Category: ADMINISTRATION

  • न्यूज नालंदा – छठ घाटों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा , कहा …..

     

    न्यूज नालंदा – छठ घाटों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा , कहा …..

    एसडीआरएफ की भी तैनाती की जाएगी। नियंत्रण कक्ष, पर्याप्त संख्या में चेंजिंग रूम बनाने का आदेश दिया गया। जलस्तर के अनुरूप बैरिकेडिंग को व्यवस्थित करने को कहा गया। बाबा मणिराम अखाड़ा छठ घाट पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा गया। सड़क मरम्मत कार्य को जल्द पूरा करने को कहा।

  • न्यूज नालंदा – चुनाव चिह्न मिलते ही वोटरों को गोलबंद करने में जुटे प्रत्याशी ….

    चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशी वोटरों को गोलबंद करने में जुट गए हैं | इसी कड़ी में बिहारशरीफ के वार्ड नंबर 27 की प्रत्याशी हेमंती देवी ने गढ़पर समेत अन्य मोहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया। प्रत्याशी हेमंती देवी ने गढ़पर, निचली किला गढ़पर, पुल पर का उत्तरी भाग, पाकड़ तर मोहल्ले में जनसंपर्क कर लोगों की हर समस्या में साथ निभाने व उसका निदान करने का आश्वासन दिया। उन्होनें कहा कि  वे हमेशा सामाजिक सेवा से जुड़ी रही हैं। लॉक डाउन में भी उन्होंने निडरता के साथ लोगों के बीच जाकर अनाज व अन्य आवश्यक सामग्रियां बांटी थीं। वोटरों से क्रम संख्या दो पर ढोलक छाप पर बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। उनके साथ प्रत्याशी प्रतिनिधि बुलबुल प्रसाद चंद्रवंशी, राजु चंद्रवंशी, चंदन कुमार, अरुण कुमार, छोटेलाल सिंह, उत्तम सिंह, कल्लु मियां, नौशाद, संजय कुमार, अजय कुमार, शांति देवी, पूजा देवी, ममता देवी, सुलेखा देवी, आरती देवी, धीरज कुमार व अन्य दर्जनों समर्थक साथ थे।

    न्यूज नालंदा – चुनाव चिह्न मिलते ही वोटरों को गोलबंद करने में जुटे प्रत्याशी ….