Category: Auto

  • Traffic Rule : अब Bike चलाने के लिए भी देनी होगी फीस, जानें – अजीबोगरीब नियम..


    डेस्क : ज्यादातर देशों में बाइक चलाने से ज्यादा महंगा होता है इसको खरीदना। लेकिन एक ऐसा भी शहर है जहां मोटरबाइक चलाने के लिए परमिट लेना काफ़ी महंगा है। हम बात कर रहे हैं विश्व के सबसे महंगे शहरों में से एक सिंगापुर की, जहां सरकार ने मोटरसाइकिलों और कार की सड़क पर बढ़ती संख्या को कम करने के लिए एक नयी तरकीब निकाली है। इसके तहत वाहनों को चलाने के लिए ली जाने वाली परमिट को अब इतना महंगा कर दिया गया है कि इस कीमत पर दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में एंट्री लेवल बाइकों को खरीदा भी जा सकता है।

    भूमि परिवहन प्राधिकरण के एक आंकड़ों के अनुसार, सिंगापुर में 10 वर्ष के लिए मोटरसाइकिल परमिट लेने के लिए 12,801 सिंगापुर डॉलर (लगभग 7.40 लाख रुपये ) देने होते थे। लेकिन अब इसे बढ़ा कर ड्राइवरों को 20,000 सिंगापुर डॉलर (लगभग 11.66 लाख रुपये) और उसकी सवारी करने के लिए लगभग 5,000 सिंगापुर डॉलर (लगभग 2.92 लाख रुपये) भुगतान करने होंगे।

    भारत में इस कीमत पर आप Kawasaki निंजा 1000, Ducati Scrambler 1100, और Triumph Bonneville T120 जैसी शानदार बाइक्स को भी खरीद सकते हैं। परमिटों की बढ़ोतरी इतनी है कि इसे पिछले 4 सालों में 200 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है।

    सिंगापुर के लोगों के लिए नई गाड़ी खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है। इसलिए वहां के लोगों के पास एक से ज्यादा गाड़ियां भी होती हैं। परिणाम के तौर पर वहां के सड़कों पर हमेशा ही जाम लगा रहता है। ऐसे में सड़कों पर मोटरबाइक और कारों की संख्या को सीमित करने के के लिए परमिटों को अब महंगा कर दिया है ताकि लोग नई गाड़ी खरीदने से बचें। साथ ही सितंबर माह तक, शहर में मोटरसाइकिलों की सीमा लगभग 142,000 और कारों की संख्या लगभग 6,50,000 तक सीमित कर दी गयी है। बढ़ी हुई फीस का भुगतान भी बाइक मालिकों को अब खुद ही करना होगा।

    [rule_21]

  • कमाल की E-Bike : एक चार्ज में 400KM तक जाएगी, महज ₹10000 में करें बुक..


    डेस्क : Ultraviolet ऑटोमोटिव जो एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी हैं। उसने अपनी बेहतर इलेक्ट्रिक बाइक अल्ट्रावियोलेट F77 की बुकिंग शुरू कर दी हैं। इसकी बुकिंग 23 अक्टूबर से ही चालू हो गई हैं। 23 अक्टूबर से इसकी बुकिंग 10 हजार रुपये की टोकन राशि को देकर की जा सकती हैं। यह जो इलेक्ट्रिक अल्ट्रावियोलेट F77 बाइक हैं। इसी वर्ष 24 नवंबर को बाजार में लॉन्च होने वाली हैं।

    यदि हम इस बाइक की कीमत की अगर बात करें, तो कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत को डिस्क्लोज नही किया हैं। इस बाइक में काफी हल्का वजन फ्रेम भी देखने को मिलता है, इसी वजह से यह जो बाइक हैं। इसकी बेहतरिन रेंज भी देखने को मिलती हैं। इस कंपनी ने यह दावा किया हैं कि इस E-बाइक का मोटर माउंट की यदि हम पहले से तुलना करें, तो 30 फीसदी तक हल्का हो गया हैं, तो आइये चलिए जानते हैं इस बाइक के बारे में सभी जानकारी।

    इस मोटरबाइक कंपनी की तरफ से कहा गया हैं कि यह जो E बाइक हैं। इसका पहला जो एक्सपीरियंस जोन हैं उसे बैंगलोर में बनाया जायेगा। उसके बाद इसका स्टेप बाय स्तर पर भी विस्तार किया जायेगा। यह जो E बाइक हैं इसको एक बार चार्ज कर लिया जाए, तो यह बाइक 307 Km की रेंज देती हैं।

    शानदार परफॉर्मेंस और राइडिंग कम्फर्ट इस इलेक्ट्रिक बाइक का अपडेटेड बैटरी पैक भी हैं। एक पैकेज में एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर टेक्नोलॉजी के साथ ही आएगा। बाइक में शानदार परफॉर्मेंस । इसलिए बाइक के ट्रांसमिशन को अब रिफाइन किया गया है। इसमें अपडेटेड स्विंगआर्म है, जो कि अच्छा राइडिंग कम्फर्ट और बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

    [rule_21]

  • एक बार जान लीजिए नई Hyundai Verna के फीचर्स – भूल जाएंगे Honda City, जानें – सबकुछ..


    डेस्क : कार लवर्स के लिए काम की खबर है। जल्द ही नई Hyundai Verna फेसलिफ्ट को मार्केट में उतारा जा सकता है। पिछले दिनों Hyundai Verna को चेन्नई और दिल्ली की सड़कों पर देखा गया था। यह झलक लोगों को टेस्टिंग के दौरान देखने को मिली। अवतार के लिए यह गाड़ी लोगों को काफी पसंद आने वाली है। ये कार हुंडा सिटी को टक्कर दे सकती है। इस गाड़ी के अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    बता दें कि डाइमेंशन के मामले में नया पुराने मॉडल से लंबा होगा। इसमें ज्यादा रियर स्पेस मिल सकता है। नई वरना के केबिन को पूरी तरह से नया डिजाइन दिए जाने की उम्मीद है। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम डिस्प्ले, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बोस म्यूजिक सिस्टम भी मिल सकता है।

    हुंडई में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी ऑफर किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो होंडा सिटी हाइब्रिड के बाद ADAS पाने वाली यह भारत में सेडान सेगमेंट की दूसरी कार होगी। इसमें ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन-कीपिंग असिस्ट, सेफ एग्जिट वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे कई फीचर होंगे।

    [rule_21]

  • आ रही Mahindra की छोटी Electric Car, जानिए – कितनी मिलेगी रेंज?


    डेस्क : Mahindra जल्द ही अपनी एक मिनी इलेक्ट्रिक कार Mahindra Atom (महिंद्रा एटम) को भारतीय बाजार में लाने जा रही है. कंपनी ने इसे करीब 2 साल पहले 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था और इसके 2020 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी . लेकिन कोविड महामारी के कारण ऐसा नहीं हो सका.

    लॉन्चिंग के बाद यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्वॉड्रिसाइकिल (electric quadricycle) कार होगी और रिपोर्ट की मानें तो इसे हाल ही में अप्रूवल सर्टिफिकेट भी मिला है. जहां पुराने सर्टिफिकेट में इस कार नॉन-ट्रांसपोर्ट की कैटेगरी में रखा गया था, अब इसे ट्रांसपोर्ट की कैटेगरी में जगह दी गई है.

    Mahindra Atom के कुल 4 वेरिएंट K1, K2, K3 और K4 में लाई जाने की उम्मीद है. इसके K1 और K2 वेरिएंट में 7.4 kWh, 144 Ah बैटरी पैक भी दिया जाएगा. जबकि Atom K3 और K4 में 11.1 kWh, 216 Ah बैटरी पैक मिलने की पूरी संभावना है. जहां K1 और K2 के लिए फुल चार्ज रेंज लगभग 80 Km होगी, वहीं K3 और K4 के लिए यह रेंज 100 Km रहने की उम्मीद है.

    4 सीटर हैं कार :

    4 सीटर हैं कार : अगर फीचर्स की बात करें तो K1 और K3 एयर कंडीशनिंग की सुविधा के साथ नहीं आएंगे. हालांकि, Non Ac वेरिएंट फुल चार्ज करने पर ज्यादा मील की दूरी तय कर पाने में सक्षम होगा. अगर डिजाइन की बात करें तो इसमें यूनीक ग्रिल, बड़े हेडलैम्प्स के साथ काफी बड़ी विंडस्क्रीन दिए जाने की उम्मीद है. इसकी फ्रंट विंडो भी काफी ज्यादा बड़ी होने वाली है. यह छोटी कार ओवरऑल यह कार काफी कॉन्पैक्ट नजर आती है. ये एक 4 सीटर कार है और इसका इस्तेमाल कमर्शियल यूज के लिए किया जा सकेगा.

    [rule_21]

  • ये हैं देश की बेस्ट 7 सीटर Car – 1 लीटर में चलेगी 30KM तक, कीमत भी ज्यादा नहीं..


    डेस्क : कार खरीदना हर परिवार का सपना होता है, लेकिन कार खरीदने से पहले आप उसके माइलेज के बारे में सोचने लगते हैं। ग्राहकों को डर है कि कहीं वे खराब माइलेज वाले वाहन न ला दें, जिससे हम पेट्रोल का खर्चा वहन नहीं कर सकते। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए उन कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो माइलेज के मामले में भी बेहतरीन हैं और जिनमें आप पूरे परिवार के साथ सफर कर सकते हैं। इस लिस्ट की सभी गाड़ियाँ 7 सीटर हैं. यानी सबसे ज्यादा माइलेज वाली 7 सीटर गाड़ी

    मारुति अर्टिगा :

    मारुति अर्टिगा : मारुति अर्टिगा में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक (103PS और 137Nm बनाने) के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के गियरबॉक्स विकल्प प्रदान करता है। कार में CNG किट का विकल्प भी मिलता है, जिसमें इंजन 88PS की पावर और 121.5Nm का टार्क पैदा करता है। कार की कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होकर 12.79 लाख रुपये तक जाती है। माइलेज – 20.5kmpl मैनुअल ट्रांसमिशन, 20.3kmpl ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, 26.1km/kg CNG

    किआ कैरेंस :

    किआ कैरेंस : किआ कैरेंस तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है, 1.5-लीटर पेट्रोल (115PS/114Nm, 6-स्पीड मैनुअल), 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल (140PS/242Nm, 6-स्पीड मैनुअल/7-स्पीड है। DCT)) और 1.5-लीटर डीजल (115PS/250Nm, 6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड ऑटोमैटिक)। एमपीवी को तीन ड्राइव मोड मिलेंगे: इको, नॉर्मल और स्पोर्ट।माइलेज – पेट्रोल मैनुअल (21.3 किमी/लीटर), टर्बो पेट्रोल मैनुअल (16.2 किमी/लीटर), डीजल मैनुअल (21.3 किमी/लीटर)

    मारुति सुजुकी XL6 :

    मारुति सुजुकी XL6 : मारुति XL6 में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103PS/137Nm) माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ है। इंजन को 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कार की कीमत 11.29 लाख रुपये से शुरू होकर 14.55 लाख रुपये तक जाती है। माइलेज – मैनुअल में 20.97kmpl, ऑटोमैटिक में 20.27kmpl

    Renault Triber :

    Renault Triber : ये देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से एक है. कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होकर 8.51 लाख रुपये तक जाती है। ट्राइबर में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 72PS की पावर और 96Nm का टार्क पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी से गियरबॉक्स मिलता है। माइलेज – मैनुअल में 20.0 किमी/लीटर, ऑटोमैटिक में 18.2 किमी/लीटर

    [rule_21]

  • अब हेलमेट के अंदर मोबाइल फंसा के कॉल रिसीव करना पड़ेगा महंगा, कटेगा मोटा चालान..


    डेस्क : यातायात दुर्घटनाओं को रोकने के लिए देश में कई यातायात नियम बनाए गए हैं। इसके बावजूद आपने लोगों को हेलमेट के अंदर फंसे फोन से बात करते देखा होगा। हालांकि, ऐसा करना ट्रैफिक उल्लंघन है। अगर आप भी करते हैं ये गलती, तो हो जाएं सावधान, अगर ट्रैफिक पुलिस आपको ऐसा करते हुए पकड़ लेती है तो उनका मोटा चालान कट जाता है. जानिए इस संबंध में क्या हैं नियम।

    तो चालान काटिए :

    तो चालान काटिए : बाइक चलाते समय ऐसे गैजेट्स का इस्तेमाल करना जोखिम भरा हो सकता है। मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, मोटरसाइकिल, स्कूटर और कार चलाते समय इलेक्ट्रॉनिक संचार जैसे मोबाइल फोन, ईयरफोन आदि का उपयोग यातायात नियमों का उल्लंघन है। पकड़े जाने पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना

    फोन पर बात करते हुए कई दुर्घटनाएं :

    फोन पर बात करते हुए कई दुर्घटनाएं : कई बार ऐसा हुआ है जब कोई ड्राइवर कॉल पर बात करते हुए सड़क से विचलित हो जाता है और किसी बड़े हादसे का शिकार हो जाता है. ऐसे मामलों को रोकने के लिए इसे यातायात नियमों के दायरे में रखा गया है।

    हर ड्राइवर के पास कार का बीमा होना चाहिए :

    हर ड्राइवर के पास कार का बीमा होना चाहिए : अगर ट्रैफिक पुलिस आपको बिना बीमा के गाड़ी चलाते हुए पकड़ती है, तो कम से कम 5,000 रुपये का चालान किया जाता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो भी आपको 3 महीने तक की जेल हो सकती है।

    [rule_21]

  • लुक्स में कमाल..फीचर्स में बवाल ये है TVS की नई दमदार Bike – फीचर्स और कीमत जान तुरंत लपक लेंगे आप..


    डेस्क : TVS मोटर कंपनी आज यानी 19 अक्टूबर को भारत में रेडर 125 फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है। इसके अलावा, ब्रांड ने अपने मेटावर्स प्लेटफॉर्म के साथ “TVS Motoverse” नामक एक नई मोटरसाइकिल के लॉन्च की भी घोषणा की। नए टीवीएस रेडर 125 फेसलिफ्ट का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा, लेकिन इसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक बेहतर इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ अपडेट किया जाएगा।

    TVS Raider 125 Facelift Design :

    TVS Raider 125 Facelift Design : रेडर 125 फेसलिफ्ट का डिजाइन वैसा ही होगा जैसा इसके आउटगोइंग मॉडल में क्रैडल-टाइप ट्यूबलर फ्रेम के साथ होगा। इसमें एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक्स-शेप्ड डीआरएल, एंगुलर एलईडी हेडलाइट्स, बड़े हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, ग्रैब रेल्स, ऊपर की तरह सस्पेंशन और स्मूद एलईडी टेललाइट सपोर्ट मिलेगा। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील भी मिलेंगे।

    TVS Raider 125 फेसलिफ्ट फीचर्स :

    TVS Raider 125 फेसलिफ्ट फीचर्स : अपडेटेड रेडर 125 मोटरसाइकिल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके अलावा, बाइक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेगा।

    टीवीएस रेडर 125 फेसलिफ्ट इंजन :

    टीवीएस रेडर 125 फेसलिफ्ट इंजन : टीवीएस रेडर 125 फेसलिफ्ट का पावरट्रेन अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है। इसमें मौजूदा मॉडल जैसा ही 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलेगा। यह इंजन अधिकतम 11.2hp की पावर और 11.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

    TVS Raider 125 Facelift Safety :

    TVS Raider 125 Facelift Safety : बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क होगा। सुरक्षा के लिहाज से, रेडर 125 (फेसलिफ्ट) में आगे के डिस्क ब्रेक और पीछे के पहियों पर ड्रम ब्रेक के साथ-साथ बेहतर ब्रेकिंग प्रदर्शन के लिए एक संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) होगा। इसके अलावा, बाइक पर निलंबन कर्तव्यों को आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक गैस-चार्ज मोनो-शॉक यूनिट द्वारा नियंत्रित किया जाएगा।

    TVS Raider 125 Facelift Price :

    TVS Raider 125 Facelift Price : अपडेटेड रेडर 125 की कीमत 19 अक्टूबर को होगी। मोटरसाइकिल मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक महंगी होने की उम्मीद है, जिसकी भारत में कीमत 85,973 रुपये (एक्स-शोरूम) है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला बजाज पल्सर 125 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी से होगा।

    [rule_21]

  • ये कार खरीदने पर कभी नहीं होगा एक्सीडेंट! यहां समझें पूरी बात..


    डेस्क : जरा सोचिए कि अगर आपके पास एक इतनी सेफ कार हो जाए, जिसका कभी भी एक्सीडेंट ही न हो? क्यों? पड़ गए न सोच में? आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे पॉसिबल हो सकता है? लेकिन, हम आपको बता दें कि लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने एक ऐसा ही दावा किया है। इस कंपनी का कहना है कि वह बहुत जल्द एक ऐसी तकनीक को विकसित कर लेगी, जिसके बाद कभी एक्सीडेंट ही नहीं होगा।

    कंपनी साल 2050 तक “Vision Zero” लक्ष्य पर काम कर रही है। इस तकनीक के कारण किसी भी मर्सिडीज की कार कभी दुर्घटनाग्रस्त नहीं होगी। यह कंपनी अपनी ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को अपग्रेड कर रही है, जिससे एक्सीडेंट फ्री भविष्य हो सके। हालांकि, अभी तक कारों में अधिकतम लेवल-2 ADAS सेफ्टी टेक्नोलॉजी ही उपलब्ध है। उम्मीद है कि इस टेक्नोलॉजी के विकसित होने के बाद दुर्घटना की संभावनाएं काफी हद तक कम हो जाएं।

    क्या है Vision Zero?

    क्या है Vision Zero? आपको बता दें कि ‘Vision Zero’ मर्सिडीज-बेंज का एक ऐसा फ्यूचर प्लान है, जिससे वर्ष 2050 तक मर्सिडीज कारों का रोड एक्सीडेंट लेवल 0 हो जाएगा। अगर कंपनी की माने तो इसके लिए जीरो 1969 से रोड एक्सीडेंट्स का अध्ययन कर रही है। इसके अलावा कंपनी इसका बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर को भी अपग्रेड कर रही है। कंपनी ड्राइवर एसिस्ट टेक्नोलोजी और ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी को भी डेवलप कर रही है.

    कंपनी कर की सेफ्टी फीचर्स को कर रही अपग्रेड :

    कंपनी कर की सेफ्टी फीचर्स को कर रही अपग्रेड : वैसे तो मर्सिडीज-बेंज अपने बेस्ट सेफ्टी फीचर्स और लग्जरीनेस के लिए ही जानी जाती है। हालांकि, कंपनी अपनी कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रडार-बेस्ड अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग समेत ट्रैक्शन कंट्रोल (एंटी-स्लिप रेगुलेशन), जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी देती है। लेकिन, हाल में हुए कुछ बड़े सड़क दुर्घटनाओं ने कंपनी की सेफ्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसीलिए, कंपनी अब बहुत तेजी से अपने सेफ्टी फीचर्स को अपग्रेड करने का भी प्रयास कर रही है, जिससे इस तकनीक की मदद से वैश्विक स्तर पर बढ़ते सड़क हादसों में कमी लाया जा सके

    [rule_21]

  • फुल टैंक में दिल्ली से अहमदाबाद – ये है 1000KM की रेंज देने वाली हाइड्रोजन कार..


    डेस्क : फ्रेंच कार निर्माता कम्पनी होपियम (Hopium) ने हाल ही में अपनी कॉन्सेप्ट कार माकिना विजन (Machina Vision Concept) को पेरिस मोटर शो में पेश किया है। यह कार बेहद खास है और कई मायनों में एक फ्यूचर कार ही है जो इलेक्ट्रिक कारों EV को ही पीछे छोड़ सकती है।

    तो चलिए आपको बताते हैं इस फ्यूचर कार के बारे में। इस कार में 2 हाइड्रोजन फ्यूल टैंक लगाए गए हैं। कार का रिएक्टर हाइड्रोजन और ऑक्सीजन के रिएक्शन से बिजली को उत्पन्न करता है जिससे कार को चलने के लिए ऊर्जा भी मिलती है। सरल भाषा में कहें तो यह कार हाइड्रोजन को ऊर्जा में बदलकर कार को चलाने के लिए शक्ति देता है।

    कितनी है इसकी रेंज?

    कितनी है इसकी रेंज? चूंकि इस कार में एक हाइड्रोजन टैंक लगाया गया है, खत्म होने पर इसे रिफिल करने की भी जरूरत होती है। हालांकि, इसकी रेंज इतनी है कि इसे एक बार रिफिल करने के बाद आप इसे दोबारा से रिफिल करना भूल जाएंगे। कार को एक बार रिफिल करने पर 620 मील यानी तकरीबन 1000 Km तक चलाया जा सकता है।

    कार में लगाया गया इलेक्ट्रिक मोटर भी बेहद पाॅवरफुल व तगड़ा है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 493 Bhp की पॉवर प्रदान करता है जो एक फार्मूला-1 रेस कार के बराबर है। अपने दमदार मोटर की वजह से यह कार केवल 5 सेकंड में 100 Kmph की रफ्तार को छू सकती है।

    [rule_21]

  • Challan Rule : क्या चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर कटेगा चालान? जानें – सरकार का नियम


    डेस्क : आप चाहे मोटरबाइक चलाएं या कार चलाएं, वाहन चलाना एक जिम्मेदारी का काम है. सड़क पर मोटरवाहन चलते वक्त सावधानियां बरतनी चाहिए. इसके साथ ही, सरकार द्वारा तय किए गए यातायात नियमों का भी पालन करना चाहिए. नियमों का पालन करने से सुरक्षित यातायात का माहौल भी बनेगा, जो सभी के लिए जरूर है. लेकिन, बहुत से यातायात के नियम ऐसे हैं, जिनके बारे में शायद ही लोगों को न पता हो या फिर कम पता हो. चलिए, उदाहरण के तौर पर आपसे एक सवाल पूछते हैं.

    क्या आप लोग इस नियम के बारे में जानते हैं?

    क्या आप लोग इस नियम के बारे में जानते हैं? क्या आप जानते हैं कि चप्पल पहनकर कार चलाना सही है या गलत? क्या चप्पल पहनकर कार चलाने पर आपका चालान कट सकता है? यह ऐसा सवाल है, जिसका सही जवाब शायद ज्यादातर लोग न ही जानते हों. यानी, हो सकता है कि चप्पल में कार चलाने से जुड़े नियम के बारे में कम ही लोगों को जानकारी हो. अगर आपको भी नहीं पता तो आज जान लीजिए. चप्पल पहनकर कार चलाने पर कोई चालान होता है. जी हां, चप्पल पहनकर कार चलाने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाता है.

    लोगों के बीच फैली गयी है गलत जानकारी :

    लोगों के बीच फैली गयी है गलत जानकारी : हालांकि, आपने कई जगहों पर यह पढ़ा होगा कि चप्पल पहनकर कार चलाने पर 1000 रुपये या 2000 रुपये का जुर्माना लगता है, जो बिल्कुल ही गलत बात है. दरअसल, 25 सितंबर 2019 को सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के ऑफिस की तरफ से ट्वीट किया गया है, जिसमें साफ लिखा था कि ‘नए मोटर व्हीकल एक्ट (जो अभी लागू है) के तहत चप्पल पहनकर गाड़ी चलाने पर कोई चालान नहीं कटता है.’

    [rule_21]