Category: Auto

  • ये है Hero की नई पावरफुल Bike – मार्केट में आते ही मचाएगी बवाल, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स..


    डेस्क : Hero Motocorp जल्द ही इंडियन मार्केट के लिए अपनी XPulse 200T बाइक का 2022 वर्जन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग बाइक का टीजर भी जारी किया है। यह मोटरसाइकल अब बेहतर स्टाइल और अपडेटेड फीचर्स के साथ आएगी।

    2022 XPulse 200T का लुक एंड परफॉर्मेंस :

    2022 XPulse 200T का लुक एंड परफॉर्मेंस : इसके आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बेहतर होने की भी उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह शहर में चलने के साथ-साथ ऑफ-रोडिंग के लिए भी अच्छा परफॉर्म करेगी। भारतीय बाजारों में लॉन्च होने के इसका मुकाबला Bajaj Pulsar NS200 से होगा। तो आइये जानते हैं इस अपकमिंग बाइक के बारे में…

    कैसा हैं 2022 XPulse 200T का डिजाइन :

    कैसा हैं 2022 XPulse 200T का डिजाइन : आपको बता दें इस बाइक की तस्वीरें पहले ही लीक हो चुकी हैं। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक 2022 XPulse 200T में बॉडी-कलर्ड फ्लाई स्क्रीन, स्लोपिंग फ्यूल टैंक, नया बेली पैन, ट्यूब-टाइप पिलियन ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट, गेटर्स के साथ फ्रंट फोर्क और साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट भी मिलेगा।

    इसके अलावा यह मोटरसाइकल ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, All-LED लाइटिंग सेटअप और अलॉय वील्स के साथ भी आएगी। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 13-लीटर का फ्यूल टैंक भी मिल सकता है। वहीं इसका वजन लगभग 154 Kg हो सकता है।

    [rule_21]

  • Grand Vitara और Creta को कड़ी टक्कर देगी Honda की नई SUV, देखिए – फीचर्स और कीमत..


    न्यूज डेस्क : जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा अपनी एसयूवी को लेकर जानी जाती है। इसी बीच कंपनी ने अपनी WR-V कॉम्पैक्ट एसयूवी इंडोनेशिया में लॉन्च की है। ये अभी इंडोनेशिया में काफी बिक रही है। इस कार को भारत में पेश करने के लिए मार्केट स्टडी किया जा रहा है। इसी के साथ कंपनी भारत में एक सब कॉन्पैक्ट एसयूवी पेश करने की तैयारी में है। यह नया मॉडल होंडा क्रेटा, किया सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा जैसी कारों को जोरदार टक्कर दे सकती है।

    इंडिया-स्पेक होंडा एसयूवी चौथी पीढ़ी के सिटी आर्किटेक्चर के बजाय 5 वीं पीढ़ी के सिटी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसका उपयोग वर्तमान डब्ल्यूआर-वी को विकसित करने के लिए किया जाता है। नई होंडा एसयूवी की लंबाई लगभग 4.2-4.3 मीटर होगी और इसे चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए होंडा एचआर-वी के नीचे रखा जाएगा। होंडा नई एसयूवी को चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात भी कर सकती है। इस गाड़ी को अगले साल त्योहार के समय लॉन्च किया जा सकता है।

    इस कंपैक्ट एसयूवी में 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन हो सकती है पेट्रोल इंजन हो सकती है यह सूडान को भी पावर देने का काम करता है। इस कार की इंजन 121bhp की power और 145Nm का टार्क उत्पन्न करेगी। कार जानकारों का कहना है कि यह गाड़ी भारत में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है वही लोग जिसको लेकर उत्सुक है।

    [rule_21]

  • केवल ₹50000 दीजिए और Hyundai i20 अपने घर ले जाइए, ये रही ऑफर पूरी जानकारी…


    डेस्क: मार्केट में हैचबैक गाड़ियों के सेगमेंट में कम कीमत कई सारी गाड़ियां उपलब्ध हैं। अलग अलग गाड़ियों को उनके डिजाइन और फीचर्स के लिए भी पसंद किया जाता है। इसी सेगमेंट की इन प्रीमियम कारों में एक है Hyundai Motors की i20 जो स्पोर्टी डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और बढ़िया माइलेज के साथ आपको अच्छे मिड रेंज में मिल जाएगी।

    आज इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं Hyundai i20 की।इसमें आपको बताते हैं Hyundai i20 के इंजन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और माइलेज के साथ उस प्लान की डिटेल। जिसके तहत आप ये गाड़ी आसान डाउन पेमेंट के जरिए घर ला सकते है।

    इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे i20 के बेस सेगमेंट यहां Hyundai i20 Magna के बारे में। इसकी शुरुआती कीमत 7,07,000 रुपये है और ऑन रोड आते आते इसकी कीमत 7,95,264 रुपये हो जाती है। यदि आप काश पेमेंट करते हैं तो आपको करीब 8 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी। वहीं, अगर आप फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस कार लेते हैं तो आपको महज 51,000 की डाउन पेमेंट करनी है।

    Hyundai i20 Magna Finance Plan

    Hyundai i20 Magna Finance Plan : ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, इस कार को खरीदने के लिए जब आप लोन अप्लाई करते हैं तो बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ आपको 7,44,264 रुपये का लोन देगा। ये लोन अप्रूव होने के बाद आपको 51,0000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित की गई 5 वर्ष की समय अवधि के दौरान आपको हर महीने 15,740 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

    इस गाड़ी को फाइनेंस प्लान जरिए खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है। यदि आपका सिबिल स्कोर नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है तो बैंक लोन अमाउंट, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है। अब आपको इस गाड़ी की तमाम जानकारियां दे देते हैं।

    Hyundai i20 Magna Engine and Mileage

    Hyundai i20 Magna Engine and Mileage

    [rule_21]

  • अब सड़क पर नजर नहीं आएंगी BS3 और BS4 की गाड़ियां? जल्द होगी बैन….


    डेस्क: दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ते पॉल्यूशन के स्तर को देखते हुए अब सरकार सख्त कदम उठा सकती है। खबर है कि अब दिल्ली सरकार BS3 और BS4 गाड़ियों पर बैन लगाने की बात पर विचार कर रही है। कमिशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट की तरफ से जारी की गई एक एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में सरकारों को सलाह दी गई है कि यहां पर BS 3 और BS 4 गाड़ियों को बैन करना उचित होगा।

    जिसके बाद अब इस एडवाइजरी पर दिल्ली सरकार भी विचार कर रही है। जिसके बाद जल्द ही कोई ठोस निर्णय लेने का अनुमान भी लगाया जा रहा है। यदि सरकार ये फैसला लागू कर देगी तो इससे लाखों गाड़ियां बैन हो जाएंगी। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में ‘बीएस 3 और बीएस 4 की पेट्रोल व डीजल से चलने वाली 5 लाख से ज्यादा कारें हैं।’

    20 हजार जुर्माने की करनी होगी भरपाई

    20 हजार जुर्माने की करनी होगी भरपाई
    सरकार जैसे ही इस फैसले को लागू करेगी तो BS3 aur BS4 की गाड़ियां रोड पर चलना बंद हो जाएंगी। जिसके बड़ी यदि ऐसी कोई गाड़ी रोड पर चलती दिखी तो उसपर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस बारे में परिवहन विभाग का कहना है कि लगातार लोगों को सलाह दी जा रही है कि पर्सनल वाहनों को छोड़कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को इस्तेमाल करें इससे प्रदूषण में कमी आएगी।

    लगातर बढ़ रहा प्रदूषण

    लगातर बढ़ रहा प्रदूषण
    दिवाली के बाद खास कर दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम होता नहीं दिख रहा, बल्कि दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा रहे। आज की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को अलग अलग जगह लिया गया प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी तक जा पहुंचा है। जहांगीरपुरी में AQI का स्तर 885 आया, वहीं नोएडा में AQI 392, गुरुग्राम में 469 और एयरपोर्ट टर्मिनल 3 के पास AQI सुबह 7 बजे 333 के स्तर पर रिकॉर्ड हुआ। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार ‘राजधानी में पराली जलाने से बढ़ने वाले पीएम 2.5 का प्रतिशत बढ़कर 32 हो गया है। वहीं वाहनों से भी लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर दिल्ली सरकार हर साल सर्दियों के दौरान शहर में ऑड ईवन को भी लागू कर देती है।’

    [rule_21]

  • Nitin Gadkari ने कहा – अब देश में पेट्रोल वाहनों की तरह सस्ती हो जाएगी Electric Car..


    न्यूज डेस्क : देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। लेकिन इसकी अधिक कीमत की वजह से लोग अभी खरीदने में असक्षम साबित हो रहे हैं। दरअसल पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों से इसकी कीमत अधिक है। ऐसे में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अगले साल तक इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पेट्रोल आधारित गाड़ियों के समान होगी। वहीं मंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों की सेलिंग में 800 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

    ये इलेक्ट्रिक कार है सबसे सस्ती :

    ये इलेक्ट्रिक कार है सबसे सस्ती : फिलहाल भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो EV को कहा जा रहा है। इसकी कीमत 8.49 एक्स शोरूम है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ये कार सबसे सस्ती होने के बावजूद भी लोगों को पेट्रोल से चलने वाले कारों के मुकाबले महंगा पड़ रहा है। इसको लेकर सरकार प्रयास में है ताकि लोगों को सस्ते रेट पर इलेक्ट्रिक कार मिल सके।

    सरकार की तैयारी में ये भी शामिल :

    सरकार की तैयारी में ये भी शामिल : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पंजीकरण 2018 में 17 लाख से अधिक था। गडकरी ने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार का लक्ष्य देश में सभी 1.5 लाख राज्य परिवहन बसों को इलेक्ट्रिक बसों में बदलना है। वर्तमान में, 93 प्रतिशत बसें डीजल पर चलती हैं और उनमें से कई पुरानी और अनुपयुक्त हैं। इसके अलावा नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि भारत में आने वाले टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए डबल डेकर बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। इसके अलावा इस बस की टिकट की कीमत को कम करने का प्रयास सरकार कर रही है, जिससे आम लोगों को टिकट खरीदने में सहूलियत हो।

    [rule_21]

  • Scorpio-N के नया लुक देख आप भी हो जाएंगे फैन – Anand Mahindra ने कही दिल छूने वाली बात..


    डेस्क : Mahindra की Scorpio-N SUV की लॉन्चिंग के बाद से ही भारी डिमांड है. इसपर कई महीने की वेटिंग भी है, जबकि कुछ खुशकिस्मत ग्राहकों को इसकी डिलिवरी भी मिल गयीं है. खुद Mahindra Group के चेयरमैन भी लाल रंग की Mahindra Scorpio-N का इस्तेमाल करते हैं.

    अपनी Scorpio को उन्होंने खास नाम ‘लाल भीम’ दिया हुआ है. जहां कुछ लोग नाम के जरिए ही अपनी गाड़ी को अलग पहचान देते हैं, तो कुछ लोग इसका एक्सटीरियर ही बदल देते हैं. हाल ही में एक ऐसी Scorpio सामने आई है, जिसका लुक देखकर खुद आनंद Mahindra को भी जलन होने लगी.

    इसका लुक देखकर बिजनेसमैनआनंद महिंद्रा भी फैन हो गए और उन्होंने एक ट्वीट कर डाला. आनंद महिंद्रा ने अपने इस ट्वीट में लिखा, “मैं बस यही कह सकता हूँ, वाह! मुझे अपनी #ScorpioN ‘लाल भीम’ बेहद पसंद है लेकिन मुझे मानना पड़ेगा कि इसे देखकर मुझे अब ईर्ष्या हो रही है. यह बैटमोबाइल की सबसे ज्यादा करीबी चीज है. इस नेपोली ब्लैक, सैटिन मैट फ़िनिश को बनाने के लिए अरुण पंवार और दिल्ली के रैपाहोलिक्स को बहुत बधाई.

    दरअसल, पॉपुलर Youtuber अरुण पवांर (Arun Panwar) ने इस Scorpio का वीडियो अपने Youtube चैनल पर अपलोड किया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे एक Scorpio N मालिक ने अपनी गाड़ी को यूनीक दिखाने के लिए इसपर पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF) लगवायी है. इसके जरिए गाड़ी को मैट ब्लैक कलर देने की भी कोशिश की गई है. गाड़ी ओवरऑल दिखने में काफी ज्यादा शानदार नजर आ रही है. इस जानकारी के मुताबिक, इसके मोडिफिकेशन में कुल 65 हजार रुपये का खर्च आया है.

    [rule_21]

  • Maruti की 9000 गाड़ियों में निकली खामी, Wagon-R और Celerio भी लिस्ट में, कहीं आपकी गाड़ी तो नहीं?


    न्यूज डेस्क : देश में अपनी धाक जमा देने वाली मारुति सुजुकी के गाड़ियों में एक खामी पाई गई है। जिसके बाद कंपनी ने ग्राहकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपनी तीन गाड़ियों की 9 हजार से अधिक यूनिट्स वापस मंगाया है। इन गाड़ियों में वैगनआर, सेलेरियो और इग्निस शामिल है। इन सभी गाड़ियों की रियल ब्रेक में कुछ खराबी मिली। इसके बाद कंपनी ने एक ठोस कदम उठाया। बता दें कि सभी गाड़ियां मार्केट में काफी पसंद की जाती है।

    कंपनी मुफ्त में करेगी रिपेयर :

    कंपनी मुफ्त में करेगी रिपेयर : मिली जानकारी के अनुसार इन सभी गाड़ियों की 9,925 यूनिट्स को वापस मंगवा लिया गया है। खराबी पाई गई सभी यूनिट्स 3 अगस्त से 1 सितंबर 2022 के बीच मार्केट में पेश किया गया। कंपनी के मुताबिक इन गाड़ियों के रियल ब्रेक असेंबली पिन में खराबी पाई गई। कंपनी ने कहा कि ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए गाड़ियों का निरीक्षण करने के बाद इसे वापस मंगा लिया गया। साथ ही सभी खराब पार्ट्स को फ्री में बदल दिया जाएगा।

    मारुति सुज़ुकी ने बताया कि कंपनी को यह शंका है कि रियल ब्रेक असेंबली 3 में खराबी है, जिसको टूटने की संभावना है। इससे एक अजीब शोर उत्पन्न हो सकता है। इसके अलावा परफॉर्मेंस पर भी असर डाल सकता है। कंपनी ने कहा कि मारुति सुजुकी ऑथराइज वर्कशॉप ग्राहकों से उनकी कार में आई खराबी को ठीक करने के लिए व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर रही है।

    [rule_21]

  • क्‍या आप मिलावटी पेट्रोल से परेशान हैं? घबराइए नहीं.. चुटकियों में ऐसे करें शुद्धता की पहचान..


    डेस्क : बढ़ती महंगाई के कारण लोग बेहाल हैं, तो इस बीच पेट्रोल में मिलावट के भी कई मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल कहीं पेट्रोल में पानी, तो कहीं केरोसिन का तेल मिलाकर बेचने के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में ज्यादा कीमत चुकाने के बावजूद लोगों को शुद्ध पेट्रोल नहीं मिल पा रहा है. वहीं, मिलावटी पेट्रोल का चलने वाले वाहनों पर भी बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिरकार एक आम आदमी कैसे मिलावटी पेट्रोल के इस जाल से बाहर निकले.

    बिहार के बेतिया के पवार हाउस रोड स्थित सत नारायण पेट्रोल पंप के प्रबंधक ललन झा बताते हैं कि पेट्रोल की शुद्धता की जांच करने के कुल 2 तरीके होते हैं. पहला फिल्टर पेपर और दूसरा उसकी डेंसिटी की माप. उन्‍होंने यह बताया कि बाजार में बड़ी आसानी से मिलने वाले फिल्टर पेपर पर पेट्रोल की एक बूंद डालने पर अगर कोई भी निशान नहीं बनता है और पेपर के रंग में कोई भी परिवर्तन नहीं होता है, तो इसका अर्थ यह हुआ कि पेट्रोल मिलावट फ्री है.

    फिल्टर पेपर न होने पर महज 1 रुपए में ऐसे करें जांच :

    फिल्टर पेपर न होने पर महज 1 रुपए में ऐसे करें जांच : बेतिया के पेट्रोल पंप प्रबंधक ललन झा ने बताया कि अगर आपके पास फिल्टर पेपर की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में आप फोटो कॉपी करने वाले A4 पेपर की मदद से भी फिल्टर पेपर वाली प्रक्रिया को अपनाकर पेट्रोल की शुद्धता की जांच कर आसानी से सकते हैं. यह पेपर आपको बाजार में 1 रुपए में आसानी से मिल जाएगा. इस A4 पेपर पर तेल की कुछ बूंद गिराने पर अगर धब्बा बन जाता है, तो पेट्रोल में मिलावट है. अगर फिल्टर पेपर की तरह ही A4 पेपर भी धब्बा नही बनता है, तो फिर पेट्रोल शुद्ध है. इस तरह आपको पेट्रोल की शुद्धता की 90 फ़ीसदी तक सही जानकारी घर बैठे ही मिल जाएगी.

    पेट्रोल के घनत्व को मापकर भी कर सकते हैं उसकी जांच :

    पेट्रोल के घनत्व को मापकर भी कर सकते हैं उसकी जांच : हेड्रोमीटर, विशेष थर्मामीटर और कुछ अन्य उपकरणों के जरिये ही पेट्रोल के घनत्व को माप कर उसकी शुद्धता की जांच भी की जाती है. हालांकि इस विधि द्वारा पेट्रोल की शुद्धता जांचने की सुविधा केवल प्रयोगशालाओं या फिर पेट्रोल पंप पर ही उपलब्ध होती है.

    [rule_21]

  • 5 डोर वाली Thar ला रही Mahindra, ज्यादा स्पेस के साथ बेहतर फीचर्स, जानें – कब होगी लॉन्च…


    न्यूज डेस्क : महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी दमदार गाड़ियों को लेकर चर्चाओं में रहती है। कंपनी की एसयूवी से लेकर थार तक लोगों में काफी पसंद की जाती है। इसी बीच महिंद्रा अपनी 5 डोर थार लोगों के बीच पेश करने जा रही है। इस 5 डोर थार में एक शानदार लुक के साथ-साथ ग्राहक को काफी स्पेस मिलेगा। जिससे लोग एक साथ पूरे परिवार थार का आनंद ले सकेंगे। मालूम हो कि फिलहाल बाजार में महिंद्रा का 13.59 से लेकर 16 संलक 29 रुपए तक कीमत है।

    अपकमिंग Mahindra Thar 5 डोर के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें मौजूदा 3 डोर मॉडल की तरह 2.0 लीटर mStallion टर्बो पेट्रोल के साथ-साथ 2.2 लीटर mHawk टर्बो डीजल इंजन मिलेगा। टर्बो पेट्रो यूनिट जहां 152 बीएचपी पावर और 320 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगी, वहीं टर्बो डीजल यूनिट 132 बीएचपी पावर और 320 एनएम टॉर्क जेनरेट करेगी। इस एसयूवी में 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। अपकमिंग Thar में 4X4 ड्राइवट्रेन के साथ-साथ ज्यादा केबिन स्पेस और बूट स्पेस मिलेगा।

    लुक और फीचर्स :

    लुक और फीचर्स : Mahindra Thar 5 डोर वेरिएंट के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसके इंटीरियर के साथ-साथ एक्सटीरियर में भी काफी कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे। इसे ब्लू और ग्रीन जैसे रंगों के साथ-साथ 6 आकर्षक रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा। उसके बाद, इसमें हल्के स्टीयरिंग व्हील और बेहतर सस्पेंशन के साथ चौड़े टायर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक एसी, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, रूफ माउंटेड स्पीकर, सनरूफ और एडवांस मिलते हैं। चालक सहायता प्रणाली (एडीएएस) देखी जा सकती है।

    [rule_21]

  • अब Electric Bike को भूल जाइए! ये है Hero की 2 नई दमदार Electric Cycle – कीमत मोबाइल फोन के बराबर..


    डेस्क : इलेक्ट्रिक व्हीकल EV बाजार में Hero की जो इलेक्ट्रिक साइकिल हैं। वो लोगों को काफी अधिक पसंद बनती जा रही हैं। इलेक्ट्रिक साइकिल की जो मार्केट हैं। उसमें धूम मचाने के लिए हीरो लेक्ट्रो ने अपने 2 नई इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की हैं। चलिए जानते हैं इन E-साइकिल के बारे में सारी जानकारी।

    Hero लेक्टरो E-साइकिल ने अपने जो दो मॉडल लॉन्च किए हैं। इसमें पहला मॉडल हैं Hero लेक्टरो H3 हैं और दूसरा मॉडल H5 हैं। यह जो दोनों E-साइकिल हैं। ये GEMTEC पावर्ड हैं। कंपनी ने जो H3 मॉडल हैं उसकी कीमत 27,499 रूपये रखी है और कंपनी ने H5 मॉडल को कीमत 28,499 रूपये रखी हैं

    30 Km की रेंज देती हैं :

    30 Km की रेंज देती हैं : Hero लेक्टरो E-साइकिल का जो H3 मॉडल हैं। वो 2 कलर विकल्प के साथ मिल रहा हैं। इसमें पहला रंग ब्लिसफुल ब्लैक-ग्रीन हैं और दूसरा कलर ब्लेजिंग ब्लैक-रेड में मिल रही है। वहीं जो H5 मॉडल हैं। वो भी 2 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उपलब्ध हैं। पहला वाला ग्रूवी ग्रीन और दूसरा ग्लोरियस ग्रे कलर हैं। यदि हम दोनों साइकिल की रेंज की अगर बात करें, तो दोनों साइकिल सिंगल चार्ज में 30 Km तक की रेंज देती हैं।

    [rule_21]