Category: begusarai news

  • मुंगेर-भागलपुर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क जल्द बनकर होगा तैयार, जानें – कहां तक पहुंचा निर्माण कार्य..


    डेस्क : बिहार के मुंगेर-भागलपुर-मिर्जाचौकी फोरलेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है. कई जगहों पर इसके निर्माण कार्य में सुस्ती भी दिखी है. बारिश के मौसम में इसके निर्माण कार्य में बाधा भी आयी. वहीं अब तेज रफ्तार से इसके निर्माण कार्य फिर से होता दिख भीबरहा है. मुंगेर से मिर्जाचौकी तक ये सड़क 4 पैकेज में बनायी जा रही है. अभी पुलिया बनाने का कार्य हर जगह तेजी से हो रहा है.

    4 पैकेज में तैयार हो रहा फोरलेन सड़क

    4 पैकेज में तैयार हो रहा फोरलेन सड़क

    एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 4 पैकेज में तैयार हो रहे मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क में छोटी पुलिया बनने का काम आधा से अधिक हो चुका है जबकि बड़ी पुलिया बनने का काम अभी बाकी है. जिन क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या है वहां फ्लाई ऐश से उस एरिया को भरने का भी कार्य किया जा रहा है. पिछले कुछ महीने बरसात की वजह से निर्माण कार्य बाधित रहा था. गंगा किनारे के क्षेत्रों में बाढ़ के कारण निर्माण कार्य को रोकना पड़ा था. अब फिर से उन जगहों पर काम को शुरू किया गया है.

    मिट्टी भराई व अंडरपास बनाने का कार्य तेजी से चल रहा हैं।

    मिट्टी भराई व अंडरपास बनाने का कार्य तेजी से चल रहा हैं।

    मुंगेर में मिट्टी भराई का कार्य तेजी से चल रहा है. रोड और बॉक्स स्लूइस भी कई जगह पर तैयार किये जा रहे हैं. ओवरब्रीज निर्माण के लिए सड़क के दोनों ही तरफ पीलर भी बनाने का काम चल रहा है. वहीं नाथनगर के दोगच्छी से बायपास होकर गुजरने वाले रास्ते को भी तेज गति से अब तैयार किया जा रहा है. यहां अंडरपास बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है. बायपास में पेट्रौल पंप के सामने जलजमाव वाले क्षेत्र भी बड़ी समस्या बनकर सामने आयी है जिससे फ्लाइ ऐश से ऊंचा भी किया जा रहा है.

    [rule_21]

  • ये है बेगूसराय का ग्रेजुएट चाय वाला, जॉब नही मिला तो खोल दिया चाय का स्टॉल..


    न्यूज़ डेस्क : इन दिनों देश में आत्मनिर्भरता की और हर कोई कदम उठाना चाह रहा है। इस राह पर चलने के लिए युवा- युवतियां भारी संख्या अग्रसर हैं। आज के समय में कई ऐसे युवा युक्तियां उदाहरण के तौर पर उभर कर सामने आए हैं जो स्वरोजगार कर दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं। यह अपनी पढ़ाई कर दूसरों के संस्था में काम करने के बजाय अपनी स्टार्टअप चला रहे हैं। आज हम एक ऐसे युवा की बात करेंगे जो ग्रेजुएशन करने के बाद एक ऐसा काम चुन लिया जिसके लिए साहस जुटा पाना भी मुश्किल है। लेकिन कई ऐसे युवा – युवतियां हैं जो इस क्षेत्र में भी अच्छा काम कर रहे हैं।

    हम खगड़िया के संतोष कुमार के बारे में बात कर रहे हैं। जिन्होंने ग्रेजुएट चायवाला के नाम से बेगूसराय में अपने कॉलेज के सामने ही एक चाय का स्टाल लगाया है। इस स्टॉल को राहगीर बड़े ही जिज्ञासा के साथ देखते हैं और यहां रुक जाते हैं। इस स्टॉल को बेगूसराय के एसबीएसएस कॉलेज से राजनीति शास्त्र में ग्रेजुएट करने वाले संतोष ने शुरू किया है।

    बता दें कि खगड़िया के भदास निवासी सुरेश शाह के बेटे संतोष कुमार बेगूसराय में किराए के घर में रुक कर ग्रेजुएशन कर रहा है। यहां रहकर उसने जब ग्रेजुएशन कंप्लीट करने लगा तो उसके मन में आगे पढ़ने की ख्याल आया। लेकिन पैसे के अभाव में मन को रोकना पड़ा। इसके बाद उसने एक तरकीब निकाली। बीते बुधवार को 500 रुपए की इन्वेस्टमेंट के साथ अपना चाय का दुकान शुरू कर दिया।

    पूंजी के अभाव में उसने कॉलेज के बगल में एनएच किनारे चाय की दुकान पर ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था नहीं की है। लेकिन ग्रेजुएट चायवाला का बैनर जरूर लगा दिया है और चाय पीने वालों को पैसे देने का झंझट नहीं है, गूगल पे और फोन पे का सिस्टम है। बुधवार को पहले दिन जब उन्होंने अपना काम शुरू किया तो दुकान पर 65 ग्राहक आए। इससे उम्मीद जागी और गुरुवार को उन्होंने दो सौ ग्राहकों के लिए दूध खरीदा, जिसमें से दोपहर 12 बजे तक 70 से ज्यादा चाय बिक चुकी हैं।

    संतोष ने बताया कि वह पिछले तीन साल से किराए के मकान में रहकर राजनीति शास्त्र की पढ़ाई कर रहा है। हाल ही में उनकी अंतिम वर्ष (ऑनर्स पेपर) की परीक्षा समाप्त हुई है इसलिए उन्हें उच्च शिक्षा के लिए अधिक धन की आवश्यकता है। लेकिन इसके लिए वह अपने पिता पर निर्भर नहीं रहना चाहते और जेब खर्च से बचाए पांच सौ रुपए की लागत से स्टॉल शुरू किया है। सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक चाय बेचूंगा और उसके बाद पढ़ाई करूंगा।

    [rule_21]

  • बेगूसराय में प्राइवेट स्कूल के शिक्षक छात्रा को लेकर हुए फरार – परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप..


    डेस्क : वैसे तो सोशल-मीडिया पर आए दिन गुरु और शिष्य से जुड़े कलंकित वाला रिश्ता ट्रेडिंग में रहता है। इसी से जुड़ा एक और ताजा मामला बिहार के बेगूसराय से आया है। जहां, एक कलयुगी शिक्षक अपनी छात्रा को लेकर फरार हो गया। मामला जिले के फुलवड़िया थाना क्षेत्र में आया है। जिससे गुरु और शिष्य की पवित्र रिश्ते दागदार हो रहे हैं।

    दरअसल, इस बात का उजागर तब हुआ..जब पीड़िता छात्रा की मां फुलवड़िया थाना में लिखित शिकायत कर एक युवक पर शादी के नियत से भगाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करायी है। पीड़िता छात्रा की मां आवेदन में कहा है कि 21 नवंबर 2022 की संध्या 5 बजे मेरी 15 वर्षीया बेटी ट्यूशन पढ़ने के लिए कैरीबाड़ी स्थित एक शिक्षक के यहां गयी जो अब तक वापस नहीं लौटी। विलंब होने की स्थिति में कोचिंग में जाकर पता किया तो मालूम चला कि मेरी पुत्री वहां पढ़ने के लिए गयी ही नहीं थी। मेरी पुत्री के पास से एक मोबाइल मिला। जिसमें दो नंबर से बार-बार बात किया गया है। जो फुलवड़िया दो पंचायत के वार्ड संख्या 12 निवासी मो अख्तर के पुत्र मो अमिर अपना कोचिंग बंद करके भागा है।

    लड़की के मां का साफ तौर पर कहना है को मो आमिर के द्वारा ही मेरी पुत्री को शादी के नियत से भगाया गया है। वहीं, स्वजनों एवं स्थानीय लोगों की मानें तो भगायी गयी नाबालिग छात्रा के बारे में बताया गया कि वह करीब तीन वर्षों तक आरोपी मो अमिर की कोचिंग में पढ़ीं है।

    [rule_21]

  • बेगूसराय में बिजली चोरी करने पर 4 लोगो पर मामला दर्ज, जानें – पूरा मामला..


    नावकोठी/बेगूसराय : प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न पंचायतों में विद्युत विभाग के छापेमारी दल के द्वारा बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर छापेमारी की गई। पहसारा के स्वर्गीय राजू सहनी के नाम से5788 रूपया ऊर्जा बकाया रहने के कारण लाइन काट दिया गया था।

    पहसारा के ही रमेश सहनी पिता बचवा सहनी इसी लाइन में अवैध तरीके से बिजली का उपभोग कर रहे थे। इन पर कुल ₹15962 की क्षति का आंकलन किया गया है।इसी गांव के बुलबुल सिंह पिता सहदेव सिंह के यहां बिजली बिल का बकाया ₹26870 बकाया रहने के एवज में बिजली काट लिया गया था। बिना बकाया राशि दिए ही अवैध रूप से लाइन लेकर बिजली जला रहे थे।

    इन पर कुल ₹36991 छति का आंकलन किया गया है ।विष्णुपुर पंचायत के नीरपुर गांव में रामउदय सिंह पिता भगवान सिंह मीटर से सर्विस तार को छीलकर बिजली चोरी कर रहे थे।इन पर ₹14876 का छति का आंकलन किया गया है।रजाकपुर पंचायत के डुमरिया में रामप्रीत पासवान पेसर सुरेश पासवान अवैध रूप से तार खींचकर मुर्गा फार्म में बिजली की चोरी कर रहे थे।इन पर ₹24881 की क्षति का आंकलन किया गया है।

    थाना अध्यक्ष नावकोठी को उपरोक्त लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया है।थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि बिजली चोरी के आरोप में आवेदन प्राप्त हुआ है।मामला अंकित कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी दल में जेई नीरज कुमार के अलावे संजय कुमार, मोहन कुमार,अमित कुमार आदि शामिल थे।

    [rule_21]

  • बेगुसराय : रिसेप्शन पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग में दूल्हा के दोस्त की गई जान, जांच में जुटी पुलिस..


    डेस्क : सूबे में हर्ष फायरिंग का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच सोमवार की देर रात बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र में रिसेप्शन के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिला के महेशखूंट थाना क्षेत्र स्थित बिचला टोला निवासी सच्चिदानंद चौरसिया का पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है।

    मिली जानकारी के मुताबिक, रवि अपने दोस्त लखमिनिया शेरनचक निवासी संजय शर्मा के रिसेप्शन में आया था। जहां की हर्ष फायरिंग में ताबड़तोड़ गोली चलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा कि महेशखूंट निवासी रवि एवं शेरनचक निवासी संजय शर्मा के बीच पटना में पढ़ाई करने के दौरान दोस्ती हुई थी और तभी से दोनों बराबर संपर्क में थे। संजय की शादी के बाद सोमवार की रात शेरनचक दुर्गा मंदिर के समीप वर वधू स्वागत समारोह (रिसेप्शन पार्टी) आयोजित था। जिसमें शामिल होने के लिए रवि अपने भाई के साथ पहुंचा था।

    मालूम हो की रविवार की रात बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र में एक बारात निकलने के दौरान गोलीबारी का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ था। जिस पर एसपी ने जांच के आदेश दिए तथा कड़ी हिदायत दी थी कि लाइसेंस या गैर लाइसेंसी किसी भी हथियार से हर्ष फायरिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन एसपी के बयान के कुछ देर बाद ही फिर हर्ष फायरिंग हो गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है।

    [rule_21]

  • यात्रीगण ध्यान दें! सहरसा से खुलने वाली पुरबिया और जनसेवा एक्सप्रेस अगले 3 महीने तक रहेगी कैंसिल..


    डेस्क : अगर आप भी हाल ही के दिनों में सहरसा से खुलने वाली जनसेवा और पुरबिया एक्सप्रेस से सफर करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले गाड़ी का स्टेटस चेक कर लीजिए। नहीं तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। जी हां.. ठंड के लगातार बढ़ते प्रकोप लेकर सहरसा से खुलने वाली पुरबिया और जनसेवा एक्सप्रेस दिसम्बर माह से 3 महीने तक निरस्त रहेगी।

    बताते चलें कि इससे पहले भी ठंड के कारण 14618 अमृतसर से बनमनखी जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस को अगले 1 दिसंबर से 2 मार्च तक निरस्त किया गया है। वही, 14617 जनसेवा एक्सप्रेस को 3 दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त किया गया है।

    वही, सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली 15279 पुरबिया एक्सप्रेस को 1 दिसंबर से 26 फरबरी तक निरस्त किया गया है और 15280 आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा जाने वाली पुरबिया एक्सप्रेस को आगामी 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त किया गया है। मालूम हो की कोरोना महामारी के चलते करीब 2 साल से अधिक वक्त तक जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन ठप रहा था। इसी साल कुछ महीने पहले जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन पूर्ववत शुरू हुआ था।

    [rule_21]

  • बेगूसराय में फ्लाईओवर का डायवर्सन बनाने के लिए NHAI एवं रेलवे के बीच बनी सहमति, जानें –


    डेस्क : बेगूसराय जिला वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। आपको बता दें कि जिला मुख्यालय में फ्लाई ओवर के निर्माण को लेकर NHAI तथा रेलवे के बीच वाहनों के डायवर्सन के लिए जमीन के अस्थाई हस्तांतरण पर सहमति बन गई है। मालूम हो की NH-31 फोरलेन पर कपस्या चौक से महमदपुर तक फ्लाई ओवर का काम शुरू हो चुका है।

    बता दे की फ्लाई ओवर निर्माण के समय वाहनों के गुजरने के लिए डायवर्सन बनाने में आ रही बाधा को लेकर NHAI तथा निर्माण कंपनी ट्रांस रेल के प्रतिनिधि राधव कुमार, रेलवे के अभियंता शैलेश सिन्हा तथा जिला प्रशासन के प्रतिनिधि सदर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह के बीच हुई बैठक में जमीन की मापी कर आपसी सहमति बन गई है।

    आपको बता दे की NHA बीच डिवाइडर से 18 मीटर उत्तर तथा दक्षिण जमीन लेकर दोनों तरफ ड्रेनेज, सर्विस लेन तथा बीच में फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए घेराबंदी करेगी। रेलवे के अभियंता इसका प्रारूप बनाकर सोनपुर मंडल भेजेंगे, जिसकी शीघ्र स्वीकृति के बाद काम प्रारंभ हो जाएगा। निर्माण करने वाली कंपनी रेलवे के चारदिवारी, गेट एवं अन्य नुकसान की भरपाई कर तुरंत निर्माण कराएगी।

    [rule_21]

  • बेगूसराय के सर्वेश को मिला ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस का अवार्ड, IPS विकास वैभव ने किया सम्मानित..


    डेस्क : बेगूसराय, बरौनी राजेन्द्र रोड के मूल निवासी सर्वेश कश्यप को गृह विभाग के विशेष सचिव आईपीएस विकास वैभव द्वारा ग्लोबल बिहार नेशनल एक्सलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। सर्वेश कश्यप यह अवार्ड फ़िल्म – मनोरंजन उद्योग में उनके उल्लेखनीय कार्यो के लिए दिया गया। यह अवार्ड उन्हें शुक्रवार को शाम पटना में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव के हाथों दी गयी। कार्यक्रम में देश के कोने कोने में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य कर रहे बिहारी मूल के कई बड़े चेहरे और प्रदेश सरकार से कई भी बड़े अधिकारी मौजूद रहें।

    सम्मान मिलने पर सर्वेश उत्साहित हैं और कहते हैं अभी और मेहनत करनी है । अपने समाज अपने क्षेत्र और अपने माता पिता का नाम ऊंचा करना है। जनसंपर्क के क्षेत्र में कमाल का स्कोप है अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में आये। बिहार में जनसंपर्क के क्षेत्र अभी और भी कई प्रयोग भी करने हैं। अभी हाल ही में वैशाली मोशन पिक्चर्स नामक फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की शुरुआत की है। बीते 4 नबम्बर को वैशाली मोशन पिक्चर्स द्वारा ही प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव,अहम शर्मा,समीक्षा भटनागर स्टारर हिंदी फिल्म धूप छाँव का पैन इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन किया गया। भविष्य की कई अन्य बड़ी योजनाओं पर भी कार्य कर रहा हूँ।

    आईपीएस विकास वैभव ने भी सर्वेश कश्यप को अवार्ड देते वक्त कहा खूब मेहनत से आगे बढ़ो व अपने क्षेत्र जिला बेगूसराय का नाम रौशन करो। ये क्षण काफी भावुक करने वाला था जब अवार्ड देने वाले और लेने वाले दोनों बेगूसराय जिले से ही थे।

    सर्वेश कश्यप फ़िल्म उद्योग में पी. आर.ओ के रूप में प्रसिद्ध हैं। वे लगभग 90 क्षेत्रीय भाषा व दर्जन भर हिंदी फ़िल्म सहित कई बड़े सितारे एवम बिहार झारखंड के विभिन्न चैनलों में पीआरओ के रूप में कार्य कर चुके हैं। जिसमे महुआ ,महुआ प्लस ,ढिशुम,भोजपुरी सिनेमा, बिग गंगा सहित प्रसिद्ध कलाकार राहुल देव,अतुल श्रीवास्तव, अहम शर्मा, गुरमीत चौधरी,बॉलीवुड सिंगर तोचि रैना,बॉलीवुड गायिका शिल्पा राव, भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ,पवन सिंह, यश कुमार, अरविंद अकेला कल्लू, अभिनेत्री मोनालिसा,अक्षरा सिंह, पूनम दुबे,निधि झा, निर्देशक अभिषेक कुमार, मिस इंडिया यूनिवर्स शिल्पा सिंह, विक्रांत सिंह, प्रियेश सिन्हा, मनोज आर पाण्डेय, फ़ॉर एवर बिग एंटरटेनमेंट, सेवन विंग्स इंटरटेनमेंट,आदिशक्ति फिल्म्स के निजी जनसंपर्क अधिकारी रह चुके हैं।

    [rule_21]

  • Ration Card : अब फ्री में मिलेगा 21Kg गेहूं, साथ में तेल-नमक भी, नई योजना शुरू..


    डेस्क : अगर आप भी राशन कार्डधारक है और मुफ्त राशन वाली योजना का लाभ लेते हैं, तो आपके लिए यह जानकारी बहुत ही आवश्यक हैं. क्योंकि सरकार ने मुफ्त राशन कार्डधारकों (Ration Cardholder) के लिए 21 kg गेहूं और 14 Kg चावल मुफ्त में देने का ऐलान किया है. साथ ही सरकार ने यह भी ऐलान किया कि मुफ्त राशन के साथ तेल और नमक के पैकेट भी फ्री में मिलेंगे. अब मुफ्त राशनकार्ड लाभार्थियों (Free Ration Cardholder) को 21 kg गेहूं और 14 kg चावल देने वाली स्कीम की शुरुआत की है, यानी अब से ग्राहकों को ज्यादा गेहूं और चावल का भी फायदा मिलेगा.

    लाखों राशन कार्ड हो चुके हैं कैंसिल

    लाखों राशन कार्ड हो चुके हैं कैंसिल

    इस समय देशभर में करीब 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को गरीब कल्याण योजना का फायदा दिया जा रहा हैं. लेकिन अभी तक सरकार करीब 10 लाख राशन कार्डधारकों के कार्ड को भी रद्द कर चुकी है. आपको बता दें कि कई अपात्र लोग भी राशन कार्ड की सुविधा का फायदा उठा रहे हैं, जिसकी वजह से सरकार ने सभी अपात्रों के कार्ड को अब रद्द करने का फैसला लिया है. अपात्र राशन कार्डधारकों का डाटा डीलरों के पास भेजा जा रहा है, जिससे कि इन लोगों के खिलाफ सख्त कदम भी उठाया जा सके और उनसे राशन की वसूली की जा सके.

    [rule_21]

  • Bihar के सभी जिलों में होगा शानदार ‘भूकंप क्लीनिक’ का निर्माण, जानें – पूरा प्लान..


    न्यूज डेस्क : देश में भूकंप एक बड़ी समस्या है। बीते कुछ साल पहले नेपाल के काठमांडू में आए भूकंप ने काफी तबाही मची थी। इसका प्रकोप नेपाल के बॉर्डर से लगे बिहार में जोरदार दिखा। बिहार के अलावा भी भारत के कई राज्य में भूकम के बड़े झटके महसूस किए गए। वहीं। अभी भी बीच बीच में भूकंप से लोग कांप उठते हैं। बीते दिनों दिल्ली में भूकंप के भारी झटके लोगों महसूस किया।

    ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार इससे लोगों को बचने और जागरूक करने के लिए कई प्रयास कर रही है। ऐसा एक प्रयास बिहार में किया जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से हर जिले में ‘भूकंप क्लीनिक’ (Earthquake Clinics) खोले जायेंगे। राज्य के पटना, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में तो भूकंप क्लिक की शुरुआत भी हो चुकी है।

    भूकंप क्लिनिक में एनडीआरएफ की टीम लोगों को इसके खतरे से जुड़े चीजों के बारे में जागरूक करेंगे। इसके अलावा भूकंप से बचने के लिए ट्रेनिंग भी प्रोवाइड की जाएगी। इसमें लोगों को भूकंप रोधी मकान बनाने के संबंध में सलाह सुझाव देगी। इससे लोगों को बिडल्डर द्वारा भूकंप की बात बताकर धोखाधड़ी से बचने का मौका मिलेगा।

    हर जिले होंगे भूकंप क्लिनिक

    हर जिले होंगे भूकंप क्लिनिक

    भूकंप क्लिनिक में इंजीनियर ईंट और सीमेंट से बने घर के बारे में बताता है, घर का प्लिंथ कैसा होना चाहिए, पीलर की गहराई कितनी होनी चाहिए, सरिया का आकार और उपयोग, साथ ही वेंटिलेशन कैसा होना चाहिए । इसी तरह बांस के घरों के बारे में भी यहां बताया गया है कि भूकंप के दौरान उसे कैसे सुरक्षित रखना है और घर कैसे बनाना चाहिए। इसी कड़ी में बिहार में हर जिले में भूकंप क्लिनिक की अस्थापना की जायेगी।

    [rule_21]