Category: ब्रेकिंग न्यूज़

  • पेंशनर समाज नालन्दा का जिला स्तरीय 26 वां वार्षिक सम्मेलन हुआ संपन्न

    बिहारशरीफ अनुमंडल परिसर में बिहार पेंशनर समाज जिला शाखा नालन्दा का जिला स्तरीय 26 वां वार्षिक सम्मेलन पेंशनर समाज के जिला अध्यक्ष चन्द्रसेन प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में तथा संचालन कृष्णम गिरी के द्वारा सम्पन्न हुआ। सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन मंगल दीप प्रज्वलित कर की गई।

    इस मौके पर सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बिहार पेंशनर समाज नालन्दा के जिला अध्यक्ष चन्द्रसेन प्रसाद सिन्हा ने स्थानीय मांगों को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि “संघे शक्ति कलयुगे” आज बिना संघ के शक्ति के किसी भी कार्य का निष्पादन होना कठिन है। संघ की शक्ति आपसी सहयोग और संघर्ष पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि सातवाँ वेतन आयोग के अनुशंसा के आलोक में दिनांक 01.04.2017 के प्रभाव से पुनरीक्षित नया पेंशन/पारिवारिक पेंशन का लाभ दिया है, परंतु 01.01.2006 के पूर्व के पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों का निष्पादन नहीं हो सका है। इसीलिए संगठन में काफी आक्रोश है। दिनांक 01.01.2006 के पूर्व सेवा निवृत कर्मियों का विशेषकर शिक्षकों का 1 ग्रेड पे कम जोड़कर पेंशनर/पारिवारिक पेंशन पुनरीक्षण किया जा रहा है। फलस्वरूप सभी पेंशनरों को 650, 750 एवं 1000 तक प्रतिमाह घाटा है। इसके लिए संगठन जल्द अंदोलन करेगा। 20 वर्ष की सेवा पर केन्द्र के अनुसार पूर्ण पेंशन मिलना चाहिए।

    मौके पर संघ के उपाध्यक्ष मो. तस्लीम उद्दीन ने कहा कि वित्त विभाग ज्ञापांक 6022, दिनांक 18.12.1989 से अब तक 33-34 वर्ष बीत चुके है, परंतु उसे लागू नहीं किया जा सका है, जिससे मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षकों में बहुत बड़ा निराशा है। 01.01.2009 से प्राथमिक शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों को अन्य कर्मियों की भाँति 10 वर्ष, 20 वर्ष एवं 30 वर्षों की सेवा पर लाभ देने का निर्णय लिया गया है। परंतु प्रवरण वेतनमान की तरह ही कार्य लंबित रह गया। यह घोर चिन्तनीय है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा लंबित और बिहार सरकार के निर्णयानुसार जिला मुख्यालय शाखा बिहारशरीफ में शीघ्र ओल्ड एज होम का निर्माण कराया जाय।

    गौतम प्रसाद ने कहा कि आज जरूरत है पेंशन की इसलिए पेंशनरों को एकजुट होना पड़ेगा क्योंकि आने वाले समय में सरकार के द्वारा कुछ भी किया जा सकता है जैसे करोना काल में यहां लोगों की मदद की जरूरत थी वहां डेढ़ साल से डीए रोक दिया गया था।

    मौके पर शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य सह पेंशनर मित्र राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि शिक्षक और कर्मचारी राष्ट्र निर्माण में अहम किरदार निभाते हैं और समाज के अगुआ हैं। ये सभी को सेवानिवृत्त होने पर कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है जो ठीक नहीं है, ये सभी सेवानिवृत्त शिक्षक अपने हक के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। पहले की तरह ही सेवानिवृत्त होने वाले कर्मी को सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन लाभ का भुगतान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा- एक तरफ सरकार सेवानिवृत्त लोगोंको वरिष्ट नागरिक की उपाधि देकर सम्मानित करती है। वहीं दूसरी ओर कार्यालयों एवं बैंक में पेंशन के लिए हमें घंटों लाइन में खड़ा करवाया जाता है, जिससे हमें शारीरिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। जीवन में सदा कुछ न कुछ अच्छा करते रहना चाहिए। पेंशन भोगियों की मदद करने से मन को शांति प्राप्त होती है।

    इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने पिछले साल में संगठन द्वारा किये गये कार्यो का विस्तार से प्रकाश डालते हुए आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसे सर्वानुमति से अनुमोदित किया गया। उन्होंने संगठन को मजबूत करने तथा पेंशनरों के हितार्थ एकजुट रहने का आग्रह भी किया। उन्होंने संबोधित करते हुए आव्हान किया कि पेंशनरों के हितों के लिये संगठन की मजबुती के लिये आपस में सभी सक्रियता से एक जुट रहें। उम्र के इस पड़ाव में आने वाली कठिनाइयों का सामना एकजुटता से ही संभव है। उन्होंने उपस्थित सदस्यों से इसी तरह की चट्टानी एकता कायम रखने एवं एक दूसरे के सुख-दुख में साथ देने की अपील की।

    सम्मेलन में उपस्थित 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनर सर्वश्री विशेषर प्रसाद, डोमन हलवाई, गेनौरी चौधरी, कृष्ण कुमार प्रसाद सिन्हा, भागवत सिंह, वाचस्पति उपाध्याय, कौशिल्या देवी, मेधनी देवी, वावु लाल सिंह, राम प्रकाश प्रसाद, यशोदा देवी, राम शखी देवी, गुलाब चौधरी, वासो देवी, रामदेव प्रसाद, गोरक नाथ पंडित, गौरी देवी, सुशिल कुमार सिन्हा, नवल किशोर प्रसाद, ओम प्रकाश आर्य, मो० शहावउद्दीन, आनन्दी प्रसाद, विश्वनाथ पंडित, सुरेश चन्द्र प्रसाद, चन्द्रिका सिंह को अंगवस्त्र, छड़ी तथा प्रशस्ति-पत्र देकर कुल 25 पेंशनरों को सम्मानित किया गया।

    सम्मेलन में नई कार्यसमिति का गठन किया गया,जिसमें कुल सदस्यों की संख्या 21 हुई। इन्हीं 21 में से एक सभापति,दो उपसभापति, एक सचिव ,संयुक्त सचिव दो तथा एक कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री एक तथा शेष तेरह कार्यसमिति के सदस्यों का चयन किया गया।

    इस सम्मेलन में पेंशनर समाज नालन्दा के रघुनन्दन प्रसाद, सुनीति कुमारी, किशोरी पंडित, यशोदा देवी, नेमत खातून, रविंद्र प्रसाद, कपिलदेव प्रसाद, नागेश्वर रजक, नागेश्वर चौधरी महेंद्र प्रसाद, सुरेश चंद्र सिन्हा, रामाकांत पासवान,हरेकृष्ण देव प्रसाद, कपिलदेव प्रसाद, सरयू शरण प्रसाद, इत्यादि पेंशनर व शिक्षक नेता मौजूद थे।

  • केड़ी गांव में श्रमदान से तालाब कि गई सफाई।

    ग्रामीणों के स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी।। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत कैड़ी गांव में बरषो से गांव के बगल में पोखर तालाब नाला के गंदगी से परेशान लोगों ने बताया कि बिमारी घर घर में दस्तक दे रहा है। ईस कार्यक्रम में लगे अयोध्या पासवान ने कहा कि मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा हमें कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिला और मैं श्रमदान के महत्व को समझते हुए संस्था सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी के साथ समाज हित में कार्य करने में लगे हुए हैं। यह कार्यक्रम आयोजित आपसी सहमति प्रेम भाईचारा बढ़ाने में सहायक लग रहा है । पुर्व में श्रमदान कर नली नाला गली गली में गंदगी को साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया था।

    आज आमजनों को स्वस्थ्य रहन सहन में बातावरण निर्माण कार्य शुरू अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में समाज सेवी महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह के सहयोग से प्रखण्ड में जानलेवा बुखार डेंगू जैसे बिमारी से लोग ग्रसित हो रहे हैं गंदगी मछरो के कारण ईस लिए श्रमदान कर तालाब नली गली गांव को साफ किया जा रहा है हम लोग समय रहते सचेत हो जाना अच्छा है।

    मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था के पदाधिकारियों के सहयोग से मानव कल्याण हेतु विभिन्न स्थानों पर अन्य क्षेत्रों में असंगठित मजदूरों हो या बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र विद्यालय , ग्रामीण स्वास्थ्य बरकर, महिला पुरुष के लिए उदधमी किसानो को आयवृरधी स्वच्छता कार्यक्रम श्रमदान आपदा जैसे आगलगी बाढ़ करोना महामारी में जरूरत मंद लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करती है।गूंज संस्था हमारे देश में हमारे जैसे छोटे छोटे संस्था के द्वारा जरूरतमंद लोगों को जरूरत पुरा करने में सदैव तत्पर रहते हैं ईस कार्यक्रम में कैड़ी गांव के सहयोगियों सैकड़ों लोग शामिल हुए हैं इससे भाईचारा कायम कर पुर्वजों को बताया गया रास्ते पर चलने के लिए पुरानी भाईचारे कायम करने में सक्षम हो रहे हैं । नालन्दा जिले के हरनौत प्रखंड स्थित ग्राम नियोजन केन्द्र बस्ती द्वारा गूंज संस्था पटना दिल्ली के सहयोग से हरनौत प्रखंड के भी कई गांवों में अलग अलग तरह का सहयोगात्मक कार्य मानव हित देश हित में कर रहे हैं। ईस कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों लोग शामिल हुए।

  • ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।

    एक बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां रजौली से लेकर बख्तियारपुर तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर चुरामनबीघा चौक के पास ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। वैसे तो यह ओवरब्रिज का निर्माण हरनौत से लेकर मोरातालाव तक किया जा रहा है। शुक्रवार को बेना थाना क्षेत्र इलाके के चुरामन बीघा चौक पर ओवरब्रिज के कार्य में लगे दो मजदूरों की मौत पुल का मलबा गिरने से हो गई। गौरतलब है कि बड़े से क्रेन मशीन के सहारे ओवर ब्रिज के ऊपर बड़ा सा गाटर रखने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान बड़ा सा गाटर टूटकर अचानक नीचे गिर गया और इसी गाटर के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत मौके पर हो गई।

    ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।

    ग्रामीणों के अनुसार अभी तक दो मजदूरों की मरने की बात कही जा रही है। गलीमत यह रही कि जिस वक्त यह काम हो रहा था उस वक्त पुल के नीचे कोई भी बस या फिर मजदूरों की तादाद नहीं थी अन्यथा नालंदा जिले में भी गुजरात के मोरबी पुल की घटना की पुनरावृति हो सकती थी। घटना के बाद फोरलेन सड़क निर्माण में लगे सभी पदाधिकारी और मजदूर ग्रामीणों का आक्रोश देखकर भागने में ही भलाई समझी। घटना की जानकारी मिलते ही भागन बीघा वेना थाना हरनौत थाना पुलिस की टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना पर नजर बनाए हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार फोरलेन सड़क निर्माण में बन रहे ओवरब्रिज के कार्य में कोताही बरती गई है। वही रहुई प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार ने कहा कि इस हादसे में एक मजदूर की मौत हुई है मलबा हटने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा इसके अंदर कितने लोग दबे हैं।

  • नालंदा जिला के जिला परिषद सभागार में सामान्य बैठक का आयोजन

    नालंदा जिला के जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को एक सामान्य बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से ज़िला परिषद अध्यक्षा पिंकी कुमारी उपाध्यक्ष एडीएम समेत कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। वहीं इस बैठक के दौरान जिले में चल रहे विकास कार्यों का फीडबैक भी जिला परिषद प्रतिनिधियों से ली गई एवं सरकार के द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सभी को जानकारी भी दी गई। वही इस समान्य बैठक के दौरान सबसे बड़ा मुद्दा चापाकल से जुड़े सभी जिला परिषद सदस्यों का रहा। वही सब बैठक के दौरान इस्लामपुर पूर्वी जिला परिषद सदस्य तनुजा कुमारी ने अपने इलाके की समस्याओं को लेकर आक्रोशित दिखे। उन्होंने जिला परिषद के ऊपर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया

    उन्होंने कहा कि अभी तक षष्टम वित्त मे क्या होगा क्या नहीं होगा अभी तक इसका पता भी नहीं है। जिला परिषद सदस्य तनुजा कुमारी ने कहा कि इसके पूर्व सभी जिला परिषद सदस्यों को दस दस चापाकल अपने-अपने इलाके में देने की बात कही गई। जिसके लिए एनओसी तक लिया गया। एनओसी लेने के बाद अब चापाकल की योजना नहीं देने की बात कही जा रही है। ऐसी सूरत में जनता के बीच इस समस्या का समाधान कैसे किया जाएगा। इसमें कहीं ना कहीं जिला परिषद की घोर लापरवाही सामने दिख रही है। जिप सदस्य तनुजा कुमारी ने कहा हमारे साथ भी लगातार भेदभाव किया जा रहा है तभी तो इस सामान की बैठक की सूचना हमको नहीं दी गई। इस्लामपुर से जो भी समस्याओं से जुड़े शिकायत जिला परिषद में आता है उस फाइल को ही विभाग के द्वारा गायब कर दिया जाता है।

  • बाल दिवस पखवारा के अवसर पर नकटपूरा में बाल दरबार कार्यक्रम

    नालंदा जिला के बिहार शरीफ प्रखंड अंतर्गत नकटपूरा पंचायत के मोहिद्दीनपुर गांव में स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बच्चों के साथ उड़ान परियोजना के तहत सेव द चिल्ड्रन/यूनीसेफ के सहयोग से आयोजनकर्ता जिला समन्वयक रवि कुमार एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय नकटपूरा के प्रधानाध्यापक शकेब अहमद की अध्यक्षता में बाल दिवस पखवारा के अवसर पर बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसी कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए समाज के नई पीढ़ियों में बदलाव लाने हेतु किशोर/किशोरियों द्वारा अपने पंचायत नकटपूरा के लिए पंचायत व गांव की समस्याओं व सुझावों का मांग पत्र बनाया गया. बच्चों ने मिलकर चित्रकारी, निबंध व भाषण के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाया।
    इस अवसर पर बच्चों ने अपने मांग को पंचायत के मुखिया राम प्रवेश मिस्त्री, उप मुखिया अर्चना कुमारी, वार्ड सदस्य रेणु देवी, उक्त विद्यालय के शिक्षक गण तथा समाजिक कार्यकर्ता कलिइंद्र दास सहित अन्य गणमान्य लोगों के समक्ष मांग पत्र को प्रस्तुत करते हुए ग्राम पंचायत योजना में मुद्दे को शामिल करने के लिए और समाधान हेतु बातों को रखी।
    कार्यक्रम के संचालनकर्ता जिला समन्वयक रवि कुमार द्वारा कार्यक्रम के बारे में बच्चों को अवगत कराते हुए बाल अधिकार संबंधित कानून और कुछ महत्वपूर्ण सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में भी बताया गया। चयनित बच्चों को जिला स्तरीय बाल दरबार कार्यक्रम में भी आने का अवसर प्राप्त होगा। अपने संबोधन में मुखिया जी द्वारा बच्चों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने की बात कहते हुए ग्राम पंचायत विकास योजना में बच्चों के मुद्दों को भी शामिल करने का आश्वासन दिया गया।

  • शिक्षा हित में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया एवं सेवा शर्तों में सुधार करने का सुझाव

    पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को नई सचिवालय स्थित शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा सभागार में नवनियुक्त माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पाण्डेय एवं शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के बीच शिक्षक , शिक्षा शिक्षार्थी के हितो में अधिकारिक वार्ता संपन्न हुई। वार्ता में राज्य की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया एवं सेवा शर्त नियमावली में सुधार करने हेतु सरकार को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिनमें शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया को त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्था से अलग कर जिला शिक्षक नियुक्ति बोर्ड का गठन करने एवं राज्य स्तर पर एक शिक्षक अभ्यर्थी से मात्र एक आवेदन लेने का सुझाव दिए तथा 7 वें चरण की आगामी शिक्षक नियुक्ति से पूर्व वर्तमान में कार्यरत पुरुष शिक्षकों को भी महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों के साथ अंतर जिला ऐच्छिक स्थानांतरण करने पर जोर दिया।

    डॉ पाण्डेय ने शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, सेवा संवर्ग व पे बैंड का निर्धारण करने, समान काम समान वेतन व पुरानी पेंशन योजना लागू करने, ग्रेच्युटी एवं ग्रुप बीमा का लाभ देने, स्नातकोत्तर शिक्षकों को प्रधानाध्यापक ग्रेड में प्रोन्नति देने, सेवा निरंतरता एवं वेतन संरक्षण का लाभ देने, वेतन निर्धारण में इन्डेक्स 3 से कम वेतन की बाध्यता को समाप्त करने, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात नियोजित माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को परिवहन भत्ता देने, मृत शिक्षकों के आश्रित को शिक्षक पद पर ही नियुक्त करने,संगीत , कम्प्यूटर,योग शिक्षकों को बहाल करने, विद्यालय में सभी आधारभूत संरचना मुहैया कराने,विहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यशैली में यथोचित आवश्यक बदलाव करने समेत सभी मूलभूत सुविधाएं लागू करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पांच पृष्ठों का विस्तृत सुझाव पत्र एवं ज्ञापन दिया ताकि राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं बेहतरी किया जा सके।

    संघ की ओर से वार्ता में संघ के संगठन सचिव डॉ विश्वनाथ प्रसाद, राणा रणजीत कुमार, संजीत कुमार शर्मा, डॉ संजय कुमार , सुबोध कुमार आदि मौजूद थे। वार्ता में माननीय शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया। सौहार्द पूर्ण वातावरण में विभिन्न संगठनों के नेतृत्व के साथ मंत्री ने वार्ता कर उनके ज्ञापन प्राप्त किया।

  • फुटपाथ संघर्ष मोर्चा की ओर से 6 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन नगर आयुक्त को दिया

    बिहार शरीफ फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी के नेतृत्व में 4 सदस्य मंडल 6 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन बिहार शरीफ के नगर आयुक्त को सौंपा गया (1)सर्वे किए गए बिहारशरीफ के सभी फुटपाथियों को रोजगार हेतु वेंडिंग जोन बना कर दिया जाए ।(2) सर्वे किए गए बिहारशरीफ के सभी फुटपाथियों के नाम एवं पता के साथ एवं प्रतिनिधि प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना का लाभ कितने फुटपाथियों को मिला है

    नाम एवं पता के साथ टाउन लेबल फेडरेशन के सदस्य को एवं फुटपाथ संगठनों को उपलब्ध कराई जाए (3)अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्लान में स्वनिधि LOR प्राप्त स्ट्रीट वेंडर्स को मुक्त रखा जाए (4)अतिक्रमण अभियान के हटाने की स्वीकृति TVC से अवश्य ली जाए (5)स्वनिधि LOR,COV प्राप्त स्ट्रीट वेंडर्स की सूची स्थानीय पुलिस को इस आशय से दी जाएगी उनका शोषण ना किया जाए ।(6)2014 के बने फुटपाथ कानून को लागू किया जाए। इस अवसर पर उप नगर आयुक्त सत्येंद्र प्रसाद उपस्थित थे प्रतिनिधिमंडल में रामदेव चौधरी अनिल पासवान महेंद्र प्रसाद चिंटू कुमार मुन्ना कुमार शामिल थे।

  • जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चुनाव में अस्थावां प्रखंड में तीसरी बार का रहा दबदबा।

    जदयू द्वारा प्रखंड स्तर पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव गुरूवार को अस्थावां प्रखंड से तीसरी बार सीताराम प्रसाद और रहुई प्रखंड से संजय कुमार पटेल लागातार दूसरी बार जदयू का प्रखंड अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी और प्रखंड पर्यवेक्षक की उपस्थिती में चुनाव संपन्न हुआ। इस चुनाव में प्रखंड के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने सर्व सम्मति से निश्पक्ष रूप से प्रखंड अध्यक्ष को चुना।

    अस्थावां प्रखंड से तीसरी बार प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर सीताराम प्रसाद ने कहा कि प्रखंड के सक्रिय समर्थकों ने कहा कि सीताराम प्रसाद जी का प्रखंड में काफी सराहनीय काम रहा इसलीए सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पुन: सीताराम प्रसाद जी को प्रखंड अध्यक्ष चुना है। वहीं रहुई प्रखंड के सक्रिय सदस्यों ने कहा कि संजय कुमार पटेल का भी प्रखंड में काफी सराहनीय काम रहा है और रहुई प्रखंड में संजय कुमार पटेल को पुन: निर्विरोध अध्यक्ष चुना है। वहीं अस्थावां प्रखंड के अध्यक्ष सीताराम प्रसाद और रहुई प्रखंड के अध्यक्ष संजय कुमार पटेल ने सक्रिय कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष चुने जाने पर धन्यवाद दिया।

  • राष्ट्रीय प्रेस दिवस मना रहा है। यह भारत में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय दिवसों में से एक है।

    आज देश राष्ट्रीय प्रेस दिवस मना रहा है। यह भारत में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय दिवसों में से एक है। यह दिन एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रत्येक वर्ष ’16 नवंबर’ को मनाया जाता है।

    विश्‍व में अब लगभग 50 देशों में प्रेस परिषद या मीडिया परिषद है। भारत में प्रेस को ‘वॉचडॉग’ एवं प्रेस परिषद इंडिया को ‘मोरल वॉचडॉग’ कहा गया है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है। साथ ही यह दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है। प्रेस की आजादी के महत्व के लिए दुनिया को आगाह करने वाला ये दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है। वैसे भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए ‘अभिव्यक्ति की आजादी’ के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है।

  • जन सुराज पदयात्रा का 46वां दिन, 16 किमी चलकर आज रात पहुंचेंगे सतभेरवा

    जन सुराज पदयात्रा के 46वें दिन की शुरुआत पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया स्थित पदयात्रा शिविर में प्रार्थना सभा के साथ हुई। इसके बाद पदयात्रियों का हुजूम बेतिया नगर निगम के वार्ड 23 पहुंचा, जहां प्रशांत किशोर समेत सभी पदयात्रियों का स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया व कुछ दूरी तक पदयात्रा का हिस्से बने। वहां से अलग-अलग वार्ड से गुजरते हुई पदयात्रा बिनबलिया गांव से रात्रि विश्राम के लिए मझोलिया प्रखंड के सतभेरवा गांव पहुंचेगी।