Category: Auto

  • Maruti Alto-800 की छत पर पान की दुकान – जुगाड़ देख आपका भी माथा घूम जाएगा..


    डेस्क : जुगाड़ की तकनीक भारत देश की सबसे प्रसिद्ध तकनीकों में से एक रही है. कई बार भारत के कोने कोने से ऐसी तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आ चुके हैं जो लोगों को अचरज में डाल देती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही तस्वीर अभी सामने आई जिसमें एक Maruti 800 कार दिख रही है. यहां तक तो सब ठीक था लेकिन इस कार के ऊपर ही एक शख्स ने पान की दुकान खोली हैं है.

    ‘बेहद शानदार हैं ये इनोवेशन’

    दरअसल, यह तस्वीर इतनी मजेदार है कि IPS पंकज जैन भी इस पर प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाए. Twitter पर उन्होंने इसे शेयर करते हुए ये भी लिखा कि बहुत ही शानदार इनोवेशन है. हालांकि उन्होंने इस तस्वीर का क्रेडिट सोशल मीडिया को दे दिया है. इस तस्वीर में दिख रहा है कि Maruti की एक पुरानी 800 कार खड़ी हुई है और इस पर पान की एक दुकान भी दिख रही है.

    Maruti 800 की छत पर हैं पान की दुकान

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ यूजर्स ने इसे लखनऊ की तस्वीर बताई है तो वहीं कुछ लोगों ने इसे किस चौराहे की है ये भी बता दिया है. कार की छत पर यह व्यक्ति पान की दुकान खोलकर बैठा हुआ है और ये कार सड़क के एक किनारे पर खड़ी हुई है. कुछ लोग इसे एक शानदार आइडिया बता रहे हैं तो कुछ लिख रहे हैं कि एक पान की दुकान को कहीं भी खोला जा सकता है.

    वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि मैं इस दुकान पर जा चुका हूं और एक मीठा पान भी खाया था. अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए भाई ने काफी अच्छा दिमाग लगाया है और कार को ही अपनी दुकान बना दिया है. रोज रोज की गुमटी हटाने से फुर्सत हो गई. उन्होंने यह भी लिखा कि भाई का स्वभाव भी बहुत अच्छा है और अपनी रोजी रोटी कमाने के लिए ऐसे कदम उठाना कोई गलत काम नही है. फिलहाल यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है

    [rule_21]

  • Bajaj की 115cc Bike पर कंपनी दे रही बंपर छूट, माइलेज जान हो जाएंगे खुश..


    न्यूज डेस्क : रोजमर्रा की जिंदगी को आसान करने के लिए एक बाइक का होना जरूरी है। ऐसे ने आप भी अपनी बजट में कम माइलेज पर चलने वाले बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आप के लिए है। आज हम आपको 110cc बाइक सेगमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं। इस नए साल के मौके पर कंपनी ईएमआई पर जोरदार छूट दे रही है। आप इस मौके का फायदा उठाकर बाइक खरीद सकते हैं। यह बाइक आपको 70kmpl की माइलेज देगी। बताया जा रहा है की बस किराए से भी कम खर्च पर आप बाइक चला सकेंगे।

    Bajaj CT 110

    Bajaj CT 110

    Bajaj CT 110 पहली बाइक होगी जो 115.45 cc की है। इस बाइक का माइलेज 70 kmpl है। बतादें कि 4 स्पीड मैनुअल की यह बाइक केवल 64458 रुपये (शोरूम कीमत) में उपलब्ध होगी। इसके दो वेरिएंट हैं जो अलग-अलग सात रंगों में बाजार में उपलब्ध हैं। बाइक में बीएस6 इंजन है। जिसकी क्षमता 8.48 बीएचपी है और 9.81 एनएम का टॉर्क देता है। आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक हैं, इसलिए वे सड़क पर मजबूत पकड़ रखते हैं। एक हेडलैंप काउल है जो एलईडी डीआरएल से जुड़ा है। यह नीले और काले, लाल और काले, हरे और सुनहरे आदि दोहरे रंगों के रंगों में भी उपलब्ध है। इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 10.5 लीटर है और इसकी सीट की ऊंचाई 810 मिमी है।

    EMI को समझे ऐसे

    कंपनी इस बाइक को लेने पर ईएमआई पर बंपर छूट दे रही है। EMI गणित को समझे तो इसकी कीमत 81607 रूपये पड़ेगी इसमें इंटरेस्ट और प्रिंसिपल शामिल है। आप 48 महीने के EMI पर लेंगे तो 7 फ़ीसदी के इंटरेस्ट पर डाउन पेमेंट मात्र 3223 रूपये के साथ अपने घर ला सकते हैं। EMI के तौर पर महीने में 1633 रूपये भरने होंगे।

    Bajaj Platina 110

    अब इस बाइक को लेने के लिए EMI गणित को जाने तो आपको टोटल अमाउंट 100232 रूपये आएंगे इसमें प्रिंसिपल और इंटरेस्ट शामिल है। वहीं अभी आप 47 महीने के EMI पर लेते हैं तो प्रति महीने 2048 रूपये देने होंगे। इसके डाउन पेमेंट बेहद कम है। आप 3976 के डाउन पेमेंट पर अपने घर इस बाइक को ला सकते हैं।

    [rule_21]

  • अब सफर में आएगा मजा- ये है 17 सीटर वाली Force की दमदार Urbania, कीमत होगी आपके बजट में..


    न्यूज डेस्क : भारतीय बाजार में एक शानदार वैन को पेश किया गया है। फोर्स मोटर्स ने ग्राहकों के लिए Force Urbania को लॉन्च किया है। इस नई वैन को विभिन्न व्हीलबेस विकल्पों के साथ पेश किया गया है। इस वैन को आप 10 सीटर, 13 सीटर और 17 सीटर के वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो 28 लाख 99 हजार रुपए एक्स शोरूम है। तो आइए इसके सभी वेरिएंट्स के बारे में जानते हैं।

    Force Urbania Price

    Force Urbania Price

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शॉर्ट व्हीलबेस वाले 10 सीटर वेरिएंट की कीमत 29 लाख 50 हजार रुपये, मीडियम व्हीलबेस वाले 13 सीटर वेरिएंट की कीमत 28 लाख 99 हजार रुपये और 17 सीटर वेरिएंट की कीमत 29 लाख 50 हजार रुपये है। लंबा व्हीलबेस 31 लाख 25 हजार रुपए है। है। आपको बता दें कि तीनों कीमतें एक्स-शोरूम कीमतें हैं।

    वैन का इंजन और फीचर्स

    वैन का इंजन और फीचर्स

    इस वैन में कंपनी ने मर्सिडीज से लिया गया 2.6 लीटर CR ED TCIC डीजल इंजन दिया है। आपको बता दें कि मोटर 114bhp और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस वैन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लाया गया है। Force Urbania में LED DRLs के साथ LED हेडलैम्प्स, LED टेललैंप्स, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो Android Auto और Apple Car Play को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस वैन में 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम है।

    सेफ्टी फीचर्स

    सेफ्टी फीचर्स

    [rule_21]

  • अब Tata की हो जाएगी Bisleri – भावुक चेयरमैन ने क्‍यों बेची कंपनी..


    डेस्क : प‍िछले करीब 30 वर्षों से थम्सअप (Thums Up), गोल्ड स्पॉट ( Gold Spot), लिम्का (Limca) और कोका कोला (CocaCola) जैसे सॉफ्ट ड्रिंक कम्पनियों की ब‍िक्री करने वाली ब‍िसेलरी कंपनी अब TATA Group के हाथों में ब‍िकने जा रही है. ब‍िसलेरी इंटरनेशनल (Bisleri International) और Tata कंज्यूमर प्रोडक्‍ट लिमिटेड (Tata Consumer Ltd, TCPL) के बीच यह डील 6000 से 7000 करोड़ के बीच होने की ही उम्‍मीद है. एक मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार इन दोनों कंपन‍ियों के बीच इस डील को लेकर प‍िछले 2 साल से बातचीत चल रही है.

    बेटी जयंती की ब‍िजनेस में कोई दिलचस्पी नहीं

    बेटी जयंती की ब‍िजनेस में कोई दिलचस्पी नहीं

    आपको बता दें की Bisleri की शुरुआत जयंतीलाल चौहान (Jayantilal Chauhan) ने वर्ष 1984 में की थी. इस समय कंपनी के चेयरमैन रमेश जे चौहान (Ramesh J Chauhan) हैं और उनकी उम्र तकरीबन 82 वर्ष है. वह कहते हैं Bisleri को अगले स्तर पर ले जाने के लिए उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है. उन्‍होंने कहा मेरी बेटी जयंती का ब‍िजनेस में ज्‍यादा दिलचस्पी नहीं है. आपको बता दें Bisleri देश की सबसे बड़ी पैकेज्ड वाटर कंपनी है.

    TATA ग्रुप भव‍िष्‍य में और व‍िस्‍तार करेगा

    TATA ग्रुप भव‍िष्‍य में और व‍िस्‍तार करेगा

    Bisleri के चेयरमैन ने आगे कहा क‍ि मुझे उम्‍मीद है टाटा ग्रुप (Tata Group) भव‍िष्‍य में इसका और व‍िस्‍तार करेगा. हालांक‍ि Bisleri को बेचने का न‍िर्णय मुझे परेशान करने वाला है. मैं Tata की कल्‍चर और उसकी वैल्‍यू को काफी पसंद करता हूं. यही कारण है क‍ि मैंने इसे TATA Group को बेचने का फैसला क‍िया. उन्‍होंने यह बताया इसके अलावा भी कई ग्रुप इसे खरीदने के काफी इच्‍छुक थे.

    मौजूदा मैनेजमेंट 2 साल तक काम करेगा

    मौजूदा मैनेजमेंट 2 साल तक काम करेगा

    Bisleri के चेयरमैन कहते हैं, कंपनी को बेचने के बाद म‍िलने वाले पैसों का मैं क्‍या करूंगा, इस बारे में मैंने अभी तक सोचा नहीं है. लंबे समय तक मेहनत करने के बाद इसे तैयार किया है. इसलिए मुझे ऐसे खरीदार की तलाश थी जो कंपनी के साथ कर्मचारियों का भी अच्छा ख्‍याल रखें.

    [rule_21]

  • सिर्फ 1 लाख देकर अपने घर ले आएं Kia 7-सीटर फैमिली कार – देखिए माइलेज और फीचर्स..


    डेस्क : KIA Motors ने भारत में टॉप सेलिंग SUV में से एक KIA सेल्टॉस के साथ ही KIA सॉनेट, KIA कार्निवल और KIA कारेन्स जैसी कारें भी पेश की हैं। बजट MPV सेगमेंट में KIA कारेन्स की अच्छी बिक्री होती है। 7 सीटर KIA कारेन्स बड़ी फैमिली के लिए अच्छा विकल्प है। ऐसे में आप भी अगर इन दिनों नयी 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय इसे फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह बेहद आसान है। आप इस धांसू SUV का बेस मॉडल KIA कारेन्स प्रीमियम पेट्रोल महज 1 लाख रुपये डाउनपेमेंट पर खरीद सकते हैं। इसके बाद आपको एक निश्चित राशि लोन भी मिलेगा और फिर तय ब्याज दर से नियत अवधि के लिए हर महीने की किस्त देना होगा।

    बड़ी कार लवर्स के लिए बेहद ही खास :

    बड़ी कार लवर्स के लिए बेहद ही खास : KIA कारेन्स को भारत में प्रीमियम, प्रेस्टिज, प्रेस्टिज प्लस, लग्जरी और लग्जरी प्लस जैसे फाइव ट्रिम लेवल के 19 वेरिएंट्स में भी पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 9.60 लाख रुपये से लेकर 17.70 लाख रुपये (X शोरूम) तक है। कारेन्स को डीजल और पेट्रोल, दोनों तरह के इंजन ऑप्शन में भी पेश किया गया है। साथ ही यह मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों तरह के ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है। इस सेवन सीटर कार की माइलेज 21 किलोमोटर प्रति घण्टे तक की है।

    KIA कारेन्स के बेस मॉडल कारेन्स प्रीमियम पेट्रोल की X शोरूम कीमत 9.60 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत कुल 10,72,363 रुपये है। आप अगर इसे फाइनैंस कराना चाहते हैं तो आप एक लाख रुपये डाउनपेमेंट ((प्रोसेसिंग फी, ऑन रोड और पहले महीने की EMI ) कर KIA कारेन्स को घर ले जा सकते हैं। इसके बाद आपको कार देखो EMI कैलकुलेटर के मुताबिक 5 साल की अवधि के लिए 9.8 फीसदी ब्याज दर पर कुल 9,72,363 रुपये लोन मिलेगा। फिर आपको अगले 5 साल तक के लिए हर महीने कुल 20,564 रुपये किस्त देने होंगे। 5 साल के लिए KIA कारेन्स को फाइनैंस कराने पर आपको 2.62 लाख रुपये के करीब ब्याज भी लग जाएगा।

    [rule_21]

  • ये है देश की सबसे सस्ती Electric Scooter – महज 10 रुपये के खर्चे में चलेगी 100KM, कीमत ₹50,000


    डेस्क : लोकप्रिय इलेक्ट्रिक दोपहिया EV कंपनी Komaki Electric ने भारतीय बाजार में अपना नया स्कूटर Komaki Flora को लॉन्च किया है. खास बात यह है कि इस स्कूटर को बजट सेगमेंट में लाया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 79 हजार रुपये तक रखी है. इसे 4 अलग-अलग कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. खास बात यह है कि इस स्कूटर को सिर्फ 10 रुपये के खर्चे में 100 Km चलाया जा सकेगा. इसकी बैटरी को आसानी से बाहर भी निकाला जा सकता है.

    ऐसा है इसका डिजाइन : किफायती होने के बाद भी इस EV स्कूटर को काफी स्टाइलिश डिजाइन दिया गया है. इसमें राउंड शेप वाले हेडलैंप्स भी दिए गए हैं, जिसके साथ क्रोम का भी उपयोग है. इसमें कंफर्टेबल सीट दी गयी है और पीछे वाले यात्री के लिए अतिरिक्त बैक रेस्ट भी लगा रखा है. इसमें ड्यूल फुटरेस्ट, और फ्लैट फुट बोर्ड भी दिया गया है.

    इसके फीचर्स की लिस्ट : इस स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें सेल्फ डाइग्नॉस्टिक मीटर के साथ वाइब्रेंट डैशबोर्ड, रिवर्स गियर, पार्किंग व क्रूज कंट्रोल, जैसी अन्य सुविधाएं भी शामिल हैं. इसे कुल 4 कलर ऑप्शन- ब्लैक, रेड, ग्रे और ग्रीन में उपलब्ध भी कराया गया है. इसमें आगे की तरफ डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक भी दिया गया है.

    बैटरी और इसकी रेंज : कम्पनी ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज करने पर 80 से 100 Km. तक की रेंज ऑफर कर सकता है. Komaki ने यह दावा किया है कि बैटरी को फुल चार्ज करने में 1.8 से 2 यूनिट का खर्चा भी आने वाला है. अगर हम करीब 5 रुपये प्रति यूनिट की भी समझें तो आप 10 रुपये के खर्चे में 100किमी का सफर भी कर सकते हैं.

    [rule_21]

  • ये है देश की पहली गियर वाली Electric Bike, दिखने में दिखती है बिल्कुल पेट्रोल बाइक जैसी..


    डेस्क : टेक्नोलॉजी स्टार्टअप मैटर ने भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से अब पर्दा उठा दिया है. इसे ट्रेल्स और रोडवेज दोनों पर यात्रा करने के लिए डिजाइन भी किया गया है. ग्राउंड-अप और इन-हाउस से निर्मित इस इलेक्ट्रिक बाइक को अहमदाबाद में कंपनी के प्लांट में बनाई जाएगी और शुरुआत में देश के प्रमुख शहरों में बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगी. इसकी बुकिंग भी जल्द ही खोली जाएगी.

    मैटर इलेक्ट्रिक बाइक में मॉडर्न प्रोसेसरं 4G कनेक्टिविटी और एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर से चलने वाली टच-इनेबल्ड 7-इंच व्हीकल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (VIC) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. यूजर इंटरफ़ेस (UI) ऐसा है कि यह राइडर को स्पीड, गियर की स्थिति, राइडिंग मोड, नेविगेशन, मीडिया और कॉल कंट्रोल जैसी सभी आवश्यक जानकारी भी देती है.

    मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस है यह बाइक

    मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस है यह बाइक

    इलेक्ट्रिक बाइक में एक इंटीग्रेटेड 5 kWh की बैटरी भी दी गई है. यह पावर पैक मैटर एनर्जी 1.0 से चलती है. इंटीग्रेटेड यूनिट में बैटरी पैक, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (BMS), ड्राइव ट्रेन यूनिट (DTU), पावर कन्वर्जन मॉड्यूल और अन्य फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. पावर पैक कई पेटेंट तकनीकों जैसे इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंट थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम (IITMS) का उपयोग भी किया गया है.

    [rule_21]

  • ये है माइलेज की चैंपियन Bike – कश्मीर से कन्याकुमारी पहुंचने में सिर्फ ₹3900 का पेट्रोल लगेगा…


    डेस्क : जब भी हम माइलेज वाली बाइक की बात करते हैं, तब Bajaj का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। Bajaj के पास ऐसे कई मॉडल हैं जिनका माइलेज 70 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। वहीं, हाईवे पर फिक्स स्पीड को टॉप गियर के साथ मेंटेन भी किया जाए तो मोटरसाइकिल का माइलेज और भी ज्यादा हो सकता है।

    खासकर जब बात Bajaj CT100 की होती है तब ये माइलेज के मामले में दूसरी सभी मोटरसाइकिल से बिल्कुल ऊपर नजर आती है। इतना माइलेज इतना शानदार है कि आप कश्मीर से कन्याकुमारी तक सिर्फ 3900 रुपए के पेट्रोल में ही पहुंच जाएंगे। यानी बाइक पर 2 लोग ट्रैवल कर रहे हैं तब एक का खर्च महज 1,950 रुपए ही आएगा। चलिए इस आर्टिकल में आपको इसका पूरा गणित समझाते हैं।

    39 लीटर पेट्रोल खर्च होगा :

    39 लीटर पेट्रोल खर्च होगा : Bajaj CT100 एक लीटर पेट्रोल में 90किमी का माइलेज देती है। वहीं, कश्मीर से कन्याकुमारी की दूरी 3524किमी है। यानी 3524किमी तक बाइक चलाने के लिए 39 लीटर पेट्रोल खर्च होगा। अब 1 लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 100 रुपए ही मानी जाए तो 39 लीटर पेट्रोल की कीमत 3900 रुपए तक हो जाती है। अब बाइक पर 2 लोग ट्रैवल कर रहे हैं तब एक का खर्च 1,950 रुपए होगा। इस बाइक में 10 लीटर का पेट्रोल टैंक भी दिया है। यानी एक बार फुल टैंक कराने के बाद आप 900किमी का सफर तय कर सकते हैं। इस हिसाब से आपको कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाने के दौरान 4 बार ही टैंक को फुल कराना होगा।

    [rule_21]

  • महज ₹3,999 में अपने घर ले आएं Honda की Bike, जानें – कंपनी का पूरा ऑफर..


    डेस्क : Hero Motocorp देश की सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है. इसे सबसे तगड़ी टक्कर जापान की Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स से मिलती है. ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए Honda नवंबर महीने में एक शानदार ऑफर लेकर भी आयी है. इस ऑफर के तहत आप सिर्फ ₹3999 देकर Honda की बाइक या स्कूटर अपने घर ला सकते हैं. यहां हम आपको इस ऑफर की पूरी डिटेल्स बताने जा रहे हैं. यानी अगर आप एक नई बाइक या स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास यह एक अच्छा मौका है.

    क्या है Honda का यह ऑफर :

    क्या है Honda का यह ऑफर : दरअसल, कंपनी अपने दोपहिया वाहनों को अब आसान किश्तों और डाउन पेमेंट पर भी खरीदने का मौका दे रही है. ऑफर के तहत आप कंपनी के टू-व्हीलर्स को कुल 3,999 रुपये का डाउनपेमेंट देकर घर भी ला सकते हैं. इसके साथ कंपनी 7.99 फीसदी के शुरुआती ब्याज और कैशबैक की सुविधा भी दे रही है. यह कैशबैक अधिकतम 5 हजार रुपये तक का हो सकता है.

    कैशबैक पाने के लिए आपको कम से कम 30,000 रुपये का लेनदेन भी करना होगा. इसके लिए कंपनी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड, फेडरल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC फर्स्ट बैंक, वन कार्ड जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी की है. यह ऑफर्स कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर मिलेंगी. इनका लाभ 30 नवंबर तक ही लिया जा सकता है.

    अक्टूबर माह में बेचे इतने वाहन :

    अक्टूबर माह में बेचे इतने वाहन : Honda मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अक्टूबर माह 2022 के महीने में 4,49,391 दोपहिया वाहनों की बिक्री भी की. यह पिछले साल अक्टूबर माह के मुकाबले 3.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी का होंडा Honda Activa देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. बिक्री के मामले में यह बस Hero Spledor से ही नीचे रहता है.

    [rule_21]

  • Electric Car : महज 4.9 लाख में मिल रही Tata Nexon, मिलेगी 350Km की दमदार रेंज, जानें –


    डेस्क : आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों EV का दबदबा रहने वाला है लेकिन मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक कारें EV आपको महंगी लग सकती हैं. फिलहाल, इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल या डीजल वाली कारों से काफी ज्यादा महंगी भी हैं. TATA Nexon EV को ही ले लीजिए. इसकी शुरुआती कीमत करीब 15 लाख रुपये तक है जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत करीब 7.5 लाख रुपये है. ऐसे में जो लोग TATA Nexon EV खरीदने की सोच रहे हैं, उनको यह महंगी लग सकती है. लेकिन, चलिए हम आपको बताते हैं कि आप इलेक्ट्रिक कार EV पर कैसे पैसा बचा सकते हैं. TATA Nexon एक्सजेड+ की बात करते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत कुल 16.30 लाख रुपये है, जिसकी दिल्ली में ऑन रोड कीमत करीब 17.15 लाख रुपये तक होगी.

    अब यहां से सरकार द्वारा मिलने वाली छूट और इलेक्ट्रिक कार EV इस्तेमाल करने के खर्चे के आधार पर आगे का गणित भी आपको बताते हैं. इस पर केंद्र सरकार करीब 299,800 रुपये की सब्सिडी भी दे रही है. इसके अलावा, कुछ राज्य सरकारें भी इसमें छूट दे रही हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली में हैं तो आपको दिल्ली सरकार की तरफ से कुल 1.15 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी. अब कुल डिस्काउंट टोटल 4,14,800 रुपये का हो गया. अब इस टोटल छूट के बाद आपको कार का ऑन रोड प्राइस 13 लाख रुपये के करीब पड़ेगा. वहीं, अगर आप इस कार पर लोन लेते हैं तो लोन के ब्याज पर भी 1.5 लाख रुपये तक की छूट ले सकते हैं. यानी, 13 लाख रुपये में से और करीब 1.5 लाख रुपये घटे तो अब इसकी कीमत रह गई करीब 11.5 लाख रुपये तक.

    इसके बाद इसे चलाने के खर्च पर हम आते हैं. TATA Nexon की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए सेविंग कैलकुलेटर के अनुसार, अगर आप इस कार को रोज 70 Km चलाते हैं और पेट्रोल की कीमत 100 रुपये तक होती है तो आप 5 साल में लगभग 6.6 लाख रुपये की बचत कर पाएं. अब अगर 11.5 लाख रुपये में से यह 6.6 लाख रुपये निकाल दिये जाएं तो यह कार आपको 4.9 लाख रुपये की बचेगी. अब आपको यह सस्ती भी लगने लगेगी.

    [rule_21]