Category: मुकेश सहनी

  • तेजस्वी के साथ जा रहें CM नीतीश?, मुकेश सहनी बोले-बीजेपी को हमारी हाय लगी है, 2017 में आपने क्या किया था, भूल गए

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सियासी सरगर्मी काफी बढ़ गई है. सोमवार की देर शाम सियासी गतिविधि तेज हो गई हैं. अगले दो दिनों में राज्य में चार महत्वपूर्ण दलों के विधायक दल की बैठकें होंगी. इस बीच मंगलवार को होने वाली जेडीयू विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर जेडीयू कोर टीम की मीटिंग बुलाई है. वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के आवास पर बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. बिहार के मौजूदा सियासी संकट पर यह बैठक हो रही है. इस बीच बिहार एनडीए से निकाले गए VIP सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार अगर तेजस्वी के साथ जाने का फैसले करते हैं तो यह बिहार की जनता और उनकी पार्टी के लिए ठीक रहेगा.

    बिहार में मचे सियासी बवाल के बीच मुकेश सहनी ने कहा कि पूरे बिहार के निषाद समाज और हमारी पार्टी का हाय लगा है. बीजेपी को आज ये दिन जो देखना पड़ रहा है वो तो होना ही था. सहनी ने कहा कि जिस प्रकार बीजेपी की राजनीति है, खासकर जिसकी अंगुली के सहारे खड़े होते हैं, उन्हीं को खत्म करने का साजिश रचते हैं. जैसे महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ किया और बिहार में नीतीश कुमार के साथ और हमारे साथ हुआ. वहीं जनादेश की चोरी पर मुकेश सहनी ने कहा कि जब 2017 में आरजेडी के साथ सरकार बना हुआ था तब आपने क्या किया था. उस दिन भी तो आप जनादेश का चोरी किए थे. मुकेश सहनी के विधायक को आप अपने पाले में ले लिए, ये जनादेश का अपमान नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर तेजस्वी के साथ जाने का फैसले करते हैं तो यह बिहार की जनता और उनकी पार्टी के लिए ठीक रहेगा.

    बता दें कि बिहार की मौजूदा सियासी हालात को देखते हुए अगले 24 घंटे बैठकों का दौर जारी है. बिहार की सभी पार्टियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की रणनीति तय करने में जुट गई हैं. जदयू ने मंगलवार को सभी सांसदों, विधायकों और एमएलसी की बैठक बुलाई है. आरजेडी की भी कल विधायकों की बैठक होनी है. कांग्रेस और जीतन राम मांझी ने भी विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. हालांकि बीजेपी अभी वेट एंड वॉच की स्थिति में है. मौजूदा हालात पर नजर बनाए हुए है. सियासी हलचल के बीच भाजपा के कई दिग्‍गज नेता बिहार से दिल्‍ली के लिए रवाना हो चुके हैं. इन नेताओं के दिल्‍ली जाने से राजनीतिक कयासबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है.

    बतातें चलें कि नीतीश कुमार ने पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों एवं विधान पार्षदों की अहम बैठक मंगलवार को बुलाई है. इसमें पार्टी के बड़े नेता भी शामिल होगें. इस बैठक पर सत्ता एवं विपक्षी दोनों गठबंधन के दलों की निगाहें बनी हुई है. वहीं आरजेडी, कांग्रेस, हम और सीपीआईएमएल ने भी विधायक दलों की बैठक बुलाई है जिसमें विधायक के साथ ही पार्टी के बड़े नेता शामिल हो रहें हैं. आरजेडी की बैठक राबड़ी आवास में बुलाई गई है, जिसमें तेजस्वी यादव पार्टी के विधायकों एवं नेताओं के साथ राज्य की वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे. वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल होने पार्टी के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास भी पटना पहुंच रहें हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि आज शाम सभी विधायकों को पटना बुलाया गया है. बिहार में राजनीतिक बदलाव हो सकता है.

    The post तेजस्वी के साथ जा रहें CM नीतीश?, मुकेश सहनी बोले-बीजेपी को हमारी हाय लगी है, 2017 में आपने क्या किया था, भूल गए appeared first on Live Cities.

  • मुकेश सहनी के कार्यकाल में किया गया कार्यो का लिस्ट

    मुकेश सहनी हाल में अपने कार्यो का एक छोटा सा लिस्ट जारी किया जिसमे उन्होंने कहा की बिहार में 38 डैम है और वो 500 एकड़ का एक-एक डैम है। सभी डैम जल संसाधन विभाग, अलग अलग विभाग में था। 38 डैमों को मत्स्य एवं पशुपालन विभाग में हमने ट्रांसफर करा लिया और यह पहली बार हुआ।

    मुकेश सहनी के कार्यकाल में किया गया कार्यो का लिस्ट

    ●बेतिया में 264 एकड़ का जो झील है वो बांग्लादेशी के लिए दिया हुआ था, उस झील को हमने मत्स्य एवं पशुपालन विभाग में ट्रांसफर करा लिया। यह सब आपके लिए किया। लोगों को रोजगार मिले उन्नति हो इसके लिए किया।

    ●मैं जब मंत्री बना तब मैं जो विभाग चाहता वो विभाग मिल सकता था लेकिन सभी बड़े विभागों को छोड़कर मैंने मत्स्य एवं पशुपालन विभाग लिया क्योंकि इस विभाग से आप डायरेक्ट जुड़े हुए थे, आपके लिए काम करने का मैंने सोंचा।

    ●हमनें बिहार में मत्स्य एवं पशुपालन विभाग में अतिपिछड़ा समाज के लिए 90% अनुदान कर दिया जो पूरे हिंदुस्तान में कोई भी सरकार में कहीं पर भी अतिपिछड़ा समाज, OBC को 90% अनुदान नही था, समाज को उन्नति के लिए हमने यह किया।

    ●5 सालों से SC/ST के लिए जो योजना चालू नही था वो योजना हमनें चालू कर दिया। हर SC/ST परिवार को मुफ्त में सूअर, बकड़ी दिया जाए ताकि वो अपने घर-परिवार को चला सके।

    ●बिहार के युवाओं के लिए 10 लाख पशु लाना था। इसके लिए 7 हजार करोड़ का हमनें बजट बनाया। बिहार में 10 लाख पशु को गरीब युवाओं को देना था ताकि वो स्मॉल डेयरी खोलकर घर-परिवार चला सके। इससे 2 लाख युवाओं को रोजगार मिलता।

    ●पूरे बिहार में मछली बाजार बनाने के लिए 200 करोड़ का बजट हमने स्वीकृत कर दिया। अब पूरे बिहार में प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर पर मछली बाजार बनेगा। क्योंकि हमारे लोग वर्षा हो या धूप उनके लिए अपना दुकान, अपना जमीन होना चाहिए इसके लिए विभाग में मैंने निर्देश दे दिया।

    Mukesh Sahani Ke Karykal me kiya gya karyo ka List

    यह सब आपके लिए किया, आपके उन्नति के लिए किया।

    सन ऑफ मल्लाह श्री मुकेश सहनी

  • मुकेश सहनी का बड़ा दावा, कहा-आने वाले समय में VIP अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएगी

    लाइव सिटीज पटना: VIP सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पटना स्थित ‘जुब्बा सहनी सभागार’ में पार्टी के मोतिहारी, बेतिया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, छपरा, सिवान एवं गोपलगंज के जिला कमिटी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में आगामी रणनीति सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान मुकेश सहनी ने दावा किया कि अगर वह दिन दूर नहीं है. जब आने वाले समय में VIP अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएगी. वहीं VIP सुप्रीमो ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे पास 4 विधायक थे अगर 40 विधायक हो जाएंगे तो हर पार्टी को सोचना पड़ेगा.

    मुकेश सहनी ने कहा कि जो भी व्यक्ति आगे बढ़ा है उनको हर कोई चाहता है कि खत्म कर दें. आपके पास 4 विधायक था अगर 40 हो जाता तो हर पार्टी को सोचना पड़ेगा तोड़ने के लिए. 4 विधायक था तो तोड़ दिया. VIP सुप्रीमो ने पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने वाले विधायाकों को लेकर कहा कि क्या उस विधयक से पार्टी बना था नहीं आपके सहयोग से पार्टी बना था. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कल हमने 4 विधायक बनाया आगे 40 बनाएंगे और अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएंगे. इसके लिए निषाद समाज को एकजुट होना होगा. अगर निषाद समाज एकजुट हो गया तो VIP को पिछड़ा समाज का भी वोट मिलेगा.

    इससे पहले मुकेश सहनी ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक में कहा कि आने वाले चुनावों में आईटी और सोशल मीडिया की भूमिका अहम होने वाली है, जिसके लिए हमें आज से ही तैयारी करनी पड़ेगी. ‘सन ऑफ मल्लाह ‘ के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि वीआईपी की प्राथमिकता शोषितों, वंचित हैं. वीआईपी एक विचार को लेकर आगे बढ़ रही है और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सही उपयोग जरुरी है. उन्होंने महिलाओं को सोशल मीडिया ग्रुप से जोड़ने का निर्देश दिया.

    बता दें कि VIP सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पटना स्थित ‘जुब्बा सहनी सभागार’ में पार्टी के मोतिहारी, बेतिया समेत कई जिला कमिटी के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैधनाथ सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष बालगोविन्द बिन्द, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, मोतिहारी जिलाध्यक्ष अशोक सहनी, जिला पार्षद मनोज सहनी, जिला युवाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी, बेतिया जिलाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, जिला पार्षद लालबाबु सहनी समेत पार्टी के कई वरीय पदाधिकरिगण मौजूद रहे.

    The post मुकेश सहनी का बड़ा दावा, कहा-आने वाले समय में VIP अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएगी appeared first on Live Cities.