Category: Auto

  • लीजिए, आ गया Honda की नई दमदार Electric Scooter – कीमत जान तुरंत खरीद लेंगे आप..


    डेस्क : आजकल Electric Scooter की बढ़ती मांग को देखते हुए Honda साल 2025 तक वैश्विक स्तर पर 10 electric two wheelers लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। वहीं, इस कड़ी में कंपनी ने Honda EM1 electric scooter को 2022 EICMA show के दौरान पेश भी कर दिया है।

    EICMA show इस समय Milan, इटली में आयोजित किया गया है। वहीं, अगर बात करें इस बैटरी वाली स्कूटी की तो यूरोपियन बाजरों के लिए यह Honda की first electric two-wheeler है जिसका लुक एक इलेक्ट्रिक मोपेड की तरह ही लगता है। चलिये आगे आपको इस इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

    Honda EM1 Electric Scooter EV

    Honda EM1 Electric Scooter EV

    इस ब्रांड के आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गयी है कि इस स्कूटर के नाम में मौजूद ‘EM’ का मतलब इलेक्ट्रिक मोपेड है और यह उन युवा खरीदारों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है जो एक कॉम्पैक्ट, हल्का और आसानी से चलने वाला शहरी E-स्कूटर खरीदना चाहते हैं। इसके अलावा खबर है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की तरफ से रिमूवेबल बैटरी दी जा सकती है। हालांकि, कंपनी ने बैटरी की कैपेसिटी के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है

    [rule_21]

  • ये है Maruti Dzire की नई मॉडल – 1 लीटर में 40km चलेगी, कीमत होगी आपके बजट में..


    न्यूज डेस्क : बढ़ते जमाने के साथ कई कार कंपनियां नई नई टेक्नोलॉजी को अपना रही है। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी अपनी तो करो पर स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी काम कर रही है। मालूम हो कि मारुति सुजुकी एक ऐसी कार है जो सबसे अधिक माइलेज प्रदान करती है। इस बीच कंपनी एक और खास टेक्नोलॉजी पर काम करते हुए नई जनरेशन स्विफ्ट और डिजायर (Swift और Dzire) को पेश करने की तैयारी में है। मिली जानकारी के मुताबिक इन दो जनरेशन में कंपनी और भी ज्यादा माइलेज देगी। तो आइए जानते हैं विस्तार से।

    नई टैक्नोलॉजी पर काम

    नई टैक्नोलॉजी पर काम : मारुति सुजुकी अब अपनी कारों में स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक को शामिल करेगी, ग्रैंड विटारा में भी वही तकनीक शामिल की गई है, जिसके चलते यह एसयूवी करीब 28 किमी का माइलेज देती है। अब मारुति सुजुकी इस तकनीक को अपनी आने वाली नई कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर और हैचबैक स्विफ्ट में शामिल करेगी, जिसके बाद उन्हें अपनी परफॉर्मेंस से लेकर माइलेज तक का भरपूर फायदा मिलेगा।

    मिलाइज के मामले में जबरदस्त

    मिलाइज के मामले में जबरदस्त : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाईब्रिड से लैस नई डिजायर और स्विफ्ट 40 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है. दमदार हाईब्रिड तकनीक के बाद कार पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलेगी, जिससे माइलेज में इजाफा होगा। फिलहाल मौजूदा स्विफ्ट 1 लीटर पेट्रोल में 22.56 किमी का माइलेज देती है, जबकि डिजायर 1 लीटर पेट्रोल में 22.61 किमी का माइलेज देती है।

    [rule_21]

  • ये है देश की सबसे सस्ती Electric Car – कीमत सिर्फ ₹4 लाख रुपए, महज 2000 रुपये में हो रही बुक..


    न्यूज डेस्क : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज दिनो दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं लोग इलेक्ट्रिक वाहन में सस्ता विकल्प ढूंढ रहे हैं। यदि आप भी कम कीमत में इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, मुंबई बेस्ड कंपनी पीएमवी इलेक्ट्रिक (PMV Electric) देश में अपनी पहली कार लॉन्च करने वाली है।

    इस कार को 16 नवंबर को पेश किया जाएगा। इसका नाम EaS-E है। यह एक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी की ओर से इस कार के अधिकारिक रूप से प्री बुकिंग की शुरुआत कर दी गई है। यदि आप चाहे तो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर महज 2,000 रूपये में कार बुक कर सकते हैं।

    कई बेहतरीन फीचर्स

    कई बेहतरीन फीचर्स : यह आकार में एक कॉम्पैक्ट कार होगी, जिसमें 4 दरवाजे दिए गए हैं। हालांकि, फ्रंट में सिर्फ एक सीट और रियर में सिर्फ एक सीट होगी। इसमें रिमोट पार्किंग असिस्ट, रिमोट की कनेक्टिविटी, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए, वाहन में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिमोट कीलेस एंट्री, पावर विंडो और रियर व्यू कैमरा जैसी सुविधाएँ भी मिल सकती हैं।

    कार की कीमत और बैटरी क्षमता

    कार की कीमत और बैटरी क्षमता : इस कार को लेकर कंपनी के कई दावे हैं। कंपनी का कहना है कि इसमें लगी बैटरी को 3 केडब्ल्यू एसी चार्जर के माध्यम से 4 घंटे के भीतर भीतर फुल चार्ज कर सकते हैं। बैटरी की लाइफ 5 से 8 साल तक बताई गई है। इस कार की कीमत की बात करें तो 4 से 6 लाख रुपए तक होने की संभावना है। बता दें कि यह कार अब तक की सबसे सस्ती कार होगी इसमें आपको 120, 160 और 200 KM की रेंज मिलेगी।

    [rule_21]

  • महज 15 हजार में खरीदें Hero Splendor Plus – यहां मिल रही धांसू डील..


    डेस्क : दो पहिया सेक्टर के बाइक सेगमेंट में कई ऐसी बाइक हैं जो पिछले कई सालों से बाजारों में अपनी अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं। इन पॉपुलर बाइकों में से एक है Hero Splendor Plus जिसे युवाओं के बीच खासा पसंद भी किया जाता है।

    Hero Splendor Plus एक स्टाइलिश माइलेज वाली बाइक है जिसकी कीमत 71,176 रुपये से शुरू होकर 75,446 रुपये तक जाती है। मगर यहां आप उन ऑफर्स के बारे में जानेंगे जिसमें ये बाइक आपको आधे से भी बहुत कम कीमत में मिल सकती है।

    यहां हम Hero Splendor Plus के सेकेंड हैंड मॉडल की बात कर रहे हैं जिस पर मिलने वाले ऑफर्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है। इसलिए सेकेंड हैंड बाइक को खरीदते समय बाइक की कंडीशन के अलावा उसके पेपर्स की जांच भी अच्छी तरीके से कर लें ताकि आपको बाद में नुकसान न उठाना पड़े।

    सेकेंड हैंड Hero Splendor Plus पर मिलने वाला पहला ऑफर DROOM वेबसाइट से लिया गया है। यहां Hero Splendor Plus का 2012 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 15,0000 रुपये रखी गयी है और इसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इस बाइक को खरीदने पर आपको फाइनेंस प्लान या लोन नहीं मिलेगा।

    Hero Splendor Plus के सेकेंड हैंड मॉडल पर मिलने वाला दूसरा ऑफर OLX वेबसाइट पर मौजूद है जहां स्प्लेंडर का 2013 वाला मॉडल लिस्ट है। यहां इस बाइक की कीमत 17,500 रुपये रखी गई है। इस बाइक को खरीदने पर कोई प्लान या ऑफर सेलर की तरफ से नहीं दिया जाएगा।

    [rule_21]

  • अब Electric Scooter में लगा सकते हैं Sim Card, जानें – कैसे करेगा काम ?


    डेस्क : इन दिनों ऑटो मोबाइल कंपनियों का पूरा ध्यान E व्हीकल की तरफ है और एक के बाद एक E कार व E स्कूटर देश में लॉन्च हो रहे हैं. हाल ही में बाउंस कंपनी ने इंफिनिटी E1 को लॉन्च किया था. डिलीवरी होने के बाद से ही लोग Ola स्कूटर से इसकी तुलना कर रहे हैं.

    केंद्र और राज्य सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सब्सिडी भी देती है. इसके अलावा इंफिनिटी कंपनी के इस स्कूटर को खरीदने पर आप बैटरी खर्च को भी बचा सकते हैं.यह स्कूटर बजट व्हीकल में काउंट किया जाता है. इसकी बैटरी काफी ज्यादा दमदार है. सिम कार्ड की वजह से लोग बैटरी को लेकर खूब चर्चाएं भी कर रहे हैं.

    मात्र इतने रुपए में खरीदें बाउंस इंफिनिटी E1:

    मात्र इतने रुपए में खरीदें बाउंस इंफिनिटी E1: बाउंस इंफिनिटी E1 की कीमत 70 हजार रुपये से भी कम है. दरअसल इसे बगैर बैटरी के भी आप खरीद सकते हैं. बैटरी के साथ इसकी कीमत कुल 88,100 रुपये है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे चार्ज करने के लिए स्कूटर को चार्जिंग पॉइंट के पास ले जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. स्वैपेबल बैटरी होने की वजह से इसे कहीं भी ले जाकर चार्ज भी कर सकते हैं. 4 से 5 घंटे में यह बैटरी पूरी तरह से चार्ज भी हो जाती. इसके अलावा यह फुल चार्ज होने में मात्र 2 यूनिटी बैटरी कंज्यूम करती है.

    [rule_21]

  • Creta की बोलती बंद करने आ रही Renault Duster, लुक्स और फीचर्स के हो जाएंगे दीवाने, जानें – विस्तार से


    Renault Duster : देश में एसयूवी की ट्रेन शुरुआत करने वाली रेनो डस्टर Renault Duster की नई मॉडल भारतीय बाजार में पेश की जाएगी। इस खबर से कार लवर्स को काफी खुशी मिली। रेनो डस्टर एक ऐसी कार रही है जिसकी फीचर्स और लुक के दीवानों की कमी नहीं है। इस SUV को नए मॉडल में लॉन्च किए जाने के बाद लोगों को और भी कुछ नया देखने को मिल सकता है। यह एसयूवी हुंडई क्रेटा और एसयूवी 700 जैसी गाड़ियों को जोरदार टक्कर देगी।

    डिजाइन और लुक :

    डिजाइन और लुक : मिली जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी में नया डिजाइन और कई नई फीचर्स देखने को मिलेंगे जो इस कार को जबरदस्त सब करने में सक्षम होगी। स्कोर इसको सीएमएफपी मॉड्यूलर प्लेटफार्म आधारित विकसित किया गया है इस पर आधारित एसयूवी में सुरक्षा के जबरदस्त गारंटी होती है। इस नई मॉडल के डिजाइन बेहतरीन होने वाली है फ्रंट और रियल लुक्स काफी शानदार होंगे। कुल मिलाकर यह सभी लोगों को काफी आकर्षित करने वाली है।

    Features लुभाएगी मन :

    Features लुभाएगी मन : नहीं रेनो डस्टर किससे बात करें तो लिस्ट काफी लंबी हो सकती है इसमें आपको वायरलेस एंड्राइड ऑटो के अलावा एप्पल कारप्ले जैसी फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। एयर बैग इलेक्ट्रिक स्टेबल कंट्रोलर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं यह एसयूवी लोगों को एक बेहतर विकल्प देगी। पिछले मॉडल से इस मॉडल में कई बैटरी फीचर्स दिए गए हैं। उसके अलावा लुक्स में भी चेंज देखने को मिलेंगे।

    [rule_21]

  • Grand Vitara के आगे फेल हो गई Toyota Hyryder – इस वजह से नहीं खरीद रहे लोग..


    डेस्क : मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर इस समय मार्केट की सबसे चर्चित गाड़ियों में से एक हैं। इनके फीचर्स से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक कई चीज़ें ऐसी हैं जो दोनों कारों को मारुति सुजुकी और टोयोटा ने मिलकर बनाया है। पर अगर सेल्स देखें तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने बाजी मार ली है। टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर के मुकाबले मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की बिक्री ज्यादा हो रही है। ग्रैंड विटारा की बिक्री हाइराइडर से दोगुनी से भी ज्यादा है।

    2022 के अक्टूबर महीने में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की बिक्री सबसे ज्यादा है। जिसमें सबसे अधिक क्रेटा की बिक्री हुई। बीते महीने इसके कुल 11,880 यूनिट बिके। इसके बाद दूसरे नंबर पर किआ सेल्टोस रही, जिसकी 9,777 यूनिट बिकी हैं। उसके बाद मारुति सुजुकी चार्ट ग्रैंड विटारा रही। अक्टूबर में इसके कुल 8,052 यूनिट बिके। वहीं, चौथे स्थान पर टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की कुल 3,384 यूनिट की बिक्री के साथ रही। इन दोनों की बिक्री के आंकड़ों में 4,668 यूनिट का गैप है।

    ग्रैंड विटारा की ज्यादा बिक्री का कारण?

    ग्रैंड विटारा की ज्यादा बिक्री का कारण?
    ग्रैंड विटारा की ज्यादा बिक्री का ये बड़ा कारण हो सकता है कि ग्राहक का विश्वास टोयोटा के मुकाबले मारुति सुज़ुकी ब्रांड पर ज्यादा है। इसलिए भी क्योंकि मारुति की गाड़ियां अच्छी रिसेल वेल्यू के साथ आती हैं। साथ ही, मारुति सुजुकी का सर्विस सेंटर नेटवर्क भी बाकी सभी कंपनियों से ज्यादा बेहतर है और इसकी डीलरशिप भी ज्यादा है।

    कुछ ऐसा ही देखा गया था टोयोटा अर्बन क्रूज़र के साथ। टोयोटा की इस गाड़ी के मुकाबले लोगों की पसंद मारुति सुजुकी ब्रेजा बनी थी। असल में इसका फैक्टर था कि कि टोयोटा, मारुति सुजुकी ब्रेजा को खरीदकर अर्बन क्रूजर की बैजिंग के साथ बेचती थी। इस समय फिलहाल, टोयोटा की अर्बन क्रूजर बंद हो गई है।

    [rule_21]

  • Royal Enfield की नई Super Meteor 650 की क्या होगी कीमत? जानें – कब हो रही लॉन्च..


    डेस्क : Royal Enfield ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA Motorcycle Show में अपनी नई बाइक Super Meteor 650 से अब पर्दा हटा दिया है। देखने में ये बाइक कैसी है? क्या है इसका परफॉर्मेंस और इसमें क्या कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं ये सारी चीजें आज आपको बताएंगे। तो डालते हैं एक

    कहां हुई लांचिंग है?

    कहां हुई लांचिंग है? Super Meteor 650 को लेकर पहला सवाल यह है कि हुआ क्या है? क्या यह लॉन्च हो गई है? तो फिर इसका जवाब है नहीं। यह सिर्फ पेश हुयी है। Unvield हुयी है। कंपनी ने इसके ऊपर से पर्दा भी हटाया है। कंपनी ने इसके लुक और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भीबदी है। लेकिन अभी तक लॉन्च नहीं किया है।

    कहां हुई है ये पेश?

    कहां हुई है ये पेश? Royal Enfield ने अपनी Super Meteor 650 को इटली के मिलान में चल रहे EICMA Motorcycle Show में पेश किया है। ये एक तरह से अखाड़ा ही है। जहां कई कंपनियां अपने व्हीकल्स को भी पेश कर रही हैं

    कब होगी लांचिंग :

    कब होगी लांचिंग : अगर लॉन्च की बात कर रहे हैं तो कई लोग ये पूछ रहे हैं कि कंपनी इसे कब और कहां पर लॉन्च करेगी। तो इसका जवाब है कि Royal Enfield अपनी Super Meteor को इस महीने गोवा में 18 से 20 नवंबर तक होने वाले राइडर मेनिया में लॉन्च कर सकती है।

    [rule_21]

  • ये है देश की पहली CNG एसयूवी, महज ₹25,000 में करें बुकिंग, जानें – फीचर्स और माइलेज..


    डेस्क : कार लवर्स के लिए अच्छी खबर है। यदि आप सीएनजी कार लेने की सोच रहे हैं तो आपके के टोयोटा ने एक कार लॉन्च की है। इस सीएनजी कार का नाम Glanza CNG है। इसके अलावा कंपनी एक Toyota Urban Cruiser Hyryder लॉन्च करने जा रही है। सीएनजी किट के साथ आने वाली यह भारत की पहली मिडसाइज एसयूवी होगी। ऐसे में यह CNG वैरिएंट ग्राहकों को एक बेहतर विकल्प देगा।

    कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ वाहन को बुक किया जा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि सीएनजी वेरिएंट सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाला है। टोयोटा के मुताबिक यह एसयूवी सीएनजी किट के साथ 26.10 किमी/किलोग्राम का माइलेज देने वाली है।

    ये है फीचर

    ये है फीचर

    टोयोटा ने यह भी खुलासा किया है कि Hyyder CNG एसयूवी के मिड-स्पेक S और G ट्रिम्स में पेश की जाएगी। जी ट्रिम फुल-एलईडी हेडलैंप, 17-इंच अलॉय व्हील, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एम्बिएंट लाइटिंग और साइड और कर्टन एयरबैग जैसी सुविधाओं के साथ आता है। Hyyder CNG के बाद Maruti अपनी Grand Vitara का CNG वर्जन भी लॉन्च कर सकती है।

    [rule_21]

  • अब Electric Car खरीदने पर मिलेगा 1.5 लाख का फायदा, जानिए – कहां और कैसे ?


    डेस्क : झारखंड सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी पेश की गई है। इसकी चर्चा जोरों पर है। इस पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को काफी फायदा होगा। इसके अलावा पॉलिसी के ग्राहकों को कई सारे प्रोत्साहन ऑफर दे दिए जाते हैं। झारखंड सरकार ने इस पॉलिसी की शुरुआत 7 अक्टूबर से की है। बता दें कि बीते दिनों हरियाणा ने भी इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी पेश की थी, जिससे काफी लोगों को लाभ मिला।

    झारखंड सरकार की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि जो कोई भी राज्य में नया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदेगा उसे 1.5 लाख रुपये तक का लाभ मिलेगा. इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक की कीमत पर 10,000 रुपये, इलेक्ट्रिक कार पर 30,000 रुपये और इलेक्ट्रिक बस पर 20 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी।

    इलेक्ट्रिक व्हीहिकल पॉलिसी के तहत सब्सिडी राज्य के ग्राहकों को सब्सिडी मिलेगी। रोड टैक्स में छूट का भी प्रावधान किया गया है। राज्य निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों के पहले 10,000 खरीदारों को 100% की इतनी छूट मिलेगी। अगले 10,000 से 15,000 वाहन खरीदारों को 75 प्रतिशत की छूट मिलेगी, और अंतिम खरीदारों को 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

    इतनी मिलेगी सब्सिडी

    इतनी मिलेगी सब्सिडी

    राज्य में ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू करने के लिए 50-60 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान की गई है, जबकि राज्य सरकार झारखंड में ईवी विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 2 करोड़ रुपये से 30 करोड़ रुपये तक की सब्सिडी प्रदान करेगी।

    ब्याज सब्सिडी 100 फीसदी

    ब्याज सब्सिडी 100 फीसदी

    [rule_21]