बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को बीच बांटी गई आसन।। गूंज के सहयोग से विधालय और आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बैठने के लिए दो गईं आसान।। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लोहड़ी ईम्बराहिमपुर ककड़ियां और पांच आंगनबाड़ी केंद्र में ठंड को देखते हुए बच्चों को बीच आसान वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत गूंज संस्था के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में ग्राम नियोजन केन्द्र और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव विनोद कुमार पांडेय पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में गूंज संस्था पटना के अरुण उपाध्याय जी के निर्देश पर मानव कल्याण हेतु एक हजार बच्चों को नूरसराय प्रखंड और हरनौत प्रखंड स्थित चिन्हित कर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षक और सहायिका के नेतृत्व में ठंड से बचाव के लिए बैठकर पढ़ाई करने हेतु आसान दिया जा रहा है यह अनोखा कार्यक्रम में शामिल हैं ग्राम नियोजन केन्द्र के सचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि गूंज संस्था पटना द्वारा कई गांवों में अलग अलग तरह से सामुहिक वातावरण निर्माण कार्य करने में हम जैसे छोटे छोटे संस्था को सहयोग कर लोगों को जरूरत पुरा करने में मदद करते हैं ईसी क्रम में नूरसराय और हरनौत प्रखंड स्थित चिन्हित कर प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र में आसान वितरण किया गया और साप्ताहिक कार्यक्रम में बालदिवस विशेष कार्यक्रम में शामिल हजारों बच्चे को देकर गांव के प्रति जागरूक किया जाएगा ग्रामीणों को एकत्रित कर बच्चों को प्रति स्नेह और प्यार सम्मान से सम्मानित किया गया । शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने बताया कि गूंज संस्था और मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी के सहयोग से इस कार्यक्रम के पहले बच्चों को विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र में सणडल जूता स्कूल किट वितरण माई पैड खेल सामग्री किया गया है जो सराहनीय कार्य करने में लगे हुए हैं जनता के सुविधा उपलब्ध और लोगों को एकजुट कर जनहित में श्रमदान कार्य भी संस्था के द्वारा गांव के विकास कार्य करने हेतु उचित प्रयास किया जा रहा है श्रमदान कर लौगो को जागरूक करने और आपसी सहमति प्रेम भाईचारा कायम करने में लगे हुए हैं इसके अलावा कई अन्य कार्य क्रम करने कि कोशिश कि जा रही है इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को जरूरत है अस्त व्यस्त जीवन में एक दूसरे को मदद करता है वही मानव सेवा है। ईस कार्यक्रम में शामिल महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी लीला देवी अहिल्या देवी रणजीत सिंह बिक्की कुमार पांडेय लक्ष्मी नारायण पाण्डेय गौतम कुमार सुबोध कुमार पांडेय संतोष कुमार अयोध्या पासवान वार्ड सदस्य के अलावा कई शिक्षक और सहायिका कार्यक्रम में सहयोगी थे।
Category: ब्रेकिंग न्यूज़
-
पर्यावरण संरक्षण में पक्षियों की भूमिका अहम
बिहारशरीफ : पक्षी,कीट पतंगों आदि को खाकर फसलों के साथ पर्यावरण को भी संरक्षित करते हैं। पक्षी जैवविविधता का महत्वपूर्ण कड़ी है।इसीलिए पक्षियों को सजीवों का प्राकृतिक संरक्षक भी कहा जाता है। ये उक्त बातें मुख्य वक्ता गौरैया विहग फाउंडेशन के निदेशक राजीव रंजन पाण्डेय ने कही। वे राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर जीडीएम कॉलेज हरनौत के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्य वक्ता के तौर पर बोल रहे थे।
सलीम अली का अहम योगदान
कॉलेज के प्राचार्य डॉ भांभुनाथ प्रसाद सिन्हा ने कहा कि भारतीय पक्षी वैज्ञानिक डा सलीम अली के जन्मदिन को राष्ट्रीय पक्षी दिवस के रूप में मनाया जाता है। पौधे रहेंगे तो पक्षी भी बचेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सचिव डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि पक्षी हमारे जैव मंडल के अभिन्न अंग हैं। कृषि में रसायन व कीटनाशक के अंधाधुंध प्रयोग से पक्षियों की बहुत सी प्रजातियां लुप्त होने कगार पर है।
बर्ड रिसर्चर राकेश कुमार ने कहा कि पक्षी पर्यावरण के अहम हिस्सा है।उन्हें प्राकृतिक सफाईकर्मी भी कहा जाता है। सभी सजीव एकदूसरे के पूरक हैं।विपरीत स्थिति में सभी जीवों का अस्तित्व खतरे में होगा।
आशुतोष कुमार मानव ने बताया कि प्रकृति का संरक्षण करना है तो पक्षियों को बचाना होगा। वहीं केके यूनिवर्सिटी के कृषि विज्ञान की छात्रा पल्लवी भारती पक्षियों के कृषि में भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर राजगीर के ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत,सद्भावना मंच के दीपक कुमार, डा सुनील कुमार,प्रो कृष्णनंदन प्रसाद, डॉ महेश कुमार,शिक्षाविद गोपाल शरण, डीआरडीओ के पूर्व वैज्ञानिक डॉ आनंदवर्धन, रणवीर कुमार के अलावे सकडों लोग मौजूद थे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से आयोजित किया गया।
-
यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बालदिवस।
कंचनपुर स्थित यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ पंडित जवाहर लाल नेहरू की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर गुलाब का फूल भेंट कर किया गया ।विद्यालय के परिसर में निबंध प्रतियोगिता, म्यूज़िकल चेयर्स, कबड्डी, स्पून रेस सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में छात्र व छात्राओं ने खूब उत्साह से भाग लिया। विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका डॉक्टर कुमारी प्रीति रंजना ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को भारत की स्वतंत्रता पर, नेहरू ने समीक्षकों द्वारा प्रशंसित भाषण, ” ट्रिस्ट विद डेस्टिनी ” दिया; उन्होंने भारत के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली और दिल्ली में लाल किले पर भारतीय ध्वज फहराया । 26 जनवरी 1950 को, जब भारत राष्ट्रमंडल राष्ट्रों के भीतर एक गणतंत्र बन गया, नेहरू भारत गणराज्य के पहले प्रधान मंत्री बने।
विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को बच्चों से बड़ा स्नेह और लगाव था। वह बच्चों को देश का भाग्य निर्माता मानते थे।उन्हें बच्चों से बहुत प्रेम था, इसलिए बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहते थे।
इस मौके पर ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय, सुदीप भट्टाचार्य, मोहम्मद अज़हर,दीपक कुमार, ओमप्रकाश, अभिषेक सिंहा,बालमुकुंद पांडेय, कंचन कुमारी, मनोज सिंह ,रीना सिंह,स्नेहा कुमारी, सोनम कुमारी,सुनीता कुमारी,नीलेश कुमार सिंह,बिंदिया कुमारी,सूरज कुमार यादव,शैलेश कुमार, आदि मौजूद थे। -
हॉस्पिटल चौक के फुटपाथियों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हटाया जा रहा है
बिहारशरीफ के हॉस्पिटल चौक के फुटपाथियों को बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हटाया जा रहा है इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि बिहारशरीफ के नगर निगम द्वारा बिना सूचना दिए एवं 2014 के बने कानून का उल्लंघन करते हुए बिना वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए हॉस्पिटल मोड के फुटपाथियों को हटाया जा रहा है 2014 के बने कानून का पालन करते हुए नगर निगम बिहारशरीफ के सर्वे किए सभी फुटपाथियों को वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए वेंडिंग जोन निर्माण करते हुए बसाने का काम करें जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाता है तब तक रोड के किनारे बेचने का काम करते रहेंगे इस संदर्भ में नगर निगम के उपनगरअयुक्त सत्येंद्र प्रसाद से मिलकर फुटपाथियों ने अपने समस्या को रखा समस्या सुनने के उपरांत उन्होंने आश्वासन दिए। इस घटना को लेकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा फुटपाथियों से फाइन लिया जा रहा है जो गैरकानूनी है और फुटपाथियों को लाठी डंडे से पीटा जा रहा है जिसमें मोहम्मद रहबर घायल हो गया ।इस मौके पर मिट्ठू कुमार शैलेंद्र कुमार अनिल कुमार रूबी कुमारी रोहित कुमार भजनलाल सहदेव कुमार मनीष कुमार अजय पंडित राजेंद्र प्रसादआदि लोग उपस्थित थे।
-
एस.पी.आर्य डी.ए.वी.विद्यालय में मची बाल-दिवस की धूम
बिहारशरीफ के हृदय में अवस्थित एस.पी.आर्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में बच्चों ने खूब मचाई धूम।आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में खूब चहल-पहल रही। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं मंत्रोच्चारण से हुई।इस अवसर पर विद्यालय के बहुतेरे छात्र-छात्राओं ने अपने सुयोग्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के समुचित मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक एवं उत्साह वर्धक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। उन्होंने तरह-तरह के खेलों के साथ-साथ फूड स्टॉल लगाए, जैसे- फ्रूट सलाद, टिक्की चाट ,अंकुरित अनाजों की स्वादिष्ट चाट, दही – पूरी,पाव- भाजी, चॉमिन,गोलगप्पे, चीज पास्ता, रसगुल्ले, गुलाब जामुन, मठरी एवं अन्य नमकीन आदि। शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में बच्चों ने अपने अभिभावकों के लिए बेहतरीन कॉफी और चाय का भी अच्छा प्रबंध रखा था।
आर्ट एंड क्राफ्ट की कला में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया एवं अपने हाथों से बनाए हस्तशिल्प के विभिन्न बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किए और सभी अभिभावकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन विधालय की प्राचार्या श्रीमती अंशिमा सिंह के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. अजय कुमार ( नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. रिंकी ( स्त्री रोग विशेषज्ञ) के कर- कमलों से हुआ। उसके बाद बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों में अभिभावकों ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया एवं बाल मेले में चार चांद लगा दिए।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अंशिमा सिंह के उचित मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।विदित हो कि जब से अंशिमा सिंह महोदया ने एस.पी.आर्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल का कार्यभार संभाला है, तबसे स्कूल की दिन दूनी – रात चौगुनी तरक्की हो रही है और बच्चों का भी भविष्य स्वर्णिम होता जा रहा है।
-
पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाया
स्थानीय मंगलास्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो. डॉ रत्नेश अमन, डॉ संध्या, डॉ विपिन कुमार सिन्हा, विद्यालय के चैयरमैन रंजीत प्रसाद सिंह, सचिव डॉ रविचंद कुमार, रश्मि रानी,फारिया तरन्नुम के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, बच्चों, अभिभावक व शिक्षकगण के द्वारा नेहरू जी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बाल मेला एवम विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बाल मेला में एक तरफ बच्चों द्वारा कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर परोसा गया तो दूसरी ओर विज्ञान प्रदर्शनी व प्यूरिटी टेस्ट का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी मे बच्चों ने विज्ञान की गुत्थियों को काफी सहज भाव में प्रस्तुत कर सभी को आश्चर्य में डाल दिया। साइंस एंड टेक्नोलॉजी चंद्रयान, दो हिमालय पर्वत गंगा की लहरे, स्मार्ट सिटी स्वच्छता अभियान, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, पर्यावरण सुरक्षा, वृक्षारोपण, जल जमाव, डेंगू से बचाव, भूकंप, वर्षा जल संचयन, सड़क सुरक्षा, आधुनिक सिंचाई पद्धति, मिट्टी सरंक्षण एवम अन्य मॉडल निर्माण कर प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि प्रो. डॉ रत्नेश अमन व डॉ संध्या सिंहा ने बताया कि विज्ञान के कारण ही विकास सम्भव है और विज्ञान के लिए छात्रों द्वारा किया गया प्रयास सराहनीय है। वे बच्चों का हौसला आफजाई करते हुऐ कहा की बीच बीच में बच्चों के बीच इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों का बौद्धिक, मानसिक के साथ साथ व्यक्तित्व का भी सर्वांगिक विकास होता है इसलिए बच्चों को चाहिए कि इस तरह का आयोजन में बच्चें बढ़ चढ़कर भाग ले। कार्यक्रम का आयोजन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवम बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के जन्म दिवस पर उन्हें नमन करते हुऐ सम्मानित अतिथियों एवम विद्यालय के शिक्षकों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा विद्यार्थियों के द्वारा स्वागतगान गाकर उपस्थित सभी गणमान्यों का स्वागत किया। विद्यालय के चैयरमैन रंजीत प्रसाद सिंह व फारिया तरन्नुम ने बच्चों के कौशल को सराहा एवम चाचा नेहरू के नैतिक व शैक्षिक मूल्यों को बताया। विद्यालय के निदेशक डॉ रवि चंद कुमार ने बताया की व्यंजन मेला में तरह तरह के लजीज व्यंजन बच्चों के द्वारा बनाया गया जिसमे भारत के विभिन्न पकवानों, स्वच्छता एवम पौष्टिक आहार को विशेष महत्व दिया गया। बच्चों के कौशल विकास को सराहते हुए कहा की आज के बच्चें ही आने वाले समय के प्रणेता एवम नेतृत्वकर्ता है। बच्चें के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके उत्थान व विकास के लिए हर क्षेत्र में अपना सम्पूर्ण योगदान देने का आश्वासन दिया। विद्यालय के प्राचार्य अजीत कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम के उपरांत बच्चों का हौसला आफजाई करते हुऐ कहा कि बच्चों का प्रयास अतुलनीय है। वे बच्चों के विकास के लिए अपना हरसंभव योगदान देने के लिए बात कहा। कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागी को क्रिसमस डे के दिन पुरस्कृत किया जाएगा। मंच संचालन देव कुमार विश्वकर्मा व ज्योति मेहता के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन रंजीत प्रसाद सिंह के द्वारा दिया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्राचार्य निरंजन कुमार, पुलकेश पांडे, शबाना परवीन, मरयम परवीन, ममता कुमारी, नीलम कुमारी, खुशबु कुमारी, प्रियदर्शनी रानी, श्रेया सूबा, सुबेक्षा लिप्चा, विवेक थापा, अर्चना कुमारी, नीतू कुमारी, डॉली, अजीत कुमार, अखिलेश प्रसाद, अतुल अभिलाष,शशिभूषण, रीना कुमारी, मिक्की गुप्ता, मधुशालिनी, चंद्रभूषण शर्मा, राजीव सिंह, रेनू कुमारी, सुब्रतो सिंह, सूबे लाल, गुड़िया, नीतीश, गौरव कुमार एवम छात्र छात्राओं व अभिभावक का सहयोग रहा।
-
अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानों पर गिरी गाज, करीब 10 हजार की हुई वसूली
शहर में रोड किनारे अतिक्रमण को लेकर हमेशा परेशानी बनी रहती है। नगर निगम द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान भी चलाया जाता है और हर बार सबसे ज्यादा ठेला फुटपाथी दुकानदार ही निगम का निशाना बनते हैं। इसके बावजूद भी कहीं सड़के किनारे तो कहीं सड़क पर ही ठेला लगाकर जाम की समस्या पैदा कर देते हैं। शनिवार को भी अस्पताल चाैराहा से लेकर बड़ी पहाड़ी मोड़ तक निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 15 ठेला व स्थाई दुकानों पर गाज गिरी। इन लोगों से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 हजार जूर्माना भी वसूला गया। राजस्व पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता है। और अनावश्यक रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाती है। अस्पताल चौराहा से अस्पताल तक कई जगहों पर ठेला दुकानदार रोड पर ही ठेला लगाकर खड़ा रहते हैं। इस कारण आवागम बाधित हो जाता है। नगर आयुक्त के निर्देश पर अस्पताल चौराहा से बड़ी पहाड़ी मोड़ तक अतिक्रमण हटाया गया। ज्यादातर ठेला दुकानदरों से ही जुर्माना वसूला गया है। इसके अलावे बिना अनुमती के लगाए गए बैनर पोस्टर को भी हटाया गया।
-
मत्स्य बीज उत्पादन में जिले को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हेचरी जिर्णोद्धार
सिटी रिपोर्टर। बिहारशरीफ
जिले को मछली पालन के क्षेत्र में संसाधन से लेकर हर स्तर पर विभाग द्वारा मजबुती प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मछली पालन से जुड़े हर गतिविधि को सुदृढ़ करने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। मत्स्य बीज उत्पादन में जिले को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहली बार मत्स्य हेचरी जिर्णोद्धार के लिए विभाग द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। जिले में कुल 11 हेचरी है जिसमें 3 सरकारी, 7 विभागीय योजना से और 1 स्वलागत से बनाया गया है। लेकिन 3 विभागीय हेचरी में मात्र एक संचालित है। लेकिन इस योजना के तहत पांच साल पुराने हेचरी का जिर्णोद्धार किया जाना है। इसके लिए लागत ईकाई का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। डीएफओ सुभाष चन्द्र यादव ने बताया कि मछली पालन से जुड़े लोगों को हर स्तर से आत्म निर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मत्स्य बीज उत्पादन से लेकर अन्य संसाधनों को दुरूस्त करने के लिए विभाग हर स्तर पर मत्स्य पालकों को मदद कर रही है। अभी कि जिले के मत्स्य पालकों को बीज के लिए दुसरे प्रदेश का सहारा लेना पड़ रहा है। इस कारण मत्स्य पालकों को सही बीज नहीं मल पाता है। इसलिए जिले को ही मत्स्य बीज पालन में आत्म निर्भर बनने का प्रयास किया जा रहा है।
पांच साल पुराने हेचरी का होगा जिर्णोद्धार
डीफओ ने बताया कि इस योजना के तहत पांच साल पुराने हेचरी का जिर्णोद्धार किया जाना है। जिले में 11 हेचरी है जिसमें करीब 4 हेचरी का समय पांच साल से अधिक हो गया है लेकिन दो का ही जिर्णोद्धार किया जाना है। 15 नवम्बर तक आवेदन की अंतिम तिथी है। अभी तो दो हेचरी संचालक आवेदन किए हैं। अगर और कोई संचालक आवेदन करते हैं तो हेचरी का भैतिक सत्यापन किया जाएगा अन्यथा इन दोनो आवेदकों को योजना का लाभ दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हेचरी जिर्णोद्धार के लिए लागत ईकाई 5 लाख है जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
प्रति वर्ष 900 मिलियन तैयार होता है बीज
विभागीय रिपोर्ट के मुताबकि जिले में 11 हेचरी है जिसमें 9 संचालित है। दो सरकारी हेचरी का अस्तित्व समाप्त हाेने की स्थिति में। वर्तमान में संचालित हेचरी से प्रति वर्ष करीब 900 मिलियन फ्राई बीज तैयार होता है। डीएफओ ने बताया कि जिले में आवश्यकतानुसार मत्स्य बीज की स्थिति सही है लेकिन और उत्पादन बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। हेचरी जिर्णोद्धार के बाद उत्पादन क्षमता भी बढ़ेगा। -
जुनेदी गांव में समाजसेवी स्व. संजय सिंह की 20 वीं पुण्य तिथि मनाई गई।
सिलाव प्रखंड के जुनेदी गांव में समाजसेवी स्व. संजय सिंह की 20 वीं पुण्य तिथि मनाई गई। श्रद्धांजली देने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजिनियर सुनील कुमार, राजगीर विधायक कौशल किशोर, पूर्व विधायक चन्द्रसेन प्रयास,राजू यादव समेत कई कार्यकर्ता व समाजसेवियों ने सर्व प्रथम स्व. सिंह के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धंजली दी। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि समाज में संजय मुखिया की अलग पहचान थी। वे सामाजिक और निडर होने के साथ-साथ गरीबों के आवाज भी थे। उनके निधन से हमारी व्यक्तिगत क्षती हुआ है। उन्होंने राजनीतिक चर्चा करते हुए कहा कि देश में नेताओं की नहीं बल्की नियत की कमी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे नेता है जिनके पास विकास करने की नियत भी है। जिसका परिणाम है कि बिहार के विकास मॉडल दुसरे प्रदेशों के लिए अनुकरणीय बन गया है। इनके द्वारा किए गए विकास कार्य से लोग प्रेरणा ले रहे हैं। पूर्व प्रमुख सुनील कुमार ने कहा कि संजय हमारे भाई ही नहीं बल्की एक साथी थे। जीवन में हम जब भी विचलित होते थे तो मार्गदर्शक के रूप में सलाह देने का काम करते थे। इस माैके पर जदयू के जिला अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, नगर अध्यक्ष गुलरेज़ अंसारी, रहुई प्रखंड अध्यक्ष राकेश मुखिया, राजन मुखिया, जीवेश मुखिया, अली मुखिया, राजा मुखिया, दुर्गा राउत, शलन महतो, रामानन्द प्रसाद ,प्रवीण जी, पप्पू जी, संटू सिंह, अविनाश जी, मनोज जी, इम्तियाज़ जी ,डब्लू जी आदि लोग उपस्थित थे।
-
संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर की गई बैठक
आगामी 18 नवम्बर को टाउन हॉल में अयोजित होने वाले जन संपर्क संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को गढ़पर मुहल्ले में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जदयू के नगर उपाध्यक्ष भवानी सिंह ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं की अहम भुमिका होती है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने का कष्ट करें। जदयू कार्यकर्ताओं ने यह तय किया है कि इस जनसंवाद यात्रा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर तरीके से प्रयास करेंगे और इस कार्यक्रम को पूरे जिले में संपन्न कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि जन संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य संजय सिंह भाग लेंगे तथा पार्टी के नीति, सिद्धांत व सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं पर कार्यो पर चर्चा करेंगे। इसके अलावे पूर्व सांसद मीना सिंह, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव ओम प्रकाश सिंह सेतू भाग लेंगे। इस बैठक में शंभू सिंह, जीवनबाबू राजपूत, बबलू सिंह, विरण सिंह, अशोक कुमार,रवि सिंह के अलावे कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।