Category: ब्रेकिंग न्यूज़

  • नेहरूयुवाकेंद्रनालंदा कि ओर से चलाए जा रहे |

    #नेहरूयुवाकेंद्रनालंदा कि ओर से चलाए जा रहे युवा क्लब विकास कार्यक्रम और #हरघरतिरंगाअभियान के तहत 8 अगस्त 2022 को बिहार शरीफ़ प्रखंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक पिंटू कुमार ने शहर वासियों को हर घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया l साथ ही साथ युवा क्लब विकास कार्यक्रम के तहत क्लबों का पुनर्गठन किया गया –
    #NYKS #NYKSBihar #PMOffice
    #AzadiKaAmritMahotsav #नेहरूयुवाकेंद्र_नालंदा #harghartirangacampaign #Biharsharif

  • डाक विभाग ने हर घर तिरंगा अभियान भी लेकर निकाली प्रभात फेरी।

    आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डाक विभाग ने सोमबार को प्रभात फेरी निकाली। प्रधान डाकघर से रवाना होकर डाक कर्मी शहर के रांची रोड, पुलपर, भराऊपर सहित बिभिन्न चौको पर होते हुए प्रधान डाकघर पहुंचे।

    फेरी मे शामिल डाक अधीक्षक श्री मनोज कुमार पांडे ने बताया की भारत आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां भी तेज हो गई हैं. स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए सरकार ‘हर घर तिरंगा’ कैंपेन चला रही है. हर घर तिरंगा अभियान से लोगों को जोड़ने की कवायद तेज हो गई है. तिरंगा खरीदने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. डाकघरों में तिरंगे की बिक्री की जा रही है. सरकार का मानना है कि इस अभियान के साथ नागरिकों का तिरंगे के साथ रिश्ता और मजबूत होगा. लोगों में देशभक्ति की भावना और बढ़ेगी.सरकार की ओर से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सभी लोगों से अपने-अपने घरों या प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने की अपील की गई है. इस ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में डाक विभाग भी अहम रोल निभा रहा है.।

    प्रभात् फेरी मे शामिल डाक निरीक्षक श्री रामजी राय ने बताया की हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत सरकार का लक्ष्य है कि इस दौरान 20 करोड़ घरों में तिंरगा फहराया जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए हर पोस्ट ऑफिस में तिरंगा उपलब्ध कराया गया है साथ ही संस्कृति मंत्रालय के चार ई-प्लेटफार्म्स पर भी इसकी उपलब्धता होगी.

    विभाग ने अपने ई-पोस्टऑफिस पोर्टल से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री का प्रस्ताव रखा है. ग्राहक इस पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे. तिरंगे की डिलीवरी आपके निकटतम डाकघर से होगीl
    इस प्रभात् फेरी मे डाकपाल बिहारशरीफ़ राजीव कुमार रंजन, अमलेश कुमार, राकेश रंजन, राकेश कुमार, अनुज कुमार, राजू सिंह, अलोक् प्रखर ,पुरसोत्तम् कुमार सहित सभी डाक कर्मी मौजूद थे।

  • ब्रांड एम्बेसडर ने बुनकरों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित।

    नेहरू युवा केन्द्र , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में चल रहे भारतीय नारी सेवा संस्थान के द्वारा नगर परिषद राजगीर के ग्राम नेकपुर में हैंडलूम दिवस के अवसर पर नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत जी के साथ साथ युवा क्लब अध्यक्ष अखिलेश मनी, सचिव राजाराम कुमार के द्वारा बुनकरों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।

    भैया अजीत ने कहा कि हैंडलूम दिवस अर्थात राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य हैंडलूम को बढ़ावा देना तथा बुनकरों को प्रोत्साहित करना साथ ही बेरोजगार बुनकरों को रोजगार से जोड़ना ।नेकपुर गांव में लगभग सौ से ज्यादा बुनकर परिवार है आज से पच्चीस तीस साल पहले ये सभी बुनकरों का मुख्य रोजगार कपड़ा बुनना ही जीविकोपार्जन का जरिया था। परन्तु कोई रोजगार नही होने के कारण यहाँ के लोग बेरोजगार है हम सरकार से निवेदन करते है कि सरकार पुनः हैंडलूम अर्थात हथकरघा को चालू कर इन बुनकर परिवारो को रोजगार मुहैया कराये।

    ब्रांड एम्बेसडर भैया अजीत ने ग्रामीणों को स्वच्छता का गुढ़ मंत्र देते हुए सिंगल यूज पोलोथिन एवम थर्मोकोल के बने कप,प्लेट,ग्लास,थाली इस्तेमाल न करने का आग्रह किया भैया अजित ने कहा कि प्लास्टिक रूपी दानव न सड़ता है ना पानी मे गलता है,जमीन बंजर बना देता है,तथा जलाने पर वायु को दूषित कर देता है ,बेजुबान जानवर के द्वारा निगल जाने से उसकी मृत्यु हो जाती है इसलिए हम सबको प्लास्टिक का पूर्ण बहिष्कार करना चाहिए। इस अवसर पर नरेश कुमार ताती,चंदेश्वरी देवी ,संजय कुमार ताती गुरुचरण ताती इत्यादि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

  • स्कूल बच्चों के बीच देशभक्ति गीत गायन की प्रतियोगिता रखी गई ।

    आज़ादी के अमृत महोत्सव से कोई अछूता न रह जाए और और समाज के हर कोई राष्ट्र के प्रति अपनी भावना व्यक्त करने के उद्देश्य से आज रोटरी क्लब तथागत के द्वारा संत जोसफ अकादमी के प्रांगण में रोटरी चिल्ड्रन स्कूल बच्चों के बीच देशभक्ति गीत गायन की प्रतियोगिता रखी गई ।

    ज्ञातव्य हैं कि रोटरी तथागत के द्वारा रोटरी चिल्ड्रेन स्कूल में वैसे गरीब बच्चे निशुल्क शिक्षा पा रहे हैं जो कभी कूड़ा कचरा चुनते थे । सन्त जोसफ अकादमी के सहयोग से इस स्कूल में अभी 500 बच्चे शिक्षा पा रहे हैं ।
    रोटरी तथागत ने पूरे जोश से आज़ादी की 75वें साल के लिए मनाए जा रहे अमृत महोत्सव को बड़े धूम धाम से मनाने की ओर अग्रसर है। इस कड़ी में आज के इस कार्यक्रम को रखा गया ।

    स्कूल बच्चों के बीच देशभक्ति गीत गायन की प्रतियोगिता रखी गई ।

    बच्चों से भरे संत जोसफ स्कूल के ऑडिटोरियम में इस प्रतियोगिता में कुल 29 प्रतिभागियों ने अपना गायन प्रदर्शन किया।
    जिसमे काजल कुमारी को प्रथम डॉली कुमारी को दूसरा और पियूष को तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । इसके अलावा 7 अन्य प्रतिभागियों खुशी कुमारी,सोनम कुमारी,शुभम कुमार, रितिक कुमार,गणेश कुमार,चांदनी कुमारी,रिया कुमारी को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया ।

    आज़ादी की अमृत महोत्सव को मनाने के लिए रोटरी तथागत की पूरी टीम कार्य कर रही है इस परियोजना के परियोजना निदेशक रो0 डॉ0 नीरज ने कहा कि रोटरी तथागत के द्वारा आज़ादी अमृत महोत्सव के मानने की लिए पूरे सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे । आज के इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किए । पूरी सलीनता से सभी बच्चों ने राष्ट्रीय गीत गाए ।

    इस अवसर पे रोटरी तथागत के अध्यक्ष रो0 अनिल कुमार, सचिब रो0 परमेश्वर महतो और क्लब के वरिष्ठ सदस्य रो0 डॉ0 अरबिन्द कुमार सिन्हा ,रो0 मधु कंचन, रो0 डॉ 0 सुनील कुमार के द्वारा प्रितिभागियो को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पे रोटरी तथागत के डॉ सुनीति सिन्हा ई0 अरबिन्द कुमार, रो0 अमितकुमार , रो0 ज्योति कुमारी ,रो0 डॉ0 विभास प्रियदर्शी ,रो0 संजीव कुमार, रो कुमार बलजीत के अलावा इंटरैक्ट क्लब ऑफ संत जोसफ अकादमी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

  • आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ मोर्चा बिहार की बैठक की गई।

    बिहारशरीफ के मोगलकुआँ स्थित अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी संघ के कार्यालय में आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति/ जनजाति कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष उमाशंकर पासवान ने की इस मौके पर आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ मोर्चा के महासचिव वाल्मीकि प्रसाद एवं अध्यक्ष विष्णुदेव प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार अनुसूचित जाति/ जनजाति के राष्ट्रपति बना कर उनके ही हाथों से आरक्षण को खत्म करने की साजिश कर रही है केंद्र सरकार सरकारी संपत्तियों को बेचकर निजीकरण बहुत ही तेजी से कर रही है |

    देश के अनुसूचित जाति /जनजाति के लोग सोए हुए हैं केंद्र सरकार सरकारी संपत्तियों को नीलामी कर उनके आंखों के सामने आरक्षण को खत्म कर रही है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान को केंद्र सरकार छेड़छाड़ कर कमजोर करने का काम कर रही है और फिर से देश में मनुस्मृति को लाने का प्रयास कर रही है आगे दोनों ने कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार सरकारी संपत्तियों का बेचने का अधिकार नहीं है सिर्फ रक्षा करने का अधिकार है|

    इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक स्वर से कहा कि आज देश में आरक्षण और संविधान दोनों खतरे में है इसीलिए हम लोगों को परम कर्तव्य है कि आरक्षण और संविधान की रक्षा करें इस मौके पर अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के जिला सचिव सत्येंद्र कुमार भारती रेहड़ी पटरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी भीम आर्मी के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान कर्मचारी संघ के रोहित कुमार दीनानाथ कुमार सुषमा स्वराज सरवन कुमार अशोक कुमार विशाल कुमार प्रेमचंद कुमार पासवान सुनयन रजक अनिल रजक उत्तम पासवान अवधेश पासवान उमेश कुमार ऋतुराज कुमार आदि उपस्थित थे

  • दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मेघा कृषि क्रेडिट कैंप का आयोजन हुआ l

    दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ने क्रेडिट कैंप में 228 लोगों को ऋण बांटे lllllll दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा का आगमन बिहारशरीफ में दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत मेघा कृषि क्रेडिट कैंप का आयोजन हुआ l जिसमें 228 लोगों को 11 करोड़ का ऋण वितरण किया गया l अध्यक्ष महोदय ने कहा कि लोगों में टेंपरामेंट हो इसीलिए credit कैंप का आयोजन किया गया है l

    अध्यक्ष महोदय ने कहा कि जिन लोगों का सिविल काफी अच्छा है उन लोगों के लिए आगे बढ़ने का बैंक एक काफी अच्छा जरिया है l बैंक उसे मदद करता है l उन्होंने 104 शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि आज जो क्रेडिट कैंप में 228 लोगों को 11 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है और आगे भी अच्छे अच्छे लोगों से संपर्क कर ऋण मुहैया कराया जाएगा l अध्यक्ष महोदय ने प्रबंधकों की बैठक में कहा कि ऋण लेने वालों के संपर्क में हमेशा रहे उसके क्रियाकलाप पर ध्यान दें rin एनपीए नहीं हो इसका ध्यान हमेशा रखा जाए , क्योंकि एनपीए आज की तारीख में एक अभिशाप है l

    ऋण लेने वाला अगर सही समय पर rin चुकता नहीं करता है तो उसका भविष्य भी अंधकार हो जाता है , क्योंकि सिविल उसकी खराब रहती है आगे rin संबंधित कोई भी सुविधा bank se प्राप्त नहीं कर सकता है l अध्यक्ष महोदय ने प्रबंधकों को कड़े शब्दों में कहां की आगामी तेरा 13.08. 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत है अधिक से अधिक लोग लोक अदालत में आकर समझौता कर लाभ उठाएं l

    दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के बिहार शरीफ प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी राणा रणवीर सिंह ने अध्यक्ष महोदय को आश्वस्त किया कि हमारा क्षेत्र आप के दिशा निर्देशों को पूर्ण तरह पालन करेगा यह हमारा पूर्ण विश्वास है और आप के दिशा निर्देश मैं बैंक काफी तरक्की करेगा यह मेरा मानना हैl बैठक में सैकड़ों प्रबंधकों ने हिस्सेदारी निभाई जिसमें आशीष कुमार , निशा कुमारी, रवि कुमार, सृष्टि कुमारी , विजय कुमार अकेला इत्यादि उपस्थित थे l

  • मंडल का आम सभा नालन्दा मोड़ स्थित सभागार में संपन्न हुआ

    आज दिनांक 7अगस्त 2022दिन रविवार को भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ नालन्दा मंडल का आम सभा नालन्दा मोड़ स्थित सभागार में संपन्न हुआ जिसकी विधिवत शुरुआत भारत माता के तैल चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया गया कार्यक्रम के शुरुआत में भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ बिहार परिमंडल के नव निर्वाचित मंडलीय सचिव धर्मेंद्र कुमार एवम् परिमंडल के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष कौशलेंद्र पांडे जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए

    भारतीय डाक कर्मचारी संघ के मंडल सचिव अनिल कुमार सिन्हा ने कहां की आज नालन्दा मंडल के अधीन कार्य करने वाले कार्यकर्ता दुनिया के सबसे बड़े श्रमिक संगठन से संबध संगठन का परिमंडलीय सचिव के दायित्व के पहली बार चुना गया है को हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय है लेकिन हम सभी पर जिम्मेवारियों के बोक्ष भी बढ़ जाता है आज हम सभी को अपने निज लाभ हानि को भूल कर आम ग्रामीण डाकियों के हितों के रक्षा के लिए संगठित होकर संघर्ष करने का समय आ गया है

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री अशोक कुमार ने कहा की आगामी 17नंबर 2022को केंद्र सरकार के श्रमिक विरोधी नीति,निजीकरण,एवम निगमीकरण के खिलाफ पूरे देश से लगभग 5लाख कार्यकर्ताओं के द्वारा रामलीला मैदान से जंतर मंतर तक प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है अपने समस्या के समाधान एवम अपने भविष्य के रक्षा करने के लिए दिल्ली चलने का आह्वान किया

    कार्यक्रम में इनलोग के अलावे बीएमएस के जिला मंत्री सुधीर पटेल, जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर प्रसाद, जिला संगठन मंत्री बलराम सिंह, विद्या भूषण प्रसाद,परशुराम वर्मा, मनोज कुमार, राजीव कुमार अर्जुन शर्मा जितेंद्र कुमार रवि रंजन कुमार सहित कुल 89डाक कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे कार्यक्रम का समापन मंडलीय अध्यक्ष विकाश कुमार जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ

  • जिलाधिकारी ने आज 8 मामलों की की सुनवाई।

    बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी ने आज 8 मामलों की की सुनवाई।लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में जिलाधिकारी द्वारा आज 8 मामले की सुनवाई की गई।

    इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आदेश दिया गया।तेतरावां के राजेश कुमार पांडेय द्वारा भूमि विवाद से संबंधित मामले में थाना द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने से संबंधित परिवाद के आलोक में थाना प्रभारी मानपुर को कार्रवाई प्रतिवेदन के साथ अगली सुनवाई में तलब किया गया।

    हिलसा के परिवादी कृष्ण देव सिंह यादव द्वारा एक वार्ड की योजना का कार्य दूसरे वार्ड में किए जाने से संबंधित दायर परिवाद के संबंध में कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के माध्यम से 1 सप्ताह में जांच करा कर जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

    एकंगर सराय के अमरेंद्र कुमार गर्ग द्वारा पंचायती राज विभाग द्वारा बिछाए गए पाइप में पीएचईडी के टावर से कनेक्शन नहीं करने से संबंधित परिवाद में अगली सुनवाई में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को भी शामिल करने का आदेश दिया गया।

    परवलपुर के विजय कुमार द्वारा अतिक्रमण हटाने से संबंधित परिवाद के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को अतिक्रमण हटाने हेतु निर्धारित तिथि को पुलिस बल उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया।
    अन्य मामलों में संबंधित लोक प्राधिकार को शिकायत के निवारण हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

  • अधिक से अधिक संख्या में आकर धरना को सफल बनावे।

    बिहार कुम्हार (प्रजापति )समन्वय समिति जिला शाखा नालन्दा
    बिहार कुम्हार ( प्रजापति) समन्वय समिति के तत्वाधान में 7 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन दिनांक 06.08.2022 दिन शनिवार को आस्थान हॉस्पिटल चौराहा , बिहार शरीफ +नालंदा) में आयोजित की गई है। नालंदा जिला के प्रजापति बंधुओं से करबद्ध प्रार्थना है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर धरना को सफल बनावे।
    7 सूत्री लंबित मांगों को मंगवाने के लिए
    1. कुमार प्रजापति जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने।
    2. बिहार में माटी कला बोर्ड की स्थापना का गठन करने।
    3. जनसंख्या बल के आधार पर राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने।
    4. राज्य सरकार के विभिन्न आयोगों, बोर्ड एवं निगमों में उचित प्रतिनिधित्व करना ।
    5. कुम्हार (प्रजापति ) समाज के बच्चों को कौशल विकास मुक्त परीक्षण कुम्हारी उद्योग विकास की संस्थान की स्थापना करना ।
    6. नगर निगम, नगरपालिका, अधिसूचित क्षेत्र समिति जिला परिषद में निर्मित दुकानों में से 25: प्रजापति समाज की कलाकृतियों की बिक्री हेतु आवंटित करना ।
    7. संविधान सभा के सदस्य श्री रतन अप्पा कुमार की आदमकद प्रतिमा पटना में स्थापित करना ।
    इस अवसर पर मौजूद प्रजापति भाई एवं बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
    1.मोती चंद पंडित( जिला अध्यक्ष),
    2.शंकर पंडित पूर्व मुखिया (जिला सचिव)
    3. मंगल पंडित ( मुख्य संरक्षक)
    4. जनार्दन पंडित पूर्व जिला अध्यक्ष शाह प्रदेश महासचिव ।
    5. सुबोध पंडित जिला उपाध्यक्ष।
    6. कुंदन पंडित युवा अध्यक्ष (नालंदा) ।
    7. प्रवेश कुमार प्रजापति युवा सचिव (नालंदा)
    8. उषा कुमारी जिला महिला अध्यक्ष नालंदा
    9. अवधेश पंडित
    10. प्रमोद पंडित जिला ऑपरेटर
    11. सुनील पंडित संयुक्त सचिव
    अजीत कुमार बिट्टू अशोक कुमार प्रजापति भाई एवं बहन ने ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

  • पर्चा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी के मौजूदगी में पर्चा दाखिल किया।

    विहार विधान परिषद के 7 सीटों पर एमएलसी चुनाव होने के लिए आज राजद की ओर से तीनों प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है राजद की ओर से अशोक पांडे,कारी शोएब एवं मुन्नी रजक ने आज अपना पर्चा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी के मौजूदगी में पर्चा दाखिल किया।

    इन तीनों प्रत्याशियों को राजद महानगर बिहार शरीफ की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं
    राशिद अनवर
    #राजद प्रवक्ता
    महानगर बिहार शरीफ नालंदा