Category: Auto

  • ये है देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार, बड़ी फैमिली के लिए होगी एकदम फिट..


    डेस्क : भारतीय ऑटोमोबाइल्स बाजार में ढेरों कार के विकल्प मौजूद हैं, जो अलग-अलग सीटिंग और अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आती हैं. लेकिन अगर आप एक ऐसी कार खरीदना चाहते हैं, जो आपके बड़े परिवार के लिए भी एकदम फिट साबित हो पाए. तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही कारों के ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं. इन कारों में 7 सीट का ऑप्शन भी मौजूद है. हालांकि थोड़ी एडजेस्टमेंट करके इसमें 8 लोग तक भी बैठ सकते हैं. आइये एक-एक करके इन कारों के बारे में जानते हैं.

    Maruti Ertiga कार एक सेवन सीटर का है. इस कार की शुरुआती X शोरूम कीमत 8.35 लीाख रुपये की कीमत में आती है. यह कार पेट्रोल और CNG वेरियंट में आती है. इस कार में 1462 CC का इंजन दिया गया है. साथ ही इसको ग्लोबल एनकैप की तरफ से 3 स्टार रेटिंग भी दी गई है. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में भी आती है.

    Maruti XL6 को 11.29 लाख रुपये (X शोरूम) की शुरुआती कीमत में आती है. इस कार में 1462 CC का इंजन दिया गया है, जो 101.65 CC का इंजन दिया गया है. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है. Renault Triber की शुरुआती 5.90 लाख रुपये (X शोरूम) कीमत है. इसमें सेवन सीटर तक का विकल्प दिया गया है. इस कार में 18.2 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है. साथ ही इसमें 999 CC का इंजन देखने को मिलता है. साथ ही ग्लोबल एनकैप द्वारा इसे 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी दी गई है. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आता है.

    Mahindra Bolero एक SUV सेगमेंट की कार है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.53 लाख रुपये की है. इस कार में 1493 CC का इंदन दिया गया है और यह डीजल फ्यूल पर चलती है. इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन मौजूद है. यह एक सेवन सीटर कार है.

    Kia Carens की शुरुआती कीमत 9.59 लाख रुपये (एक्स शोरूम ) है. यह एक 7 सीटर कार है. इसमें 1353 CC से लेकर 1497CC तक का इंजन दिया गया है. यह का पेट्रोल और डीजल फ्यूल पर काम कर सकती है. इसमें मैनुअल, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया गया है.

    [rule_21]

  • अब केवल 1.2 लाख रुपये का पेमेंट कर अपने घर ले जाएं Maruti Grand Vitara, जानें – पुरा प्रोसेस..


    Maruti Grand Vitara : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी ग्रैंड विटारा हाइब्रिड SUV(Maruti Suzuki Grand Vitara) के साथ मिड-साइज SUV सेगमेंट में एंट्री की है. यह Toyota अर्बन क्रूजर हाईराइडर पर बेस्ड है और कंपनी की पहली कार है,

    जो कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन विकल्प में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इसे जल्द ही में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 12.11 लाख रुपये (ON Road दिल्ली) से शुरू होती है और 22.66 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप भी Maruti Suzuki ग्रैंड विटारा खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि इसकी कितनी EMI जाएगी.

    यहां हमने लगभग 10 फीसदी डाउन पेमेंट और बैंक ब्याज दर को 10 फीसदी रखा है. इसके साथ हमने लोन की अवधि भी 5 साल की चुनी है. हालांकि आप अपनी मर्जी से ज्यादा डाउन पेमेंट, कम ब्याज दर और लोन अवधि को बदल भी सकते हैं. अगर आप ज्यादा डाउन पेमेंट का भुगतान करते हैं तो आपकी मासिक किस्त (EMI) को घट जाएगी.

    Maruti Suzuki ग्रैंड विटारा की वर्तमान में एंट्री-लेवल सिग्मा वैरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये है और रेंज-टॉपिंग अल्फा+ हाइब्रिड ड्यूल टोन वेरिएंट के लिए 19.65 लाख रुपये (X-शोरूम) तक जाती है. हालांकि, Maruti SUV की ऑन-रोड (दिल्ली) कीमत फिलहाल 12.11 लाख रुपये से 22.66 लाख रुपये के बीच है.

    मान लीजिए आपका इसका बेस मॉडल Sigma खरीदते हैं, जिसकी वर्तमान में On-Road (दिल्ली) कीमत 12.11 लाख रुपये है. अगर आप इसकी On-Road (दिल्ली) कीमत में से 1.21 लाख रुपये का भुगतान डाउन पेमेंट के रूप में करते हैं, तो आपको 60 महीने (5 साल) की अवधि के लिए 23,163 रुपये का EMI के रूप में भुगतान करना होगा. कुल मिलाकर आप डाउन पेमेंट के अलावा 13.89 लाख रुपये का पेमेंट भी करेंगे.

    [rule_21]

  • Hero Super Splendor को महज 15000 रूपये में खरीदने का मौका – यहां मिला शानदार मौका…


    Hero की Super Splendor अपने माइलेज और फीचर्स की वजह से काफी पसंद की जाती है. Hero की यह बाइक उन लोगों को भी पसंद आती है जिन्हे मेंटेनन्स और माइलेज की चिंता किए बिना बाइक चलाने का शौक होता है. अगर आप Hero की इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे साइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप इस बाइक को महज 15,000 रुपये में ही खरीद सकेंगे. आपको बता दें इस बाइक की ऑनरोड कीमत करीबन 82,000 रुपये तक पहुंच जाती है.

    Hero Super Splendor Specifications :

    Hero Super Splendor Specifications : Hero की Super Splendor में 124.7cc का इंजन दिया गया है. यह इंजन 10.72Bhp की पावर और 10.6Nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस बाइक को कंपनी ने 4 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ भी जोड़ा है. Hero की Super Splendor माइलेज के मामले में काफी बढ़िया मानी जाती है.

    इस बाइक में आपको आसानी से 55 Kmph की माइलेज मिल जाएगी. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें इस बाइक में कंपनी ने 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया भी है और इसे पूरी तरह फिल करने के बाद आप इसे 670 Km तक चला सकते हैं.

    Hero Splendor + Price and Finance :

    Hero Splendor + Price and Finance : Hero Splendar के बेस वेरिएंट की कीमत 70,658 रुपये एक्स शोरूम कीमत रखी गयी है. लेकिन, अगर ऑनरोड कीमत की बात करें तो इसके लिए आपको कुल 85,098 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इस बाइक को आप फाइनेंस करके भी खरीद सकते हैं. इस बाइक को फाइनेंस पर खरीदने के लिए आपको महज 9,000 रुपये ही डाउनपेमेंट करना पड़ेगा.

    इसके बाद बैंक आपको 76,098 रुपये का लोन देगा. आपको बता दें इसके लिए बैंक आपसे 9.7 फीसदी सालाना दर से ब्याज वसूलेगी. एक बार बैंक से लोन अप्रूव होने के बाद आपको डीलरशिप पर केवल 9,000 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे. डाउन पेमेंट चुकाने के बाद आपको 3 साल तक प्रति महीने 2,445 रुपये की धनराशि चुकानी पड़ेगी.

    [rule_21]

  • स्क्रैपेज पॉलिसी क्या है? क्या मिलेगा कार मालिकों को फायदा, आसान भाषा में समझें


    डेस्क : वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वाहन परिमार्जन नीति पेश की गई है। यह नीति सरकार द्वारा वर्ष 2021 में लाई गई थी। जिसका उद्देश्य 20 वर्ष पुराने निजी वाहनों और 15 वर्ष पुराने वाणिज्यिक वाहनों का पंजीकरण रद्द करना है। कुल मिलाकर इस नीति के तहत निजी कारें सड़क पर केवल 20 साल और वाणिज्यिक कारें केवल 15 साल तक चल सकती हैं। अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि इससे कार मालिक को क्या मिलता है।

    वाहनों का होगा फिटनेस टेस्ट

    वाहनों का होगा फिटनेस टेस्ट : इस नीति का मुख्य कारण देश में 20 साल पुरानी कारों और 15 साल पुराने वाणिज्यिक वाहनों को चरणबद्ध तरीके से बंद करना है। इसे सरकार द्वारा प्रदूषण के स्तर को कम करने और ऑटोमोटिव बिक्री को बढ़ावा देने के लिए लागू किया जा रहा है, जिसे भारत COVID रिकवरी चरण के दौरान भुगत रहा है। यानी 20 साल से पुराने किसी भी निजी वाहन का फिटनेस टेस्ट कराना होगा।

    वित्त मंत्री के अनुसार फिटनेस टेस्ट ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटरों पर किया जाएगा,जो यह तय करेगा कि योजना के तहत आने वाला वाहन सड़कों पर चलने के योग्य है या कबाड़ में भेजा जाएगा।

    इस पॉलिसी से आपको मिलेगा ये फायदा

    इस पॉलिसी से आपको मिलेगा ये फायदा : वाहन परिमार्जन नीति के कई लाभ हैं। इस नीति से देश की अर्थव्यवस्था,ऑटोमोबाइल सेक्टर,कार मालिकों आदि को कई फायदे होंगे।

    अनुपयुक्त वाहनों को कबाड़ में परिवर्तित करके हम प्रतिदिन इससे होने वाले वायु प्रदूषण से बचेंगे। इससे हवा की गुणवत्ता अच्छी बनी रहेगी।
    अगर पुराने वाहनों को खत्म कर दिया जाए तो ऑटो उद्योग को बहुत फायदा होगा,क्योंकि लोग नए वाहन खरीदेंगे। आपको बता दें,देश में 51 लाख से ज्यादा वाहन हैं,जिनकी उम्र 20 साल से ज्यादा है।
    नई कारें पुरानी कारों की तुलना में अधिक सुरक्षित हैं क्योंकि उन्हें नई उन्नत सुरक्षा सुविधाएं मिलती हैं,जो 20 साल पहले नहीं थीं।
    रीसाइक्लिंग उद्योग भी अधिक सक्रिय होगा,जिससे उच्च राजस्व प्राप्त होगा।
    वाहन मालिकों को अपने पुराने वाहनों को रद्द करने के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा।
    वाहन मालिकों को टायर जैसे काम करने योग्य भागों के लिए कार स्क्रैपेज के लिए सर्वोत्तम मूल्य भी मिल सकते हैं।

    [rule_21]

  • महज ₹10,000 देकर अपने घर ले जाएं Honda Activa 125 – मिलेगी 60Km की दमदार माइलेज..


    डेस्क : भारतीय मार्केट में स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। बीते महीने के जारी रिकॉर्ड में इसकी बिक्री बहुत ही बंपर हुई थी, इतना ही नहीं इसकी इतनी तगड़ी बिक्री हुई थी कि होंडा ने रिटेल सेल में हीरो को भी पछाड़ दिया था।

    होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर एक पावरफुल मॉडल है और इसके 3 वेरिएंट है। यदि, आप भी इस दिवाली किसी स्कूटर की अपने घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस कराना चाहते हैं तो आप अपने घर होंडा एक्टिवा 125 भी ला सकते हैं।

    होंडा एक्टिवा 125 के 3 शानदार वेरिएंट्स में से कोईभी वेरिएंट आपकी पसंद का केवल 10,000 रूपए की डाउनपेमेंट के साथ घर ला सकते हैं। जिसके बाद आपको अपने स्कूटर पर कितना लोन लेना होगा ईएमआई कितनी रहेगी और ब्याज दर क्या होगा, ये डिटेल्स हम आपको बताते हैं।

    भारत में होंडा एक्टिवा 125 3 शानदार वेरिएंट्स में उपलब्ध है, और ऑन रोड लाते लाते इसकी कीमत 88,207 रुपये से लेकर 96,037 रुपये तक की पड़ेगी। Activa 125 में 124 cc का इंजन दिया गया है, जो कि 8.29 पीएस की पावर और 10.3 न्यूटन तक टॉर्क जेनरेट करने की। क्षमता रखता है। होंडा एक्टिवा 125 आपको 50 से 55 kmpl तक का देगा। इस बेस्ट सेलिंग स्कूटर का मुकाबला सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज और यामाहा के पॉपुलर स्कूटर से है।

    होंडा एक्टिवा 125 ड्रम वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 76,025 रुपये से लेकर 88,207 रुपये के बीच है। केवल 10 हजार रुपये के डाउनपेमेंट कर इस स्कूटी को फाइनैंस करा सकते हैं। बाइक देखो ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार, 10 हजार डाउनपेमेंट के बाद आपको 78,207रुपये लोन मिलेगा और फिर 9 ब्याज दर के हिसाब से आपको अगले 3 साल तक के लिए 2,487 रुपये ईएमआई के दर से चुकाना होगा। इस स्कूटर पर आपको 3 साल में 11,325 रुपये ब्याज लग देना पड़ेगा।

    होंडा एक्टिवा 125 ड्रम अलॉय वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 79,693 रुपये और ऑन-रोड प्राइस 92,211 रुपये के बीच है। 10 हजार की डाउनपेमेंट से आप इसे घर ला सकते हैं। बाइक देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, 10 हजार डाउनपेमेंट के बाद आपको 82,211 रुपये लोन मिलेगा और फिर 9 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आपको अगले 3 साल तक के लिए 2,614 रुपये ईएमआई के रूप में देने होंगे। इस स्कूटर पर आपको 3 साल में 11,893 रुपये ब्याज लग जाएंगे।

    [rule_21]

  • टॉप 3 बेस्ट सेलिंग SUV सितंबर 2022: मारुति ब्रेज़ा बनी सितंबर की बादशाह, इन SUVs ने पाया पहला और दूसरा स्थान


    डेस्क : एसयूवी बिक्री रिपोर्ट कार निर्माताओं द्वारा सितंबर 2022 को जारी की गई है और इस एसयूवी बिक्री रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों के अनुसार मारुति ब्रेजा अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है। इसके बाद दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सन और तीसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा का कब्जा है।

    कार निर्माताओं द्वारा जारी किए गए इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में एसयूवी कारों की मांग में भारी वृद्धि हुई है। इसके साथ ही आप यह भी जान लें कि सितंबर 2022 में लोगों ने इन टॉप 3 SUVs के कितने यूनिट्स खरीदे हैं।

    कंपनी ने हाल ही में मारुति ब्रेज़ा को एक नए अवतार के साथ बाजार में उतारा है,जिसे बड़ी सफलता मिल रही है और इस सफलता का प्रमाण इस एसयूवी की बिक्री के आंकड़े हैं। मारुति सुजुकी ने सितंबर 2022 में ब्रेजा की 15,445 यूनिट्स की बिक्री की है,जिसके आधार पर यह कार सितंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है।

    इस एसयूवी के पिछले बिक्री आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी ने अगस्त 2022 में 1,874 यूनिट्स की बिक्री की थी और इसके लॉन्च के समय यानी जुलाई महीने में इस एसयूवी के लिए वाइब्रेशन को 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिली थी।

    टाटा नेक्सन बिक्री रिपोर्ट सितंबर 2022

    टाटा नेक्सन बिक्री रिपोर्ट सितंबर 2022 : Tata Nexon देश की सबसे सुरक्षित SUV कारों में से एक है जो सितंबर 2022 में देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बनकर उभरी है। सितंबर 2022 में Tata Motors ने इस SUV की 14,518 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले महीनों में इस एसयूवी के प्रदर्शन को देखते हुए टाटा मोटर्स ने अगस्त 2022 में 15,085 यूनिट्स की बिक्री की।

    हुंडई क्रेटा बिक्री रिपोर्ट सितंबर 2022

    हुंडई क्रेटा बिक्री रिपोर्ट सितंबर 2022 : Hyundai Creta कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक लोकप्रिय SUV है जो अपने डिज़ाइन और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। सितंबर 2022 में Hyundai Motors की 12,866 यूनिट्स की बिक्री के साथ यह SUV सितंबर 2022 में देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है। सितंबर 2021 की बात करें तो कंपनी ने अपनी 8,193 यूनिट्स की बिक्री की।

    [rule_21]

  • महिंद्रा की XUV300 टर्बो स्पोर्ट हुआ लॉन्च, मिलेगी दमदार इंजन के साथ नया इंटीरियर और फीचर्स, जानिए कीमत


    डेस्क : Mahindra ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV XUV300 का नया अवतार मार्केट में उतारा है,जिसे XUV300 Turbo Sport नाम दिया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी में जो सबसे बड़ा अपडेट दिया है वह इसका इंजन है जिसके साथ इसकी स्पीड को भी अपडेट किया गया है।

    महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बो स्पोर्ट कीमत

    महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बो स्पोर्ट कीमत : Mahindra XUV300 Turbo Sport को कंपनी ने बाजार में 10.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा है और कीमत 12.90 लाख रुपये तक जाती है। Mahindra ने Turbosport Series XUV300 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं,पहला W6,दूसरा W8 और तीसरा W8 (O),जिसके साथ इस SUV के पांच वेरिएंट बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गए हैं।

    महिंद्रा XUV300 टर्बो स्पोर्ट इंजन और ट्रांसमिशन

    महिंद्रा XUV300 टर्बो स्पोर्ट इंजन और ट्रांसमिशन : Mahindra XUV300 Turbo Sport में 1197 cc 1.2L mStallion TGDI इंजन है और इस इंजन में चार वॉल्व और डुअल VVT तकनीक जोड़ी गई है। यह इंजन 5000 आरपीएम पर 128 बीएचपी की पावर और 1500 से 3750 आरपीएम पर 230 एनएम उत्पन्न करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि यह Turbo Sport वेरिएंट 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 5 सेकेंड में हासिल कर सकता है।

    महिंद्रा XUV300 टर्बो स्पोर्ट के फीचर्स

    महिंद्रा XUV300 टर्बो स्पोर्ट के फीचर्स : एसयूवी में एंटी-पिंच फ़ंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,क्रूज़ कंट्रोल,डुअल ज़ोन ऑटोमैटिक एयर कॉन सिस्टम,ऑटो एसी,कनेक्टेड कार टेक,प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री,रेन सेंसिंग है। वाइपर,पुश बटन स्टार्ट, पैसिव कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसके इंटीरियर को मौजूदा एसयूवी से अलग बनाने के लिए कंपनी ने क्रोम फिनिशिंग पैडल और डार्क रेड कलर थीम के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर को जोड़ा है।

    महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बो स्पोर्ट सेफ्टी फीचर

    महिंद्रा एक्सयूवी300 टर्बो स्पोर्ट सेफ्टी फीचर : सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें सात एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,EBD,ऑल व्हील डिस्क ब्रेक,कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल,फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स जोड़े हैं।

    [rule_21]

  • टैक्सी नंबर प्लेट को प्राइवेट में कैसे करें कनवर्ट? यहां से करना होगा आवेदन..


    डेस्क : अब नंबर प्लेट का रजिस्ट्रेशन बदलवाना काफी आसान हो गया है। प्रोसेस इतना आसान हो गया है कि अब RTO के चक्कर लगाने की भी जरूरत नहीं होगी। यदि आप अपना कमर्शियल व्हीकल को प्राइवेट व्हीकल में बदलवाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है।

    आपको बस इस खबर में दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं और आपका आपका पीला नंबर प्लेट सफेद नंबर प्लेट में बदल जाएगा। यदि आप अपनी गाड़ी का इस्तेमाल टैक्सी कार की तरह करते हैं। पर फिर अब उसे आप अपने निजी गाड़ी की तरह उपयोग करना चाहते हैं तो इसका आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं।

    ऑनलाइन आवेदन की विधि है बेहद आसान :

    ऑनलाइन आवेदन की विधि है बेहद आसान : अगर आपको भी अपना पीला नंबर प्लेट को व्हाइट नंबर प्लेट में बदलवाना है तो आप महज कुछ स्टेप्स से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आफ सबसे पहले परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाएं और ऑनलाइन सेवा के लिए मेनू का चयन करें। सर्विस मेनू में आपके सामने ‘कन्वर्जन ऑफ व्हीकल’ का ऑप्शन शो कर रहा होगा, उसपर आप क्लिक करें।

    फिर आपको जिस राज्य के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस राज्य को चुने फिर आगे की प्रक्रिया फॉलो करें। अब आपको अपने गाड़ी से जुड़ी हुई कुछ जरूरी डिटेल्स को भरने होंगे, जिसमें गाड़ी का रजिस्ट्रेशन चेचिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि शामिल हैं। सारी डिटेल्स भरने के बाद आपको अप्लाई पर क्लिक करना है।

    मालूम हो कुछ राज्य सरकार कमर्शियल गाड़ी को प्राइवेट में बदलने के लिए कुछ नए नियम जारी किये हैं। उसी में से एक दिल्ली है, जहां सबसे ज्यादा कॉमर्शियल गाड़ियों को प्राइवेट में कन्वर्ट किया जाता है। दिल्ली परिवहन विभाग का कहना है कि “अगर कोई टैक्सी या किसी अन्य कमर्शियल वाहन को बदलने के लिए अप्लाई करता है, तो उसका फिटनेस प्राइवेट व्हीकल की तरह किया जायेगा।”

    [rule_21]

  • Hero पेश किया दो धांसू Electric Scooter – कीमत और फीचर्स जान तुरंत लपक लेंगे आप..


    डेस्क : हीरो मोटोकॉर्प ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारत में अपने ईवी ब्रांड वीडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है और यह दो शानदार वेरिएंट विडा वी1 प्लस और वीडा वी1 प्रो में उपलब्ध है। Vida Electric V1 सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बार चार्ज करने पर 165 किमी तक की बैटरी रेंज और 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है। शानदार लुक्स और लेटेस्ट फीचर्स से भरपूर, Vida Electric Scooter की कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू होती है।

    आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प के वेदा ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री पहले दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरु में शुरू होगी और फिर धीरे-धीरे दूसरे शहरों में इसकी बिक्री शुरू होगी। अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में हीरो मोटोकॉर्प के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर लाना चाहते हैं तो आप इसकी बुकिंग करा सकते हैं और इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी।

    हीरो मोटोकॉर्प का वेदा ब्रांड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर कई विशेषताओं के साथ आता है। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ क्रूज़ कंट्रोल, एसओएस अलर्ट, टू-वे थ्रॉटल और कीलेस कंट्रोल आदि जैसे फीचर्स शामिल हैं। वेदा वी1 सीरीज के ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस हैं और इनकी रनिंग कॉस्ट भी कम है।

    [rule_21]

  • Creta बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV -Nexon और Grand Vitara की बोलती हुई बंद..


    भारत में सितंबर 2022 कार और SUV सेल्स रिपोर्ट आ गई है और कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Hundai Creta का एक बार फिर जलवा देखने को मिला है। जी हां, Hundai Creta ने सितंबर में किआ सेल्टॉस, Maruti Suzuki ग्रैंड विटारा, स्कोडा कुशाक और Toyota अर्बन क्रूजर हाइराइडर समेत अन्य SUV को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV का खिताब बरकरार रखा।

    जहां, सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेगमेंट में Maruti Suzuki Intezaar ने Tata Nexon और बाकी SUV को पीछे छोड़ दिया है, वहीं कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में क्रेटा की बादशाहत देखने को मिलती है। Hundai Creta जल्द ही नए अवतार में काफी सारी नई खूबियों के साथ आ रही है।

    CRETA और CELTOS खूब बिक रही है :

    CRETA और CELTOS खूब बिक रही है : फिलहाल आपको कॉम्पैक्ट SUV सितंबर 2022 सेल्स रिपोर्ट बताएं तो Hundai Creata अन्य महीनों की तरह भी पिछले महीने टॉप पोजिशन पर रही और इसकी कुल 12,806 यूनिट बिकी है। क्रेटा की बिक्री में बीते सितंबर में सालाना 56 फीसदी और 1.82 फीसदी की मंथली ग्रोथ देखने को मिली है।

    इसके बाद KIA सेल्टॉस बिक्री में जबरदस्त उछाल दर्ज करते हुए दूसरी बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV बन गई है। Creata की बीते सितंबर में कुल 11,000 यूनिट बिकी है, जो कि करीब 15 फीसदी की वार्षिक और 27 फीसदी की मंथली ग्रोथ के साथ है। Maruti सुजुकी की हालिया लॉन्च SUV ग्रैंड विटारा टॉप सेलिंग कॉम्पैक्ट SUV की लिस्ट में पहले महीने में ही तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। ग्रैंड विटारा की पिछले महीने कुल 4,769 यूनिट बिकी है।

    [rule_21]