Category: ब्रेकिंग न्यूज़

  • उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना की समीक्षात्मक बैठक की गयी।

    हरदेव भवन में वरीय उपसमाहर्ता -सह- (प्रभारी पदाधिकारी) उर्दू कोषांग श्रीमती मृदुला कुमारी की अध्यक्षता में उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना की समीक्षात्मक बैठक की गयी। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि उर्दू भाषा के छात्र -छात्राओं के बीच वाद विवाद का प्रतियोगिता कराया जाएगा।

    मैट्रिक, इंटर एवं ग्रेजुएशन के छात्र/छात्राएं भाग लेंगे। इस वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सितम्बर माह के द्वितीय सप्ताह में कराया जाएगा। भाग लेने वाले विजेता छात्र छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। इस बैठक में जिला के सभी उर्दू कर्मी एवं सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • नेपाल और भारत के साहित्यकार मिलकर करेंगे मगही साहित्य पर काम

    नेपाल और भारत के साहित्यकार मिलकर करेंगे मगही साहित्य पर काम, आठवीं अनुसूची में शामिल कराने को चलाया जा रहा है मगही जन जगृति अभियान

    3 लाख की आबादी नेपाल में बोलती है मगही, नेपाल के वीर बहादुर महतो व नाज़ सिंह को दिल्ली में किया गया अभिनंदन

    मगही जन जागृति अभियान ‘घरे-घरे दुआरी-दुआरी’ की बैठक इग्नू दिल्ली में हुई। जिसमें नेपाल के मगही साहित्यकार वीर बहादुर महतो, नाज़ सिंह, अभियान के ब्रांड अम्बेस्डर युवा कवि संजीव कुमार मुकेश, समाजसेवी के एल गुप्ता,बिहार बेल्फेयर सोसाइटी के संजय भाई और अभियान के दिल्ली संयोजक कुँज बिहारी लाल उपस्थित हुए। संजीव कुमार मुकेश ने कहा कि नेपाल और भारत में बेटी-रोटी के साथ भाषाई रिश्ता भी बहुत गहरा है।

    यह सुखद आश्चर्य है कि नेपाल में मगही भाषी की संख्या 3 लाख के आस-पास है। उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य मगही को संविधान के आठवीं अनुसूची में शामिल करना है। इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा। हमें मगही बोलने-लिखने में संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा ‘सकुचा नञ, जम के बात कर मगही में’ ।

    नेपाल से आये वीर बहादुर महतो ने कहा कि सितंबर-अक्टूबर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय मगही महोत्सव में नेपाल की भी सराहनीय भागीदारी होगी। नेपाल में सरकार के सहयोग से साहित्य का प्रकाशन हो रहा है जिसमें भारत के साहित्यकारों की रचना भी शामिल की जा रही है।

    नाज़ सिंह ने कहा कि भारत के साथ मगही साहित्य पर काम करना अत्यंत सुखद है। समाजसेवी के. एल. गुप्ता ने इस अभियान में की प्रसंशा करते हुए कहा कि जन सहगोग से ही मगही समृद्ध होगी। सभी मगही भाषी को आगे आना चाहिए। संजय भाई ने कहा कि मगही की मीठी जुबान को घर-घर पहुंचाने को हम कृत संकल्पित हैं। अभियान के दिल्ली संयोजक कुँज बिहारी लाल ने अभियान के आगे की रूप-रेखा का विस्तार से वर्णन किया।

  • छापेमारी करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

    रहुई थानाध्यक्ष नंदकुमार सिंह के निर्देश पर एसआई दीपक कुमार की अगुवाई में बलवापर गांव में छापेमारी करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके पर मौजूद एसआई दीपक कुमार ने बताया कि पूर्व से दो अभियुक्त रोबिन कुमार और रॉकी कुमार हत्या के केस में पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे।

    इन दोनों के बलवापर होने की सूचना गश्ती के दौरान एसआई दीपक कुमार को हुई सूचना प्राप्त होते हैं। रहुई पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए बलवापर स्थित रॉकी कुमार और रोबिन कुमार दोनों को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान रॉकी कुमार के घर से पांच जिंदा कारतूस एक मोबाइल और एक चोरी की मोटरसाइकिल लोहे का पंच बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्त का रहुई थाना में पूर्व से हत्या का मामला दर्ज है। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

  • BPSC 66 वीं में दूसरी रैंक लाने वाले अंकित कुमार नालंदा के रहने वाले हैं।

    BPSC 66 वीं में दूसरी रैंक लाने वाले अंकित कुमार नालंदा के रहने वाले हैं। किसान परिवार से आने वाले अंकित का बचपन गांव में ही बीता। उन्होंने कहा कि अभी तो अगला टारगेट यूपीएससी क्रैक करना है। किसान परिवार से आने के बावजूद पढ़ाई को लेकर कभी दबाव नहीं था।

    पेशे से किसान उदय शंकर प्रसाद के बेटे अंकित कुमार को डीएसपी की रैंकिंग मिली है। इससे उनके पैतृक गांव अकबरपुर में खुशी का माहौल है। लोग एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। रिजल्ट आते ही पूरे गांव में जश्न मनने लगा। हालांकि, अंकित अभी दिल्ली में हैं। वहीं, से उन्होंने फोन पर बातचीत की।

    सूचना मिलने के बाद अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने उनके पिता से जाकर मुलाकात की और शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विधायक डॉक्टर जितेंद्र कुमार ने उनके पिता को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

    इस दौरान अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि अस्थावां विधानसभा की ओर से मैं अंकित को ढेर सारी बधाई देता हूं। हमारे विधानसभा में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने पिता के संरक्षण में उन्होंने इस मुकाम को पाया है।

    सेंकेंड टॉपर अंकित ने सफलता का श्रेय अपने घरवालों, दोस्तों और गुरु जी को दिया है। उन्होंने बताया कि उनके ऊपर आज तक घरवालों ने पढ़ाई को लेकर प्रेशर नहीं बनाया है। सभी ने मिलकर उनकी हिम्मत बढ़ाई। इसी की वजह से वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनकी मंजिल अभी यहीं खत्म नहीं हुई है। आगे उन्हें यूपीएससी क्रैक करना है। उन्होंने बताया कि मां पुष्पा सिन्हा की मौत के बाद पिता और घर के अन्य सदस्यों ने परिवार को संभाला। 2002 में ही बीमारी की वजह से मां की मौत हो गई थी।

    अंकित के पिता उदय शंकर प्रसाद गांव में खेती करते हैं। दो चाचा भी साथ में हैं, जिनका बिजनेस है। अंकित चार भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। बड़े भाई बेंगलुरु में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। वहीं एक बहन बिहार सरकार में वेटनरी ऑफिसर पद पर कार्यरत है। दूसरी बहन हैदराबाद में रहकर पढ़ाई कर रही है।

    अंकित का बचपन गांव में ही बीता है। प्रारंभिक पढ़ाई बिहार शरीफ में संपन्न हुई है। दसवीं की परीक्षा राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल बेंगलुरु में रहते हुए पास की है। वहीं, ग्रेजुएशन आईआईटी गुवाहाटी से किया है। फिलहाल, दिल्ली में रहकर यूपीएसी की तैयारी कर रहे हैं।इस मौके पर बीडीओ अस्थावां अरविंद कुमार के अलावे जदयू नेता सुबोध कुमार,मुरारी मुखिया,जिप सदस्य पंकज कुमार विनोद प्रसाद,राकेश कुमार उर्फ बिहारी सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • टाउन लेवल फेडरेशन के मार्केट कमेटी की बैठक की गई।

    बिहारशरीफ के पुलपर स्थित दुर्गा मंदिर में टाउन लेबल फेडरेशन के मार्केट कमेटी की बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता टाउन लेवल फेडरेशन के सचिव मुन्ना कुमार ने की बैठक में वेंडिंग जोन बनाने बिहारशरीफ के सर्वे किए गए सभी फुटपाथियों को पहचान पत्र देने प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना के अंतर्गत ऋण मुहैया करने प्रधानमंत्री स्वनिधि ऋण योजना में नगर निगम के पदाधिकारी द्वारा गैर फुटपाथियों को ऋण देने ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों को न्यायिक जांच कर निलंबित करने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई|

    इस मौके पर टाउन लेवल फेडरेशन के पूर्व अध्यक्ष रामदेव चौधरी ठेला फुटपाथ भेडर यूनियन के जिला अध्यक्ष किशोर साव ने कहा कि नगर निगम के पदाधिकारी द्वारा गलत ढंग से गैर फुटपाथि को सर्वे कर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण मुहैया किया गया है ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी को न्यायिक जांच कर नगर आयुक्त निलंबित करने का काम करें जिस पदाधिकारी को बिहारशरीफ के भिन्न-भिन्न चौक चौराहों पर मार्केट कमेटी का गठन करने का जिम्बारी दिया गया था|

     

    उसे खुद लायन गार्ड की कोई जानकारी नहीं थे ऐसे पदाधिकारी से मार्केट कमेटी का गठन किया गया है सो गलत है निगम जानकार पदाधिकारी से फिर से मार्केट कमिटी बनाने का काम कराए इस बैठक में उपस्थित सभी फुटपाथियों ने एक स्वर में कहा कि ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारी को एकदम निलंबित करने का काम नगर आयुक्त करें नहीं तो ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों को सबक सिखाने के लिए टाउन लेवल फेडरेशन के अलावे विभिन्न संगठनों द्वारा आंदोलन चलाकर सबक सिखाने का काम करेगा इस संबंध में नालंदा के जिला अधिकारी को एक लिखित आवेदन 12 तारीख को दिया जाएगा इस बैठक में संजय मालाकार पंकु कुमार पासवान गोपाल कुमार मोहम्मद नौशाद जितेंद्र कुमार कारू मालाकार मुन्नी देवी राहुल केवट मोहम्मद बाबूलाल मोहम्मद बबलू मोहम्मद सलाउद्दीन चिंटू कुमार पिंटू कुमार आदि लोग उपस्थित थे

     

  • डिजिटल लाइब्रेरी पर नालंदा कॉलेज में व्याख्यान

    नालंदा कॉलेज का आईक्यूएसी एवं केंद्रीय पुस्तकालय ने संयुक्य रूप से “डिजिटल लाइब्रेरी का प्रबंधन: अवसर और चुनौतियाँ” विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के प्रशिक्षण संस्थान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी देहरादुन के प्रधान लाइब्रेरीयन एवं सूचना अधिकारी डॉ ए. के. सुमन ने शिरकत करते हुए अपनी पीपीटी प्रस्तुतिकरन के माध्यम से वर्तमान समय में डिजिटल लाइब्रेरी की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की डिजिटल लाइब्ररी एक ऐसी लाइब्ररी होती है जिसमे डिजिटल और इलेक्ट्रोनिक प्रारूप में डाटा को स्टोर किया जाता है और कंप्यूटर या किसी इलेक्ट्रोनिक उपकरण के द्वारा इस डाटा को एक्सेस किया जा सकता है. डॉ सुमन ने कहा की डिजिटल लाइब्ररी में लोगो को यूजफुल इनफार्मेशन और नॉलेज को मल्टीमीडिया डाटा में सूचना प्रबंधन के तरीकों का उपयोग करके दिया जाता है. प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने अध्यक्षता करते हुए कहा की इसमें देश के सभी दुर्लभ साहित्यों व प्रलेखों को सुरक्षित रखा जाता है।

    डिजिटल लाइब्रेरी पर नालंदा कॉलेज में व्याख्यान  डिजिटल लाइब्रेरी पर नालंदा कॉलेज में व्याख्यान

    हमारा देश बहुत तेजी से डिजिटल इंडिया बनते जा रहा है इसलिए आज युवाओं के लिए जरूरी है की नई तकनीक के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें। आईक्यूएसी के समन्वयक डॉ बिनीत लाल डिजिटल लाइब्रेरी के लाभ के बारे में बताते हुए कहा की एक ही रिसोर्स को एक ही समय में कई यूजर्स उपयोग कर सकते हैं, इसे किसी भी समय एक्सेस किया जा सकता है, इसका यूज करने के लिए यूजर को लाइब्ररी जाने की जरूरत नही होती है आदि। पुस्तकालय के असिस्टेंट लाइब्रेरीयन डॉ अंजनि कुमार ने कहा की कोरोना काल ने अनेक अवसर उपलब्ध कराये हैं और आज के समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण डिजिटल लाइब्रेरी को एक विशेष दर्जा मिला है। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विभाग के समन्वयक डॉ श्याम सुंदर प्रसाद ने वक्ता एवं उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में शिक्षक संघ के सचिव एवं इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रतनेश अमन, कॉलेज के शिक्षक डॉ सुमित कुमार, प्रो संजय कुमार, प्रो सरवर अली, कुसुमलता एवं अर्चना कुमारी ने भी शिरकत की।

     

  • जिला में विभिन्न सिंचाई योजनाओं का करेंगे निरीक्षण

    माननीय मंत्री जल संसाधन विभाग श्री संजय कुमार झा आज जिला में विभिन्न सिंचाई योजनाओं का करेंगे निरीक्षण

    माननीय मंत्री जल संसाधन विभाग, बिहार श्री संजय कुमार झा आज नालंदा जिला में विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का स्थल निरीक्षण करेंगे।

    1:30 PM:- दयालपुर (चंडी प्रखंड) में मुहाने-चिरैया नदी लिंक बराज का निरीक्षण

    4:15 PM :- दैली वीयर ( हरनौत) में दैली वीयर सिंचाई योजना का निरीक्षण।

  • मंत्री ने चंडी प्रखंड में मुहाने नदी को चिरैया नदी से जोड़ने की योजना

    जल संसाधन मंत्री ने चंडी प्रखंड में मुहाने नदी को चिरैया नदी से जोड़ने की योजना के तहत निर्मित बराज का किया स्थल निरीक्षण

    कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर प्रदेश के अंदर की छोटी-छोटी नदियों को आपस में जोड़ कर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के साथ-साथ बाढ़ से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल संसाधन विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है

    जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा ने बुधवार को नालंदा जिले के चंडी प्रखंड अंतर्गत दयालपुर के पास मुहाने नदी को चिरैया नदी से जोड़ने की योजना के तहत निर्मित बराज का स्थल निरीक्षण किया। बराज का निर्माण लगभग पूर्ण हो गया है। जल संसाधन मंत्री ने इसे एक सप्ताह के अंदर लोकार्पण के लिए पूरी तरह तैयार कर लेने सहित कई निर्देश दिये।

    इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री संजय कुमार झा ने कहा कि इंट्रालिंकिंग ऑफ रीवर्स का कॉन्सेप्ट बिहार ने ही दिया है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर प्रदेश के अंदर की छोटी-छोटी नदियों को आपस में जोड़ कर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के साथ-साथ बाढ़ से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जल संसाधन विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है। इंट्रालिंकिंग ऑफ रीवर्स की परिकल्पना के तहत ही विभाग ने चंडी प्रखंड में मुहाने नदी और चिरैया नदी को लिंक चैनल के माध्यम से आपस में जोड़ कर एक-दूसरे के पानी को आवश्यकतानुसार दोनों नदियों में प्रवाहित करने की योजना तैयार की, जो अब लगभग पूरा हो गया है। इस कार्य से चंडी प्रखंड में करीब दो हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा पुनर्स्थापित हो सकेगी।

    उल्लेखनीय है कि चंडी प्रखंड में मुहाने नदी पर पूर्व से एक बराज निर्मित है। मुहाने नदी से करीब 1.5 किलोमीटर की दूरी पर चिरैया नदी बहती है, जिस पर पूर्व से एक चेक डैम निर्मित है, जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। जल संसाधन विभाग ने इस चेक डैम के स्थान पर नये बराज का निर्माण कराया है, जो लगभग पूर्ण हो गया है। इसके साथ-साथ मुहाने और चिरैया नदी को जोड़ने के लिए लिंक चैनल का पुनर्स्थापन और लाइनिंग का कार्य भी कराया गया है। पईन पर आउटलेट, एकपथीय सेतु आदि का भी निर्माण कराया गया है।

    स्थल निरीक्षण के दौरान मौजूद पूर्व मंत्री श्री हरिनारायण सिंह ने बताया कि मुहाने और चिरैया नदी को जोड़ने से जहां लिंक चैनल के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी, वहीं दोनों नदियों में पानी की आवश्यकतानुसार उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी।

    इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के कई वरीय अधिकारी एवं अभियंता मौजूद थे।

  • महाविहार नालंदा एवं पटना विश्वविद्यालय को बनाया जाए केंद्रीय विश्वविद्यालय

    लोकसभा में अपनी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) की ओर से केंद्रीय विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2022 पर जोरदार तरीके से नालंदा और पटना को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग की नालंदा के जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने गुजरात राज्य के बड़ोदरा स्थित रेलवे महाविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देकर उसका नाम गति शक्ति विश्वविद्यालय करने संबंधी बिल पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि यह स्वागत योग्य कदम है। अब सरकार का विचार 100 लाख करोड़ रेलवे के आधुनिकीकरण की परियोजनाओं मंे खर्च करने का है। तो यह केन्द्रीय विश्वविद्यालय उन सभी आकांक्षाआंे को पूरा करने में सक्षम होगा, जिसकी आने वाले समय में देश को जरूरत है। गति शक्ति केन्द्रीय विश्वविद्यालय, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागर विमानन, पोर्टस, शिपिंग और जल परिवहन मंत्रालयों के लिए भी यह सहायक सिद्ध होगा। मा.सांसद महोदय ने कहा कि मैं बिहार प्रदेश से आता हूँ। जहाँ की धरती प्राचीन पठन-पाठन के लिए विश्व में अपना स्थान रखता है। सरकार नालंदा अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय पर काफी सहायता दे रही है। इसी क्रम में नालंदा में नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी है। जहाँ राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय भाषाओं की प्राचीन शास्त्रों एवं विषयों की पढ़ाई और शोध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व होता है कि मैं उस नालंदा संसदीय क्षेत्र का सांसद हूँ, जहाँ से शिक्षा का संचार पूरे विश्व में हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र में हमारे नालंदा और बिहार की एक अलग पहचान है। हमारे नेता और बिहार के मा.मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी भी शिक्षा को लेकर लगातार दूरदर्शी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और नालंदा में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, डेन्टल कॉलेज, आईटीआई, कृषि महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, बीएड कॉलेज, डीम्ड यूनिवर्सिटी, पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना किए हैं और भारत सरकार के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है। विश्वविद्यालय का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। यदि इसी कड़ी में नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिल जाए, तो देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेन्द्र प्रसाद जी का सपना साकार होगा और नालंदा देश-विदेश में शिक्षा के प्रकाश को फिर से बिखेरने लगेगा। सांसद महोदय ने कहा कि नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान किया जाये। इससे वहाँ वर्तमान में पढ़ाये जा रहे विषयांे के साथ-साथ साईंस की उच्च शिक्षा गुणवत्ता के साथ पढ़ाई प्रारम्भ होगी। जहाँ बिहार सहित पूरे देश के बच्चांे को शिक्षा और ज्ञान की धरती नालंदा की गरिमा को समझने का मौका मिलेगा। श्री कुमार यह भी कहा कि बिहार राज्य का पटना यूनिवर्सिटी भी एक प्राचीन यूनिवर्सिटी है। इसको केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने के लिए हमारे मा.मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी काफी प्रयासरत् हैं। केन्द्र सरकार द्वारा भी आश्वासन मिला है, किन्तु इस दिशा में अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है। पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल जी की भी इच्छा थी। मा.उपराष्ट्रपति महोदय भी अपनी पिछली बिहार यात्रा के दौरान आश्वासन दिए थे। मा.प्रधानमंत्री जी भी बिहार की जनता से वायदा किए थे कि पटना यूनिवर्सिटी को भी केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिलना चाहिए। सांसद महोदय ने सरकार से माँग करते हुए कहा कि पटना यूनिवर्सिटी और नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी को सरकार केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा प्रदान करे।

  • नाई संघ सदस्य के निधन पर बिचली खंदक पहुंचे शोकसभा में पदाधिकारी

    अगस्त की देरशाम अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के स्व.राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर के बड़े पुत्र अमित रंजन ठाकुर के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट करने एवं श्रद्धांजलि सभा के लिए नाई संघ ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, संयोजक राकेश बिहारी शर्मा के नेतृत्व में बिहारशरीफ के बिचली खंदक मोहल्ले 2 अगस्त 2022को देरशाम में पहुंचे।
    मौके पर अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि अमित रंजन ठाकुर जी के निधन से नाई संघ को काफी क्षति पहुंची है। ये नाई संघ के सुयोग्य एवं कर्मठ कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बबलू ठाकुर के बड़े भाई थे। उन्होंने कहा कि मैं अपने संघ के सदस्यों के सहयोग से उनके परिवार को आर्थिक मदद करने का काम किया। और शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि संघ आगे भी हर संभव मदद करने की भी बात कही।

    मौके पर जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि स्व. राजेन्द्र प्रसाद ठाकुर के 46 वर्षीय पुत्र स्व.अमित रंजन ठाकुर संघ के वफादार सिपाही थे। स्व.अमित रंजन ठाकुर जी बिहारशरीफ के बिचली खंदक मोहल्ले निवासी स्व. अमित रंजन ठाकुर जी अपने पीछे छोटे-छोटे दो पुत्री और 36 वर्षीय पत्नी एवं 70 वर्षीय बूढ़ी मां को छोड़कर गये हैं। मृतक के परिजन से मिलकर इस ह्रदयविदारक दुख की घड़ी में सांत्वना दिया और धैर्य रखने को कहा। उन्होंने कहा कि इस असामयिक दुखद मौत से हम काफी मर्माहत हैं। ईस्वर यह अपार दुख को सहन करने के शक्ति परिवार को प्रदान करें। हमारी और संघ की कहीं भी आगे जरूरत पड़े तो आप लोग बेहिचक बताएं। संघ आप लोग को मदद के लिए हमेशा तैयार रहेगा।
    इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष बबलू उर्फ राकेश कुमार, जिला सचिव जनार्दन ठाकुर, जिला महासचिव परमिंदर शर्मा, जिला सम्मानित सदस्य रंजीत कुमार शर्मा, जिला सूचना मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, एक्टू के राज्य उपाध्यक्ष मकसूदन शर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार, पिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार, राजीव कुमार,विक्रम कुमार शर्मा, जिला विधी सलाहकार सुरेंद्र प्रसाद, सलाहकार प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार शर्मा, अशोक कुमार आनंदी शर्मा, नन्दकिशोर ठाकुर, राजेश कुमार, राजू शर्मा, रमेश कुमार, गुजरी देवी, शांति देवी, पिंकी देवी सहित कई लोग मौजूद थे।