Category: Auto

  • Maruti ग्राहकों का जीता दिल – बेहद कम कीमत में पेश की Electric WagonR, देखें – लुक-फीचर्स…


    Maruti Electric WagonR: भारतीय बाजार में आये दिन ही नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही हैं और EV सेगमेंट में TATA Motors के साथ ही Mahindra & Mahindra, MG Motor India, Kia Motors, BYED समेत अन्य कंपनियां भी अपनी मौजूदगी दिखा रही है। इन सबसे बीच लोगों को Maruti Suzuki की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च का इंतजार है।

    माना यह जा रहा है कि अगले 2 वर्षों के अंदर Marurti की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो जाएगी। साथ ही मौके-मौके पर कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक Wagnor के इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किए जाने को लेकर भी खबरें चलती रहती हैं, क्योंकि Wagnor इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग की तस्वीर आती ही रहती हैं

    जल्द हो सकती है इसकी आधिकारिक घोषणा :

    जल्द हो सकती है इसकी आधिकारिक घोषणा : अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही Maruti Suzuki Wagnor इलेक्ट्रिक (Maruti WagonR Electric) की भारतीय बाजारों में एंट्री हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने Wagnor इलेक्ट्रिक को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। अपकमिंग Wagnor इलेक्ट्रिक (Electric WagonR) लुक और फीचर्स से साथ ही बैटरी रेंज के मामले में भी अच्छी साबित होगी। Wagnor इलेक्ट्रिक एक बार फुल चार्ज होने पर 250 KM तक चल सकती है। साथ ही इसकी स्पीड भी अच्छी होगी। Wagnor EV का मुकाबला TATA Motors की हालिया लॉन्च सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV से होगा।

    इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री के साथ बहुत कुछ हैं खास :

    इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एंट्री के साथ बहुत कुछ हैं खास : आपको बता दें कि Maruti Suzuki ने साल 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी फ्यूचर इलेक्ट्रिक कार Maruti Futuro-e को शोकेस किया था और तब से लोगों को इस कंपनी की EV इलेक्ट्रिक कार का इंतजार है। अब कंपनी इस दिशा में जोर-शोर से लगी हुई है और आने वाले समय में EV सेगमेंट में एंट्री के साथ ही अलग-अलग प्राइस रेंज में Maruti Suzuki की कई इलेक्ट्रिक कारें भी आ सकती हैं। Maruti Suzuki की बाकी कारों की तरह ही इलेक्ट्रिक कारें भी काफी किफायती सेगमेंट में आ सकती हैं।

    [rule_21]

  • ये है देश की सबसे सस्ती ऑटोमेटिक कार, कीमत महज 4.25 लाख, 30 Km तक का माइलेज मिलता है..


    डेस्क : भारत में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स चाहने वालों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी हो रही है। मैन्युअल गियरबॉक्स कार की तुलना में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का लाभ यह है कि आपको गियर बदलने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार ख़रीदने में ज़्यादा पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं है। हां, 5-6 लाख रुपये के बजट में कार खरीदी जा सकती है। आइए आपको बताते हैं देश की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार के बारे में।

    कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू :

    कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू : मारुति एस-प्रेसो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली देश की सबसे सस्ती कार है। इस कार की कीमत रुपये से शुरू होती है। 4.25 लाख और बहुत अच्छी तरह से बनाया गया। कीमत, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, हाँ, S-Preso VXi Opt AT वैरिएंट रुपये में उपलब्ध होगा। 5.65 लाख (एक्स-शोरूम) एक्स-शोरूम कीमत।

    998 सीसी इंजन जैसे मारुत एस्प्रेसो अच्छा इंजन के साथ उपलब्ध है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक डुअल ट्रांसमिशन यह इंजन 65.71bhp की पावर और 89Nm का टार्क जनरेट करता है। कंपनी 21.7 kmpl तक की ZEE कार के अच्छे माइलेज का दावा करती है। फीचर्ड एसर वीएक्सआई ऑप्ट एटी वेरिएंट में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, टच स्क्रीन, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडो फ्रंट माइंड फीचर डेल जेल मिलेगा।

    उन्होंने मोटे तौर पर सभी विकल्पों पर गौर किया :

    उन्होंने मोटे तौर पर सभी विकल्पों पर गौर किया : जी हां, इस प्राइस रेंज में Maruti Celerio VXi AMT की कीमत 6.24 लाख रुपये मानी जा सकती है। इसके अलावा, मारुति वैगन आर वीएक्सआई एटी की कीमत 6.41 लाख रुपये और रेनो क्विड 1.0 आरएक्सटी एएमटी की कीमत 5.79 लाख रुपये है।

    [rule_21]

  • महज 1 लाख के अंदर आती हैं ये 5 पॉवरफुल मोटरसाइकिलें, लुक और फीचर्स दोनों है कमाल..


    डेस्क : क्या आप भी 1 लाख के अंदर कोई बेहतरीन मोटरसाइकिल खरीदने के प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो आपके लिए यह खबर बेहद फायदेमंद हो सकती है, जहां हम आपको बताने जा रहे हैं उन शानदार बाइक्स के बारे में, जो मात्र 1 लाख रुपये के अंदर में आती है। स्टाइल और फीचर्स के मामले में भी ये मोटर बाइक्स कमाल की हैं।

    Bajaj Pulsar 125cc :

    Bajaj Pulsar 125cc : Pulsar सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक Bajaj 125 cc की एक्स-शोरूम शुरूआती कीमत 87,149 रुपये है। अगर आप नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो Pulsar 125 को चुन सकते हैं। इसमें 124.4 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है, जो 11.6 Bhp की पॉवर और 10.8 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

    Hero Super Splendor / Hero Glamour 125

    Hero Super Splendor / Hero Glamour 125 : Hero Motocarp के सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर 125 में 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह मोटर 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 10.7 Bhp की पॉवर और 10.6 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जहां Hero Super Splendor की कीमत 77,918 रुपये से 81,818 रुपये है, वहीं ग्लैमर 125cc की कीमत 78,018 रुपये से 89,438 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है।

    Honda Shine / Honda 125 :

    Honda Shine / Honda 125 : Honda Shine भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc सेगमेंट की मोटरसाइकिल है। Honda Shine और SP 125cc दोनों में 123.94cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से पावर मिलती है। यह मोटर 10.7 बीएचपी की पॉवर और 10.9 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन भीब5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। Honda शाइन की कीमत वर्तमान में 78,414 रुपये से 82,214 रुपये है, जबकि SP 125 की कीमत 83,522 रुपये से 87,522 रुपये, एक्स-शोरूम दिल्ली है।

    [rule_21]

  • मार्केट में नई दमदार Electric Scooter की एंट्री – कीमत Ola से कम और परफॉर्मेंस में है दम..


    डेस्क : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों EV की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए देश-विदेश की ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारत में समय-समय पर नये इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने से नहीं चूकती हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स अपेक्षाकृत सस्ते ही होते हैं। ऐसे में इनकी डिमांड ज़्यादा रहती है। इसी बीच एक नये इलेक्ट्रिक स्कूटर Baaz ने देश में एंट्री कर ली है। इस स्कूटर को Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से आधी कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइये जानते हैं इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।

    IIT दिल्ली के पुराने छात्रों ने बनाया Baaz :

    IIT दिल्ली के पुराने छात्रों ने बनाया Baaz : Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर को IIT दिल्ली के पुराने छात्रों द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी बाज़ बाइक्स (Baaz Bikes) द्वारा बनाया गया है।

    कीमत Ola से भी आधी हैं :

    कीमत Ola से भी आधी हैं : Baaz बाइक्स ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सिर्फ 35,000 रुपये रखी है। यह OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत की आधी से भी कम है। ऐसे में ज़बरदस्त किफायती होने की ही वजह से यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को आसानी से आकर्षित कर सकता है।

    क्या है ऐसा खास Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर में?

    क्या है ऐसा खास Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर में? Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेहद ही किफायती कीमत के अलावा इसमें और भी खासियत हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैट्री स्वैपिंग की भी सुविधा दी गई है और इसके स्वैपिंग प्लेटफॉर्म में 9 बैट्री भी फिक्स की जा सकती हैं। कंपनी का यह दावा है कि Baaz इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री बदलने में सिर्फ 90 सेकंड्स का ही समय लगेगा। Baaz बाइक्स के अनुसार बैट्री स्वैपिंग सुविधा से नॉन-स्टॉप सफर संभव हो सकेगा।

    [rule_21]

  • ये हैं देश में मिलने वाली 5 बेस्ट Electric Car, सिंगल चार्ज में चलती हैं 500 KM!


    डेस्क : अब भारतीय मार्केट के ऑटोमोबाइल सेक्शन में इलेक्ट्रिक कारों ने अपनी पकड़ बना ली है। देखते ही देखते EV यानी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्शन ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी भी हासिल कर ली है। ऐसा पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत के कारण लोगों का रुझान EV की ओर बढ़ गया है। इस समय भारतीय बाजार में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां आपको मिल जाएंगी। आज अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे मार्केट की टॉप 5 EV सेगमेंट की कार

    Tata Nexon EV

    Tata Nexon EV
    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है Tata Nexon EV का। बीते महीने इस मॉडल की 2,847 इकाइयों बिकी, जिसके साथ ये गाड़ी EV दौड़ में टॉप कर रही है। ये मॉडल दो अलग-अलग वेरिएंट प्राइम और मैक्स में आपको मिलेगी। ये गाड़ी आपको 14.99 लाख रुपये से लेकर 20.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के रेंज में मिल जायेगी। 30.2 kWh बैटरी पैक के साथ Nexon EV Prime 312 किमी की रेंज देने में सक्षम हैं। वहीं, Nexon EV Max 40.5 kWh यूनिट के साथ 437 किमी प्रति चार्ज की रेंज देती है।

    Tigor Ev

    Tigor Ev
    इस लिस्ट में दूसरी गाड़ी भी Tata Motors की ही है। सितंबर के महीने में टाटा मोटर्स की Tigor EV की 808 इकाइयां बिकी थीं। ये इलेक्ट्रिक सेडान 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ मार्केट में लाया गया है। ये गाड़ी एक बार चार्ज होने पर 306 किमी की रेंज देती है। वहीं, Tata Tigor EV की भारत में फिलहाल कीमत 12.24 लाख रुपये एक्स शोरूम है।

    ZS EV

    ZS EV
    एमजी मोटर इंडिया ने इस साल की शुरुआत में मार्केट में अपना पहला EV जेडएस ईवी को उतारा। जिसके बाद सितंबर 2022 में इसकी 412 यूनिट्स गाड़ियां बिकी। अब नई अपडेटेड एमजी जेडएस ईवी में 50.3 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है। जिसपर कंपनी दावा करती है कि ये मॉडल अब 461 किमी प्रति चार्ज की रेंज देने में सक्षम है। MG ZS EV की मौजूदा कीमत 22.58 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

    Hyundai Kona

    Hyundai Kona
    भारत में पहली लंबी दूरी की मास-मार्केट EV Hyundai Kona बनी। इस गाड़ी को 2019 में दोबारा लॉन्च किया था। South Korean कंपनी Hyundai ने बीते महीने भारत में Kona Electric की 121 यूनिट बेचे। इस गाड़ी में 39.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक उपलब्ध है। साथ ही ये प्रति चार्ज 452 किमी की रेंज देती है। इसकी मौजूदा कीमत 23.84 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

    BYD e6 MPV

    BYD e6 MPV
    इस लिस्ट में आखिरी नाम है BYD e6 MPV ka। BYD India ने सितंबर 2022 में e6 MPV की 63 इकाइयां बेची हैं। BYD e6 इलेक्ट्रिक MPV 71.7 kWh बैटरी पैक से बनी है। सिंगल चार्ज पर ये गाड़ी 520 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 29.15 लाख रुपये है।

    [rule_21]

  • बस इस ही वजह से महंगी है Tata Nexon की ये EV बैटरी और कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान


    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के एक निवासी और टाटा की Nexon EV के मालिक ने अपने पोस्ट में बताया कि दो साल में गाड़ी को करीब 68,000 किलोमीटर तक चलाया गया. इतने कम समय में कार। कई कंपनियों के पास भारत में इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद हैं लेकिन उनकी कीमतें अभी भी आंतरिक दहन (IC) इंजन या पेट्रोल-डीजल इंजन द्वारा संचालित वाहनों की तुलना में बहुत अधिक हैं।

    ऐसे समय में जब कई अन्य कार निर्माता बहुत महंगी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर रहे थे, टाटा ने 15 लाख रुपये की रेंज में इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करके इलेक्ट्रिक कार बाजार पर कब्जा कर लिया। हालांकि, उसके बाद भी, Nexon EV की कीमत पेट्रोल-इंजन वाली Nexon से लगभग दोगुनी है।

    बात करें इलेक्ट्रिक कारें इतनी महंगी क्यों हैं..? इसके नई तकनीक होने के पीछे बड़ा कारण इसके अनुसंधान और विकास के पीछे की लागत है। इससे भी ज्यादा, कार में इस्तेमाल होने वाली बैटरी और मोटर की कीमत कार की कीमत को काफी महंगा बना देती है। सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon की बैटरी कीमत की बात करें तो इसकी बैटरी फेल होने पर आपको लाखों रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं। केवल इसकी बैटरियों की कीमत ही काफी है कि वहां एक शानदार नई कार मिल सके।

    बैटरी की कीमतें: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसे Nexon इलेक्ट्रिक कार के मालिकों में से एक ने शेयर किया है। यह तस्वीर नेक्सन ईवी के ट्रैक्शन मोटर की कीमत दिखाती है। शेयर की गई पोस्ट के मुताबिक, Nexon EV में लगाए जाने वाले ट्रैक्शन मोटर की कीमत 2 लाख रुपये नहीं, बल्कि 4,47,489 रुपये है.

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक के एक निवासी और टाटा की Nexon EV के मालिक ने अपने पोस्ट में बताया कि दो साल में गाड़ी को करीब 68,000 किलोमीटर तक चलाया गया. इतने कम समय में कार की बैटरी रेंज को काफी कम किया गया है। वाहन की बैटरी 15 प्रतिशत से कम होने पर वाहन रुक जाता था। इसकी जानकारी उन्होंने कंपनी को दी।

    कंपनी ने गाड़ी के जरूरी पुर्जों को बदल दिया। जिसकी तस्वीर कार मालिक ने शेयर की थी। शेयर की गई तस्वीर में इसकी कीमत के साथ हिस्से का नाम भी बताया गया है। पार्ट का नाम ट्रैक्शन मोटर है और इसकी कीमत 4,47,489 रुपये है।

    इसी तरह कुछ महीने पहले Nexon EV ओनर्स ने कार की बैटरी कीमत का खुलासा किया था। उनकी नेक्सॉन बैटरी भी मुफ्त में बदली गई, लेकिन पता चलने पर उन्हें बताया गया कि इसकी बैटरी की कीमत 7,00,000 रुपये है। टाटा इलेक्ट्रिक कारों पर फिलहाल 8 साल या 160,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है। अगर वारंटी अवधि के दौरान कोई समस्या आती है, तो कंपनी उसे मुफ्त में ठीक करती है। हालांकि अगर वारंटी के बाद कार की बैटरी में कोई दिक्कत आती है तो आपको लंबे खर्च के लिए तैयार रहना होगा।

    [rule_21]

  • आ रही नई 7-सीटर कार Toyota Avanza, कम दाम में मिलेंगे बेहतर लुक और फीचर्स..


    डेस्क : TOYOTA इंडिया आने वाले समय में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन TOYOTA अवांजा MPV लेकर आ रही है, जिसमें बेहतर लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही बहुत कुछ खास देखने को भी मिल सकता है। 11 साल पहले इस MPV को इंडियन मार्केट में पेश किया गया था। बीते साल इंडोनेशिया में न्यू जेनरेशन TOYOTA अवांजा MPV की झलक दिखी थी। माना यह जा रहा है कि भारत में किफायती 7 सीटर कारों की अच्छी डिमांड के बीच कंपनी अवांजा को यहां भी पेश कर सकती है।

    पावरफुल इंजन वाली MPV :

    पावरफुल इंजन वाली MPV : अपकमिंग TOYOTA अवांजा के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.0 लीटर 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलेगा, जो कि 98 PS की पावर और 140 NM टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अवांजा को 1.2 लीटर नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है। नेक्स्ट जेनरेशन TOYOTA अवांजा को अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल और लेन असिस्ट समेत कई खास खूबियां भी देखने को मिलेंगी।

    लुक और फीचर्स कैसे है?

    लुक और फीचर्स कैसे है? अपकमिंग अवांजा MPV के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में पुराने मॉडल के मुकाबले काफी सारे कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अवांजा में बेहतर केबिन स्पेस, लंबा व्हीलबेस, नया फ्रंट लुक, स्लिम LED हेडलैंप्स जैसे एक्सटीरियर फीचर्स के साथ ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील्ज, एंबिएंट लाइटिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, USB चार्जिंग पोर्ट, रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक और मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

    [rule_21]

  • अब ऑटो में सफर करना होगा और महंगा, इन शहरों में बढ़ेगा Auto Fare


    डेस्क: इस समय हर कुछ के दाम बढ़ रहा है। इसी क्रम में सीएनजी (CNG) के दामों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा ऑटो रिक्शा और टैक्सी (Auto-rickshaw and Taxi) के किराये(Auto Fare) में वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकार कर दिया है। संशोधित किराया ढांचे के मुताबिक, ऑटो-रिक्शा के लिए शुरुआती 1.5 किलोमीटर दूरी के लिए न्यूनतम किराया (मीटर डाउन चार्ज) को 5 रूपए बढ़ा दिया गया है।

    अब 25 रुपये से बढ़ाकर न्यूनतम किराया 30 रुपये कर दिया गया है। इस सीमा के बाद हरेक किलोमीटर पर किराये को 9.50 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया गया है। बगैर AC वाले टैक्सियों के लिए अब कम से कम 17 रुपयों का भुगतान प्रति किमी यात्रियों को देना होगा। इसके पहले ये शुल्क 14 रूपए का होता है। एसी टैक्सियों के लिए लोगों को न्यूनतम किराये(Auto Fare) के बाद 20 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, पहले ये किराया 16 रुपये प्रति किलोमीटर था।

    वेटिंग और नाइट चार्ज

    वेटिंग और नाइट चार्ज : पहले ऑटो के लिए नाइट चार्ज 25% था जो की अभी भी वही है। बता दें नाइट चार्ज 11 बजे के बाद सुबह के 5 बजे तक लगता है। इसके अलावा टैक्सी का वेटिंग चार्ज पर मिनट 0.75 रुपये था जो अभी भी वही है। साथ ही एक्स्ट्रा सामान का चार्ज बढ़ गया है। जो पहले 7.5 रूपए था अब वो 10 रूपए हो गया है।

    2020 में हुआ था बदलाव

    2020 में हुआ था बदलाव : बताते चले ऑटो-रिक्शा के भाड़े(Auto Fare) में ऐसा परिवर्तन साल 2020 में हो गया था। काली और पीली टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी के किराये में संशोधन नौ साल पहले साल 2013 में किया गया था। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को वाहन किराये में बढ़ोतरी के मुद्दे पर ऑटो-रिक्शा और टैक्सी संघों और यूनियनों से कई आवेदन मिले थे। इसके बाद किराये में वृद्धि को मंजूरी दी मिली।

    [rule_21]

  • हाईएस्ट सेलिंग SUV में आपको मिलेंगे ये फिचर्स, जानकर आपका भी कर जायेगा खरीदने का मन


    डेस्क: इस समय देश में मिड साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta का दबदबा बना हुआ है। बीते महीने ये सबसे अधिक बिकने वाली मिड साइज SUV बन गई है। सितंबर के महीने में इसके कुल 12,866 यूनिट बिके हैं। Hyundai Creta की सेलिंग यूनिट्स में हर बीते महीने साथ बढ़त देखी गई है। वहीं, साल-दर-साल आधार पर 57 फीसदी की वृद्धि आई है। सितंबर 2021 में इसकी कुल 8,193 यूनिट्स बिकी थीं। आज इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं देश में सबसे अधिक बिकने वाली मिस साइज SUV से जुड़ी जानकारी।

    इंजन

    इंजन
    Hyundai Creta में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (155 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (140 पीएस/242 एनएम) जैसे विकल्प के साथ मौजूद है। साथ ही ये मॉडल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, सीवीटी, आईएमटी गियरबॉक्स, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन से लैस है। बता दें ये सारे विकल्प हर वेरिएंट में नहीं मिलेगा।

    माइलेज

    माइलेज
    — क्रेटा डीजल मैनुअल: 21.4 किलोमीटर
    — क्रेटा डीजल ऑटोमैटिक: 18.5 किलोमीटर
    — क्रेटा पेट्रोल ऑटोमैटिक: 16.9 किलोमीटर
    — क्रेटा पेट्रोल मैनुअल: 16.8 किलोमीटर

    फीचर्स

    फीचर्स
    Hyundai Creta में आपको एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलैस चार्जिंग, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 7-इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें छह एयरबैग, प्रीटेंशनर के साथ फ्रंट सीटबेल्ट, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी) जैसे फीचर्स भी हैं।

    कीमत

    कीमत
    कीमत की बात करें तो Hyundai Creta 10.44 लाख रुपए से शुरू होती है। और इसका टॉप मॉडल आपको 18.24 लाख रुपये तक जाती है। जहां इसके पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत 10.44 लाख रुपये से 18.15 लाख रुपये के बीच की है, वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 10.94 लाख रुपये से 18.24 लाख रुपये के बीच है।

    [rule_21]

  • ये है भारत की सबसे सस्ती Electric Bike, मिलेगी 200Km की दमदार रेंज, कीमत ₹50,000 से शुरू..


    डेस्क : EVTRIC Motors ने भारत में EVTRIC Rise नाम से अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। नई ई-बाइक एक बार चार्ज करने पर लगभग 110 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। नई इलेक्ट्रिक बाइक पूरी तरह से मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट है। यह दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और वाईट में उपलब्ध है। EVTRIC Rise में डे-टाइम रनिंग लाइट और रियर ब्लिंकर के साथ एलईडी हेडलैंप मिलते हैं।

    EVTRIC Rise इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी :

    EVTRIC Rise इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी : इस इलेक्ट्रिक बाइक में 2000 वॉट का BLDC मोटर दिया गया है, जो 70V/40 Ah बैटरी पैक से जुड़ा हुआ है। इसकी बैटरी को 4 घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 110 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इसके अलावा बाइक की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है। EVTRIC नई बाइक के साथ 10 amp माइक्रो चार्जर भी दे रहा है। EVTRIC Motors मौजूदा समय में 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच रही है। इसके लाइनअप में Evtric Axis, Evtric Ride और Evtric Mighty स्कूटर शामिल हैं।

    EVTRIC Rise इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत :

    EVTRIC Rise इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत : इसकी कीमत 1,59,990 रूपए है। इसे 5,000 रुपये की डाउन पेमेंट पर बुक किया जा सकता है। इस बाइक को भारत में 22 राज्यों में125 टच-प्वाइंट के जरिए खरीद सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक बाइक Bajaj Chetak जैसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स को टक्कर देगी, जिसकी इन दिनों भारतीय बाजार में काफी डिमांड है।

    [rule_21]