Category: सुशील मोदी

  • सुशील मोदी ने CM नीतीश पर लगाया आरोप तो ललन सिंह ने किया पलटवार, कहा-जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो..

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बन चुके हैं. वहीं दूसरी ओर सत्ता पलट के बाद आक्रामक बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है. भाजपा के नेता सत्ता हाथ से निकल जाने के लिए वर्तमान सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं और मौके निकाल कर निशाना साथ रहे हैं. लेकिन इस जुबानी हमले में बीजेपी को जदयू और आरजेडी दोनों दलों के नेता मिलकर जवाब दे रहे हैं. बीते दिनों बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. जिसका जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने इसे मजाक बताया था. वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अब सुशील मोदी पर हमला बोला है.

    ललन सिंह ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आपका बयान देखकर घोर आश्चर्य हुआ..! जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो और नीतीश जी से अच्छे रिश्तों के कारण खुद हाशिए पर ला दिए गए हों, वैसे नेता के यहां नीतीश जी को उपराष्ट्रपति बनाने के लिए कोई जाये, यह अपने-आप में हास्यास्पद और सरासर झूठ है. ललन सिंह ने आगे लिखा है कि नीतीश जी कभी ना राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे और ना ही उपराष्ट्रपति उपराष्ट्रपति पद के..! यदि ऐसे ही बयान देने से बीजेपी नेतृत्व को खुश कर के आप पुनर्वासित हो जाते हैं, तो हमलोगों की शुभकामनाएं आपके साथ है…हो जाइए.

    इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने सुशील मोदी को जवाब देते हुए कहा था कि चलिए ना भाई, जिसको जो मन में आता है बोलते ना रहे. एक आदमी को देखे नहीं क्या बोल दिए मेरे बारे में. हम उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. क्या मजाक है, एकदम बोगस बात है. आप लोग जानते नहीं हैं, आप लोग तो मुझसे पूछे ही थे. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति वाली बात एकदम बोगस बात है. ऐसी मेरी कोई इच्छा नहीं थी. भूल गए क्या उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के चुनाव में हमलोगों की पार्टी ने कितना सपोर्ट किया. हम लोग उसी का इंतजार कर रहे थे, जिस दिन दोनों चुनाव खत्म हो गया तब हम लोगों ने पार्टी का मीटिंग किया. इसलिए ये सब बोल रहे हैं, आप लोग तो जानते ही हैं कि उनको तो कुछ बनाया नहीं. जो लोग भी आजकल बोल रहे हैं, वह अच्छा है.

    बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि वो किसी के नाम का खुलासा नहीं करना चाहते. लेकिन उनके (नीतीश कुमार) करीबी दो नेताओं ने बिहार बीजेपी के दो सीनियर नेताओं से उपराष्ट्रपति बनाने को लेकर कोई रास्ता निकालने के लिए कहा था. सुशील मोदी ने दावा किया था नीतीश कुमार भारत का उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे. नहीं बनाया गया इसलिए उन्होंने बीजेपी ने नाता तोड़ लिया. सुशील मोदी ने कहा कि अब वह (बिहार के सीएम नीतीश कुमार) कहेंगे कि यह झूठ है. लेकिन उनके दो करीबी सहयोगियों ने उन्हें उप राष्ट्रपति बनाने का रास्ता खोजने के लिए बिहार के सीनियर नेताओं से दो बार बात की. हमने कहा कि यह संभव नहीं है. यह 100% सच है कि यह बातचीत हुई थी. सुशील मोदी ने आरोप लगाया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनना चाहते थे, और उनकी महत्वाकांक्षा जब पूरी नहीं हुई तो उन्होंने बीजेपी से नाता तोड़ लिया.

    The post सुशील मोदी ने CM नीतीश पर लगाया आरोप तो ललन सिंह ने किया पलटवार, कहा-जिस व्यक्ति का ग्रह-नक्षत्र खुद खराब हो.. appeared first on Live Cities.

  • सुशील मोदी का तेजस्वी यादव पर तगड़ा अटैक, पूछा-बुलेटप्रूफ गाड़ी, Z प्लस क्यों ली, किससे डर गए, CM नीतीश पर भी बरसे

    लाइव सिटीज पटना: नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू यादव की पार्टी आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाई है. एनडीए का साथ छोड़ते ही महागठबंधन के सहयोग से मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बीजेपी ने हमले करने शुरू कर दिए हैं. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने एक बार फिर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिनका राजपाट आते ही जनता सहम जाती है, भला उनको किससे इतना खतरा है कि सुरक्षा बढ़ायी जा रही है?. दरअसल बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महागठबंधन सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के उप-मुख्यमंत्री बनते ही राज्य सरकार ने जेड कैटेगरी का सुरक्षा कवर दिया है. तेजस्वी के पास नेता विरोधी दल के नाते अब तक वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी थी जिसे सरकार ने अपग्रेड कर दिया है.

    बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि बिहार में 12 साल तक उप मुख्यमंत्री रहा, लेकिन सरकार को न मुझे बुलेट प्रूफ गाड़ी देने की जरूरत महसूस हुई, न जेड-प्लस सुरक्षा की. मामूली सुरक्षा के बीच मैंने 1, पोलो रोड के सरकारी आवास से लंबे समय तक जनता की सेवा की. उन्होंने लिखा कि जिनका राजपाट आते ही जनता सहम जाती है, भला उनको किससे इतना खतरा है कि सुरक्षा बढ़ायी जा रही है?. सुशील मोदी ने आगे लिखा कि अब के डिप्टी सीएम पहले ही कार्यकाल में 5, देशरत्न मार्ग वाले सरकारी आवास में 46 एसी लगवा चुके हैं. गरीबों के मसीहा ने पद से हटने के बाद भी आलीशान बंगला न छोड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी, लेकिन दाल नहीं गली.

    सुशील मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि तेजस्वी यादव को लगता था कि जो बंगला एक राजकुमार के लायक बनाया गया, उसमें दूसरा कैसे रह सकता है? उन्हें एनडीए का डिप्टी सीएम तो बीपीएल स्तर की सुविधा के लायक लगता था. वहीं नीतीश कुमार पर हमला करते हुए सुशील मोदी ने लिखा कि मुख्यमंत्री जी अपने नौजवान डिप्टी सीएम को जिस आदर और विनम्रता के साथ उनका हाथ पकड़ कर कुर्सी तक ले जाते दिखे, उससे साफ है कि डी-फैक्टो सीएम कौन है और कौन एहसान तले दबा हुआ. कुर्सी तो वही होती है, लेकिन बैठने वाले का भाग्य अलग-अलग होता है.

    इससे पहले सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनना चाहते थे और उनके पार्टी के कई बड़े नेताओं ने बीजेपी के बड़े नेताओं से संपर्क भी किया था. भाजपा के लिए ऐसा करना मुमकिन नहीं था. पार्टी की ओर से ऑफर नहीं मिलने के बाद से नीतीश कुमार ने गठबंधन से अलग होने के रोड मैप तैयार कर लिया था. सुशील मोदी के इस आरोप पर नीतीश कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि एक आदमी (सुशील मोदी) ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था. क्या मजाक है! यह फर्जी है. मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी, क्या वे भूल गए कि हमने उन्हें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में कितना समर्थन दिया.

    बता दें कि नीतीश और तेजस्वी की सरकार का 24 अगस्त को सदन में फ्लोर टेस्ट होगा. जहां उन्हें बहुमत साबित करना होगा. सीएम और डिप्टी सीएम तो तय हो गया है लेकिन बिहार के नए मंत्रिमंडल की तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है. सरकार में कौन-कौन शामिल होगा, किसके कितने मंत्री बनेंगे, यह सब अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि माना जा रहा है कि महागठबंधन में इस बात पर सहमति बन रही है कि 5 विधायक पर एक मंत्री बनाया जाएगा. बतातें चलें कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान को 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. इसमें जेडीयू के 45, आरजेडी के 79, लेफ्ट के 16, कांग्रेस के 19, निर्दलीय एक और हम के चार विधायक शामिल हैं.

    The post सुशील मोदी का तेजस्वी यादव पर तगड़ा अटैक, पूछा-बुलेटप्रूफ गाड़ी, Z प्लस क्यों ली, किससे डर गए, CM नीतीश पर भी बरसे appeared first on Live Cities.