Category: ATM

  • SBI दे रहा कमाई करने का शानदार तरीका, हर महीने कमाएं 80,000 रूपए


    डेस्क : यदि आप भी अपनी नौकरी छोड़ बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा विकल्प है। अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं एक शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में  जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से 80 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं। खास बात ये की आप ये बेहद सुरक्षित तरीका है। और तो और ये मौका देश का सबसे बाद सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक SBI (State Bank of India) की ओर से दिया जा रहा है।

    SBI की ATM फ्रेंचाइजी

    SBI की ATM फ्रेंचाइजी
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के जरिए आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं वो भी बेहद आसानी से। बता दें बैंक का एटीएम कोई भी बैंक अपनी तरफ से नही लगती, इसके लिए अलग कंपनी होती है। बैंक की ओर से इसका कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है जो जगह-जगह एटीएम लगवाने का काम करती हैं।

    SBI ATM की जरूरीशर्ते

    SBI ATM की जरूरीशर्ते

    1. एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 50-80 स्‍क्‍वॉयर फुट की जगह अनिवार्य है
    2. दूसरे एटीएम से कम से कम 100 मीटर की दूरी जरूरी
    3. एटीएम की जहमगाह यह स्‍पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली होनी चाहिए
    4. यहां 24 घंटे पावर सप्‍लाई होनी चाहिए इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्‍शन भी जरूरी है
    5. इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्‍शन की क्षमता होनी चाहिए
    6. ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए
    7. वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्‍जेशन सर्टिफिकेट चाहिए

    एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए ये दस्तावेज ज़रूरी

    एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए ये दस्तावेज ज़रूरी

    1. आईडी प्रूफ – Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
    2. एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
    3. बैंक अकाउंट और पासबुक
    4. फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
    5. अन्य डॉक्युमेंट्स
    6. जीएसटी नंबर
    7. फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स

    ऐसे करें आवेदन

    ये है ऑफिशियल वेबसाइट
    Tata Indicash – www.indicash.co.in
    Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html
    India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

    कर सकते हैं इतनी कमाई

    कर सकते हैं इतनी कमाई
    इन कंपनियों में सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी टाटा इंडिकैश है। इन सबमें सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी टाटा इंडिकैश है। टाटा इंडिकैश 2 लाख की सिक्यॉरिटी डिपॉजिट पर फ्रेंचाइजी देती है जोकि पूरी तरह से रिफंडेबल होती है। बता दें इसके लिए आपको 3 लाख रुपए तक का वर्किंग कैपिटल जमा करने होंगे। इस विधि में आपको 5 लाख का निवेश करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर यदि कमाई पर नजर डाला जाए तो ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। यानी सालाना आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33-50 फीसदी तक है।

    [rule_21]