Category: ब्रेकिंग न्यूज़

  • जल आपूर्ति योजना के तहत निर्मित विभिन्न संरचना स्थलों का निरीक्षण किया

    माननीय मंत्री जल संसाधन विभाग सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार श्री संजय कुमार झा द्वारा आज गंगा जल आपूर्ति योजना के तहत निर्मित विभिन्न संरचना स्थलों का निरीक्षण किया गया।

    उनके द्वारा योजना के तहत मोतनाज़े मव निर्मित वाटर डिटेंशन टैंक एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। माननीय मंत्री ने गंगाजी राजगृह जलाशय का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल, जिलाधिकारी नालंदा, जिलाधिकारी नवादा,विभाग के अभियंता प्रमुख, अधीक्षण अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • मंत्री श्री संजय कुमार झा ने अतिमहत्वाकांक्षी ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’

    जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा ने बुधवार को गया और राजगीर जाकर अतिमहत्वाकांक्षी ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ के तहत कराये जा रहे अंतिम चरण के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये। इस दौरान जल संसाधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल सहित वरीय अधिकारी एवं अभियंता मौजूद थे।

    मंत्री श्री संजय कुमार झा सबसे पहले गया जिले के अबगिल्ला (मानपुर) पहुंचे, जहां ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ के तहत निर्मित अत्याधुनिक जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने ब्रह्मयोनि जल आपूर्ति टैंक सहित गया जिले के अन्य स्थानों पर जाकर योजना के कार्यों की समीक्षा की। इसके उपरांत उन्होंने बोधगया में महाबोधी सांस्कृतिक केंद्र स्थित उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की। श्री संजय कुमार झा यहां से राजगीर गये, जहां उन्होंने गंगाजी राजगृह जलाशय निरीक्षण किया। जल संसाधन विभाग द्वारा निर्मित इस विशाल जलाशय की जल भंडारण की क्षमता 9.915 एम.सी.एम. है। राजगीर शहर में जल आपूर्ति के लिए इसी जलाशय में जल का भंडारण किया गया है। इसके उपरांत उन्होंने राजगीर में निर्मित जल शोधन संयंत्र का भी निरीक्षण किया।

    उल्लेखनीय है कि गंगा नदी की बाढ़ के पानी को पाइपलाइन के जरिये ले जाकर गया, बोधगया और राजगीर में सालोभर पेयजल के रूप में उपयोग करने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनूठी परिकल्पना इसी माह साकार होने जा रही है। अतिमहत्वाकांक्षी ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ का खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 नवंबर को राजगीर में, जबकि 28 नवंबर को गया व बोधगया में लोकार्पण करेंगे।

    नीतीश सरकार की इस अनूठी योजना के तहत गया शहर के कुल 53 वार्डों में करीब 75000 घरों में, बोधगया शहर के कुल 19 वार्डों में करीब 6000 घरों में, जबकि राजगीर शहर के कुल 19 वार्ड में करीब 8031 घरों में शुद्ध पेयजल के लिए ‘हर घर गंगाजल’ की आपूर्ति की जायेगी।

    योजना के अंतिम चरण के कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत मंत्री श्री संजय कुमार झा ने कहा कि देश में संभवत: पहली बार बाढ़ के पानी (अधिशेष नदी जल) को जल संकट वाले शहरों में ले जाकर पेयजल के रूप में उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरगामी पहल ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान के तहत ‘गंगा जल आपूर्ति योजना’ से जहां जल संकट से जूझते शहरों में सालोभर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, वहीं क्षेत्र के पर्यावरण पर भी काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। योजना गया शहर और आसपास के इलाकों में गिरते भू-जल स्तर को पुनर्स्थापित करने तथा पर्यावरणीय संतुलन को सुदृढ़ करने में सहायक होगी।

    उन्होंने बताया कि इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना की संरचनाओं के निर्माण में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। योजना के तहत हाथीदह में राजेंद्र पुल के निकट निर्मित इन्टेक वेल सह पंप हाउस के जरिये अधिशेष गंगा जल को लिफ्ट कर करीब 151 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिये गया, बोधगया तक पहुंचाया गया है और वहां निर्मित जलाशयों में गंगा जल का पर्याप्त भंडारण कर लिया गया है।

  • दिल्ली की 3 सदस्य केंद्रीय टीम चुरावन विगहा हादसे की जांच

    पिछले 18 नवंबर को बेना थाना क्षेत्र इलाके के चुरावन बीघा चौक के समीप ओवरब्रिज का गाटर गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। गौरतलब है कि रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क के निर्माण को लेकर कई जगह पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी ओवरब्रिज के निर्माण कार्य के दौरान गाटर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ओवरब्रिज के गुणवत्ता पर ग्रामीणों के द्वारा सवाल भी खड़े किए गए थे और हंगामा भी किया गया था।

    जिसके बाद नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर को हस्तक्षेप करना पड़ा और इसके जांच के लिए चिट्ठी लिखी गई। बुधवार को दिल्ली की 3 सदस्य केंद्रीय टीम चुरावन विगहा हादसे की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। केंद्रीय टीम आने को लेकर पूर्व से ही एनएचएआई के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई थी।

    हालांकि दिल्ली से आई हुई केंद्रीय टीम ने करीब डेढ़ घंटो तक घटनास्थल की बारीकियों से जांच की। उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्रीय टीम में शामिल पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि अभी तो सिर्फ हमारे द्वारा इस हादसे की जांच की गई है इसे बारीकियों से देखने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। गुणवत्ता के सवाल पर केंद्रीय टीम ने चुप्पी साध ली और कहा कि मामला चाहे जो भी हो पूरी जांच प्रक्रिया के बाद ही इसके ऊपर कुछ भी कहा जा सकता है और कार्रवाई भी की जा सकती है कहा जा सकता है कि केंद्रीय टीम बोलने से सीधे तौर पर बचते नजर आई।

  • 20 लाख की विकास योजनाओं का उद्धाटन किया।

    बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में 20 लाख की लागत से विकास योजनाओं का आधारशिला रखा एवं उद्धाटन किया। उन्होने नूरसराय प्रखंड के बडारा पंचायत मंडाछ गांव में पांच लाख की लागत से पीसीसी ढलाई का शिलान्यास, बडारा पंचायत के बडारा गांव में पांच लाख की लागत से छठ घाट का शिलान्यास, पंचायत डोईया के ग्राम विशुनपुर में पांच लाख दो हजार की लागत से पीसीसी रोड का उद्धाटन, पंचायत डोईया के ग्राम परिऔना में पांच लाख दो हजार की लागत से आरसीसी पुल का शिलान्यास किया। इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोंच के अनुरूप अब गॉवों का भी तेजी से विकास हो रहा है। शहरों की तर्ज पर गांवों में विकास की रौशनी पहुंचायी गयी जिससे अब ग्रामीण क्षेत्र भी शहरी क्षेत्र की तरह जगमग करने लगे है। चाहे वह सड़क हो, पुल-पुलिया हो, बिजली हो, नल-जल हो हर सुविधा गॉवों में पहुंच चुकी है। उन्होने कहा कि बिहार का विकास हीं हमारी सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। सभी जात-धर्म से उपर उठकर हर जात एवं हर धर्म के लोगों के विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होने ग्रामीणों से आपसी वैमनस्यता को दूर कर एकता एवं समन्वय के साथ काम करने की अपील की। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद, शैलेंद्र गरांय, प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार निराला उर्फ सोनी लाल, प्रमुख रेखा देवी, उपप्रमुख अविनाश कुमार मौर्य, पंचायत समिति सदस्य चंद्रमणि पासवान, मिथिलेश कुमार, पप्पु मुखिया, बडारा मुखिया लुल्लु सिंह, रवि मुखिया, सोनू सुल्तान मुखिया, भोली सिंह, चंदन कुमार, रंधीर मुखिया, सुनील दत्त, उपेंद्र सिंह, छबिल सिंह, बिहारी जी, चौहान यादव, सिक्कू मुखिया संटू कुमार, विशुनदेव पासवान, दिनकर प्रसाद, राकेश कुमार, जर्नादन चंद्रवंशी, धर्मेन्द्र यादव आदि मौजूद थें।

  • धनंजय ठाकुर के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो

    औंगरी थाना क्षेत्र के पीरबीघा ओपी निवासी 47 वर्षीय धनंजय ठाकुर को हत्यारों ने मंगलवार की शाम निर्मम हत्या कर दी। मृतक धनंजय ठाकुर के भाई सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मेरे भाई की हत्या हत्यारों ने वेरहमीपूर्वक हत्या कर दी है ।हमलोग काफी गरीब परिवार से है।और अपना हजामी एवम् जजमनका पेशा कर किसी तरह से जीवन यापन करते है । वही मृतक के भतीजा मिथुन ठाकुर ने बताया कि हत्यारा अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। हम लोग का पूरा परिवार डरा हुआ है। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस के सहयोग से बिहार शरीफ सदर हॉस्पिटल लाया गया।और पोस्टमार्टम हो गया ।

    अपराधियों के द्वारा धनंजय ठाकुर की निर्मम हत्या करने को लेकर ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार एवं जाने वाले समाजसेवी रवि रंजन कुमार,कुणाल कुमार बबली ठाकुर ,मिथलेश ठाकुर आदि ने इस घटना की कड़ी से कड़ी निंदा की है।
    साथ ही आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि संगठन की ओर से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।

  • सारी तैयारियां पूरी आज से लगेगा पटेल कॉलेज में एनसीसी का कैंप

    38 बिहार बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ नालंदा में होने जा रहा है जिसकी तैयारी का जायजा कमान अधिकारी कर्नल राजीव बंसल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह ने लिया। पत्रकार को संबोधित करते हुए कमान अधिकारी कर्नल बंसल ने बताया कि 38 बिहार बटालियन के लगभग 550 एनसीसी कैडेट्स इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह ने कहा की एनसीसी का प्रशिक्षण लेने वाले कैडेट्स समाज एवं अन्य गतिविधियों में काफी अब्बल रहते हैं।

    उन्होंने कहा एनसीसी सेना की एक लघु इकाई है और हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि यह वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का मेजबानी करने का अवसर हमारे महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है इसके लिए हम कमान अधिकारी कर्नल बंसल जी के साथ-साथ एनसीसी से जुड़े सभी लोगों को अपनी ओर से धन्यवाद देते हैं। सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज हर क्षेत्र में खेल हो एनसीसी हो या अन्य सामाजिक गतिविधियां सभी में आगे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपना परचम लहराते हैं।

    आज हमारा देश काफी मजबूत हो रहा है जिसमें इसमें कुछ योगदान हमारे एनसीसी कैडेट्स का होता है जो आगे चलकर भारत के सेना या अन्य अर्ध सैनिक बलों से जुड़कर देश की सेवा करते हैं। मौके पर सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार टोनी, सूबेदार मेजर शुक्रर सवैया, सूबेदार भरत गुरुंग करनैल सिंह शंकर जाधव, धर्मेंद्र भारद्वाज धनंजय कुमार ,संजीव कुमार, थमन गुरुंग, जीवन थापा बलवीर कुमार नीतीश कुमार आदि उपस्थित थे

  • संचालक शिव नन्दन प्रसाद को सम्मानित किया गया।

    बिहारशरीफ बिहार राज्य मत्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड के पटना प्रमंडल से निर्विरोध निर्वाचित होने पर सोमवार को स्थानीय कार्गील चौक स्थित एक सभागार में कुशवाहा सेवा समिति द्रारा समारोह आयोजित कर मोहनपुर मत्य हैचरी के संचालक शिव नन्दन प्रसाद को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ चंदेश्वर प्रसाद ने कहा की श्री प्रसाद को बिहार राज्य मत्यजीवी सहकारी संघ के पटना प्रमंडल के निदेशक पद पर निर्वाचित होना समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा कि उन्होने अपनी मेहनत व कार्यकुशलता के बल पर मत्स्य पालन के क्षेत्र में यह मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इस मौके पर मगंलास्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल के निदेशक डा रविचंद कुमार ने कहा कि अगर हौसला वुलंद तथा इरादा सही हो तो सफलता हमेशा मिलता है।

    उन्होने कहा कि श्री प्रसाद अपने मेहनत के बदौलत 2015 में स्टेट अवार्ड तथा 2017 में नेशनल अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं। इस मौके पर पटना प्रमंडल के नवनिर्वाचित निदेशक श्री प्रसाद ने कहा मैने 1090 में मात्र 25 हजार रूपये से मोहनपुर में मछली पालन का कार्य की सुरूआत किया था । जिसमें पत्नी सरीता देवी सहित परिवार के सदस्यों ने मुझे देने का काम किया तथा धिरे धिरे इस व्यवसाय को वृहत किया ।

    उन्होने कहा कि मछली का व्यवसाय वेरोजगारों के लिए बरदान साबित हो रहा है ।श्री प्रसाद ने कहा कि मछली का बाजार हर जगह उपलव्ध रहने से मांग में कमी नही रहता है तथा सरकार द्रारा भी इस व्यवसाय के लिए 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मछली से जुङे कई प्रकार के व्यवसाय है जिसे करके अपना जीवन यापन करते हुए अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर विन्देश्वरी प्रसाद वर्मा, अमर वर्मा, डा विपिन कुमार सिन्हा, संजीव कुमार मौर्या, संजय आजाद, श्रवण कुमार, आलोक कुशवाहा ,रणविजय कुमार सिन्हा उर्फ राजेश सिन्हा, आशीष रंजन, मनोज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

  • स्कूल फील्ड पर सरकारी भवन बनवाने का मामला राजनीतिक तूल पकडा

    बिहार प्रखंड के राणाबीघा कौसुक स्कूल फील्ड के जमीन पर सरकारी भवन बनवाने का मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है, तभी तो मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले एक विशाल प्रदर्शन नालंदा जिला अधिकारी के समक्ष किया गया।

    यह प्रदर्शन श्रम कल्याण के मैदान से शुरू होकर नालंदा जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुआ। इस विशाल प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राणाबीघा स्थित कोसुक का फील्ड 1957 ईस्वी से खेल के मैदान के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन अचानक अभी खेल के मैदान पर कमीशन खोरी के फेर में स्कूल फील्ड पर सरकारी भवन बनाने की योजना जारी कर दिया है।

    इस फील्ड के लिए हमारे पूर्वज लोग जमीदर से संघर्ष करके सर्च के आधार पर रजिस्ट्री कराने का काम किया लेकिन आज जिला प्रशासन बलपूर्वक अवैध तरीके से कब्जा कर उसपर सरकारी भवन का निर्माण कराना चाहते हैं इसीलिए राणाविघा सिपाह और कोसुक गांव के लोग एकत्रित होकर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकारी भवन का जो प्रस्ताव है उसे अभलंब वापस लिया जाए और इस फील्ड को सरकारी स्तर पर सौंदर्यीकरण करने करने का काम करें। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो हम लोग कलेक्ट्रेट को चलने नहीं देंगे। फील्ड में किस नियम के तहत सरकारी भवन का निर्माण किया जा रहा है|

    इसका जवाब जिला प्रशासन देने का काम करें। अगर स्थानीय प्रशासन इस योजना को वापस नहीं लेती है तो 3 गांव के लोग आगे भी चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करने का काम करेंगे। इतना ही नहीं नेशनल हाईवे को भी परमानेंट जाम कर देंगे।

  • बिहार प्रदेश केंद्रीय भ्रमण कमेटी के नेतृत्व करता बिहार शरीफ पहुंची।

    कानून विकास संघ बिहार प्रदेश केंद्रीय भ्रमण कमेटी के नेतृत्व करता प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार की टीम स्थानीय बड़ी पहाड़ी के मनसूर नगर बिहार शरीफ पहुंची। जिसका नालंदा जिला अध्यक्ष अजीत कुमार सचिव हरिहर प्रसाद पूर्व मुखिया कोषाध्क्ष शंभू कुमार के साथ कई गणमान्य लोगों ने फूल माला एवं नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश महासचिव कृष्ण नंदन सामने कानू जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कराने के लिए बिहार सरकार के यहां अपना प्रस्ताव एवं केंद्र सरकार को भिजवाने के अपने प्रयास के बारे में लोगों को विस्तार से बताया।

    प्रदेश अध्यक्ष ने कानू विकास संघ बिहार की स्थापना दिवस आगामी 1 दिसंबर 2022 को प्रधान कार्यालय पटना गुलजारबाग में मनाने के लिए उपस्थित लोगों को आमंत्रित भी किया। उन्होंने कहा कि काम समाज अब तक पिछड़ा और वंचित समाज के मुख्य पेशा अभी भी भुंजा योजना ही रह गया है। इस समाज का ना तो कोई एमएलए एमएलसी एवं वार्ड आयोग का अध्यक्ष सदस्य तक नहीं बन पाया है। हमेशा राजनीतिक पिछड़ेपन में हमारा समाज काफी पिछड़ा रहा है। हमारी संख्या उत्तरी एवं पूर्वी बिहार एवं दक्षिणी बिहार में संख्या अधिक छिटपुट एवं पिछले कारण शिक्षा एवं नेतृत्वकर्ता का घोर अभाव भी है इनके एकजुट जागरूक करने के लिए कानून विकास संघ बिहार लगातार प्रयासरत है।

  • नालंदा जिला ट्रक ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ का बैठक

    नालंदा जिला ट्रक ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ के बैनर तले अपनी समस्या को लेकर बिहारशरीफ के चोरा बगीचा इलाके में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में नालंदा जिले के सभी ट्रक एवं ट्रैक्टर के मालिक उपस्थित हुए और अपनी-अपनी समस्याओं को रखा। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सभी ट्रक ट्रैक्टर मालिक अपनी अपनी गाड़ी को अंडरलोड और माइनिंग चालान के साथ ही चलाएंगे और जो वाहन मालिक संघ के विरुद्ध कार्य करेंगे उन्हें संघ के द्वारा दंडित किया जाएगा। उस पर भी अगर नहीं माने तो दंडात्मक कार्रवाई के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी को संघ के द्वारा पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

    वही इस बैठक में सभी वाहन मालिकों के द्वारा गिरियक थाना के विरुद्ध अपनी समस्याओं को लेकर अपने प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह को अवगत कराय। वही इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि गिरियक थाना क्षेत्र इलाके में लगातार पुलिस के संरक्षण में अवैध खनन का काम हो रहा है इतना ही नहीं गया जिले के चालान को नालंदा में अवैध तरीके से बालू और गिट्टी ढोने में इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे नालंदा जिला के वाहन मालिको की परेशानी बढ़ गई है। नालंदा जिले में लगातार खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के द्वारा जांच के नाम पर परेशान भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर नालंदा जिला ट्रक एवं ट्रैक्टर एसोसिएशन संघ के बैनर तले पुलिस अधीक्षक से मिलकर एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा ताकि इस मामले के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और अवैध खनन को भी रोका जाए।