Category: ब्रेकिंग न्यूज़

  • बिहार राज्य सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता 2022 संपन्न

    बिहार शरीफ  – बिहार राज्य सब जूनियर कराटे प्रतियोगिता 2022 का आयोजन दिनांक 12 से 13 नवंबर 2022 तक बिहार राज्य कराटे संघ द्वारा संपन्न किया गया। प्रथम दिन पुरुष वर्ग का आयोजन स्थल राजीव नगर,  पटना में रहा। इस मौके पर बिहार कराटे के शान माने जाने वाले, गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया के मुख्य निदेशक एवं बिहार राज्य कराटे संघ के भूत पूर्व अध्यक्ष शिहान नलिन कुमार सर मुख्य अतिथि के रूपमें उपस्थित रहे। और बिहार के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा के श्रोत बने तथा बिहार मे कराटे खेल को और ऊचाईयों तक ले जाने की बात कहे।

    इस प्रतियोगिता में नालंदा हेल्थ क्लब और हरनौत ब्लॉक में प्रशिक्षण ले रहे गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया – नालंदा के कुल 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया। क्योशी संजय खड्गी के नेतृत्व में बिहार टीम कोच रेन्शी शीतल खड्गी, प्रतियोगिता में रेफरी / जज सेंसई भीम कुमार, टीम कोच सेंसई सोजल खड्गी, सेम्पाई मंजुल कुमार और सभी खिलाडियों के टीम वर्क से बेहतरीन प्रदर्शन कर 12 स्वर्ण पदक,  8 रजत पदक तथा 4 कांस्य पदक कुल 24 पदक पर कब्जा ज़माने में सफल रहे। साथ ही जिले के 11 खिलाड़ियों ने 3 से 4 दिसम्बर 2022 तक दिल्ली के ताल कटोरा इंदौर स्टेडियम में होने वाली सब जूनियर नैशनल कराटे प्रतियोगिता 2022 में अपना नाम सुनिश्चित कर लिया है।
    सम्पूर्ण प्रतियोगिता बिहार राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष शिहान अभय अतुल जी, महा सचिव शिहान पंकज कंबली जी और कोषाध्यक्ष शिहान सूरज कुमार जी के देख रेख में संपन्न हुआ।

    गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया  – बिहार के अध्यक्ष क्योशी संजय खड्गी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का आगामी 3 से 4 दिसम्बर 2022 तक दिल्ली के ताल कटोरा इंदौर स्टेडियम में होने वाली सब जूनियर नैशनल कराटे प्रतियोगिता 2022 में भाग लेंगे। इसी मौके पर गोल्डन फिस्ट कराटे स्कूल इंडिया  – पटना के सचिव सेंसई राजेश कुमार एवं जिला कराटे संघ,  सारण के अध्यक्ष सेन्सई आकाश कुमार राय ने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया और आगामी प्रतियोगिता के लिए आशिर्वाद दिया।

    विजेता खिलाड़ियों का नाम और पदक तालिका:-
    1. आस्था रानी       – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
    2. आभ्या रानी        – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
    3. मनाली कुमारी    – 2 गोल्ड
    4. दिव्या चित्रांशी    – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
    5. अनुष्का कुमारी   – 1 गोल्ड + 1 ब्रांउज
    6. संजाना वत्स       – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
    7. सूरज सुमन        – 1 गोल्ड
    8. आयुष कुमार      – 1 गोल्ड
    9. अर्जुन                 – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
    10. अभिनव राज    – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
    11. बंटी कुमार       – 1 गोल्ड + 1 सिल्वर
    12. उज्मा हसन      – 1 सिल्वर
    13. श्रेयशी सिद्धि    – 1 ब्रांउज
    14. रेयान्स भारती    – 1 ब्रांउज
    15. अभिषेक सिन्हा – 1 ब्रांउज

  • शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन

    शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन कराने को लेकर लगातार नालंदा जिले की पुलिस की टीम शराब माफियाओं एवं नशेड़ियों पर कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस के हाथ सफलता भी लग रही है। इसी कड़ी में भागनबीघा थाना में पदस्थापित एसआई ओपी सिंह के द्वारा गुप्त सूचना पर शराब का जखीरा बरामद किया है। गौरतलब है कि गश्ती के दौरान भागनबीघा थाना में पदस्थापित एसआई ओपी सिंह को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड से तीन लग्जरी कार पर भारी मात्रा में शराब खेपने की तैयारी चल रही है।

    पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में सरमेरा बिहटा स्टेट हाईवे 78 भागन बीघा चौराहा के पास कुल 1220 बोतल विदेशी शराब यानी 390 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। गौरतलब है कि 750 एमएल का 120 बोतल 375ml का 526 बोतल और 180ml का 576 बोतल पुलिस ने बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने 3 लग्जरियस कार को भी जप्त किया है।

    इस क्रम में भागन बीघा पुलिस ने तीन शराब के धंधेवाज को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब के धंधेवाज में एमडी शोएब अख्तर मोहम्मद निजामुद्दीन उर्फ राजू और अमित कुमार शामिल है। जो सभी झारखंड राज्य के भंडारीडीह शांतिनगर जिला गिरिडीह के रहने वाले हैं। गिरफ्तार लोगों से भागन बीघा थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।

  • जस्टिस फॉर सोनू के बैनर तले उचित न्याय हेतु शांतिपूर्ण धरना

    जस्टिस फॉर सोनू के बैनर तले सोनू को उचित न्याय दिलाने हेतु शांतिपूर्ण तरीके से बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मोड पर धरना दिया गया।। इस धरने की अध्यक्षता जस्टिस फॉर सोनू के संयोजक रवि रंजन कुमार ने किया।
    जिसमें दर्जनों लोग शामिल हुए । शांतिपूर्ण धरना के बाद प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से धरने का ज्ञापन सौंपा।

    बताते चले कि सोनू को उचित न्याय दिलाने के लिए जस्टिस फॉर सोनू नामक संगठन ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु संघर्ष कर रहा है । इसी क्रम में मंगलवार को 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक धरना का आयोजन किया गया । धरना के अंत में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिए । मृतक सोनू कुमार के पिता ने बताया कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है।सोनू के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरे बेटे को तड़पा तड़पा कर दरिंदों ने मारा है, उसे सबक जरूर मिलनी चाहिए। क्योंकि किसी व्यक्ति को निर्ममतापूर्वक हत्या करने का क्या परिणाम होता है ,यह सभी को पता चल सके।

    धरना में सत्येंद्र ठाकुर ,गोरख ठाकुर ,अशोक शर्मा ,अरविंद शर्मा , कुणाल कुमार ,रंजित कुमार , डॉ.राकेश कुमार,पवन कुमार , शिपु ठाकुर ,महेंद्र शर्मा अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम दास, सुबोध पंडित, रामदेव चौधरी ,अवधेश कुमार,
    सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
    बताते चलें कि सोनू कुमार की मृत्यु के बाद ग्रामीणों में भी शोक की लहर है ।
    वही धरने में सिविल राइट्स प्रोटेक्शन सेल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने घटने की कड़ी निंदा की।
    विते दिनों मंगलवार की मध्य रात्रि को दरिंदो की दरिंदगी उस समय हद पार कर गई जब तेज धारदार हथियार से सोनू को तड़पा तड़पा कर हत्या कर दी थी।
    सोनू के उचित न्याय के लिए
    सामाजिक संगठन के लोग भी आगे आए हैं।जस्टिस फॉर सोनू के संयोजक रविरंजन ने कहा कि
    जब तक सोनू को हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी तब तक वह संघर्ष करेंगे।

  • नाई संघ ने आपसी मतभेदों को भुलाकर एकजुट होने का किया आह्वान

    अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालंदा के बैनर तले जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संगठनात्मक एवं जातीय समस्याओं को लेकर बाबा मणिराम के अखाड़ा पर सभागार में बैठक की गई। मौके पर अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि बिना एकजुटता के नाई समाज को हक और अधिकार नही मिल सकता है। जात और जमात के नाम पर कई नेता सरकार में कामयाब हो जाते है।

    लेकिन समाज के उत्थान के लिए वे कभी आवाज उठाना मुनासिब नहीं समझते है। उन्होंने कहा कि नाई समाज एकजुट होकर अपने अधिकारों के पूर्ति के लिये आगे आने का कार्य करे। नाई समाज के लोगों को पंचायत स्तर पर भी संगठित रहने की अपील की। समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिलजुल कर सरकारी लाभ पहुंचाएं। अब हमारे नाई समाज को दूसरों के रहमो-करम पर आश्रित रहने की जरूरत नहीं है और हम सभी अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे।

    हम अब एकजुट होकर नाई समाज के हक में अपना वोट करेंगे और आबादी के हिसाब से ही राजनीति में भागीदारी भी लेंगे। हम लोग कई खेमों में बंटकर कमजोर हो गये हैं लेकिन अब हम लोग डटकर इतिहास को बदलेंगे।
    बैठक में महासचिव प्रमेन्द्र शर्मा ने कहा कि नाई समाज मे एकता जरूरी है। सभी को साथ लेकर के चलेगे तभी नाई समाज आगे बढ़ेगा। समाज से बडा कोई नही अगर समाज को उँचाईयो तक पहुंचाना है तो सभी एकजुट होकर काम करना है। सब को एक दरी और चादर पर बिठना ही होगा।

    सचिव जनार्दन शर्मा ने कहा कि बिहार प्रदेश एवं नालंदा में नाई समाज की अच्छी-खासी आवादी है, इसके बाबजूद भी आज विकास में काफी पीछे है। बिभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा नाई समाज केवल वोट बैंक बनाकर समाज के लोगों का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि नाई समाज के लोग आपस में बटे हुए हैं, लेकिन अब समय आ गया है नाई समाज को जागरुक होकर अपनी अधिकार को पाने के लिए आगे आने की जरूरत है।
    बैठक के अंत में महानंदपुर निवासी राजेश कुमार शर्मा के पुत्र अठारह वर्षीय सोनू कुमार को मंगलवार 6 नवम्बर 2022 की रात को घर से बुलाकर निर्मम हत्या कर दिया था। संघ के लोगों ने स्वर्गीय सोनू कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

    बैठक में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के जिला सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला विधि सलाहकार सुबोध कुमार सारथी, जिला वरीय विधि सलाहकार सुरेंद्र प्रसाद, जिला कार्यकरणी विक्रम कुमार, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ बबलू कुमार मौजूद रहे।

  • भारतीय खेत मजदूर यूनियन अंचल कमेटी राजगीर का सम्मेलन संपन्न।

    भारतीय खेत मजदूर यूनियन अंचल कमेटी राजगीर का सम्मेलन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अंचल कार्यालय में का जगदीश प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई पर्यवेक्षक के रुप में जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने भाग लिया सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री प्रसाद ने बताया कि आज देश के अंदर आर एस एस की सरकार है जो देश के आम जनता के असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए कई मुद्दे को धार्मिक उन्माद फैलाकर राम रहीम हिंदू मुस्लिम जोड़कर धार्मिक उन्माद फैलाकर बेरोजगारी भ्रष्टाचार से ध्यान हटाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है देश के अंदर अदानी अंबानी की सरकार है कमरतोड़ महंगाई से आम जनता गस्त है। 70 करोड़ लोगों को भरपेट भोजन नहीं मिलता 30000000 लोग खुले आसमान के नीचे सो रहे हैं 40 करोड लोगों के पास 1 डिसमिल जमीन नहीं मजदूरों को काम नहीं मिलता और खासकर बिहार के 90 फ़ीसदी मजदूर पलायन कर रहे हैं जो देश के अंदर दक्षिण एवं उत्तरी भारत में दिल्ली पंजाब हरियाणा चेन्नई तमिलनाडु में भाग रहे हैं जो अपना मजदूरी करते हैं |

    लेकिन उन्हें उचित मजदूरी नहीं मिलती उनके बच्चे भूखे सोते हैं पढ़ाई दवाई की व्यवस्था नहीं ऐसी परिस्थिति ने मजदूरों को विवश कर दिया है कि अपने हाथ में लाल झंडा का कारवां बनाकर देश की सरकार को उखाड़ देंगे सम्मेलन में लालती देवी शांति देवी कांति देवी रामचंद्र पासवान विनोद बिहारी मिथिलेश कुमार विनोद प्रसाद लक्ष्मी नारायण सिंह सरोज देवी कांति देवी उर्मिला देवी रंजू देवी उमा देवी सोनार देवी शिवनंदन राजवंशी आशा देवी सोना देवी मारो देवी तारो देवी मंजू देवी सुदामा पासवान अजय पासवान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे सम्मेलन में इक्कीस सदस्य लोकल समिति बनाई लालती देवी को प्रखंड सचिव जगदीश प्रसाद को अध्यक्ष चुना गया राज सम्मेलन के लिए एवं जिला सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि का भी चुनाव किया गया 2023 में राज्य सम्मेलन एवं राष्ट्रीय सम्मेलन भी होगा इस सम्मेलन में मजदूरों की हालत को देखते हुए आंदोलन को चलाने में गरीबों को उजाड़ने की साजिश को नाकाम करने तथा सरकारी नीति के अनुसार प्रत्येक भूमिहीन को 3 डिसमिल जमीन सामाजिक सुरक्षा गरीब किसानों को पेंशन देने का प्रस्ताव पारित किया गया |

    खेत मजदूरों का रजिस्ट्रेशन सरकार करें तथा उसे ₹10000 महीना पेंशन देने का प्रस्ताव पारित किया गया सम्मेलन में खेत मजदूर यूनियन के जिला महासचिव रामनरेश पंडित तथा किसान सभा के जिला महासचिव कॉमरेड सत्येंद्र कृष्णम ने भी संबोधित किया तथा बताया कि हम खेत मजदूरों के आंदोलन के साथ अनवरत संघर्ष करके उनके हितों की रक्षा करने का संकल्प लेते हुए मजदूरों को उनके हक दिलाने का काम करूंगा सम्मेलन में झंडोत्तोलन शिवनंदन राजवंशी ने किया तथा प्यारेलाल साधारण है कई क्रांतिकारी गीत पेश करके सम्मेलन को भावुक बना दिया।

  • सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम

    सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय इंग्लिश प्रमोटिंग इवेंट्स कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस दौरान नर्सरी से दूसरे वर्ग के बच्चों द्वारा इंग्लिश राइटिंग डांस प्रतियोगिता कराई गई है से नव वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा निबंध नारे फास्ट रीडिंग स्पीच ड्रामा एवं प्रतियोगिता कराई जा रही है 14 नवंबर को कार्यक्रम का उद्घाटन चाचा नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया इस कार्यक्रम में चतुर्थ सेवानिवृत्त विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी में ही नाटक मंचन किया गया सोशल मीडिया का प्रभाव लालची डॉक्टर साक्षात्कार कोविड-19 दहेज प्रथा आतंकवाद बच्चों की मजदूरी पर रोक एवं अन्य बिंदुओं का मंचन करते हुए बच्चों ने हमारे समाज में बढ़ रहे को प्रथाओं को जड़ से उखाड़ फेंकने की संकल्प लिया नाटक प्रस्तुति में पंचम एवं नंबर के छात्र एवं छात्राएं शालिनी वैष्णवी नमामि आनंद अभिनव जोहरा साइना अस्मिता गुंजन आदि ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया इसके अलावा श्रेया तंजिला सिमरन आदि छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल गाने में दर्शकों को तालियां बटोरी नर्सरी से द्वितीय वर्ग के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कराई गई जिसमें बच्चों ने चाचा नेहरू महात्मा गांधी के साथ-साथ अन्य देश इंडोनेशिया इराक रूस वियतनाम के अलग-अलग परिधानों के साथ अपनी भूमिका निभाई वृत्तीय से लेकर 9 वर्ष तक के बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता कराई गई जिसका पारितोषिक वितरण भी किया गया जिसमें वर्ग तृतीय से सोफिया आफरीन वर्ग चतुर्थ से उमर अब्दुल्ला पंचम वर्ग से राम्या सरीन सिस्टम वर्ग से फलकनाज हाजरी सितंबर से मरियम फातमा और प्रशांत कुमार अष्टम वर्ग से यशराज निशा कुमारी नंबर से भूमिका कुमारी एवं बस नबी की गर्मी से अंशु चौधरी एवं फातिमा हसन को पुरस्कृत किया गया नाटक के क्षेत्र में भी बेस्ट एक्टर एवं निर्देशन को भी विद्यालय के प्राचार्य रुबीना निषाद के द्वारा पुरस्कृत किया गया पुरस्कार प्राप्त करने वालों में पंचम पर के बेस्ट एक्टर जोहरा एवं निर्देशक आलिया अनवर एवं नंबर गम के बेस्ट एक्टर ऐसा फातमा एवं निर्देशक उदेश कुमार है इन सभी कार्यक्रमों को सही दिशा देने में विद्यालय के शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य रुबीना निषाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार इस सप्ताह बच्चों के बीच अंग्रेजी का माहौल देखा यही माहौल बच्चों में हमेशा बनाए रखें जिससे उन्हें भविष्य में अंग्रेजी को लेकर कोई भी बाधा उत्पन्न ना हो विद्यालय के निदेशक खाली आलम भुट्टो ने कहा कि बच्चों अपने आप को कमजोर नहीं होते हैं उन्हें कमजोर बनाया जाता है यदि उन्हें हर परिस्थिति का सामना करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए तो वह आगे चलकर हर कठिन समस्या का समाधान स्वयं ढूंढ लेंगे

  • नालंदा जिला के दोगी छबीलापुर राजगीर रुद्रा पॉलीमर्स इंडस्ट्रीज शुभारंभ

    नालंदा जिला के दोगी छबीलापुर राजगीर रुद्रा पॉलीमर्स इंडस्ट्रीज शुभारंभ 14 नवंबर 2022 को ग्रामीण विकास मंत्री बिहार सरकार माननीय श्री सरवन कुमार माननीय सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार एवं माननीय इंजीनियर सुनील कुमार राष्ट्रीय महासचिव जेडीयू के पूर्व विधायक एवं श्रीमती रीना यादव एमएलसी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया इस उद्घाटन कार्यक्रम में मोहम्मद हैदर आलम अमित कुमार वर्मा मोहम्मद अफीम उद्दीन एवं जिले के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे स्वागत करता के रूप में शिव धानी प्रसाद और रामाधीन कुमार वर्मा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता किया

  • बाल दिवस के मौके पर हुआ बाल दरबार का आयोजन

    कहा जाता है कि बच्चे किसी देश के भविष्य होते है लेकिन भूख से बिलबिलाते और गरीबी की मार झेलते ,बाल दासता की जंजीरों से जकड़ा यह बचपन किसी देश का भविष्य कैसे हो सकता है। जब बचपन ही खाने को तरस रहा हो और बाल विवाह , बाल मृत्यु दर तेजी से बढ़ रहा हो तो बच्चों का विकास कैसे संभव है।हम सभी को मिलकर बाल हितैषी समाज निर्माण की पहल करनी चाहिए । ये बाते समाजसेवी दीपक कुमार ने गोनामा उच्च विद्यालय में कही ।
    सेव द चिल्ड्रन नामक संस्था के द्वारा हरनौत प्रखंड के गोनामा प्लस टू उच्च विद्यालय में बाल दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने पंचायत में होने वाली समस्याओ के बारे में नीति निर्धारकों के साथ अपनी मांग को रखा। इस मौके पर गोनामा पंचायत के मुखिया सहित विद्यालय के प्राचार्य भी उपस्थित थे।
    कार्यक्रम में सेव द चिल्ड्रन के जिला संयोजक रवि कुमार ने बच्चों के अधिकार के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि बच्चों के मुख्य रूप से चार अधिकार है। जिसमें जीवन जीने का अधिकार ,विकास का अधिकार ,सुरक्षा का अधिकार और सहभागिता के अधिकार शामिल है। हमें इन बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सोचना चाहिए। साथ ही सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों एवं समाज के पंचायत प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि बच्चों के विकास के लिए कदम उठाए। ताकि बाल हितैषी समाज का निर्माण हो सके। वही इस मौके पर उपस्थित सेव द चिल्ड्रन के प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी ने बच्चों को बाल अधिकार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्हें बाल विवाह, बाल मजदूर एवं बाल उत्पीड़न से होने वाली हानियों के बारे में चर्चा की ।मुखिया जी ने सबकी बातें ध्यान से सुने और उसके निदान पर चर्चा की ।उन्होंने खुशी व्यक्त किया कि बच्चों ने और सेव द चिल्ड्रेन ने अच्छी पहल की ।

  • जस्टिस फॉर सोनू के बैनर तले 15 नवंबर को होगा शांतिपूर्ण धरना

    जस्टिस फॉर सोनू के बैनर तले सोनू को उचित न्याय दिलाने हेतु शांतिपूर्ण तरीके से बिहारशरीफ के हॉस्पिटल मोड पर धरना दिया जाएगा। इस धरने का नेतृत्व समाजसेवी रवि रंजन कुमार कर रहे हैं।जिसमें दर्जनों लोग शामिल होगे साथ ही सोनू के परिजन भी मौजूद रहेंगे। बताते चले कि सोनू को उचित न्याय दिलाने के लिए जस्टिस फॉर सोनू नामक संगठन का निर्माण किया गया था।जिसके संयोजक रवि रंजन कुमार बनाए गए ।धरना में शांतिपूर्वक तरीके से लोग मौन रूप से बैठे रहेंगे।बताते चलें कि यह धरना मंगलवार को दिन 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक चलेगा। और धरना के अंत में प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे। मृतक सोनू कुमार के पिता ने बताया कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है।सोनू के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेरे बेटे को तड़पा तड़पा कर दरिंदों ने मारा है, उसे सबक जरूर मिलनी चाहिए। क्योंकि किसी व्यक्ति को निर्ममतापूर्वक हत्या करने का क्या परिणाम होता है ,यह सभी को पता चल सके।धरना में सत्येंद्र ठाकुर , कुणाल कुमार ,पवन कुमार , शिपु ठाकुर ,मृतक के परिजन सहित दर्जनों लोग शामिल होगे ।बताते चलें कि सोनू कुमार की मृत्यु के बाद ग्रामीणों में भी शोक की लहर है ।
    वही धरने में सिविल राइट्स प्रोटेक्शन सेल के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह एआईएमसीईए के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कुमार भी भाग लेगे ।विते दिनों मंगलवार की मध्य रात्रि को दरिंदो की दरिंदगी उस समय हद पार कर गई जब तेज धारदार हथियार से सोनू को तड़पा तड़पा कर हत्या कर दी थी।सोनू के उचित न्याय के लिए सामाजिक संगठन के लोग भी आगे आए हैं।जस्टिस फॉर सोनू के संयोजक रविरंजन ने कहा कि जब तक सोनू को हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिलेगी तब तक वह संघर्ष करेंगे।

  • पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 133वीं जयन्ती कांग्रेस जनों के द्वारा मनायी गयी

    जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम बिहारशरीफ में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 133वीं जयन्ती कांग्रेस जनों के द्वारा जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनायी गयी सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया उसके पस्चात उनकी जीवनी पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए दिलीप कुमार ने उनके जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि आज हमलोग एक ऐसे महापुरुष की जयन्ती मना रहे हैं जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई एवं देश को आज़ाद कराने में अग्रणी क़तार में खड़े रहकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और जिन्होंने अपने जीवन का महत्वपूर्ण 13 वर्ष जेल में बिताया एवं आज़ादी के बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री का दायित्व वैसे समय में सम्भाला जब देश की आर्थिक स्थिति खराब थी देश में राजनीतिक उथल पुथल की स्थिति थी देश कई रियासतों में बँटा हुआ था लेकिन इन्होंने अपनी सूझ बूझ एवं शांतिपूर्ण तरीक़े से सभी रियासतों को हिंदुस्तान की मुख्य धारा के साथ जोड़ने का काम किया आज जितनी भी सरकारी संस्थानें हमलोग देख रहे हैं नेहरू जी की देन है इन सब के अलावे भी उनमें एक विलक्षण प्रतिभा भी थी वे प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए भी बच्चों से काफ़ी प्रेम करते थे इसी कारण से आज भी बच्चे उन्हें पूर्व प्रधानमंत्री के बजाय चाचा नेहरू के नाम से जानते हैं और नेहरू जी भी हमेशा यही कहते थे की आज के यही बच्चे कल के देश के भविष्य हैं वे जब भी कहीं निकलते थे बच्चों के लिए अपने जेब में टौफि चाकलेट ले जाना नहीं भूलते थे और प्रधानमंत्री रहते हुए भी बिना सुरक्षा कर्मी के जनता और बच्चों की भीड़ में उतर कर उनका अभिवादन करना कभी नहीं भूलते थे वे काफ़ी निडर स्वभाव के व्यक्ति थे अपने आस पास सुरक्षा कर्मियों को रखना पसंद नहीं करते थे ,इसी तरह की बहुत सारी घटनायें उनके जीवन से जुड़ी हैं जिसकी जितनी भी चर्चा की जाए कम है कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति ने कहा की वर्तमान की सरकार नेहरू जी को बदनाम करने में लगी है जबकि उन्हें यह सोचना चाहिए की नेहरू जी शिर्फ कांग्रेस के ही नहीं बल्कि पूरे देशवशियों के धरोहर हैं अभी की जो सरकार है उनको यह सोचना चाहिए की आज जो वह देश की जिस परिसंपत्तियों को बेचने में लगी है जिस संस्थानों को बेचने में लगी है वह उन कठिन परिस्थितियों में भी नेहरू जी के द्वारा ही बनायी गयी थी उन्होंने साफ शब्दों में कहा की आज पूरे देश को नेहरू जी के द्वारा बताए गए रास्तों का अनुसरण करना चाहिए ताकि देश आगे बढ़ सके उन्होंने देशवशियों को कहा की सभी को उनको सच्चे दिल से श्रद्धांजली अर्पित करना चाहिए इस अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मो जेड इस्लाम ,नंदू पासवान ,मुन्ना कुमार पांडे ,ताराचन्द मेहता उदय कुशवाहा ,हाफ़िज महताब चाँदपुरबे,बेताब अली ,फ़वाद अंसारी ,सौरभ रंजन ,अरुण कुमार पांडे मो फ़ैयाज़ ,मो शकील ,मो शमसु ,मो फर्हान,गुरुसहाय प्रसाद के अलावे दर्जनों कांग्रेसियों ने इस इस बिचार गोष्ठी में भाग लिए ।।