Category: Auto

  • अपनी पुरानी Bike को Electric में कन्वर्ट कराएं – खूब बचेगा पैसा..


    डेस्क : भारत में दो पहिया का जो मार्केट है। इन मार्केट में Hero के बहुत सारे शानदार बाइक मौजूद हैं। ग्राहक इन मोटरबाइक्सको बेहद ही पसंद करते हैं। अगर हम Hero की सबसे अधिक पसंद किए जाने वाली मोटरबाइक की अगर बात करते है, तो फिर उन बाइक में से एक का नाम Hero Hf Deluxe भी है। Hero की HF Deluxe जो बाइक हैं इसको कंपनी ने ग्राफिकल लुक में डिजाइन दिया है।

    इसके साथ ही इस मोटरबाइक की अगर हम इंजन की बात करे, तो इसमें बेहद ही पावर फुल इंजन भी लगाया गया है। इस बाइक में बेहद ही शानदार फीचर्स भी मिलते हैं। मगर अभी महंगाई बेहद ही तेजी से आगे बढ़ रहीं है। इसी वजह से पेट्रोल और डीजल की जो कीमतें हैं वो भी अब आसमान छू रही है। ऐसे में मार्केट में अब एक ऐसा इलेक्ट्रिक कीट आ गया हैं इसको अगर आप आपकी बाइक में लगवाते है, तो फिर पेट्रोल से चलने वाली जो भी बाइक हैं। वो फिर इलेक्ट्रिक बाइक में बदल जायेगी, तो फिर चलिए जानते इसके बारे में

    यह बाइक बेहद आसानी से इलेक्ट्रिक में बदल जायेगी

    यह बाइक बेहद आसानी से इलेक्ट्रिक में बदल जायेगी

    गोगोए1 जो भारत की एक प्राइवेट कम्पनी हैं। जिसने एक इलेक्ट्रिक कॉन्वर्जन कीट का भी अविष्कार किया है। अगर आप इसका उपयोग करते हैं, तो फिर आप अपनी जो पेट्रोल बाइक हैं। उसको आप बड़ी आसानी से इलेक्ट्रिक बाइक EV में बदल सकते हैं। यह गोगोए1 कंपनी हैं उसने इसको फिलहाल Hero Splendure बाइक के लिए बनाया है।

    इस कीट को आप Online भी खरीद सकते है कम्पनी इस कीट को Hero Deluxe बाइक के लिए तैयार कर रही है। कम्पनी ये जो कीट हैं उसको मार्केट में मौजूद सभी प्रकार के स्कूटर्स के लिए लाना चाहती है। गोगोए1 की जो इलेक्ट्रिक कॉन्वर्जन कीट हैं इसको आप Online भी खरीद सकतें हैं।

    [rule_21]

  • अब Hero-Honda की बजेगी बैंड! आ रही Bajaj की नई दमदार Pulsar, जानें – कीमत..


    डेस्क: पल्सर लवर्स के लिए अच्छी खबर है। यदि आप भी पल्सर खरीदना चाहते हैं और बजट की प्रॉब्लम है तो अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आपके लिए एक लाख की रेंज में एक नई पल्सर बाइक पेश की जा रही है। इस बाइक को 22 नवंबर को लॉन्च की जाएगी।

    फिलहाल कंपनी की ओर से नाम और डिटेल्स का खुलासा नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि पल्सर 150cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में मोटरसाइकिल पेश कर सकती है। यह बाइक Pulsar N160 का अपडेटेड वर्जन हो सकती है।

    डिजाइन में शानदार

    डिजाइन में शानदार

    नई बजाज पल्सर 150cc में एलईडी डीआरएल के साथ नए डिजाइन के प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए जाएंगे। वहीं इसके फ्यूल टैंक का एक्सटेंशन और इंजन काउल पल्सर LS135 जैसा होगा। बल्ब-टाइप इंडिकेटर्स और टेल लैंप्स को नई पल्सर N160 से लिया गया है। बाइक में टू-पीस सीट, नए डिजाइन के अलॉय व्हील और पतले टायर दिए जा सकते हैं।

    इंजन है दमदार

    इंजन है दमदार

    इसमें नया 150cc या 180cc, एयर-कूल्ड इंजन दिए जाने की उम्मीद है। नया इंजन मौजूदा से ज्यादा पावरफुल और रिफाइंड होगा। मौजूदा Bajaj Pulsar N150 इंजन 14PS और 13.25Nm पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिए जाएंगे। इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक मिलेंगे। रियर में ड्रम ब्रेक का ऑप्शन भी मिलेगा।

    [rule_21]

  • Tata Punch की बोलती बंद करने आ रही Hyundai की Small SUV Car, कीमत होगी आपके बजट में..


    डेस्क : भारत में हुंडई एसयूवी का काफी मांग है। लोग इसे खरीदना बेहद पसंद करते हैं। इसकी कई मॉडल मार्केट में धूम मचा रही है। इसी कड़ी में हुंडई स्मॉल एसयूवी कार भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है। इसकी नाम की बात करें तो Hyundai Ai3 नाम रखा गया है। इस कार को अगले त्योहार में पेश की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह कार टाटा पंच को जोरदार टक्कर देगी। ग्लोबल एनसीएपी एजेंसी ने इसे वेसल सेफ्टी रेटिंग दिया है।

    जानकारियां हुई लिक्स

    जानकारियां हुई लिक्स

    इस कार्य से संबंधित कई जानकारियां लिक हुई है। हालांकि इस कार के बारे में अधिकारिक रेंडर्स भी जल्द सामने आ जायेंगे। फिलहाल कार का कोडनेम AI3 होगा। बतादें कि फाइनल वर्जन के नाम के बारे भी अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

    हुंडई की इस आगामी स्मॉल एसयूवी कार से ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान ही पर्दा उठाया जा सकता है, हालांकि कंपनी ने अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। दरअसल, इस प्रोग्राम के दौरान ज्यादातर कंपनियां अपने लेटेस्ट या अपकमिंग वर्जन को शोकेस करती हैं।

    इंजन और फीचर्स

    इंजन और फीचर्स

    Hyundai Ai3 में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे i10 Neos और CNG वर्जन में इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि हुंडई की कई कारें भारत में लोकप्रिय हो रही हैं। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि इसमें सीएनजी वेरिएंट दस्तक देगा या इसे हाइब्रिड वर्जन में लॉन्च किया जाएगा। वरना कंपनी सामान्य पेट्रोल इंजन ही इस्तेमाल करेगी।

    [rule_21]

  • लीजिए, अब महज ₹21500 में अपने घर ले आएं Honda Activa – मिलेगी 60Km की दमदार माइलेज..


    डेस्क : ग्राहकों के बीच Honda का पॉपुलर स्कूटर Honda Activa कितना पॉपुलर है, यह बताने की जरूरत नहीं है. किसी भी नये स्कूटर लेना हो तो सबसे पहले ख्याल Activa का ही आता है लेकिन अगर आपको भी Activa की कीमत ज्यादा लग रही है और यह स्कूटर आपको लगता है कि आपके बजट से बाहर हो गया है तो निराश ना हो.

    हम आज आप लोगों को बताएंगे कि कैसे आप मात्र 21,500 रुपये में ही Honda Activa को खरीद सकते हैं, कीमत को देखकर ये तो जाहिर सी बात है कि इस कीमत में आपको नया स्कूटर तो मिलने वाला नहीं, हम इस आर्टिकल में बात करेंगे सेकेंड हैंड Activa स्कूटर के बारे में. आइए आपको इस स्कूटर से जुड़ी जरूरी डिटेल्स देते हैं.

    कितना चल चुका है यह स्कूटर?

    कितना चल चुका है यह स्कूटर?

    अब आपके मन में यह सवाल जरूर घूम रहा होगा कि आखिर इस पुराने Activa स्कूटर को अब तक कितना चलाया जा चुका है, Droom पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस स्कूटर को 18150 Km तक चलाया जा चुका है.

    दूसरा सबसे बड़ा सवाल जो आपके भी दिमाग में चल रहा होगा कि आखिर इस स्कूटर का मॉडल कौन से साल का है, आपको बता दें कि इस स्कूटर का 2010 रजिस्ट्रेशन मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है. जैसा कि हम जानते हैं कि पेट्रोल वाहन को कुल 15 साल तक चलाया जा सकता है, ऐसे में अब भी इस स्कूटर को खरीदने पर आप इसे 3 साल तक और चला सकते हैं.

    [rule_21]

  • ये है Maruti की सबसे सस्ती और दमदार Alto K10 – मिलेगी 40Km की माइलेज, जानें – कीमत..


    डेस्क : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी सबसे सस्ती कार का किफायती वेरिएंट उतार दिया है. कंपनी ने आज Aulto K 10 के CNG वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. Aulto देश की सबसे सस्ती कारों में शामिल है वहीं पेट्रोल और डीजल की ऊंची कीमतों की वजह से ग्राहक काफी समय से Aulto के CNG वेरिएंट का इंतजार कर रहे थे. कंपनी का मानना है कि Aulto पहले से ही सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल रही है. इसके और किफायती होने के साथ ही नए वेरिएंट को लोगों की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिलेगा.

    क्या है इस नई कार की खासियतें

    क्या है इस नई कार की खासियतें

    Maruti Aulto K-10 S CNG को एक लीटर क्षमता वाले के सीरीज इंजन से पावर मिलती है. इंजन CNG मोड में 56 BHP की पावर उत्पन्न कर सकता है. कंपनी यह का दावा है कि कार हर किलो CNG पर 33 Km से ज्यादा का माइलेज दे सकती है. नई कार की कीमत 5.94 लाख रुपये रखी गयी है. वहीं ऑल्टो पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 4 लाख रुपये तक है.

    Aulto CNG VXI मॉडल पर बेस्ड है.

    Aulto CNG VXI मॉडल पर बेस्ड है.

    VXI पेट्रोल व मॉडल की कीमत करीब 5 लाख रुपये से शुरू होती है. यानि CNG मॉडल की कीमत करीब 1लाख रुपये ज्यादा है. Maruti Suzuki ने इस कार में कंपनी फिटेड CNG किट के अलावा कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. CNG वेरिएंट को कंपनी ने केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश भी किया है.

    [rule_21]

  • ये है 5-Door वाली Mahindra Thar – मिलेगी सिंगल पैन सनरूफ! जानें – कीमत..


    डेस्क : वर्ष 2020 में लॉन्च की गई न्यू-जेन Mahindra Thar को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि, समय के साथ वेटिंग पीरियड भी अब कम हो गया लेकिन अभी भी यह औसतन लगभग 6 महीना का है. अब Mahindra अपनी Thar के 5-डोर वर्जन पर भी काम कर रही है.

    इसकी टेस्टिंग भी जारी है. हाल के महीनों में 5-डोर वर्जन Mahindra Thar को कई बार रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. इसके अगले साल लॉन्च किए जाने की भी संभावना है. 5-डोर जिम्नी के भी साल 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है. यह दिलचस्प होगा जब भारतीय बाजार पर हावी रहने वाली Thar और ग्लोबल बेस्टसेलर रहने वाली जिम्नी (3-डोर वर्जन) अब अपने नए अवतार में आमने-सामने होंगी.

    मौजूदा पीढ़ी की Thar में पहले से ही कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, जो इसे ओवरऑल एक्सपीरियंस के मामले में स्टैंडर्ड SUV के करीब पहुंचा देते हैं. हालांकि, यह फैमिली-ओरिएंटेड SUV के तौर पर अपनी पहचान नहीं बना पाई है, जो शायद इसकी उद्देश्य भी नहीं रहा होगा. लेकिन, 5-डोर थार फैमिली-ओरिएंटेड SUV के तौर पर भी पोजिशनिंग बेहतर करने की ओर आगे बढ़ सकती है. इसमें भी कई अपडेट मिलने वाले हैं, सबसे बड़ा अपडेट तो यही होगी कि यह पहले से बड़ी होगी और 5 डोर के साथ आएगी. इसके अलावा, इसमें सिंगल पैन सनरूफ भी मिलेगी, जिसका खुलासा हाल ही में देखे गये इसके टेस्टिंग मॉडल से हुआ है.

    सनरूफ का फीचर्स वेरिएंट-स्पेसिफिक भी हो सकता है. यह सभी अभी ट्रिम लेवल में उपलब्ध नहीं होगा. 5-डोर Thar को सॉफ्ट टॉप ऑप्शन में लाए जाने की संभावना नहीं है. इसे रिमूवेबल पैनल के साथ हार्ड टॉप ऑप्शन में भी लाया जा सकता है. मौजूदा Thar में सनरूफ नहीं मिलती है क्योंकि इसकी कोई जरूरत भी नहीं है. इसमें पहले से ही मैनुअल कन्वर्टिबल टॉप का ऑप्शन उपलब्ध है. नई 5-डोर थार में 2-0-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन मिल सकता है, यह उसी कॉन्फ़िगरेशन में हो सकते हैं जैसे Scorpio N में देखे गए हैं.

    [rule_21]

  • खुशखबरी! अब हाईवे पर नही देना होगा कोई Toll Tax – सरकार ने कही ये बात..


    डेस्क : अगर आप भी हाईवे पर सफर करने जा रहे हैं या कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। हाल ही में एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि कुछ लोगों को सरकार की तरफ से टैक्स में छूट भी मिलेगी यानी उन्हें टोल टैक्स नहीं देना होगा।

    तो आइए आपको बताते हैं कि सरकार कुछ लोगों को टोल टैक्स में छूट दे रही है या नहीं…इसको लेकर PIB ने एक ट्वीट किया है। PIB ने अपने आधिकारिक से एक ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘एक WhatsApp मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि पत्रकारों को भारत के सभी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स में छूट मिलेगी, जिसके लिए ID कार्ड दिखाना जरूरी होगा।’ हालांकि, यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।

    टोल टैक्स में किसे मिलती है वरीयता?

    टोल टैक्स में किसे मिलती है वरीयता?

    PIB ने एक लिंक शेयर किया है, जिसमें इस बात की जानकारी दी गयी है कि भारत में किसे टोल टैक्स से छूट है। इसमें भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, लोकसभा राज्यसभा अध्यक्ष और सांसद आदि भी शामिल हैं। इसके साथ ही, एम्बुलेंस और शव वाहनों को भी टोल टैक्स से छूट दी गयी है।

    आप खुद से किसी भी मैसेज का कर सकते हैं फैक्ट चेक

    आप खुद से किसी भी मैसेज का कर सकते हैं फैक्ट चेक

    सोशल मीडिया के इस जमाने में कई बार गलत खबरें वायरल होने लगती हैं। अगर आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट या Whatsapp पर आ रही किसी खबर पर शक है तो आप PIB के जरिए फैक्ट चेक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट होगा। इसके अलावा आप WhatsApp नंबर 8799711259 या E-mail [email protected] पर भी जानकारी भेज सकते हैं।

    [rule_21]

  • Bike के पीछे बैठने के बदले नियम – जान लीजिए वरना कटेगा मोटा चालान


    न्यूज़ डेस्क : वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना बेहद आवश्यक है। ऐसे में यदि आप दुपहिया वाहन चला रहे हैं तो आपको अपने साथ कई ऐसी चीजों को लेकर चलना चाहिए, जिससे आपका जीवन सुरक्षित रहे। जी हां बाइक चलाते समय हेलमेट लगाना जरूरी है और अनिवार्य भी। यदि आप बाइक राइड पर निकले हैं और हेलमेट नहीं लगाया है तो भारी परेशानी पड़ सकते हैं। ध्यान रहे कि आपके पीछे में बैठे सवारी को भी हेलमेट लगाना होगा नहीं तो हजार रुपए तक चालान कट सकता है।

    हेलमेट है जरूरी

    हेलमेट है जरूरी

    हेलमेट बाइक सवार की जिंदगी को बचाती है। कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं जिससे वाहन चालकों की जान तक चली जाती है। दरअसल दुर्घटना में सिर पर चोट लगने की स्थिति में हेलमेट एक सुरक्षा कवच साबित होता है। डॉक्टरों का मानना है कि सिर पर चोट लगना बेहद घातक है। ऐसे में हेलमेट आपकी जान को बचाती है। इस स्थिति में घर से दुपहिया वाहन निकलते समय हेलमेट जरूर पहने।

    ऐसे व्यक्ति को भी हेलमेट लगना जरूरी

    ऐसे व्यक्ति को भी हेलमेट लगना जरूरी

    बता दें कि बाइक चालकों के अलावा पीछे बैठे लोग को भी हेलमेट लगाना चाहिए। यह जितना जरूरी चालक के लिए उतना ही सवारी के लिए भी। हालांकि इसके लिए कई शहरों में चालान भी काटा जा रहा है। अब पीछे में बैठने वाले लोग के लिए भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है। ऐसे में बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति हेलमेट नहीं लगाते हैं तो उनको चालान भरना पड़ सकता है।

    ऑनलाइन कटेगा चालान

    ऑनलाइन कटेगा चालान

    [rule_21]

  • 250KM की रेंज के साथ आ रही Electric Hero Splendor – कीमत जान उछल पड़ेगे आप …


    डेस्क : इस समय देश में इलेक्ट्रिक वाहनों EV की मांग काफी तेज हो रही है। ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में अब ज्यादा मॉडल आ रहे हैं। पिछले दिनों यह खबर आयी थी कि Hero MotoCorp अपनी सबसे पॉपुलर बाइक Splendor का इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आ रही है।

    वैसे अभी हल ही में कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida के तहत नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लॉन्च किया था। ऐसे में अब यह यह माना जा रहा है कि कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक Splendor को इलेक्ट्रिक वर्जन में पेश कर सकती है।

    हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बाइक के इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है, लेकिन मार्किट में कुछ कंपनियां हैं जो कि इस बाइक के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट जरूर पेश कर रही हैं।

    वहीं एक आर्टिस्ट विनय राज ने हाल ही में Hero Splendor इलेक्ट्रिक का एक डिजिटल इमैजिंग इमेज भी तैयार किया है, जो कि देखने में एकदम प्रोडक्शन रेडी मॉडल जैसा ही है। इसका लुक और डिज़ाइन रेगुलर मॉडल पर ही बेस्ड है लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं, जैसे कि फ़्यूल टैंक के नीचे बैटरी पैक के लिए जगह भी दी गई है। इसके अलावा ड्यूल-क्रैडल चेचिस को इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के लिए मॉडिफाई भी किया गया है।

    इसके मोटर कंट्रोलर को साइड बॉक्स में रखा गया है, इसके ठीक नीचे मोटर भी लगा है, एक कवर बेल्ट ड्राइव के माध्यम से पीछे के पहिये से जुड़ा है। मोटरसाइकिल को EV-विशिष्ट ब्रांडिंग मिलती है, साथ ही हेडलैंप काउल, टेल पैनल और व्हील रिम्स पर नीले रंग की हाइलाइट्स भी मिलती हैं, जो कि इसे इलेक्ट्रिक वाहन EV का फील देते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को कुल 4 वेरिएंट्स में पेश करने की कल्पना की गई है, जिसमें स्टैंडर्ड, यूटिलिटी+, रेंज+ और रेंज मैक्स भी शामिल है।

    [rule_21]

  • पुराने DL को अब कहें ‘बाय’,- अब आसान से बनाएं Smart Driving License..


    न्यूज डेस्क : वाहन चालकों के लिए ये खबर काम की है। वाहन चालकों को अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस रखना अनिवार्य होता है। यदि आप बिना डिविंग लाइसेंस के पकड़े जाते हैं तो चालान भरना पड़ सकता है। यहां तक की जेल भी हो सकती है।

    ऐसे में यदि आपके पास बुकलेट वाले पॉप आपड्राइविंग लाइसेंस है तो आपको कई आप चैकिंग के दौरान सफाई देनी होती है। आइए आज इसके हल के बारे में जानते हैं। तो आज हम डीएल को पीवीसी कार्ड डीएल में कन्वर्ट करने के तरीका को जानेंगे।

    बता दें कि भारत सरकार ने इसे साल 2013 में पेश किया था। स्मार्ट कार्ड भारत सरकार के नाम से जारी किए जाते हैं। ये कार्ड बारिश, सर्दी और गर्मी किसी भी मौसम में सामान्य रहते हैं। इस पर किसी चीज का असर नहीं होता और न ही इसे जेब में रखने से यह खराब होता है। यह दिखने में एटीएम कार्ड जैसा दिखता है। वहीं, इस कार्ड के साथ इसकी नकल नहीं होती है। इसमें आपकी सभी बायोमेट्रिक जानकारी जैसे आपका ब्लड ग्रुप, अंगूठे और उंगलियों के निशान, शरीर के निशान आदि शामिल हैं।

    इन कागजातों की अनिवार्यता :

    इन कागजातों की अनिवार्यता : आपके पास ये जरूरी दस्तावेज, उम्र प्रमाण, एड्रेस प्रूफ होने चाहिए, इसमें आप यूटिलिटी बिल, पेमेंट स्लिप, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, जीवन बीमा पॉलिसी भी दिखा सकते हैं। इसके साथ ही आधार कार्ड सबसे अनिवार्य है। वहीं, वर्तमान निवास प्रमाण पत्र भी जरूरी है।

    इस प्रकार करें अप्लाई :

    इस प्रकार करें अप्लाई : इसके लिए आपको भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाना होगा। अगला, ‘ऑनलाइन सेवाएं’ ड्रॉप-डाउन मेनू से, ‘ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाएं’ चुनें। इसके बाद, अपने राज्य और फिर आरटीओ का चयन करें। ऑनलाइन आवेदन करें, ड्रॉप-डाउन मेनू से ‘नया ड्राइविंग लाइसेंस’ चुनें। यदि आपके पास लर्नर्स लाइसेंस है तो उसे चुनें अन्यथा आपको पहले वाला प्राप्त करना होगा।

    उसके बाद आप अपने व्यक्तिगत दस्तावेज अपलोड करके प्रक्रिया का पालन करें और फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करें, यदि लागू हो तो डीएल टेस्ट स्लॉट बुक करें और शुल्क का भुगतान करें। उसके बाद शेड्यूल के अनुसार टेस्ट के लिए आरटीओ जाएं।

    [rule_21]