Category: बड़ी खबर

  • ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी, सुबह से मौजूद है निगरानी की टीम

    बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. निगरानी विभाग से मिल रही जानकारी के अनुसार पटना स्थित गोला रोड, पटना जिले के ही दुल्हिन बाजार के घर और किशनगंज के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. निगरानी विभाग की टीम शनिवार सुबह से ही ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।

    किशनगंज से 4 और पटना के घर से 1 करोड़ नकद मिलने की सूचना है। निगरानी टीम जब किशनगंज में छापेमारी करने पहुंची तो पता चला कि यह भ्रष्ट इंजीनियर संजय कुमार राय केअपने जूनियर इंजीनियर और कैशियर के यहां रिश्वत का पैसा रखता है. इसके बाद जांच टीम ने इन लोगों के यहां भी दबिश दी है. किशनगंज से करीब चार करोड़ से अधिक रुपये बरामद हो चुके हैं. वहीं कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के पटना आवास की तलाशी में लगभग 1 करोड़ रुपये नकद मिले हैं. जांच टीम नोटों के मिलान में जुट गई है. छापेमारी में कई अन्य कागजात भी मिले हैं।



    निगरानी विभाग की छापेमारी जारी है. सूत्रों का कहना है कि जमीन के कागजात और बैंक के लॉकरों की भी जांच की जाएगी. अभी जो रकम बरामद हुई है वह तो शुरुआती छापे की बरामदगी है।

  • सदर अस्पताल जहानाबाद की लापरवाही की भेंट चढ़ा नवजात; महिला का बिना इलाज किए किया गया था पटना रेफर

    जहानाबाद । जहानाबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में आए दिन लापरवाही की घटना देखने को मिलती है। ताजा मामला शुक्रवार का है। यहां सदर अस्पताल में अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही सामने आई है। जहां एक प्रसव पीड़ा से कराहती महिला ने अस्पताल परिसर में ही एक मृत नवजात को जन्म दिया जिसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया ।

    दरअसल जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड के वीरूपुर गांव के निवासी दयानंद राम के पुत्र वधू अनीता देवी को प्रसव कराने के लिए घोसी पीएसी में लाया गया। था। लेकिन डॉक्टर द्वारा महिला को सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। रेफर किए जाने के बाद महिला के परिजनों के द्वारा उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी द्वारा प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को भर्ती न कर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

    भर्ती नहीं किया जाने के कारण अस्पताल परिसर में ही महिला प्रसव पीड़ा से कराहती रही। कुछ देर बाद ही एक नवजात बच्चे को जन्म दिया जिसकी मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और मीडिया के पहल पर उस महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल कर्मियों की लापरवाही के कारण उस महिला ने अपने नवजात को खो दिया है।

    गौरतलब हो जिले के सबसे बड़े अस्पताल में लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण अस्पताल में ऐसी घटना हो रही है। इस बाबत सदर अस्पताल के अधीक्षक डीडी चौधरी से मीडिया कर्मियों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। इसकी जांच कराई जाएगी जो लोग भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई किया जाएगा।



    लगातार ऐसी घटना हो रही है । अब देखना है कि जिससे स्वास्थ्य कर्मियों ने इतनी बड़ी लापरवाही दिखाई है एक मां से गोद को सुना किया है ।उस पर क्या कार्रवाई होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

  • छपरा के लहलादपुर में आस्था के नाम पर फूहड़ता, महावीरी पूजा के दौरान जमकर लगे बालाओं के ठुमके

    छपरा जिले के महावीरी अखाड़ा को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। आस्था के नाम पर यहां फूहड़ता देखने को मिली।महावीरी अखाड़े का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नर्तकियों द्वारा अश्लील डांस किया जा रहा है। वायरल वीडियो शहर में निकाली गई महावीरी अखाड़े का होने का दावा किया जा रहा है।

    छपरा के लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार में महावीरी पूजा का भव्य जुलूस निकाला गया। महावीरी पूजा में बार बालाओं ने जमकर ठुमका लगाए। एक साथ मंच पर 10-10 बार बालाओं के ठुमके देखकर हर कोई नाचने पर विवश हो गया।

    धार्मिक महोत्सव में इस प्रकार के आयोजन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वह भी जब प्रशासन ने ऐसे आयोजनों के लिए कोई अनुमति नहीं दी थी।



  • मुजफ्फरपुर में किन्नरो का बवाल, सहारा इंडिया के मैनेजर को घेरा, घंटों रही अफरातफरी की स्थिति

    मुजफ्फरपुर । सहारा इंडिया द्वारा निवेशको के पैसे ना लौटाने को लेकर एक तरफ निवेशक परेशान है, वहीं अब इसको लेकर किन्नर समाज ने भी हल्ला बोल दिया है। मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुरन छपरा में किन्नरो ने जमकर बवाल काटा है।

    जुरन छपरा स्थित सहारा इंडिया ऑफिस के बाहर किन्नरो ने पैसा वापस करने के लिए हंगामा किया, वहीं सहारा इंडिया के मैनेजर को भी घेर लिया और घंटों बंधक बनाकर रखा, जिससे मौके पर अफरातफरी की स्थिति हो गई। काफी देर तक सड़क जाम रहा.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शान्त कराया।



    किन्नरो ने बताया कि सहारा इंडिया ने निवेश किये पैसे नहीं लौटाए है, जिससे सबको परेशानी हो रही है।

  • जहानाबाद में वकील साहब के साथ ही हो गया क्राइम, साइबर फ्रॉड के चक्कर में 20 हज़ार का नुकसान

    जहानाबाद में एक वकील हरेंद्र कुमार द्विवेदी थाने पहुंचकर अपने खाते से पैसे उड़ाने की शिकायत करने पहुंच गए । उन्होंने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर एक फोन आया और कहा गया कि मैं स्टेट बैंक के हेड ब्रांच ही बोल रहा हूं आपने क्रेडिट कार्ड में उपयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए बंद कर दिया जाएगा।

    साइबर अपराधियों ने कहा कि आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर जाएगा, उसे बतलाना है। वकील द्वारा जैसे ही ओटीपी नंबर बतलाया कि उसके खाते से 19851 कृपया साइबर अपराधियों ने उड़ा दिया। वकील साहब के खाते से पैसे उड़ते ही उनके होश उड़ गए । बैंक पहुंचकर पदाधिकारियों से बात किया उन्होंने कहा कि आपके साथी धोखाधड़ी हुआ है ।

    इसकी शिकायत लेकर वकील साहब थाने पहुंच गए और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है। इसके बाद इसकी जांच की जाएगी जिले में लगातार साइबर अपराधी की घटना हो रही है।



    शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक साइबर अपराधी घटना को अंजाम दे रहे पुलिस का कहना है कि साइबर अपराधी का एक गिरोह सक्रिय है जो भोले भाले लोगों को अपने चंगुल में फंसा कर उसे पैसे खाते से उड़ा लेते हैं । 2 दिन पहले ही घोसी बाजार में भी एक दरोगा के खाते से साइबर अपराधियों ने पैसा उड़ा लिया था ।

    ऐसी घटना लगातार जिले में हो रही है जबकि पुलिस प्रशासन एवं बैंक द्वारा लगातार लोगों को आग्रह किया जा रहा है। कि किसी को भी अपने बैंक अकाउंट एवं अन्य जानकारियां उपलब्ध नहीं कराए इसके बाद भी लोग साइबर अपराधी के चंगुल में पड़ जा रहे हैं।

  • घर को लगाई आग घर के चिराग ने, पिता से पैसा नहीं मिलने पर उतारा गुस्सा

    किशनगंज। नशेड़ी बेटों ने पिता से मारपीट कर पिता के घर में लगाया आग। घर जलकर हुआ राख। मौके पर पहुंचे पुलिस।मामला शहर के पश्चिमपाली आरामील गली का है।

    गुरुवार की शाम बाप-बेटा के किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद नशेड़ी बेटों ने पिता को बेरहमी से पीटकर घर से बाहर निकाल दिया और पिता के घर पर आग लगा दिया। आग लगने से कच्चा मकान जलकर राख हो गया और घर में रखे सभी समान जल गया साथ एक बकरी कि भी जलकर मौत हो गया।

    वहीं घर से अचानक आपकी ललाट देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दिया जिसके बाद मौके पर पुलिस और अग्निशमन वाहन पहुंचकर आग को बुताया हालांकि तब तक घर जलकर पूरी तरह राख हो चुका था।वहीं मौके पर पहुंचे टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया बाप बेटे के बीच किसी विवाद को लेकर नशेड़ी बेटों ने पिता के साथ मारपीट कर उनके घर को आग लगा दिया। वहीं बताया कि पीड़ित पिता के द्वारा लिखित आवेदन देने पर बेटों के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा।



    पीड़ित पिता 60 वर्षीय लक्ष्मी पासवान ने बताया मेरे 3 पुत्र सुनील पासवान राजा पासवान और सुशील पासवान आए दिन घर में जमीन को लेकर मेरे साथ मारपीट और झगरा करता है। तीनों मिलकर मुझे और मेरे पत्नी के साथ दुर्व्यवहार कर घर से निकालना चाहता है और पूरे जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं जिसको लेकर गुरुवार की शाम विवाद हो गया और मेरे साथ मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया और मेरे घर को आग से जला दिया वह बुजुर्ग पिता ने अपने कु पुत्रों के खिलाफ टाउन थाना में लिखित आवेदन देने की बात कही।

  • तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव जो मॉल बनवा रहे थे, वह किसका है? -सुशील कुमार मोदी

    पटना, 25 अगस्त 2022। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पिछले साल राजद के बड़े राजकुमार तेज प्रताप यादव ने गुरुग्राम में जिस मॉल के बनवाने में तेजस्वी प्रसाद यादव के सलाहकार संजय यादव के लगे होने की बात कही थी, वह किसका है?

    तेज प्रताप यादव के आरोप का जवाव दें डिप्टी सीएम

    गुरुग्राम के मॉल को लेकर सीबीआई ने कुछ नहीं कहा

    वे बतायें कि रेलवे कर्मचारी हृदयानंद चौधरी ने हेमा यादव को जमीन क्यों दान की ?

    श्री सुशील मोदी ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने संजय यादव को दुर्योधन और प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद को शिशुपाल बताते हुए जिस मॉल का जिक्र किया था, उस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने चुप्पी क्यों साध ली?

    उन्होंने कहा कि सीबीआई ने गुरुग्राम वाले मॉल के स्वामित्व को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है , लेकिन यदि मीडिया एक वर्ग ने मॉल से उनका नाम जोड़ कर खबर चलायी है, तो उन्हें उस मीडिया के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा दर्ज कराना चाहिए।

    श्री मोदी ने कहा कि यदि लालू प्रसाद के कार्यकाल में रेलवे को मुनाफा हुआ, तो उस समय रेलवे के होटल बेचने और रेलवे की नौकरी के बदले लोगों की कीमती जमीन लिखवाने के मामले क्यों सामने आए?

    sushilModi

    उन्होंने कहा कि
    तेजस्वी यादव इसका जवाब दें कि रेलवे में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी हृदयानंद चौधरी ने पटना की 70 लाख रुपये मूल्य की 7.76 डिसमल जमीन बहन हेमा यादव को क्यों दान कर दी?

    उन्होंने कहा कि सीबीआई ने एक दर्जन से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किये हैं, जिनमें रेलवे की नौकरी देने के बदले जमीन लिखवा लेने के सबूत हैं।

    श्री मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद के मंत्री रहते रेलवे की क्या हालत हुई थी और कितना फायदा हुआ, इस पर पूर्व रेलमंत्री नीतीश कुमार ही बेहतर जानकारी दे सकते हैं।

  • श्री अवध बिहारी चौधरी ने बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन

    RJD विधायक श्री अवध बिहारी चौधरी जी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री श्री Tejashwi Yadav जी की उपस्थिति में बिहार विधान सभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किए।

    विधान सभा के प्रभारी सचिव पवन कुमार पांडेय के कक्ष में किया नामांकन।

    अवध बिहारी चौधरी

  • सृजन घाेटाले में फंसी पूर्व एडीएम जयश्री ठाकुर व उनके परिवार के सदस्याें की 10 जगहाें पर संपत्ति काे ईडी की टीम ने जब्त किया

    ईडी की टीम ने सृजन घाेटाले में फंसी पूर्व एडीएम जयश्री ठाकुर व उनके परिवार के सदस्याें की 10 जगहाें पर संपत्ति काे ईडी की टीम ने जब्त किया ।

    इनमें खलीफाबाग के पास आनंदराम ढांढानिया विद्या मंदिर के बगल में बन रहे अपार्टमेंट में चार केवाला, तिलकामांझी चाैक के पास सत्यम अपार्टमेंट में एक फ्लैट, शीतला स्थान राेड स्थित एक अपार्टमेंट की जमीन काे जब्त किया गया।



    इसके अलावा सबाैर थाना के पास, फतेहपुर समेत आसपास में पांच जगहाें पर जमीन काे जब्त किया गया।

  • बेला में फैक्ट्री का चिमनी गिरा, एक की मौत

    बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही हैं, जहाँ बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में बड़ा हादसा हुआ हैं। बेला में मेडिकल वेस्टेज प्लांट में चिमनी गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई हैं. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं, जिसका इलाज SKMCH में चल रहा है।

    मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज 2 में मेडिकल वेस्टेज प्लांट मेडीकेयर में दोपहर में यह घटना घटी। बताया जा रहा हैं कि पुरानी चिमनी हटाया जा रहा था, तभी वाह चिमनी टूट गई जिससे रहमत (35वर्षीय) मजदूर की मौत हो गई।

    वहीं इस मामले में बेला थाना के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में कम्पनी के मैनेजर और ठेकेदार को फिलहाल पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया है. वहीं मृतक के परिजन ने आरोप लगाया कि यहाँ लापरवाही बरती गई हैं, वहीं घटना के बाद इलाज में भी कोताही बरती गई है।