Category: Auto

  • ये है Kawasaki की नई दमदार Bike – Royal Enfield को देगी कड़ी चुनौती! जानिए – कीमत


    Kawasaki W175 : जापानी दोपहिया निर्माता कावासाकी अब भारतीय बाजार में आम जनता तक पहुंचने के लिए सस्ती रेट्रो दिखने वाली बाइक का सहारा ले रही है। कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Kawasaki W175 को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेट्रो दिखने वाली किफायती बाइक 25 सितंबर को बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च हो सकती है. दिलचस्प बात यह है कि यह कंपनी के वाहन पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती बाइक होगी, जिसकी कीमत 1.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. कहा जाता है कि कंपनी बाइक को दो रंगों में पेश करेगी, जिसमें एबोनी ब्लैक और स्पेशल एडिशन रेड कलर शामिल होंगे।

    कावासाकी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग नई बाइक का एक टीजर भी जारी किया और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह बाइक 25 सितंबर को लॉन्च होगी। कंपनी ने टीजर में सिर्फ ‘डब्ल्यू’ लिखा है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक ऑटोकार, यह कावासाकी W175 बाइक होगी। बाइक की एक और खास बात यह होगी कि, कंपनी इसे भारत में बना रही है यानी यह मेड-इन-इंडिया मॉडल होगा, जो निश्चित रूप से कीमत को न्यूनतम रखने में मदद करेगा।

    नई बाइक के लॉन्च के साथ, यह भारतीय बाजार में कंपनी की W लाइनअप में दूसरी बाइक होगी, इससे पहले कि W800 पहले से ही बिक्री पर है। नए W175 का स्टाइल, लुक और डिजाइन काफी बड़े मॉडल W800 से मिलता-जुलता होगा। रेट्रो लुक के साथ-साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंडिकेटर्स को भी सर्कुलर थीम में सजाया गया है, इसके अलावा फ्यूल टैंक और साइड पैनल भी गोल हैं।

    फिलहाल बाइक के फीचर्स के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, माना जा रहा है कि रेट्रो डिजाइन के चलन को देखते हुए इसमें एडवांस फीचर्स शामिल नहीं किए जाएंगे। इसमें एलईडी हेडलाइट्स हो भी सकती हैं और नहीं भी, और इंस्ट्रूमेंटेशन पूरी तरह से एनालॉग होगा, वास्तव में रेट्रो फील के कारण इस फीचर को छोड़ा जा सकता है।

    इंजन और प्रदर्शन :

    इंजन और प्रदर्शन : कावासाकी W175 के इंजन के लिए, कंपनी 177cc एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन का उपयोग कर सकेगी, जो ईंधन इंजन तकनीक से लैस होगा और इसे नए BS6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजन 13hp की पावर और 13.2Nm का टार्क पैदा करता है, जो 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जुड़ा है। बाइक का कुल वजन 135 किलोग्राम होगा, जो इसे कंपनी की सबसे हल्की बाइक में से एक बनाती है। इसकी सीट की ऊंचाई 790mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm होगा।

    क्या होगी कीमत :

    [rule_21]

  • ये है देश की बेस्ट माइलेज वाली Car – 1 लीटर में 30KM चलेगी, कीमत है आपके बजट में..


    डेस्क : कार चलाने वालों को हाल के कुछ हफ्तों में पेट्रोल के रेट में कुछ राहत तो दिखी होगी। क्योंकि केंद्र और कुछ राज्य सरकारों ने टैक्स दरों में कटौती की है। इसके बाद पेट्रोल की कीमतें स्थिर ही हैं। मगर पिछले 2 वर्षों में पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए आगे ईंधन की कीमतों में और बढ़ोतरी से इंकार भी नहीं किया जा सकता है।

    ऐसे में एक दमदार Milaze वाली कार होने से आपको थोड़ी बचत करने में भी मदत मिल सकती है। यहां हम बताएंगे कि इस समय बाजार में सबसे अधिक Milaze वाली पेट्रोल कारें कौन सी हैं। इस लिस्ट में अधिकतर कारें Maruti की हैं।

    Maruti सेलेरियो एएमटी और Dzire AAMT सेलेरियो के लॉन्च के बाद Maruti की हैचबैक ने आठ स्थानों की छलांग लगाई और 9 से पहले पायदान पर पहुंच गयी। इसने माइलेज के माइलेज के मामले में Dzire एएमटी को पछाड़ दिया। ये कार 26.68 Km तक का माइलेज देने में सक्षम है। इस कार की कीमत 4.99 लाख रु से 6.44 लाख रु है। वहीं डिजायर AAMT 24.12 Km तक का माइलेज सकती है। Dzire की कीमत इस समय 5.99 लाख रु से 8.58 लाख रु है।

    Toyota ग्लैंजा और Maruti Suzuki बलेनो मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा दोनों 23.87 Km तक का माइलेज दे सकती हैं। दोनों ही एक साथ में तीसरे नंबर पर हैं। Baleno की कीमत 5.99 लाख रु से 9.45 लाख रु तक है। वहीं Toyota ग्लैंजा का रेट 7.49 लाख रु से 9.45 लाख रु तक है।

    [rule_21]

  • ये है Royal Enfield की नई 650cc वाली Bike – अब भूल जाएंगे Super Meteor..कीमत बस इतनी..


    डेस्क : Royal Enfield बाइक्स लोगों की पहली पसंद मानी जाती है। कंपनी कई स्टाइलिश बाइक मार्केट में पेश किया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में कंपनी अपनी 650cc स्क्रैम्बलर लॉन्च की है। बतादें कि रॉयल एनफील्ड कस्टम बाइक प्रोग्राम आयोजित करती है। इस प्रोग्राम में स्टाइलिश बाइक को पेश किया जाता है। ये नई 650cc बाइक भी इसी प्रोग्राम के तहत लाई गई है।

    इन बाइक्स को Royal Enfield और Bikerbnb ने मिलकर डिवेलप किया है। इनमें बेहतर ऑफ-रोडिंग क्षमता जोड़ने के लिए कई बदलाव भी किए गए हैं। मोटरसाइकिल को रेक बढ़ाने के लिए एक कस्टम ऑफसेट हेडस्टॉक बियरिंग कप और ट्रेल को कम करने के लिए एक कस्टम फ्रंट स्पिंडल बुश मिलता है। इंटरसेप्टर 650 पर आधारित कस्टम स्क्रैम्बलर्स के दोनों सिरों पर ओहलिन्स सस्पेंशन मिलता है।

    मोटरसाइकिल में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर वायर-स्पोक रिम्स मिलता है। साथ ही, कस्टम बाइक्स में फ्रंट डिस्क ब्रेक पर Brembo P4 फोर-पिस्टन कैलिपर्स मिलते हैं। मोटरसाइकिल के ईंधन टैंक को अब सवार की ओर स्थानांतरित कर दिया गया है जबकि स्टॉक हैंडलबार को एक फ्लैट ट्रैक हैंडलबार से बदल दिया गया है।

    दोनों Royal Enfield 650cc स्क्रैम्बलर्स में सिंगल मोटोगैजेट इंस्ट्रूमेंट कंसोल और कीलेस एक्सेस के लिए RFID फोब मिलता है। इनका छज्जा आरई हिमालयन से लिया गया है। इसके अलावा, ग्रिल में एलईडी हेडलाइट और कस्टम एंड्योर-स्टाइल फेंडर भी मिलते हैं। बाइक्स को टॉम हर्ले से कस्टम-मेड जेल सीट और एक नया लगेज रैक मिलता है। इन दोनों मोटरसाइकिल्स को ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया गया है।

    [rule_21]

  • Nexon और Brezza की बोलती बंद करने आ रही नई दमदार कॉम्पेक्ट SUV, जानें – क्या मिलेगा खास..


    डेस्क : देश में इस समय एसयूवी की डिमांड और क्रेज बढ़ता जा रहा है। इस समय कॉम्पेक्ट एसयूवी की डिमांड काफी अधिक है। लोगों की पसंद काफी समय से नेक्सॉन, ब्रेजा, वेन्यू और सोनेट जैसी गाड़ियों बनी हुई हैं। इसी डिमांड को देखते हुए अब दुनिया भर में अपनी एसयूवी के लिए जानी जाती कंपनी Jeep ने भी भारतीय मार्केट में इस सेगमेंट की गाड़ी लाने का फैसला किया है। जिसके बाद खबर है कि जीप 2023 में अपनी अपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी भारत में ला सकती है।

    साथ ही इस कीमत पर मिडिल क्लास कस्टमर के बजट को ध्यान में रखते हुए विचार किया जा रहा है। जिसके बाद ऐसा बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। तो अगर ऐसा हुआ तो नेक्सॉन, ब्रेजा, वेन्यू और सोनेट जैसी गाड़ियों के लिए ये बड़ी टक्कर साबित हो सकती है। आपको बता दें Jeep पहले से ही बतौर ब्रांड एस्टेब्लिश्ड है और व्हीकल क्वालिटी की बात की जाए तो ये वर्ल्ड क्लास कार मैन्यूफैक्चरिंग के लिए ही जानी जाती है।

    मिलेगी AWD की सुविधा

    मिलेगी AWD की सुविधा : इस बजट कॉम्पेक्ट एसयूवी में Jeep ने कुछ ऐसे फीचर मिलेंगे जिनको बीट करना अभी मौजूद गाड़ियों के लिए संभव नहीं है। जीप कॉम्पेक्ट एसयूवी में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी को लाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाड़ी की मैन्यूफैक्चरिंग लोकल ही होगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है और न ही कार के डिजाइन या प्राइस को लेकर कुछ कहा है।

    ये खास फीचर होंगे

    ये खास फीचर होंगे : इस नई गाड़ी में जीप द्वारा एलईडी हैडलैंप्स के साथ ही एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, अलॉय व्हील, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, सनरूफ, 6 एयरबैग, स्मार्टफोन कनेक्‍टिविटी वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स डाले जाने की संभावना है।

    मिलेगा पेट्रोल इंजन

    मिलेगा पेट्रोल इंजन : एक ओर जहां जीप डीजल इंजन बंद करने वाली है वहीं इस कार में भी पेट्रोल इंजन ही देगी। कंपनी इसमें 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन इंट्रोड्यूस कर सकती है। ये इंजन 100 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। साथ ही ये बेहतरीन माइलेज देने वाला इंजन होगा।

    [rule_21]

  • पुरानी गाड़ी वालों की बल्ले बल्ले! महज 500 रुपए देकर मस्ती से वाहन चलाएं, नहीं टोकेगी पुलिस..


    डेस्क : अगर आप दिल्ली एनसीआर में गाड़ी चलाते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि अब पुरानी कार मालिकों को स्पीड के चलते ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं है। नए नियम के तहत परिवहन विभाग ने केवल 500 रुपये के प्रमाण पत्र पर वाहन चालकों को राहत दी है।

    इसके लिए अब तक 3500 से 4000 रुपये का भुगतान करना पड़ता था। अब दिल्ली सरकार ने स्पीड गवर्नर सर्टिफिकेट के लिए सिर्फ 500 रुपये देने को कहा है। जिससे दिल्ली के लाखों वाहन मालिकों को फायदा होने वाला है। हालांकि, इसमें कुछ शर्तें रखी गई हैं। इसके साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों से लोक अदालत के जरिए स्पीड ड्राइविंग का भुगतान करने की अपील की है।

    दरअसल, मोटर रूल एक्ट के मुताबिक जब वाहन परिवहन विभाग के पास जाता है तो उसमें स्पीड गवर्नर होना जरूरी होता है। कानून के मुताबिक स्पीड गवर्नर का सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2000 से व्यावसायिक वाहनों में स्पीड गवर्नर लगाना अनिवार्य है। वाहनों की गति निर्धारित करने के लिए यह व्यवस्था की गई है, ताकि वाहन ज्यादा तेज गति से न चल सकें। लेकिन हाल ही में लोगों को राहत देते हुए नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसके बाद आप 500 रुपये के सर्टिफिकेट के साथ भी दिल्ली की सड़कों पर गाड़ी चला सकते हैं।

    यह आदेश हाल ही में परिवहन विभाग के उपायुक्त ने जारी किया है। जिसमें बस एंड कार कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया की मोटर व्हीकल एक्ट कमेटी के चेयरमैन सरदार गुरमीत सिंह ने कहा है कि वह पिछले कई सालों से पत्र के जरिए इस समस्या को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने रख रहे हैं. इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने वाहन मालिकों को लाभ देने के लिए यह कदम उठाया है. अब स्पीड गवर्नर के नाम पर वाहन मालिकों से मिलने वाला पैसा बहुत कम होगा. इससे कई वाहन मालिकों को फायदा होगा।

    [rule_21]

  • Royal Enfield पेश की धांसू ऑफर – महज ₹4999 देकर घर ले आएं Hunter 350, जानें- बाकी डिटेल्स..


    डेस्क : Royal Enfield ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती Hunter 350 को भी लॉन्च किया है और आते ही यह बाइक ग्राहकों की हो गई है। पिछले महीने की बिक्री की अगर बात की जाये तो कंपनी ने इसकी कुल 17118 यूनिट्स की बिक्री हुयी और उसके बाद इस बाइक का मार्केट शेयर कुल 19.06 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कंपनी को यह उम्मीद है कि आने वाले समय में Hunter 350 की डिमांड अब और भी ज्याद बढ़ेगी। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इस बाइक पर अब बेहद खास लो डाउन पेमेंट का ऑफर पेश किया है।

    4999 रुपये देकर लायें Hunter 350 बाइक

    4999 रुपये देकर लायें Hunter 350 बाइक

    Royal Enfield की official Website के अनुसार hunter 350 को खरीदना अब आसान हो गया है। आप महज 4999 रुपये देखर इस बाइक को अपने घर ला सकते हैं। और इसकी EMI कम से कम 3113 रुपये तक की होगी। कंपनी देश में मौजूदा तमाम बड़े बैंकों से लोन की सुविधा भी दे रही है। ज्यादा जानकारी के लिए आप नजदीकी डीलरशिप से भी संपर्क कर सकते हैं।

    Hunter 350 पर मिलने वाली EMI के ऑफर्स

    Hunter 350 पर मिलने वाली EMI के ऑफर्स

    कीमत और इसके वेरिएंट

    कीमत और इसके वेरिएंट

    Hunter 350 कुल 3 वेरिएंट्स में पेश की गयी है, जिसमें एंट्री लेवल मॉडल हंटर 350 रेट्रो की कीमत 1,49,900 रुपये, मेट्रो की कीमत कुल 1,63,900 रुपये है और टॉप-स्पेक मेट्रो रेबेल की कीमत कुल 1,68,900 रुपये तय की गई है। ये सभी कीमतें X-शोरूम दिल्ली के अनुसार दी गयी हैं।

    [rule_21]

  • Skoda ने पेश की नई Electric Car – दमदार शानदार फीचर्स के साथ मिलेगी 500km की रेंज..


    डेस्क : दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहनों EV की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। इसके चलते कई कंपनियां तेज़ी से इलेक्ट्रिक वाहन EV मार्केट में अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही हैं। इसमें में अब एक नया नाम जुड़ गया है।

    चेक रिपब्लिक की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) ने एक नई इलेक्ट्रिक कार EV को दुनियाभर के सामने पेशकर दिया है। इस कार का नाम स्कोडा Enyaq RS iV है। 31 जनवरी 2022 को ही इस कार Skoda के लिए प्राग (Prague) में एक ग्लोबल प्रीमियर भी आयोजित किया गया था।

    कब देगी ये मार्केट में दस्तक?

    कब देगी ये मार्केट में दस्तक?

    कंपनी ने अब तक इस नई इलेक्ट्रिक कार EV को मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है। पर एक रिपोर्ट के अनुसार इसे जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी भी है।

    डिज़ाइन

    डिज़ाइन

    Skoda Enyaq RS iV का फ्रंट इसके SUV वर्ज़न जैसा ही होगा। सेंटर में सिग्नेचर स्कोडा ग्रिल के साथ LED हेडलैम्प्स भी होंगे। साथ ही इसमें C शेप के टेललैम्प्स भी मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक कार में 20 इंच और 21 इंच अलॉय व्हील्स के ऑप्शंस भी मिलेंगे। RS लुक को हाई ग्लॉस ब्लैक कलर से पेंट किया गया है।

    [rule_21]

  • Tata Motors ने Maruti को पछाड़ा – एक गाड़ी से बन गई नंबर वन कंपनी, जानें – विस्तार से..


    डेस्क : अक्टूबर माह में हुई कार बिक्री के आंकड़े आ गए हैं. इस महीने भी Maruti Suzuki की ऑल्टो (Maruti alto) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. Maruti Suzuki का दबदबा इस तरह कायम है कि टॉप 5 में से 4 गाड़ियां अकेले Maruti Suzuki की है. हालांकि SUV कारों की बिक्री के मामले में Maruti Suzuki को Tata Motors ने पटखनी दे दी है. बीते 2 महीनों से जहां मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki Brezza) ब्रेजा बेस्ट सेलिंग SUV बनी हुई थीं, वहीं अक्टूबर माह में बाजी पलट गई है.

    Tata Nexon बेस्ट सेलिंग SUV

    Tata Nexon बेस्ट सेलिंग SUV : अक्टूबर माह 2022 में Tata Nexon ने बाजार में वापसी करते हुए नंबर वन का ताज अपने नाम कर लिया है. पिछले महीने Tata Motors ने नेक्सन सब-कॉम्पैक्ट SUV की कुल 13767 यूनिट बेची हैं. Tata Nexon की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 36 फीसदी की वृद्धि हुई है. पिछले साल अक्टूबर महीने में इसकी कुल 10,096 यूनिट्स ही बिक पाई थीं.

    ऐसा रहा Brezza का हाल

    ऐसा रहा Brezza का हाल : बेस्ट सेलिंग SUV की लिस्ट में पिछले महीने Hundai Creata दूसरे स्थान पर रही है. अक्टूबर 2022 में हुंडई क्रेटा की 11880 यूनिट बिकी हैं. तीसरे नंबर पर Tata पंच रही है, जिसकी 10,982 यूनिट की बिक्री हुई. वहीं Maruti Suzuki अक्टूबर 2022 में चौथे नंबर पर रह गई. कंपनी ने अक्टूबर महीने में इसकी कुल 9,941 यूनिट बेची हैं.

    Tata Nexon की कीमत और फीचर्स

    Tata Nexon की कीमत और फीचर्स : Tata Nexon की वर्तमान कीमत 7.60 लाख से 14.08 लाख रुपये (X-शोरूम) तक है. इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल (120PS और 170Nm) और 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन (110PS और 260Nm) के ऑप्शन भी मिलते है.

    [rule_21]

  • अब पराली से सड़क बनवाएंगे Nitin Gadkari – जल्द आएगी नई तकनीक..


    डेस्क : धान की पराली जलाने (Stubble Burning) से दिल्‍ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई स्‍थानों पर प्रदूषण (Pollution) स्तर काफी खतरनाक हो गया gah। हरियाणा और पंजाब के खेतों में किसानों द्वारा पराली (Parali) में आग लगाने की वजह से राष्‍ट्रीय राजधानी में तो सांस लेना भी दूभर हो गया।

    पर माना जा रहा है कि आने वाले सीजन में शायद इस समस्‍या से निजात मिल जाए। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने खुलासा किया है कि उनका मंत्रालय पराली से सड़क बनाने की टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है। इसमें पराली का इस्‍तेमाल बायो-बिटुमन (bio-bitumen) बनाने के लिए किया जाएगा।

    मनीकंट्रोल ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि मध्य प्रदेश के आदिवासी जिले मंडला में 1,261 करोड़ रुपये की लागत वाली सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये टेक्नोलॉजी 2-3 महीनों में आ जाएगी। गडकरी ने कहा कि ‘देश के किसान ऊर्जा पैदा करने में भी सक्षम हैं। हमारे किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बन रहे हैं। वे सड़क बनाने के लिए बायो-बिटुमन और ईंधन बनाने के लिए एथेनॉल का उत्पादन भी कर सकते हैं।’

    क्‍या है बिटुमन?

    क्‍या है बिटुमन? बिटुमेन एक काले रंग का तरल पदार्थ होता है। इसके तारकोल भी कहते हैं। ये कच्चे पेट्रोलियम से प्राप्त किया जाता है। हालांकि ये प्राकृतिक रूप से भी मिलता है। इसका उपयोग इसका प्रयोग सड़क निर्माण, उड़ान पट्टी निर्माण इत्यादि में होता है। सड़कें बनाने में इसका खूब प्रयोग होता है। यह बजरी और पत्‍थरों को चिपकाकर रखता है।

    पराली से ऐसे बनेगा बायो-बिटुमन

    पराली से ऐसे बनेगा बायो-बिटुमन : नितिन गडकरी ने बताया है कि ‘पराली से बायो-बिटुमन खेत में ही बनाया जाएगा। इसे बनाने के लिए ट्रैक्‍टर के पीछे एक मशीन लगाई जाएगी। यह मशीन ही बायो-बिटुमन बनाएगी। बायो-बिटुमेन का इस्तेमाल सड़क बनाने में किया जा सकता है।’ साथ ही उन्होंने बताया कि ये नई तकनीक हम दो से तीन महीनों में लॉन्च करने वाले हैं।

    साथ आकर ही निपट सकते हैं प्रदूषण से

    साथ आकर ही निपट सकते हैं प्रदूषण से : राजधानी दिल्ली में प्रदुषण स्तर सबसे अधिक है। इस बारे में गडकरी ने कहा कि ‘इससे निपटना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं। केंद्र सरकार, राज्य सरकार, नगर निगम और किसान मिलकर कोशिश करेंगे तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है। हमें राजनीति को भूलाकर प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।’

    इथेनॉल से हुई बचत

    [rule_21]

  • महज ₹15,000 में खरीदें TVS Sports Bike – जानें क्या है तरीका..


    डेस्क : समय चाहे जो भी हो 2 पहिया सेगमेंट बाजार में मंदी देखने को नहीं मिलती है. साथ ही इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा डिमांड अधिक Milaze देने वाली बाइक का है. इसलिए मार्केट में ज्यादा Milaze देने वाली बाइक के बहुत सारे विकल्प बाजार में मौजूद हैं. इसी सेगमेंट में एक बाइक जो बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है वह है TVS Sport. इस बाइक की खासियत यह है

    कि इसकी Milaze ज्यादा है, और यह हल्का होने के साथ इसकी कीमत भी बेहद कम है. इस बाइक की X शोरूम कीमत 64,050 रुपये से 68,093 रुपये के बीच है. लेकिन यदि आप कोई बाइक खरीदने के लिए इतने रुपये नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आप मात्र 15 से 20 हजार रुपये में भी इस बाइक को खरीद सकते हैं. जी हां! आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ है यूज्ड TVS Sports बाइक के बारे में जो विभिन्न ऑनलाइन वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

    ज्यादा Milaze देने वाली यह TVS Sport 2015 मॉडल की बाइक है. इस बाइक पर अन्य कोई भी ऑफर अभी मौजूद नहीं है और इस बाइक के लिए 15000 रुपये की डिमांड भी की गई है और यह बिक्री के लिए OLX वेबसाइट पर उपलब्ध है.

    2017 की TVS Sport

    2017 की TVS Sport

    कम कीमत में TVS Sport बाइक का एक और शानदार मौका DROOM वेबसाइट पर मिल रहा है.इस वेबसाइट पर इस बाइक के एड में जानकारी मिलती है कि यह 2017 मॉडल की बाइक है. इस बाइक के लिए 20 हजार रुपये की डिमांड भी की गई है. इस बाइक को आप फाइनेंस प्लान के जरिये भी खरीद सकते हैं.

    सेकेंड हैंड TVS Sport खरीदने का एक और मौका ऑनलाइन प्लेटफॉर्म QUIKR वेबसाइट पर मिल रहा है. ये यूज्ड बाइक 2017 मॉडल की है. इस बाइक के लिए 18,000 रुपये की डिमांड भी की गई है. लेकिन इस बाइक अन्य कोई भी ऑफर नहीं उपलब्ध है.

    [rule_21]