Category: Barauni News

  • गंगा नदी में दो दिनों के अंदर शिक्षक समेत दो किशोर की डूबने से गढ़हरा क्षेत्र में पसरा मातम, तीनों शव की तलाश जारी


    गढ़हरा चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया भोला स्थान स्थित गंगा नदी में नहाने गए एक युवक तेज बहाव के चपेट में आकर गंगा नदी में समा गया। युवक की पहचान बीहट नगर परिषद अंतर्गत किउल गाँव, वार्ड-19 निवासी प्रेम शंकर साह के करीब 23 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चकिया थाना की पुलिस ने एसडीआरएफ के टीम की मदद से शव को ढूंढने में जुटी हुई है।

    वहीं परिजन ने बताया कि सोमवार को कलश स्थापना को लेकर मनीष अपने माँ के साथ बाइक से गंगा स्नान के लिए घर से लगभग सुबह 8 बजे निकला। गंगा नदी पहुँच कर मनीष माँ को बाइक का चाभी देकर गंगा स्नान के लिए नदी में प्रवेश किया। इधर माँ भी स्नान कर बेटे की राह देख रही थी। इतने में स्थानीय लोगों ने माँ को बताया कि आपका बेटा नदी में डूब गया। बेटा की नदी में डूबने की खबर सुनकर माँ चीत्कार करने लगी। इस खबर को सुनते ही किउल, गढ़हरा, अमरपुर, सिमरिया समेत आसपास गाँव के सैकड़ो लोग गंगा घाट पर पहुँचे।

    इधर मनीष के डूबने की खबर मिलते ही परिजनों समेत आसपास के क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि मनीष बहुत ही सरल स्वभाव का था। वो चार भाई-बहन में सबसे छोटा था। वो आसपास के गाँव में शैक्षणिक कार्य कर अपना जीवनयापन करता था। मालूम हो कि रविवार को चकिया थाना अंतर्गत जयनगर गंगा घाट पर दो किशोर डूब गया। वहीं दोनों की शव तलाश एसडीआरएफ की टीम द्वारा जारी है। इधर दो दिन के अंदर चकिया थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुई दो-दो घटनाओं से पूरे इलाका गम में डूबा हुआ है।

    गढ़हरा एवं आसपास के क्षेत्र के चौक-चौराहा, चाय दुकान एवं अन्य जगहों पर दोनों घटना की ही जिक्र हो रही है। इधर सोमवार को तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार, सीओ बरौनी सुजीत सुमन, चकिया थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया गोपीनाथ साह, सिमरिया के सरपंच प्रतिनिधि अमरदीप सुमन ने दोनों घटनास्थल का जायजा लिया।

    समाचार प्रेषण तक तीनों शव का तलाश एसडीआरएफ टीम के द्वारा जारी था। वहीं घटनास्थल पर महेश दास जी महाराज, राकेश सिन्हा, विशेश्वर शर्मा, सनोज, नीरज उर्फ छोटू, कुंदन झा, सेन झा, मुनेश्वर साह, उपेंद्र साह समेत सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

    [rule_21]

  • बेगूसराय : लड़की की विदाई के समय असामाजिक तत्वों ने की गोलीबारी, लड़की की मां समेत एक अन्य घायल..


    बरौनी : बेगूसराय में जिला प्रशासन द्वारा अपराध नियंत्रण को चलाए जा रहे सघन मुहीम के बावजूद आपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही। 2 सितंबर की अहले सुबह लगभग चार बजे सुबह में फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बारो दक्षिणी पंचायत में गोलीबारी की घटना में एक महिला और एक युवक के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है।

    जानकारों के मुताबिक शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे लड़की की विदाई समारोह के दौरान असामाजिक तत्त्वों के द्वारा गोलीबारी की घटना में फुलवरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बारो दक्षिण पंचायत बक्खो टोला निवासी निवर्तमान उपमुखिया फरदाना खातून एवं मो. इरफान घायल हुए हैं।दोनों घायल को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

    फुलवड़िया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है।वहीं घटना के संबंध में कोई कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।वहीं घटना के संबंध में आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि गुरुवार की रात फरदाना खातून की पुत्री का निकाह था।सुबह में विदाई के दौरान अचानक गांव के ही एक लड़के ने ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें लड़की की मां फरदाना खातून एवं उसके एक रिश्तेदार इरफान को गोली लगी।वहीं दबे जुबान से लोगों ने कहा कि गोली मारने वाला युवक गांव का ही है।गोलीबारी की इस घटना की लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।जहां एक ओर हर्ष फायरिंग की बात की जा रही है तो दुसरी ओर प्रेम प्रसंग के कारण गोलीबारी की घटना की बात सामने आ रही है।वास्तविकता पुलिस जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।

    [rule_21]

  • विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ कर रही है खिलवाड़-आलोक


    बरौनी स्नातक फाइनल वर्ष प्रवेश पत्र में हुई गड़बड़ी के विरोध में आक्रोशित एपीएसएम काॅलेज के छात्र छात्राओं एवं अभाविप बरौनी इकाई के सदस्यों ने एलएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ विरोध मार्च निकाला एवं परीक्षा नियंत्रक का पूतला फूंका।कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री आनंद कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष प्रियांशु कुमार माइकल ने किया।

    छात्रों संबोधित करते हुए एलएनएमयू छात्र संघ अध्यक्ष सह एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आलोक कुमार ने कहा स्नातक तृतीय खंड में बड़ी मात्रा में प्रवेश पत्र में गड़बड़ी हुई है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है।प्रवेश पत्र जिस प्रकार छात्रों की जगह राजनेता और क्रिकेटरों की तस्वीर सोसल मिडिया पर भी वायरल हो रही है।यह साफ दर्शाता है कि परीक्षा नियंत्रक की मांसिक स्थिति ठीक नहीं है और उनसे परिक्षा विभाग नहीं संभल रहा है।

    उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है एवं 12 सितंबरसे परिक्षाशुरू है पर छात्रों का एडमिट कार्ड अभी तक जारी नहीं किया गया है। मौके पर नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार एवं कोर कमेटी सदस्य ध्रुव कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन कान में तेल डाल कर सोई हुई है और छात्र की कोई चिंता विश्वविद्यालय प्रशासन को नहीं है।मौके पर पूर्व महासचिव राहुल कुमार,कॉलेज मंत्री प्रभाकर कुमार, नगर सह मंत्री जितेंद्र कुमार, एसएफडी प्रमुख अमन आनंद, रजनीश कुमार, सौरव कुमार,राजा कुमार, अंकित कुमार, सहित दर्जनों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

    [rule_21]

  • फुलवड़िया थाना की पुलिस पांच शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार


    बरौनी फुलवड़िया थाना प्रभारी नवीन कुमार ने अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतिबंध अवैध शराब कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर फुलवड़िया थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के सहयोग से की गई कार्रवाई में बड़ी सफलता पाई है।

    थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम 22 के अभियुक्त सूरज नगर मधुरापुर निवासी अंजनी कुमार,फुलवड़िया दो पोखर मोहल्ला निवासी मो सद्दाम, फुलवड़िया एक निवासी चंद्रशेखर राम,फुलवड़िया एक वार्ड 5 निवासी राजू राम,फुलवड़िया एक गंज टोला निवासी मो आफताब एवं एक अन्य मामले का अभियुक्त फुलवड़िया एक निवासी मो हिबजुल उर्फ इदबुल को गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेजा गया।

    [rule_21]

  • तेघड़ा अंचल के व्यवसायियों पर वाणिज्य कर विभाग के पदाधिकारियों का छापा


    बरौनी राज्य कर आयुक्त सह सचिव वाणिज्य कर विभाग बिहार सरकार पटना के आदेशानुसार गुरूवार 1 सितंबर को पेप्सी कंपनी का स्टाॅकिस्ट जय मां काली स्टोर बीहट का औचक निरीक्षण किया गया।जिसमें उक्त व्यवसायी द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 से आजतक कर भुगतान मात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट द्वारा किया जा रहा है।जबकि मूल्य वृद्धि पर किसी प्रकार का टैक्स उक्त व्यवसायी द्वारा नहीं किया जा रहा है।

    जो एक प्रकार से राज्य सरकार के कर चोरी का दोषी हैं।इस संबंध में राज्य कर संयुक्त आयुक्त तेघड़ा अंचल अखिलेश कुमार मिश्रा ने विभागीय कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि तेघड़ा अंचल अंतर्गत ऐसे व्यवसायियों को चिन्हित कर कार्रवाई के आदेश दिए गये हैं।वहीं बीहट व्यवसायी के यहां छापेमारी के दौरान गोदाम में माल मिलान और खरीद बिक्रि संबंधित कागजातों का गहन छानबीन किया जा रहा है।

    साथ ही उन्होंने बताया कि 23 अगस्त को तेघड़ा अंचल अंतर्गत सीमेंट छड़ व्यवसायी मेसर्स कुमार आयरन एजेंसी पर भी वाणिज्य कर विभाग ने छापा मारा था।जिसमें दोषी व्यवसायी पर कार्रवाई भी की गई। इस संबंध में श्री मिश्रा ने बताया कि तेघड़ा अंचल अंतर्गत ऐसे सैकड़ों व्यवसायी हैं जो अपना कर सिर्फ इनपुट टैक्स क्रेडिट(आइटीसी)से कर रहे हैं।और अपने लाभ व मूल्य वृद्धि पर कैश में कर का भुगतान नहीं कर रहे हैं।जो वाणिज्य कर नियम के विरूद्ध है।और ऐसे व्यवसायियों को चिन्हित कर लगातार छापेमारी कर कार्रवाई की जाएगी।

    [rule_21]

  • सीएमएस सोनपुर ने रेलवे अस्पताल गढ़हरा का किया निरीक्षण


    गढ़हरा उपमंडलीय अस्पताल गढ़हरा में बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सोनपुर मनोज कांत गुप्ता के द्वारा निरीक्षण किया गया। मौके पर उन्होंने सभी मरीजों से मिलकर दवा, इलाज, अस्पताल की सफाई व्यवस्था से जुड़ी कार्यो का अवलोकन किया।

    वहीं मौके पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मंडल अध्यक्ष शिव प्रसाद यादव, शाखा मंत्री जीवानन्द मिश्रा, मनोज कुमार गोस्वामी, रामनिरंजन सिंह , राजेश कुमार ने सीएमएस गुप्ता को रेलवे अस्पताल गढ़हरा की समस्याओं से अवगत कराया। उपरोक्त बातो को गंभीरता से लेते हुए डॉ गुप्ता ने जल्द निदान का आश्वासन दिया। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी के सिंह,डॉ शालिनी जैन,डॉ कमल भगत,डॉ कासिम रजा आदि मौजूद थे।

    [rule_21]

  • Indian Railways : गुवाहाटी से जम्मूतवी के बीच 31 अगस्त को चलेगी स्पेशल ट्रेन


    बरौनी यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर गुवाहाटी से जम्मूतवी के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाने का निर्णय लिया गया है।यह स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से दिनांक 31अगस्त को परिचालित की जायेगी।गाड़ी संख्या 05612 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल दिनांक 31.08.2022 को गुवाहाटी से 08.30 बजे खुलकर 21.20 बजे कटिहार, 22.28 बजे नौगछिया, 23.35 बजे खगड़िया, अगले दिन 00.50 बजे बरौनी, 03.30 बजे हाजीपुर, 05.55 बजे छपरा रूकते हुए 02.09.2022 को 09.45 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।

    यह स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से खुलकर कामाख्या, गोपलपारा टाउन,न्यू बोगांईगांव,न्यू अलीपुरद्वार,न्यू कूच बिहार,रानीनगर जलपाईगुड़ी,न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज,कटिहार,नौगछिया, खगड़िया,बरौनी,हाजीपुर,छपरा, सिवान, गोरखपुर, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, रूड़की, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट स्टेशनों पर रूकते हुए जम्मूतवी पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 14 कोच होंगें।उक्त जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी।

    [rule_21]

  • Indian Railway : जम्मूतवी-गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस एवं ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का अब बभनान स्टेशन पर होगा ठहराव


    बरौनी यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी संख्या 15654/15653 जम्मूतवी-गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा एवं बस्ती स्टेशनों के मध्य स्थित बभनान स्टेशन पर अगले छः माह के लिए प्रायोगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है।

    03 सितंबर से गाड़ी सं. 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस 18.19 बजे बभनान स्टेशन पहुंचेगी और 18.21 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं दिनांक 08 सितंबर से गाड़ी संख्या 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 15.50 बजे बभनान पहुंचेगी और 15.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

    इसी तरह दिनांक 02 सितंबर से गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 00.07 बजे बभनान स्टेशन पहुंचेगी और 00.09 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।उक्त जानकारी हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने दी।

    [rule_21]

  • नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी ने कबड्डी और एथलीट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों को किया सम्मानित


    बरौनी नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बरौनी के द्वारा हरवर्ष की तरह इस बार भी मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर आरकेसी उच्च विद्यालय सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्लब के अध्यक्ष बाबू साहेब मिश्रा,डॉ राजेश कुमार,सेवानिवृत्त प्रो डाॅ चंद्रभूषण त्रिवेदी,डॉ नरेंद्र नाथ कुमार,प्राचार्या कुंदन झा,जिला कबड्डी संघ सचिव श्यामलाल सिंह एवं कला संस्कृति विभाग दूरदर्शन कलाकार चंद्र प्रकाश झा ने संयुक्त रूप से कबड्डी एवं एथलीट के वैसे महिला एवं पुरूष खिलाड़ियों को सम्मानित किया जिन्होंने जिला व प्रदेश नहीं बल्कि देश स्तर पर दोनों खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

    वहीं समारोह आरंभ होने के पूर्व खिलाड़ियों एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।वहीं उपस्थित अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के जीवनी एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया।सम्मानित खिलाड़ियों में राष्ट्रीय चैंपियनशिप,स्टेट चैंपियनशिप एवं राज्य स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 8 खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

    सम्मानित किए जाने वाले खिलाड़ियों में अंडर फोर्टीन अंडर-17 एवं स्टेट एवं नेशनल लेवल खेल खेल चुके खिलाड़ियों में छोटी कुमारी,भावना कुमारी,दिलखुश कुमारी,जूही कुमारी,अनुष्का कुमारी महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग में रोहन कुमार,ज्योतिष कुमार,प्रिंस कुमार एवं अनुराग कुमार राजा को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल स्पोर्ट्स क्लब सचिव दीपक कुमार एवं संचालन संजय कुमार ने किया।

    [rule_21]