Category: Auto

  • Tata Tiago : आधे घंटे चार्ज में 110KM चलेगी Electric Car – केवल 21,000 देकर अपने घर ले जाएं


    Tata Tiago : देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV की बुकिंग से जुड़ी जानकारी आ गई है. कंपनी ने कहा कि इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। वाहनों की कीमतें रुपये से शुरू होंगी। 8.49 लाख (एक्स-शोरूम)। 11.79 लाख। Tiago EV दो बैटरी पैक के साथ आती है। छोटा बैटरी पैक 250KM की रेंज प्रदान करता है और बड़ा बैटरी पैक 315KM प्रदान करता है। आएं बुकिंग से जुड़ी पूरी जानकारी

    कब होगी डिलीवरी :

    कब होगी डिलीवरी : टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago) को 21,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। बुकिंग के लिए आप किसी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। इसे अक्टूबर 2022 में प्रमुख शहरों के प्रमुख मॉल में प्रदर्शित किया जाएगा। इसकी टेस्ट ड्राइव दिसंबर 2022 के अंत से शुरू होगी। जबकि वाहन की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी। डिलीवरी की तारीख समय के अनुसार तय की जाएगी, साथ में तारीख- वेरिएंट और रंगों के साथ।

    315KM की रेंज :

    315KM की रेंज : कार 24kWh बैटरी पैक करती है, जो एक पूर्ण चार्ज पर 315KM की रेंज पेश करती है। इसमें 19.2 kWh का बैटरी पैक भी है, जो 250 किमी की अनुमानित रेंज देता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। लंबी दूरी की संस्करण मोटर 55kW या 74bhp की शक्ति और 115Nm का टार्क उत्पन्न करेगी जबकि लघु-श्रेणी संस्करण 45kW या 60bhp की शक्ति और 105Nm का टार्क उत्पन्न कर सकता है।

    टाटा मोटर्स कार को चार्ज करने के लिए 4 अलग-अलग चार्जिंग समाधान पेश कर रही है:

    टाटा मोटर्स कार को चार्ज करने के लिए 4 अलग-अलग चार्जिंग समाधान पेश कर रही है:

    [rule_21]

  • Ola की छुट्टी करने आ गई Hero का पहला दमदार Electric Scooter, मिलेगी 165Km की रेंज..


    डेस्क : Hero Motocarp ने अपना मोस्ट अवेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा V1 (Vida V1) लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे 2 वैरिएंट विडा V1 प्रो और विडा V1 प्ल्स में लॉन्च किया है। इन स्कूटर को ग्लोबली लॉन्च भी किया गया है। इसकी शुरुआती X-शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए है।

    भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला OLA इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, TVS आईक्यूब और Bajaj चेतक से होगा। कंपनी का यह कहना है कि अपने अपने सेगमेंट में कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, कीलेस कंट्रोल और अलॉय व्हील जैसे फीचर्स भी दिए हैं

    अभी 3 शहरों में होनी हैं सेल :

    अभी 3 शहरों में होनी हैं सेल : विडा V1 प्लस की कीमत 1.45 लाख रुपए और विडा V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपए है। इनकी बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होनी हैं। इन्हें कुल 2499 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक किया जा सकता है। स्कूटर्स की डिलिवरी दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दिल्ली, बेंगलुरु और जयपुर में भी बेचा जाएगा।

    Hero विडा V1 प्रो की रेंज :

    Hero विडा V1 प्रो की रेंज : विडा V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी का कहना है कि 1.2 किलोमीटर प्रति मिनट की दर से स्कूटर की बैटरी भी चार्ज होती है। IDC के मुताबिक, इस E-स्कूटर को फुल चार्ज में 165 किलोमीटर तक चला पाएंगे। यह 3.2 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेता है।

    [rule_21]

  • Electric Car : सिंगल चार्ज में जाएगी 400KM – कीमत जान तुरंत खरीद लेंगे आप..


    डेस्क : आजकल Electric vehicles का क्रेज देश में लोगों के बीच काफी तेजी से बढ़ रहा हैं। यही वजह हैं की इसकी मांग में भी बहुत अधिक तेजी भी देखने को मिल रही हैं। करीब सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल EV कंपनी हैं जो बाजार में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल EV लेकर आ रही हैं।

    वही अब भारत में VOLVO अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल XC40 रिचार्ज को लॉन्च कर दी हैं। वोल्वो XC40 जो हैं वो एक प्रीमियम सेगमेंट इलेक्ट्रिक कार हैं। इस इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज कर लिया जाए तो इसको 400 Km तक चलाया जा सकता हैं। यानी ये कार 400 Km की रेंज दे सकती हैं। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में सारी जानकारी।

    प्रीमियम फीचर्स ये एक प्रीमियम कार हैं ये वोल्वो की XC40 रिचार्ज हैं। कंपनी ने इस कार में आपको 12 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया हैं। इसके साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टू जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर्स सीट, वायरलेस चार्जिंग और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे बहुत सारे प्रीमियम फीचर्स भी आपको इसमें देखने को मिल सकेंगे।

    सिंगल चार्ज में 400 Km चलाया जा सकता है यदि हम आपसे वोल्वो XC40 रिचार्ज के बैटरी पैक की बात करें तो इसमें आपको 78KW बैटरी देखने को मिल जाती हैं। यह बैटरी हैं ये एक लिथियम आयन बैटरी है। कंपनी के अनुसार, यदि इस कार को सिंगल चार्ज को जाने के बाद 400 Km तक चलाया जा सकता हैं।

    [rule_21]

  • Mahindra चुपके से लॉन्च की XUV300 का स्पोर्टी अवतार, Creta की बादशाहत खत्म!


    Mahindra : महिंद्रा ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट SUV Mahindra XUV300 को नए स्पोर्टी अवतार में लॉन्च कर दिया है. नये मॉडल में इस गाड़ी को टर्बो-जीडीआई (T-GDi) पेट्रोल इंजन के साथ लाया गया है और इसे Mahindra XUV300 Turbosport नाम दिया गया है.

    इसकी कीमत 10.35 लाख रुपये (X-शोरूम) से शुरू होती है. यह 3 कलर ऑप्शन और एक पावरट्रेन के साथ 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगी. इस गाड़ी को पहली बार 2020 ऑटो एक्सपो में XUV300 Sportz कॉन्सेप्ट कार के रूप में दिखाया जा चुका हैं. हालांकि कोविड-19 और दूसरे कई वजहों के चलते लॉन्च टल गया था.

    Mahindra XUV300 Turbosport की Price

    Mahindra XUV300 Turbosport की Price

    इंजन और इसकी पावर :

    इंजन और इसकी पावर : इस में 1.2-लीटर mStallion T-GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 128Bhp की पावर और 250न्यूटन मीटर का टॉर्क आउटपुट देता है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिलता है. गाड़ी पहले से एक टर्बो पेट्रोल इंजन में आती थी, जो 109bhp / 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. उस वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के ऑप्शन भी मिलते हैं.

    ऐसा है इसका लुक :

    ऐसा है इसका लुक : एक्सटीरियर की अगर बात करें तो XUV300 T-GDi में 3 नए ड्यूल-टोन पेंट स्कीम हैं जिनमें ब्लेज़िंग ब्रॉन्ज़, पर्ल व्हाइट और नेपोली ब्लैक हैं. एक्सटीरियर अपडेट के रूप में कंपनी ने TGDi लोगो और रेड कलर एलिमेंट्स भी जोड़े हैं. इसके अलावा, गाड़ी में कंपनी का नया ट्वीन पीक लोगो भी देखने को मिलेगा.

    [rule_21]

  • मार्केट में आ रही दमदार Electric Car, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 400Km, कीमत आपके बजट में.. –


    डेस्क : भारत में पिछले कुछ समय से लोगों में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर खासा क्रेज बना हुआ है, इसी वजह से इसकी डिमांड भी काफी बढ़ गई है। लगभग सभी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में ला रही हैं। इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि वॉल्वो 26 जुलाई को भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार XC40 रिचार्ज लॉन्च करने जा रही है। Volvo XC40 Recharge एक प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार है। बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों के मुताबिक यह कार सिंगल चार्ज में 400 किमी तक की रेंज दे सकती है। तो आइए जानते हैं इस कार से जुड़ी तमाम बातें और इसके खास फीचर्स के बारे में।

    जानकारी के लिए बता दें कि वोल्वो की XC40 रिचार्ज एक प्रीमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार है। इस कार में कंपनी को 12-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टू-जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस चार्जिंग, लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे कई प्रीमियम फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं कंपनी ने इस कार को कॉम्पैक्ट मॉड्यूलर आर्किटेक्चर पर बनाया है।

    गौर करने वाली बात है कि Volvo XC40 Recharge के बैटरी पैक की बात करें तो कंपनी ने इसमें 78kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। यह लिथियम आयन बैटरी है। कंपनी का कहना है कि इस कार को सिंगल चार्ज में 400 किमी तक चलाया जा सकता है, लेकिन अगर रियल वर्ल्ड रेंज की बात करें तो यह आसानी से 350 किमी तक चल सकती है।

    हालांकि वोल्वो ने इस इलेक्ट्रिक कार को पिछले साल ही पेश किया था। इसकी प्री बुकिंग भी जून 2021 से शुरू हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर महीने से वह कार बिक्री और डिलीवरी के लिए भी तैयार हो जाएगी। आपको बता दें कि कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 26 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है।

    [rule_21]

  • फैमिली के लिए बेस्ट है ये Upcoming 7-Seater SUV, फीचर्स और लुक दोनों ही लाजवाब!


    डेस्क : एक बड़े परिवार के लिए एक अच्छी और किफायती कार ढूंढना किसी बड़े काम से कम नहीं है। ऐसे में सात सीटों वाले बड़े वाहन सबसे अच्छे माने जाते हैं। लेकिन,ऐसे वाहनों की कीमत बहुत अधिक होती है। इसलिए इन्हें खरीदने के लिए हड़बड़ी करने के बजाय कुछ देर इंतजार करें,फिर भारत में कई नए मॉडल लॉन्च होने जा रहे हैं। ये मॉडल किफायती होने के साथ-साथ लेटेस्ट फीचर्स से लैस होंगे। इनमें महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस और निसान मैग्नाइट 7-सीटर जैसे मॉडल शामिल हैं। तो आइए जानते हैं इन मॉडलों के बारे में विस्तार से।

    महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस :

    महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस : महिंद्रा सात सीटर एसयूवी के रूप में जल्द ही नई बोलेरो नियो प्लस एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है,जो कि टॉप मॉडल के लिए 12 लाख रुपये तक जा सकती है। बोलेरो नियो प्लस दो वेरिएंट्स- P4 और P10 और दो सीटिंग कॉन्फिगरेशन- 7 और 9-सीट में उपलब्ध कराया जाएगा। पावरट्रेन के रूप में, इस मॉडल को 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ जोड़ा जा सकता है और यह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा। प्रस्तुत करने की अपेक्षा की जाती है।

    सिट्रोएन सी3 7-सीटर एसयूवी :

    सिट्रोएन सी3 7-सीटर एसयूवी : Citroen C3 के पेट्रोल और इलेक्ट्रिक मॉडल हाल ही में भारत में लॉन्च किए गए थे। अब इसकी 7-सीटर एसयूवी की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसकी कीमत 9.50 लाख रुपये से 17.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है। पावरट्रेन के लिए,मॉडल को 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा सकता है,जो 110bhp की पावर पैदा करने में सक्षम होगा। इसके अलावा,Citroen C3 7-सीटर में 1.2-लीटर एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने की भी उम्मीद है। यह इंजन 82bhp की पावर के साथ पेश किया जा सकता है। परीक्षण के दौरान,मॉडल को C3 हैचबैक के समान डिजाइन के साथ देखा गया है,हालांकि यह लंबा दिखाई देता है।

    निसान मैग्नाइट 7-सीटर :

    निसान मैग्नाइट 7-सीटर : आने वाली कारों में निसान मैग्नाइट 7-सीटर एसयूवी का भी नाम आता है। पावरट्रेन की बात करें तो 7-सीटर Mamagnite SUV में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। एसयूवी में मिड और थर्ड रो सीटों में लेगरूम को एडजस्ट करने के लिए स्लाइडिंग सिस्टम मिल सकता है। साथ ही इसके ज्यादातर फीचर्स और डिजाइन मैग्नाइट 5-सीटर से मिलते-जुलते होंगे। आगामी मैग्नाइट की कीमत 8 लाख रुपये से 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।

    [rule_21]

  • Tata Tiago और Tigor Electric में कौन है अधिक दमदार – तुलना देख उड़ जाएंगे होश!


    डेस्क : TATA Tiago EV भारतीय बाजार में हाल के दिनों में सबसे नई और एक किफायती विकल्प के रूप में पेश हुई है। आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में मौजूद Tata Tiago EV और Tata Tigor EV की तुलना लेकर आए है जिसे पढ़कर आप इन दोनों गाड़ियों के मुख्य अंतर को आराम से समझ सकते है।

    Tata Tiago EV vs Tata Tigor EV बैटरी :

    Tata Tiago EV vs Tata Tigor EV बैटरी : Tigor EV सिर्फ एक बैटरी ऑप्शन के साथ में आती है। यह 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है जिसे 59 hp परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर से जोड़ा गया है जो 170 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जनरेट करता है। यह 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

    वहीं दूसरी ओर Tiago EV 2 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है। बेस XE और XT वेरिएंट के साथ छोटी 19.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी भी उपलब्ध है, और फिर XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux वेरिएंट के साथ बड़ा 24 kWh बैटरी पैक में यह आती है। दोनों बैटरी को PMS E-मोटर से जोड़ा गया है जो बड़ी बैटरी के साथ 74 hp और 114 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। यह 61 hp और 110 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।

    [rule_21]

  • Creta और XUV700 की बोलती बंद करने Maruti ला रही नई पॉवरफुल SUV, देखिए – फीचर्स और कीमत..


    डेस्क : भारत में मिडसाइज SUV सेगमेंट में बीते महीने Maruti Suzuki ग्रैंड विटारा और TOYOTA अर्बन क्रूजर हाइराइडर लॉन्च हुई, जो कि अपनी पावर और फ्यूल एफिसिएंसी के लिए जानी जाती है। अब आने वाले समय में Honda भी अपनी नई मिडसाइज SUV लॉन्च करने की तैयारी में है,

    जिसका नाम होंडा N5X (Honda N5X) या होंडा जेडआर-वी (Honda ZR-V) भी हो सकती है। Honda की अपकमिंग मिडसाइज SUV का मुकाबला सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के साथ ही महिंद्रा SUV700, Mahindra Scorpio N, स्कोडा कुशाक और टाटा हैरियर समेत अन्य SUV से होगा।

    कई इंजन ऑप्शन में :

    कई इंजन ऑप्शन में : Honda की अपकमिंग SUV होंडा ZR-V में 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर का नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि 121 Bhp तक की पावर और 145 Nm टॉर्क तक जेनरेट करने में सक्षम होगा। Honda की इस मिडसाइज SUV में 5 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। Honda की यह SUV माइलेज के मामले में बेहतरीन हो सकती है।

    कैसा होगा लुक ?

    कैसा होगा लुक ? भारतीय बाजरों में अपनी धांसू सेडान के लिए पॉपुलर Honda आने वाले समय में जिस SUV Honda ZR-V को पेश कर सकती है, वह देखने में काफी जबरदस्त होगी। इसमें LED हेडलैंप, LED टेललाइट्स, फ्लोटिंग रूफलाइन और रूफ इंटिग्रेटेड स्पॉइलर जैसी बाहरी खूबियों के साथ ही ए-पिलर डैशबोर्ड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक AC समेत कई अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स, रियर पार्किंग कैमरा, EBD के साथ ABS और 360 डिग्री कैमरा समेत कई और भी सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।

    [rule_21]

  • ये है देश की सबसे धांसू 7-सीटर कार, देती है 35Km की दमदार माइलेज, कीमत 4.63 लाख से शुरू..


    डेस्क : कार कंपनियों ने अपनी-अपनी सेल्स रिपोर्ट भी जारी कर दी हैं, पिछले महीने (सितम्बर 2022) में गाड़ियों की बिक्री में काफी अच्छी बढ़त देखने को भी मिली है। बात Maruti Suzuki की करें तो इस दौरान कंपनी की सेल में काफी अच्छी ग्रोथ भी देखने को मिली है।

    बात Maruti Suzuki की करे तो कंपनी की सस्ती 7 सीटर Eeco को खूब पसंद किया जा रहा है, हर महीने इसकी बिक्री बढ़ रही है और इस बार भी Eeco की बिक्री काफी जबरदस्त हुयी है। यह एक बेसिक मल्टी पर्पज व्हीकल MPV है जोकि पर्सनल और बिजनेस/मार्केटिंग के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। इसमें 5-सीटर और 7-सीटर का ऑप्शन भी दिया गया है।

    जमकर बिकी हैं EECO :

    जमकर बिकी हैं EECO : सितम्बर माह की रिपोर्ट के मुताबिक Eeco की कुल 12,697 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि इसी साल अगस्त में कंपनी ने कुल 11,999 गाड़ियों की बिक्री की थी। इतना ही नहीं इस साल जुलाई में Eeco की कुल 13,048 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

    यानी हर महीने इस गाड़ी की 10 हजार से ज्यादा की यूनिट्स बिक रही है, कंपनी भी इसके प्रदर्शन से खुश है। Maruti Suzuki Eeco की मांग सबसे अधिक रहती है। इसका लो-मेंटनेंस और ज्यादा माइलेज भी इसके प्लस पॉइंट्स हैं। लेकिन भारतीय बाजार में वैन (Van) एक ऐसा सेग्मेंट है, जिसमें केवल Maruti Suzuki का ही बोलबाला रहा है।

    [rule_21]

  • फेस्टिव ऑफर! महज ₹61000 में अपने घर ले जाएं Hero HF Deluxe – देती है 90Km की माइलेज..


    डेस्क : Hero HF Deluxe भारतीय बाजार में Hero Splendor के बाद से दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरबाइक्स में आती है। बिक्री के मामले में इसका Honda की CB Shine से कांटे का मुकाबला रहता है। ऐसे में अगर आप इस फेस्टिव सीजन HF Deluxe को खरीदने जा ही रहे हैं, तो आपको भारी बचत भी हो सकती है। Hero इस महीने अपनी Deluxe पर 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है। आज हम आपको इस बाइक पर दिये जा रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये डालते हैं एक नजर…

    Hero HF Deluxe पर क्या है ऑफर?

    Hero HF Deluxe पर क्या है ऑफर? Hero इस त्योहारी सीजन अपनी Hero HF Deluxe पर 3000 रुपये का फेस्टिव ऑफर भी दे रही है। इसके अलावा हर 1000 रुपये के लोन पर ग्राहकों को केवल 30 रुपये तक की EMI का ही विकल्प मिल रहा है। इसके अलावा इस पर और भी कई ऑफर दिये जा रहे। हालांकि, इनमें कई नियम और शर्तें भी लागू हैं। ऐसे में बाइक को खरीदने से पहले पास के डीलरशिप पर जाकर ऑफर के बारे में अच्छे से पता भी लगा लें।

    [rule_21]