Category: begusarai news

  • बेगूसराय : बरौनी में 8387 करोड़ की लागत से यूरिया कारखाना में शुरू हुआ उत्पादन..


    डेस्क : बिहार वासियों के लिए गौरव का छण है। अब आपके राज्य में यूरिया का उत्पादन शुरू हो गया है। बता दें कि बरौनी प्लांट से यूरिया प्रोडक्शन किया जा रहा है। इस प्लांट से देश के कई राज्यों में यूरिया की आपूर्ति शुरू की जाएगी। इसमें बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ झारखंड और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्य शामिल है। इस बात की जानकारी केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडवीया ने दी।

    यूरिया क्षेत्र में घरेलू स्तर पर उत्पादित यूरिया की उपलब्धता बढ़ाने के लिए एफसीआईएल और एचएफसीएल की बंद इकाइयों का पुनरुद्धार वर्तमान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का एजेंडा रहा है। केंद्र सरकार ने बरौनी इकाई को पुनर्जीवित करने के लिए हिंदुस्तान फर्टिलाइजर्स और रसायन लिमिटेड को निवेश को मंजूरी दी है। संयंत्र की यूरिया उत्पादन क्षमता 12.7 एलएमटीपीए होगी।

    बरौनी खाद कारखाना शुरू :

    बरौनी खाद कारखाना शुरू : बता दें कि एचयूआरएल एक संयुक्त उद्यम कंपनी है जिसे 15 जून, 2016 से कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), एनटीपीसी लिमिटेड (एनटीपीसी), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) और एफसीआईएल/एचएफसीएल के सहयोग से गोरखपुर, सिंदरी और बरौनी इकाइयों के रूप में गठित किया गया है। प्रत्याशित। पुनर्जीवित करने के लिए अधिकृत। इस काम के लिए मोदी सरकार ने 25,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

    स्वदेशी यूरिया के प्रोडक्शन को बढ़ावा :

    स्वदेशी यूरिया के प्रोडक्शन को बढ़ावा : सभी तीन एचयूआरएल संयंत्रों के चालू होने से देश में स्वदेशी यूरिया उत्पादन बढ़कर 38.1 एलएमटीपीए हो जाएगा और यूरिया उत्पादन में भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने के प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने में मदद मिलेगी। यह भारत की सबसे बड़ी उर्वरक निर्माण इकाइयों में से एक है, जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी।

    यह परियोजना न केवल किसानों को उर्वरकों की उपलब्धता में सुधार करेगी बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा सड़कों, रेलवे, सहायक उद्योगों आदि जैसे बुनियादी ढांचे के विकास सहित क्षेत्र में अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगी।

    [rule_21]

  • बेगूसराय : एशिया का दूसरा हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल सिक्स लेन पुल 2023 तक बनकर होगा तैयार..


    डेस्क : बिहार की राजधानी पटना (Capital Patna) को औद्योगिक नगरी बेगूसराय (industrial City Begusarai) से जोड़ने वाले मोकामा-सिमरिया के राजेंद्र सेतु (Rajendra Setu) के समानांतर बन रहे बिहार का पहला हाइब्रिड एन्युइटी मॉडल सिक्स लेन पुल 2023 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस बात की पुष्टि खुद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport Minister Nitin Gadkari) ने की।

    बताते चलें कि 1.8 किमी लंबे इस पुल का शिलान्यास 14 अक्टूबर 2017 को पीएम नरेन्द्र मोदी ले द्वारा किया गया। उसके बाद से ही “वेल स्पॉन एजेंसी” की देखरेख में एसपी सिंगला कंपनी के द्वारा निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। 18 में से 15 पाया का निर्माण पूरा कर लिया गया है, जबकि 9 नंबर पाया पर सेगमेंट चढ़ाकर काम खत्म कर दिया गया है।

    केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ” पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत में सड़क के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है। बिहार में उत्कृष्ट कनेक्टिविटी की दृष्टि से राष्ट्रीय उच्च पथ (NH-31) पर पहुंच सड़कों के साथ गंगा ब्रिज सहित औंटा-सिमरिया के लिए परियोजना प्रगति पर है।

    आगे उन्होंने कहा की 1165 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह खंड पटना जिले के मोकामा को बेगूसराय जिले के सिमरिया से जोड़ेगा। एक बार पूरा हो जाने के बाद इस खंड से सिमरिया गंगा घाट की धार्मिक तीर्थयात्रा को बहुत लाभ होगा। यह पटना के साथ संपर्क को और बढ़ावा देगा, इसके साथ ही आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक विकास में वृद्धि होगी।

    गडकरी ने कहा है कि भारत में पहली बार, इस परियोजना में गंगा ब्रिज का निर्माण एक कुंए की नींव (सिंगल वेल फाउंडेशन) पर 34 मीटर चौड़ा सिक्स लेन कॉन्फिगरेशन सुपर स्ट्रक्चर शामिल होगा। ”कनेक्टिविटी के माध्यम से प्रगति” वह आकांक्षा है, जिसे हम अपने देश के हर कोने में हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं

    [rule_21]

  • बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने युवक को खुलेआम घर के सामने मारी गोली


    डेस्क : एक बार फिर से बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने तांडव मचाते हुए एक व्यक्ति को गोली मार दी। जिसमे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शहर के सर्वोदयनगर मोहल्ले में शनिवार को सरेशाम बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमे 25 वर्षीय केशव कुमार को दो गोलियां लगी हैं। इससे वह गंभीर रूप से घायल गया। घायल युवक की पहचान सर्वोदय नगर निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र केशव कुमार के रूप में की गई है।

    वही, इस गोलीबारी की घटना को लेकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी है। लोगों ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार अपराधी गोली मार हथियार लहराते हुए आराम से निकल गया। गोलीबारी में युवक के जख्मी होने की खबर से मोहल्लेवासियों में दहशत का माहौल है। वही, परिजनों ने बताया कि वह अपने घर के निकट खड़ा था। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश आ धमके व ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान युवक (केशव कुमार ) के शरीर में दो गोलियां लगीं। गोली लगते ही वह लड़खड़ा कर जमीन पर गिर पड़ा व लहूलुहान हो गया। फिर आनन-फानन में स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।

    [rule_21]

  • बेगूसराय : अग्निवीर की तैयारी करने से मना किया परिजन तो छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, जानिए – पूरा मामला


    बेगूसराय : जिले के नावकोठी प्रखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत गुरूवार को सुबह अग्निवीर की तैयारी करने गई छात्रा लापता हो गई । जिससे परिवार में काफी दहशत फैल गया । वही परिवार वालो ने नदी में डूबने की आशंका जताई । प्रशासन सहित सभी भर दिन काफ़ी परेशान रहे वही लडकी के पिता पंकज सिंह ने बताया कि शाम 7 बजे फोन आया और प्रिया ने फोन पर बताई कि हम हाथीदह में हैं ।

    जानकारी मिलते ही उसे हाथीदह से लाया गया । पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि हमें घर वालों की तरफ से अग्निवीर की तैयारी करने से मना किया जा रहा था ,घर में बोला जा रहा था की बीच बीएससी करके बीएड करने या फिर पारा मेडिकल करने ।लेकिन मुझे अग्निवीर की तैयारी करने में काफी रूचि थी जिसके कारण मैं बिना बताए ही घर से निकल गई , पूरे दिन कोचिंग के खोज में रही लेकिन कही कुछ नही मिला । मुझे कहीं देखा हुआ नही इसीलिए शाम होने के बाद मुझे जब कुछ भी समझ नही आय तो मैने दूसरे के फोन से घर पर फ़ोन की । उसने बताया कि मोबाइल डिस्चार्ज होने के कारण ऑफ था ।

    परिजनों ने बताया कि फ़ोन ऑफ होने के कारण ही सारी समस्या उत्पन्न हुई। लड़की के चाचा दिलीप कुमार ने बताया कि लड़की के पता चलते ही प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया। लड़की के घर आने से परिवार में काफी खुशी का माहौल है ।

    [rule_21]

  • बेगूसराय में मिला 25 करोड़ का दोमुहा सांप – तस्वीर देख आपके भी होश उड़ जाएंगे..


    डेस्क : बेगूसराय में एक अजीबोगरीब सांप पाया गया है। जिसकी कीमत जान आप भी चौंक जाएंगे। ये एक विशेष और दुर्लभ प्रजाति का सांप है। अगर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत की बात करें तो करीब 2 करोड़ रुपए तक होने की संभावना बताई जा रही है है।

    सांप दिखने के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा और और पारा लीगल सिम सेवक मुकंद्र पासवान की सही समय पर सक्रिय होने की वजह से वन विभाग को सौंप दिया गया, जिससे तस्करों के हाथ लगने से बच गया।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को जिले के बरौनी के निगा के ग्रामीण रंजीत दास के खेत में यह दुर्लभ सांप देखा गया। जिसे रेड सैंड बोआ भी कहा जाता है। वही, इस बात की जानकारी सूचना विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा तक पहुंची। जिसके बाद सचिव झा ने अपने सूझ बुझ और सक्रियता और ग्रामीणों के सहयोग से इस दुर्लभ सांप को कोर्ट लाया गया।

    प्राधिकरण के सचिव झा ने बेगूसराय के डीएफओ को इसकी जानकारी दी। वन विभाग के वन कर्मियों ने कोर्ट पहुंचकर सांप को अपने कब्जे में ले लिया। विभाग की पहल पर दुर्लभ प्रजाति रेड सैंड बोआ को पटना के संजय गांधी बायोलॉजिकल पार्क भेजा गया।

    इस सांप की उपयोगिता और कीमत को लेकर कई बात कहे जा रहे थे। बताया जाता है कि इस सांप की कीमत 2 लाख से 2 करोड़ रुपए के बीच कुछ भी हो सकती है। सांप की कीमत उसके वजन से तय होती है। एक भारी सांप की कीमत बहुत अधिक होती है। यूपी, एमपी और महाराष्ट्र में इस सांप के 40 लाख, कभी 80 लाख, कभी 1.25 करोड़ में सौदे की खबर आई है। इन इलाकों में कई सांप तस्करों को गिरफ्तार किया गया है

    [rule_21]

  • बेगुसराय : अग्निवीर की तैयारी करने गई लड़की लापता, परिजनों का रो-रो बुरा हाल..


    नावकोठी (बेगुसराय) :- प्रखंड क्षेत्र के के वृंदावन में अग्निवीर की तैयारी करने गई बच्ची घर लौट कर नहीं आई । जिससे घर में काफी अफरा तफरी का माहौल बन गया । बताते चले कि लड़की पंकज सिंह व सोनी देवी की बड़ी पुत्री प्रिया कुमारी थी । प्रिया 5 बहनों में सबसे बड़ी बहन थी ।

    वह अग्निवीर की तैयारी करने जाती थी । मां सोनी देवी ने बताया कि एक सप्ताह से रोजाना अग्निवीर की तैयारी करने 4:30 सुबह जाती थी , उसी तरह गुरुवार की सुबह भी गई लेकिन जब लौट कर नही आई । वह आज सुबह जाने से पहले 2 घर में पोछा भी लगाई और घर से कचड़ा भी ले गई की नदी में फेकने के लिए , वही नदी में एक बोरा कचड़ा फेका हुआ था और खाली बोरा उपर ही था,

    वही एक बोरा कचड़ा और दुपट्टा नदी के उपर ही था लेकिन उसका मोबाइल गायब पाया गया। ग्रामीण के द्वारा कई तरह की आशंका जताई जा रही है । वही ग्रामीणों ने बताया कि लड़की बहुत ही अच्छी थी, किसी से ज्यादा कोई मतलब भी नही रखती थी, काफी ही सज्जन व सुशील लड़की थी । लड़की के नहीं मिलने पर परिवार वालो का बुरा हाल है । वही गांव में भी काफी गमगीन माहौल है । समाचार संप्रेषण तक कोई लड़की का कोई पता नहीं चला । मौके पर भगवान सिंह,वीरेंद्र सिंह,गुड्डू सिंह,रामाधार सिंह,श्रीराम सिंह, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।

    [rule_21]

  • बेगूसराय : गंगा नदी पर मटिहानी-शाम्हो पुल बनने का रास्ता साफ, केंद्र सरकार ने प्रदान की स्वीकृति..


    Matihani-Shamho Bridge : बेगूसराय में गंगा पर एक और नए शानदार पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बता दे की केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बेगूसराय (Begusarai) के मटिहानी (Matihani ) से शाम्हो के बीच नये पुल (Samho Matihani Pul) के निर्माण को अपनी स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। इस आशय का प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नेशनल हाईवे आथिरटी आफ इंडिया (NHAI) को भेज दिया है। बेगूसराय में गंगा नदी पर यह तीसरा पुल होगा।

    पूरी प्राथमिकता के साथ ही इस काम को आगे बढ़ाया जाए :

    पूरी प्राथमिकता के साथ ही इस काम को आगे बढ़ाया जाए : बेगूसराय के मटिहानी से शाम्हो (Matihani-Shamho Bridge) के बीच गंगा नदी पुल का प्रस्ताव पूर्व में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा दिया गया था, पर इसे भारतमाला या फिर किसी अन्य योजना के तहत इसे शामिल नहीं किया जा सका था। इसके बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसे NH आरिजनल योजना से अनुमति प्रदान कर दी। मंत्रालय के स्तर पर इस तरह की योजना के लिए 10000 करोड़ रुपये का बजटीय प्राविधान किया जाता है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने NHAI को इस प्रोजेक्ट के संबंध में यह निर्देश दिया है कि पूरी प्राथमिकता के साथ इस काम को आगे बढ़ाया जाये।

    पहले भी भेजा गया था प्रस्ताव :

    पहले भी भेजा गया था प्रस्ताव : सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को बेगूसराय के मटिहानी से शाम्हो (Matihani-Shamho Bridge) के बीच गंगा पुल का प्रस्ताव भी भेजा गया था। तब भारतमाला या फिर किसी अन्य योजना के तहत शामिल भी नहीं किया जा सका था। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने NHAI को इस प्रोजेक्ट के संबंध में यह निर्देश भी दिया है कि पूरी प्राथमिकता के साथ इस काम को आगे भी बढ़ाया जाए।

    [rule_21]

  • Aadhar Card : अब अंगूठा लगाकर कोई और नहीं निकाल पाएगा पैसा, जानें – नया नियम..


    डेस्क : अगर आप आधार के जरिए फिंगर प्रिंट से पैसे निकालते हैं तो आपके साथ धोखाधड़ी नहीं होगी। इसलिए, UDAI ने एक नया फीचर जोड़ा है। इस नए फीचर के जुड़ने से प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) को पता चल जाएगा कि जिस व्यक्ति का फिंगरप्रिंट लिया जा रहा है वह जिंदा है या मृत।

    आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AEPS) के माध्यम से अब तक 1,507 करोड़ रुपये से अधिक का बैंकिंग लेनदेन किया जा चुका है। इनमें से 7.54 लाख ट्रांजेक्शन फर्जी थे। यह नई सुरक्षा सुविधा आधार के दुरुपयोग को बहुत तेजी से ट्रैक करेगी।

    इस प्रकार धोखाधड़ी : रिपोर्टों के अनुसार, धोखाधड़ी वाले लेनदेन में सिलिकॉन पैड पर वास्तविक व्यक्ति के फिंगरप्रिंट को क्लोन करना शामिल है। ये उंगलियों के निशान जमीन की खरीद-बिक्री में दस्तावेजों पर लिए गए मूल उंगलियों के निशान से बने होते हैं, जिन्हें भू-राजस्व विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है।

    UDAI के कदम से भी रुकेगी धोखाधडी : अब यूआईडीएआई ने जन्म और मृत्यु के आंकड़ों को आधार से जोड़ने का फैसला किया है। नवजात को अब अस्थायी आधार नंबर जारी किया जाएगा, जिसे बाद में बायोमेट्रिक डेटा के साथ अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा, इन नंबरों के दुरुपयोग से बचने के लिए मृत्यु पंजीकरण रिकॉर्ड को भी आधार से जोड़ा जाएगा।

    [rule_21]

  • बेगूसराय में फूल-माला से बनाई जाती है जयमंगला मां की प्रतिमा, जानें – इसके पीछे का इतिहास..


    डेस्क : बेगूसराय जिले के विक्रमपुर गांव के लोग नवरात्र में पूजा करने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देते हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो मां जयमंगला की असीम अनुकंपा के कारण ही गांव में सुख-शांति और समृद्धि स्थापित है. यहाँ के स्थानीय पुजारी पंकज सिंह और मृत्युंजय कुमार ने बताया कि लगभग 100 वर्ष पूर्व जयमंगलागढ़ में पहले बलि प्रदान को लेकर पहसारा और विक्रमपुर गांव में ठन गयी थी. दोनों गांव के लोग एक-दूसरे के जानी दुश्मन बन बैठे थे.

    तभी नवरात्र के समय विक्रमपुर गांव के ही स्व. सरयुग सिंह के सपने में माता जयमंगला आयी और उन्होंने कहा कि नवरात्रि के दौरान पहली पूजा से लेकर नवमीं को बलि प्रदान करने वो तक विक्रमपुर गांव में रहेगी. इसके पश्चात वो गढ़ लौट जाएगी. देवी ने स्वप्न में ही पूजा की विधि भी बतायी. तब से माता जयमंगला की पूजा करने की परंपरा अनवरत काल से जारी है.

    माता जयमंगला की प्रतिमा फूल और बेलपत्र से बनाने की परम्परा पिछले 100 वर्षों से चली आ रही है. विक्रमपुर के ग्रामीण भक्त सबसे पहले मां जयमंगला की प्रतिमा को स्वरूप देने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार फूल और बेलपत्र एकत्रित करते हैं. इसके बाद फूल और बेलपत्र से ही माता जयमंगला को भक्तजन स्वरूप भी देते हैं. इस बार स्थानीय स्तर पर फूल उपलब्ध नहीं होने के चलते इन्हें कोलकाता से मंगवाया गया है.

    [rule_21]

  • आज 50 साल का हुआ अपना बेगूसराय – DM रोशन कुशवाहा कुछ इस प्रकार दी बधाई..


    डेस्क : जीवनदायनी गंगा सहित 7 नदियों से सिंचित बिहार की औद्योगिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक राजधानी और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि बेगूसराय जिला आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर पूरे 50 साल का हो गया।

    इस अवसर पर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने स्थापना दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को जिले के उतरोतर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने हेतु बधाइयां देने के साथ-साथ जिले के स्वर्णिम भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी।

    डीएम रोशन कुशवाहा स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित “वॉक फॉर बेगूसराय” कार्यक्रमों के दौरान अपने संबोधन में कहा कि किसी भी जिले का 50वां स्थापना दिवस उस जिले के समस्त नागरिकों के लिए एक अप्रतिम अवसर होता है। बेगूसराय जिला का इतिहास एवं सांस्कृतिक धरोहर अत्यंत ही गौरवमयी रहा है तथा यह अनेक वीर एवं विद्वान सपूतों की भूमि रही है। विगत पांच दशकों में बेगूसराय जिला ने शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, अवसंरचना सहित मानव विकास के विभिन्न आयामों में काफी प्रगति की है तथा इन्हीं कारणों से बेगूसराय जिले का आज राष्ट्रीय पटल पर अपनी अलग पहचान है।

    [rule_21]