Category: BCCI

  • T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर छलका Jasprit Bumrah का दर्द, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल पोस्ट


    टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) चोट की वजह से भारतीय टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बीते सोमवार बीसीसीआई(BCCI) ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले 15 सदस्यीय मुख्य दल से बाहर हो गए हैं गौरतलब है लंबे समय से पीठ की समस्या से परेशान जसप्रीत बुमराह विश्वकप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस बड़ी खबर के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज का पहला रिएक्शन सामने आया है. ट्विटर के जरिए उन्होंने इस पूरे मामले पर दुख जताया है.

    ऐसे बयां किया दर्द-

    ऐसे बयां किया दर्द- 2019 के बाद से ही जसप्रीत बुमराह लगातार पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. बीते 3 सालों में समय-समय पर इस वजह से उन्हें आराम दिया गया था. एशिया कप 2022 से पहले जसप्रीत बुमराह को पीठ में खिंचाव की समस्या हुई थी जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से उन्होंने वापसी की लेकिन वह सिर्फ दो मुकाबले खेल पाए जिसमें 1 मुकाबलों में उन्होंने महज 2 ओवर गेंदबाजी की.

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह नहीं खेल पाए क्योंकि वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे. बीसीसीआई के मुताबिक उनको चोट से उबरने के लिए लगभग 4 से 5 हफ्ते का वक्त लग सकता है. इसी बीच टी20 क्रिकेट विश्व कप से बाहर होने पर बुमराह ने दुख जताया है. बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी-20 विश्वकप का हिस्सा नहीं बन सका. लेकिन मैं अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा मैं भारतीय टीम के लिए चीयर करूंगा.”

    शमी या सिराज की मिल सकता है मौका-

    शमी या सिराज की मिल सकता है मौका- सूत्रों की माने तो जसप्रीत बुमराह की जगह उनके विकल्प के रूप में भारतीय क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम पर विचार कर रहा है.

    [rule_21]

  • भारतीय फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, T20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए है Jasprit Bumrah


    ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर-1 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा है अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

    एक न्यूज़ वेबसाइट से बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं और इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा,“जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में अभी समय है. हमें इंतजार करना चाहिए और जल्दबाजी में कुछ भी नहीं कहना चाहिए.”

    इससे पहले खबरें यह आ रही थी कि जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट की वजह से ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. दरअसल पीठ में दर्द की समस्या की वजह से वह एशिया कप 2022 में भी शामिल नहीं हो पाए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्होंने वापसी की थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान भी उनके फिटनेस पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे. दर्द की वजह से वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे. लेकिन बचे हुए दो मुकाबलों में वह टीम का हिस्सा थे. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले से बाहर हो गए. बीसीसीआई ने अपडेट दिया था पीठ के दर्द की वजह से बुमराह दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं.

    बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इस पर स्थिति अभी साफ नहीं है. यह तय नहीं है कि वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं और अगर जाते हैं तो क्या वह पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं. बुमराह के नहीं खेल पाने की स्थिति में मोहम्मद शमी या फिर मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में जगह मिल सकती हैं.

    [rule_21]

  • IND vs SA: भारतीय गेंदबाजों का मैदान पर दिखा दबदबा, दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड


    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया. तिरुअनंतपुरम के ग्रीन फील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की आधी टीम सिर्फ 9 रन पर पवेलियन लौट गई. यह साउथ अफ्रीका का टी20 में 5 विकेट पर सबसे कम स्कोर हैं.

    9 रन पर लौटी आधी टीम:

    9 रन पर लौटी आधी टीम: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम का की शुरुआत बेहद खराब रही. 1 रन के स्कोर पर ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए वहीं प्रोटियाज टीम 9 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते अपने पांच विकेट खो चुकी थी. भारत के लिए तेज गेंदबाज दीपक चहर ने इन 5 में से 2 विकेट चटकाए. जबकि अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके.

    गौरतलब है पहले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौटने के साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल 5 विकेट खोकर साउथ अफ्रीका का टी20 क्रिकेट में यह सबसे कम स्कोर हैं.

    टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन

    टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
    टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और आर अश्विन.

    टीम साउथ अफ्रीका –

    टीम साउथ अफ्रीका – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), रिली रॉसौव, एडन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.

    [rule_21]

  • पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने उठाई मांग, इन दो खतरनाक खिलाड़ियों के टीम में करें शामिल


    यह शायद किसी ने सोचा हो कि टी-20 के नंबर वन टीम इंडिया अपने ही घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला हार जाएगी, वह भी 208 रनों का स्कोर बनाने के बावजूद. मोहाली का मैदान भारतीय टीम के लिए किसी किले से कम नहीं है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत उसी मैदान पर रोहित शर्मा की टीम को धूल चटा दी. भारतीय टीम की हार के बाद दो खतरनाक खिलाड़ियों को तुरंत भारतीय टीम में एंट्री देने की मांग उठाई जा रही है.

    इन दो प्लेयर्स को करो शामिल- भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम(Saba Karim) का मानना है कि राहुल तेवतिया(Rahul Tewatia) और शाहरुख खान(Shahrukh Khan) जैसे खतरनाक फिनिशर्स को भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए.

    आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को खिताब जीत दिलाने वाले राहुल तेवतिया प्रमुख खिलाड़ी थे. तेवतिया ने 16 मुकाबलों में 147.62 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे. और दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के साथ मिलकर एक शानदार जोड़ी बनाई थी. दूसरी ओर शाहरुख खान को भी एक बेहतरीन फिनिशर माना जाता है.

    सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 पर ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ शो मे कहा,“मौजूदा भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक नामित फिनिशर है. शाहरुख खान और राहुल तेवतिया के पास कौशल है और उन्हें और अधिक निखारने की आवश्यकता है. लेकिन ऐसा करने के लिए हमें उन्हें विकसित करना होगा ताकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर तक आगे आने में सक्षम हो सकें.” सबा करीम स्पिनर रवि बिश्नोई को खेल के तीनों प्रारूपों में खेलते हुए देखना चाहते हैं. बिश्नोई ने अब तक 10 टी-20 मुकाबलों में 17.12 की औसत और 7.08 की इकोनामी से 16 विकेट लिए हैं.

    [rule_21]