Category: begusarai news

  • बेगूसराय में 12 हजार युवाओं को अग्निवीर बनने का सुनहरा मौका – चेक करें पूरी डिटेल..


    अगर आप भी भारतीय सेना (Indian Army ) में भर्ती होना चाहते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दे की कटिहार में 18 नवंबर से 1 दिसम्बर तक भर्ती रैली होने वाली है। जिसमे बेगूसराय के 12 हजार 800 युवा अग्निवीर बन सकते हैं।

    बताते चलें कि कटिहार में होने वाले सेना भर्ती कैंप के निदेशक कर्नल विभूति पाठक ने बेगूसराय के DM को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है की 20 नवम्बर से 30 नवम्बर तक अलग-अलग तिथियों में विभिन्न पदों पर 12 हजार आठ सौ 27 अग्निवीरों की भर्ती होगी।

    इस भर्ती में 20 नवम्बर को जनरल ड्यूटी (GD) के 5305, 24 नवम्बर को जनरल ड्यूटी (GD) के 564 (केवल तेघड़ा तहसील), 25 नवम्बर को टेक्निकल (टीईसीएच) के 453, 26 नवम्बर को सोल्जर क्लर्क एवं स्टोर कीपर टेक्निकल (सीएलके/एसकेटी) के 1135, 27 नवम्बर को ट्रेडमैन (टीडीएन) के 739 तथा 30 नवम्बर को सोल्डर नर्सिंग असिस्टेंट एवं सोल्डर नर्सिंग असिस्टेंट (वेटनरी) के 4631 पदों पर भर्ती के लिए कैंप में शामिल हो सकते हैं।

    [rule_21]

  • यात्रीगण ध्यान दें! बेगूसराय से गुजरने वाली कई ट्रेनें हुई रद्द, यात्रा से पहले चेक कर ले स्टेटस..


    डेस्क : अगर आप भी हाल ही में बेगूसराय स्टेशन से कहीं यात्रा पर निकल रहे हैं तो सबसे पहले ट्रेन के वर्तमान स्थिति को जांच लें। क्योंकि, बढ़ते ठंड और कोहरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई महत्वपूर्ण को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को सप्ताह में आंशिक तौर पर रद्द कर चलाया जाएगा। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 तक अप 15621 आनंद विहार- कामाख्या और डाउन 15622 एक्सप्रेस को पूर्णतः रद्द कर दिया गया है।

    इसके साथ ही 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और 15904 चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस आगामी 2 दिसंबर माह से फरवरी माह के अंत तक रद्द कर दिए गए हैं। इतना ही नहीं कई अन्य ट्रेनों के परिचालन में भी रेलवे में फेरबदल की घोषणा की है। अवध असम एक्सप्रेस अप 15909 हर शनिवार को दिसंबर माह से फरवरी माह तक रद्द रहेगी। वहीं, डाउन 15910 दिसंबर से फरवरी माह तक हर मंगलवार को रद्द रहेगी।

    वही, 12505 कामाख्या आनंद विहार टर्मिनल नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 2 दिसंबर से लेकर 26 फरवरी तक हर बुधवार शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी। वहीं 12506 आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 4 दिसंबर से 28 फरवरी तक मंगलवार शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी।

    [rule_21]

  • फिल्म नहीं चलने से परेशान Akshay Kumar -फीस कम करने की कही बात..


    न्यूज डेस्क : बॉलीवुड की दुनिया से एक खबर काफी वायरल हो रहा है। यह खबर अक्षय कुमार को लेकर है। फिल्म हेरा- फेरी को लोगों ने काफी प्यार दिया। इसके बाद अब तीसरी सीरीज आने को है। लेकिन सीरीज की तीसरी फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार नहीं है। इस बात की पुष्टि बाबू भैया यानी परेश रावल ने की। फिल्म का पहला पार्ट साल 2000 में आई। इसके दूसरी पार्ट 2006 में फिर हेरा फेरी भी लोगों को काफी पसंद आया। फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन हैं।

    फिल्म में नहीं अक्षय

    फिल्म में नहीं अक्षय

    फिल्म के तीसरे पार्ट में राजू की भूमिका में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इस बात की पुष्टि परेश रावल ने की है। अक्षय कुमार ने इस संबंध में कहा कि मुझे इस के लिए ऑफर आया लेकिन मैं इसके पटकथा और स्क्रीनप्ले से सेटिस्फाइड नहीं था, जिस वजह से मैं इस फिल्म का हिस्सा नहीं हूं।

    अभिनेता अक्षय कुमार कहते हैं कि हेराफेरी श्रृंखला के सभी सिनेमा उनके जीवन का एक बड़ा हिस्सा के रूप में है। वह इसके तीसरे पार्ट का हिस्सा नहीं बन पाए इसके लिए निराश हैं। उन्होंने कहा मुझे वहीं करना है जो दर्शक देखना पसंद करते हैं। इसलिए मैं ने अपना कदम पीछे कर लिया। मैं इसके लिए काफी निराश हूं और तीसरा पार्ट करने के लिए समर्थ नहीं। इसके अलावा जिस प्रकार से चीजें रचनात्मक रूप ले रही आकार इससे मैं आघात हूं।

    अपनी फीस कम करेंगे अक्षय

    बीते वर्षो में अक्षय कुमार ने कई हिट फिल्में दिए। वहीं इस साल इनका भाग्य इन से नाराज रहा। इस साल कई फिल्मों में नाकामी हासिल हुई। इन फिल्मों में बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन शामिल है। इसके अलावा हाल ही में आए रामसेतु भी 100 करोड़ की लिस्ट में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। अक्षय कुमार ने अपनी फीस को लेकर कहा कि अब मुझे 30 से 40% कम करनी होगी। इसके अलावा थिएटर मालिकों को भी पक्षियों को समझना होगा।

    [rule_21]

  • अब बिहार में बनेगा हवाई जहाज का ईंधन – पटना, दरभंगा एयरपोर्ट को बरौनी IOCL करेगा ईंधन की सप्लाई..


    डेस्क : औद्योगिक राजधानी बेगूसराय (Begusarai) के बरौनी IOCL आए दिन नए-नए कीर्तिमान हासिल कर रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को IOCL के चेयरमेन ने इंड जेट यूनिट से बरौनी मार्केटिंग टर्मिनल तक एटीएफ (जेट ए-1) फ्यूल के पहले बैच के डिस्पैच का ऑनलाइन शुभारंभ किया। अब बरौनी रिफाइनरी (Barauni Refinery) से उत्पादित ईंधन से नेपाल, बिहार व यूपी के हवाई अड्डों के जहाज उड़ेंगे।

    आपको बता दे की बरौनी रिफाइनरी (Barauni Refinery) के कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा (R.K Jha) ने टीम बरौनी रिफाइनरी, बरौनी मार्केटिंग टर्मिनल, बरौनी कानपुर पाइपलाइन, बीटीएमयू और IOCL की उपस्थिति में रिफाइनरी के एटीएफ टैंक 241 के वाल्व को खोलकर बरौनी रिफाइनरी से पाइपलाइन के माध्यम से ATF को बरौनी मार्केटिंग टर्मिनल डिस्पैच किया।

    वही, बरौनी रिफाइनरी की कारपोरेट संचार प्रबंधक अंकिता श्रीवास्तव ने कहा कि यह यूनिट स्वदेशी तकनीक इंड जेट पर आधारित है, जिसका अनुसंधान इंडियनऑयल, आरएंडडी सेंटर और मेसर्स ईआईएल ने मिलकर किया है। यह तकनीक कम तापमान और निम्न दबाव हाइड्रो-उपचार प्रक्रिया है जो चुनिंदा रूप से केरो फीड स्ट्रीम से कैप्‍टन को हटाती है। ATF के अलावा, इंड जेट यूनिट को पाइपलाइन कम्पेटिबल केरोसिन (PCK) के उत्पादन के लिए भी डिज़ाइन किया गया है, जिसमें सल्फर 8PPMV की आवश्यकता होती है।

    बताते चलें की इंडजेट यूनिट को 2022 के जून में कमीशन किया गया था। उसके बाद ATF का सर्टिफिकेशन सितम्बर में मिला। डिफेंस ग्रेड के ATF की आपूर्ति करने के लिए, सीईएमआईएलएसी (CIMILAC) और डीजीएक्यूए (DGXUA) की वैधानिक स्वीकृति अक्टूबर एवं नवम्बर में प्राप्त हुई। बरौनी रिफाइनरी से उत्पादित एटीएफ राजधानी पटना, दरभंगा, गया और नेपाल के हवाई अड्डों को ईंधन प्रदान करेगा।

    [rule_21]

  • बेगूसराय में टला बड़ा हादसा – 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची, जानें – पूरा मामला..


    डेस्क : बेगूसराय में आज शुक्रवार को एक बड़ा रेल हादसा होते होते बच गया। बता दे की बरौनी-कटिहार रेलखंड के लाखों स्टेशन के समीप 12553 सहरसा – नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। दरअसल, सहरसा से नई दिल्ली जा रही वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूट में रेल पटरी में दरार आ गई थी। दरार इतनी अधिक थी कि बड़ा हादसा हो सकता था।

    मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से सहरसा से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान की। इसी दरमियान बेगूसराय लखमीनिया स्टेशन के बीच गश्त कर रहे रेल कर्मचारी की नजर पोल संख्या 155/01 के समीप टूटे हुए पटरी पर गई। जिसके बाद आनन-फानन में लाल झंडा दिखाया गया। तब तक ट्रेन काफी करीब आ चुकी थी।

    ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा :

    ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा : आपको बता दे की लोको पायलट की नजर जैसे ही लाल झंडे पर पड़ी उन्होंने तुरंत ट्रेन को रोक दिया। और सूचना कंट्रोल को दी गई। इसके बाद में पहुंचे रेल कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद रेलवे लाइन को अस्थायी रूप से ठीक कर वैशाली सुपरफास्ट को 10.20 बजे पास कराया गया।

    [rule_21]

  • बेगूसराय : ‘हरकी पौड़ी’ बनेगा सिमरिया धाम – ब्लूप्रिंट बनकर हुआ तैयार..


    डेस्क : विश्व प्रसिद्ध सिमरिया धाम को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने के लिए लगातार नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी बीच बुधवार को CM नीतीश कुमार ने सिमरिया गंगा धाम और राजकीय कल्पवास मेले का निरीक्षण किया। CM नीतीश कुमार ने कहा कि “सिमरिया में गंगा घाट का विकास “हरकी पौड़ी” की तर्ज पर किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि “सिमरिया धाम को पूर्ण विकसित किया जाएगा। घाट का पहले से ही विकास किया जा रहा है। इसको और विकसित किया जाएगा, ताकि जो दूर-दूर से भी लोग आते हैं, उनको कोई असुविधा ना हो।

    सीएम नीतीश ने कहा कि “सिमरिया गंगा धाम में जो भी श्रद्धालु आते हैं उन सभी लोगों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सिमरिया का विकास किया जाएगा। इसके लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। आपको बता दे की सिमरिया में कल्पवास मेले का आयोजन होता है। 2008 में नीतीश कुमार ने कल्पवास मेले को राजकीय मेले का दर्जा दिया था। साल 2011 में अर्ध कुंभ और 2017 में कुंभ का भी आयोजन सिमरिया में हुआ है और 2023 में कुंभ प्रस्तावित है।

    मालूम हो की कल्पवास मेले में बिहार ही नहीं बल्कि देशभर के कई राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल के भी श्रद्धालु आते हैं और एक माह तक गंगा तट पर पर्णकुटी बनाकर रहते हैं। कार्तिक महीने में चलने वाले कल्पवास मेले में गंगा सेवन कर पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि सिमरिया में आदि काल से ही कल्पवास मेले का आयोजन किया जाता रहा है। मोक्ष की प्राप्ति के लिए गंगाघाट पर एक माह तक कल्पवास में रहकर जत तप किया जाता है।

    [rule_21]

  • बेगूसराय : भारतीय सेना के जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, परिजनों में मचा कोहराम


    डेस्क : बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के तीन पंचायत के रानी गांव में सोमवार को भारतीय सेना के शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा ।भारतीय सेना के जवान की मौत की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गया। मौत की खबर सुनकर समूचे इलाके में शोक की लहर दौड़ गया । शहीद जवान अपने पीछे एक बूढ़ी माता एक पत्नी वह दो मासूम बच्ची को छोड़ गया है ।

    शहीद जवान के पार्थिव शरीर के रानी गांव पहुंचते ही अंतिम दर्शन को ले इलाके के लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा । वहीं शहीद जवान के पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया । मां पत्नी व बेटी ने जवान के पार्थिव शरीर से लिपट कर दहाड़ने लगी । मां पत्नी और बेटी के समेत परिजनों के चित्कार से मौजूद लोग लोगों का दिल दहल गया व आंखें नम हो गई ।

    बताते चलें कि रानी तीन पंचायत के रानी गांव वार्ड संख्या 7 निवासी स्वर्गीय श्यामदेव राय के पुत्र शहीद जवान सरोज राय उर्फ गोरेलाल इंडियन आर्मी में वर्ष 2003 में अपना योगदान देकर देश की सेवा कर रहे थे । वर्तमान समय में मथुरा में पदस्थापित थे । ड्यूटी के दौरान ही एकाएक उनका तबीयत खराब हो गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । मौत के उपरांत इंडियन आर्मी के जवान व सम्मान उनके पार्थिव शरीर को लेकर उनके पैतृक आवास रानी गांव पहुंचे ।

    मामले को लेकर रानी 3 पंचायत के मुखिया अमरजीत राय ने बताया कि रानी गांव निवासी स्वर्गीय श्यामदेव राय के पुत्र शहीद सरोज राय उर्फ गोरेलाल इंडियन आर्मी में कार्यरत थे और वर्तमान समय में मथुरा में पदस्थापित थे । ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद अन्य सेना के जवानों ने उन्हें लखनऊ स्थित कमांड हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । जिसके बाद सेना के जवानों ने ससम्मान उनके पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंचा । जहां सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

    शहीद जवान के शरीर को रानी गांव स्थित उच्च विद्यालय के परिसर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया जहां ग्रामीण जनप्रतिनिधि समाजसेवी कार्यकर्ता खिलाड़ी अधिकारी समेत आम लोगों ने पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।वहीं ग्रामीण युवाओं के भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा सरोज जवान तेरा नाम रहेगा जैसे नारों के साथ सही जवान को श्रद्धांजलि दी ।

    शहीद जवान के शव यात्रा में हजारों की संख्या में इलाके के लोग शामिल हुए गांव से श्मशान तक भारत माता की जय जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद जवान सरोज तेरा नाम रहेगा जैसे नारों से पूरा इलाका गुंजायमान बना रहा । शहीद जवान का अंतिम संस्कार तेघरा थाना क्षेत्र के अयोध्या गंगा तट पर ससम्मान के साथ किया गया । जहां सेना के जवानों ने सलामी देकर अंतिम विदाई दी ।

    [rule_21]

  • बेगूसराय में गोलीबारी का आतंक! अज्ञात अपराधियों ने कपड़ा दुकानदार को गोली से किया छलनी, गई जान..


    डेस्क : बेगूसराय जिले के बछबारा थाना क्षेत्र के फतेहा गांव स्थित फतेहा चौक पर कपड़ा दुकानदार को बेखौफ अपराधियों ने कपड़ा दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गोविंदपुर की पंचायत के राजापुर गांव वार्ड संख्या 7 उपेंद्र यादव का 34 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव के रूप में किया गया । दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी ।

    आक्रोशित लोगों ने फतेहा गांव स्थित एनएच-28 को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने बताया जाता है कि कपड़ा दुकानदार सुनील कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव अपने दुकान पर बैठा हुआ था तभी बाइक सवार बदमाश कपड़ा की दुकान पर पहुंचे और दूकानदार सुनील यादव को गोली मारकर घायल कर दिया दिया। स्थानीय लोगों व परिजनों द्वारा आनन-फानन में घायल सुनील कुमार यादव उर्फ मुन्ना यादव को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे ।

    बेगूसराय ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने फतेहा गांव के पास एनएच-28 को जाम कर दिया और कई वाहनों में तोड़फोड़ की। घटना की सूचना मिलते ही बछवारा थाना पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंच गयी। जिसके बाद आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की गयी। लेकिन आक्रोशित लोग बढ़िया पदाधिकारी की बुलाने की मांग पर अरे रहे । पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आक्रोशित लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

    [rule_21]

  • SBI दे रहा कमाई करने का शानदार तरीका, हर महीने कमाएं 80,000 रूपए


    डेस्क : यदि आप भी अपनी नौकरी छोड़ बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा विकल्प है। अपनी इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं एक शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में  जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से 80 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं। खास बात ये की आप ये बेहद सुरक्षित तरीका है। और तो और ये मौका देश का सबसे बाद सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक SBI (State Bank of India) की ओर से दिया जा रहा है।

    SBI की ATM फ्रेंचाइजी

    SBI की ATM फ्रेंचाइजी
    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) के जरिए आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं वो भी बेहद आसानी से। बता दें बैंक का एटीएम कोई भी बैंक अपनी तरफ से नही लगती, इसके लिए अलग कंपनी होती है। बैंक की ओर से इसका कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है जो जगह-जगह एटीएम लगवाने का काम करती हैं।

    SBI ATM की जरूरीशर्ते

    SBI ATM की जरूरीशर्ते

    1. एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपके पास 50-80 स्‍क्‍वॉयर फुट की जगह अनिवार्य है
    2. दूसरे एटीएम से कम से कम 100 मीटर की दूरी जरूरी
    3. एटीएम की जहमगाह यह स्‍पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली होनी चाहिए
    4. यहां 24 घंटे पावर सप्‍लाई होनी चाहिए इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्‍शन भी जरूरी है
    5. इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्‍शन की क्षमता होनी चाहिए
    6. ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए
    7. वी-सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्‍जेशन सर्टिफिकेट चाहिए

    एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए ये दस्तावेज ज़रूरी

    एटीएम की फ्रेंचाइजी के लिए ये दस्तावेज ज़रूरी

    1. आईडी प्रूफ – Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
    2. एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
    3. बैंक अकाउंट और पासबुक
    4. फोटोग्राफ, ई-मेल आईडी, फोन नंबर
    5. अन्य डॉक्युमेंट्स
    6. जीएसटी नंबर
    7. फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स

    ऐसे करें आवेदन

    ये है ऑफिशियल वेबसाइट
    Tata Indicash – www.indicash.co.in
    Muthoot ATM – www.muthootatm.com/suggest-atm.html
    India One ATM – india1atm.in/rent-your-space

    कर सकते हैं इतनी कमाई

    कर सकते हैं इतनी कमाई
    इन कंपनियों में सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी टाटा इंडिकैश है। इन सबमें सबसे बड़ी और पुरानी कंपनी टाटा इंडिकैश है। टाटा इंडिकैश 2 लाख की सिक्यॉरिटी डिपॉजिट पर फ्रेंचाइजी देती है जोकि पूरी तरह से रिफंडेबल होती है। बता दें इसके लिए आपको 3 लाख रुपए तक का वर्किंग कैपिटल जमा करने होंगे। इस विधि में आपको 5 लाख का निवेश करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर यदि कमाई पर नजर डाला जाए तो ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं। यानी सालाना आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33-50 फीसदी तक है।

    [rule_21]

  • बेगूसराय को मिला शानदार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का तोहफा – CM नीतीश ने किया शिलान्यास..


    डेस्क : बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय (Industrial Capital Begusarai) में सूबे के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने एक बड़ी सौगात दे दी है। आपको बता दें कि जिले में शानदार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (Medical College and Hospital) बनने जा रहा है। इसका शिलान्यास शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बेगूसराय के तीन अनुमंडल मुख्यालय ने बने ए.एन.एम (ANM) महाविद्यालय का उद्घाटन किया।

    (BIADA)

    बताते चलें कि जिले के बरौनी प्रखंड कार्यालय के निकट असुररी स्थित बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (BIADA) के परिसर में 20 एकड़ भूमि पर 515 करोड़ की लागत से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बेगूसराय का निर्माण किया जायेगा। इस परियोजना में तीन प्रकार के भवन, शैक्षणिक भवन, अस्पताल भवन और आवासीय भवन का निर्माण प्रस्तावित है।

    साथ ही सभी प्रकार के आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। शैक्षिक भवन का निर्माण कार्य राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद के नियमानुसार प्रतिवर्ष एक सौ नामांकन के आधार पर किया जायेगा। जिसमें प्रशासनिक भवन, विभिन्न विभागीय भवन, व्याख्यान कक्ष, केंद्रीय पुस्तकालय, परीक्षा हॉल, प्रयोगशाला आदि का प्रावधान किया गया है। इस परियोजना में मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ पांच सौ बिस्तरों का अस्पताल भी बनाया जाना है, जिसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

    [rule_21]