Category: हड़ताल

  • जिला में बैंकों के प्रवंधको-बेरोजगारों को प्रताड़ित करना बंद करें और सरकार के चलाए जा रहें हैं

    सुशासन बाबू की गृह जिला में बैंकों के प्रवंधको-बेरोजगारों को प्रताड़ित करना बंद करें और सरकार के चलाए जा रहें हैं–पि.एम.ई.जि.पि.के सभी योजनाओं का लाभ आसान तरीकों से ऋण मुहैया करें नहीं तो बेरोजगारों लोग भूख हडताल से नहीं उठेगें– बेरोजगार अभियार्थी

    अस्पताल चौक बिहारशरीफ में सुशासन बाबू के गृह जिला में गरीबों बेरोजगारों को भारतीय स्टेट बैंक बिहारशरीफ के क्षेत्रीय प्रबंधक साधन कुमार सिंह और इनके आर.ए.सि.सि. अधिकारी शाखाओं के प्रवधंक से प्रताड़ित हो रहे हैं–1/शैलेंद्र पासवान ग्राम अमरौरा थाना थाना-थरथरी जिला नालंदा के निवासी हैं।इनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक चंडी गया था।2/अविनाश कुमार मोहल्ला कल्याणपुर थाना बिहारशरीफ जिला नालंदा इनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक नई सराय बिहार-3/पप्पू कुमार मोहल्ला महल पर थाना बिहारशरीफ जिला नालंदा इनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक डॉक्टर कॉलोनी खंदक पर गया था 4/प्रियदर्शिनी सिंह मोहल्ला –सिंगारहाट थाना सोहसराय जिला नालंदा।

    ईनका आवेदन यूको बैंक कमरूदीन गंज बिहारशरीफ गया था।5/निशा देवी मोहल्ला गढपर किला पर थाना बिहार शरीफ जिला नालंदा इनका आवेदन पंजाब नेशनल बैंक गढपर बिहारशरीफ गया था 6/गिता सिंह मोहल्ला सिंगार हाट थाना सोहसराय जिला नालंदा ईनका आवेदन बड़ौदा बैंक कचहरी रोड़ बिहारशरीफ गया था।7/सुषमा देवी ग्राम शेरपुर थाना रहूई जिला नालंदा।ईनका आवेदन यूनियन बैंक रहूई गया था।8/श्रीकृष्ण सिंह मोहल्ला सिंगार हाट थाना सोहसराय जिला नालंदा।ईनका आवेदन बैंक ऑफ इंडिया मछली मार्केट बिहारशरीफ गया था।9/अरुण कुमार पंडित घर हरगामा थाना मानपुर जिला नालंदा।ईनका आवेदन इंडियन बैंक गढपर बिहारशरीफ गया था। 10/मुन्ना कुमार ग्राम -गंजपर थाना दिपनगर जिला नालंदा।ईनका आवेदन इंडियन बैंक गढपर बिहारशरीफ गया था।11/पूजा देवी ग्राम देवी सराय थाना दिपनगर जिला नालंदा।

    ईनका आवेदन बैंक ऑफ बड़ौदा मछली मार्केट बिहारशरीफ गया था। 12/ मनीषा देवी मोहल्ला -भैंसासुर थाना लहेरी जिला नालंदा।ईनका आवेदन दक्षिण विहार शरीफ़ कचहरी मोड़ विहार शरीफ़ गया था।13/सुरज कुमार ग्राम अस्थामां थाना अस्थमां जिला नालंदा।उनका आवेदन पंजाब नेशनल बैंक अस्थावां गया था।14/रंजीत केवट पिता चंदेश्वर केवट घर जाना थाना सारे अस्थावां नालंदा।15/सावो देवी पति मसुदन कुमार घर सतोखरी थाना छवीलापुर जिला नालंदा ।ईनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक राजगीर गया था।16/अतुल कुमार घर भगवान पुर थाना नालंदा।ईनका आवेदन भारतीय स्टेट बैंक सिलाव गया था।17/जतन राव आर्य स्व भुखन दास घर इमादपुर थाना बिहार शरीफ जिला नालंदा।

    ईनका आवेदन पंजाब नेशनल बैंक बिहारशरीफ गया था।18/चंदेश्वर केवट घर जाना थाना सारे जिला नालंदा।सेंटल कालेज नालंदा कालेज विहार शरीफ़ गया था।ईसी प्रकार सभी बेरोजगारों से 10/लाख रुपया के ऋण राशि से दोगुना जमीन का डिट पेपर बंधक खोजतें हैं और जी.एस.टी. खोजतें हैं इतना ही नहीं ऋण देने के पहले बेरोजगारों से–1लाख रुपया से 2-लाख रुपया घुस खोजतें हैं।और नहीं देने पर बेरोजगारों को ऋण देने से वंचित कर देते हैं और वे रोजगारों का ऋण आवेदन केंसिल कर जिला उधोग वापस कर देते हैं-और पोर्टल पर अनाप-शनाप लिख देते हैं।कि वे रोजगारों का घर पता नहीं चला और उनका दूकान नहीं है।

    इसीलिए जिला प्रशासन से मेरी मांग है की जब तक हम सभी बेरोजगारों को ऋण राशि जिला प्रशासन अपने अगुआई में जिस जगह हम लोग भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं उसी जगह पर बैंकों के शाखा प्रबंधक चेक वितरण करें नहीं तो हम लोग सभी बेरोजगार यहीं पर भूख हड़ताल पर बैठे हुए रहेगें चाहें मिरा जीवन से दम नहीं तुटे।और इसकी सारी जवाब देही बैंकर्स के लोग और जिला प्रशासन पर होगी। ईस धरना में काई राजनीति दल का समर्थन करने का घोषना किया जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार पासवान ने धरना अस्थल पर आकर सम्बोधित करतें हुए कहा कि इन लोगों का मांग जयाज हैं और हमारे दल कि ओर से समर्थन रहेगा। निवेदक सभी वेरोजगार अभियार्थी नालन्दा।

  • सफाई कर्मी से हड़ताल समाप्त करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी ने की वार्ता

    अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार अनुराग एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री शिबली नोमानी की अध्यक्षता में नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ उनके धरने एवं विरोध को लेकर बैठक की गई। साथ ही इस बैठक में उप नगर आयुक्त एवं नगर प्रबंधक मौजूद थे। यह बैठक करीबन एक घंटे चली,जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों की सभी समस्याओं को सुना गया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल को बताया गया की सफाई बाधित होने के कारण शहर में बहुत तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई है। उनके द्वारा यह भी बताया गया की डेंगू एवं अन्य बीमारियां भी व्यापक रूप से फैल रही है इसलिए सफाई का निरंतर तरीके से चालू रहना बहुत ही आवश्यक है। सफाई कर्मियों ने मूल रूप से अपनी समस्याएं बताई जो उनके नियोजन एवं वेतन से संबंधित थी। इस समस्या को लेकर के अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें उपर्युक्त स्तर पर यह मुद्दे उठाने चाहिए एवं हड़ताल करके सफाई बाधित करना इस समस्या का समाधान नहीं है। यह सभी समस्याएं सरकार की नीतियों से संबंधित है एवं इसका हल विभाग के द्वारा ही किया जा सकता है। अतः सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल को सुझाव दिया गया की वह एक प्रतिनिधिमंडल के साथ उपर्युक्त स्तर पर अपनी समस्याओं को रखें। सफाई कर्मियों द्वारा जिला स्तर की समस्या भी बताई गई जैसे कि सफाई के लिए जरूरत सामग्रियां, मास्क की उपलब्धता एवं अन्य सुविधाएं जो सभी सफाई कर्मियों को मिलनी चाहिए। उक्त आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा उन्हें भरोसा दिलाया गया कि यह जितनी भी समस्याएं हैं जिसका समाधान जिला स्तर से किया जा सकता है उसे वह अविलंब ही नगर आयुक्त महोदय के स्तर से करवाने का अनुरोध करेंगे।
    अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा उन्हें बताया गया कि सफाई कार्य में बाधा डालने से शहर के लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गई है। इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से सभी सफाई कर्मी अपने काम पर लौट जाएं एवं किसी भी तरह से दूसरे कर्मी या अफसरों के कार्य करने में बाधा उत्पन्न ना करें।
    अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उन्हें यह भी बताया गया कि अगर वह चाहे तो अस्पताल चौक पर एकत्रित होकर वैधानिक तरीके से एक निर्धारित समय पर अपनी मांगों को रख सकते हैं, परंतु वह ऐसी कोई भी हरकत ना करें जिससे कि प्रशासनिक अधिकारी को उनपर कानूनी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़े। डेंगू एवं अन्य बीमारियों के कारण एक आपदा जैसी स्थिति शहर में प्रकट हो गई है इसलिए किसी भी स्तर पर सफाई कार्य को बाधित करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
    सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह धरने को हटा लेंगे एवं शांतिपूर्वक तरीके से बिना किसी बाधा के अपनी बातों को आगे रखेंगे।