Category: Auto

  • Electric Car खरीदने वालों की बल्ले बल्ले – अब नहीं देना होगा कोई रोड टैक्स, जानें – पूरा प्लान..


    डेस्क : भारत में त्योहारों के मौसम ने दस्तक दे दी है। ऐसे में कई लोग कई तरह की खरीददारी करते हैं। ऐसे में यदि आपको भी वाहन खरीदना है तो सबसे बेहतर विकल्प है इलेक्ट्रिक व्हीकल। और यदि आपने इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का ही प्लान किया है तो ये खबर आपके काम की है।

    मालूम हो उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा EV के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए नई इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग एंड मोबिलिटी पॉलिसी 2022 (New Electric Vehicle Manufacturing and Mobility Policy-2022) लाया गया है। जिसके तहत आपको कई फायदे मिलेंगे।

    क्या है EV पॉलिसी :

    क्या है EV पॉलिसी : EV पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वाले कस्टमर्स को कई फायदों के साथ साथ भारी सब्सिडी भी दी जाएगी। इसके अलावा इस पॉलिसी में ईवी, बैटरी और संबंधित कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनियों और चार्जिंग / बैटरी स्वैपिंग फैसिलिटी डेवलप करने वाले सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए इंसेंटिव का प्रावधान भी लाया गया है।

    राज्य सरकार ने किया दावा :

    राज्य सरकार ने किया दावा : EV पॉलिसी को लेकर यूपी सरकार का कहना है कि ‘इस पॉलिसी का मकसद न केवल राज्य में इको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम (Eco-Friendly Transportation System) बनाना है, बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी और संबंधित इक्विपमेंट्स के लिए प्रदेश को एक ग्लोबल हब बनाना भी है। पॉलिसी का लक्ष्य 30,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित करना और 10 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देना है।’

    जनता की मिलेंगे कई फायदे :

    जनता की मिलेंगे कई फायदे : मालूम हो उत्तरप्रदेश EV के सबसे बड़े कंज्यूमर मार्केट में से एक राज्य है। जिसके बाद इस पॉलिसी के तहत खरीदारों को आकर्षक सब्सिडी भी मिलेगा। पॉलिसी के अंतर्गत, ग्राहकों के उत्तर प्रदेश में खरीदे व पंजीकृत सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल पर पॉलिसी लागू होने के पहले 3 सालों में रोड टैक्स व रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान नहीं करना होगा। साथ ही इसके तहत राज्य में खरीदे इलेक्ट्रिक व्हीकल को फैक्ट्री मूल्य पर 15 प्रतिशत की सब्सिडी भी मिलेगी। सरकारी कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा अग्रिम प्रदान करने की भी अनुमति दी जाएगी।

    चार्जिंग प्रोवाइडर्स को मिलेगी सब्सिडी :

    चार्जिंग प्रोवाइडर्स को मिलेगी सब्सिडी : ईवी बैटरी (EV Battery) और ईवी मैन्युफैक्चरिंग (EV Manufacturing) में भी इस पॉलिसी के तहत बड़े स्तर पर निवेश को आकर्षित किए जाने की प्लानिंग है। समग्र राज्य में चार्जिंग और बैटरी स्वैपिंग फैसिलिटी को विकसित करने वाले सर्विस प्रोवाइडर्स को अधिकतम 2,000 ऐसे चार्जिंग स्टेशनों की सीमा के अधीन प्रति परियोजना ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रु तक और अधिकतम 1,000 ऐसे स्वैपिंग स्टेशनों की सीमा के अधीन अधिकतम 5 लाख रुपये प्रति स्टेशन तक पूंजीगत सब्सिडी प्रदान करने की तैयारी है।

    [rule_21]

  • ये है 111kWh बैटरी पैक वाली Electric SUV, सिंगल चार्ज पर चलेगी 620KM, Mahindra की बोलती बंद..


    Electric Car : हाल ही में Polestar द्वारा ऑल न्यू Electric SUV पेश की है, जिसका नाम Polestar 3 है। इसे Volvo के नए SPA2 प्लेटफॉर्म पर निर्मित किया गया है। आज अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं इस मॉडल की खासियत।

    Polestar 3 का डिजाइन :

    Polestar 3 का डिजाइन : इस Eelectric SUV में आगे की ओर Volvo और Polestar की ट्रेडमार्क LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स लगाई गई हैं। साथ ही गाड़ी में 21-इंच अलॉय वील(स्टैंडर्ड) मिलेंगे। गाड़ी में रिट्रैक्टेबल डोर हैंडल और स्लोपी रूफ के भी दिया गया है। वहीं पिछले हिस्से को बात करें तो Polestar 3 में पीछे, सी-शेप्ड टेल-लैंप और LED लाइट बार भी मौजूद है।

    Polestar 3 के फीचर्स :

    Polestar 3 के फीचर्स : Polestar 3 शानदार इंफोटेनमेंट और सेफ्टी टेक्नोलॉजी से लैस है। यह 5 रडार मॉड्यूल, 5 बाहरी कैमरे और 12 बाहरी अल्ट्रासोनिक सेंसर से निर्मित है। बता दें ये सेंसर वोल्वो के लेटेस्ट सेफ्टी सॉफ्टवेयर से निर्मित हैं। साथ ही इसमें 14.5 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम भी मिलता है।

    Polestar 3 का पावरट्रेन :

    Polestar 3 का पावरट्रेन : Polestar 3 में डुअल-मोटर पावरट्रेन दिया गया है, जो स्टैंडर्ड तौर पर 489hp की पावर और 840Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं परफॉर्मेंस पैक के साथ यह 517hp और 910Nm का आउटपुट देगा।

    Polestar 3 की टॉप स्पीड :

    Polestar 3 की टॉप स्पीड : SUV निर्माता कंपनी का दावा है कि इस Electric SUV में एक रियर-बायस्ड ऑल-वील ड्राइव सिस्टम मौजूद है। जोकि केवल 5.0 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हो सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 210kph बताई गई है।

    Polestar 3 की रेंज :

    Polestar 3 की रेंज : Polestar 3 111kWh बैटरी पैक से लैस है। यह मॉडल 250kW तक के चार्जिंग रेट को सपोर्ट करती है। मॉडल पर कंपनी ने दावा किया है कि फुल चार्ज करने पर ये SUV 620 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।

    [rule_21]

  • अब होगा असली मुकाबला! Creta को टक्कर देने आ रही Tata की ये ‘Blackbird’.. देखिए – धांसू फीचर्स


    डेस्क : कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टाटा मोटर्स घरेलू बाजार के लिए एक नई एसयूवी पर काम कर रही है, जो फिलहाल बिकने वाली टाटा नेक्सॉन पर आधारित होगी लेकिन यह एक बड़ी एसयूवी होगी। वास्तव में, भारतीय बाजार में मध्यम आकार के एसयूवी सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा है

    क्योंकि बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और एमजी एस्टर, वोक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुश और निसान किक्स जैसी कई कारें हैं। इन कारों को वास्तविक प्रतिस्पर्धा देने के लिए, टाटा से अपेक्षा की जाती है कि वह एक बड़ी नेक्सॉन-आधारित कूप-शैली एसयूवी पेश करे, जिसे वर्तमान में Blackbird (Blackbird – ‘Black Bird’) के रूप में जाना जाता है।

    Tata इसे अपने पोर्टफोलियो में सब-4m SUV Nexon और 4.6m लंबी SUV Harrier के बीच रख सकती है. यह 4.3 मीटर की लंबाई तक पहुंच सकता है। यह अफवाह लंबे समय से चल रही है। यह नेक्सॉन के समान एक्स1 प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है, लेकिन नेक्सॉन से बड़ा केबिन और बड़ा बूटस्पेस के साथ। रिपोर्ट के मुताबिक, इसे नेक्सॉन से अलग करने के लिए नई स्टाइलिंग और कूप-ईश रूफलाइन मिलने की संभावना है।

    Tata Nexon Coupe/Blackbird के बाहरी हिस्से को आगे और पीछे की तरफ फिर से डिज़ाइन किया जा सकता है। इसमें ए-पिलर्स और फ्रंट डोर सहित मानक नेक्सॉन के साथ बॉडी पैनल साझा करने की उम्मीद है। इसमें नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इंजन नेक्सन के 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन से उन्नत होगा। इसे लगभग 160 hp का उत्पादन करने के लिए तैयार किया जाएगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में एमटी और एटी शामिल हो सकते हैं।

    [rule_21]

  • ये हैं देश की सबसे सस्ती Electric Cycle – सिंगल चार्ज में चलती है 115KM, कीमत होगी आपके बजट में..


    डेस्क : महंगे पेट्रोल की कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है। ऐसे में अब पॉपुलर स्पोर्ट्स ब्रांड Decathlon ने अपनी बैटरी वाली साइकिल को अब मार्केट में पेश किया है। डेकाथलॉन ने यूरोप में इस नयी इलेक्ट्रिक साइकिल को पेश किया है,

    जिसे Decathlon Elops LD500E E-bicycle का नाम दिया गया है। वहीं, यह E-बाइक वर्तमान में अन्य यूरोपीय देशों के बीच फ्रांस और जर्मनी में भी उपलब्ध है। हालांकि, भारतीय उपलब्धता को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। आइये आगे आपको इस E-साइकिल को की कीमत, रेंज और फीचर्स की जानकारी देते हैं।

    Decathlon Elops LD500E electric bicycle का फ्रेम 6061 एल्युमीनियम का ही बना है और इसका वजन कुल 23 किलो है। यह हैंडलबार पर एक LCD डिसप्ले पैनल के साथ आती है, जिसमें बैटरी चार्ज लेवल को ही प्रदर्शित किया जाता है। इसके अलावा डिसप्ले का इस्तेमाल 3 पावर लेवल या वॉक असिस्टेंस मोड में से किसी एक को चुनने के लिए किया जा सकता है

    इलेक्ट्रिक बाइक EV की 504 Wh बैटरी 115 किमी (71 मील) तक की सिंगल चार्ज रेंज मिलती है और इसे लगभग 7 घंटे में पूरी तरह से चार्ज भी किया जा सकता है। वहीं, इसमें 1×8 स्पीड ट्रांसमिशन और बॉटम ब्रैकेट में शामिल एक टॉर्क सेंसर के साथ ही 250 वॉट मोटर 45 NM तक पावर मिलती है

    [rule_21]

  • सामने आई 2023 Creta की पहली झलक, अभी से Tata-Maruti की बोलती हुई बंद..


    डेस्क : कंपनी द्वारा Hyundai Creta Facelitft को इंडोनेशिया, थाईलैंड और साउथ अफ्रीका समेत कई देशों में लॉन्च किया गया है। पर ये मिड साइज SUV का फेसलिफ्टेड वर्जन भारत में नहीं आया है। खबर है कि इस फेसलिफ्टेड SUV में मौजूदा मॉडल की तुलना में कॉस्मेटिक और फीचर और डाले जाएंगे।

    Hyundai Creta SUV का दूसरा जनरल मॉडल साल 2020 में मार्केट में आया था। अभी भी कुछ 6 महीने के वेटिंग पीरियड के साथ ये काफी डिमांड में है। सामने आई जानकारी के मुताबिक Hyundai Creta Facelift को 2023 की पहली तिमाही तक भारत में लॉन्च हो सकती है। तो अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि इस मॉडल में क्या कुछ खास होगा।

    Hyundai Creta Facelift :

    Hyundai Creta Facelift : इस मिड-साइज SUV का फ्रंट फेशिया Hyundai Tucson की तरह ही होगा। इसमें ‘सेंसियस स्पोर्टीनेस’ देखा जाएगा। नया पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल फ्रंट फेशिया के खास हिस्से को कवर करेगा और LED DRL को फिन-शेप भी इसमें होगी। सामने आई लीक तस्वीरों को देख कर कहा जा सकता है कि इसके हेडलैंप क्लस्टर को बम्पर के निचले हिस्से में रखा गया है। इसमें इंडीकेटर के साथ लो और हाई बीम के लिए अलग-अलग यूनिट्स भी हैं। खबर है कि Creta Facelift में 17-इंच के अलॉय वील्स मिलेंगे।

    2023 Hyundai Creta Facelift का इंटीरियर और फीचर्स :

    2023 Hyundai Creta Facelift का इंटीरियर और फीचर्स : सामने आई जानकारी के मुताबिक SUV का इंटीरियर मौजूदा मॉडल की तरह ही होने वाला है। इसमें ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड फिनिश मिलेगा। हालांकि, इंडिया स्पेसिफिक मॉडल में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की उम्मीद है। यह नया क्लस्टर टॉप-एंड वेरिएंट तक ही सीमित रहेगा। वहीं निचले वेरिएंट में MID के साथ एनालॉग यूनिट मिलेगी।

    Hyundai Creta SUV में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट यूनिट को नए इंटरफेस और कुछ एडवांस फीचर्स से लैस होगा। साथ ही इसके अपहोल्स्ट्री में मामूली बदलाव होंगे। खबर है, क्रेटा फेसलिफ्ट में 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) टेक्नोलॉजी, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी देखे जा सकते हैं।

    2023 Hyundai Creta Facelift का पावरट्रेन :

    2023 Hyundai Creta Facelift का पावरट्रेन : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस SUV में कोई मशीनरी बदलाव नहीं देखे जायेंगे। पहले की तरह ही इसमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल, 1.5-लीटर CRDi डीजल और 1.4-लीटर tGDi टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जा रहा है। साथ ही ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड iVT और 7-स्पीड DCT का मौका मिलेगा।

    [rule_21]

  • ये है Keeway की 125cc वाली नई दमदार Bike –कीमत और फीचर्स जान तुरंत खरीद लेंगे आप..


    डेस्क : इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में 125 cc की एक और नई मोटरसाइकल की अब एंट्री हो चुकी है। बीते दिनों Kawasaki ने अपनी 175 cc बाइक लॉन्च की थी और अब नई कंपनी कीवे (Keeway) ने भी रेट्रो स्टाइल की स्ट्रीट बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम Keeway SR125 है।

    बीते दिनों इसकी पहली झलक दिखी थी और अब आज 13 अक्टूबर गुरुवार को इसकी कीमत का खुलासा भी कर दिया गया। शानदार लुक और फीचर्स के साथ ही पावरफुल इंजन से लैस Keeway SR 125 के बारे में सभी खास बातें अब डिटेल से जानें।

    शानदार लुक एंड फीचर्स :

    शानदार लुक एंड फीचर्स : KEEWAY SR 125 (Keeway SR125) को भारत में 1.19 लाख रुपये (Xशोरूम) में लॉन्च किया गया है। वाइट, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में पेश Keeway SR 125 की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। जल्द ही कंपनी Keeway SR 250 (Keeway SR250) बाइक भी लॉन्च करने वाली है।

    फिलहाल आपको Keeway की नई 125 CC मोटरसाइकल के लुक और फीचर्स के बारे में बताएं तो स्ट्रीट बाइक डिजाइन वाली इस रेट्रो लुकिंग मोटरसाइकल में राउंड हेडलैंप, राउंड ब्लिंकर्स, इंजन किल स्विच, नए डिजाइन का फ्यूल टैंक, डिजिटल राउंड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सिंगल पीस सीट सेटअप, क्रोम फिनिश, टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, ड्यूल शॉक रियर अब्जॉर्बर, ड्यूल पर्पज टायर, ब्लैक फिनिश्ड स्पोक व्हील्स समेत कई खास बाहरी खूबियां भी देखने को मिलेंगी।

    [rule_21]

  • आ गई नई Electric Vehicle पॉलिसी, गाड़ी खरीदने पर पाएं 1 लाख की छूट, साथ में ढेरों फायदे..


    डेस्क : उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को नयी इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी 2022 को मंजूरी दे दी है। इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर ग्राहकों को कई तरह की छूट और सब्सिडी भी दी जा रही है। राज्य में E-वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने अधिकतम 1 लाख रुपये तक की छूट की मंजूरी दी है। इसके अलावा और भी कई तरह के सब्सिडीज को इस नयी पॉलिसी में शामिल किया गया है।

    क्या है नयी पॉलिसी?

    क्या है नयी पॉलिसी? नई इलेक्ट्रिक वाहन EV पॉलिसी के तहत पहले 3 सालों में कोई भी इलेक्ट्रिक वाहनों EV को खरीदने पर 100 फीसदी रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस से छूट मिलेगी। साथ ही अगर इलेक्ट्रिक वाहन EV को राज्य में ही बनाया गया है तो यह छूट चौथे और 5 वें साल में भी मिलना जारी रहेगी। वहीं, सब्सिडी के लिए खरीदे गए इलेक्ट्रिक वाहनों EV के फैक्ट्री मूल्य पर 15 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी।

    पैसेंजर वाहनों के लिए है ये सब्सिडी :

    पैसेंजर वाहनों के लिए है ये सब्सिडी : इलेक्ट्रिक गाड़ियों में मिलने वाले सब्सिडी की बात अगर करें तो पहले 2 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर 5,000 रुपये प्रति वाहन की छूट भी दी जाएगी। वहीं, पहले 50,000 इलेक्ट्रिक 3 पहिया वाहनों पर अधिकतम 12,000 रुपये तक की और पहले 25,000 इलेक्ट्रिक 4 पहिया वाहनों के लिए अधिकतम 1 लाख रुपये तक की सब्सिडी देने की योजना बनाई गयी है।

    [rule_21]

  • सिर्फ 1 लाख पेमेंट पर अपने घर ले आएं Maruti Alto CNG, लुक्स और माइलेज दोनों हैं लाजवाब..


    डेस्क : भारत में CNG कारों की अच्छी मांग है और सबसे कम खर्चीली सीएनजी कार मारुति ऑल्टो 800 है, जिसका ऑल्टो एलएक्सआई वैकल्पिक ए-सीएनजी संस्करण काफी लोकप्रिय है। साथ ही, ऑल्टो वीएक्सआई प्लस सबसे ज्यादा बिकने वाला वेरिएंट है। अगर आप भी इस दिवाली ऑल्टो कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको इन दोनों वेरिएंट्स के लिए आसान फाइनेंस उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा कारें बेचती है (number 1 car company maruti suzuki) और ऑल्टो इस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है (Maruti Alto 800 Best Selling Car). पिछले महीने मारुति ऑल्टो की करीब 25,000 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। मारुति ऑल्टो सबसे सस्ती सीएनजी कार है और इसके ऑल्टो एलएक्सआई वैकल्पिक एस-सीएनजी वेरिएंट की बंपर बिक्री है। आज हम आपको ऑल्टो वीएक्सआई प्लस और ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी वेरिएंट की फाइनेंस डिटेल्स बताने जा रहे हैं, इसलिए अगर आप इस दिवाली ऑल्टो खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको फायदा होना चाहिए।

    लुक-फीचर्स सहित सभी विवरण :

    लुक-फीचर्स सहित सभी विवरण : वर्तमान में आपको बता दें कि मारुति ऑल्टो 800 को 4 ट्रिम स्तरों के कुल 5 वेरिएंट में पेश किया गया है, जैसे कि STD (O), LXI (O), VXi and VXi+, जिसकी कीमत 3.39 रुपये से लेकर 5.03 लाख रुपये तक है। 5.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)। यह 5-सीटर हैचबैक 796 सीसी इंजन द्वारा संचालित है, जो 47.33 बीएचपी तक का उत्पादन कर सकता है। इसे मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में लिस्ट किया गया है। अब हम आपको ऑल्टो ऑल्टो वीएक्सआई प्लस और ऑल्टो एलएक्सआई ऑप्शनल एस-सीएनजी लोन के टॉप सेलिंग मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    मारुति सुजुकी की किफायती हैचबैक मारुति Alto VXi Plus की भारत में ऑन-रोड कीमत 4.42 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 4,88,556 रुपये है। कारदेखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप ऑल्टो वीएक्सआई प्लस को 1 लाख रुपये के डाउनपेमेंट (On Road Plus Processing Fee and First Month EMI) के साथ फाइनेंस करते हैं, तो आपको 3,88,556 रुपये का कार लोन लेना होगा। अगर ब्याज दर 9 फीसदी है, तो आपको अगले 5 साल तक ईएमआई या मासिक किस्तों में 8066 रुपये प्रति माह का भुगतान करना होगा। ऑल्टो वीएक्सआई प्लस को फाइनेंस करने पर, आप 5 वर्षों में ब्याज में लगभग 1 लाख रुपये अर्जित करेंगे।

    माइलेज के मामले में अच्छा :

    माइलेज के मामले में अच्छा : मारुति सुजुकी की सबसे सस्ती CNG Car, Alto LXI वैकल्पिक एस-सीएनजी (Maruti Alto 800 LXI Opt S-CNG), की एक्स-शोरूम कीमत 5.03 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 5 रुपये है। 54,943. कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार, यदि आप इसे 1 लाख रुपये के डाउनपेमेंट (सड़क प्लस प्रोसेसिंग फीस और पहले महीने की किस्त) के साथ वित्तपोषित करते हैं,

    तो आपको 4,54,943 रुपये का कार ऋण लेना होगा और फिर 9 प्रतिशत के साथ ऋण लेना होगा। ब्याज दर। इस हिसाब से आपको 5 साल तक हर महीने ईएमआई के तौर पर 9444 रुपये या मासिक किस्तें चुकानी होंगी। Maruti Alto LXI Alternative S-CNG Finance प्राप्त करने पर 5 वर्षों में लगभग 1.12 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा।

    [rule_21]

  • Best Mileage Bike : 1 लीटर पेट्रोल में 100KM चलेगी ये बाइक, इतनी सस्ती हैं आप तुरंत लपक लेंगे…


    Best Mileage Bike : भले ही पेट्रोल के दाम बढ़ गए हों, लेकिन अगर आपकी बाइक अच्छा माइलेज देती है तो आपकी जेब पर होने वाले खर्च का ज्यादा असर नहीं होगा। इसलिए आइए जानते है हमारे देश सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक कौनसी है?

    टीवीएस स्पोर्ट की कीमत करीब 60 हजार रुपये से लेकर 66 हजार रुपये के बीच है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इसमें 109cc का इंजन है। TVS की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए कुछ रिव्यू के मुताबिक यह 110km तक का माइलेज भी दे सकता है।

    Hero HF DELUXE की कीमत लगभग 56,070 रुपये से लेकर लगभग 63,790 रुपये है। इसमें 97.2cc का इंजन है। कंपनी की वेबसाइट पर एक ग्राहक के हवाले से कहा गया है कि यह 100km का माइलेज देती है। बजाज प्लेटिना 100 की कीमत करीब 53 हजार रुपये से शुरू होती है।

    बजाज प्लेटिना 100 में 102 सीसी 4-स्ट्रोक, डीटीएस-आई, सिंगल सिलेंडर इंजन है। यह 70Km से ज्यादा का माइलेज दे सकती है। बजाज CT110X की कीमत करीब 66 हजार रुपये से शुरू होती है। बजाज CT110X 115.45cc 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। यह 70 किमी से ज्यादा का माइलेज भी दे सकती है।

    [rule_21]

  • New Bajaj Pulsar 125 भारत में जल्द होंगी लॉन्च! जानें – इनमें क्या होगा खास…


    डेस्क : Bajaj Auto भारतीय बाजार में कई नये वीइकल्स लाने वाली है। इनमें कुछ नये प्रोडक्ट, इलेक्ट्रिक वीइकल और मौजूदा गाड़ियों के अपडेटेड वर्जन भी शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अगले कुछ महीनों में New Bajaj Pulsar N150 और Bajaj Pulsar 125 को भी लॉन्च करेगी।

    Bajaj की इन दोनों अपकमिंग बाइक्स को भारत में पहले से ही टेस्टिंग करते हुए देखा जा चुका हैआइये जानते हैं इन दोनों बाइक्स के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में… बाइक के अपडेटेड मॉडल को हाल में कवर के साथ टेस्टिंग करते हुए भी देखा गया था। नयी पल्सर N150 को बल्ब जैसे इंडीकेटर, हाफ डिजिटल इन्फिनिटी डिस्प्ले और पल्सर N160 की तरह वाले LED टेललैंप के साथ पेश भी किया जा सकता है।

    हालांकि इसमें ‘वुल्फ-आइड’ LED DRL और नये डिजाइन किए गए प्रोजेक्टर हेडलैम्प दिए जाएंगे, जो इसे Pulsar N160 से अलग भी बनाएंगे। नई Bajaj Pulsar N150 में 150CCया 180CC, एयर-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। वहीं इसका सस्पेंशन सेटअप और ब्रेकिंग सिस्टम भी और बेहतर होने की उम्मीद है। एल रिपोर्ट्स के मुताबिक नयी पल्सर N150 की सेल इस साल के आखिर तक शुरू हो सकती है।

    [rule_21]