Category: Auto

  • Activa को टक्कर देने आ गई 2 सस्ते Electric Scooter – कीमत ₹47000 से शुरू, देखें ड्राइविंग रेंज..


    डेस्क : इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनी जीटी फोर्स ने अपने दो सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर जीटी सोल वेगास और जीटी ड्राइव प्रो को बाजार में उतारा है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दोनों स्कूटर कंपनियां दो अलग-अलग बैटरी ऑप्शन के साथ आती हैं, एक मॉडल लेड-एसिड बैटरी के साथ और दूसरा लिथियम-आयन बैटरी के साथ. आइए हम आपको दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की ड्राइविंग रेंज, चार्जिंग टाइम, वारंटी डिटेल्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

    GT Soul Vegas Charging Time और ड्राइविंग रेंज :

    GT Soul Vegas Charging Time और ड्राइविंग रेंज : कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट, लेड-एसिड बैटरी और लिथियम-आयन बैटरी ऑप्शन में लॉन्च किया है। आपको बता दें कि जो मॉडल लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है वह कंपनी की 1.68kWh लेड-एसिड बैटरी वाले मॉडल से थोड़ा महंगा है। लिथियम-आयन बैटरी मॉडल में कंपनी 1.56kWh की बैटरी देती है, ड्राइविंग रेंज की बात करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 से 65 किलोमीटर की रेंज ऑफर करता है। चार्जिंग टाइम की बात करें तो लेड-एसिड बैटरी मॉडल को 7 से 8 घंटे और लिथियम बैटरी मॉडल को पूरी तरह चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है।

    GT Drive Pro Driving Range और चार्जिंग टाइम :

    GT Drive Pro Driving Range और चार्जिंग टाइम : लिथियम-आयन बैटरी वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप वेरिएंट की कीमत 82,751 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इस मॉडल में, कंपनी 1.24 kWh की बैटरी देती है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 60 से 65 किमी की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। चार्जिंग टाइम की बात करें तो यह मॉडल 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। दूसरी ओर, लेड-एसिड बैटरी वाले मॉडल पूरी तरह से चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लेते हैं और ड्राइविंग रेंज का दावा है कि स्कूटर 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।Bदोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर मोटर्स पर 18 महीने की वारंटी के साथ आते हैं। लीड-एसिड बैटरी मॉडल 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं और लिथियम आयन बैटरी मॉडल तीन साल की वारंटी के साथ आते हैं।

    [rule_21]

  • New Traffic Rule : अब बाइक-स्कूटर चालकों का कटेगा ₹25000 चालान, जारी हुआ नया नियम..


    Traffic Rule : सड़क पर बढ़ती दुर्घटनाओं को लेकर सरकार परिवहन नियमों में आए दिन बदलाव करते रहती है। जिसके बाद अब लागू हुए नए ट्रैफिक नियम के हिसाब से एक गलती पर आपके जेब को 25000 तक का चूना लग सकता है। बता दें ये नियम स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार समेत अन्य सभी वाहनों के लिए लागू कर दिया गया है।

    दरअसल, सड़क हादसों को रोकने और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उल्टी/गलत दिशा में वाहन चलाने को लेकर फाइन को 500 से बढ़ाकर 25000 रुपए कर दिया है। साथ ही साथ बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर लगने वाला चालान भी बढ़ कर 5000 हो गया है। इसके अलावा सिट बेल्ट और हेलमेट ना पहने पर चालान 1000 रुपए और फेक और गलत नंबर प्लेट को लेकर चालान पर 3000 रुपए हो चुका है। ऐसी हालातों में हम आपको सभी सावधानियां बरतने को कहेंगे।

    आपको बहुत सावधानी से गाड़ी चलाने की जरूरत है। इस समय सड़कों पर बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस मौजूद और बड़ी तादाद में नियम का उलंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं। इस समय दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगाने को लेकर, पीछे की सीट पर बेल्ट ना लगाने, नाबालिक ड्राइविंग और सबसे ज्यादा गलत दिशा में वाहन चलाने को लेकर चालान काटे है।

    इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 332 नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगाने को लेकर 41 चालान, पीछे की सीट पर बेल्ट ना लगाने पर 60 का चालान, नाबालिक ड्राइविंग को लेकर 01 चालान और सबसे ज्यादा गलत दिशा में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 230 लोगों के चालान काटे है।

    किसी नियम उल्लंघन पर कितना चालान :

    किसी नियम उल्लंघन पर कितना चालान : मालूम हो गाड़ियों के शीशे पर काली फिल्म लगाने को लेकर 10000 रुपए का चालान, गाड़ी में पीछे की सीट पर बेल्ट ना लगाने पर 1000 रुपए का चालान, नाबालिक ड्राइविंग पर गाड़ी के मालिक का 25000 रुपए चालान देना होगा। इसके अलावा गाड़ी के मालिक को 3 साल जेल, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 5000 रुपए के चालान का भुगतान करना होगा।

    मालूम हो ये चालान की कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस प्रतिदिन कर रही है। जिसके तहत आपको खुद ही से सावधानी बरतें। आप ट्रैफिक चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी और सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।

    [rule_21]

  • मौका छूट न जाएं! देश की सबसे सस्ती Electric Car Tata Tiago की बुकिंग शुरू, जानें – कब होगी डिलिवरी..


    डेस्क : कार लवर्स के लिए अच्छी खबर है। लोग टाटा टियागो EV की कीमत को लेकर इंतजार कर रहे थे l अब टाटा ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार को 4 ट्रिम्स में लॉन्च किया जाएगा। इसमें XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux शामिल। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत की बात करी तो इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख से लेके 11.79 लाख तक होगी। बता दें कि यह कीमतें पहले 10,000 कस्टमर के लिए लगाए गए हैं।

    इतने तारीख से होगी बुकिंग शुरू :

    इतने तारीख से होगी बुकिंग शुरू : इस कार की कीमत जानने के बाद लोगों का ध्यान इस के बुकिंग पर है ऐसे में आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक टियागो को आप 10 अक्टूबर से बुक कर सकते हैं बुकिंग के बाद इसकी डिलीवरी साल 2023 में शुरू कर दी जाएगी। यह कार्ड लुक में शानदार होने के साथ-साथ फीचर्स और माइलेज भी जबरदस्त प्रदान करेगी।

    Tata Tiago EV बैटरी पैक :

    Tata Tiago EV बैटरी पैक : कंपनी का दावा है कि यह 19.2kWh की बैटरी से 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसका छोटा बैटरी वर्जन 6.2 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इलेक्ट्रिक हैचबैक 50kW DC फास्ट चार्जर, 7.2kW AC फास्ट चार्जर (वैकल्पिक) और मानक 3.3kW होम चार्जर को सपोर्ट करता है। इसमें 50kW DC का इस्तेमाल फास्ट चार्ज के लिए किया जाता है।

    टियागो की फीचर्स :

    टियागो की फीचर्स : इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में दोनों तरफ काफी अच्छे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक ब्लू हाइलाइट्स, ट्राई-एरो वाई-शेप्ड एलिमेंट्स के साथ एयर डैम, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, ड्राइव मोड सेलेक्ट, ZConnect ऐप, 45 कनेक्टेड कार फीचर्स शामिल हैं। स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स भी दिए गए हैं।

    [rule_21]

  • 50 हजार से कम कीमत में लॉन्च हुआ ये Electric Scooter – रेंज जान आप भी हो जाएंगे हैरान!


    डेस्क : आजकल बढ़ते पेट्रोल डीज़ल के दाम की वजह से भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर का चलन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। स्टार्टअप के साथ कई नयी कंपनियां अपने कदम को इसमें काफी तेजी से बढ़ाते जा रही है। ऑटोमोबाइल के दिग्गजों का अनुमान है कि आने वाले समय में 2 W EV सेगमेंट में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे पहले कंपनी ने GT सोल और GT वन की लॉन्चिंग की है। अब कंपनी ने स्लो स्पीड कैटेगरी के तहत अपने पोर्टफोलियो को भी बढ़ाने का विस्तार कर लिया है।

    GT Force व GT Soul Vegas :

    GT Force व GT Soul Vegas : भारतीय बाजार में GT सोल वेगास की कीमत 47,370 रुपये (लीड-एसिड) और 63,641 (लिथियम-आयन) तक है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर EV लो स्पीड के कैटेगरी में आता है। इसे 25 Kmph की टॉप स्पीड के साथ कम दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है। GT सोल वेगास 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। एक 1.68 kWh लेड-एसिड बैटरी जिसमें 50-60 km रेंज और 1.56 kWh लिथियम-आयन बैटरी 60-65 km रेंज के साथ है। इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज होने में कुल समय 7-8 घंटे तक लगते है और लिथियम-आयन वेरिएंट के लिए करीब 4-5 घंटे है।

    इस स्कूटर का कर्ब वेट 95 kg (लीड-एसिड) और 88 kg(लिथियम-आयन) है। सीट की ऊंचाई 760 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है। इसमें अन्य फीचर्स के तौर पर एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, इग्निशन लॉक स्टार्ट, हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन में ड्यूल ट्यूब टेक्नोलॉजी है। इसके साथ ही ये स्कूटर कुल 3 कलर ऑप्शन ग्लॉसी रेड, ग्रे और ऑरेंज में भी उपलब्ध है।

    [rule_21]

  • बंपर धमाका! 0 डाउन पेमेंट और 0 ब्याज दर पर अपने घर ले आएं Honda की दमदार स्कूटर, ये रही पुरी Details


    डेस्क : अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन सस्ते दाम में बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक सुनहरा मौका है. पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी Honda अपने वाहनों में एक शानदार ऑफर लेकर आयी है. त्योहारों के सीजन को देखते हुए कंपनी ने अपने बाइक और स्कूटर्स पर कैशबैक, जीरो डाउन पेमेंट और बिना ब्याज EMI जैसी सुविधा देने का फैसला किया है. इसके अलावा Hero Motocarp भी इसी तरह का ऑफर अपने ग्राहकों को दे रही है. आइए जानते हैं ऑफर की ज्यादातर डिटेल:

    होंडा का फेस्टिव ऑफर :

    होंडा का फेस्टिव ऑफर : फेस्टिव ऑफर के तहत Honda अपने स्कूटर या बाइक पर 5 फीसदी तक कैशबैक दे रही है. यह कैशबैक अधिकतम 5 हजार रुपये तक हो सकता है. इसके अलावा कंपनी ने फाइनेंस के जरिए टू व्हीलर खरीदने वालों को कुछ शर्तों के साथ 0 डाउन पेमेंट की भी सुविधा दी है.

    इतना ही नहीं, ग्राहक नो कॉस्ट EMI (No Cost EMI) का भी फायदा उठा सकते हैं. यानी EMI पर कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा, हालांकि इसके लिए कुछ शर्तों को भी मानना होगा. कैशबैक ऑफर के लिए कंपनी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC फर्स्ट बैंक, वन कार्ड, जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी की है.

    हीरो का दमदार ऑफर :

    हीरो का दमदार ऑफर : Honda की तरह Hero Motocarp भी स्कूटरों पर 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 3 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट भी दे रही है. इसके अलावा आपको 1 साल का बीमा लाभ, 2 साल का मुफ्त रखरखाव, 4,000 रुपये का गुडलाइफ गिफ्ट वाउचर, 5 साल की वारंटी और 0 फ़ीसदी ब्याज पर 6 महीने की EMI की सुविधा भी मिलेगी.

    [rule_21]

  • फेस्टिवल के मौके पर सस्ता हुआ Ola Electric Scooter – फीचर्स और रेंज दोनों है गजब.. जानें –


    डेस्क : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग काफी तेज हो गई है। लोग इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स खरीदना अधिक पसंद करते हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी भी ग्राहकों के लिए कई सारे फीचर्स वाले स्कूटर और फोर व्हीलर मार्केट में लेकर आई है। इसी कड़ी में ओला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने अपने स्कूटर पर इस त्योहार के सीजन में आकर्षक ऑफर पेश की है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को कम कीमत पर स्कूटर दिया जाएगा। स्कूटर खरीदने वालों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।

    ओला ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में पैर जमाने के लिए तेजी से निवेश किया है। ओला ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में अपने 2 स्कूटर बाजार में उतारे हैं, उन स्कूटरों के नाम ओला एस1 और ओला एस1 प्रो हैं। ग्राहकों को दिया। हुह। नवरात्रि और दशहरा के मौके पर ओला ने पेश किया फेस्टिव ऑफर।

    इस स्कूटर पर मिलेगी 10 हजार की छूट :

    इस स्कूटर पर मिलेगी 10 हजार की छूट : इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री बढ़ाने के लिए ओला शानदार ऑफर्स लेकर आई है। इसके मुताबिक ओला एस1 स्कूटर की खरीदारी पर आपको 10 हजार रुपये का सीधा डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 99,999 रुपये है। अगर आप इस स्कूटर को फेस्टिव सीजन में खरीदते हैं तो आप इस स्कूटर को 10 हजार रुपये सस्ता यानी 89,999 रुपये में अपना बना सकते हैं।

    आपको Ola S1 स्कूटर 5 कलर ऑप्शन के साथ मिलता है। कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर को 95 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है। यह स्कूटर महज 3.8 सेकेंड में 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। अगर आप इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज कर लेते हैं तो आप इसे 128 किमी तक चला सकते हैं। इसे पूरी तरह से डिस्चार्ज होने के बाद इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है।

    [rule_21]

  • LML Electric Bike : एलएमएल की इलेक्ट्रिक बाइक की पहली तस्वीरें हुई लीक, जबरदस्त लुक देख लोग हुए दीवाने..


    LML Electric Bike : अपने वेस्पा स्कूटर के लिए मशहूर एलएमएल वापसी करने जा रही है। कंपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में उतरने जा रही है। कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों को 29 अक्टूबर को बाजार में पेश कर सकती है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह एक हाइपर बाइक होगी, जिसमें बाइक और स्कूटर का मिश्रण होगा। लॉन्च से पहले ही इस इलेक्ट्रिक बाइक की एक झलक सामने आ गई है। इस बाइक का लुक मार्केट में मौजूद बाकी प्रॉडक्ट्स से काफी अलग दिखता है।

    यह होगी New LML Electric Bike :

    यह होगी New LML Electric Bike : आने वाली एलएमएल इलेक्ट्रिक बाइक में बेहद खास स्टाइलिंग मिलेगी, जो सुपरमोटो बाइक की तरह दिखती है। इसे एक फ्लैट बेंच-स्टाइल सीट, छोटा फ्रंट मडगार्ड, फ्लैट एलईडी हेडलाइट और एक ओवरहेड हैंडलबार के साथ देखा जा सकता है।

    बाइक में एक ट्रेलिस फ्रेम भी मिलता है, जो आमतौर पर KTM जैसी बाइक्स पर देखा जाता है। इसमें एक फ्यूल टैंक जैसा पार्ट भी मिलता है, जिसे संभवतः स्टोरेज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, LML Electric Bike बाइक पर सबसे आकर्षक विवरण पैडल है। ये पैडल आपको मोपेड की याद दिला सकते हैं।

    ये आजकल इलेक्ट्रिक साइकिल में भी दिए जाते हैं। यह इस बात का भी संकेत देता है कि यह एक उच्च प्रदर्शन वाला दोपहिया वाहन नहीं होने वाला है। फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक भी आकार में काफी छोटा है। यह एक बेल्ट फ़ाइनल ड्राइव का भी उपयोग करता है, जो आज बिकने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक पर एक सामान्य विशेषता है।

    [rule_21]

  • Grand Vitara की बोलती बंद करने आ रही Maruti की दमदार SUV , देखिए- शानदार लुक और कीमत..


    देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति-सुज़ुकी ने ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग के साथ अत्यधिक प्रतिस्पर्धी मिड-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में नई दस्तक दी है। कंपनी का दावा है कि यह पहली शक्तिशाली हाइब्रिड कार है और रेंज में सबसे अधिक फीचर वाली एसयूवी है। खरीदार इसके माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 10.45 लाख रुपये-16.89 लाख रुपये और मजबूत हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये (सभी, एक्स-शोरूम) के बीच पा सकते हैं। मारुति सुजुकी को ग्रैंड विटारा से बड़ी उम्मीदें है ।

    लेकिन भारी मुकाबले के दौर में मारुति इतने पर रुकती नज़र नहीं आ रही है। कार निर्माता का अगला लक्ष्य मारुति बलेनो क्रॉस और 5-डोर जिम्नी सहित नए मॉडलों की सीरीज़ के साथ एसयूवी बाजार को खुद को अत्यधिक मजबूत करना है। दोनों एसयूवी जनवरी 2023 में दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपनी सार्वजनिक शुरुआत करेंगी।
    मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के विपरीत मारुति बलेनो क्रॉस को हार्टेक्ट आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया जाएगा, जो सुजुकी ग्लोबल सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस बार इंजन BS6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करेगा और माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल करता है। इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाएंगे। नई विटारा 1.5-लीटर डुअलजेट गैसोलीन इंजन का भी उपयोग कर सकता है।

    मारुति की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी एक प्रीमियम पेशकश है और इसे नेक्सा डीलर नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा। इसकी कीमत 8-11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है। इस बार इंजन BS6 उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करेगा और माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का उपयोग करेगा। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। ऑटोमेकर 1.5-लीटर डुअलजेट गैसोलीन इंजन का भी उपयोग कर सकता है। मारुति की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी एक प्रीमियम पेशकश है और इसे नेक्सा डीलर नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा। इसकी कीमत 8-11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना है।

    [rule_21]

  • Hero Lectro : हीरो ने भारत में इलेक्ट्रिक साइकिल के 3 ने वेरिएंट किए लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स


    Hero Lectro : हीरो लेक्ट्रो ने अपनी मौजूदा सी (सी) और एफ (एफ) श्रृंखला लाइन-अप के तीन बिल्कुल नए वेरिएंट लॉन्च करने की घोषणा की – सी 1 (सी 1), सी 5 एक्स (सी 5 एक्स) और एफ 1 (एफ 1) जिनकी कीमत 32,999 रुपये से 38,999 रुपये के बीच है।

    इन इलेक्ट्रिक साइकिलों को शहर के साथ-साथ ऑफ-रोड इलाके में बेहतर सवारी अनुभव के लिए डिज़ाइन किया गया है। नई ई-साइकिल बेहतर संरचनात्मक मजबूती और संक्षारण प्रतिरोध के लिए उन्नत एल्यूमीनियम 6061 मिश्र धातु फ्रेम के साथ आती है।ये इलेक्ट्रिक साइकिल 250W BLDC रियर हब मोटर्स और एक हाई पावर ली-आयन बैटरी द्वारा संचालित हैं। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक साइकिल फुल चार्ज पर 30 किमी तक या 25 किमी प्रति घंटे की थ्रॉटल स्पीड पर 25 किमी तक चल सकती है।

    आसानी से चार्ज हो जाते हैं

    आसानी से चार्ज हो जाते हैं : कंपनी का कहना है कि ये ई-साइकिल हर हालत में रोजाना आवाजाही के लिए बनाई गई हैं। पारंपरिक पावर सॉकेट में काम करने वाले पोर्टेबल चार्जर के अलावा, C5x एक अलग करने योग्य ली-आयन बैटरी के साथ आता है, जिससे उन्हें चार्ज करना और स्वैप करना और भी आसान हो जाता है।

    हीरो साइकिल्स के निदेशक, आदित्य मुंजाल का कहना है की,“भारत में पहली ई-साइकिल पेश करने के बाद, आज हीरो लेक्ट्रो में हमे पूरे भारत में व्यापक रूप से अपनापन देखने को मिल रहा हैं।

    [rule_21]

  • Tata चुपके से लॉन्च की धांसू SUV – Mahindra XUV700 को देगी कड़ी चुनौती! देखे – फीचर्स और कीमत


    डेस्क : टाटा सफारी के नए वेरिएंट टाटा मोटर्स ने अपने फ्लैगशिप सफारी एसयूवी मॉडल के दो नए वेरिएंट- एक्सएमएस और एक्सएमएएस लॉन्च किए हैं। टाटा सफारी के नए वेरिएंट की कीमत क्रमश: 17.96 लाख रुपये और 19.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। एक्सएम और एक्सएमए वेरिएंट की तुलना में नए मॉडल करीब 1.16 लाख रुपये महंगे हैं। XMS और XMAS दोनों को टॉप-एंड वेरिएंट से अन्य फीचर्स भी मिलते हैं जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी शामिल हैं। यानी दोनों ही वेरिएंट में आपको ढेर सारे फीचर्स मिलने वाले हैं। गौरतलब है कि मार्केट में Tata Safari का मुकाबला Mahindra XUV700 और MG Hector जैसी कारों से है.

    इनमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ड्राइव मोड (इको, सिटी और स्पोर्ट), चार स्पीकर और चार ट्वीटर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रेन सेंसिंग वाइपर, इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ORVMs जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। ऑटो हेडलैम्प्स। कर दिए गए हैं। इनके डिजाइन और इंजन मैकेनिज्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टाटा सफारी के नए वेरिएंट में वही 2.0-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 168bhp और 350Nm जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

    गौरतलब है कि टाटा अपनी सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन पर भी काम कर रही है, जिसे 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में टाटा सफारी के नए मॉडल की टेस्टिंग जासूसी की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई सफारी फेसलिफ्ट में 360 डिग्री कैमरा और एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट भी बड़ी हो सकती है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी। इसके डिजाइन में भी मामूली बदलाव देखा जा सकता है।

    [rule_21]