Category: Bachhwara News

  • बछवाड़ा : आपसी विवाद को ले एक युवक को गोली मारकर किया घायल..


    बछवाड़ा(बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के रूदौली पंचायत के भरौल गांव में आपसी विवाद को लेकर मंगलवार की देर रात एक युवक को गोलीमार कर घायल कर दिया । ग्रामीणो की मदद से घायल युवक को ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया ।

    जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया । घायल युवक की पहचान भरौल गांव निवासी संजय कुमार ईश्वर का पुत्र उत्सव कुमार के रूप में किया गया । स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी । घटना को लेकर ग्रामीणो ने बताया कि घायल युवक अपने घर से शौच के उपरांत निकला ही था कि उसी समय पूर्व से घात लगाए गांव के ही युवक ने गोली मार दिया ।

    जिससे उक्त युवक बुरी तरह से घायल हो गया । वही ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को ईलाज के लिए बछवाड़ा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया । मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि आपसी विवाद के कारण गोली लगने से उक्त युवक घायल हुआ है । घायल युवक के फर्दव्यान के बाद आरोपी के खिलाफ कार्यवाई करते हुए गिरफ्तारी की जाएगी ।

    [rule_21]

  • अज्ञात अपराधियों ने राहगीर को गोली मारकर किया घायल


    बछवाड़ा (बेगूसराय) थाना क्षेत्र गोधना पंचायत के गोधना गांव स्थित एनएच 28 पर मंगलवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर तीन लोगो को घायल कर दिया. गोली कि आवाज सुनकर आसपास के लोगो की भीड़ एनएच 28 पर जमा हो गई । स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलो को ईलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायल को नाजुक स्थिति में रेफर कर दिया वही एक व्यक्ति का ईलाज किया जा रहा है.

    घायल की पहचान तेयाय ओपी अन्तर्गत बुरहीवन निवासी ब्रजकिशोर पाठक का पुत्र गौतम कुमार तथा मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर कोठी राजेश महतो का पुत्र नितीश कुमार व बरौनी फ्लैग अमरजीत कुमार के रूप में किया गया है. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नितिश कुमार भारत फाइनेंश कम्पनी में काम करता है बछवाड़ा में अपना काम पुरा करने के बाद पैसा जमा करने के लिए दुलारपुर स्टेट बैंक के पीछे अपना कार्यालय जा रहा था. उसी दौरान बछवारा की ओर से एक उजले रंग की मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे. जिसमें एक व्यक्ति जो मोटरसाइकिल चला रहा था वह उजला रंग का शर्ट व काला रंग का पैट व जो पीछे बैठा था वह पीला रंग का टी शर्ट पहने हुए था.

    गोधना स्कूल के समीप पहुंचते ही गोली चला दी और तेघरा की ओर चलते बना । गोली लगने से नीतीश कुमार घायल होकर एनएच 28 सड़क के किनारे गिर गया. वही बरौनी फ्लैग निवासी अमरजीत कुमार को गोधना ठाकुरवाड़ी के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. वही बछवाड़ा थाना व तेघड़ा थाना के सीमा समीप पर गौतम कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगो द्वारा तीनो घायलो को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना की पुलिस को दी.

    घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजित कुमार दल बल के साथ घटना स्थल गोधना पहुंचकर मामले की छानबीन शुरु कर दिया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । जल्द ही अपराधियों की पहचान कर कार्यवाई की जाएगी.

    [rule_21]

  • अवैध महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को बछवाड़ा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल


    बछवाङा ( बेगूसराय ) थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव में छापेमारी कर बछवाड़ा थाना पुलिस ने 55 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव वार्ड संख्या 2 निवासी स्वर्गीय अक्षय यादव के पुत्र मटुकी यादव को 55 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

    उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेगम सराय गांव में अवैध महुआ शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर बेगम सराय गांव स्थित जमीनदारी बांध के समीप मटुकी यादव के डेरा पर छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान उक्त कारोबारी के डेरा से 55 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया।

    साथ उक्त कारोबारी को गिरफ्तार किया गया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध बिहार शराबबंदी व मद्य निषेध अधिनियम उल्लंघन के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है । गिरफ्तार शराब कारोबारी को पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया है ।

    [rule_21]

  • तीस बोतल अवैध विदेशी शराब के साथ दो युवक को बछवाड़ा जीआरपी ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल


    बछवाङा ( बेगूसराय ) जीआरपी थाना बछवाड़ा पुलिस ने गुरूवार की सुबह बछवाड़ा जंक्शन के प्लेटफोर्म संख्या दो ओवरब्रिज के समीप 30 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। जीआरपी रेल थानाध्यक्ष शंकर राम ने बताया कि बछवाड़ा जंक्शन के प्लेटफोर्म संख्या दो पर मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन से दो युवक एक एक ट्रोली बैग लेकर उतरा और अपना ट्रोली बैग लेकर ओवरब्रिज के तरफ जा रहा था।

    इसी दौरान रेल पुलिस ने दोनों युवक के ट्रोली बैग की तलासी किया।तलासी के दौरान एक ट्रोली बैग से बारह बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसमे 750 एमएल के इम्पीरियल ब्लू क्लासिक ग्रेन व्हिस्की जो बंगाल निर्मित था। वही दुसरे युवक के ट्रोली एयर बैग से 18 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। जिसमे 750 एमएल का 12 बोतल ऑफिसर्स चॉइस डीलक्स व्हिस्की एवं 06 बोतल ब्लेंडर्स प्राइड सेलेक्ट प्रीमियम व्हिस्की सभी बंगाल निर्मित था।

    रेल पुलिस ने बताया कि कुल तीस बोतल में 22 लीटर 500 एम एल शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बहरामपुर पंचायत के सरायनूर नगर निवासी अशोक झा का पुत्र राजीव रंजन झा के रूप में किया गया। वही दुसरे युवक की पहचान बछवाड़ा थाना क्षेत्र के भिखमचक पंचायत के वार्ड संख्या 4 निवासी रामविनय राय का पुत्र ओम कुमार के रूप में किया गया है।

    बछवाड़ा रेल पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार युवक के विरुद्ध बिहार शराबबंदी व मद्य निषेध अधिनियम उल्लंघन मामले के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है । गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।

    [rule_21]

  • बछवाड़ा प्रखंड सरपंच संघ की बैठक आयोजित


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के बछवाड़ा बाजार स्थित समुदायिक भवन में बुधवार को बछवाड़ा सरपंच संध की बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता सरपंच संध के प्रखंड अध्यक्ष किरण कुमारी ने किया। बैठक के दौरान उन्होने कहा कि संविधान के अनुसार सरपंच को ग्राम कचहरी चलाने के दौरान आवेदन के आधार पर एक सीमित फैसला करने का अधिकार तो दिया गया है ।

    लेकिन सुरक्षा की कोई सुविधा प्रदान नही दिया गया है। जिस कारण ग्राम कचहरी चलाने व ग्रामीण द्वारा दिये गये आवेदन पर सुनवायी के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होने सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि तेघड़ा प्रखंड के धनकौल पंचायत के सरपंच मीना देवी के पुत्र को विगत दिनो अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दिया। ऐसी स्थिति में सरकार को चाहिए कि सभी सरपंच को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाय।

    जब तक हमलोग सुरक्षित नही होगें तब तक समाज के लोगो को सुरक्षा प्रदान करना संभव नही है। उन्होने कहा कि सभी पंचायत में ग्राम कचहरी बना हुआ नही है। जिस कारण कही ना कही निजी जगह पर ग्राम कचहरी लगाना पड़ता है। सरकार के द्वारा घोषणा किया गया था कि जहां निजी जगह पर ग्राम कचहरी चलाया जाता है वैसे ग्राम कचहरी को किराये के रूप में एक हजार रुपया प्रतिमाह दिया जाएगा।

    लेकिन किराये की राशि का भुगतान नही किया गया। उन्होने कहा कि सरपंच को जब तक ग्राम कचहरी संचालन के दौरान सुरक्षा प्रदान नही किया जाएगा तब तक हमलोगो का संधर्ष जारी रहेगा। बैठक में सरपंच रविन्द्र कुमार राय,बिरजू मल्लिक,नीरज कुमार,रविन्द्र चौधरी,अशोक राय,हरेराम निराला,विजय शंकर दास आदि सरपंच व प्रतिनिधि मौजूद थे।

    [rule_21]

  • वार्ड सदस्य ने आंगनबाड़ी सेविका के मनमानी के खिलाफ बीडीओ व सीडीपीओ को आवेदन देकर किया शिकायत


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) प्रखंड क्षेत्र के गोधना पंचायत के वार्ड संख्या दो के वार्ड सदस्य मोना देवी ने आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 229 के सेविका बिन्दु देवी के मनमानी के खिलाफ बीडीओ व सीडीपीओ बछवाङा को आवेदन देकर शिकायत किया है । वार्ड सदस्य मोना देवी ने आवेदन में बताया कि गोधना पंचायत के वार्ड संख्या 2 में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 229 सेविका बिन्दु देवी द्वारा मनमानी करते हुए केंद्र को अपने घर पर ही चलाती है।

    उक्त सेविका के घर के बगल में ताङी खाना है जिसके कारण न तो एक भी बच्चा पहुंचता है एवं नहीं धात्री एवं गर्भवती महिला नहीं पहुंच पाती है। सिर्फ कागज पर ही बच्चों की उपस्थिति दर्ज कर लिया जाता है । अगर कभी अल्प मात्रा में बच्चे केंद्र पर पहुंच भी जाते है तो बच्चों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले सरकारी सुविधा के रूप में अंडा,दूध,फल आदि भी नहीं दिया जाता है।

    पोषक क्षेत्र के सभी नामांकित बच्चे में कुछ बच्चों को बिना किसी ग्रामीणों या जनप्रतिनिधि को सूचना दिए वगैर सेविका द्वारा खुद से ही पोशाक राशि वितरण कर शेष राशि हजम कर लिया जाता है। उन्होंने बताया कि लूट खसोट करने की नियत से अपनी गोतिनी को ही सचिव बनाई हुई है। जिस कारण लूट खसोट करने में भी सहूलियत होती है। पोषक क्षेत्र के अभिभावकों द्वारा बार-बार अनुरोध किया जा रहा है कि केंद्र को सामुदायिक भवन में चलाया जाए लेकिन सेविका द्वारा मनमाने तरीके से अपने घर पर ही केंद्र चलती । वार्ड सदस्य ने पदाधिकारियों से मामले की जांच करते हुए उक्त सेविका पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।

    [rule_21]

  • बछवाड़ा में युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस


    बछवाड़ा ( बछवाड़ा ) थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित झमटिया घाट गंगा नदी के गुप्ता बांध किनारे रविवार की सुबह सिर कटा क्षत विक्षत एक युवक के शव को बछवाङा थाना पुलिस ने बरामद किया है। गुप्ता बांध किनारे शव मिलने की जंगल की आग की तरह फैल गया और देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई । शव सूचना मिलते ही ईलाके में सनसनी फ़ैल गया ।

    शव को देखने के बाद आम लोगो में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव नदी के किनारे फेंक दिया गया। शव की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर दो पंचायत के अहियापुर गांव निवासी राजीव चौधरी के 27 वर्षीय पुत्र राजाबाबू चौधरी के रूप में की गयी है। मृतक के पिता ने मृतक के शरीर का हुलिया व् ब्लू जींस के कपडे से की है। बछवाड़ा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है ।

    मामले को लेकर मृतक के पिता राजीव चौधरी ने बताया कि मंसूरचक थाना में विगत 14 अगस्त को आवेदन देकर शिकायत किया था कि मेरा लड़का रामबाबू चौधरी के मोबाइल पर गांव के ही सोनेलाल दास का पुत्र रामप्रवेश दास फोन करके बुलाया। जैसे ही मेरा लड़का ओरियामा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो वहां से कुछ लोग मोटरसाइकिल पर मेरे लड़का को एवं रामप्रवेश दास को बैठाकर अज्ञात स्थान ले गया और उसके साथ मारपीट करने लगा। रात्रि करीब 11 बजे मेरे मोबाइल पर दूसरे नंबर से सूचित किया गया कि एक लाख रूपया दे जाओ नहीं तो मैं तुम्हारे लड़का को जान मार देंगे। रामप्रवेश दास तीस हजार रूपया देकर छूट कर घर चला गया।

    उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि घटना का कारण है कि मंसूरचक थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव निवासी सुधांशु चौधरी उर्फ गोलू चौधरी पिता बच्चा चौधरी जो शराब का कारोबार करता है। जिसका शराब चोरी हो गया। जिसको लेकर उक्त व्यक्ति ने मेरे लड़का राजाबाबू व रामप्रवेश दास एवं मोनू झा पिता चंद्रशेखर झा एवं अन्य व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगा रहा था। इसी बात को लेकर मेरे लड़का को सुधांशु चौधरी अपने रिश्तेदार ललन चौधरी व सोनू चौधरी दोनों पिता सुखदेव चौधरी ग्राम फतेहा थाना बछवाड़ा एवं चार पांच अन्य व्यक्तियों के सहयोग से मेरा पुत्र को गायब कर दिया ।

    जब मैं बच्चा चौधरी पिता राम बहादुर चौधरी से अपने बेटे के बारे में गुहार लगाया तो उन्होंने बोला कि एक लाख रूपया दे जाओ तो मैं आपके लड़का को सकुशल ला दूंगा। मामले को लेकर मंसूरचक थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर ने बताया कि उक्त युवक शराब का कारोबार करता था।एक वर्ष पूर्व पिता और पुत्र शराब मामले में जेल भी जा चूका है।बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्ट के लिए बेगुसराय अस्पातल भेजा गया है वही डीएनए टेस्ट के दरभंगा अस्पताल भेजा जायगा।

    [rule_21]

  • गंगा स्नान के दौरान नदी में डूबने से किशोर की हुई मौत


    बछवाङा ( बेगूसराय )थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत स्थित गंगा बाया नदी में दादुपुर पुल के समीप स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई । मृतक की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के मरसैती गांव निवासी सागर साह का पुत्र रामकुमार के रूप में किया गया है । स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त किशोर गंगा बाया नदी मैं दादुपुर पुल के समीप स्नान के लिए प्रवेश किया नदीश में तेज धार रहने के कारण उक्त किशोर पानी की तेज धार के चपेट में आ गया वह पानी में बह गया ।

    नदी तट पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया जब तक लोग कुछ कर पाते तब तक किशोर का शव नजरों से ओझल हो गया । स्थानीय लोगों द्वारा किशोर के शव की काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं कहीं कोई अता पता नहीं चल पाया । उन्होंने बताया कि उक्त युवक अपने ननिहाल बछवारा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव आया हुआ था । यहां से शुक्रवार की दोपहर गंगा स्नान के लिए दादुपुर पंचायत स्थित गंगा नदी तट आया था ।

    स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गई । घटना की सूचना पाकर बछवाड़ा थाना पुलिस व अमंडल भूमि उप समाहर्ता घटनास्थल दादुपुर गंगा नदी तट पहुंचे । बछवाड़ा थाना पुलिस अनुमंडल भूमि उप समाहर्ता के नदी तट पर पहुंचते हैं आक्रोशित लोगों ने घेर लिया । आक्रोशित लोगों ने पदाधिकारियों कोखरी खोटी सुनाते हुए कोप भाजन का शिकार बना दिया ।

    स्थानीय लोगों को बचा थाना पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजन को दिया गया घटना की सूचना पाकर परिजनों में चित्कार मच गया और मृतक के परिजन रोते बिलखते गंगा नदी तक पहुंचे । वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि समाजसेवी कार्यकर्ता रोते बिलखते परिजन को सांत्वना दे रहे थे । समाचार प्रेषण तक बृज किशोर का शव बरामद नहीं हो सका ।

    [rule_21]

  • रसीदपुर गांव में मारुति कार की ठोकर से एक वृक्ष व्यक्ति की हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत के रसीदपुर गांव स्थित एनएच 28 पर शुक्रवार की शाम अनियंत्रित मारुति कार की ठोकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई । घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 28 को जाम कर दिया। मृतक की पहचान रसीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 निवासी मोहम्मद इसराइल का 65 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अख्तर के रूप में किया गया है।

    ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति चाय पीने के लिए पैदल रसीदपुर चौक पर जा रहा था तभी बछवाड़ा से दलसिंहसराय की ओर तीव्र गति से जा रहे अनियंत्रित मारुति कार ने ठोकर मार दिया जिससे उक्त व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । घटना के बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 28 को जाम कर दिया । घटना की सूचना पाकर बछवाड़ा थाना पुलिस रसीदपुर गांव स्थित एनएच 28 घटनास्थल पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त मारुति कार मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया।

    थाना पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का अथक प्रयास किया लेकिन ग्रामीण उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग करते रहे । तकरीबन 2 घंटे के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि समाजसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा आक्रोशित आंदोलनकारियों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया गया । जाम समाप्त होने के उपरांत बछवाड़ा थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है।

    [rule_21]

  • विधानसभा चुनाव लड़ने वाले तीन प्रत्याशी पर चुनाव आयोग ने 3 साल के लिए लगाया प्रतिबंध


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) बछवाड़ा विधान सभा क्षेत्र से विगत वर्ष 2020 में बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान बछवाड़ा विधान सभा से प्रत्याशी रह चुके तीन अभ्यर्थीयों को आय व्यय का व्यौरा जमा नही किये जाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश कि तिथि से तीन वर्ष तक चुनाव लड़ने पर रोक लगा दिया है।

    मामले को लेकर तेघड़ा डीसीएलआर अविनाश कुणाल ने बताया कि अवर सचिव भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के पत्रांक 76 बिहार विधान सभा 142 सीईएमएस थर्ड 2020/18762 दिनांक 10 अगस्त 2022 पत्रांक 18881 दिनांक 12 अगस्त 2022 के तहत दिये गये निर्देश के बाद जिलाधिकारी के पत्रांक 937 दिनांक 30 अगस्त 2022 के आलोक में 142 बछवाड़ा विधान सभा क्षेत्र से बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी सत्यजीत,मुकेश कुमार व कुन्दन सिंह को अपने निर्वाचन का लेखा जोखा नही जमा करने पर भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा आदेश दिया गया है कि तीनो अभ्यर्थी को आदेश जारी कि तिथि से तीन वर्ष तक चुनाव लड़ने पर रोक लगाया गया है। उन्होने बताया कि उक्त आदेश कि प्रति को कार्यालय पर प्रकाशित करते हुए तीनो अभ्यर्थी को एक एक प्रति उपलब्ध कराया जा रहा है।

    [rule_21]