Category: विद्यालय

  • डी ए वी पब्लिक स्कूल में वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

    भारत सरकार के विभिन्न विभागों और उपक्रमों द्वारा आयोजित विजिलेंस सतर्कता पखवाड़ा के तहत मनाए जाने वाले कार्यक्रमों की कड़ी में पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया की बिहार शरीफ इकाई के द्वारा डी ए वी पब्लिक स्कूल पी जी सी, बिहार शरीफ के प्रांगण में आज विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के मध्य एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका विषय था ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत, एक विकसित राष्ट्र’। इसमें आसपास के क्षेत्रों के दस विद्यालयों के कुल बीस छात्रों ने भाग लिया जिनमें केन्द्रीय विद्यालय, राजगीर, जेएनवी राजगीर, सैनिक स्कूल, राजगीर, सरस्वती विद्या मंदिर, राजगीर, सदर आलम, बिहार शरीफ, आरपीएस, बिहार शरीफ और डीएवी पब्लिक स्कूल, पावर ग्रिड कैम्पस, बिहार शरीफ आदि शामिल हैं।

    कार्यक्रम में पावर ग्रिड के डीजीएम श्री नीरज कुमार, डी ए वी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री वी के पाठक, प्रोफेसर श्री आर पी कच्छवे और शहर के अन्य स्वनामधन्य महानुभाव शामिल थे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सफल प्रतियोगियों के नाम निम्नांकित है , प्रथम स्थान पर डीएवी पब्लिक स्कूल पीजीसी बिहारशरीफ की छात्रा जहान्वी प्रियदर्शिनी कृतिका नारायण रही तो द्वितीय स्थान सैनिक स्कूल नानंद, राजगीर . कैडेट आदित्यराज .कैडेट निवेदिता पांडे ने हासिल किया तो तृतीय स्थान पर सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल , बिहारशरीफ की अंशु चौधरी व फातिमा हसन रहें। मेजबान विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन भाषण में कहा कि देश भ्रष्टाचार मुक्त होगा तभी विकसित राष्ट्र की कल्पना हम कर सकते हैं । पावर ग्रिड बिहारशरीफ के उप प्रबंधक श्री नीरज कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम भ्रष्टाचार को पूर्णत: समाप्त करना चाहते हैं तो किसी नियम या कानून के दबाव में संभव नहीं है l बल्कि हम सभी को अपनी नैतिकता का उत्कर्ष कर भ्रष्ट आचरण से बचना होगा ।

  • ककड़ियां मध्य विद्यालय में माई पैड छात्राओं को वांटी गईं।

    गूंज पटना एवं मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सहयोग से बांटी गई माई पैड। नूरसराय प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विद्यालय ककड़ियां में पढ़ रहे छात्राओं को स्वस्थ स्वच्छ रहने हेतु स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत लड़कियां के बीच अंतराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा सैकड़ों छात्राओं के बिच बांटी गई।

    यह कार्यक्रम गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा सैकड़ों छात्राओं को स्वस्थ स्वास्थ्य रखने में मदद के लिए राहत पहुंचाने का और जागरूक करने के लिए किया गया। ईस कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाध्यापक अनूज कुमार, राकेश बिहारी शर्मा वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी ऊषा देवी अहिल्या देवी रणजीत कुमार सिन्हा के देखरेख में माई पैड सैकड़ों छात्राओं को दी गई। साथ साथ साफ सफाई स्वच्छता पर भी चर्चा करते हुए अहिल्या देवी ने बताया कि आज आमजनों को राहत पहुंचाने में मदद करता को धन्यवाद देता हूं कि यह अनोखा बातें छात्राओं को जागरूक करने के लिए किया गया है

    जो सराहनीय पहल है।माई पैड पर चर्चा करते हुए वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी ने कहा कि आज 12 बर्ष होता है कि माई पैड कि ज़रुरत पड़ने लगती है आज समाज में लड़कियों को यह जिम्मेदारी छुप कर पुरा करना पड़ती है इसके लिए किसी दूसरे से मदद लेने में दिक्कत और श्रम आती है

    आज छ से आठ क्लास के लड़कियां उपस्थित है सभी को इस काम क्रम से अवगत कराया है और जीवन में कार्य करने के साथ आने वाले समय में ईस कार्यक्रम को भी सुरक्षित करने होंगे अन्यथा संक्रमण और संक्रमित हो जाएगी। ऊषा देवी ने बताया कि हमारे जमाने में ईस तरह से सामुहिक वातावरण निर्माण जागरूक करनेवाले कोई नहीं थे आज आमजनों को राहत पहुंचाने में मदद करते हुए मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार जी को धन्यवाद देता हूं बड़े काम करने के साथ आज लड़कीयों को जो सलाह और जानकारी दी गई है यह नई सोच नई उम्मीद जगाता है। ईस कार्यक्रम में शामिल सैकड़ों छात्राओं के साथ दर्जनों शिक्षाकर्मियों शामिल थे।।

  • ककड़ियां मध्य विद्यालय में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा वांटी गईं सामग्री।

    गूंज के सहयोग से ककड़ियां मध्य विद्यालय में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा वांटी गईं सामग्री। भोला पासवान शास्त्री जी कि जयंती पर गूंज के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा छात्र छात्राओं को वांटी गईं सामग्री। नूरसराय प्रखंड स्थित ककड़ियां मध्य विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज दिल्ली पटना के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा दो सौ से अधिक छात्र छात्राओं के बिच स्कूल किट आसन खेल सामग्री वरिय शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा जी के नेतृत्व में ग्रामीण विकास कार्य क्रम के अन्तर्गत वाटी गई गूंज संस्था पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर यह अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त बातें मानव सेवा केन्द्र के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि गूंज संस्था तेईस देश में मानव कल्याण हेतु अनुदान का कार्य किया जा रहा है

    आज आप सभी को जरूरत पुरा करने में हमारी संस्था हर क्षेत्र में मदद करता है चाहे वह श्रमदान हो राहत कार्य हो आंगनबाड़ी केंद्र हो या विधालय में आमजनों को जरूरत पुरा करने में लगे हुए हैं आज भोला पासवान शास्त्री जी कि जयंती पर विशेष कार्यक्रम में बच्चों को जरूरत पुरा करने में स्कूल किट के अलावा खेल सामग्री के साथ अन्य सामग्री ईस लिए उपस्थित बच्चों को दिया गया जो प्रति दिन विधालय आते हैं

    जो जागे सो पावे जो सोया सो खोया। कथनी आज आप सबों के लिए चरितार्थ हो रही है शास्त्री जी के यादों में बच्चों को विद्यालय में पुर्ण रुप से उपस्थिति हो इसके लिए सभी उपस्थित शिक्षकों के साथ अभिभावकों को भी जिम्मेदारी है कि सभी अपने कार्य में सफलता पुर्ण शामिल करें। क्योंकि बच्चे अपने के साथ देश का भविष्य है आने वाले समय इनके हाथों में है आज लड़की लड़के में फर्क नहीं है दोनों हाथों के समान है लड़की लड़के से आगे बढ़ कर काम करती है घर परिवार समाज और धार्मिक कार्य के साथ देश हित में भी योगदान दिया है और देती रहेगी।

    ईस कार्यक्रम में शामिल शिक्षक राकेश बिहारी जी, सचिदानंद सुरेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार रंजन कुमार सतीश कुमार जितेंद्र कुमार अरविंद कुमार शुक्ला शिक्षक के साथ रणजीत सिंह मुखिया जी माधव मोहन गौतम कुमार आंगनबाड़ी सेविका प्रतिमा कुमारी मंजू देवी के साथ बच्चे शामिल थे।

  • शिक्षक दिवस पर हिलसा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रमों की धूम

    हिलसा ( नालंदा) शिक्षक दिवस को लेकर शहर के कई शिक्षण संस्थानों में छात्र – छात्राओं ने कई तरह के आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. स्थानीय डीपीएस पब्लिक स्कूल में जहां शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया वहीं न्यू आदर्श विद्या मंदिर में क्वीज़ प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं आदर्श सर्वोदय विद्यालय, लैंग्वेज लैब समेत दर्जनों शिक्षण संस्थाओं में सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिद्दत के साथ याद किया गया . डा. आशुतोष कुमार मानव, विजय भास्कर, महेश प्रसाद, सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा, राकेश कुमार, आर कुमार समेत कई शिक्षाविदो में सम्बोधित किया.

  • राज्य के 95% विद्यालय बिना एच.एम के नहीं रहने प्रशासनिक कार्यों

    सरकार की उदासीनता व विभाग की लापरवाही के कारण राज्य के 95% विद्यालय बिना एच एम के हैं। एच.एम के नहीं रहने से विद्यालय के प्रशासनिक कार्यों में पड़ता है व्यापक असर, गुणवत्तायुक्त शिक्षा भी होती है प्रभावित, अतएव सत्तासीन सरकार राज्य के विद्यालयों में शीघ्र एच.एम की बहाली सुनिश्चित करें। उक्त बातें नवनियुक्त माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गणेश शंकर पाण्डेय ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा।

    उन्होंने कहा कि हेडमास्टर नियुक्ति नियमावली के तहत पचास फीसदी पद बीपीएससी परीक्षा के आधार पर तथा पचास फीसदी प्रोन्नति के आधार पर एच.एम की नियुक्ति होनी थी परन्तु उस नियम का अनुपालन विभाग द्वारा नहीं किए जाने के कारण एच.एम नियुक्ति का मामला आज तक लंबित है।

    उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वर्षों बाद हेडमास्टर पद के लिए बीपीएससी के माध्यम से जो परीक्षा आयोजित कराई गई, उसमें भी सरकार की गलत मानसिकता उजागर हो गया। क्योंकि प्रश्न की उत्कृष्टता सिविल सर्विसेज लेवल की और निगेटिव मार्किंग के थे ।उन्होंने कहा कि एच एम की परीक्षा में पहली बार प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प थे जिसमें अंतिम विकल्प इनमें से कोई नहीं था,जो परीक्षार्थियों के लिए उलझन बना हुआ था, साथ ही साथ नई शिक्षा नीति -2020 से एक भी प्रश्न नहीं पूछा गया था जबकि प्रत्येक विद्यालय में आनेवाले बर्ष में इसे लागू करना अनिवार्य होगा।

    आश्चर्य की बात तो यह है कि एच.एम के लिए आयोजित परीक्षा में एच.एम के कार्यों एवं चुनौतियों से संबंधित एक भी प्रश्न को शामिल नहीं किया गया था। इससे सरकार की कुत्सित मानसिकता दिखती है। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सरकार ने जानबूझ कर ऐसा प्रश्न पत्र ही उपलब्ध करवाया कि अधिकतर शिक्षक पास हीं ना करें जिससे समाज उनके योग्यता पर सवालिया निशान लगा सके और उनकी बनी बनाई छवि समाज में धूमिल हो ।

    उन्होंने कहा कि 150 के अंक में विद्यालय प्रशासन से संबंधित एक भी प्रश्न नहीं, कार्य अनुभव से संबन्धित एक भी प्रश्न नहीं। जबकि विद्यालय संचालन के लिए बहुत विषयक जानकारी की आवश्यकता नहीं होती है। विद्यालय प्रशासन और कार्य अनुभव की नितांत आवश्यकता होती है। लेकिन सरकार ने अपने गलत मनोनुकूल कार्य को पूरी कर एच.एम की परीक्षा को हीं विवादास्पद बना दिया। फलस्वरूप अपेक्षा से बहुत कम शिक्षक परीक्षा उत्तीर्ण हुए।एक तरफ उन्होंने चेतावनी भरी लहजे में कहा कि यदि सरकार की यही गलत मंशा व रवैया रही तो आगामी पचास साल में भी सूबे के सभी विद्यालयों को एच.एम नहीं मिल सकेगा।

    वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सरकार से विनम्र अनुरोध व अपील करते हुए कहा कि एच एम नियुक्ति की पूर्व निर्धारित नियमावली के अनुरूप पदोन्नति से पचास फीसदी एच.एम की नियुक्ति यथाशीघ्र करें ताकि विद्यालय स्तर पर गुणवत्तायुक्त शिक्षा को ईमानदारी व मजबूती से उतारा जा सके।
    उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सूबे के विद्यालयों का संचालन वरीय सहायक शिक्षक प्रभारी के रूप में जबरन कर रहे हैं। क्योंकि सरकार व सरकारी तंत्र द्वारा प्रभारी कार्य के बदले में तनाव के अलावा उन्हें कुछ भी अतिरिक्त परिश्रमिक नहीं दिया जाता है।

    उन्होंने कहा कि जिस राज्य का 95% विद्यालय एच.एम रहित हो और उस राज्य का शिक्षा मंत्री आउट पुट की अपेक्षा रखता हो हास्यास्पद प्रतीत होता है वावजूद सूबे बिहार के मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट के रिजल्ट हीं हमारा आउटपुट है इसके आधार पर सरकार हमे शीघ्र हमारा वाजिब हक समान वेतन दें ।

    उन्होंने कहा कि प्रभारी का पद कुछ समय के लिए काम चलाऊ व्यवस्था के तहत होता है, यहां तो लोग पांच और दस सालों से काम चलाऊ व्यवस्था के तहत प्रभारी बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि काम चलाऊ व्यवस्था के तहत प्रभारी बनने वालों को विद्यालय संचालन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है फलस्वरूप वैसे प्रभारी एच.एम अपने कार्य व दायित्व के प्रति उदासीन हो जाते हैं ।

    जिससे विद्यालय का शैक्षणिक व प्रशासनिक वातावरण विषाक्त होता जा रहा है और मिशन गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रभावित हो रही है। इसीलिए राज्य सरकार यथाशीघ्र सूबे बिहार के विद्यालयों में परीक्षा के अलावे प्रोन्नति के आधार पर भी पचास फीसदी एच.एम पद की नियुक्ति कर सूबे की शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त व सुदृढ़ बनाएं।