Category: Auto

  • Hero Electric की बोलती बंद करने आ रही Bajaj की धांसू Scooter – कीमत इतनी कम की तुरंत खरीद लेंगे..


    डेस्क : भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की अच्छी बिक्री के बीच ही टू-व्हीलर कंपनियां आए दिन नये-नयेइलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च कर रही है। ऐसे में बजाज ऑटो भी आने वाले समय में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर EV पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लॉन्च करने की तैयारी में है।

    फिलहाल Bajaj का चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो कि प्रीमियम सेगमेंट में लोगों को काफी आकर्षित करता है। अब आपको Bajaj Auto के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं, जो कि बजट रेंज में OLA इलेक्ट्रिक, Hero इलेक्ट्रिक, ओकिनावा और एम्पियर समेत अन्य कंपनियों के प्रोडक्ट से भी मुकाबला करेगा।

    टेस्टिंग हैं जारी :

    टेस्टिंग हैं जारी : पिछले काफी समय से Bajaj के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग जारी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 1 लाख रुपये से कम हो सकती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खासकर Ola S1 के मुकाबले के लिए लॉन्च भी किया जाएगा। Bajaj के अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक और डिजाइन की अगर बात करें तो यह चेतक इलेक्ट्रिक के मुकाबले काफी शार्प और स्लीक होगा। Bajaj के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चला है, लेकिन उम्मीद है कि यह बैटरी रेंज में काफी अच्छी होगी।

    [rule_21]

  • 1 लीटर पेट्रोल में 110km चलेगी ये Bike – कीमत बस 61 हजार रुपये, फीचर्स भी जबरदस्त..


    डेस्क : देशभर में पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की बढ़ती कीमतों ने ना सिर्फ कार मालिकों, बल्कि बाइक चालकों की जेब पर भी असर डालती हैं. नयी बाइक खरीदते समय इसकी कीमत और फीचर्स के अलावा, नजर माइलेज पर भी जाती है. ग्राहकों को एक ऐसी बाइक चाहिए,

    जो दमदार माइलेज देती हो. ऐसे में अगर आप भी नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए देश की बेस्ट माइलेज बाइक लेकर आए हैं. हम जिस मोटरबाइक की बात करने जा रहे हैं, वह अपने माइलेज के लिए मशहूर तो है ही, साथ ही एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम भी दर्ज करा चुकी है.

    ये बाइक है TVS Sport. यह भारतीय बाजार में TVS की एक लोकप्रिय बाइक है. यह कंपनी की सबसे सस्ती मोटरबाइक भी है. इसमें आपको 100किमीप्रति लीटर से ज्यादा माइलेज मिलेगा. साथ ही इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. यहां हम आपको इस बाइक के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं.

    100 रुपये में 110किमी चलेगी :

    100 रुपये में 110किमी चलेगी : TVS Sport सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है. Milaze के मामले में इस मोटरसाइकिल का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी आ चुका है. इस बाइक ने 110kmpl तक का Milaze ऑफर किया है. वर्तमान समय में इस बाइक की कीमत 61,577 रुपये से ही शुरू होती है. आइयेइसके इंजन के बारे में जानते हैं:

    TVS Sport में 109.7सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, Fuel इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन, BS-VI इंजन भी मिलता है, जो [email protected] मैक्सिमम पावर और [email protected] पीक टॉर्क भी जनरेट कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 90 km/h की है. इसकी लंबाई- 1950मिमी, चौड़ाई 705मिमी और ऊंचाई 1080 मिमीहै.

    [rule_21]

  • केवल 1 लाख रुपए देकर अपने घर ले आएं Maruti Baleno CNG, जानें – फीचर्स और माइलेज..


    डेस्क : Maruti Suzuki पेट्रोल के साथ अपनी CNG कारों का दायरा भी बढ़ाती जा रही है. कंपनी ने हाल ही में बलेनो का CNG वर्जन (Maruti Baleno CNG) लॉन्च किया है. Baleno CNG को दो वेरिएंट- Delta और Zeta में लाया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 8.28 लाख रुपये और 9.21 लाख रुपये (X-शोरूम) है. गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं. अगर आप भी Maruti Baleno CNG खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए इसका EMI कैलकुलेटर लेकर आए हैं.

    1 लाख डाउनपेमेंट पर कितनी देनी होगी EMI :

    1 लाख डाउनपेमेंट पर कितनी देनी होगी EMI : यहां हम उदाहरण के लिए डाउन पेमेंट की रकम 1 लाख रुपये तक रख रहे हैं. इसके अलावा लोन की अवधि भी 5 साल और ब्याज दर 10 फीसदी मानकर चल रहे हैं. हालांकि आप अपने हिसाब से डाउनपेंमेंट, लोन अवधि और ब्याज दर को भी कम ज्यादा कर सकते हैं. आपको बता दें कि बलेनो CNG के Delta वेरिएंट का ऑन-रोड प्राइस 9.29 लाख रुपये और Zeta वेरिएंट का ऑन-रोड प्राइस 10.32 लाख रुपये तक है.

    इंजन और इसका माइलेज :

    इंजन और इसका माइलेज : आपको बता दें कि Baleno में दिया गया 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन CNG मोड में 77 PS की पावर और 98.5 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी 1 किग्रा CNG में 30km से ज्यादा का माइलेज ऑफर करेगी.

    [rule_21]

  • अगर रोजाना 100KM करते हैं सफ़र तो ये सस्ती Bike बनेंगी आपकी हमसफर – कीमत 50 हजार से शुरू..


    देश में 100cc और 110 cc बाइक्स का बाजार भी काफी तेजी बढ़ा होता जा रहा है। अगर आप रोजाना 100 Km के आस-पास की दूरी तय करते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट बाइक्स के ऑप्शन बताने जा रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

    इस समय देश में एक से बढ़कर एक मोटरबाइक्स मौजूद हैं। लेकिन सबसे ज्यादा एंट्री लेवल बाइक्स की डिमांड भी रहती है और बिक्री के मामले में भी ये काफी आगे हैं। देश में 100cc और 110 cc मोटरबाइक्स का बाजार भी काफी बढ़ा होता जा रहा है। अगर आप रोजाना 100 किलोमीटर के आस-पास की दूरी तय करते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट बाइक्स के ऑप्शन भीबबता रहे हैं जोकि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

    Hero HF 100 (Milaze: 67 kmpl) :

    Hero HF 100 (Milaze: 67 kmpl) : Hero Motorcarp की HF 100 अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक है। इसकी X-शो रूम कीमत 51 हजार रुपये है। ARAI के मुताबिक यह बाइक 67 kmpl तक की Milaze निकाल सकती है। इस मोटरबाइक में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 97.2cc का इंजन भी दिया है, जो कि 8.36 PS की पावर और 8.05न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस हैं जबकि बाइक में मेटल ग्रैब रेल, ब्लैक थीम पर बेस्ड एग्जॉस्ट, क्रैश गार्ड, एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर्स जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    इस बाइक के लुक बेहतर करने के लिए इसमें नए ग्राफिक्स का सहारा भी लिया गया है। इस बाइक में 9.1 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक भी दिया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165मिमी है। बाइक के फ्रंट और रियर व्हील्स में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। Hero HF 100 की कीमत 55,450 रुपये (X-शो रूम कीमत) से शुरू होती है।

    [rule_21]

  • ये है Toyota की पहली CNG कार – Baleno को देगी कड़ी चुनौती! जानें – कीमत..


    डेस्क : TOYOTA INDIA देश में ग्लैंजा के CNG वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है. इससे पहले Maruti Baleno CNG को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था. यह दोनों कारें एक दूसरे के साथ मैकेनिकल और फीचर्स भी साझा करती हैं. एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब 2022 Toyota Glanza CNG की अनौपचारिक रूप से बुकिंग भी शुरू हो गई है. कुछ डीलरशिप अपने स्तर पर इसकी बुकिंग लेने लगे हैं. यह देश में Toyota का पहला CNG मॉडल होगा.

    Maruti Suzuki अपनी CNG कारों को S-CNG कहती है. वहीं, TOYOTA की ओर से इसे E-CNG मॉडल कहा जा सकता है. Toyota Glanza भारत में इस जापानी कार निर्माता कम्पनी की पहली CNG पर चलने वाली कार होगी. कुछ हफ़्ते पहले आगामी Toyota Glanza CNG के स्पेसिफिकेशन और वेरिएंट्स की जानकारी भी लीक हुयी थी, जिसके अनुसार इसमें 1.2-लीटर के-सीरीज ड्यूल जेट, ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसमें स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम होगा.

    लीक हुई जानकारी के मुताबिक, पेट्रोल पर यह इंजन 88.5 Bhp पावर और CNG पर 77 Bhp पावर जनरेट करेगा. इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा और यह लगभग 30 किमी/किलोग्राम CNG का माइलेज दे सकता है. Toyota Glanza CNG को 3 वेरिएंट्स- S, G और V में भी पेश किया जा सकता है.

    उम्मीद यह की जा रही है कि कंपनी जल्द ही इस प्रीमियम हैचबैक के CNG वर्जन की कीमतों का खुलासा करेगी. वर्तमान में TOYOTA ग्लैंजा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.59 लाख रुपये से 9.99 रुपये, X-शोरूम के बीच है. यह Maruti Suzuki बलेनो, Tata अल्ट्रोज़ और हुंडई i20 जैसी कारों को टक्कर देती है. इसके CNG वेरिएंट की कीमत पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 50 से 70 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है.

    [rule_21]

  • Electric Car खरीदने वालों की बल्ले बल्ले, अब सरकार मदद करेगी 1 लाख रूपये…


    डेस्क : यदि आपके मन में भी इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Car ) खरीदने की इक्षा है तो ये समय आपके लिए सही है। अब इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार भी प्रयासरत है। इसी क्रम में उत्तरप्रदेश में हाल ही में योगी सरकार ने इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 1 लाख तक सब्सिडी का ऐलान किया है। साथ ही गाड़ियों की खरीद पर सब्सिडी देने का ऐलान भी सरकार कर चुकी है।

    इससे पहले दिल्ली सरकार भी 5 फीसदी तक की छूट देने का ऐलान इलेक्ट्रिक वाहनों पर कर चुकी है। इतना ही नहीं अब बुहत जल्द केन्द्र सरकार (central government)भी इलेक्ट्रिक वाहनों पर छूट का ऐलान करने वाली है।

    पेट्रोल डीजल की कीमतों में रोजाना बढ़त देखी जा रही है जिससे सीधे तौर पर आम आदमी का बजट खराब हो रहा है। आलम ये की अब कुछ लोगों ने अपनी गाड़ियों को खड़ा कर पब्लिक ट्रांसपोर्ट तक इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

    इस बढ़ती समस्या को देखते हुए केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने अब लोगों की पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम करने की ओर कदम उठा दिया है। इसकी क्रम में यूपी सरकार इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 1 लाख रुपए तक सब्सिडी का ऐलान कर चुकी है।

    इसके अलावा अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी छूट का प्रावधान है। एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए केंद्रीय मंत्री जितिन गडकरी ने संकेत दिए हैं कि बहुत जल्द केन्द्र सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए मजबूत कदम उठाने वाली है। गडकरी का मानना है कि अब इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल वाहन से भी सस्ते में मिलने लगेंगे।

    अब यात्रा होगी सस्ती

    अब यात्रा होगी सस्ती : नितिन गडकरी ने ये तक ऐलान कर दिया गई कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादातर नए बनने वाले हाईवे पर EV के लिए चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा है पेट्रोल डीजल की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन बहुत ही कम पैसों में यात्रा कराएंगे। खास अनुमान के अनुसार यदि पेट्रोल डीजल की गाड़ियों को देखें तो तो वो 5 से 6 रुपए प्रति किमी में यात्रा कराती है। पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेकिन 1 रुपए प्रतिकिमी में यात्रा कराएगी। नितिन गडकरी ने तो यहां तक संकेत दे दिये हैं कि 2023 में इलेक्ट्रिक वाहन एक क्रांति के रूप जन्म लेगी।

    इन्हें मिलेगा लाभ

    [rule_21]

  • New Traffic Rule : अब आधी बांह की शर्ट पहनकर गाड़ी चलाने पर भी कटेगा चालान? जान लीजिए नया नियम..


    डेस्क : वास्तव में, क्या आप पर आधी बाजू की शर्ट पहनने पर जुर्माना लगाया जा सकता है? क्या लुंगी और बनियान में गाड़ी चलाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है? क्या हवाई चप्पल पहनकर कार या बाइक चलाने पर चालान काटा जा सकता है? इसके अलावा कार की विंडशील्ड गंदी होने पर भी क्या चालान काटा जाएगा? इन खबरों में कितनी सच्चाई है?

    यातायात नियमों की जानकारी सभी को होनी चाहिए, हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से समय-समय पर नियमों में बदलाव भी किया जाता है। हाल ही में, दुर्घटनाओं में जान बचाने के लिए सुरक्षा कारणों से कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य कर दिए गए हैं।

    करीब दो साल पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया था कि किन चीजों का चालान नहीं होता और ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाता। उनके पुराने ट्वीट एक बार सुर्खियां बटोर चुके हैं.

    ट्रैफिक नियम कहता है कि आधी बाजू की शर्ट पहनने पर ड्राइविंग के लिए चालान नहीं लगता। इसके अलावा लुंगी बनियान पहनकर गाड़ी चलाने, कार में अतिरिक्त बल्ब न रखने, गंदी विंडशील्ड रखने और सैंडल पहनकर गाड़ी चलाने पर कोई चालान या जुर्माना नहीं है।

    नितिन गडकरी का ट्वीट दो साल पुराना है। हालांकि, पहले सैंडल पहनकर गाड़ी चलाने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाता था। हादसों को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है।

    जबरन मुख्य अपराध को हटाना :

    जबरन मुख्य अपराध को हटाना : कई बार आपने सड़क पर पुलिसकर्मियों को ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कार की चाबियां निकालते या कार से हवा निकालते हुए भी देखा होगा, जो कि पूरी तरह से नियमों के विपरीत है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को वाहनों को इंपाउंड करने का अधिकार नहीं है। भारतीय मोटर वाहन अधिनियम 1932 के तहत, केवल एक एएसआई स्तर का अधिकारी ही यातायात उल्लंघन पर आपका चालान काट सकता है। स्पॉट फिक्स करने का अधिकार एएसआई, एसआई, इंस्पेक्टर के पास है।

    [rule_21]

  • देश में सबसे ज्यादा TATA की Electric Car खरीद रहे लोग, क्या आपको भी है पसंद?


    डेस्क : भारत समेत पूरी दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है और उनकी बिक्री भी बढ़ रही है।

    टाटा मोटर्स देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार कंपनी बनी हुई है। टाटा मोटर्स ने भारत में कारोबार करने वाली सभी विदेशी कार कंपनियों को पछाड़ते हुए भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार के सबसे बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है। इसकी बाजार हिस्सेदारी 70 फीसदी से ज्यादा है।

    टाटा मोटर्स ने पिछले साल सितंबर महीने में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है। Tata Motors ने Nexon EV Prime, Nexon EV Max और Tigor EV की कुल 2831 इकाइयाँ बेचीं, जो साल-दर-साल 217.02 प्रतिशत और महीने-दर-महीने 2.39 प्रतिशत की वृद्धि है। कंपनी ने सितंबर 2021 में 893 यूनिट और अगस्त 2022 में 2,765 यूनिट्स की बिक्री की।

    वॉल्यूम गेन की बात करें तो सालाना आधार पर वॉल्यूम गेन 1938 यूनिट्स और मासिक आधार पर 66 यूनिट्स था। वहीं, सितंबर में कुल 3,419 यूनिट्स (सभी कंपनियों को मिलाकर) की बिक्री हुई है। इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री साल-दर-साल 172 फीसदी और महीने-दर-महीने आधार पर 5.62 फीसदी बढ़ी है।

    इलेक्ट्रिक कार की बिक्री के मामले में, MG टाटा के बाद दूसरे स्थान पर था, जिसने सितंबर 2021 में बेची गई 327 इकाइयों की तुलना में अपनी ZS EV की 280 इकाइयां (सितंबर 2022) बेचीं। यह सालाना आधार पर 14.37 फीसदी कम है। इसकी बिक्री में भी मासिक आधार पर 11.39 फीसदी की गिरावट आई है। सितंबर के दौरान बिक्री के मामले में उनके बाद तीसरे नंबर पर महिंद्रा, चौथे नंबर पर हुंडई, पांचवें नंबर पर बीवाईडी और छठे नंबर पर बीएमडब्ल्यू रही।

    [rule_21]

  • Electric Car में अब नहीं लगेगी आग, आ गया सेफ्टी के धांसू नियम..


    डेस्क : इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग मार्केट में तेजी से बढ़ रही है। लोग बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों के चलते इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं। लेकिन लोगों के मन में एक डर है कि गाड़ी में कहीं आग न लग जाए। ऐसी घटनाएं सामने आई है जिसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई। इसे गाड़ी के नुकसान होने के साथ-साथ वाहन चालक भी झुलस गए।

    ऐसे में सरकार इस पर नियंत्रण पाने के लिए एक सख्त कदम उठाई है। अब सरकार ने ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए सेफ्टी टेस्ट चेक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट पर खड़े उतरने वाले कंपनियों को ही इलेक्ट्रिक व्हीकल पर सब्सिडी दी जाएगी। अब EV मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को सरकार से तभी सब्सिडी मिलेगी जब वह सेफ्टी टेस्ट को पास करेगा। सेफ्टी टेस्ट के नियम 2023 के अप्रैल महीने से लागू होंगे। मंत्रालय के द्वारा इस संबंध में एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

    इस प्रकार होगी टेस्टिंग :

    इस प्रकार होगी टेस्टिंग : बैटरी सेल के परीक्षण में ऊंचाई उत्तेजना और तापमान चक्रण होगा। इसमें चेंबर का तापमान बढ़ाकर देखा जाएगा कि लिथियम आयन सेल में क्या रिएक्शन हो रहा है। ऊंचाई उत्तेजना के दौरान, यह परीक्षण किया जाएगा कि दबाव या उच्च तापमान में रखे जाने पर सेल में आग लग जाती है या नहीं।

    इसके अलावा बैटरी पैक के 5 नए टेस्ट और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के 11 तरह के टेस्ट होंगे। बैटरी को ऊंचाई से गिराने से भी यह देखा जाएगा कि यह प्रभाव के कारण आग नहीं पकड़ती है। इसके साथ ही कई अन्य तकनीकी परीक्षण भी नए नियमों में शामिल हैं जो ईवी की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

    [rule_21]

  • ये है देश की मिनी Electric Car, 4 घंटे के चार्ज पर देगी 200KM की माइलेज


    डेस्क : 16 नवंबर 2022 को मुंबई की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी पीएमवी इलेक्ट्रिक (PMV Electric) 16 मार्केट में अपनी पहली माइक्रो इलेक्ट्रिक कार, EaS-E को पेश करेगी। यह गाड़ी भारतीय मार्केट में पीएमवी की पहली गाड़ी होगी। कंपनी इस गाड़ी के जरिए भारतीय मार्केट में पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (पीएमवी) नामक एक नया सेगमेंट बनाने की तैयारी में है। पीएमवी द्वारा उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। दावा किया जा रहा है कि कंपनी को भारत ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी एक बड़ी प्री ऑर्डर बुक तैयार की है।

    फुल चार्ज में चलेगी 200KM

    फुल चार्ज में चलेगी 200KM
    पीएमवी ईएएस-ई माइक्रो इलेक्ट्रिक कार 10 किलोवाट लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी से निर्मित है। किलोवाट (20 बीएचपी) पीएमएसएम इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ कर बनाया गया है। वैसे तो इसके टॉर्क की जानकारी नहीं आई है। पर बताया गया है कि इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे होगी।

    रिपोर्ट के मुताबिक, ये माइक्रो इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट में आएगी। जो आपको जिनमें 120 किमी. से 200 किमी. तक की फुल चार्ज रेंज में मिलेगी। कंपनी का दावा है कि नई माइक्रो इलेक्ट्रिक कार को इसके 3 kW AC चार्जर से सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

    यदि इस गाड़ी के डायमेंशन को देखें तो इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2,915mm, चौड़ाई 1,157mm और ऊंचाई 1,600mm है। गाड़ी का व्हीलबेस 2,087mm और ग्राउंड क्लियरेंस 170mm होने वाला है। इस गाड़ी का वजन करीब 550 किलोग्राम होगा। इस गाड़ी के फीचर्स देखें तो कम्पनी ने इसे एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स से लैस किया है।

    [rule_21]