Category: Auto

  • सिर्फ 11 हजार में अपने घर ले जाइए TATA की यह शानदार CNG कार, 1 KM पर ₹2 खर्च आएगा, जानें- खासियत


    न्यूज़ डेस्क: वर्तमान में CNG कारों की मांग तेजी बढ़ी है। सभी कंपनी बाजार में सीएनजी कार उतारने लगे हैं। ऐसे में आप भी कार के शौखिन हैं और कार खरीदना चाहते हैं तो शानदार मौका है। दरअसल टाटा मोटर्स की ओर से टिआगो हैचबैक के CNG कार का टीजर जारी कर दिया।

    इसके बाद अब इसे खरीदने के लिए बुकिंग भी डीलरशिप स्तर पर चालू कर दी गई है। कोविड और सेमीकंडक्टर चिप की किल्लत के कारण टाटा कंपनी इस कार को निकालने में विलंब हुई, परंतु कहा जा रहा है कि इसी महीने जनवरी 2022 में इसकी दो सस्ती कारों Tata Tiago और Tata Tigor का CNG वेरिएंट बाजार में लॉन्च होने वाला है। यह दोनों अफोर्डेबल कारें भारत में काफी पसंद की जा रही हैं और इनका सीएनजी वेरिएंट ग्राहकों के लिए ज्यादा सस्ती साबित होगा।

    इसके लिए टाटा मोटर्स की चुनिंदा डीलरशिप पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। Tiago CNG और Tigor CNG को डीलरशिप के आधार पर 11,000 रुपये से 15,000 रुपये की रिफंडेबल टोकन राशि का भुगतान करके प्री-बुक किया जा सकता है। वर्तमान में, Tata Tiago और Tigor में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह मोटर 86 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

    इन सभी कंपनियों द्वारा सीएनजी वेरिएंट पेश करने का सबसे बड़ा कारण देश में पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमत है और यही वजह है कि ग्राहक अब फैक्ट्री फिटेड सीएनजी कारों को लेने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। भारत सरकार भी सीएनजी वाहनों को बढ़ावा दे रही है क्योंकि वे न केवल किफायती हैं, बल्कि उनके उपयोग से ईंधन के आयात में भी कमी आएगी।

    [rule_21]

  • बाइक के कीमत में मिल रही Hyundai Creta – जल्दी से उठा लाएं अपने घर, ये रही पुरी जानकारी..


    डेस्क : Hundai Creata कंपनी की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV में से एक है। इस गाड़ी का एक्सटीरियर देखने में जितना शानदार है, उतना ही अच्छा इसका इंटीरियर भी है। यह SUV कई एडवांस फीचर्स से लैस है। यही वजह है कि भारतीय बाजारों के ग्राहक इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी यह बेहतरीन SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम की है।

    जी हां, क्योंकि आज हम यहां इसके टॉप-2 सेलिंग वैरिएंट के बारे में भी बताने वाले हैं। साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको कुल कितने रुपये डाउनपेमेंट के रूप में देना होगा और बचे हुए अमाउंट पर कितने रुपये की मंथली EMI बनेगी, तो आइए इसका पूरा गणित समझते हैं।

    कुल 27 वैरिएंट्स में है Hundai Creata

    कुल 27 वैरिएंट्स में है Hundai Creata

    Hundai की पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV हुंडई क्रेटा की कीमत भारतीय बाजार में 10.44 लाख रुपये से शुरू होती है और 18.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। यह SUV डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। Hundai Creata को कुल 27 वैरिएंट्स में पेश किया गया है। लेकिन, आज हम आपको यहां S और EX वैरिएंट के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, क्योंकि यह दोनों वैरिएंट इसके टॉप सेलिंग मॉडल हैं।

    Hundai Creata S वैरिएंट का गणित

    Hundai Creata S वैरिएंट का गणित

    अगर आप Hundai की पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV Hundai Creata का S मैनुअल पेट्रोल वैरिएंट पसंद करते हैं, जिसकी कीमत 12.61 लाख रुपये (X-शोरूम) और ऑन-रोड कीमत 14,64,072 रुपये है, तो आपको इसके लिए 2 लाख रुपये डाउनपेमेंट भी करना होगा। इस 2 लाख रुपये में प्रोसेसिंग फीस और पहले महीने की किस्त भी शामिल होगी। इसके बाद आपको बचा हुआ कुल अमाउंट 12,64,072 रुपये फाइनेंस कराना होगा। अगर आप यह कार लोन 9 फीसदी की ब्याज दर से लेते हैं और 5 साल की EMI बनवाना चाहते हैं, तो आपकी हर महीने कुल 26,240 रुपये की EMI बनेगी।

    [rule_21]

  • Ola Electric का जलवा बरकरार – एक माह में बेचें सबसे ज्यादा स्कूटर, Hero को भी छोड़ा पीछे..


    डेस्क : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ola Electric ने इस बार अपनी बिक्री से सभी कम्पनियों को चौका दिया है। Ola ने पिछले महीने (, October 2022) कुल 20,000 यूनिट्स की बिक्री की है , जोकि किसी भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड से काफी ज्यादा है। OLA के पास इस समय S1 Pro, S1 और S1 Air स्कूटर मॉडल हैं। इनमें से S1 Air की डिलीवरी अगले वर्ष शुरू होगी। कंपनी के मुताबिक इस फेस्टिव सीजन में उसे काफी अच्छा रेस्पोंस भी मिला है।

    Ola ने नवरात्रि के दौरान एक ही दिन में 4 गुना बिक्री की जबकि विजयादशमी पर 10 गुना वृद्धि दर्ज की। दशहरे पर, OLA ने सामान्य दिन की तुलना में 10 गुना बिक्री की है ।

    यह पहली बार है जब OLA ने किसी भी महीने में सबसे ज्याद सेल की है । एक ही महीने में 20,000 वाहनों की बिक्री करके OLA कंपनी ने अपना दम दिखाया है और यह यह सेल भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन EV निर्माता से अब तक का सबसे अधिक है। OLA इलेक्ट्रिक सितंबर में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी निर्माता थी। निर्माता ने MOM में 60 फ़ीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की है

    अभी हाल ही में नया Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में पेश किया गया है लेकिन इसकी डिलीवरी अगले वर्ष अप्रैल से शुरू होगी। इस स्कूटर की कीमत 85,000 रुपये तक रखी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग्स अभी जारी है। Ola S1 Air प्रति चार्ज ECO मोड में लगभग 100 किमी की दूरी तय कर सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.47 kWh का बैटरी पैक भी मिलता है

    [rule_21]

  • बस मामूली कीमत में मिलेगी Electric Scooter – 100Km की है दमदार रेंज, जानें – स्पेसिफिकेशन्स..


    डेस्क : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। Komaki ने Xone इलेक्ट्रिक स्कूटर को मार्केट में पेश कर दिया है। इस स्कूटर का डिजाइन मन लुभाने वाला है। सबसे खास बात तो ये है कि यह स्कूटर सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर साबित हो सकता है। तो आइए फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    कंपनी ने इस Komaki Xone की कीमत 45,000 रूपये रखी है। इसमें 60V और 20-30Ah क्षमता वाले लिथियम बैटरी दिया गया है। कंपनी का दावा है यह स्कूटर सिंगल पर 85KM की रेंज देगी। इसे फुल चार्ज करने में 6-8 घंटा तक लगेंगे। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के डाइमेंशन पर नजर डालें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,840mm लंबा, 1,110mm ऊंचा और 720mm चौड़ा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की वेट लोडिंग कैपेसिटी 150 किलो है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है। यह स्कूटर कॉम्बी ब्रेक के साथ आता है। कंपनी ने फ्रंट में टेलिस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया है।

    Komaki Xone Features

    Komaki Xone Features

    Komaki Xone इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है। इसमें कंपनी ने डीआरएल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, क्लॉक, पास स्विच, एंटी-थेफ्ट अलार्म, एलईडी टेल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    [rule_21]

  • New Traffic Rule : अब बाइक चालकों का कटेगा ₹25000 का चालान, जान लीजिए वरना में मुश्किल पड़ेंगे..


    न्यूज डेस्क : देश में वाहनों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। हर दूसरे घर में दोपहिया या चार पहिया वाहन है। ऐसे में सड़क पर इन वाहनों से कई हादसे हो जाते हैं। जीसे रोकने के लिए यातायात नियम बनाए गए हैं। इन नियमों का उल्लंघन होने पर वाहन चालकों से गलती के आधार पर चालान काटे जाते हैं। यह चालान 25 हजार रुपए तक हो सकते हैं। जिससे वाहन चालकों के जेब पर असर पड़ता है। हालांकि सरकार उनके सुरक्षा को ध्यान में रख कर ही चालान काटने के प्रावधान किए हैं, ताकि लोग चालान के डर से नियम नहीं तोड़ेंगे।

    सरकार के पास काटे गए चालान का रिकॉर्ड भी मौजूद है। इसके मुताबिक बीते साल 2021 में पूरे देश में 1,898.73 करोड़ रुपए के 1.98 करोड़ चालान कटे। यह आंकड़ा दर्शाता है कि देश में ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वालों की संख्या काफी अधिक है। इस पर सरकार ने भी जमकर कार्रवाई की है। चालान के रुपए काफी अधिक होते हैं। जिसे बचाकर आप अपना महीने भर का खर्च चला सकते हैं। आइए आज कुछ नियमों को जानते हैं।

    इन नियमों पर इतने रुपए का चालान

    इन नियमों पर इतने रुपए का चालान

    ट्रैफिक नियम तोड़ने पर काटे जाने वाले चालानों में 1000 रूपये से लेकर 25000 रूपये तक शामिल है। यदि आप बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाते हैं तो आपको हजार रुपए का चालान देना होगा। वहीं यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो इसके लिए 5000 रूपये जुर्माने का प्रावधान है। यदि कोई व्यक्ति नशे में गाड़ी चलाते पकड़े जाता है तो उसे 10000 रूपये और 6 महीने तक का जेल हो सकता है। इसके अलावा यदि कोई जुवेनाइल वाहन चलाते दिख जाए तो उसके अभिभावकों पर 25000 रूपये का जुर्माना ठोके जाने का प्रावधान है। वहीं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट भी अनिवार्य है। बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है।

    [rule_21]

  • ये है देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार Renault Triber, कीमत 6 लाख से शुरू..


    डेस्क : रेनो ट्राइबर भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती सेवन सीटर कार है, जिसे RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 10 वेरिएंट्स में इस बार पेश किया गया है, जिसकी कीमतें 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.51 लाख रुपये (Xशोरूम) तक है।

    रेनो ट्राइबर में 999 सीसी का 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 100 PS तक की पावर और 160 NM टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी का यह दावा है कि रेनो ट्राइबर की माइलेज 20 kmpl तक की है।

    कीमत 5.92 लाख रुपये से हैं शुरू :

    कीमत 5.92 लाख रुपये से हैं शुरू : रेनो ट्राइबर के बेस मॉडल Renault Triber RXE मैनुअल पेट्रोल की कीमत 5.92 लाख रुपये है। इस MPV की माइलेज 20.0 kmpl तक की है। Renault Triber RXL मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.64 लाख रुपये और Milaze 20.0 किलोमीटर प्रति लीटर तक की है।

    इसके बाद Renault Triber RXT मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.19 लाख रुपये तक है। Renault Triber Limited Edition की कीमत 7.47 लाख रुपये है। ये सभी X शोरूम प्राइस हैं। Renault Triber RXT EASY-R AMT वेरिएंट की कीमत 7.71 लाख रुपये और Milaze 20.02 kmpl की है।

    रेनो ट्राइबर की होती हैं अच्छी बिक्री :

    रेनो ट्राइबर की होती हैं अच्छी बिक्री : रेनो ट्राइबर के टॉप सेलिंग मॉडल Renault Triber RXZ मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.79 लाख रुपये तक है। Renault Triber RXZ Dual Tone मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये है और इसकी Milaze 20.0 kmpl तक की है। Renault Triber Limited Edition AMT वेरिएंट की कीमत 7.99 लाख रुपये तक है। Renault Triber RXZ EASY-R AMT Dual Tone AMT वेरिएंट की कीमत 8.31 लाख रुपये और Renault Triber RXZ EASY-R AMT Dual Tone वेरिएंट की कीमत 8.51 लाख रुपये तक है। (ये सभी X शोरूम प्राइस) है।

    [rule_21]

  • Honda पेश की 100cc वाली नई Bike – Hero Splendor को देगी कड़ी चुनौती!


    डेस्क : Honda Motorcycle (HMSI) भारत के लिए एक नई 100सीसी बाइक पर काम कर रही है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह अगले साल दस्तक देगी। लॉन्च होने के बाद यह Honda की नई 100सीसी बाइक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकल में से एक Hero Splendor को टक्कर देगी।

    दरअसल Honda Motorcycle & Scooter India इस नये कम्यूटर के साथ बड़े पैमाने पर भारतीय बाजार को टारगेट कर रही है, उम्मीद है कि इसे सस्ती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। अभी तक, इस नई Honda 100cc बाइक की डिटेल्स उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इसे कम कैपेसिटी वाले इंजन के साथ भी पेश किए जाने की उम्मीद है।

    Honda ने भारत में बढ़ाया डीलरशिप का नेटवर्क :

    Honda ने भारत में बढ़ाया डीलरशिप का नेटवर्क : Honda ने भारतीय बाजार के लिए अपने डीलरशिप नेटवर्क को काफी बढ़ाया है। फाईनेंशियल ईयर 2022 में, कंपनी ने ग्रामीण और शहरी इलाकों में कुल 5,246 आउटलेट के साथ 11 नए टचप्वाइंट भी सेटअप किए हैं। इसने वित्तीय वर्ष 2012 के आखिर तक 119 एडिशनल असिस्ट डीलर, 10 बेस्ट डील (BD) आउटलेट और 239 अप्रूव्ड सर्विस सेंटर सेटअप भी किए हैं।

    देश में जमकर बिक रहीं हैं Honda की गाड़ियां :

    देश में जमकर बिक रहीं हैं Honda की गाड़ियां : अगर सेल की बात करें तो HMSI ने अक्टूबर 2022 में कुल 4,49,391 गाड़ियां बेची हैं। वहीं इसने पिछले साल अक्टूबर में 4,32,229 यूनिट्स की सेल की थी। इसकी बिक्री में 3.97 फीसदी की वृद्धि भी देखी गई। इसी महीने घरेलू बाजार में, कंपनी ने पिछले साल बेची गई कुल 3,94,645 यूनिट्स के मुकाबले 4,25,969 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें 7.94 फीसदी की वृद्धि हुई। साथ ही अक्टूबर 2022 में Honda ने 23,422 गाड़ियां एक्सपोर्ट की, जो अक्टूबर 2021 में एक्सपोर्ट की गई कुल 37,584 यूनिट्स की तुलना में 37.68 फीसदी कम है।

    [rule_21]

  • ये है देश की सबसे सस्ती Electric Cycle – सिंगल चार्ज में देगी 30KM की रेंज..


    डेस्क : इस समय भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का दबदबा चल रहा है। बैटरी से चलने वाले स्कूटर, बाइक कार के साथ साथ अब इलेक्ट्रिक साइकिल भी मार्केट में अच्छा विकल्प बनता दिख रहा है। इसी बात का ख्याल रखते हुए भारत में हीरो लेक्ट्रो (Hero Lectro) समय-समय पर ई-साइकिल के नए-नए मॉडल लॉन्च कर रही है। इसी क्रम में अब कंपनी 2 नई इलेक्ट्रिक साइकिलें लेकर आई है। कंपनी ने ई-साइकिल H3 और H5 हैं को इंडियन मार्केट में उतारा है है। इन दोनों ई-साइकिल की खासियत है कि यह GEMTEC पावर से लैस हैं। तो आज इस रिपोर्ट में हम आपको इस बैटरी वाली साइकिल की कीमत से लेकर सभी तरह की जानकारियां देते हैं।

    Hero H3 और H5 Electric Cycle Price

    Hero H3 और H5 Electric Cycle Price : कंपनी ने H3 बैटरी वाली साइकिल को 27,499 रुपये और H5 ई-साइकिल को 28,499 रुपए की कीमत के साथ मार्केट में उतारा। इसके साथ यदि कलर ऑप्शन देखें तो आपको H3 को दो कलर ऑप्शन ब्लिसफुल ब्लैक-ग्रीन और ब्लेजिंग ब्लैक-रेड में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा H5 ग्रूवी ग्रीन और ग्लोरियस ग्रे कलर में उपलब्ध है।

    Hero H3 और H5 Electric Cycle की खासियत

    Hero H3 और H5 Electric Cycle की खासियत : ये दोनों इलेक्ट्रिक साइकिल GEMTEC पावर्ड हैं। GEMTEC मैटिरियल ने निर्मित हुईं ये ई-साइकिल मजबूत तो हैं ही साथ ही बेहद हल्की भी हैं। इन GEMTEC ई-साइकिलों को कंपनी की D2C वेबसाइट के साथ-साथ हीरो लेक्ट्रो के 600 से ज्यादा डीलरों के नेटवर्क, ई-कॉमर्स साइट्स पर बेचा जा रहा है। साथ ही देश के बड़े शहरों में स्थित इनके स्पेशल एक्सपीरियंस सेंटर पर से भी आप चाहें तो इनकी खरीदारी कर सकते हैं। बता दें हीरो लेक्टरो के एक्सपीरियंस सेंटर दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में मौजूद हैं।

    मिलेगी 30km की रेंज

    मिलेगी 30km की रेंज : एक बार चार्ज होने पर हीरो लेक्ट्रो H3 और H5 इलेक्ट्रिक साइकिल करीब 30 किमी तक दौड़ सकती हैं। यानी अपने छोटे मोटे काम आप आसानी से इस शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल से कर आर्मसक्ते हैं। दोनों ही साइकिल में एक LED डिसप्ले है, जिसमें स्पीड, बैटरी और दूसरी इंडिटेक्टर दिखाई देंगे। साइकिल में 250W बीएलडीसी रियर हब मोटर मौजूद है, जिससे मैक्सिमम 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मिलती है। ये साइकिल IP67 ली-आयन 5.8Ah इंट्यूब बैटरी से लैस है, जिससे साइकिल केवल 4 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जायेगा।

    [rule_21]

  • Driving Licence का झंझट खत्म! अब धड़ल्ले से चलाए गाड़ी, नही रोकेगी पुलिस..


    डेस्क : अगर आपको भी गाड़ी की डाक्यूमेंट रखने में दिक्कत होती है तो आपके लिए Digilocker App बेस्ट है। Driving Licence, Pan Card, Aadhar Card रखने के लिए आपको मोबाइल में Digilocker App होना जरूरी है। इसकी मदद से आप अपने दस्तावेज फोन में लेकर कहीं भी जा सकते हैं। बता दें कि Digilocker Android और iOS डिवाइस दोनों पर उपलब्ध है। आपके निजी दस्तावेज को Digilocker App में पूरी तरह सुरक्षा के साथ रखा जाता है। इस ऐप में 256-Bit SSL सर्टिफिकेट का भी इस्तेमाल करता है।

    गौरतलब है कि Digilocker App इस्तेमाल करने के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। आपकी निजी और वित्तीय संपत्ति की जानकारी को सुरक्षित करने के लिए ऐप को आईएसओ 27001 स्टैंडर्ड्स के साथ पेश किया गया है। आपके निजी दस्तावेज को Digilocker App में पूरी तरह सुरक्षित रखा जाता है इसमें किसी भी तरह का कोई खास रिस्क नहीं है। यह ऐप 256-Bit SSL सर्टिफिकेट का भी इस्तेमाल करता है।

    जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले आपको अपने फोन में यह +91 9013151515 नंबर को सेव करना जरूरी है। नंबर को सेव करने के बाद Whatsapp Open कर चैट बॉक्स को ओपन करें और फिर Hi या Digilocker टाइप करके भेज दें। यहां आपको Digilocker App का ऑप्शन भी नजर आएगा। ओटीपी वेरिफाई करने के बाद आपके पास Document आ जाएगा। ओटीपी देने के बाद Documents आसानी से डाउनलोड हो जाएंगे। जिसे दिखाकर भी आप आसानी से बच सकते हैं और खास बात यह है कि ये पूरी तरह वैलिड है।

    [rule_21]

  • बैन हुई ​डीजल कारें, पकड़े जाने पर कटेगा ₹20 हजार का चालान..


    डेस्क : देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से हालात गंभीर हो गए हैं। दिल्ली NCR में पॉल्यूशन के बढ़ते स्तर को देखते हुए अब सरकार अब सख्त कदम उठा रही है। नोएडा से गैर-जरूरी ट्रकों, कारों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है। दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।

    केजरीवाल सरकार ने अब दिल्ली में पुरानी डीजल कारों पर प्रतिबंध भी लग गया है। साथ ही अगर आप पकड़े जाते हैं तो आप पर भारी भरकम जुर्माना भी लगेगा। अब कहीं भी BSVI मानक से नीचे की कारें चलती पकड़ी गयी तो वाहन मालिक पर 20 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की पराली के लिए हम जिम्मेदार हैं। अगले साल तक पराली की समस्या का भी हल निकाल लिया जाएगा।

    पकड़े जाने पर लगेगा 20 हजार रुपये का जुर्माना

    पकड़े जाने पर लगेगा 20 हजार रुपये का जुर्माना

    राजधानी में अब BSVI मानक से नीचे की कारों पर भी रोक लगा दी गई है। यदि डीजल की यह कारे कहीं चलती नजर आती है तो मालिक पर 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस संबंध में दिल्ली के परिवहन विभाग ने मैसेज भेजकर अलर्ट भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक मौसम सामान्य नहीं होता तब तक ऐसी गाड़ियों को लेकर सड़क पर बिल्कुल ना निकलें। परिवहन विभाग के अनुसार, इसी तरह का संदेश करीब 5 लाख से अधिक वाहन मालिकों को भेजा गया है।

    इन कारों पर लगा हैं प्रतिबंध

    इन कारों पर लगा हैं प्रतिबंध

    परिवहन विभाग दिल्ली के अनुसार राजधानी में पंजीकृत जितनी भी गाड़ियां BS 6 मानक को पूरा नहीं करती, उन सभी के वाहन मालिकों को मैसेज भेज दिया गया है। मैसेज में ये बताया गया है कि दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। ऐसे में प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली की सीमा में सभी प्रकार की BSVI से कम मानक वाली डीजल गाड़ियों को प्रतिबंधित किया गया है। एडवाइजरी के मुताबिक, BS-3 मॉडल के पेट्रोल और BS-4 मॉडल के डीजल चालित हल्के चार पहिया वाहनों के नोएडा से दिल्ली जाने पर रोक रहेगी।

    [rule_21]