Category: BCCI

  • Shahid Afridi पर भड़के BCCI अध्यक्ष, दिया मुंहतोड़ जवाब…


    BCCI: इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. बांग्लादेश के खिलाफ हुए आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम में रोमांचक अंदाज में 5 रनों से जीत हासिल की. विराट कोहली ने बल्ले से तो वहीं अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. एक समय तक बांग्लादेश की टीम आगे चल रही थी फिर बारिश हुई और बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार टारगेट दिया गया.

    बारिश के बाद भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और यह मुकाबला जीत लिया. इस जीत के बाद कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीय टीम पर बड़ा आरोप लगाया है. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

    शाहिद अफरीदी ने दिया था यह बयान-

    शाहिद अफरीदी ने दिया था यह बयान- पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने हाल ही में कहा था,“टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए ICC हर हाल में कोशिश कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा था कि मैदान गीला होने के बावजूद बांग्लादेश के साथ मैच करवाया गया. जब भारतीय टीम खेल रही होती है तो ICC के ऊपर बड़ा दबाव होता है, इसके अंदर बहुत सारी चीजें शामिल है. ओवरऑल बांग्लादेश ने बेहतरीन खेल दिखाया.” हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अंपायर ने दोनों कप्तानी की सहमति से ही मैच शुरू करवाया था.

    बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया यह जवाब-

    बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया यह जवाब- रोजर बिन्नी ने हाल ही में कहा,“आईसीसी द्वारा भारतीय टीम का पक्ष लेने का आरोप सही नहीं है. सबके साथ समान व्यवहार किया जाता है, हमें अन्य टीमों से अलग क्या मिलता है? भारत क्रिकेट में एक पावरहाउस है लेकिन आईसीसी हमारे साथ दूसरी टीमों की तरह ही व्यवहार करता है.”

    पाकिस्तान जाने पर भी दिया बयान-

    पाकिस्तान जाने पर भी दिया बयान- साल 2023 का एशिया कप पाकिस्तान में आयोजित होगा. लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर अभी भी संशय बना हुआ है. इस मामले पर बात करते हुए रॉजर बिन्नी ने कहा, “यह बीसीसीआई के हाथों में नहीं है. यह फैसला सरकार की ओर से लिया जाएगा, सब सरकार की मंजूरी से ही होगा.”

    [rule_21]

  • Arshdeep Singh: इस कीर्तिमान से महज 4 विकेट दूर है अर्शदीप सिंह, इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए तरसते है गेंदबाज


    Arshdeep Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अर्शदीप सिंह ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. अपनी खतरनाक गेंदबाजी से इस युवा गेंदबाज ने सबका दिल जीत लिया है. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. अगर अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में 4 और विकेट लेते हैं तो वह एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे. अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ वह 4 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

    अर्शदीप सिंह हासिल कर सकते हैं यह रिकॉर्ड-

    अर्शदीप सिंह हासिल कर सकते हैं यह रिकॉर्ड- टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अर्शदीप सिंह ने पारी की शुरुआत और आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है. अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक अर्शदीप सिंह चार मुकाबलों में 9 विकेट चटका चुके हैं. 6 नवंबर को जिम्बाब्वे में के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अगर वह 4 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं, तो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

    इस दिग्गज को छोड़ सकते हैं पीछे-

    इस दिग्गज को छोड़ सकते हैं पीछे- अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्शदीप सिंह 4 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो, उनके नाम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 13 विकेट हो जाएंगे. और वह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. टी20 क्रिकेट विश्वकप के एक सीजन में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड आरपी सिंह के नाम है. साल 2007 में उन्होंने 12 विकेट झटके थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर इरफान पठान है. उन्होंने साल 2007 में इरफान पठान ने 10 विकेट लिए थे.

    [rule_21]

  • Bismah Maroof: पाक महिला कप्तान ने PCB पर लगाया यह आरोप, सरेआम बताई सच्चाई


    Bismah Maroof: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में खराब खेल की वजह से ही पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) फैंस के निशाने पर हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट की महिला टीम अपने घर पर ही आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इससे पहले पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. जिसके बाद एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सवालों के घेरे में आ गया है।

    बिस्माह मारूफ में खोला बड़ा राज-

    बिस्माह मारूफ में खोला बड़ा राज- पिछले कुछ समय से महिला क्रिकेट फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है. ऐसे में कई क्रिकेट बोर्ड महिला खिलाड़ियों को भी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर वेतन देने पर भी सोच विचार कर रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड जैसे बड़े क्रिकेट बोर्ड ने तो यह ऐतिहासिक फैसला ले भी लिया है. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बिस्माह मारूफ ने पीसीबी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले 8 साल से उनका वेतन नहीं बढ़ाया है.

    सरेआम PCB की हुई फजीहत-

    सरेआम PCB की हुई फजीहत- लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मुद्दे पर बात करते हुए पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने कहा, “मुझे लगता है कि महिला खिलाड़ी भी ज्यादा मेहनत करती हैं. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की बराबरी करने के लिए काफी तरक्की करने की आवश्यकता है.” उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड ने खिलाड़ियों को इनाम जरूर दिया है और साथ ही अच्छी कोचिंग सुविधाएं भी दी है. लेकिन बोर्ड का वेतन ना बढ़ाना जरूर उन्हें और बाकी टीम को खटक रहा है.

    [rule_21]

  • T20 WC : टीम मैनेजमेंट पर Mohammed Shami ने दिया बड़ा बयान, बोले- “टीम से बाहर था लेकिन..


    Mohammed Shami : एक साल के लंबे इंतजार के बाद मोहम्मद शमी ने भारतीय टी20 टीम में वापसी की है. वर्ल्ड कप 2022 के लिए शमी टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में है. वापसी करने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने खुद को बखूबी साबित किया है. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने हाल ही में एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भले ही वो टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन मानसिक रूप से तैयार थे. साथ ही शमी ने बताया कि टीम मैनेजमेंट और उनके बीच अच्छा संवाद बना रहा.

    एक साल के लंबे इंतजार के बाद मिला मौका-

    एक साल के लंबे इंतजार के बाद मिला मौका- 32 वर्षीय मोहम्मद शमी (Mohammad Shamj) ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला यूएई में हुए वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. जिसके बाद यह तय किया गया कि वह टेस्ट और वनडे मुकाबले ही खेलेंगे. जसप्रित बुमराह के फैक्चर, दीपक चहर को लगी चोट और युवा गेंदबाज आवेश खान की खराब फॉर्म के चलते टीम मैनेजमेंट को टी20 क्रिकेट विश्वकप के लिए शमी को वापस बुलाना पड़ा. बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से मिली जीत के बाद मोहम्मद शमी ने कहा, “यह सब तैयारी पर निर्भर करता है. टीम मैनेजमेंट हमेशा आपको तैयार रहने के लिए कहता है.”

    कभी प्रैक्टिस नहीं छोड़ी-

    कभी प्रैक्टिस नहीं छोड़ी- मोहम्मद शमी ने बताया, “जब टीम को आप ही आवश्यकता होगी, आपको बुलाया जाएगा और आपको हमेशा से तैयार रहने के लिए बताया जाता है. अगर आपने मेरी वीडियो देखे हो तो मैंने कभी अभ्यास नहीं छोड़ा था. मैं लगातार अभ्यास कर रहा था.” इंग्लैंड दौरे के बाद से बाहर चल रहे हैं मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में शामिल किया गया था. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से शमी हिस्सा नहीं ले पाए.
    मोहम्मद शमी ने आगे कहा, “एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट के अनुकूल ढलना हमेशा आसान नहीं होता है. यह निर्भर करता है कि टीम से आपका तालमेल कितना है. मैं पिछले टी-20 विश्वकप के बाद से ही टी20 खेल रहा हूं. और यह सही है कि एक खिलाड़ी को आत्मविश्वास की जरूरत होती है. इसके साथ ही अभ्यास बनाए रखना भी जरूरी है.”

    [rule_21]

  • टीम इंडिया की लगातार जीत से भी नाखुश है Kapil Dev, कहा- ‘अभी बहुत खामियां हैं’


    Kapil Dev : आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेटों से जीत हासिल की. वहीं दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 56 रनों से बड़ी मात दी. शुरुआती दो मुकाबलों में जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप 2 में 4 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं.
    अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को होगा. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो सेमीफाइनल्स के लिए वह लगभग क्वालीफाई कर लेगी. हालांकि भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) इतने प्रभावित नहीं है. टीम इंडिया की परफॉर्मेंस को देखते हुए कपिल देव ने बड़ी चेतावनी दी है.

    Kapil Dev ने भारतीय टीम को लेकर दिया यह बयान –

    Kapil Dev ने भारतीय टीम को लेकर दिया यह बयान –1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भारतीय टीम के इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी अपनी चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि टीम की गेंदबाज़ी में अभी भी कहीं ना कहीं कमी है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कपिल देव ने कहा, “ गेंदबाजी बेहतर हो गई है, बल्लेबाजी में मुझे लगता है टीम इंडिया और रन बना सकती थी. लेकिन अंतिम 10 ओवरों में 100 से ज्यादा रन बनाकर बल्लेबाजों ने हिसाब बराबर कर दिया. देखें ऑस्ट्रेलिया में मैदान काफी बड़े हैं और इसलिए स्पिनरों को भी थोड़ा सा फायदा मिल रहा है. लेकिन मेरा अभी भी मानना है कि हमारे पास गेंदबाजी की कमी है.”

    आगे बात करते हुए कपिल देव ने कहा, “नीदरलैंड जैसी टीम के खिलाफ आपके पास सही योजना होनी चाहिए कि लाइन और लेंथ के मामले में कहा गेंदबाजी करनी है. खास करके इस तरह के मुकाबलों में नो बॉल या वाइड बॉल नहीं होनी चाहिए. क्योंकि आप अभ्यास कर रहे हैं और मुकाबला जीतने की भी जरूरत है. तो मैं बस यही कहूंगा कि गेंदबाजी अच्छी थी लेकिन फिर भी कुछ खामियां नजर आई जिसमें सुधार की जरूरत है.

    [rule_21]

  • पाक के खिलाफ आतिशी पारी से Virat को हुआ फायदा, T20 Rankings में लगाई लंबी छलांग


    Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के मुकाबलों की शुरुआत हो गई है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबी छलांग लगाई है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले विराट टॉप-10 से बाहर थे. हालांकि अब भारतीय पूर्व कप्तान ने धमाकेदार वापसी कर ली है.

    किंग कोहली ने लगाई लंबी छलांग-

    किंग कोहली ने लगाई लंबी छलांग- आईसीसी (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) में विराट कोहली 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से ठीक पहले जारी की गई रैंकिंग में विराट 15वें स्थान पर थे. कोहली ने 6 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. वहीं अगस्त 2022 में हुए एशिया कप से पहले वह टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 35वें पायदान पर थे.

    पाक के खिलाफ खेली आतिशी पारी-

    पाक के खिलाफ खेली आतिशी पारी- टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर रोमांचक जीत हासिल की. पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने में विराट कोहली ने अहम योगदान दिया. उनकी इस आतिशी पारी के बाद उन्हें टी20 रैंकिंग में भी फायदा मिला है. 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली की यह पारी भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में सफल रही.

    टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी –

    टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी – भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कोहली ने पीछे छोड़ दिया है. टी20 क्रिकेट में कोहली के नाम अब 3794 रन हो गए हैं. वहीं रोहित शर्मा 3741 रनों के साथ दूसरे पायदान पर है. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के नाम एक शतक भी है.

    [rule_21]

  • सुरेश रैना से लेके सचिन तेंदुलकर तक, इस खास अंदाज में क्रिकेट दिग्गजों ने महिला टीम को दी बधाई


    INDW vs SLW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार एशिया कप खिताब जीत हासिल की. एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को आठ विकेट से मार दी और खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. सिलहट में हुए इस निर्णायक मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला कुछ खास असरदार साबित नहीं हुआ, क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम को महज 65 रनों पर ऑल आउट कर दिया. और फिर बल्लेबाजी करते हुए 8.3 ओवर में ही आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की एशिया कप में इस शानदार जीत के बाद क्रिकेट जगत में बधाइयों का सिलसिला शुरू होने के बाद से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा.

    आठ विकेट से एशिया कप फाइनल –

    आठ विकेट से एशिया कप फाइनल – एशिया कप 2022 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रही थी, जिसके बाद से भारतीय फैंस का दिल टूट गया था. ऐसे में भारतीय समर्थकों को भारतीय पुरुष टीम से टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें हैं. लेकिन उससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप खिताब जीतकर समस्त भारतीयों को जश्न मनाने का मौका दे दिया है.

    श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रेणुका सिंह ने 3 विकेट लेकर श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. राजेश्वरी गायकवाड और स्नेह राणा ने भी बखूबी उनका साथ दिया और दो-दो विकेट अपने नाम किए. वहीं बल्लेबाजी के दौरान स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 8.3 ओवर में ही भारतीय टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. इस जीत के बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज महिला क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं, जिसमें सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है.

    सातवीं बार एशिया कप खिताब जीतकर भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने खिताबी जीत हासिल की. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाया था. और वह फाइनल मैं जगह बनाने में कामयाब हुई थी. हालांकि फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल से संतुष्टि करनी पड़ी. लेकिन अब एशिया कप खिताब जीतकर महिला टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है.

    [rule_21]

  • BCCI अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली की ‘दादागिरी’ होने वाली है खत्म, कार्यकाल में हुए ये 3 बड़े विवाद


    डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 18 अक्टूबर को नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है। BCCI के सभी पदों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों को 11 और 12 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल करना था। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि अभी तक विश्व कप विजेता टीम के पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी ने ही बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है, इसलिए उन्हें इस पद के लिए निर्विरोध चुना जा सकता है।

    बिन्नी के 36वें अध्यक्ष बनने की आधिकारिक घोषणा 18 अक्टूबर को की जाएगी और इस घोषणा के साथ ही मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली का 3 साल का लंबा कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। गांगुली अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष बने। क्रिकेट के मैदान के बाद उन्होंने बीसीसीआई में अपने दादाजी की खूब भूमिका भी निभाई, जिससे कई विवाद भी हुए। लेकिन अब बीसीसीआई में भी जल्द ही गांगुली के दादा की विरासत खत्म होने वाली है। आइए जानते हैं कि गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए किन 3 बड़े विवादों ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा-

    1

    1) सभी जानते हैं कि सौरव गांगुली के पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं। कुंबले के पद छोड़ने के बाद शास्त्री ने टीम इंडिया के कोच का पद संभाला था। माना जाता है कि तत्कालीन कप्तान विराट कोहली को उस समय कुंबले की कोचिंग पसंद नहीं थी,जिसके चलते वह शास्त्री पर कोच बनने का दबाव बना रहे थे। तब गांगुली की बीसीसीआई में ज्यादा पकड़ नहीं थी। लेकिन जैसे ही गांगुली ने BCCI में एंट्री की, उन्होंने अपने दादा को दिखाना शुरू कर दिया। गांगुली के आने के बाद शास्त्री ने 2021 विश्व कप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया और गांगुली यहां राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को लेकर आए। हालांकि लक्ष्मण एनसीए के प्रमुख हैं, लेकिन वह द्रविड़ की अनुपस्थिति में एक कोच के रूप में दिखाई देते हैं।

    2

    2) गांगुली के कार्यकाल के दौरान दूसरा और सबसे बड़ा विवाद विराट कोहली की कप्तानी से जुड़ा था। जब 2021 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की वनडे टीम की घोषणा की गई तो कोहली की जगह रोहित को टीम की कप्तानी सौंपी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ते वक्त वनडे और टेस्ट टीमों की कप्तानी बरकरार रखने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन बोर्ड चाहता था कि सफेद गेंद वाले क्रिकेट में सिर्फ एक ही कप्तान हो, जिसके चलते कप्तानी वनडे टीम की कप्तानी कोहली से छीन ली गई है। ऐसी भी खबरें थीं कि बोर्ड ने इस बारे में कोहली से बात की है, लेकिन कोहली ने बताया कि उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया।

    3

    3) भारतीय अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को इस साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया था। इस टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और केएस भरत को चुना गया। साहा ने टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर नाराजगी जताई थी। साहा ने यह भी खुलासा किया था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान राहुल द्रविड़ ने उन्हें संकेत दिया था कि उनका चयन आगे नहीं बढ़ेगा और उन्हें संन्यास लेने की सलाह भी दी थी। उस दौरान उनसे कहा गया था कि टीम नए खिलाड़ियों को मौके देना चाहती है। जबकि कुछ महीने पहले ही गांगुली ने साहा को आश्वासन दिया था कि जब तक वह बीसीसीआई में हैं, सब कुछ ठीक रहेगा।

    [rule_21]

  • पंत-द्रविड़ ने लगाए ठुमके, ऑस्ट्रेलिया में Team India ने जमाया रंग, Video वायरल


    Team India: T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में महज 4 दिन का समय बाकी रह गया है. वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया मौज मस्ती के मूड में नजर आ रही है. हाल ही में अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम, हेड कोच राहुल द्रविड़ और समस्त सपोर्ट स्टाफ के साथ ऑस्ट्रेलिया घूमने फिरने निकली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में मौज मस्ती करते, घूमते फिरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी को यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

    भारतीय खिलाड़ियों (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया धमाल-

    भारतीय खिलाड़ियों (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया धमाल- BCCI द्वारा जारी किए गए वीडियो में भारतीय टीम का हर खिलाड़ी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहा है. खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के मौसम के अनुसार गर्म कपड़े और जैकेट पहने हुए हैं. इस वीडियो के माध्यम से भारतीय टीम के मेंटल हेल्थ कोच पैडी अप्टन (Paddy Opton) ने किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले इस तरह एक साथ घूमने फिरने के फायदे बताते हुए कहा कि इससे टीम का एक दूसरे के साथ जुड़ाव काफी अच्छा हो जाता है.

    टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर इस पूरे वीडियो का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं, क्योंकि इस वीडियो में आप भारतीय बल्लेबाज को अपनी कमर पर हाथ रख डांस करते हुए देख सकते हैं. कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) बॉल गेम खेलते हुए अधिक उत्साहित होकर नाच रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली(Virat Kohli) और केएल राहुल अपने अलग अंदाज से इस वीडियो को खास बना रहे हैं. इन सब पलों से अलग हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) के जन्मदिन का जश्न इस वीडियो में सबसे खास है.

    23 अक्टूबर को होगा भारत पाक महा मुकाबला:

    23 अक्टूबर को होगा भारत पाक महा मुकाबला: बता दें टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करने वाली है. इस मुकाबले को इस दशक का सबसे बड़ा मैच भी कहा जा सकता है. यह मुकाबला इन दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला क्वालीफाई करने वाली टीम के साथ खेलना है. वहीं 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया की भिड़ंत होगी.

    [rule_21]

  • सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली? MS Dhoni ने किसे चुना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज


    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी तुलना अक्सर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से की जाती रही है. कभी-कभी कप्तानी के मामले में उनकी तुलना पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से भी की जाती है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान एमएस धोनी ने विराट की सचिन के साथ तुलना पर चुप्पी तोड़ी है. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ कौन है?

    धोनी ने दिया यह जवाब-

    धोनी ने दिया यह जवाब- पूर्व कप्तान एमएस धोनी से एक इंटरव्यू के दौरान जब यह सवाल किया गया कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में वे किसे बेस्ट मानते हैं? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “मैंने हमेशा माना है कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना नहीं करनी चाहिए. लेकिन हां आप उनकी प्रतिभा की प्रशंसा कर सकते हैं. सचिन अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे, जिन्हें मैंने व्यक्तिगत रूप से देखा है. जब वर्क एथिक्स की बात आती है तो मुझे लगता है, विराट और सचिन दोनों ही शानदार रहे हैं. जब भी वे अगले सत्र के लिए आते, वह कुछ प्राप्त करने का प्रयास करते रहे.”

    फिटनेस पर कही यह बात-

    फिटनेस पर कही यह बात- सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की फिटनेस पर बात करते हुए पूर्व कप्तान धोनी ने आगे कहा, “वहीं अगर फिटनेस की बात करें तो जिस तरह से सचिन ने 20 साल से ज्यादा खुद को फिट रखा है, वह काबिले-तारीफ है. दूसरी तरफ अगर विराट की बात की जाए तो वह फिटनेस में हमेशा से ही शानदार रहे हैं और वह अगले 10 साल तक खेलने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अगर मुझे कुछ कहना है तो मुझे लगता है कि भारत सौभाग्यशाली है कि वे दोनों टीम इंडिया के लिए खेलते हैं.”

    सचिन विराट का क्रिकेटिंग करियर-

    सचिन विराट का क्रिकेटिंग करियर- विश्वक्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट की 452 पारियों में उनके बल्ले से 18426 आए हैं. दूसरी ओर विराट कोहली ने 102 टेस्ट मुकाबलों में 8074 रन बनाएं हैं जबकि 262 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में उनके नाम 12344 रन हैं. 101 टी20 पारियों में कोहली ने 3712 रन बनाए हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने एक ही टी20 मुकाबला खेला है और 10 रन बनाए हैं.

    [rule_21]