डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव सोमवार को जहानाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में नौकरियों की भरमार है। अकेले स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख नौकरियां हैं ।वहीं अन्य दूसरे विभागों में भी नियुक्तियों को शुरू किया गया है।
एक बार फिर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार सरकार पर जमकर निशाना साधा। नरेंद्र मोदी की सरकार पर युवाओं को गुमराह करने और बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया।
2 दिन पहले जीतन राम मांझी के दिए बयान पर तेजस्वी यादव ने अनभिज्ञता जाहिर की। जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार अगर बीजेपी में जाते हैं तो जीतन राम मांझी उसका स्वागत करेंगे, तेजस्वी ने कहा कि यह मीडिया का शिगूफा है। हालांकि इस दरम्यान जीतन राम मांझी भी तेजस्वी के बगल में बैठे मंद मंद मुस्कुराते रहे।
तेजस्वी यादव पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक मुंद्रिका सिंह यादव की पांचवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में भाग लेने जहानाबाद के नौरू गांव पहुंचे थे। जहां नौरू खेल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में आरजेडी और जेडीयू के कई मंत्री और विधायक शामिल हुए।
जहानाबाद। गया–पटना एनएच 83 के अरवल मोड़ के समीप शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अनियंत्रित कार ने सड़क पर चल रहे लोगों को जबरदस्त रूप से टक्कर मार दिया, जिसके मैं दो महिला सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
आसपास के लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है।
बताया जाता है कि वैगन आर एक कार आ रहा था लोग रविवार की सुबह अरवल मोड़ के समीप सड़क के किनारे कुछ लोग जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अनियंत्रित कार ने जबरदस्त रूप से टक्कर मार दिया इस घटना से थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।
इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को लगी मौके पर पुलिस पहुंच कर कार एवं इसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस का कहना है कि ड्राइवर नया होने के कारण यह घटना घटी है। ड्राइवर को सही ढंग से वाहन चलाना नहीं आता था और वह सड़क पर वाहन चला रहा था इसी के कारण यह घटना घटी है ।
सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
जहानाबाद। बिहार में पूर्ण शरराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब का कारोबारी और इसका सेवन करने वाले लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शराबबंदी कानून के उल्लंघन के आरोप में हर दिन सैकड़ों लोग पकड़े भी जा रहे हैं लेकिन यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
खासकर दीपावली के त्योहार को लेकर इन दिनों पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम काफी सख्त हो गई है। ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है, जहां उत्पाद विभाग की टीम ने अभियान चलाकर तीन महिला समेत 53 लोगों को गिरफ्तार किया है।
उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात जहानाबाद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अलग-अलग गांवों में विशेष अभियान चलाकर शराब बेचने वाली तीन महिला समेत कुल 53 लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों में कुछ शराब के कारोबार में लिप्त हैं तो वहीं कुछ लोग शराब का सेवन करने के आरोप में पकड़े गए हैं। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई के बाद शराब कारोबारियों और शराब पीने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।
बिहार के सूखा प्रभावित किसानों को धनतेरस के मौके पर बड़ा गिफ्ट दिया है। इस साल सूखे की मार झेल रहे किसानों की सहायता के लिए प्रति परिवार 3500 रुपए की राशि छठ से पहले किसानों के खाते में भेज दी जाएगी।
इसकी घोषणा आज धनतेरस के अवसर पर सीएम ने की। पहले चरण में 500 करोड़ों का जिलों को भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान रिमोट से राशि सभी जिलों को भेजा। इससे पहले सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीएम से एक एक कर बात की।
सीएम नीतीश कुमार ने जिलाधिकारियों को कहा छठ पर्व से पहले हर हाल में किसानों तक यह राशि पहुंचा दी जाए। इसमें और जितने रुपए की आवश्यकता होगी वह दिया जाएगा। फिलहाल वित्त मंत्रालय ने 500 करोड़ की स्वीकृति दी है। सीएम ने यह रुपए जिलों को भेज दिए।
मुख्यमंत्री ने चीफ सेक्रेटरी को सूखा राहत के वितरण की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया उन्होंने कहा कि आज से ही इसकी शुरुआत कर दें।कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और वित्त मंत्री विजय चौधरी, चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी के अलावे कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
सीएम ने जाते-जाते निर्देश दिया सूखा राहत वितरण का काम प्राथमिकता के आधार पर करना है।
जहानाबाद । त्योहारों का सीजन आते हैं शराब माफिया भी काफी सक्रिय हो गया है और पुलिस भी उतने ही सक्रियता से शराब माफियाओं पर भारी पड़ती दिख रही है ।
ताजा मामला जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के चुहरमल चौक के पास का है जहां पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुलासगंज थाना की पुलिस ने चुहरमल चौक के पास रांची से पटना आ रही कृष्णा बस की तलाशी ली तो उसमें 475 बोतल अंग्रेजी शराब पुलिस ने बरामद किया है ।
इस मामले में हुलासगंज थाना प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि त्योहारों के सीजन में पुलिस भी काफी सक्रिय है और झारखंड से आने वाले बसों पर कड़ी नजर हम लोग बनाए हुए हैं । आज सुबह-सुबह चुहरमल चौक के पास कृष्णा बरसे 475 बोतल अंग्रेजी शराब बस में छिपाकर ले जाया जा रहा था ।
बस के ड्राइवर और खलासी जैसे ही पुलिस गाड़ी देखी वैसे ही बस रोक कर वह फरार हो गया इस मामले में बस के यात्रियों को दूसरे वाहन से पटना भेज दिया गया है और बस को जप्त कर थाना लाई गई है ।
इस कारोबार में जो लोग शामिल है उसको बारे में पता की जा रही है ।
छपरा में चर्चित चांदी लूट कांड का खुलासा हो गया है। 7 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 38 किलो चांदी बरामद किया गया है।
घटना सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान इलाके का है। जहां महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला से जेवरात खरीद कर पटना के दानापुर पहुंचे व्यवसायी बंधु मोहन और जितेंद्र जायसवाल एक तयशुदा ऑटो से छपरा के साहेबगंज सोनारपट्टी इलाके के लिए निकले।
इसी बीच मानपुर-गड़खा मुख्यमार्ग पर मटिहान के समीप सुनसान जगह पर दूसरे टेम्पू में सवार अपराधियो ने मोहन जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल और जितेंद्र की पत्नी गीता के आंखों पर मिर्ची पाउडर फेंक दिया और उनके ऑटो को ओवरटेक करके रोक लिया।
उसके बाद जेवर की लूट कर ले लेकिन 1 दिन के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया।
नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड,राजस्थान, मध्यप्रदेश, बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित अन्य राज्यों की पुलिस स्थानीय पुलिस के सहयोग से विभिन्न गांवों से आए दिन छापेमारी कर साइबर क्राइम में लिप्त ठग को गिरफ्तार कर चुकी है।
स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग गांव से 11 ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं ठग के पास से नगदी सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद की है।
बताया जाता है कि पुलिस को जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव के बधार में ठगी का धंधा चल रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में गांव में छापेमारी की गई. वहां से पांच ठग को गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से 15 मोबाइल व अन्य सामान भी जब्त किया गया।
गिरफ्तार ठग की पहचान नई दिल्ली सेक्टर-05 के विजय बाजार थाना क्षेत्र स्थित रोहिणी निवासी रविकांत के पुत्र रजत कुमार, जमुई जिले के सिकंदरा थाना स्थित अकौनी गांव निवासी सतेन्द्र सिंह के पुत्र संतोष कुमार, नालंदा जिले के कतरडीह निवासी क्रमश अवधेश सिंह के पुत्र संजय कुमार व गेनौरी सिंह के पुत्र संजीव कुमार, स्थानीय थाना क्षेत्र के अपसढ़ गांव निवासी सुरेश राउत के पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गई।
वहीं बाद में गिरफ्तार इन ठगों के निशानदेही पर थाना क्षेत्र के चकवाय पंचायत स्थित गोसपुर गांव में छापेमारी कर छह ठग को पुनः गिरफ्तार किया गया. इसमें गोसपुर गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र विकास कुमार, संजय सिंह के पुत्र मुरारी कुमार व त्रिपुरारी कुमार, बाल्मीकि सिंह के पुत्र रंजन कुमार, मनोज सिंह के पुत्र रविरंजन कुमार और भाषो सिंह के पुत्र संजीत कुमार शामिल है।
इन लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने त्रिपुरारी कुमार के बंगले से की है.इसके साथ ही पुलिस ने इनके पास से एक लाख 22 हजार 200 रुपये नगदी, 13 कीमती मोबाइल, एक लैपटॉप, तीन पासबुक, चेकबुक,एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, साइबर क्राइम से जुड़े कागजात आदि मौके से जब्त किया. बताया गया कि गोसपुर गांव निवासी त्रिपुरारी कुमार ठग गिरोह का सरगना है. उसकी देखरेख में ठगी का बड़े पैमाने पर धंधा चलाया जाता है।
इस मामले पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार ठग से पूछताछ कर अनुसंधान चल रहा है. कई सुराग भी हाथ लगे हैं. गिरफ्तार ठग को बाद के दिनों में रिमांड पर लेकर फिर पूछताछ की जा सकती है।
हाजीपुर । गैस लीक हो जाने से हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बदबूदार गैस लीक होने से फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मी दौड़ कर इधर-उधर भागने लगे। हालांकि समय रहते लिक हुए पाइप का मरम्मत कर उसे दुरुस्त कर लिया गया। जिससे एक बड़ी घटना घटने से बच गई।
बताया गया कि हाजीपुर आधोगिक क्षेत्र के एक फूड मैनुफेक्चरिंग कंपनी का गैस पाइप काम करने के दौरान ही क्षतिग्रस्त हो गया। सूत्रों की माने तो क्षतिग्रस्त पाइप से अमोनिया गैस बेहद तेजी से रिसने लगा। गैस की तेज बदबू से फैक्ट्री में काम कर रहे दर्जनों महिला व पुरुष कर्मी आनन फानन में फैक्ट्री से भागने लगे।
स्थानीय लोगो द्वारा तत्काल ही औधोगिक थाना और दमकल विभाग को फोन से मामले की सूचना दी गई.सूचना के चंद मिनटों बाद ही पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि संयोग बढ़िया था और फैक्ट्री में एक एक्सपर्ट कर्मी मौजूद थे। जिन्होंने कुछ देर के मसक्कत के पाइप का मरम्मत कर दिया.और एक बड़ा हादसा टल गया।
इस विषय मे पाइप रिपेयर करने वाले कर्मी दिप सिंह ने बताता की पाइप लाइन में जो गैस था वह तो थोड़ा बहुत निकलेगा ही।अभी स्थिति को कंट्रोल किया गया है।
The post बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश उपाध्यक्ष सह मुख्यालय प्रभारी डॉ नवीन कुमार आर्य को अति पिछड़ा आयोग, बिहार का अध्यक्ष बनाया गया appeared first on Bihar News in Hindi: The BiharNews Post – Bihar No.1 News Portal.
बेतिया । प्रशांत किशोर ने की प्रेस वार्ता,नरकटियागंज के टीपी वर्मा कॉलेज परिसर में की पीसी। नीतीश कुमार पर जमकर बोला हमला, कहा-बिहार के स्कूलों में खिचड़ी बंट रही है और कॉलेजों में डिग्री, बिहार में शिक्षा की भयावह स्थिति ।
नीतीश कुमार के 17 साल के कार्यकाल का यह काला अध्याय है,पीएम आवास योजना में भी कमीशनखोरी हावी,लाभार्थियों के खातों की जांच कराने की मांग,बीडीओ स्तर से की जा रही है अनियमितता।