Category: हादसा

  • यात्री बस ने धर्मपुर पुल पर बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    चंडी (नालंदा दर्पण)।  चंडी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-431 पर सोमवार की संध्या धर्मपुर गांव के पास एक अज्ञात बस की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

    Passenger bus tramples bike rider on Dharampur bridge painful death on the spot 1मृतक की पहचान हेम नारायण चक उर्फ गौरी बीघा गांव निवासी ब्रह्म देव प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र पवन कुमार के रूप में की गई।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक पवन कुमार अपने परिवार के निजी दवा दुकान नगरनौसा से कार्य कर अपने घर वापस लौट रहा था कि धर्मपुर पुल पर पहुंचते ही बिहारशरीफ की ओर से आ रही एक अज्ञात बस के चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

    इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने बिहटा सरमेरा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई।

    स्थानीय ग्रमीणों ने चंडी प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश झा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई फोन किये लेकिन स्थानीय पुलिस सुध लेने नही आई।

    इतना ही नहीं जिस समय दुर्घटना हुई उस वक़्त चंडी थाना पुलिस की गश्ती वाहन पास के ही पुल पर थी। लेकिन अनसुनी कर आगे निकल गए। खबर लिखे जाने तक जाम नहीं खुला था।

     

  • पानी गर्म करने के दौरान रसोई गैस की चपेट में झुलसकर महिला की मौत – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    Woman dies due to cooking gas while heating waterइसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर थाना के मोजफरा गांव में रसोई गैस की चपेट में आने से एक 67 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है।

    ग्रामीणों ने बताया कि रसोई गैस पर चौरसो देवी पानी गर्म करने गई थी। इस दौरान गैस लीकेज से आग लग गयी।

    जिसकी चपेट में आकर महिला जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को इलाज के लिए पटना ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी।

    मृतक राजेंद्र प्रसाद की धर्मपत्नी बताया जाता है। आग पर काबू आस पास के लोगों द्वारा पाया गया।

    अचानक घटना पर जिलापरिषद प्रतिनिधि सुमन पटेल, समाजसेवी पिंटू कुमार आदि ग्रामीणों ने दुख प्रकट किया है।

     

     

     

     

     

  • रसोई गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग में झुलसकर दो बच्चियों की मौत – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिले के बेना थाना क्षेत्र के कमलविगहा गांव में रसोई गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई।

    जानकारी के मुताबिक़ बेना थाना क्षेत्र के कमलविगहा गांव में रसोई गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाके से पूरे घर में आग फ़ैल गई। दोनों बच्चियां घर के कमरे में ही सो रही थी और उनके पास भी आग पहुंच गई।

    इसी दौरान दोनों झुलस गई। दोनों को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया।

    मृतक बच्चियों की पहचान बिक्की की बेटी सोनाक्षी और मीनाक्षी के रूप में की गई है। दो बेटियों की एक साथ मौत हो जाने के बाद पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों में चीख-पुकार मच गई है। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है।

     

     

  • इसलामपुरः अधेड़ की मौत या हत्या, सड़क जाम-हंगामा के बाद जांच में जुटी पुलिस – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण डेस्क। इसलामपुर थाना क्षेत्र के बड़ी पैठना मोड़ समीप टोटो पलटने से एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि मृतक के परिजन टोटो मालिक पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मृतक पीरबिगहा ओपी क्षेत्र के खेंदुबिगहा निवासी जगदीश ठाकुर का 47 वर्षीय पुत्र धनंजय ठाकुर है।

    मृतक के परिजन की मानें तो मंगलवार को जब धनंजय दुकान में काम कर रहे थे। उसी दौरान टोटो चालक विकास कुमार ने उन्हें घर जाने के बहाने बिठा लिया और रास्ते में ले जाकर जान मारने की नीयत से बेरहमी से पिटाई कर सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गया।

    काफी देर बीत जाने के बाद जब वे घर नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन करने लगे इसी दौरान सड़क किनारे बेहोशी हालत में उन्हें देखा। आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, इसी बीच उन्होंने दम तोड़ दिया। मरने पहले उन्होंने अपने बच्चे को टो टो चालक पर पिटायी करने का आरोप लगाया था।

    मौत के बाद परिजन ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस कई घंटे तक टालमटोल करती रही। जिसके बाद ग्रामीण सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। सड़क जाम और बढ़ते हंगामे को देखते हुए आनन-फानन में पीरबिगहा ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का भरोसा देते हुए आक्रोशित लोगों को शांत कराया।

    पीरबिगहा ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया टोटो पलटने से मौत की सूचना मिली थी। परिजन पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा ।

     

  • रजौली-बख्तियारपुर सड़क निर्माण कंपनी के हाईवा की चपेट से बालक की मौत, विरोध में सड़क जाम, हंगामा – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    नालंदा दर्पण (मुन्ना पासवान)। सहायक थाना पावापुरी क्षेत्र के करमपुर गांव के समीप रविवार को नवादा-बिहार शरीफ हाईवे 20 पर अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से 9 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई।

    Rajauli Bakhtiyarpur Road Construction Companys vehicle hit the child road jam in protest uproar 2इस हादसा के बाद नाराज ग्रामीणों ने चार से पांच घंटो के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। उसके बाद आसपास के इलाके से लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर जाम लगने से सड़क के दोनों और लगभग पांच से सात किलोमीटर वाहनों का लंबा जाम लग गया।

    प्राप्त समाचार अनुसार रविवार को करमपुर गांव निवासी बबलू कुमार के 9 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई।

    परिजनों के अनुसार विवेक कुमार खेत से मिर्चा तोड़कर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान वह सड़क पार कर रहा था, तभी रजौली से बख्तियारपुर सड़क बना रही निर्माण कंपनी की गाड़ी के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई ।

    ग्रामीणों ने बताया कि गवार कंपनी का हाइवा ट्रक काफी तेज गति से गिरियक की ओर से आ रहा था इस दौरान कारमपुर के समीप बच्चे को कुचलते हुए करमपुर स्थित कंपनी के ऑफिस में जा घुसा।

    Rajauli Bakhtiyarpur Road Construction Companys vehicle hit the child road jam in protest uproar 1 1इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पावापुरी थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार व अन्य पुलिस बल वहां पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने में लगे हुए थे, लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे।

    आक्रोशित भीड़ लगातार डीएम एवं एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग को लेकर जिद पर अड़े हुए थे। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस मुर्दाबाद एवं हाय-हाय के नारे भी लगा रहे थे।

    इसी बीच मौके पर राजगीर अनुमंडलाधिकारी अनीता सिन्हा एव प्रखंड अध्यक्ष निर्मल कुमार पहुंचे और मुआवजे की प्रक्रिया करते हुए जाम को हटाया गया।

    ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कंपनी सड़क के एक छोर पर अपने वाहनों को खड़ा कर देती है। जिससे सड़क पार करने में पूरे गांव वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

     

  • ट्रैक्टर के कुचलकर मजदूर की मौत के बाद मुआवजा को लेकर सड़क जाम – Nalanda Darpan – गाँव-जेवार की बात।

    इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर थाना क्षेत्र के अमरुदिया बिगहा गांव के एक 32 वर्षीय मजदूर का मौत हो गयी है। 

    Road jam for compensation after the death of the laborer by crushing the tractor 1मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक नवीन दास का खिदरसराय थाना के पास केनी गांव में ससुराल था। ससुराल मे रहकर आस पास में मजदूरी का काम करता था कि शुक्रवार की देर शाम को सूचना मिली कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।

    उसके बाद जैसे  ही शव घर पहुंचा, वैसे ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव को लेकर इसलामपुर थाना पहुंचा। लेकिन पुलिस ने घटनास्थल के क्षेत्रीय थाना खिदरसराय  भेज दिया। उसके वाद लोगों ने वहां शव को ले जाकर  सड़क पर रखकर मुआवजा का मांग करने लगे।

    उसके बाद प्रशासन के हस्ताक्षेप से सड़क जाम हटी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक की पत्नी सहित तीन संतानो का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। इधर भाकपा माले नेता शत्रुधन कुमार ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग किया है।