Category: begusarai news

  • यात्रीगण ध्यान दें! 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस रहेगी रद्द, यात्रा से पहले जान ले स्टेटस..


    न्यूज डेस्क: ठंड के मौसम में कई ट्रेनों को रद्द कर दी जा रही है। तो कईयों के टाइम टेबल में बदलाव। ऐसे में यात्रियों को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी बीच बरौनी जंक्शन पर 2 से 8 नवंबर तक प्री-एनआई और एनआई कार्य चल रहा है। ऐसे में ट्रेनों के परिचालन में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस कारण रोजाना हजारों की संख्या में यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

    इस संबंध में हाजीपुर मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 8 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। वहीं, ट्रेन संख्या- 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी एक्सप्रेस 3 व 5 दिसंबर को पटना से एक घंटे की देरी से चलेगी। जबकि 2 व 4 दिसंबर को पटना से सहरसा आने के क्रम में यह ट्रेन मोकामा से दिनकर गांव सिमरिया के बीच एक घंटे के लिए नियंत्रित रहेगी।

    इन ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव के कारण यहां से सफर करने वाले हजारों की संख्या में यात्रियों को दिक्कत हो गया। हालांकि यह काम पूरे होने के बाद फिर से पहले की तरह ट्रेन के परिचालन के जाएंगे। देश में कई अन्य ट्रेनों को कोहरे के चलते रद्द कर दिया गया है। कईयों को तो फरवरी तक के लिए रद्द किया गया है। ऐसे में कहीं भी यात्रा करने पर पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें कि आपका ट्रेन परिचालन में है या नहीं। इससे जुड़े अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

    [rule_21]

  • बेगूसराय : प्राइवेट कोचिंग के शिक्षक लड़की को भगाकर पहुंचा तमिलनाडु, पुलिस ने ऐसे दर दबोचा..


    डेस्क : बीते दिनों बेगूसराय में एक निजी कोचिंग संस्थान के शिक्षक पर नाबालिग छात्रा को भगा ले जाने का आरोप लड़की के परिजनों ने लगाया था। इसको लेकर लड़की के परिजनों ने थाने में आवेदन भी सौंपा था। इसी बीच इस मामले का बड़ा खुलासा हो गया है। आपको बता दे की बेगूसराय पुलिस ने छात्रा के अपहरण मामले को सुलझा लिया है। इसके अलावा पुलिस ने अपहृत छात्रा को बरामद भी कर लिया है और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    क्या है पूरा मामला :

    क्या है पूरा मामला : यह मामला जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र का है। यहां की सुनीता देवी ने आरोप लगाया था कि कोचिंग संचालक मोहम्मद आमिर के द्वारा उनकी नाबालिग बेटी का शादी के इरादे से अपहरण कर लिया गया था। जिसके बाद परिजनों ने इस मामले में फुलवरिया थाना में मामला दर्ज कराया था। उक्त मामले की जानकारी होने के बाद बेगूसराय पुलिस ने स्थानीय स्तर पर जांच की। साथ ही तकनीकी जांच का सहारा भी लिया। उसके बाद पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के आधार पर तमिलनाडु से दोनों को बरामद किया गया।

    बेगूसराय एसपी ने क्या कहा :

    बेगूसराय एसपी ने क्या कहा : वही, इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि बरामदगी के बाद छात्रा का मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसपी ने बताया कि इसको लेकर कई तरह से लोगों ने माहौल खराब करने का काम किया था। उन लोगों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।

    [rule_21]

  • बेगूसराय बढ़ता हत्या का ग्राफ – अपराधियों ने गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या, ग्रामीणों ने किया हंगामा..


    बछवाड़ा ( बेगूसराय ) : थाना क्षेत्र के चमथा दो पंचायत के वार्ड संख्या नौ चमथा बङखूंट गांव में गुरुवार की रात अपराधियों ने एक युवक की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दिया है। गला रेत कर हत्या करने की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गया वह देखने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई ।

    मृतक की पहचान चमथा तीन पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी दिनेश महतो के 25 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार छोटू कुमार गुरुवार की रात में अपने घर से भोजन कर चमथा दो पंचायत के वार्ड संख्या नौ में बने नवनिर्मित भवन के बगल वाले डेरा पर सोने के लिए आया था। आने के उपरांत करीब एक घंटा वह अपने छत पर मोबाइल से बात कर रहा था।

    सुबह करीब चार बजे जब वह अपने डेरा वाले बिस्तर पर नहीं मिला तो उसकी खोजबीन की गई। खोजबीन करने के दौरान नवनिर्मित भवन में बने सीढ़ी के नीचे उसका गला रेता हुआ शव पाया गया। छोटू कुमार का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम सा मच गया। परिजनों के चित्कार से मौजूद लोगों का दिल दहल गया व आंखें नम हो गई । स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दी गई ।

    गला रेत कर हत्या किए जाने की सूचना पाकर बछवाड़ा थाना पुर स्थान घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया । घटना से आक्रोशित ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे । फॉरेंसिक जांच एवं एसपी के आने की मांग पर अडिग होकर शव को पुलिस के हवाले नहीं कर रहे थे। बछवाड़ा थाना पुलिस द्वारा घटना की जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉक्टर रविंद्र मोहन प्रसाद को दी गई।

    घटना की सूचना पाकर डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किए। लेकिन आक्रोशित ग्रामीण अपनी बात पर अडिग रहे। पुलिस घटनास्थल से पोस्टमार्टम के लिए शव को लेकर जा रहे थे। इसी दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को घेर कर शव को नहीं जाने दिया। घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल हो गया और ग्रामीणों ने शव को कब्जे में ले लिया। स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवी कार्यकर्ताओं के पहल पर काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों को शांत कराया गया । बछवाड़ा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    [rule_21]

  • बिहार में मिला 1 करोड़ रुपये में बिकने वाली छिपकली, जानें इसकी खासियत..


    डेस्क : बिहार के पूर्णिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पूर्णिया जिले में एक ऐसी छिपकली (chipkali) मिली है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये तक बतायी जा रही है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस छिपकली (chipkali) की कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक आंकी जा रही है. इस कीमती छिपकली को टोकाय गेयको के नाम से जाना जाता है. इस छिपकली के साथ पूर्णिया पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इस छिपकली (chipkali) को तस्करी के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस छिपकली को दवा की एक दुकान से बरामद किया है.

    इस बरामद छिपकली की कीमत 1 करोड़ रुपये
    बताया जा रहा है कि पूर्णिया पुलिस ने जिस छिपकली को बरामद किया है, उसकी कीमत 1 करोड़ रुपये है. पूर्णिया पुलिस ने छापेमारी कर ‘टोकाय गेयको’ नस्ल की एक काली छिपकली को जब्त किया है. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके अलावा दवा की दुकान में 50 पैकेट कोडीन युक्त कफ सिरप भी बरामद किया गया. इसकी जानकारी SDPO ने दी है.

    पश्चिम बंगाल से लायी गयी थी छिपकली

    SDPO ने बताया कि इस छिपकली को पश्चिम बंगाल के करंडीघी से लाया गया था. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ भी की जा रही है. बहुत जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश भी किया जाएगा. बताया यह जा रहा है कि इस छिपकली का उपयोग मर्दानगी बढ़ाने वाली दवाओं के निर्माण में होता है. इसके मांस से नपुंसकता, डायबिटीज, एड्स और कैंसर की परंपरागत दवाएं भी बनाई जाती हैं।

    [rule_21]

  • जानें – कौन है बेगूसराय में SP रहे सुपर कॉप IPS अमित लोढ़ा, जिनके जीवन पर बनी वेब सीरीज..


    डेस्क : वैसे तो देश में कई सुपर- कॉप IPS ऑफिसर है..लेकिन, आज आपलोगो को एक ऐसे IPS के बारे में बताएंगे..जिसके निजी जिंदगी पर हाल में वेब सीरीज रिलीज हुई। जी हां..हम बात कर रहे है आईपीएस अमित लोढ़ा (IPS AMIT LODHA) की.. राजस्थान का यह नौजवान बिहार आता है। उस वक्‍त हत्या, डकैती का दूसरा नाम रहे बिहार में अपराधियों से लोहा लेता है। बिहार में अपने अनुभवों को किताबों की शक्ल देता है। उसके जीवन पर आधारित ऐसी ही किताब पर नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ (Khakee- The Bihar Chapter) रिलीज हुई है।

    करीब 25 साल पहले का बिहार संगीन आपराधिक वारदातों के लिए बदनाम था। यहां से डाक्टर-इंजीनियर से लेकर व्‍यवसायी तक, हर वर्ग के लोग पलायन कर रहे थे। ऐसे में 1997 बैच के IPS अमित लोढ़ा यहां के अपराधियों का एक-एक कर सफाया कर दिया। ऐसी किसी ने कल्‍पना तक नहीं की थी।

    अमित कहते हैं कि उन्‍होंने अपनी कर्मभूमि बिहार के लिए कुछ करने की सोची। बिहार में पोस्‍टिंग भी अपराध के गढ़ माने जाने वाले नालंदा, बेगूसराय, शेखपुरा, मुजफ्फरपुर और गया आदि जिलों में होती रही। लोढ़ा ने साल 2006 में शेखपुरा के गब्बर सिंह उपनाम से कुख्‍यात अशोक महतो और उसके साथी पिंटू महतो को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। ऐसी हिम्‍मत तब के बड़े-बड़े पुलिस अधिकारी नहीं कर सके थे।

    बेगूसराय के SP रह चुके है : लोढ़ा कहते है की बेगूसराय का मैं एसपी था और हमारी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। हमारे कुछ जवानों की बहादुरी बोलिए या बेवकूफी बोलिए वो अपने साथियों को बचाने के लिए उठकर चलने लगे।’ अमित ने बताया कि ‘गोलियां चल रही हैं लेकिन उनको लगा कि हमें अपने साथियों को बचाना ज्यादा जरूरी है और वह उठकर चलने लगे। मैं उस पोस्ट को लीड कर रहा था। पता नहीं मेरे दिमाग में कहां से आया कि अगर मैं उठकर नहीं चला तो लोग सोचेंगे कि हमारे एसपी साहब कायर हैं। तो मैं भी खड़ा हुआ और एकदम मेरे कान के पास से गोली निकली। गोली मेरे सिपाही के पेट में जाकर लगी।

    [rule_21]

  • बेगूसराय में चोर का आतंक – महज 35 मिनट के अंदर 65 लाख से अधिक का मोबाइल लेकर हुआ फरार..


    डेस्क : जिले में आए दिन अपराधिक घटनाएं तो बढ़ ही रही है, अब साथ में चोरी की घटनाएं भी आम होती जा रही है। आपको बता दें कि एक बार फिर से बेखौफ बदमाशों ने पुलिसिया को चैलेंज करते हुए लाखों की समान लूट कर फरार हो गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह चोरी की वारदात नगर थाना से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुआ। चोरों ने मोबाइल और घड़ी की बड़ी दुकान सिटी टाइम सेंटर का ताला काटकर नगद सहित 65 लाख से अधिक के सामानों लेकर रफूचक्कर हो गया।

    वही, इस घटना की सूचना मिलने ही पुलिस दुकान एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों के पहचान में जुटी गई है। पीड़ित व्यवसायी अयाजुर रहमान ने बताया कि ग्रील एवं शटर का आठ ताला काटकर रात करीब 2:55 बजे बदमाशों ने दुकान में प्रवेश किया। इसके बाद सैमसंग, ओप्पो, रियलमी, नोकिया एवं कार्बन का महंगा मोबाइल, एसेसरीज तथा स्मार्ट वॉच एवं टाइटन की महंगी घड़ी लेकर करीब 3:30 बजे निकल गए।

    [rule_21]

  • शहीद मेजर अरविंद बज़ाला पाठशाला में मेजर अरविंद का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


    नावकोठी बेगुसराय: प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गम्हरिया में यंग ब्रिगेड ट्रस्ट के द्वारा संचालित निःशुल्क शहीद मेजर अरविंद बज़ाला पाठशाला में मेजर अरविंद का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमे मेजर अरविंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया। 30 नवम्बर  2016 में अरविंद 659 आर्मी एवेशन स्क्वार्डन में सेवारत थे ।

    वे पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग जिले के सिलीगुड़ी से लगभग 10 किमी दूर सुकमा सैन्य अड्डे के निकट हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण इंजन बंद हो गया और उनकी मृत्यु हो गई। वे जम्मू कश्मीर के आरएसपुरा से आते हैं। उन्हीं के यादों में पीरनगर गम्हरिया में विगत दो वर्षों नि:शुल्क शहीद मेजर अरविंद बज़ाला पाठशाला चलाया जा रहा है। 

    इस पाठशाला की अध्यक्षता यंग ब्रिगेड व बज़ाला पाठशाला के संचालक अमन कुमार ने की। जबकि मंच संचालन विश्वबंधु पुस्तकालय के अध्यक्ष कौशल किशोर क्रांति ने किया। इस अवसर पर बेगूसराय जिले के सैनिक संघ के अध्यक्ष भवेश कुमार , लेट्स इंस्पायर बिहार के विभाकर राय, उद्योग विभाग के अलख कुमार सिंह, रिवर वैली के चेयरमैन आर.एन.सिंह , भारद्वाज गुरुकुल के चेयरमैन शिव भारद्वाज , कवित्रि रंजना सिंह को सम्मानित किया गया।

    श्रद्धांजलि सभा में पाठशाला के बच्चों के द्वारा विभिन्न देशभक्ति गीत पर नृत्य भी किया गया। अरविंद बज़ाला के भाई अंकुश बज़ाला , उनके सहपाठी स्वामी मजूमदार ने भी अपनी बातों व उनके जीवनगाथा को सांझा किया। मौके पर मेजर कृष्ण कुमार गुप्ता ने भी अरबिंद को श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित किए। अपने शब्दों के द्वारा अरविंद बज़ाला को श्रद्धांजलि दी साथ में पाठशाला के बच्चों को एक निर्धारित लक्ष्य बनाने की भी बात कही। उन्होंने  एक बेहतर बिहार व देश  के निर्माण के लिए छात्रों को ईमानदारी से पढ़ाई व चिंतन करने की बात कही।  मौके पर कई शिक्षक को सम्मानित किया गया ।

    [rule_21]

  • बेगूसराय में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल – अल्ट्रासाउंड मशीन से हो रहा था आंख का इलाज, जानें – पूरा मामला..


    बेगूसराय जिले में एक बार फिर से स्वास्थ्य व्यवस्था का पर्दाफाश हुआ। आपको बता दें कि नावकोठी प्रखंड अंतर्गत स्थानीय पीएचसी के सामने ही गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन का अवैध धंधा चल रहा है। यह धंधा आंख के क्लिनिक के नाम पर चल रहा था ।

    इस जगह यह धंधा चल रहा था वहा पर क्लीनिक के ऊपर सुपर आई केयर का बोर्ड लगा हुआ था । लेकिन जब क्लिनिक के अंदर प्रवेश किया गया तो वहा का नजारा ही कुछ और था, आई केयर में आंख जांच के कोई मशीन के बदले अल्ट्रासाउंड मशीन मिली ।

    जिससे गर्भवती महिलाओं की जांच की जा रही है। आंख से संबंधित वहां कोई काम नहीं हो रहा है। और न कोई बड़ा या छोटा मशीन ही है। जिला पदाधिकारी बेगूसराय के निर्देश के अनुसार और बखरी अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश से संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया।

    इसमें नावकोठी बीडीओ चिरंजीव पांडे,नावकोठी पीएससी चिकित्सक डा श्रीमती रीमा राज, थाना के एएसआई सुरेंद्र टुड्डू  को जांच टीम का सदस्य बनाया गया। जांच टीम के द्वारा नावकोठी पीएचसी के सामने चल रहे सुपर आई केयर क्लीनिक में जांच पड़ताल की गई। इसमें आंख से संबंधित एक भी इंस्ट्रूमेंट नहीं पाया गया।

    गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन आदि का जांच करने वाला अल्ट्रासाउंड मशीन, फोटोस्टेट प्रिंटर आदि पाए गए। यह अवैध धंधा उपस्वास्थ्य केंद्र देवपुरा में कार्यरत आयुष चिकित्सक डा प्रेम चंद कुमार के द्वारा किया जा रहा था। वे 2009 से नावकोठी पीएचसी और एपीएचसी देवपुरा में कार्यरत हुए हैं। उनके खिलाफ थाना में आवेदन जांच टीम के द्वारा दिया गया है।

    [rule_21]

  • बेगुसराय : मुंगेर पुल के सुरक्षा तटबंध पर मंडराया खतरा, गंगा नदी का कटाव लगातार जारी..


    डेस्क : बेगूसराय जिले में गंगा का कटाव लगातार जारी है। धीरे-धीरे यह प्रचंड रूप लेता दिख रहा है। आपको बता दें कि साहेबपुर कमाल प्रखंड के छर्रापट्टी, मल्हीपुर, खरहट, फूलमालिक सहित दर्जनो गांव के समीप गंगा नदी का भीषण कटाव हो रहा है। इस कटाव की समस्या से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

    वही, इस भीषण कटाव को चलते बेगूसराय- खगड़िया को मुंगेर से जोड़ने वाली श्री कृष्ण सेतु पर खतरा उत्पन्न होने लगा है। लगातार हो रहे कटाव के कारण नदी और सुरक्षा तटबंध की दूरी मात्र 30 फीट रह गई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि गंगा नदी में कटाव जिस प्रकार से हो रहा है, समय रहते सरकार के द्वारा कटाव निरोधी कार्य नहीं किया गया तो सुरक्षा तटबंध (गाईड बांध) सहित दर्जनों गांव गंगा में विलीन हो जाएगा।

    वही, इस कटाव को लेकर स्थानीय विधायक ललन यादव ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश, सहायक अभियंता मनीष कांत, कनीय अभियंता निरंजन कुमार एवं रेलवे के आई डब्ल्यू की टीम के साथ कटाव स्थल निरीक्षण किया। इसके बाद विधायक ने इस समस्या को लेकर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा को पत्र लिखकर सुरक्षा तटबंध के समीप कटाव निरोधक कार्य शुरू करने का अनुरोध किया है।

    [rule_21]

  • बिहार : बेगूसराय बना देश के सर्वाधिक प्रदूषित वाला शहर, जानें – बाकी जिलों के हालत..


    डेस्क : एक तो लगातार बढ़ती जनसंख्या भविष्य के लिए चिंताजनक का विषय बनता जा रहा है। वही, इधर देश में लगातार वायु प्रदूषण भी अपना कहर बरपा रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बेगूसराय और पूर्णिया देश के सर्वधिक प्रदूषित वाला शहर में शामिल हो गया है। आपको बता दे की सूबे के 4 शहरों का प्रदूषण 400 एयर क्वालिटी सूचकांक का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

    रविवार की सुबह प्रदेश के पूर्णिया में 404 एवं बेगूसराय में 404 सिवान में प्रदूषण की मात्रा 401, बक्सर में 401, एक्यूआइ रिकार्ड किया गया। वही, माेतिहारी में 385, मुजफ्फरपुर में 320, छपरा में 353, पटना में 348, सहरसा में 375 एक्यूआइ की मात्रा रिकार्ड की गई। बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष का कहना है कि बिहार में प्रदूषण मौसम जनित है। मौसम में सुधार होने के बाद ही प्रदूषण की स्थिति में सुधार हाेगा।

    आगे उन्होंने कहा की सुबह से शाम तक प्रदूषण बढ़ा रह रहा है। वर्तमान वातावरण में नमी एवं धूलकण का एक स्तर बन गया है, जिससे लोगों को सर्दी-खांसी एवं प्रदूषण की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की स्थिति अभी आगे भी जारी रहेगी। मास्क हो सकता बचाव का सही उपाय

    [rule_21]