Category: Asia Cup 2022

  • सुरेश रैना से लेके सचिन तेंदुलकर तक, इस खास अंदाज में क्रिकेट दिग्गजों ने महिला टीम को दी बधाई


    INDW vs SLW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार एशिया कप खिताब जीत हासिल की. एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को आठ विकेट से मार दी और खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. सिलहट में हुए इस निर्णायक मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला कुछ खास असरदार साबित नहीं हुआ, क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम को महज 65 रनों पर ऑल आउट कर दिया. और फिर बल्लेबाजी करते हुए 8.3 ओवर में ही आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की एशिया कप में इस शानदार जीत के बाद क्रिकेट जगत में बधाइयों का सिलसिला शुरू होने के बाद से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा.

    आठ विकेट से एशिया कप फाइनल –

    आठ विकेट से एशिया कप फाइनल – एशिया कप 2022 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रही थी, जिसके बाद से भारतीय फैंस का दिल टूट गया था. ऐसे में भारतीय समर्थकों को भारतीय पुरुष टीम से टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें हैं. लेकिन उससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप खिताब जीतकर समस्त भारतीयों को जश्न मनाने का मौका दे दिया है.

    श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रेणुका सिंह ने 3 विकेट लेकर श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. राजेश्वरी गायकवाड और स्नेह राणा ने भी बखूबी उनका साथ दिया और दो-दो विकेट अपने नाम किए. वहीं बल्लेबाजी के दौरान स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 8.3 ओवर में ही भारतीय टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. इस जीत के बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज महिला क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं, जिसमें सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है.

    सातवीं बार एशिया कप खिताब जीतकर भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने खिताबी जीत हासिल की. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाया था. और वह फाइनल मैं जगह बनाने में कामयाब हुई थी. हालांकि फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल से संतुष्टि करनी पड़ी. लेकिन अब एशिया कप खिताब जीतकर महिला टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है.

    [rule_21]

  • ‘शाहीन अफरीदी को नहीं खेलना चाहिए वर्ल्ड कप’, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान


    टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी शामिल किया गया है. शाहीन अफरीदी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए थे और उनकी यह चोट अब तक ठीक नहीं हुई है. लेकिन इसके बावजूद लंदन में इलाज करा रहे शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया है.

    अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद(Aaqib Javed) ने शाहिद अफरीदी को लेकर एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है, जिससे पाकिस्तानी फैंस उनसे नाराज भी हो सकते हैं. आकिब जावेद ने शाहीन अफरीदी को यह मशवरा दिया है कि वह अपनी चोट का जोखिम ना उठाएं और विश्वकप से बाहर रहे. आकिब जावेद का मानना है कि शाहीन अफरीदी जैसा खिलाड़ी क्रिकेट विश्व कप से कहीं ज्यादा मूल्यवान है.

    आकिब जावेद ने कहा,“ दो तरह की चोटें है एक थकान के कारण और दूसरा शाहीन घायल हो गए हैं क्योंकि उन्होंने फील्डिंग के दौरान गोता लगाया और फिर रेस्ट किया. ऐसे मामलों में आप पहले पूरी तरह दर्द से छुटकारा बनाते हैं और फिर रिहैब शुरू होता है मेडिकल टीम निश्चित तौर से उन्हें चयन के लिए फिट घोषित करने से पहले सब कुछ अच्छे से देखेगी. शाहीन अफरीदी जैसे तेज गेंदबाज रोज पैदा नही होते. मेरी तो सलाह यही है कि ये विश्व कप अगर नहीं भी खेले तो शाहीन की ज्यादा वैल्यू है वर्ल्ड कप से.”

    विश्वकप के लिए चयनित पाकिस्तानी टीम:-

    विश्वकप के लिए चयनित पाकिस्तानी टीम:- बाबर आज़म(कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हरीश राउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.

    स्टैंडबाय खिलाड़ी:

    स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.

    [rule_21]

  • Virat Kohli : विराट कोहली- हार्दिक पांड्या ने किया कमरतोड़ डांस, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान


    टी20 क्रिकेट विश्व कप से पहले ही भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली Virat Kohli और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का डांस करते हुए वीडियो सामने आया है, जिसे सोशल मीडिया पर फैंस को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

    टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली और हार्दिक पांड्या डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने चश्मा लगाया हुआ है. दोनों खिलाड़ियों अपने डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया. इन दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हार्दिक पांड्या ने कैप्शन में लिखा आपको पता है कि हम कैसे करते हैं.

    टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बहुत अहम मानी जा रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए सही संयोजन बनाने में मदद मिलेगी. बता दें भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. तब से भारतीय टीम इस ट्रॉफी से महरूम है.

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम– रोहित शर्मा (कप्तान), राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

    स्टैंडबाय खिलाड़ी –

    स्टैंडबाय खिलाड़ी – मोहम्मद शमी श्रेयस अय्यर रवि बिश्नोई दीपक चाहर

    [rule_21]

  • श्रीलंकाई दिग्गज का बड़ा दावा, शाहीन-बुमराह नहीं T20 World Cup में सफल होगा यह गेंदबाज


    ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 क्रिकेट विश्वकप पर सब की बनी हुई है. टीम इंडिया को टी20 क्रिकेट विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन इससे पहले श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Murlidharan) ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा दावा किया है. उन्होंने टी20 क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा सफल होने वाले गेंदबाज का नाम बताया है. हालांकि उसमें जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) और शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) का नाम शामिल नहीं है.

    रॉयल चैलेंज डॉट कॉम पर श्रीलंकाई स्टार गेंदबाज वानिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पर बात करते हुए श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने कहा,“वह एक जबरदस्त टी20 गेंदबाज है. पिछले दो-तीन सालों में उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह एक युवा खिलाड़ी हैं. निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में लेग स्पिनर के पास फिंगर स्पिनरों की तुलना में अधिक मौके होंगे. उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना प्रतिद्वंदी टीम के लिए मुश्किल होगा. आपको उनके खिलाफ बहुत सावधान रहना होगा.”

    अगले महीने होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मुथैया मुरलीधरन ने युवा लेग स्पिनर वानिंदू हसरंगा के लिए बड़ी सफलता की भविष्यवाणी की है. साथ ही यह भी कहा है कि वह विपक्षी टीम के लिए घातक साबित होंगे. हाल ही में एशिया कप 2022 में वानिंदू हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया था. अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब भी जीता. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वह तीन स्थानों पर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं और ऑलराउंडर की सूची में सातवें स्थान से चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं.

    एशिया कप 2022 में वानिंदू हसरंगा ने श्रीलंकाई टीम के लिए कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट में 9 विकेट झटके, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 3 विकेट शामिल है. उन्होंने श्रीलंका को छठी बार एशिया कप खिताब विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई.

    [rule_21]

  • क्या T20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे Virat Kohli? इस एक बयान ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली


    एशिया कप 2022 टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) के लिए काफी सफल रहा. इससे पहले विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन एशिया कप 2022 में विराट का बल्ला जमकर बोला. इन सब के बीच एक ऐसा बयान सामने आया है जिससे हर कोई हैरान रह गया है. यह बयान विराट कोहली के संन्यास लेने पर हैं.

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में अपने फॉर्म में वापसी की है. एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़ा. इन सबके बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे.

    पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक लाइव सेशन के दौरान विराट कोहली के रिटायरमेंट पर कहा,“ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद विराट कोहली शायद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. ऐसा इसलिए कर सकते हैं ताकि क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में वह खुद को ज्यादा समय तक बनाए रख सकें. अगर मैं उनकी जगह होता तो यह देखते हुए यही फैसला लेता.” शोएब अख्तर का मानना है कि अगर विराट कोहली एक फॉर्मेट को छोड़ते हैं तो वह लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते हैं.

    शोएब अख्तर से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी कोहली को संन्यास लेने की सलाह दी थी. एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा था,“विराट कोहली ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने अपना नाम बनाने में बहुत ही ज्यादा मेहनत की है. वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं लेकिन एक समय आता है जब आप संन्यास की तरफ बढ़ रहे होते हैं और ऐसे में आपको संन्यास का ऐलान तब करना चाहिए जब आप अपने करियर के टॉप पर हों.”

    [rule_21]

  • एशिया कप से बाहर होते ही पत्नी के साथ घूमते नजर आए रोहित शर्मा, पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीरें


    एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है. सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया अपने दो मुकाबले हार गई जिसके चलते वह फाइनल में जगह नहीं बना पाई. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. एशिया कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भारत वापस लौट आए हैं. लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एशिया कप के बाहर होने के बाद दुबई में घूमते हुए नजर आए.

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह(Ritika Sajdeh) के साथ हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इन दोनों की यह तस्वीर दुबई की है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भारतीय कप्तान अपनी पत्नी के साथ किसी रेस्टोरेंट में बैठे हुए हैं. एशिया कप 2022 के दौरान कई बार रितिका सजदेह अपने पति रोहित शर्मा और टीम इंडिया को सपोर्ट करने स्टेडियम भी पहुंची. रितिका हमेशा रोहित के साथ ही ट्रैवल करती हैं. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह उनकी मैनेजर भी है.

    एशिया कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने चार मुकाबले खेले जिनमें 33.25 की औसत से 133 रन ही बनाए. टीम इंडिया ने ग्रुप-ए के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, बाद में हांगकांग पर जीत हासिल की. लेकिन सुपर- 4 राउंड में भारतीय टीम को पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को मात दी जिसके चलते टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई. हालांकि सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारतीय टीम में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया.

    [rule_21]

  • उर्वशी रौतेला के बाद अब पाक क्रिकेटर नसीम शाह पर फिदा हुई यह टीवी एक्ट्रेस, टीवी इंडस्ट्री का है बड़ा चेहरा


    एशिया कप में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले नसीम शाह काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. एशिया कप 2022 में इस युवा गेंदबाज ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाया. पिछले दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर रील शेयर करते हुए नसीम शाह की तारीफ की थी. अब इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है. दरअसल भारतीय टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति भी नसीम शाह की फैन बन गई हैं. ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सुरभि ज्योति ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की.

    अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में नसीम शाह ने आखिरी ओवर में 2 गेंदों में 2 छक्के लगाकर पाकिस्तान के पक्ष में मुकाबला डाल दिया. गौरतलब है पिछले दिनों में टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने नसीम शाह को अपने इंस्टाग्राम रील में भी शामिल किया था. पाकिस्तान और अफगानिस्तान मुकाबले के बाद सुरभि ज्योति ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान को निश्चित तौर पर एक हीरा मिल गया है.” टीवी अभिनेत्री सुरभि ज्योति का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वहीं इस ट्वीट के बाद सुरभि ज्योति भी पाकिस्तानी मीडिया में चर्चा का विषय बन गई हैं.

    बता दें सुरभि ज्योति एकता कपूर के मशहूर सुपरनैचुरल शो नागिन सीजन 3 की का हिस्सा थी. नागिन सीजन 3 में सुरभि ज्योति लीड रोल में थी. नागिन सीरियल से पहले सुरभी ज्योति को कुबूल है शो से पहचान मिली. कुबूल है सीरियल के लिए उन्हें इंडियन टेली अवार्ड भी मिल चुका है. साल 2021 में ‘क्या मेरी सोनम गुप्ता बेवफा है’ फिल्म से सुरभी ज्योति ने बॉलीवुड में भी डेब्यू किया.

    [rule_21]

  • उर्वशी रौतेला को देखकर फैंस ने लगाया ऋषभ पंत के नाम का नारा, गुस्से में एक्ट्रेस ने कहा,‘ये सब बंद करो वरना…


    बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है. हाल ही में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और उनके बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहसबाजी देखने को मिली, जिसके बाद एक्ट्रेस का नाम ऋषभ पंत के साथ चर्चा में बना रहता है. वहीं फैंस उर्वशी को देखकर ऋषभ पंत का नाम चिल्लाने लगे.

    उर्वशी रौतेला बुधवार को मुंबई के गणेश महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई जहां भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिससे अभिनेत्री खासी नाराज हो गई. दरअसल जब वह उस कार्यक्रम में पहुंची तो उन्होंने खूबसूरत अंदाज में मुस्कुराते हुए लोगों से मुलाकात की. लेकिन उन्हें देखने के बाद लोग ऋषभ पंत, ऋषभ पंत चिल्लाने लगे फिर भी अभिनेत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की.

    उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. साथ ही कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा जिससे यह मालूम होता है कि इस वाकया से एक्ट्रेस काफी नाराज है. उन्होंने लिखा,‘ यह सब बंद करो वरना..’. इससे ऐसा लगता है कि गणेश महोत्सव के दौरान वहां जो भी जो कुछ भी हुआ उससे वह काफी गुस्सा हैं, और इसको लेकर उन्होंने लोग को चेतावनी दी है. बीते दिन उन्हें ऋषभ पंत का नाम लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था.

    उर्वशी रौतेला भारत और पाकिस्तान का मैच देखने दुबई पहुंची. इस वजह से भी वह सुर्खियों में थी. दरअसल एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें क्रिकेट बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन जब वह स्टेडियम में मैच देखने पहुंची तो लोगों ने उनका नाम ऋषभ पंत के साथ जोड़ दिया और उन्हें ट्रोल करने लगे.

    [rule_21]

  • PAK vs AFG: हार के अफ़गानियों का दिखा तालिबानी अवतार, मैच के बाद पाक फैंस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, देखें वीडियो


    अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम के बीच सुपर 4 राउंड का मुकाबला बुधवार को खेला गया. शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान की इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान और टीम इंडिया की फाइनल में जाने की सारी उम्मीदें खत्म हो गईं हैं.

    एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर होने की बात अफगानिस्तान फैंस को रास नहीं आई. पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद मैदान में अफ़गानी फैंस ने पाकिस्तान फैंस को मैदान में ही पीटना शुरू कर दिया. अफ़गानी फैंस के इस तालिबानी अवतार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

    दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान के हाथ से मुकाबला छीन लिया जिससे अफगानिस्तानी फैंस काफी निराश हो गए और बाद में उन्होंने स्टैंड्स में लगी कुर्सी से पाकिस्तानी फैंस को पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं दोनों टीमों के फैंस के बीच में हाथापाई शुरू हो गई और दोनों एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते नजर आए. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    बुधवार को हुए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और अफगानिस्तान की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर मात्र 129 रन ही बना पाई और पाकिस्तान की टीम के सामने 130 रनों का मामूली लक्ष्य रखा.

    इस आसान से लक्ष्य को अफ़गानी गेंदबाजों ने पाकिस्तान के लिए बिल्कुल मुश्किल बना. राशिद खान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद की जबर्दस्त गेंदबाजी के चलते यह मुकाबला पाकिस्तान के हाथ से लगभग निकलता नजर आया. एक समय ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान यह मुकाबला जीत जाएगी, लेकिन नसीम शाह ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्के जड़कर अफगानिस्तानी फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और इस तरह पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराकर यह मुकाबला अपने नाम किया.

    [rule_21]

  • पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से भी नाखुश है सुनील गावस्कर, रोहित-कोहली को सुनाई खरी-खोटी


    भारत ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. भारत-पाक मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) और भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ तो इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हुआ. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है.

    पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा, “विराट कोहली(Virat Kohli) को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत मिली. तो उन्हें क्रीज पर टिककर बैटिंग करनी चाहिए थी. कोहली को कम से कम 60 से 70 रनों की पारी खेली चाहिए, लेकिन वह गलत शॉट लगाकर आउट हो गए. उस समय छक्का लगाने की कोई जरूरत नहीं थी जो कि आप करते हुए नजर आए.”

    पूर्व कप्तान ही नहीं बल्कि सुनील गावस्कर ने टीम के कप्तान को भी खरी-खोटी सुनाई. गावस्कर ने आगे कहा, “केएल राहुल(Kl Rahul) ने सिर्फ एक ही गेंद का सामना किया जिससे उन्हें आप जज नहीं कर सकते. लेकिन रोहित शर्मा के पास मौका था कि वह बड़ी पारी खेल सकते थे। रोहित को बस भाग्य की जरूरत है. कोहली के भी बहुत सारे कैच छूटे. गेंद अंदरूनी किनारे से लेकर फील्डर के पास चली गई. कोहली और रोहित को कुछ देर तक और विकेट पर टिक ना चाहिए था.”

    इस धमाकेदार मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर सिमट गई. 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम थोड़ा संघर्ष करती नजर आई. एक वक्त पर टीम को जीतने के लिए 34 गेंदों में 59 रनों की जरूरत थी. यहां से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत को मैच जिताया. गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए वहीं बल्ले से भी उन्होंने 17 गेंदों पर ताबड़तोड़ 33 रनों की नाबाद पारी खेली.

    [rule_21]