Category: Auto

  • Hunter 350 ने पलट दी Royal Enfield की किस्मत – सस्ते दाम की वजह से लूट रहे है ग्राहक…


    डेस्क : 350 सीसी की बाइक्स भी देश में लोकप्रिय हैं। इस सेगमेंट में बिक्री लगातार बढ़ रही है। अगस्त के महीने में 350 सीसी मोटरसाइकिल खंड में भी 69.77 प्रतिशत (वार्षिक) की वृद्धि देखी गई। रॉयल एनफील्ड ने लंबे समय से सूची में एक बाइक पर कब्जा कर लिया है। Royal Enfield Classic 350 सबसे ज्यादा बिकने वाली 350cc बाइक बनी हुई है। लेकिन इसी कंपनी की एक और बाइक है, जिसकी जमकर खरीदारी हो रही है। यह हाल ही में आई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 है।

    आते ही इस बाइक ने धमाल मचा दिया :

    आते ही इस बाइक ने धमाल मचा दिया : कंपनी ने रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को 7 अगस्त को लॉन्च किया था। इसकी बुकिंग भी 7 अगस्त की शाम से ही शुरू हो गई थी। एक महीने से भी कम समय में यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली 350cc बाइक बन गई है। पिछले महीने, नंबर 1 क्लासिक 350 की 18,993 यूनिट्स बिकी, जबकि हंटर 350 की 18,197 यूनिट्स बिकी। हंटर 350 की कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कंपनी की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है।

    ये है टॉप 5 लिस्ट :

    ये है टॉप 5 लिस्ट : जब सबसे ज्यादा बिकने वाली 350 सीसी बाइक की बात आती है, तो रॉयल एनफील्ड मॉडल तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं। अगस्त 2022 में Meteor 350 तीसरे नंबर पर है, जिसकी कुल 9,362 यूनिट्स बिकी हैं। इसी तरह, बुलेट 350 7,618 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे नंबर पर है। इलेक्ट्रा 350 और होंडा सीबी 350 क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर रहीं। जिनकी क्रमश: 4114 और 3714 यूनिट्स बिकी।

    [rule_21]

  • शानदार मौका! कहीं भी लेकर बैठ जाइए ये मशीन, हर रोज होगी 2000 रुपये की कमाई, जानें –


    डेस्क : Pradushan Janch Kendra को लेकर अन्य दिशा-निर्देशों की बात करें तो पेट्रोल पंप/ऑटोमोबाइल वर्कशॉप के नजदीक खोला जाना जरूरी है. प्रदूषण केंद्र में जांचे गए सभी वाहनों की डिटेल्स एक वर्ष तक कंप्यूटर में सुरक्षित रखना जरूरी होता है. इसके अलावा वाहनों को जांच के बाद दिए गए सर्टिफिकेट पर सरकार से प्राप्त स्टीकर लगाना अनिवार्य होता है.

    अगर आप अपना कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं और चाहते हैं और वो भी कम निवेश में आपको मोटा मुनाफा मिले, तो फिर ये खबर सिर्फ आपके लिए है. हम ऐसा बिजनेस आईडिया बता रहे हैं, जो आपके लिए कमाई का शानदार जरिया साबित होगा. आप प्रदूषण जांच केंद्र (Pollution Testing Center) खोलकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इसके चलने की गारंटी इस बात से ही मिल जाती है, कि मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के तहत पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) को अनिवार्य कर दिया गया है.

    पॉल्यूशन सर्टिफिकेट क्यों है जरूरी :

    पॉल्यूशन सर्टिफिकेट क्यों है जरूरी : आजकल सस्ती गाड़ी हो या फिर महंगी, ट्रैफिक पुलिस चेकिंग के दौरान अन्य जरूरी दस्तावेजों के साथ पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) की मांग जरूर करती है और इसके न होने पर चालक पर जुर्माना भी ठोक दिया जाता है. यानी गाड़ी की RC-DL-बीमा के साथ-साथ पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी बेहद जरूरी होता है. केंद्र की तरफ से लागू मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) में इस सर्टिफिकेट के न होने पर भारी-भरकम जुर्माने (Fine) का भी प्रावधान किया गया है, जो 10,000 रुपये तक हो सकता है.

    हर दिन कमा सकते हैं इससे 2000 रुपये :

    हर दिन कमा सकते हैं इससे 2000 रुपये : जुर्माने की इस राशि से बचने के लिए हर वाहन चालक चाहे वो बाइक या स्कूटर चलाने वाला हो, चाहे कार और भारी वाहन चालक हो. सभी इसे लेने के लिए प्रदूषण केंद्र पर ही पहुंचते हैं. यानी अगर आप प्रदूषण केंद्र खोलते हैं तो रोजाना की बढ़िया कमाई होना लगभग तय ही है. कमाई की अगर बात करें तो Pollution Testing Center के जरिए आप हर रोज करीब 2000 रुपये तक कमा भी सकते हैं. यानी करीब 60,000 रुपये प्रति माह. इसमें मांग के अनुसार और भी इजाफा हो सकता है.

    [rule_21]

  • Online RC Transfer : RTO के चक्कर का झंझट खत्म!अब ऑनलाइन ट्रांसफर होगी RC, जानिए – तरीका…


    डेस्क : देश में वाहन की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। हर कोई अपने सुख सुविधा के लिए दोपहिया या चार पहिया वाहन खरीद रहे हैं। इसे चलाने के लिए कई ट्रैफिक नियमों का पालन करना होता है। ट्रैफिक नियमों के तहत कई दस्तावेजों को साथ लेकर चलना होता है। ऐसे में उन्हें इन दस्तावेजों को बनवाने के लिए आरटीओ के चक्कर काटने पड़ते हैं। हालांकि सरकार इसका विकल्प निकाल दिया है। दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MORTH) ने आधार सत्यापन के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण और RC ट्रांसफर जैसी कुल 58 सर्विस ऑनलाइन के जरिए उपलब्ध कराया है।

    इस प्रकार RC को करवा सकते हैं ट्रांसफर :

    इस प्रकार RC को करवा सकते हैं ट्रांसफर : अगर आप आरसी ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको एक फॉर्म भरकर 525 रूपये का शुल्क जमा करना होगा। मंत्रालय ने कहा कि बिना सरकारी कार्यालय में जाए बिना संपर्क रहित तरीके से ऐसी सेवाएं उपलब्ध कराने से नागरिकों का कीमती समय बचेगा और उनका बोझ भी कम होगा। कम किया हुआ। इसके अलावा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जाने वालों की संख्या में भी कमी आएगी, जिससे कार्य की प्रभावशीलता बढ़ेगी।

    जिन ऑनलाइन सेवाओं के लिए नागरिक आधार सत्यापन करवा सकते हैं, उनमें लर्नर लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी और ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण जैसी सेवाएं शामिल होंगी, जिनमें ड्राइविंग दिखाना जरूरी नहीं है। मंत्रालय ने इस संबंध में 16 सितंबर को अधिसूचना जारी की है। जिस व्यक्ति के पास आधार संख्या नहीं है, वह कोई अन्य पहचान प्रमाण दिखाकर इन सेवाओं का लाभ उठा सकता है।

    [rule_21]

  • Mahindra Scorpio N के बाद अब नए दमदार BOLERO की बारी, जानें – कब होगा लॉन्च..


    डेस्क : Mahindra & Mahindra 27 जून को भारतीय बाजार में अपनी नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन लॉन्च करेगी। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो N 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया। Top Model की कीमत 19.49 लाख रुपये तक है। Mahindra Scorpio-N को लॉन्च करने के बाद कंपनी अब Mahindra Scorpio Classic को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, कंपनी अब इस कार का नया अवतार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

    वैसे, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के बारे में बहुत कुछ जाना जाता है। ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी स्कॉर्पियो क्लासिक को में बाजार में उतार सकती है. अब Mahindra Scorpio S3 के नाम से जाना जाता है। स्कॉर्पियो क्लासिक के टॉप स्पेसिफिकेशंस S11 ट्रिम के फीचर्स से भरे होंगे। महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक वेरिएंट पर 7 या 9 सीट विकल्प पेश करेगी। 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है।

    140 बीएचपी का पावर अच्छा है। हां, कोई भी 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प चुन सकता है। Mahindra XUV700 के फर्स्ट लुक में Mahindra Cars New Twin Peaks का लोगो और Scorpio Classic Scorpio-N जेसन के साथ नया ग्रिल डिज़ाइन देखा गया है। बता दें कि स्कॉर्पियो-एन के तहत स्कॉर्पियो क्लासिक की अच्छी कीमत 100 रुपये प्रति एकड़ है।

    [rule_21]

  • अब सड़क पर बेफिक्र होकर चलाएं वाहन – नही भरना होगा कोई Tax शुल्क, ये रहा नया नियम


    डेस्क : अगर आप भी सड़कों पर गाड़ी चलाते हैं तो यह ख़बर आपके बड़े काम की है। खासकर, Delhi NCR में व्यवसायिक वाहन चलाने वाले चालकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दे की अब चालकों को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान में कहीं कोई टेक्स देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दिल्ली सरकार ने इसके लिए नए नियम लागू कर दिये हैं।

    यही नहीं दिल्ली से सटे राज्यों के साथ सिंगल प्वाइंट समझौते पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। नए नियम के तहत अब दिल्ली NCR में टैक्‍सी या ऑटो बगैर सर्विस टैक्स दिए फर्राटा भर सकेंगे। वो भी बिना टेक्स दिये। जिससे वाहनों से व्यापार करने वाले लोगों को काफी हद तक फायदा मिल जाएगा। दरअसल, अभी तक किसी भी राज्य में प्रवेश करने पर उस राज्य का सर्विस टेक्स देना होता है। जिसका एक बड़ा बजट वाहन संचालक के पॅाकेट से जाता है। इससे समय के साथ-साथ पैसों की भी बर्बादी होती है। लेकिन, अब नई व्यवस्था में आम लोगों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।

    हालांकि एक अनुमान के अनुसार इससे 100 करोड़ रुपये की सालाना राजस्व हानि होगी। लेकिन समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद लोगों को किसी भी राज्य का सर्विस टेक्स भरने की कोई जरूरत नहीं होगा। अब आप बिना रोक-टोक किसी भी राज्य में अपना वाहन लेकर व्यापार कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इस समझौते से बस, टैक्सी, ऑटो और शैक्षणिक संस्थानों के वाहनों को रोड टैक्स समेत अन्य टैक्स में राहत मिली है। यह जानकारी पाठकों की डिमांड पर तैयार की गई है। इसका किसी व्यक्ति विशेष से कोई संबंध नहीं है।

    [rule_21]

  • Hero चुपके से लांच की 125cc की नई पावरफुल Splendor – लुक्स और कीमत जान तुरंत खरीद लेंगे..


    डेस्क : इस वक्त देश में सबसे ज्यादा हीरो मोटोकॉर्प बाइक बेचने वाला ब्रांड है. सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से इसकी स्प्लेंडर बाइक एक है. हीरो ने अपनी इसी सेल को बढ़ाए रखने के लिए 125CC सुपर स्प्लेंडर का ब्लैक कलर वेरिएंट मार्केट में उतारा है. इस नए वेरिएंट की तस्वीरें भी जारी हो गई हैं. यह बाइक देखने में काफी शानदार है. यह सुपर स्प्लेंडर बाइक 125सीसी इंजन के साथ आती है. वहीं स्प्लेंडर प्लस 100सीसी, स्प्लेंडर आईस्माट 110 सीसी इंजन में आती है.

    हीरो मोटोकॉर्प की ऑल ब्लैक सुपर स्प्लेंडर 125 बाइक अब शोरूम में भी दिखाई देने लगी है. कंपनी ने जो ऑल ब्लैक टीजर जारी करते हुए ऐलान किया था वह जारी हुई तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे रही है। अभी तक कंपनी सुपर स्प्लेंडर को पांच अलग अलग रंगों में पेश कर रही थी जिनमें ग्लेज ब्लैक,नेक्सस ब्लू, डस्की ब्लैक, हेवी ग्रे और सीबी रेड हैं. ये दोनों ही ब्लैक शेड जो पहले ऑफर किए जा रहे थे वह मोनोटोन ब्लैक कलर में थे.

    कंपनी ने अभी जो ऑल ब्लैक वेरिएंट सुपर स्प्लेंडर में लॉन्च किया है, वह बिना ग्राफिक के सुपर क्लीन लुक में मिल रहा है. इस बाइक की मोनोटोन को तोड़ने के लिए बस एक सुपर स्प्लेंडर 3D बैज है. यह फ्यूल जैंक और हीरो बैज साइड बॉडी पर मौजूद है. दो अलग फिनिश के साथ ऑल न्यू ब्लैक वेरिएंट मौजूद है. जहां एक रेगुलर ग्लॉस ब्लैक तो वहीं दूसरा सुपर स्टेल्थ मैट ब्लैक फिनिश है. दोनों ही स्टाइल बाइक को एक अलग लुक देते हैं.

    आपको बता दें कि नई सुपर स्प्लेंडर बाइक 125CC BS6 कॉम्पलिएंट इंजन और Xsens टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह इंजन 10.73BHP की पावर और 10.6Nm का टॉर्क जेनरेट करती है. साथ ही यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है, जबकि स्प्लेंडर बाइक में सिर्फ 4 गियर ही थे. शहर और हाइवे दोनों राइडिंग के हिसाब से ये गियरबॉक्स शानदार है.

    [rule_21]

  • अब देश में जब्त होंगे पेट्रोल-डीजल वाले गाड़ी – Nitin Gadkari इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर बनाया ये प्लान..


    डेस्क : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार पेट्रोल और डीजल कारों की बिक्री को हतोत्साहित करने और प्रदूषण कम करने के लिए वैकल्पिक ईंधन को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री सोसाइटी ऑफ Indian Automobile Manufacturers (Siam) के 62वें वार्षिक सम्मेलन में बोल रहे थे।

    कारों के लिए वैकल्पिक ईंधन के उपयोग पर जोर देते हुए, गडकरी ने कहा कि कच्चे तेल के आयात को कम करने के साथ-साथ प्रदूषण को कम करने के लिए वाहनों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। “देश में प्रदूषण का 35 प्रतिशत डीजल और पेट्रोल का है, इसलिए हमें आयात-मुक्त, लागत प्रभावी, प्रदूषण मुक्त और स्वदेशी उत्पादों की आवश्यकता है। केंद्रीय मंत्री ने सियाम से आयात पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए रणनीतियों पर शोध करने का आग्रह किया। मंत्री ने कहा कि यह इलेक्ट्रिक वाहन (EV) व्यवसाय को बढ़ाने और बसों के साथ-साथ दो, तीन और चार पहिया वाहनों के निर्माण को बढ़ावा देने का समय है।

    गडकरी ने कहा कि वह भारत को वैकल्पिक ईंधन वाहनों का शीर्ष उत्पादक बनाना चाहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमने इलेक्ट्रिक हाईवे शुरू करने का सपना देखा था।” इसके अलावा, गडकरी ने 27 हरित एक्सप्रेसवे के निर्माण की सिफारिश की। दिल्ली से मुंबई सिर्फ 12 घंटे में गडकरी ने कहा कि दिल्ली से मुंबई की मौजूदा 52 घंटे की यात्रा में केवल 12 घंटे लगेंगे। मंत्री के मुताबिक दिसंबर तक 20 से 22 घंटे हो जाएंगे। वह रसद खर्च में 10% की कटौती करना चाहता है। गडकरी ने वाहन कबाड़ नीति के कार्यान्वयन के लिए मजबूत सहयोग की सिफारिश की। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के निर्माण का करीब 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है।

    एक बार पूरा होने के बाद, परिवहन मंत्री ने कहा, साइट पर दिल्ली से मुंबई तक 12 घंटे में पहुंचा जा सकता है। यात्रा के दौरान, नितिन गडकरी ने ग्वालियर में कुल 222 किलोमीटर और 1,128 करोड़ रुपये की लागत वाली सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का आधिकारिक उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना ईंधन कुशल आवाजाही की सुविधा प्रदान करेगी।

    [rule_21]

  • Traffic Rules : क्या गाड़ी की चाबी निकाल सकती है ट्रैफिक पुलिस? जानें – क्या हैं आपके अधिकार?


    New Traffic Rule : रोड पर कार हो या मोटरबाइक चलाते वक्त ट्रैफिक रूल्स का पालन करना बेहद जरूरी होता है. लेकिन, कई बार लोग जल्दबाजी में, अनजाने या किसी अन्य वजह से कई सारे नियमों का पालन करना भूल जाते हैं, जैसे कि बाइक पर हेलमेट लगाना, कार में सीट बेल्ट लगाना और रेड लाइट क्रॉस करना आदि. ऐसे में ट्रैफिक पुलिस को वाहन मालिक के खिलाफ कार्यवाही करने का पूरा अधिकार होता है.

    ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही के दौरान कई बार कुछ पुलिस वालों की बदसलूकी भी देखने को मिलती हैं. वे कई बार बाइक से बिना इजाजत चाबी निकाल ही लेते हैं तो कई बार बिना वजह टायर की हवा निकाल देते हैं. क्या आपने कभी सोचा है इस तरह का व्यवहार करना सही है? क्या कानून पुलिस को इस तरह का व्यवहार करने की अनुमति देता है?

    जानिए क्या है नियम? वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को आपकी गाड़ी से चाबी निकालने और हवा निकालने का अधिकार नहीं है. अगर कोई सिपाही आपकी गाड़ी से चाबी निकाल रहा है तो यह नियमो के खिलाफ है. नियम के मुताबिक, कॉन्स्टेबल को अरेस्ट करने या किसी भी वाहन को सीज करने का कोई अधिकार नहीं होता है. इंडियन मोटर व्हीकल एक्ट 1932 के तहत कोई असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर या उससे ऊपर की रैंक का ही अधिकारी ही चालान काट सकता है. सिपाही सिर्फ उनकी मदद के लिए ही होते हैं

    [rule_21]

  • महंगे पेट्रोल-डीजल का टेंशन खत्म! पुरानी गाड़ी को Electric में कन्वर्ट कराएं, बस इतना खर्चा आएगा..


    डेस्क : देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर आम जनता परेशान है, इसीलिए लोग इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन की ओर बढ़ रहे हैं, क्योंकि पेट्रोल और डीजल की तुलना में यह दोनों कारें बेहद सस्ता और अच्छा है, मालूम हो कि इन दिनों देश में इलेक्ट्रिक कारों को लेकर धूम मची हुई है, हर कोई अपनी पुरानी डीजल गाड़ी को बेच इलेक्ट्रिक कार खरीदने को सोच रहा है, लेकिन आपको या गाड़ी बेचने की कोई जरूरत नहीं है। आप इसी गाड़ी को बेहद कम खर्च में इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर सकते हैं, चलिए विस्तार से जानते हैं।

    आपको बता दें कि देश में ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं, फ्यूल वाहन को 4 से 5 लाख रुपए की लागत में इलेक्ट्रिक कार में बदल सकते हैं? इसमें आने वाला खर्च मोटे तौर पर मोटर की क्षमता और बैटरी क्षमता पर ज्यादा निर्भर करता है, जानकारी के मुताबिक, 12 किलो वाट की लिथियम-आयन बैटरी और 20 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर की कीमत 4 लाख रुपए तक हो सकती है। अब आप लोग सोच रहे हैं आखिरी गाड़ी को कहां से इलेक्ट्रिक कार में परिवर्तित करें, तो आपको बता दें कि कन्वर्ट करने से जुड़ी ज्यादातर कंपनियां हैदराबाद में हैं इनमें ईट्रायो और नॉर्थवेएमएस प्रमुख हैं, ये दोनों कंपनियां किसी भी पेट्रोल या डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करती हैं

    वैसे राजधानी दिल्ली में भी कई ऐसी कंपनियां हैं, जो फ्यूल व्हीकल को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदलने का काम करती हैं. आप वैगनआर, ऑल्टो, डिजायर, i10, स्पार्क या दूसरी कोई भी पेट्रोल या डीजल कार इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करा सकते हैं। अब आप लोग सोच रहे हैं आखिर डीजल गाड़ी से इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट करने पर फायदा क्या होगा, तो आपको बता दें कि Nexon के इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ अगर हम 6 रु,/यूनिट को बिजली की लागत के रूप में मानते हैं तो इसे पूरी तरह चार्ज करने के लिए ₹181.2 खर्च होंगे, फिर यह लगभग 300 कम तक दौड़ेगी, इस तरह इसकी कीमत प्रति किलोमीटर 60 पैसे के करीब होगी, इस तरह आप दो या तीन साल में इलेक्ट्रिक किट लगवाने में आने वाले खर्च के बराबर सेविंग कर पाएंगे।

    [rule_21]

  • 25 सितंबर को लॉन्च होगी Kawasaki की धांसू बाइक! रेट्रो डिजाइन के साथ मिलेगा BS6 इंजन, जानें कीमत


    कावासाकी 25 सितंबर 2022 को भारतीय बाजार में अपनी दमदार बाइक लॉन्च करने वाली है। कावासाकी W175 के लॉन्च से पहले ही आज हम आपके लिए इस बाइक से जुड़ी कुछ खास बातें लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आप इस बाइक को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।

    कावासाकी W175 बिल्कुल नए डिज़ाइन के साथ आएगा, W175 अपनी डिज़ाइन प्रेरणा 1966 W1 से आकर्षित करता है, जैसे कि W800 और W800 कैफे सहित, कावासाकी की W सीरीज़ के बाकी हिस्सों की तरह। इसमें फ्यूल टैंक, साइड पैनल और रियर सेक्शन, यहां तक ​​कि मटर-शूटर के आकार का एग्जॉस्ट है जो 60 के दशक का है। फोर्क गैटर, सिंगल-पीस सीट इसके रोल्ड पैटर्न के साथ और स्पोक व्हील चीजों की रेट्रो साइट को दर्शाते हैं। इसके साथ ही कंपनी आपको नए कलर ऑप्शन- एबोनी और एक डुअल-टोन स्पेशल एडिशन रेड भी देगी।

    यह एक रेट्रो स्टाइलिंग, 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो भारत में फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ आएगा। इसकी तुलना में, इंडोनेशिया-स्पेक मॉडल में कार्बोरेटर इंजन भी मिलता है। W175 7500rpm पर 12.8bhp और 6,000rpm पर 13.2Nm का उत्पादन करता है। इसे फाइव-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका वजन 135kg है। इस बाइक की संभावित कीमत 1.5 लाख रुपये आंकी जा रही है।

    [rule_21]