Category: Auto

  • खूब पसंद आ रही Maruti की मिड-साइज़ Grand Vitara, खरीदने से पहले देखे दमदार फीचर्स..


    Grand Vitara : बीते महीने ही मारुति सुजुकी ने भारतीय मार्केट में अपनी नई मिड-साइज़ एसयूवी Maruti Grand Vitara की कीमत को लेकर जानकारियां साझा की थी। इस SUV को कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस किया है।

    इसके साथ ही पेट्रोल इंजन और हाइब्रिड पावरट्रेन का का ऑप्शन भी दिया है जिससे ये और खास बन जाती है। इसकी बुकिंग कंपनी ने शुरू जाए दी थी, जिसके बाद खबरें हैं कि अब तक इस एसयूवी के तकरीबन 57,000 यूनिट्स की बुकिंग हो गई है। साथ ही सितंबर के महीने में कंपनी ने इसके कुल 4,770 यूनिट्स को डिस्पैच किए हैं।

    कंपनी ने मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को काफी प्रतिस्पर्धी दाम के साथ लॉन्च किया है। इसकी कीमत 10.45 लाख रुपये से लेकर 19.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। बतौर मिड-साइज़ एसयूवी मारुति की ग्रैंड विटारा मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, हाल ही में लॉन्च टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, आदि जैसी गाड़ियों को बराबर टक्कर देगी। मालूम हो ग्रैंड विटारा को पूरे देश में डिस्पैच करना शुरू कर दिया गया है।साथ ही सितंबर 2022 के महीने में 4,770 यूनिट्स की बिक्री हुई।

    गाड़ी के फीचर्स और डिटेल : मारुति

    गाड़ी के फीचर्स और डिटेल : मारुति के इस मिड साइज़ एसयूवी के कुल 6 वेरिएंट्स है। इसकी बिक्री कंपनी के प्रीमियम NEXA शोरूम से हो रही है। इसे दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिसमें से एक है 1.5-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5-लीटर डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है।

    ट्रांसमिशन में इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड ट्रिम के लिए ई-सीवीटी और पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक या प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड ट्रिम में 5-स्पीड मैनुअल जैसे विकल्प उपलब्ध हैं। इस मॉडल को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये सेग्मेंट में सबसे बेहतर माइलेज देती है, इसका वीवीटी पेट्रोल इंजन 21.11 किलोमीटर और हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज दे सकती है।

    सामने आई जानकारी के अनुसार (लगभग 40 – 45 %) ग्राहकों ने स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट को ही चुना। क्योंकि इस वेरिएंट में बेहतर फीचर्स तो है ही है साथ ही ये जबरदस्त माइलेज देता है। ग्रैंड विटारा को ग्राहक मारुति सुजुकी सब्सक्रिप्शन के मदद से भी घर ले जा सकते हैं। जिसके लिए आपको केवल 27,000 रुपये से शुरु होने वाले मासिक किस्त को चुनना होगा। हालांकि इसके कई अलग-अलग प्लान भी हैं, जिसके बारे में आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    [rule_21]

  • सड़क पर गाड़ी चलाते समय अक्सर हो जाती है ये गलती, बड़ी दुर्घटना से बचना है तो जान लें ये बातें –


    डेस्क : हाइवे पर गाड़ी चलाना अन्य सड़कों के तुलना में थोड़ा खतरनाक होता है, क्योंकि इन सड़क पर चलने वाले लोगों को एक लंबा सफर तय करना होता है इसलिए उनकी गाड़ी की स्पीड भी ज्यादा होती है। हाइवे पर नजर हटी दुर्घटना घटी जैसा हज हाल होता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को हाइवे पर गाड़ी चलाते समय अतिरिक्त सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।

    नीचे हम आपको कुछ 5 टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करना जरूरी है। जब भी आपका लॉन्ग ड्राइव का प्लान बने उस समय हाइवे पर निकलने से पहले अपने गाड़ी पर एक क्विक लुक जरूर मार लें। सबसे पहले अपने गाड़ी के सभी टायरों को अच्छे तरह से चेक करें। टायर में प्रेशर कम होने पर पहला काम हवा भरवाएं।

    अपनी स्पीड पर रखें काबू :

    अपनी स्पीड पर रखें काबू : हाइवे पर खाली रास्ता देख अपने गाड़ी को ज्यादा तेज से न चलाएं। कई बार हाइवे पर ओवर स्पीडिंग करते हुए लोगों को यह देखा गया है। ओवर स्पीडिंग करने से न सिर्फ आपको भारी चालान का सामना करना पड़ता है बल्कि ऐसा करके आप अपनी जान भी जोखिम में डालते हैं।

    अपने ही लेन में चलें :

    अपने ही लेन में चलें : जब भी हाइवे पर आप अपनी गाड़ी ले जाएं उस समय एक सीमित स्पीड पर अपना गाड़ी को चलाये और एक ही लेन में रहें। अक्सर यह देखा गया है कि अचानक लेन चेंज करने पर पीछे से आ रही गाड़ी से भिड़ंत हो जाती है और एक बड़ा हादसा भी हो जाता है। इसलिए ऐसा करने से हमेशा बचें।

    [rule_21]

  • Bajaj ने 1 महीने में बेच डाली 2 लाख से ज्यादा बाइक्स – Hero के छूटने लगे पसीने!


    डेस्क : पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी Bajaj Auto के लिए सितंबर का महीना वाहन बिक्री के मामले में बढ़िया रहा है. कंपनी ने घरेलू बाजार में टू-व्हीलर बिक्री के मामले में पिछले साल के मुकाबले 28 फीसदी की ग्रोथ भी दर्ज की है. हालांकि कुल बिक्री में 2 फीसदी की गिरावट भी दर्ज हुई है.

    सितंबर के महीने में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने घरेलू बाजार में कुल 2.22 लाख बाइक्स की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी महीने में की 1.73 यूनिट्स के मुकाबले 28 फीसदी तक ज्यादा है. इसके अलावा कंपनी का टू-व्हीलर एक्सपोर्ट 33 फीसदी गिरकर कुल 1.25 लाख यूनिट्स रह गया है.

    आपको बता दें कि Bajaj भारत में Pulsar, Dominar, Chetak, Platina, और CT जैसी बाइक्स की बिक्री करती है. कंपनी की सबसे किफायती बाइक बजाज प्लेटिना 100 है, जिसकी कीमत 63 हजार रुपये (X-शोरूम) है. कंपनी की ये बाइक टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में रहती है. हर महीने इसकी करीब 90 हजार यूनिट्स तक बिक जाती हैं.

    Bajaj Auto की सितंबर 2022 में कुल दोपहिया वाहन बिक्री 4 प्रतिशत गिरकर 3,48,355 यूनिट्स रही, जबकि 1 साल पहले यह आंकड़ा 3,61,036 यूनिट्स का था. इसके उलट कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 13 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की गयी है. कंपनी ने सितंबर में 46,392 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की जो 1 साल पहले 40,985 यूनिट्स रही थी.

    अगर कंपनी के टू-व्हीलर और कमर्शियल दोनों को मिलाकर कुल बिक्री अगर देखा जाए तो यह 3,94,747 यूनिट्स रही है, जो 1 साल पहले की तुलना में 2 प्रतिशत कम है. कंपनी ने कहा कि माह सितंबर 2021 में उसने कुल 4,02,021 वाहनों की बिक्री की थी.

    [rule_21]

  • Suzuki चुपके से लॉन्च की खूबसूरत Scooter, कीमत और फीचर्स दोनों है गजब.. जानें – सबकुछ..


    डेस्क : Suzuki मोटरसाइकिल्स ने भारत में अपने 125 cc स्कूटर सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125) को नये कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. कंपनी सॉलिड आइस ग्रीन/पर्ल मिराज व्हाइट कलर स्कीम वाले इस स्कूटर को 2 वेरिएंट में लेकर आयी है. यह राइड कनेक्ट और स्पेशल एडिशन वाले वेरिएंट्स में भी मिलेगा. स्कूटर में साइड पैनल और फ्रंट एप्रन के सेंटर पैनल पर सॉलिड आइस ग्रीन कलर का भी इस्तेमाल किया गया है, जबकि साइड स्कर्ट और फ्रंट एप्रन के साइड पैनल में पर्ल मिराज व्हाइट पेंट भी मिलता है. इस स्कूटर की कीमत 83 हजार रुपये से शुरू होती है.

    स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का भी हैं ऑप्शन :

    स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का भी हैं ऑप्शन : स्कूटर का राइड कनेक्ट एडिशन स्मार्टफोन के लिए कनेक्टिविटी के साथ ही आता है. इसमें ब्लूटूथ-इनेबल डिजिटल डिस्प्ले भी दिया गया है, जो राइडर को वाहन के साथ ही मोबाइल फोन को सिंक करने देता है ताकि टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, SMS और व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले, मिस्ड कॉल जैसी सुविधाएं मिल सकें. इसके अलावा आपको SMS अलर्ट, हाई स्पीड वॉर्निंग, फोन का बैटरी लेवल और लोकेशन पर पहुंचने की अनुमानित समय भी मिलता है.

    SUZUKI एक्सेस 125 में प्रीमियम क्रोम एक्सटर्नल फ्यूल री-फिलिंग लिड, सुपर ब्राइट LED हेडलैंप, LED पोजिशन लाइट और USB सॉकेट भी दिया गया है. हालांकि स्कूटर के इंजन में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ है. स्कूटर में 124 cc का इंजन दिया गया है, जो 8.6 bhp की पावर और 10 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है. स्कूटर का फ्यूल टैंक 5 लीटर का है. आपको बता दें कि एक्सेस 125 पर्ल Suzuki डीप ब्लू, मैटालिक मैटे प्लेटिनम सिल्वर, पर्ल मिराज व्हाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, ग्लॉसी ग्रे कलर और मैटालिक मैट फाइब्रॉयन ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में भी पहले से उपलब्ध है।

    [rule_21]

  • अपने नए अवतार में आ गई Hyundai Creta, देखे – लुक और खास फीचर्स


    डेस्क : Hyundai Motors India Limited (HMIL) कंपनी भारत में अपनी स्पोर्टी N लाइन सीरीज कारों का विस्तार करने की कोशिश कर रही है और i20 N Line के बाद कंपनी ने पिछले दिनों Hyundai Venue N Line को भी लॉन्च किया था। अब आने वाले समय में Hyundai Motors अपनी सबसे खास SUV Creta का N लाइन वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।

    अगले कुछ महीनों में, Hyundai Motors भारत में Creta के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करेगी और संभावना है कि Creta N लाइन को भी उसी समय लॉन्च किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि क्रेटा एन लाइन को कैसे देखा जा सकता है और इसमें क्या कुछ खास फीचर देखने को मिल सकते हैं?

    स्पोर्टी लुक और खास फीचर्स

    स्पोर्टी लुक और खास फीचर्स : Hyundai Motors की N लाइन कारों की सबसे खास बात उनका लुक्स है। ये रेगुलर मॉडल के मुकाबले दिखने में काफी स्पोर्टी और रिफ्रेशिंग हैं। क्रेटा एन लाइन में एक नई स्टाइल ग्रिल और बम्पर के साथ-साथ नए मिश्र धातु के पहिये, दोहरे निकास और बाहरी पर कई अन्य विशेषताएं भी दिखाई देंगी। क्रेटा एन लाइन में नया डिजाइन गेट और सिल्वर फिनिश के साथ नया फॉक्स रूफ ग्रिल देखा जा सकता है।

    उसके बाद, इसके बाकी बाहरी के साथ-साथ इंटीरियर में भी लाल लहजे वाले स्थानों में एन-लाइन बैजिंग दिखाई देगी। वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट समेत कई खास स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे।

    शक्तिशाली इंजन

    शक्तिशाली इंजन : Hyundai Creta N Line के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.4 लीटर 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 138 bhp की पावर और 250 Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। क्रेटा एन लाइन भी मानक क्रेटा के समान इंजन द्वारा संचालित होगी, जिसे 7-स्पीड डीसीटी से जोड़ा जाएगा।

    बाकी को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के साथ-साथ कई एयरबैग सहित नवीनतम सुरक्षा सुविधाओं के साथ देखा जा सकता है। अगले साल की शुरुआत में क्रेटा फेसलिफ्ट के साथ, क्रेटा एन लाइन को स्लीक लुक और कई विशेषताओं के साथ लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।

    [rule_21]

  • ये है देश की धांसू Electric Car, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 400Km और 12 घंटे तक देगी बिजली की सप्लाई..


    डेस्क : फ्रांसीसी ऑटोमेकर सिट्रोएन ने All-New Ollie Concept मॉडल का अनावरण किया है। आकर्षक डिजाइन, एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ यह इलेक्ट्रिक कार कई मायनों में बेहद खास है। कंपनी का कहना है कि वजन को हल्का रखते हुए कार को बेहतर रेंज के साथ किफायती बनाने का हर संभव प्रयास किया गया है। Citroen 7 को एक कार के बजाय एक बहुउद्देश्यीय विद्युत उपकरण के रूप में वर्णित करता है। यह 4.2 मीटर लंबा, 1.65 मीटर ऊंचा और सिर्फ 1.90 मीटर चौड़ा है।

    कार के एक्सटीरियर की बात करें तो फ्लैट बोनट, रूफ और हेडलैम्प्स और टेल-लैंप्स को आकर्षक डिजाइन दिया गया है। कंपनी का कहना है कि उत्पादन संस्करण का वजन लगभग एक टन होगा और एक बार चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज प्राप्त होगी। कंपनी 110 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 40 kWh क्षमता के बैटरी पैक का उपयोग करेगी। साथ ही फास्ट चार्जिंग सिस्टम कार की बैटरी को महज 23 मिनट में 20 से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकता है।

    तीन दरवाजों वाले केबिन को लाल रंग की थीम से सजाया गया है, लाल सीटें और परिवेशी प्रकाश अपील को जोड़ते हैं। कंपनी का कहना है कि कार दिखने में छोटी लग सकती है लेकिन इसे कई वयस्कों के वजन को आसानी से ढोने के लिए बनाया गया है। कार के पिछले हिस्से में रियर पिकअप बेड, जो ओली को अपना विशिष्ट सिल्हूट भी देता है, लोड पैनल की तुलना में अधिक कार्गो स्पेस प्रदान करता है।

    कार की एक और खास बात यह है कि फ्रंट और रियर बंपर और व्हील आर्च 50 प्रतिशत रिसाइकिल प्लास्टिक से बने हैं और 100 प्रतिशत तक सेल्फ-रीसाइक्लेबल हैं। इसके टायरों को प्रसिद्ध कंपनी गुडइयर के संयोजन में विकसित किया गया है, जिसमें सिंथेटिक्स के बजाय सूरजमुखी के तेल, पाइन ट्री रेजिन और सभी प्राकृतिक रबर जैसी टिकाऊ सामग्री का उपयोग किया गया है। ओली कॉन्सेप्ट में सिट्रोएन का नया शेवरॉन लोगो भी है।

    12 घंटे तक बिजली प्रदान करता है :

    12 घंटे तक बिजली प्रदान करता है : इलेक्ट्रिक कार न केवल बैटरी पावर से चलेगी बल्कि अन्य इलेक्ट्रिक उपकरणों को भी पावर देने की क्षमता रखती है। OLI व्हीकल-टू-ग्रिड (V2G) और व्हीकल-टू-लोड (V2L) सिस्टम को भी सपोर्ट करता है। इसका मतलब है कि बिजली बंद होने की स्थिति में OLI को बैकअप पावर स्रोत के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 3.6kW का पावर सॉकेट आउटपुट है, इसलिए यह सैद्धांतिक रूप से 3000w इलेक्ट्रिक डिवाइस को लगभग 12 घंटे तक पावर दे सकता है। कंपनी ने अभी तक इस बारे में ब्योरा नहीं दिया है कि इसके प्रोडक्शन मॉडल कब लॉन्च होंगे।

    [rule_21]

  • 5 लाख में मिल जाएगी Maruti की दमदार Car, देखिए – माइलेज और फीचर्स..


    Maruti Suzuki : मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में लोगों के लिए मारुति ऑल्टो और ऑल्टो K10 जैसी शानदार हैचबैक के साथ एस-प्रेसो पेश किया है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है, जो दिखने और सुविधाओं के साथ-साथ माइलेज में भी अच्छा है।

    मारुति सुजुकी एस-प्रेसो सीएनजी को भी एक विकल्प के रूप में पेश किया गया था, लेकिन पहले एस-प्रेसो सीएनजी को बंद कर दिया गया था। अगर आप इस नवरात्रि या दिवाली में भी अपने लिए एक सस्ती फैमिली कार खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको मारुति एस-प्रेसो के सभी 6 वेरिएंट्स की कीमतों और माइलेज की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें बेस्ट सेलिंग वेरिएंट एस-प्रेसो वीएक्सआई भी शामिल है।

    कुल 6 वेरिएंट, कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू:

    कुल 6 वेरिएंट, कीमत 4.25 लाख रुपये से शुरू: मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को 4 ट्रिम्स में पेश किया गया है, जैसे कि STD, LXi, VXi(O) and VXi+(O) 6 variants में 4.25 लाख रुपये से शुरू हो चुके हैं। 5.99 लाख (एक्स-शोरूम)। मारुति एस-प्रेसो 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 90 एनएम का टार्क पैदा करता है, जो 68 पीएस तक की शक्ति प्रदान करता है।

    हैचबैक 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ उपलब्ध है। अब माइलेज के मामले में, एस-प्रेसो के मानक और एलएक्सआई मैनुअल वेरिएंट में 24.12 किमी/लीटर तक, वीएक्सआई और VXi+ Variants में 24.76 किमी/लीटर तक मैनुअल ट्रांसमिशन और VXI(O) and VXI+(O) वेरिएंट में माइलेज है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ। माइलेज 25.30 kmpl तक है।

    सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में जानें :

    सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में जानें : अब मारुति सुजुकी के सभी वेरिएंट की कीमत की बात करें तो बेस मॉडल S-Presso STD Variants की कीमत 4.25 लाख रुपये है। इसके बाद एस-प्रेसो एलएक्सआई 4.95 लाख रुपये, एस-प्रेसो वीएक्सआई 5.15 लाख रुपये, एस-प्रेसो वीएक्सआई प्लस वेरिएंट 5.49 लाख रुपये, एस-प्रेसो वीएक्सआई ऑप्ट एटी वेरिएंट 5.65 लाख रुपये में है। S-Presso.VXI Plus Opt AT Variants की कीमत 5.99 लाख रुपये है। ये एक्स-शोरूम कीमतें हैं। मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की भारतीय बाजार में अच्छी बिक्री होती है। एस-प्रेसो उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो किफायती कीमत पर अच्छे माइलेज वाली कार की तलाश में हैं।

    [rule_21]

  • Hyundai का जलवा बरकरार – सितंबर में जमकर बिकी Creta, Tata Nexon के छूटे पसीने!


    Hyundai Motor India : Hyundai Motor India ने पिछले महीने भारतीय बाजार में अपना शानदार प्रदर्शन किया है। सितंबर 2021 में कंपनी ने 33,087 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं, पिछले महीने कंपनी ने 49,700 यूनिट की बिक्री के साथ 50.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। निर्यात के मामले में, कंपनी ने सितंबर 2022 में कुल 13,501 इकाइयों की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 12,704 इकाइयों की बिक्री हुई थी।

    38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई :

    38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई : इसमें कुल मिलाकर 6.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कुल मिलाकर कंपनी ने सितंबर 2022 में 63,201 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। जबकि पिछले साल इसी अवधि में 45,791 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। जिसमें कुल 38 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    इस पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के निदेशक तरुण गर्ग ने कहा,’भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछली कुछ तिमाहियों में काफी सुधार और उत्साह देखा गया है। वहीं त्योहारी सीजन में मांग की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ी है। एसयूवी में हमने तीन नए वाहन Hyundai Venue, Venue N Line और Tucson को लॉन्च किया है। इतना ही नहीं इन गाड़ियों को लेकर लोगों ने काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी है।

    [rule_21]

  • पेट्रोल पंप पर तेल लेने के बदले नियम – अब बिना PUC के नहीं ले सकेंगे पेट्रोल-डीजल, जानें – नया नियम..


    न्यूज डेस्क : वाहन चालकों के लिए काम की खबर है। अब एक गलती से पेट्रोल पंप पर पेट्रोल व डीजल नहीं मिलेगा। दरअसल पर्यावरण मंत्री ने बताया कि अब आगामी 25 अक्टूबर से पेट्रोल – डीजल भरवाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) अनिवार्य होगा। बतादें कि वाहनों से धुएं से उत्पन्न होने वाली प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए विभाग बिना पीयूसी वाले वाहनों पर कार्यवाई शुरू कर दी है। इसी कड़ी पेट्रोल पंपों पर ईंधन डलवाते समय पियूसी अनिवार्य होगा।

    बता दें कि पेट्रोल पंपों पर बिना वैध पीयूसी प्रमाण पत्र के पकड़े जाने पर लाइसेंस निलंबन से लेकर मोटा चालान तक निलंबित किया जा सकता है। आपको बता दें कि आमतौर पर हम सर्दियों की कार्ययोजना में भी वाहनों के उत्सर्जन से निपटने के उपाय करते हैं। इसके अलावा एक नया विकास भी है जो अभी भी प्रक्रिया में है। इस साल जब सर्दी में प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा तो लोग बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र के पंप पर पेट्रोल नहीं भर सकेंगे। इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है।

    सरकार जल्द जारी करेगी नोटिफिकेशन :

    सरकार जल्द जारी करेगी नोटिफिकेशन : परिवहन विभाग सोमवार को इस पर नोटिस जारी करेगा। लोगों को 25 अक्टूबर तक का समय दिया जाएगा। 25 अक्टूबर से बिना पीयूसी सर्टिफिकेट के ड्राइवर पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल नहीं भर सकेंगे। सरकार इसकी तैयारी कर रही है और जल्द ही एक अधिसूचना जारी की जाएगी। राय ने कहा कि इस उपाय से कुछ पेट्रोल पंप मालिकों ने लंबी लाइनों का सवाल उठाया है। ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग इसे संभालने की तैयारी में है। एक सप्ताह में स्पष्ट तस्वीर सामने आएगी।

    [rule_21]

  • Jawa चुपके से लॉन्च की नई धांसू Bike, लुक देखकर आप भी कहेंगे- ‘कोई नहीं तुमसा हसीन!’..


    Jawa 42 Bobber : 350 CC बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड टॉप की कंपनी है. सबसे ज्यादा बिक्री इसी कंपनी की होती है. ऐसे में बाकी कंपनियां भी रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने और बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए नये मॉडल्स को लाती रहती हैं. इसी क्रम में Mahindra के स्वामित्व वाली कंपनी क्लासिक लीजेंड्स (Classic Legends) ने एक नयी जावा बाईक लॉन्च की है. कंपनी की नयी बाइक Jawa 42 बॉबर (Jawa 42 Bobber) है. इस बाइक को बेहद स्टाइलिश लुक दिया गया है. यह एक सिंगल सीटर की बाइक है.

    कीमत और कलर ऑप्शन :

    कीमत और कलर ऑप्शन : Jawa 42 बॉबर को 3 कलर ऑप्शन में लाया गया है. हर कलर ऑप्शन की कीमत भी अलग-अलग है. इस बाइक की कीमत 2.06 लाख रुपये से शुरू होती है. ये कीमत मिस्टिक कॉपर कलर ऑप्शन की है. इसके अलावा अगर आप मूनस्टोन व्हाइट कलर के लिए Jawa 42 बॉबर की कीमत करीब 2.07 लाख रुपये है. इसी तरह तीसरा कलर जैस्पर रेड (ड्यूल टोन) है, जिसके लिए 2.09 लाख रुपये तक की कीमत रखी गयी है. इसमें फ्यूल टैंक को रेड और व्हाइट कलर का ड्यूल टोन पेंट मिलता है.

    जबरदस्त है इस बाइक का लुक :

    जबरदस्त है इस बाइक का लुक : Jawa 42 बॉबर कंपनी की Jawa Perak के समान प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. इसके चेसी, और इंजन सभी समान ही हैं. हालांकि स्टाइल में यह बिल्कुल अलग है. ब्रांड ने इसे अलग करने के लिए इंजन केसिंग, हेडलैंप काउल और एग्जॉस्ट टिप्स पर क्रोम से भी जोड़ा है. इसमें पेराक की तुलना में सस्पेंशन को और भी ज्यादा आरामदायक बनाया गया है. इसमें फुल-LED लाइटिंग और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है.

    [rule_21]