Category: Alia bhatt

  • आलिया की बेटी होगी बेहद क्यूट- तस्वीरें हुईं वायरल- देखें


    आज कपूर हाउस से बड़ी खबर आई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पेरेंट्स बन गए हैं। ‘ब्रह्मास्त्र’ फेम आलिया भट्ट ने ने रविवार 6 नवंबर को रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है। इस बात की औपचारिक घोषणा खुद आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम अकाउं हुई है। उनकी डिलीवरी की खबर आते ही उनके बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है।

    फैंस को बेबी की तस्वीरों का है इंतजार :

    फैंस को बेबी की तस्वीरों का है इंतजार : आलिया भट्ट के बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए फंस आपस में कयास लगा रहे हैं की आलिया रणबीर की बेटी कैसी दिखती होगी। क्या वह अपनी मां पर गई होगी या फिर अपने पिता पर। आलिया भट्ट के अकाउंट से उनकी डिलीवरी की खबर शेयर करते हुए लिखा गया है कि यह उनके जीवन की अभी तक की सबसे अच्छी खबर है।

    वायरल हो रही आलिया की तस्वीर :

    वायरल हो रही आलिया की तस्वीर : आलिया द्वारा साझा की गई पोस्ट में लिखा गया है ‘कि बेबी आ गई है और वह बहुत जादुई है। हमारा सीना खुशी से फटा जा रहा है। हम माता-पिता बन गए हैं। ढेर सारा प्यार।’ हालांकि आलिया अपने बचपन में अभी से भी ज्यादा प्यारी लगती थी। और जब उनके बेबी के इस दुनिया में आ जाने की खबर आई तो अब फैंस आलिया के बचपन की तस्वीरें शेयर करके कयास लगा रहा है कि उनकी बेटी भी ऐसी ही प्यारी होगी।

    कैसे आगे बढ़ी आलिया-रणबीर की दोस्ती?

    कैसे आगे बढ़ी आलिया-रणबीर की दोस्ती? बॉलिवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की बेटी की तस्वीर सामने आने का इंतजार फैंस बेहद लंबे समय से कर रहे हैं। पर अब बात ये है कि क्या आलिया अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करने या फिर अनुष्का विराट जैसा उसे प्राइवेट रखेंगे। बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की दोस्ती ब्रह्मास्त्र के सेट पर हुई थी, और यहीं से उनका रिश्ता प्यार में बदला और फिर दोनों ने शादी कर ली।

    [rule_21]

  • कपूर खानदान में गूंजी किलकारी, आलिया भट्ट ने दिया बेबी गर्ल को जन्म- मिलता है इस एक्टर से चेहरा


    डेस्क: इस समय बॉलीवुड का सबसे चहेता कपल पेरेंट्स बन चुका है। जी हां हम बात कर रहे हैं आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की। आज यानी रविवार की सुबह आलिया भट्ट ने एच. एन. रिलायंस हॉस्पिटल में बेबी गर्ल को जन्म दिया है। रणबीर और आलिया की बेबी गर्ल के जन्म के बाद पूरे कपूर खानदान खुशियां मना रहा है।

    सामने आई जानकारिंके अनुसार, आज सुबह 8.20 मिनट पर मुंबई के एच. एन हॉस्पिटल में आलिया को भर्ती कराया गया था। आलिया के साथ उस समय रणबीर भी मौजूद थे। मीडिया सूत्रों द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बेबी गर्ल के पैदा होने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी तक न आलिया ने, न ही उनकी फैमिली ने कोई औपचारिक ऐलान किया है। रणबीर की तरफ से भी कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।

    घर आई बेबी गर्ल

    घर आई बेबी गर्ल : बिलकुल अचानक से आलिया के मां बनने की खबर आई है। हालांकि उनके चाहने वाले और परिवार वाले सभी बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे थे। आज सुबह आलिया ने एच एन रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया है। सामने आई जानकारी के अनुसार आलिया और उनकी बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं। बता दें अभी कुछ दिनों पहले ही आलिया की गोद भराई सेरेमनी भी बेहद जोरों शोरों से हुई थी। इसकी सेरेमनी की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं।

    इसी साल हुई थी शादी

    इसी साल हुई थी शादी : इसी साल 14 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधे थे। उन्होंने बहुत ही सादगी के साथ शादी की थी। आलिया का नो मेकअप शादी लुक भी लोगों को बहुत पसंद आया था। दोनों के शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

    [rule_21]

  • प्रेगनेंसी में हार्डवर्क करती दिखी Alia Bhatt – वैनिटी वैन में नज़र आईं आलिया भट्ट


    डेस्क : आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट(Alia Bhatt) फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं. इस बात को लेकर उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आती है. आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं और इसके बावजूद वह अपने काम में कोई कॉम्प्रॉमाइज नहीं कर रही हैं. आलिया भट्ट को हर दिन सेट पर स्पॉट किया जा रहा है. आलिया भट्ट बेबी के आने के बाद कुछ समय के लिए ब्रेक लेंगी, लेकिन वह ये सुनिश्चित कर रही हैं कि पहले ही अपना काम और प्रोजेक्ट्स पूरे करके रखें. आलिया भट्ट को मुंबई में वैनिटी वैन में रेडी होने के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया.

    प्रेग्नेंसी में भी पूरे जज्बे के साथ आलिया भट्ट काम कर रही हैं और इसे देखकर उनके फैंस काफी खुश और इंप्रेस भी हैं. फैन्स का कहना है कि बहुत कम एक्ट्रेस इंडस्ट्री में रही हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी में भी जमकर काम किया है. इस लिस्ट में अब आलिया भट्ट का नाम भी शामिल हो चुका है. आलिया भट्ट हाल ही में फिल्म सेट पर स्पॉट हुईं और उन्होंने इस दौरान उन्हें ब्लू ओवरसाइज टी-शर्ट, ब्लैक प्लाजो पहना था. साथ में रणबीर कपूर भी नज़र आए.

    आलिया भट्ट को इतना एक्टिव देख फैन्स काफी इंप्रेस हुए. एक फैन ने लिखा कि भगवान इन्हें इसी तरह हार्डवर्किंग लेडी बनाए रखें. देखो प्रेग्नेंसी में भी कितनी एक्टिव हैं. दूसरे ने आलिया भट्ट को ‘बॉस लेडी’ बताया है. वहीं अगर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की बात की जाए तो एक्ट्रेस ने इसमें काफी बेहतरीन काम किया है. आलिया भट्ट के लिए यह साल काफी खास रहा है. पहले तो बॉक्स ऑफिस पर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जबरदस्त हिट हुई. इसने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया और इसके बाद रणबीर कपूर संग आलिया भट्ट ने शादी रचाई.

    [rule_21]