Category: Bachhwara News

  • बछवारा : लक्ष्मणटोल गांव में दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस वितरण समारोह आयोजित


    बछवारा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के चमथा एक पंचायत के लक्ष्मणपुर गांव में दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच चमथा द्वारा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति द्वारा बोनस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । बोनस वितरण समारोह में चमथा द्वारा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के पोषक क्षेत्र के सैकड़ों किसान मौजूद थे ।

    बोनस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरौनी डेयरी के प्रबंधक प्रापण ओमप्रकाश सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में बरौनी डेयरी के निवर्तमान दुग्ध संग्रह पदाधिकारी गौरी दास पथ प्रभारी विरेन्द्र राय मौजूद थे । बोनस वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रदेव प्रसाद राय ने किया वही संचालन पर्यवेक्षक जीवछ यादव ने किया । बोनस वितरण कार्यक्रम में मौजूद बरौनी डेयरी के प्रबंधक प्रापन ओमप्रकाश सिंह ने मौजूद किसानों को बरौनी डेयरी द्वारा संचालित दुग्ध समिति से होने वाले विभिन्न लाभ हो से अवगत करायासाथी समिति से जुड़े किसानों को दे दी द्वारा दिए जाने वाले लाभ के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया ।

    वही कार्यक्रम में मौजूद बरौनी डेहरी के निवर्तमान दुग्ध संग्रह पदाधिकारी ने मौजूद किसानों को पशुपालन के वैज्ञानिक तौर तरीके व पशुपालन से होने वाले लाभ के बारे में भी गूढ़ रहस्य बताएं । साथ ही उन्होंने कम खर्च में अधिक मुनाफा होने का भी गूढ़ रहस्य किसानों को बताया । चमथा दियारा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के सचिव रविशंकर सिंह ने बताया कि वर्ष 2015-16 से लेकर 2020-21 तक में दूध देने वाले 91 किसानों के बीच 175557 रुपए का वितरण किया गया है ।

    जिसमें 134227 रुपए नगद व 41330 रुपए का सामग्री का वितरण किया गया है । उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 से लेकर वित्तीय वर्ष 2020-21 तक में दूध देने वाले किसान में प्रथम स्थान बैजनाथ सिंह, द्वितीय स्थान सतीश सिंह और तृतीय स्थान शिवनाथ सिंह ने प्राप्त किया है । मौके पर दुग्ध समिति के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह पर्यवेक्षक मनीष कुमार पंकज कुमार दुग्ध उत्पादक किसान अमरेश कुमार ,बैजनाथ राय ,सुबोध सिंह, विष्णु देव सिंह, रामप्रवेश राय ,सागर राय ,प्रवीण कुमार ,रामचंद्र राय, धीरज कुमार ,राम ईश्वर राय ,रामप्रवेश पासवान ,राजन पासवान, हरबंस पासवान समेत दर्जनों किसान मौजूद थे ।

    [rule_21]

  • चार दिवसीय छठ पर्व को ले झमटिया गंगा धाम पर गंगा स्नान व गंगाजल लेने को उमङी श्रद्धालुओं की भीड़


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर गांव स्थित मिथिलांचल इलाके के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल नारेपुर झमटिया धाम गंगा तट पर छठ पर्व को ले स्नान करने व गंगा जल लेने श्रधालुओ की भीड़ उमर पड़ी । छठ पर्व को लेकर नारेपुर झमटिया धाम गंगा घाट पर स्नान करने व गंगा जल लेने को लेकर दिन भर लोगों का तांता लगा रहा ।

    गंगा स्नान के लिए आने वाले लोगों के भीड़ से बछवाड़ा बाजार समेत झमटिया ढाला एनएच-28 पर दिन भर जबर्दस्त भीड़ लगा रहा । झमटिया घाट से लेकर बछवाड़ा जंक्शन तक श्रधालुओ कि भीड़ के कारण दिन भर मेला सा नजारा बना रहा । बताते चलें कि गंगा स्नान को ले बुधवार की शाम से ही लोगों का नारेपुर झमटिया गंगा तट आना प्रारंभ हो गया था । गंगा स्नान के आए श्रद्धालुओं से स्थानीय यात्री पराव , धर्मशाला , मंदिर परिसर , स्टेशन सहित अन्य जगहों पर लोगों का तांता लगा हुआ था ।

    झमटिया धाम गंगा घाट मिथिलांंचल इलाके के प्रसिद्ध घाट माना जाता है । वहीं झमटिया धाम गंगा घाट पर समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत मिथिलांचल इलाके से आने वाली सभी ट्रेन पर श्रद्धालुओ की भीड़ देखी गई । जिसको लेकर बछवाड़ा रेलवे स्टेशन से लेकर झमटीया धाम गंगा घाट तक मेला सा नजारा बना रहा । दुर दराज से आने वाले श्रद्धालु ट्रेन, बस, निजी वाहनों से झमटिया धाम गंगा घाट पर स्नान के लिए पहुंंच रहे थे ।

    लोग गंगा स्नान कर मंदिर में पूजा-पाठ कर गंगा जल लेकर अपने-अपने घरो के लिए प्रस्थान कर रहे थे । श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण एनएच 28 पर कई किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई थी । सभी वाहन सड़क पर रेंगते हुए चल रहे थे ।गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था । बछवारा रेलवे स्टेशन से लेकर झमटिया घाट तक जगह-जगह चौकीदार महिला व पुलिस पुलिस बल की तैनाती की गई थी । पुलिस प्रशासन व स्थानीय ग्रामीण व समाजसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा गंगा स्नान करने आए श्रद्धालुओं को एनएच 28 पर गाड़ी को रोककर सड़क पार कराया जा रहा था ।

    [rule_21]

  • बछवाड़ा : मालवाहक ट्रेन से चोरी की गई दाल के साथ एक व्यक्ति को RPF पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) सोनपुर मंडल के बछवाड़ा जंक्शन स्थित रेलवे सुरक्षा बल आरपीएफ पुलिस ने मालवाहक ट्रेन से चोरी किए गए दाल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि रानी एक पंचायत के वार्ड संख्या 8 आजाद नगर गांव निवासी ज्ञान चंद्र पासवान के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है ।

    उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर दलीराझाव से असम राज्य के सिलचर भांगा जा रहे मालवाहक ट्रेन से 13 बोरा मूंग का दाल चोरी किया गया था । उन्होंने बताया कि रेलवे कंट्रोल सोनपुर द्वारा गुप्त सूचना मिली की बछवाड़ा बरौनी के बीच गुमटी संख्या 20 व 21 के बीच मालवाहक ट्रेन से जा रहे संपत्ति की चोरी की जा रही है।

    गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ पुलिस दलबल के साथ आनन-फानन में रेलवे गुमटी संख्या 20 व 21 के बीच पुलिया संख्या दस के समीप पहुंची जहां मालवाहक ट्रेन से उतारा गया 30 केजी का 13 बोरी मूंग का दाल रेलवे किनारे गड्ढा में रखा हुआ था । पुलिस की भनक लगते ही चोर वहां से भाग निकला । पुलिस द्वारा काफी इंतजार व मशक्कत के बाद पुनः उतारे गए दाल की बोरी उठाने आए चोर को आरपीएफ पुलिस ने दाल की बोरी के साथ गिरफ्तार कर लिया ।

    उन्हें बताया कि उतारे गए दाल छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर दलीराझाव से असम राज्य के सिलचर भांगा जा रहा था । तभी बछवारा जंक्शन व बरौनी जंक्शन के बीच रेलवे गुमटी संख्या 20 व 30 के बीच 10 नंबर पुलिया के समीप उक्त चोरों द्वारा दाल की बोरी को उतारा गया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध रेलवे अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है । गिरफ्तार अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

    [rule_21]

  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जांच शिविर का हुआ आयोजन


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में मंगलवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में चिकित्सा प्रभारी डॉ राजीव कुमार, डॉ चंदन चौधरी, डॉ शिव शंकर कुमार, डॉ लक्षिता के द्वारा 384 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। स्वास्थ्य जांच के दौरान गर्भवती महिलाओं को ब्लड प्रेशर, पल्स ,वजन, शुगर, युरिन, एचआईईवी ,बीपी,एफएचएस,हेमोग्लोविन समेत विभिन्न प्रकार का जांच किया गया।

    जांच शिविर में मौजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के चिकित्सा पदाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं को प्रसव पुर्व होने वाले खतरो के लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओ को गर्भावस्था के दौरान कम से कम तीन वार स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से कराना चाहिए। जिससे जच्चा एवं बच्चा दोनो के स्वास्थ्य की सही जानकारी मिलती है। स्वास्थ्य जांच से गर्भावस्था के दौरान होने वाली बीमारियों का भी जानकारी मिलती है। साथ ही बच्चों के विकास के गतिविधियों का भी पता चलता है।

    उन्होने गर्भवती महिलाओं को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि गर्भ धारण के समय महिलाओं को आयरण की गोली के साथ-साथ कैल्शियम की गोली खाना बहुत जरूरी है और साथ ही गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे में विशेष जानकारी दी। उन्होने गर्भवती महिलाओं को बताया कि गर्भावस्था में महिलाओं को विषेश रूप से दाल,हरी सब्जी, अंडा, गुर ,नीबू, साग, चुड़ा, सोयाबिन ,बदाम समेत अन्य पौष्टिक आहार लेना जरुरी है। साथ ही एक बच्चे से दुसरे बच्चे के बीच पांच वर्ष का अन्तर होना चाहिए।

    इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्थायी व अस्थायी दोनो तरह के परिवार नियोजन समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में निः शुल्क उपलब्ध है। जरूरत के हिसाब से धात्री महिला अपना चयन कर सकती है। शिविर में मौजूद सभी गर्भवती महिलाओ के बीच मुफ्त दवा का वितरण किया गया। मौके पर एनएम प्रतिभा कुमारी ,प्रभा कुमारी , सपना कुमारी,निर्मला खलको, खुशबू एडवर,लैव टेकनीशिन राकेश कुमार, वर्णेश कुमार ,आर एन राउत,संजय पाण्डेय , परमल कुमार पंकज कुमार समेत आशा फैसिलेटर,आशा कर्मी व विभिन्न पंचायत के गर्भवती महिला मौजूद थी।

    [rule_21]

  • बछवाड़ा : माता दुर्गा के प्रतिमा विसर्जन हर्षोल्लास के साथ समपन्न निकाली गई भव्य शोभा यात्रा


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) प्रखण्ड क्षेत्र में माता दुर्गा भगवती के प्रतिमा का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को कर दिया गया । प्रतिमा। विसर्जन के दौरान मां के भक्तों ने बैंड बाजे हाथी घोड़े के साथ जुलूस निकालकर माँ शेरावाली के जयकारे लगाते हु गंगाए नदी किनारे तक सैंकड़ों की संख्या मे पहुंचे ।

    प्रतिमा विसर्जन के दौरान भव्य शोभायात्रा में माता दुर्गा के जयकारे व भक्ति गीतों से पूरा इलाका गुंजायमान बना हुआ रहा । मूर्ति विसर्जन मे शामिल बच्चे बूढ़े नौजवान महिला पुरुष सभी माता को नमन कर मानव कल्याण विश्व शांति की कामना करते हुए माँ को बिदा किया । प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक प्रबंध किया गया था ।

    प्रतिमा विसर्जन वाले सड़कों पर जगह-जगह चौक चौराहे पर महिला व पुलिस बल को तैनात किया गया । साथ ही भव्य शोभायात्रा में भी महिला व पुलिस बल साथ साथ चलते रहे । शोभा यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों शामिल थे ।बताते चलें कि समूचे बछवाऊरा प्रखंड क्षेत्र में 25 दुर्गा पंडालों में माता का दरबार सजाया गया था । जिसमें से 22 पूजा पंडाल के माता दुर्गा भगवती के प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया है । जबकि गोधना कादराबाद व अरवा गांव स्थिति पूजा पंडाल के माता दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन 9 अक्टूबर 2022 आश्विन पूर्णिमा के दिन किया जाएगा ।

    [rule_21]

  • तेज हवा व बारिश के रुकते ही बछवाड़ा के विभिन्न पूजा पंडालों पर माता के दर्शन को ले उमङी श्रद्धालुओं की भीड़


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र विभिन्न पूजा पंडालों पर तेज हवा व बारिश के रुकते ही माता के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । बताते चलें कि बछवाङा के विभिन्न पंचायतों में 25 पूजा पंडाल में माता दुर्गा का दरबार सजाया गया था ।

    लगातार हवा व बारिश के कारण लोगों के घर से निकलना दुश्वार हो गया था । बारिश के कारण सड़कों पर पानी और कीचड़ लगी हुई थी सड़कों पर पानी व कीचड़ रहने के बावजूद भी माता के भक्त बच्चे बूढ़े नौजवान महिला पुरुष श्रद्धालु की भीड़ माता के दर्शन को लेकर उमङ पङी । माता दुर्गा के जयकारे व पूजा पंडालों में बज रहे भक्ति गीतों से इलाका गुंजन बना हुआ था ।

    वही बारिश के रुकते हैं फुटकर व मिठाई श्रृंगार प्रसाधन खिलौने आदि के दुकानदारों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी । वहीं दुर्गा पूजा समिति के आयोजक मंडल ने बताया कि साठ घंटे तक लगातार बारिश होने के कारण लोगों का घर से निकलना दुश्वार था जिसको लेकर माता के भक्त दर्शन के लिए नहीं आ सके । भक्त श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए माता की प्रतिमा का विसर्जन 2 दिनों के लिए रोक लिया गया है माता की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार 7 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा ।

    [rule_21]

  • गिरफ्तारी : शराब के साथ तीन को किया गिरफ्तार 


    बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर 3 पंचायत के मुरलीटोल गांव स्थित मुंगेर हाजीपुर गुप्ता लखमीनिया बांध उत्पाद विभाग व बछवाड़ा थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 36 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने एक चार पहिया वाहन को भी जप्त कर लिया है ।

    मामले को लेकर बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिले के विद्यापति थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर गांव निवासी मोहम्मद सुभान अंसारी के पुत्र करामत अंसारी, विद्यापति थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गंज पर गांव निवासी योगेंद्र साह के पुत्र दिनेश कुमार साह व मऊ बाजार गांव निवासी अशोक कुमार गुप्ता के पुत्र प्रिंस कुमार गुप्ता को 36 बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

    उन्होंने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है । गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच 28 के रास्ते चार पहिया वाहन से शराब कारोबारी शराब लेकर जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर मुरलीटोल गांव स्थित मुंगेर हाजीपुर गुप्ता लखमीनिया बांध मुरलीटोल विद्यापति सड़क पर चार पहिया वाहन का गहन जांच किया गया ।

    जांच के दौरान पर चार पहिया वाहन में बंगाल राज्य निर्मित 375ml का 36 बोतल ई एम बॉस व्हिस्की अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया । साथ ही शराब लेकर जा रहे लेकर जा रहे तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । वहीं चार पहिया वाहन को जप्त कर लिया गया है ।

    [rule_21]

  • बछवाड़ा : रानी गांव में ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) : थाना क्षेत्र के रानी तीन पंचायत के रानी गांव स्थित एनएच 28 पर ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है ।

    मृतक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के दादूपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी गनौरी साह का 22 वर्षीय पुत्र साजन कुमार के रूप में किया गया जबकि घायल की पहचान दादुपुर पंचायत निवासी सियाराम साह का 25 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में किया गया है ।

    प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर बछवारा से तेघड़ा की ओर जा रहा था । तभी रानी गांव स्थित एनएच 28 पर पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर खङे एक घोड़े को बचाने के दौरान दलसिंहसराय से तेघड़ा की ओर तीव्र गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया और ट्रक ने पीछे से ठोकर मारते हुए तेघड़ा की ओर भाग निकला ।

    घटना की आवाज सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई । स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल को स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया । स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पाकर बछवाऊरा थाना पुलिस तत्क्षण घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है । मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों के चित्कार से मौजूद लोगों का दिल दहल गया और आंखें नम हो गए ।

    [rule_21]

  • कायाकल्प खगड़िया की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा का किया निरीक्षण


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवारा का बुधवार को कायाकल्प खगङिया की टीम ने निरीक्षण किया ‌। जांच टीम का नेतृत्व डीसीक्यू ए डॉक्टर अजित कुमार कर रहे थे जांच टीम में केयर इंडिया के डीपीएचओ कन्हैया कुमार व कर्ण कुमार मौजूद थे ।

    तीन सदस्यीय जांच टीम ने समूचे अस्पताल का साफ-सफाई ,दवा वितरण कक्ष, दवा भंडारण कक्ष, ओपीडी ,इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष , ऑपरेशन कक्ष, एक्स-रे कक्ष ,कंप्यूटर कक्ष , करोना जांच एवं टीकाकरण कक्ष, परिवार कल्याण परामर्श काउंटर ,डॉक्टर कक्ष ,एएनएम कक्ष , डॉ एएनएम की उपस्थिति समेत सभी संधारण पंजी का निरीक्षण किया निरीक्षण किया।

    मामले को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद इमरान ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कायाकल्प खगङिया की टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा का निरीक्षण किया गया है । स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने वाले अस्पताल को कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है । कायाकल्प अवॉर्ड के लिए चयन को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवारा का निक्षण किया गया है ।

    उन्होंने बताया कि विगत तीन वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने को लेकर अवार्ड प्राप्त कर रहा है । मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के चिकित्सा पदाधिकारी राजीव कुमार ,डॉक्टर प्रगति राज, डॉ अलकामा , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा के स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद इमरान, चंदन कुमार ,अभिमन्यु कुमार, संजय पांडे, राकेश कुमार, ब्रजेश कुमार ,संजीव कुमार ,मृणाल कुमार ,मनोज कुमार, जीएनएम विभा कुमारी ,प्रतिभा कुमारी, सपना कुमारी, खुशबू कुमारी, रश्मि कुमारी ,निर्मला खलको ,अनुपमा कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।

    [rule_21]

  • बछवाड़ा थाना परिसर में जनता दरबार का हुआ आयोजन, एक मामले का हुआ निष्पादन


    बछवाड़ा(बेगूसराय) थाना परिसर बछवाड़ा में शनिवार को भूमि विवाद मामले को लेकर जनता दरवार का आयोजन किया गया। जनता दरवार में विभिन्न पंचायतों के भूमि विवाद से संबंधित तीन नये आवेदन प्राप्त हुए जबकि बारह आवेदन पुर्व से लंबित था। कुल पंद्रह आवेदन में से एक आवेदन का निष्पादन किया गया।

    जनता दरबार के दौरान थानाध्यक्ष अजीत कुमार , राजस्व अधिकारी दीपक कुमार ,अंचल निरीक्षक अवधेश कुमार के द्वारा दोनो पक्ष के लोगो से भूमि संम्बन्धित विवाद के कागजात जमा कराते हुए दोनो पक्ष के लोगो को अपना अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया । दोनो पक्ष की बात सुनने के बाद एक आवेदन का निष्पादन किया गया। वही अन्य चौदह आवेदक को भूमि संम्बन्धित साक्ष्य के साथ अगले शनिवार को उपस्थित होकर अपना अपना पक्ष रखने को कहा गया । जनता दरबार के दौरान मौके पर विभिन्न पंचायत के दर्जनो लोग मौजूद थे ।

    [rule_21]