Category: Auto

  • Mahindra Scorpio के बाद अब नए BOLERO की बारी, जानें – किस दिन होगा लॉन्च..


    डेस्क : Mahindra & Mahindra 27 जून को भारतीय बाजार में अपनी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन लॉन्च करेगी। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो N 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया। Top Model की कीमत 19.49 लाख रुपये तक है। Mahindra Scorpio-N को लॉन्च करने के बाद कंपनी अब Mahindra Scorpio Classic को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, कंपनी अब इस कार का नया अवतार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

    वैसे, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के बारे में बहुत कुछ जाना जाता है। ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी स्कॉर्पियो क्लासिक को में बाजार में उतार सकती है. अब Mahindra Scorpio S3 के नाम से जाना जाता है। स्कॉर्पियो क्लासिक के टॉप स्पेसिफिकेशंस S11 ट्रिम के फीचर्स से भरे होंगे। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक वेरिएंट पर 7 या 9 सीट विकल्प पेश करेगी। 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

    140 बीएचपी का पावर अच्छा है। हां, कोई भी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प चुन सकता है। Mahindra XUV700 के फर्स्ट लुक में Mahindra Cars New Twin Peaks का लोगो और Scorpio Classic Scorpio-N जेसन के साथ नया ग्रिल डिज़ाइन देखा गया है। बता दें कि स्कॉर्पियो-एन के तहत स्कॉर्पियो क्लासिक की अच्छी कीमत 100 रुपये प्रति एकड़ है।

    [rule_21]

  • सामने आया Mahindra Bolero का नया दमदार लुक – जानिए – क्या होगी इसकी कीमत?


    डेस्क : महिंद्रा बोलेरो लोगों के पसंदीदा गाड़ियों में से एक है। अब महिंद्रा अपनी बोलेरो का नया अवतार मार्केट में लॉन्च करने जा रहा है। बता दें कि इस गाड़ी की लुक बेहद शानदार होने वाली है। इस नए वर्जन में महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero 2022) को बहुत जल्दी मार्केट में उतार दिया जाएगा। लोगों को बोलेरो खरीदने के समय एक और विकल्प मिलेगा। यह बोलेरो लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है।

    अब मार्केट में बोलेरो नियो का फेसलिफ्टेड वर्जन नजर आएगा। इस वर्जन का नाम महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस रखा जा सकता है। आपको बता दें कि महिंद्रा बोलेरो न्यू के नए अवतार को देखने के बाद आप काफी प्रभावित होंगे। इस नए बोलेरो के फ्रंट हैंड लैंप और फ्रंट ग्रील नए डिजाइन में दिखने वाले हैं। महिंद्रा बोलेरो का ये वेरिएंट क्लैमशेल हुड के साथ भी आने की संभावना है।

    Mahindra Bolero Neo 2022 पुराने बोलेरो नियो से अलग दिखेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसकी साइज पुराने वाले से बड़ी होगी। ऐसे में इस नए वर्जन में जगह भी काफी मिलेगा। यह 7 या 9 सीट के साथ आ सकता है। इसका इंटीरियर भी काफी धमाकेदार होने वाला है। Bolero के इस अंदाज में आने से लोगों को एक नया विकल्प मिलने जा रहा है। लोग अब बोलेरो को स्कॉर्पियो की तरह देखेंगे और इसका इस्तेमाल करेंगे। यह गाड़ी ब्लैक कलर में और भी शानदार दबंग लुक में दिखती है।

    [rule_21]

  • Tata पेश करेगी ‘काली चिड़िया’! मारेगी Creta की बादशाहत में ‘चोंच’! कीमत जान खुश हो जाएंगे आप..


    Tata Blackbird : देश में कार लवर्स की कमी नहीं है। हर कोई अपनी कमाई से कार लेना चाहता है। ऐसे में टाटा मोटर्स अपनी कई बेहतरीन कार मार्केट में पेश की है। इसी बीच कंपनी एक नई एसयूवी पर काम कर रही है। यह एसयूवी टाटा की नेक्शन एसयूवी पर बेस्ड होने वाली है। इसकी लंबाई नेक्सन से ज्यादा होगी। मार्केट में इस एसयूवी के आने के बाद लोगों को एक नया विकल्प मिलेगा। इस एसयूवी को अभी ब्लैक बर्ड (blackbird) यानी काली चिड़िया कहा जा रहा है। हालांकि लॉन्चिंग के बाद किस नाम से जाना जाएगा ये अभी तय नहीं है।

    Blackbird

    इस ब्लैक बर्ड के बारे में काफी दिनों से चर्चा जोरों पर है रिपोर्ट्स की माने तो इसे नेक्सॉन से अलग लुक देने के लिए नई स्टाइलिंग और कूप-ईश रूफलाइन मिल सकती है। टाटा नेक्सन कूपे/ब्लैकबर्ड एक्सटीरियर (Blackbird ) में नया डिजाइन फ्रंट और रियर मिलने की उम्मीद है। इसमें नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    Blackbird

    इसका इंजन नेक्सॉन के 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन से एडवांस होगा। इसे लगभग 160 hp पावर जेनरेट करने के लिए ट्यून किया जाएगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में एमटी और एटी शामिल हो सकते हैं। इस ब्लैकबर्ड (Blackbird ) की कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत 11 लाख रुपए तक होने की संभावना है यह कीमत शुरुआती कीमत होगी।

    [rule_21]

  • Electric अवतार में आ रही Hindustan Motors की एंबेसडर कार – जानें – क्या होगी कीमत..


    डेस्क : भारत में अफसरों की कार कही जाने वाली एंबेसडर को बनने वाली कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड (Hindustan Motors Ltd) एक बार फिर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी एंट्री करने के लिए तैयार है। इस बार यह इलेक्ट्रिक वाहन EV सेगमेंट में आ रही है। हिंदुस्तान मोटर्स HML और उसके यूरोपीय पार्टनर ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्रोजेक्ट के लिए सभी जरूरी कागजी कार्यवाही को पूरा कर लिया है। कहा यह जा रहा है कि अगले साल तक इनके इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लॉन्च कर दिया जाएगा।

    पश्चिम बंगाल में होगा इसका निर्माण :

    पश्चिम बंगाल में होगा इसका निर्माण : एक जानकारी के मुताबिक, हिंदुस्तान मोटर्स लिमिटेड HML और यूरोपीय पार्टनर एक ज्वाइंट वेंचर के तहत अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने वाली है। इसके लिए दोनों ही कंपनियां संयुक्त निवेश शुरू में लगभग 600 करोड़ रुपये का निवेश भी करने वाली है। इन्हे पश्चिम बंगाल में हिंदुस्तान मोटर्स HML के उत्तरपारा प्लांट में तैयार किया जाएगा और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन के बाद कंपनी इलेक्ट्रिक 4 पहिया वाहन की ओर रुख करेगी।

    8 साल बाद फिर से शुरू होगा हिंदुस्तान मोटर्स का प्लांट

    8 साल बाद फिर से शुरू होगा हिंदुस्तान मोटर्स का प्लांट : जैसा कि हमने बताया नए स्कूटरों का निर्माण हिंदुस्तान मोटर्स के बंगाल प्लांट में होना हैं। इस प्लांट को वर्ष 2014 में बंद कर दिया गया था और इसकी 314 एकड़ जमीन को बेचने की अनुमति भी दे दी गई थी। अब बाकी बची हुई 98 एकड़ भूमि वाले प्लांट को मेंटेन किया जाएगा, ताकि EV इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का निर्माण शुरू किया जा सके। सामान्य तौर पर किसी भी वाहन का निर्माण शुरू करने के लिए कागजी काम पूरे होने के बाद कम से कम 6 महीने का समय लगता है। ऐसे में उम्मीद है कि हिंदुस्तान मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहनों को बनाना अगले साल 2023 मार्च से अप्रैल के बीच शुरू कर दिया जाएगा।

    [rule_21]

  • 500KM की रेंज के साथ आ रही दमदार Electric Car – सेफ्टी में भी सुपरहिट, जानें – कीमत..


    डेस्क : भारत में एक के बाद एक कई इलेक्ट्रिक कार आ रही हैं. अब 25 नवंबर को भी एक अनोखी इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च होने जा रही है, जो अपने फीचर्स की बदौलत अब तहलका मचा देगी. ये कार 500 Km की रेंज के साथ आएगी, वहीं इसकी 80 फीसदी बैटरी सिर्फ 30 मिनट में ही चार्ज हो जाएगी.

    देश में जब से इलेक्ट्रिक कार EV को लेकर एक नया मोमेंटम बना है, तब से अब तक कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कार पेश की हैं. वहीं कई नई स्टार्टअप कंपनियां भी इस सेगमेंट में उतर चुकी हैं. अब बेंगलुरू की एक स्टार्टअप कंपनी प्रवेग डायनामिक्स (Pravaig Dynamics) ने एक लाजवाब इलेक्ट्रिक SUV पेश करने जा रही है.

    500किमी की रेंज, 30 मिनट में 80 फीसदी चार्ज

    500किमी की रेंज, 30 मिनट में 80 फीसदी चार्ज

    प्रवेग डायनामिक्स की इस इलेक्ट्रिक कार EV की सबसे बड़ी खासियत उसकी फास्ट चार्जिंग स्पीड और रेंज को बताया जा रहा है. यह कार इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) खरीदने वालों की रेंज एंजाइटी और चार्जिंग एंजाइटी दोनों को ही खत्म करती है.

    कंपनी का यह दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 500 Km से ज्यादा की रेंज देगी. वहीं इसकी 80 फीसदी बैटरी महज 30 मिनट में ही चार्ज की जा सकेगी. जबकि इसकी टॉप-स्पीड 200 Kmph तक हो सकती हैं। इसकी सेफ्टी 5 क्रैश सेफ्टी के अनुरूप हैं।

    [rule_21]

  • Tata Nexon EV खरीदने से पहले देख ले बैटरी रिप्लेस कराने का खर्च, वरना मुसीबत में पड़ जाएंगे..


    डेस्क : टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी है। Tata Nexon EV सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। Nexon और Tiger ने पिछले महीने EV सेगमेंट में टॉप किया था। हालाँकि, यदि आप Tata Nexon खरीदने की सोच रहे हैं, तो इसकी बैटरी और मोटर की कीमत आपके दिमाग को उड़ा सकती है। जी हां, Nexon EV के एक मालिक ने बैटरी और मोटर की कीमत का पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस पोस्ट के मुताबिक नेक्सॉन की बैटरी की कीमत 4,47,489 रुपये है। जबकि Nexon EV Max की शुरुआती कीमत 17.74 लाख रुपये है। सबसे पहले आपको बता दें कि पिछली टाटा नेक्सॉन ईवी बैटरी की कीमतें कहां से आई थीं।

    कर्नाटक के रहने वाले नेक्सॉन ईवी के मालिक ने दो साल में 68,000 किलोमीटर इलेक्ट्रिक कार चलाई। जिसके बाद वाहन की रेंज काफी कम हो गई थी। बैटरी 15% से कम होने पर कार रुक जाएगी। जिसके बाद उन्होंने कंपनी को समस्या के बारे में बताया। उन्हें परेशानी हुई। यह देख उन्होंने कंपनी से संपर्क किया और अपनी समस्या बताई। कंपनी नेक्सनी ईवी की बैटरी पर 8 साल या 1.6 लाख किमी की वारंटी दे रही है। इससे पहले अगर कोई दिक्कत आती है तो कंपनी उन्हें फ्री में ठीक कर देगी।

    इस वारंटी के चलते कंपनी ने Tata Nexon EV की पुरानी बैटरी को नई बैटरी से बदल दिया। कंपनी ने मालिक को बैटरी बिल का भुगतान किया, जिसकी कीमत 4,47,489 रुपये थी। यह ‘ट्रैक्शन मोटर असेंबली’ की एमआरपी है। ये बैटरियां अप्रैल 2022 की पैकिंग की हैं। यह बैटरी भारत में बनी है। दूसरे शब्दों में, अगर वारंटी के बाद Nexon EV में बैटरी की समस्या आती है, तो आपको इसकी मरम्मत के लिए भारी कीमत चुकानी होगी।

    68,000 किलोमीटर पर फाल्ट हुए हैं :

    68,000 किलोमीटर पर फाल्ट हुए हैं : इस साल जुलाई में टाटा नेक्सॉन ईवी की बैटरी से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया था। कार मालिक ने तब कहा था कि दो साल में नेक्सन ईवी ने 68,000 किमी की दूरी तय की। उसके बाद, कार की सीमा कम कर दी गई थी। जब बैटरी 15% से कम होती, तो कार स्टार्ट नहीं होती। कार मालिक की वारंटी के तहत बैटरी बदलें। कंपनी ने तब 7 लाख रुपये के बिल का भुगतान किया था। लेकिन वारंटी के कारण उन्हें भुगतान नहीं करना पड़ा। Nexon EV के मैक्स मॉडल को तब लॉन्च नहीं किया गया था।

    टाटा Nexon EV Max के specification और फीचर्स :

    टाटा Nexon EV Max के specification और फीचर्स : Tata Nexon EV Max में हाई वोल्टेज जिपट्रॉन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह दो ट्रिम विकल्प, Nexon EV Max XZ+ और Nexon EV Max XZ+ Lux प्रदान करता है। इसे 3 कलर ऑप्शन इंटेंसिटी-टील, डेटोना ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट में पेश किया गया है। यह मानक के रूप में एक ड्यूल टोन बॉडी कलर के साथ आता है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 17.74 लाख रुपये है। जबकि हाई-एंड मॉडल की कीमत 19.24 लाख रुपये है।

    नेक्सन ईवी मैक्स 40.5 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आता है, जो 33 प्रतिशत अधिक बैटरी क्षमता प्रदान करता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 437 किमी की एआरएआई-प्रमाणित रेंज प्रदान करता है। 3.3 kW चार्जर या 7.2 kW AC फास्ट चार्जर का विकल्प है। इसका 7.2 kW का AC फास्ट चार्जर घर या ऑफिस में लगाया जा सकता है। यह चार्जिंग समय को 6.5 घंटे तक कम करने में मदद करता है। इसे 50 kW DC फास्ट चार्जर से महज 56 मिनट में 0-80 प्रतिशत से चार्ज किया जा सकता है।

    Nexon EV Max में 3 ड्राइविंग मोड हैं

    [rule_21]

  • अगर Uber Driver ने आने में की देरी तो मिलेंगे 20,000! आप भी कर सकते हैं शिकायत..


    डेस्क : मैं अक्सर ओला और उबर का इस्तेमाल करता हूं। कई लोगों को कैब बुक करते समय परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार कैब बुक करने के बाद ड्राइवर नहीं आता है या कई बार अपने आने में देरी करता है, लेकिन अब कंपनी के ड्राइवर को यह करना पड़ता है। उबर ने तब से यात्रियों पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हुआ, तो आइए जानते हैं।

    पूरी बात क्या है :

    पूरी बात क्या है : ये पूरा मामला मुंबई का है. इधर, महिला को चेन्नई के लिए फ्लाइट लेनी थी, इसलिए महिला यात्री ने समय के अनुसार कैब बुक कर ली थी। हालांकि, ड्राइवर ने कैब बुक कर यात्रा शुरू नहीं की। वे फोन पर बात करते रहे और फोन पर बात करने के बाद ही यात्रा शुरू की। इससे महिला को काफी देर हो गई। साथ ही महिला को कैब में बिठाने के बाद चालक ने सीएनजी भर दी। यही वजह रही कि महिला को एयरपोर्ट पहुंचने में देर हो गई।

    एयरपोर्ट पर देर से पहुंचने के कारण महिला की फ्लाइट छूट गई। साथ ही उबर ने महिला से ज्यादा किराया लिया। महिला यात्री ने जब कैब बुक की तो किराया 563 रुपए दिखा। जहां सवारी पूरी होने पर किराया 703 रुपए दिखने लगा। हालांकि, महिला ने भुगतान किया। शिकायत के बाद उबर ने बाद में 139 का रिफंड किया। महिला पेशे से वकील थी, इसलिए उसने अपनी शिकायत के साथ मुंबई कंज्यूमर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

    मुंबई कंज्यूमर कोर्ट ने जब अपना फैसला सुनाया तो हर कोई हैरान रह गया. कोर्ट ने उबर को महिला को आर्थिक नुकसान के लिए 10,000 रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया। जबकि महिला को मानसिक तनाव के लिए 10 हजार रुपये देने को कहा गया। रुपये में हर्जाना देने को कहा। यह पहली बार नहीं है जब किसी कैब कंपनी को देरी से बकाया का भुगतान करना पड़ा है। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है।

    आप जिस सेल का इंतजार कर रहे हैं वह यहां है, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव, रेफ्रिजरेटर और बहुत कुछ खरीदें और ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के लिए क्लीयरेंस सेल के दौरान 70% तक की छूट का लाभ उठाएं, इस अवसर को न चूकें

    [rule_21]

  • गाड़ी चालकों की बल्ले बल्ले! अब नहीं देना होगा कोई Toll Tax! जानिए – नया अपडेट….


    Toll Plaza : इस सोशल मीडिया के जमाने में किसी भी बात या संदेश को वायरल होने में तनिक भी समय नहीं लगता है। कई बार यह वायरल मैसेज सकारात्मक होते हैं तो वहीं कई बार नकारात्मक भी होते हैं। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां हर कोई मौजूद है। ऐसे में एक नकारात्मक मैसेज आपको भारी परेशानी में डाल सकता है। इसी प्रकार पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक फर्जी मैसेज वायरल होने लगा। इस मैसेज मैं केंद्रीय मंत्री का हवाला दिया गया था, जिस कारण लोग सच मानने लगे। वहीं अब इस मैसेज पर सरकार की ओर से प्रतिक्रिया आई है।

    मैसेज में कहा गया ये बात :

    मैसेज में कहा गया ये बात : वायरल मैसेज में कहा गया कि टोल प्लाजा पर पर्ची कट करवाते हैं तो आपसे पूछा जाता है कि एक तरफ की पर्ची कटवाएंगे या दोनों। तो ऐसे में आपको उन्हें 12 घंटे की पर्ची देने के लिए कहना होगा। ऐसा कहने के लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे। इतना ही नहीं इस मैसेज में नीचे अनुरोध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम दिया गया है। वायरल हो रहे इस मैसेज में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम ऐड किया गया था। जिससे लोग सच मानने लगे। अब सरकार इस मैसेज की सच्चाई ट्विटर के माध्यम से सबके सामने रखी है।

    सरकार ने किया ट्वीट :

    सरकार ने किया ट्वीट : भारत सरकार ने ट्वीट में लिखा कि इस प्रकार का दावा सरकार की ओर से नहीं किया गया है। यह मैसेज पूर्ण रूप से फर्जी है। इस पर यकीन ना करें।

    सचेत रहने की आवश्यकता :

    सचेत रहने की आवश्यकता : सोशल मीडिया पर कई फर्जी मैसेज सर्कुलेट होते रहते हैं। ऐसे में हमारी आपकी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि इसके बारे में जांच पड़ताल अथवा क्रॉस चेक कर लें। इसके बाद ही इस पर विश्वास करें। अन्यथा आपके साथ- साथ आप से जुड़े लोग भी परेशानी में पड़ सकते हैं।

    [rule_21]

  • New Traffic Rule : अब बाइक चालक का कटेगा सीधा ₹23000 का चालान, जान लीजिए नया नियम –


    डेस्क : ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर वाहन चालकों की नैतिक जिम्मेबारी है। ऐसे में ट्रैफिक नियमों का ठीक से पालन हो सके इसलिए नए-नए नियम बनाए जाते हैं। जिसे तोड़ने पर वाहन चालकों के चालान काटा जाता है। इसके चलते आपके जेब पर भारी असर पर सकता है। ऐसे में नए नियमों के तहत एक साथ आपको 23000 रुपये तक का चालान भरना पड़ा सकता है।

    नए नियम के तहत यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेन्स नहीं है तो आपको 5000 रुपये फाइन लग सकता है। इनके अलावा RC न रहने पर 5000 रुपये, बिना इंश्योरेंस के गाड़ी को 2000 रुपये का चालान कट सकता है।वहीं एयर पॉल्यूशन स्टैंडर्ड को तोड़ने के जुर्म में 10000 रुपये का फाइन देना पड़ सकता। बाइक या स्कूटी चालकों का हेलमेटपहना सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है ऐसे में हेलमेट के न होने पर 1000 रुपये का चालान कट सकता है।

    अब इन सभी फाइन के राशि को जोड़ दे तो 20 हजार से भी ज्यादा हो जाएगा। एक मामला साल 2019 के दिसंबर महीना में सामने आया था। उस समय एक दिनेश मदान नाम के व्यक्ति का चालान 23 हजार रुपये कटा था। दिनेश मदान कहते हैं कि मेरी स्कूटी की कीमत उस वक़्त 15000 रुपये थी और जुर्माना 23000 हजार लग गया। थोड़ी सी लापरवाही के चलते भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है।

    कागजात होने के बाद भी इन गलतियों से काटेंगे 2000 रुपये के चालान :

    कागजात होने के बाद भी इन गलतियों से काटेंगे 2000 रुपये के चालान : नए ट्रैफिक नियम के तहत यदि आपके पास पूरे दस्तावेज टाइट है। तब भी 2000 रुपये तक चालान कट जाएगा। दरअसल मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यदि कोई वाहन चालक चैकिंग दौरान ट्रैफिक पुलिस के दुर्व्यवहार करता है तो उसे नियम 179 MVA के तहत आपका 2000 रुपये तक का चालान कट सकता है। पुलिस कर्मियों के पास इतना अधिकार होता है कि अपने साथ दुर्व्यवहार होने पर चालान काट दे। दूसरी तहफ यह भी है कि यदि कोई पुलिसकर्मी आपके साथ दुर्व्यवहार करता है तो आपके पास भी अधिकार है कि आप उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

    [rule_21]

  • Ola S1 Air या TVS IQube? जानें – दोनों में से कौन सा Electric Scooter है बेहतर..


    डेस्क : Ola S1 Air & TVS iQube : डिजाइन Ola S1 Air में स्माइली शेप की ड्यूल -पॉड LED हेडलाइट, रबर मैट के साथ फ्लैट फुटबोर्ड, फ्लैट-टाइप सीट, स्मूद LED टेललैंप, निचली बॉडी पर ब्लैक क्लैडिंग, 12 इंच के स्टील वील और 7.0- इंच TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। वहीं TVS iQube में एप्रन-माउंटेड LED हेडलैंप, फ्लैट सीट, LED टेललाइट, SmartXonnect सिस्टम के साथ साथ 5.0-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 12-इंच के अलॉय वील हैं।

    Ola S1 Air & TVS iQube :

    Ola S1 Air & TVS iQube : परफॉर्मेंस Ola S1 Air में 4.5 किलोवाट हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 2.5kWh बैटरी पैक से जुड़ा हुआ है। वहीं TVS iQube में 4.4किलो वाट हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जिसे 3.04kWh बैटरी पैक के साथ ही पेश किया गया है।

    Ola S1 Air & TVS iQube :

    Ola S1 Air & TVS iQube : रेंज Ola S1 Air EV मात्र 4.3 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। वहीं TVS iQube 0 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.2 सेकेंड में ही पकड़ सकती है। इन दोनों स्कूटर्स को एक बार चार्ज करने पर 100 Km तक की रेंज मिल सकती है।

    Ola S1 Air & TVS iQube :

    Ola S1 Air & TVS iQube : सेफ्टी राइडर की सेफ्टी के लिए, S1 Air दोनों वील्स पर ड्रम ब्रेक से लैश है, जबकि iQube को फ्रंट वील पर डिस्क ब्रेक और रियर पर भी ड्रम ब्रेक मिलता है। इन दोनों इलेक्ट्रिक वीइकल्स EV में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलता है। दोनों में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर पर ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर भी मौजूद हैं।

    Ola S1 Air & TVS iQube :

    Ola S1 Air & TVS iQube : कीमतभारत में, Ola S1 Air की कीमत कुल 84,999 रुपये है। वहीं TVS iQube की कीमत कुल 99,130 रुपये (​​फेम II सब्सिडी के साथ) है। यह कीमतें X-शोरूम के मुताबिक हैं।

    [rule_21]