Category: शिक्षक दिवस

  • शिक्षक दिवस के अवसर पर डीईओ के हाथ पिता -पुत्र पहली बार हुए सम्मानित।

    शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा ने जिले के राष्ट्रपति और राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त सोलह -16 ‌शिक्षको को भी आमंत्रित कर जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यालय के सभागार में सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आकर्षक पहलू यह था कि डॉ जयनंदन पाण्डेय और डॉ गणेश शंकर पाण्डेय दोनों पिता -पुत्र हैं। डॉ जयनंदन पाण्डेय जी को बर्ष -2002 में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति महामहिम ……ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया था,ये श्री गांधी+2 उच्च विद्यालय,सिलाव में प्रभारी प्राचार्य थे तब इन्हें पुरस्कार प्राप्त हुआ था, और डॉ गणेश शंकर पाण्डेय जो वर्तमान समय में किसान+2 उच्च विद्यालय, घरहरा, नालंदा के प्रभारी प्राचार्य हैं इन्हें बिहार के मुख्यमंत्री ने वर्ष -2018 में राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और यह पहला अवसर है कि जिले के डीईओ ने सभी राजकीय और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को सम्मानित किया है। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ जयनंदन पाण्डेय ने इस आयोजन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा को और उनकी पुरी टीम को हृदय से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह भी एक यादगार पल था जब हम पिता -पुत्र एक साथ सम्मानित हो रहे थे। ऐसा अवसर बहुत कम आता है। इस लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालंदा के प्रति मैं पुनः आभार व्यक्त करता हूं।

    इस अवसर पर राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त, प्रभारी प्राचार्य डॉ गणेश शंकर पाण्डेय ने कहा कि यह क्षण मेरे लिए यादगार पल बन गया क्योंकि मैं अपने पिता जी के साथ -साथ दो गुरु जनों श्री सिद्धेश्वर प्रसाद सिन्हा और श्री राम हरि साहजी जिनके सानिध्य में प्राथमिक से माध्यमिक शिक्षा मैंने प्राप्त किया उनके साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय से सम्मान प्राप्त किया जो हमारे गौरवान्वित सुखद क्षण रहा ।

  • नालंदा कॉलेज में विभिन्न विभागों में मनाया गया शिक्षक दिवस

    भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं शिक्षक रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस का आयोजन नालंदा कॉलेज के विभिन्न विभागों के द्वारा किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में विशेषकर महिला शिक्षा के लिए काम करने वाली एवं भारत की पहली महिला शिक्षिका के रूप मे प्रशिद्ध सावित्री बाई फुले के योगदान पर विमर्श करने के लिए इनके नाम पर स्टडी सर्किल की भी शुरुआत की गई। स्टडी सर्किल के कन्वेनर डॉ भावना ने इस मौके पर उनके योगदान को रेखांकित करते हुए महिला शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन का प्रमुख वाहक बताया। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की हम शिक्षकों पर आज ज्यादा जिम्मेवारी बढ़ गयी है

    की बदलते परिवेश में अपने छात्रों को समाज और देश की प्रगति में कैसे प्रासंगिक बनाये रखा जाए। इस अवसर पर शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी, सचिव डॉ रतनेश अमन एवं अन्य शिक्षकों में डॉ श्याम सुंदर प्रसाद, डॉ प्रभास कुमार, डॉ शशांक शेखर झा, डॉ श्रवण कुमार, डॉ शाहिदुर् रहमान, डॉ सुमित कुमार, डॉ उपेन मंडल ने भी छात्रों को संबोधित किया। राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र छात्राओं ने भी शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के लिए सम्मान समारोह को आयोजित किया। इस अवसर पर बोलते हुए विभागाध्यक्ष डॉ बिनीत लाल ने सभी छात्रों को धन्यवाद देते हुए कहा की शिक्षक राष्ट्र पुनर्निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं

    पर इस प्रयास में विद्यार्थियों का योगदान ज्यादा महत्वपूर्ण है। स्टडी सर्किल की शुरुआत के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की भारत के महापुरुषों के नाम पर उनके जीवन एवं दर्शन पर विमर्श हो इसके लिए छः विभिन्न स्टडी सर्किल बनाये गए हैं जिसका आज पहला कार्यक्रम था। इसके अलावे शिक्षा विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ ध्रुव कुमार, बीसीए एवं एमसीए विभाग में समनवयक डॉ शशांक शेखर झा, बीबीएम एवं एमबीए विभाग में समन्वयक डॉ चंद्रिका प्रसाद, पुस्तकालय विभाग में समन्वयक डॉ श्याम सुंदर प्रसाद, अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो आरपी कछवे ने अपने विभाग में शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों को संबोधित किया।

  • माई छोटा स्कूल पटेल नगर सोहसराय में धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।

    एक कुशल शिक्षक के हीं जरिए शिक्षा और मानवता के गुण की बुनियाद रखी जा सकती है क्योंकि शिक्षा और मानवता के गुण के वगैर मनुष्य का जीवन अधूरा है। उक्त बातें शारदा वोकेशनल कॉलेज व माई छोटा स्कूल पटेल नगर सोहसराय के संस्थापक डॉ एसके शर्मा ने कॉलेज परिसर में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा नन्हे मुन्ने बच्चे को शिक्षा प्रदान करना तथा उन्हें आसपास के वस्तुओं से परिचित करवाना एवं उसे व्यवहार में लाए जाने के लिए सिखाना निश्चित तौर पर सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य जिसे यहां के सभी शिक्षिका गण बखूबी रूप से निभा रहे हैं ये सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
    मौके पर संस्थान के निदेशक सिया शरण सिंह एवं संस्थान संरक्षक राणा रणजीत कुमार ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि किसी के व्यक्तित्व या भविष्य को सही मोड़ देने में गुरु की सबसे बड़ी भूमिका होती है। एक गुरु ही इंसान को जीवन का सही मार्ग चुनने की समझ दे सकता है। इसी के जरिए सफलता की सीढ़ियों तक पहुंचा जा सकता है। यही वजह है कि हमारे देश में शिक्षकों का सम्मान है और उन्हें माता-पिता से भी ऊंचा दर्जा दिया जाता है। गुरु की अहमियत को बतलाने के लिए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जब शिक्षक से देश के सर्वोत्तम पद राष्ट्रपति का पद ग्रहण किया, तब कुछ लोगों ने उनका जन्मदिन मनाने की अनुमति मांगी।

    इस पर पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि मेरे जन्मदिन को अलग से मनाने से बेहतर है कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए। इसी के बाद से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाए जाने का चलन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रीति रंजन एवं मंच संचालन प्रबंधक नवीन कुमार ने किया मौके शिक्षिका विशाखा भारती, श्रुति कुमारी, सुनंदा भारती,और समीक्षा भारती एवं मंजू देवी आदि सभी मौजूद थे‌। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर मंगलाचरण के साथ किया गया मौके पर केक काटे गए। संस्थान संस्थापक डॉ एसके शर्मा की ओर से सभी अतिथियों समेत प्राचार्य शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ एवं डायरी कलम भेंट कर सम्मानित किया गया । मौके पर शिक्षार्थी आर्यन ,शंकर,शिवा, आकृति ,अंजलि ,राखी, दिव्यांशु, प्रिंस, सत्यम आदि ने गीत, कविता, चुटकुले आदि के माध्यम से खुब तालियां बटोरी और लोगों को हंसाया।

  • गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में “शिक्षक दिवस सह विदाई समारोह आयोजित

    गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज राजगीर में सोमवार को “शिक्षक दिवस सह विदाई समारोह” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अभयानंद सिन्हा ,लोक गायक व नगर परिषद राजगीर के ब्रांड अम्बेसडर भैया अजित ,प्रोक्टर डॉ कामना , कॉर्डिनेटर डॉ शशि भूषण पांडे ,नामांकन प्रभारी राहुल प्रसाद ,पूर्व स्टेशन प्रबंधक मंतोष मिश्रा ,डॉ धीरेंद्र उपाध्याय व अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर डॉ प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक दिवस का महत्व प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में होता है. शिक्षक के बिना जीवन को सरल नहीं बनाया जा सकता है और ना ही जीवन को सही दिशा और दशा दी जा सकती है ।उन्होंने कहा कि डॉक्टर राधाकृष्णन का मानना था कि देश का भविष्य बच्चों के हाथों में है और उन्हें बेहतर इंसान बनाने में शिक्षकों का बड़ा योगदान है.

    उन्होंने अपने मित्रों से कहा कि उन्हें प्रसन्नता होगी अगर उनके जन्मदिन को शिक्षकों को याद करते हुए मनाया जाए. इसके बाद 1962 से हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है । साथ ही उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय में पहले सिर्फ बीए ,बीकॉम की ही पढ़ाई होती थी पर इस सत्र से साइंस एवं 5 नए वोकेशनल कोर्स भी पढ़ाई शुरू हो गयी है जिसमे बीसीए ,बीबीएम ,बीएस आईटी, टीटीएम ,बि.लिब की पढ़ाई शुरू हुई है ।उन्होंने बताया कि जो छात्र -छात्रा इसबार पासआउट हो रहे हैं उन्हें इस कॉलेज में भी बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस कोर्स कर सकते हैं । उन्होंने साथ ही कहा कि अगले साथ से पीजी की भी पढ़ाई शुरू करवाने का प्रयास किया जाएगा । प्राचार्य डॉ अभ्यानंद सिन्हा ने कहा कि आर्ट्स व विज्ञान में कुछ विषय साथ ही वोकेशनल कोर्सेज जैसे एम, सी.ए . एवं एम.बी.ए की पढ़ाई शुरु करवाने का प्रयास किया जाएगा ।उन्होंने सभी छात्र -छत्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है । जूनियर छात्र -छात्राओं ने अपने सीनियर को विदाई समारोह पर अनेकों कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।

    बच्चों ने भाषण ,डांस ,कविता ,से मन को मोहा । वहीं शराब बंदी एवं दहेज प्रथा के रोकथाम के लिए नाटक के जरिये जागरूकता फैलाने का संदेश दिया । वहीं ब्रांड अम्बेसडर भैया अजित ने राजगीर में फैले डेंगू बीमारी से बचने के लिए गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और सावधानियां के बारे में निर्देश दिया । आपको बताते चलें कि सत्र 2019 -22 के तृतीय वर्ष छात्र -छत्राओं को फेयरवेल दिया गया यह फेयरवेल इस महाविद्यालय का पहला फेयरवेल था । इसी अवसर पर डॉ कामना ,डॉ राहुल प्रसाद ,डॉ शशि भूषण पांडे, डॉ धीरेंद्र उपाध्याय, श्यामली कुमारी , डॉ राजीव कुमार , डॉ अर्पणा ,जीवेश कुमार, अनुपम कुमार, अभिषेक कुमार, गोलू कुमार, शशि शेखर सुमन, सूरज कुमार, राहुल कुमार उपाध्याय ,प्रमिला देवी, नेवरी देवी ,राजीव कुमार,मनोज कुमार ,राजाराम रजक ,प्रीति, बिभूति सिन्हा , सोनम ,गोपाल ,अर्पित ,दिव्या , कुंदन ,मधु,पूजा ,उन्नति ,गीतांजलि ,सुमित ,कन्हैया लाल यादव , विक्की कुमार ,धर्मवीर कुमार ,अर्चना ,मोना ,अनोखा ,पायल ,सोनम ,स्नेहा ,सुरुचि ,आकाश व अन्य लोग मौजूद थे ।

  • केरला पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

    केरला पब्लिक स्कूल में बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय कॉर्डिनेटर श्री मती रोमिला दत्त ने कहा कि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती जो पूरे देश भर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है वो हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। वहीं विद्यालय शिक्षक मंजीत प्रभाकर ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में उनके जैसे शिक्षक बनकर अपने देश के प्रति सदैव सकारात्मक विचार से कार्य करते हुए ऐसी मिसाल कायम करना चाहिए, जिससे कि हम भी अपने आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन सकें। इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर अमित, निशा, ज्योति, अभिषेक, सूरज, जीतू, अपर्णा अनूतन खुशबू, बबीता, नीरू, इंदु, प्रीति, अनु इत्यादि शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ-साथ सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपने सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों से अपनी शिक्षकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण निशा रानी एवं धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार ने किया।