Category: मौत

  • प्रेम प्रसंग को लेकर युवक की हत्या या आत्महत्या

    नालंदा जिला के एकंगर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरियावाँ गांव के रहने वाले अभी चरण पासवान के मझले पुत्र निर्मल कुमार भारती जिस कि 19 अक्टूबर को सुबह इमली के पेड़ पर गमछी से बांध का टंगा हुआ शव बरामद हुआ।जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और अभी चरण पासवान के घर में मातम सा माहौल हो गया।पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर छानबीन में जुट गई।लेकिन सवाल यह है कि अब तक 1 महीने से ज्यादा बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के हाथों अब तक कोई ऐसा सुराग हाथ नहीं लगा है जिससे यह साफ तौर पर साबित कर सके कि ये हत्या था या आत्महत्या।जबकि परिजनों ने इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए बताया है कि 18 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे हम सभी परिवार के साथ खाना पीना खाकर बातचीत कर रहे थे कि अचानक मेरा बेटा हमारे पास आया और कहा कि कहीं से फोन आया है|

    मैं उससे मिलकर आता हूं और वह चला गया जबकि हम लोग उसे जाने से मना कर रहे थे लेकिन उसने गुस्से में घर के दीवार पर अपना फोन पटक दिया और चुपचाप बाहर चला गया उसके जाने के बाद हम लोगों ने उसका मोबाइल उठाया तो देखा कि उसके मोबाइल का डिस्प्ले पूरी तरह से चकनाचूर हो चुका था हम सोचे कि मेरा बेटा किसी से मिल कर तुरंत आ जाएगा उसकी आशा देखकर सभी परिवार सो गए लेकिन मेरा बेटा वापस आया ही नहीं जब हम लोग सुबह उठे करीब 4:30 बजे घर की पूरब से हल्ला हुआ की दरगाह पर किसी व्यक्ति को मारकर गर्दन में गमछा बांध कर लटकाया हुआ है तब मैं और मेरा पूरा परिवार अपने बेटे को रात्रि में घर न आने पर शक हुआ तो हम लोग भाग कर गए तो देखा कि मेरा बेटा निर्मल कुमार भारती ही है।

    अब इस घटना से साफ तौर पर स्पष्ट होता है कि मेरे बेटे को किसी अपराधी ने मोबाइल के माध्यम से घर से बुलाकर सुनसान जगह पर ले जाकर मुंह नाक बंद कर गमछी से फांसी देकर हत्या कर दिया और उसके बाद इमली के पेड़ में गमच्छी के सहारे टांग दिया ताकि देखने वाले को यह लगे कि लड़के ने खुदकुशी की है।उसके बाद मामले को पुलिस छानबीन करते हुए मेरे बेटे के रूम में गई जिसमें वह रहता था जहां से पुलिस को एक विवो कंपनी का डब्बा मिला जिस डब्बा को खोला गया तो उसमें काजल कुमारी पिता संतोष कुमार के द्वारा एक लिखा गया लव लेटर मिला पुलिस ने बिना कुछ बताए हुए वह बेटे का फोटो मोबाइल और वह लेटर अपने साथ लेकर चला गए।उस समय थाना प्रभारी ने हम लोगों से कहा कि थाना पर इसकी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और उन्होंने प्राथमिकी दर्ज भी किया लेकिन अब तक इतने समय बीत जाने के बावजूद भी मुझे न्याय नहीं मिला है।इस घटना की पूरी बात जाने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि यह एक प्रेम प्रसंग में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है अब यह घटना हत्या या आत्महत्या इसकी जानकारी के लिए संवाददाता ने थाना प्रभारी से बात करने के लिए उनसे संपर्क किया तो वह कुछ भी बताने से परहेज करते दिखे यहां तक की संवाददाता से बात करने के लिए उन्हें थाना पर बुलाया भी गया लेकिन थाना पर से थाना प्रभारी संवादाता के पहुंचने से पहले ही निकल चुके थे।परिजनों ने जिला पुलिस अधीक्षक नालंदा और मुख्यमंत्री बिहार से लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

  • बहुजन सेना के प्रतिनिधि मृतक गर्भू पासवान के परिवार से मिले।

    बिहारशरीफ के रहुई प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच एवं बहुजन सेना के प्रतिनिधि मंडल के लोग मृतक गर्भू पासवान के परिजनों से मिले मिलकर सन्त्वना देने के काम किए और भरोसा दिलाए कि इस दुख की घड़ी में हम लोग आपके साथ हैं तथा कदम से कदम मिलाकर चलने के काम करेंगे प्रतिनिधिमंडल में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बहुजन सेना के महासचिव रामदेव चौधरी बहुजन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार जिला सचिव महेंद्र प्रसाद अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम दास शामिल थे

    इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मृतक गर्भू पासवान की 42 डिसमिल जमीन की लड़ाई उनके ही गांव के निवासी से 3 महीने चल रही थी गांव के अगल बगल एवं उनके पड़ोसी से पूछने पर पता चला कि मृतक की वास्तविक जमीन थी पहले इन लोग गांव में ही आपस में मिलकर इस जमीन का सुलह करने का प्रयास किया गया लेकिन विपक्ष को नहीं मानने पर अंत में यह मामला राहुल अंचल एवं राहुल थाना में चला गया जहां राहुई अंचल के सीओ एवं राहुई थाना के थाना प्रभारी ने मृतक के पक्ष में फैसला सुनाया एवं निर्णय लिया गया

    कि यह जमीन गर्भू पासवान की है। मृतक के पुत्र मिथिलेश पासवान ने बताया कि हमारे पक्ष में फैसला हो जाने से हम लोग सपरिवार विवादित भूमि पर अपना कब्जा हेतु गए तभी हमारे ऊपर गांव के ही निवासी जिनसे जमीनी विवाद चल रहा था वह लाठी-डंडे लोहे के रड से आए और हम लोगों पर हमला कर दिए जिससे इसी क्रम में हमारे पिताजी को पकड़कर लाठी डंडे एवं लोहे की रड से पीट-पीटकर घटनास्थल पर ही हत्या कर दिए।इस घटना में 7 लोगों पर एफ आई आर हुए जिसमें 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है और 2 लोग फरार चल रहे हैं

    इस मौके पर उपस्थित प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने एक स्वर से सरकार से मांग कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपैया एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी एवं मृतक के पत्नी को ₹5000 पर महीना मिले सरकार बदल गई है लेकिन दलित महादलित पर हत्या जुल्म शोषण हो रहा है सरकार एवं जिला प्रशासन हो रहे दलित महादलित पर अत्याचार पर रोक लगाएं अन्यथा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष मंच एवं बहुजन सेना तथा अति पिछड़ा दलित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले संघर्ष एवं आंदोलन करने का आवाहन किए।इस मौके पर मृतक के परिवार के साथ-साथ गांव के लोग भी उपस्थित थे।

  • सोसंदी में 440 वोल्ट की करंट की चपेट में आने युवक की हुई मौत

    रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव में गुरूवार को सुबह 9 बजे 440 वोल्ट की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृत युवक 42 वर्षीय रंजीत पासवान है। रंजीत दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था जैसे हीं वह सम्भु पासवान के दालान के पास पहुंचे वैसे हीं बिजली के खंभा पर 440 वोल्ट का करंट प्रवाहित मोटा तार रंजीत के उपर गिर गया, तार गिरने से रंजीत 440 वोल्ट की करंट की चपेट में आ गया

    बारिस होने के कारण सभी ग्रामीण अपने – अपने घर में थे जिस वजह से रंजीत को कोई देख नहीं पाया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का दो पुत्र 12 वर्षीय रजनीश और 10 वर्षीय रितीक है वहीं दो पुत्री 18 वर्षीय प्रीती और 16 वर्षीय मुस्कान हैं पिता की मृत्यु हो जाने से दोनो पुत्री को रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

    वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए कहा कि एक महीना पहले तार की समस्या को लेकर शिकायत किया था लेकिन बनाने के लिए कोई नहीं आया किसी तरह ग्रामीण बांस के खंभे में बांधकर तार को एक दूसरे खंभे से जोड़ा है ग्रामीणों ने ये भी कहा कि बीते कुछ दिन पहले सोसंदी गांव से दक्षिण ट्रांसफार्मा पर 440 वोल्ट का तार ढ़ीला होकर नीचे गिरने वाला था तभी ग्रामीणों ने मिलकर तार को किसी तरह खंभे में रस्सी से बांधा।

    मृतक एक छोटा सा परिवार है और गरीब घर से हैं वहीं ग्रामींणों ने कहा कि रंजीत की मृत्यु होने से दोनों पुत्री सदमें में हैं वहीं पुत्री विवाह योग्य हो गई है अब उनके परिवार की जिम्मेवारी कौन लेगा। सोसंदी मुखिया आर्यन राज उर्फ सिंकु मुखिया ने फिलहाल मृतक के परिजनों को कुछ पैसे देकर मदद किया है हालांकि मुखिया ने कहा कि सरकार की तरफ से परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। वहीं रहुई थाना में पदस्थापित एसआई दीपक कुमार शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है।
    बाईट : आर्यन राज उर्फ सिंकु मुखिया

  • स्लग।तीन की डूबकर मौत

    कर्मा पूजा के लिए मिट्टी एवं झाड़ लाने गई। दो सगी बहनों के पईन में डूबने से मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया । मृतका नगरनौसा थाना क्षेत्र के मोनीयमपुर गांव निवासी राम सुचित यादव के 14 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी एवं 12 वर्षीय पुत्री लवली कुमारी है।

    बताया जाता है कि दोनों सगी बहने कर्मा पूजा के लिए गांव से दक्षिण पंचखुरवा खंधा में मंगलवार को कर्मा पूजा को लेकर झाड़ एवं मिट्टी लाने के लिए गई हुई थी। तभी पईन से झाड़ी निकालने के दौरान पैर फिसल गया जिससे दोनों गहरे पानी में चली गयी जिससे डूब कर दोनों की मौत हो गई।

    स्लग।तीन की डूबकर मौत
    नगरनौसा थानाध्यक्ष नारदमुनि सिंह ने बताया कि पूजा के लिए दोनों सगी बहने मिट्टी और झाड़ लाने गई थी तभी पईन में डूबने से मौत हो गई। वही नूरसराय थाना क्षेत्र इलाके के पथरौरा गांव में 10 वर्षीय लोकनाथ कुमार की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

    घटना के संबंध में डोईया पंचायत के मुखिया रवि राम ने बताया कि लोकनाथ कुमार तीन अन्य बच्चों के साथ करमा पूजा के लेकर मिट्टी लाने गया हुआ था। मिट्टी खोदकर लोकनाथ कुमार हाथ धोनी के लिए तालाब में जैसे ही गया वैसे ही उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।जिससे उसकी डूब कर मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

  • मंत्री ने मृतक के परिवार को चेक दिया

    ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को बरनौसा के बहेड़ा निवासी रेणु देवी को चार लाख रुपये का चेक दिया। रेणु देवी के 13 वर्षीय पुत्र स्व. अजीत कुमार की मौत 20 जुलाई को ठनका से हो गयी थी। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार हर तरह से लोगों तक योजना का लाभ पहुंचा रही है।

    आपदा में मिलने वाली राशि भी लोगों तक जल्दी ही पहुंच रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बिहार को विश्व पटल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उभारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकार हर की योजनाओं का लाभ हर घर तक पहुंच रहा है।

    गांवों को स्मार्ट बनाया जा रहा है। गांवों में अब शहरों जैसी सुविधा मिल रही है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से गांवों को बेहतर बनाया गया है। उन्होंने लोगों से पर्यावरण को बचाने की अपील की। कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए। इससे हरियाली बनी रहेगी और पर्यावरण भी शुद्ध होगा। इस मौके पर प्रमुख रानी देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह, जदयू नेता मुन्ना कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष राकेश कुमार, मेयार पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार चंचूल, अजय पासवान, मारो देवी, टिपू यादव, सुधीर राम, श्रवण यादव, अशोक दास सहित अन्य मौजूद थे।