Category: begusarai news

  • बेगूसराय में प्राधानाध्यापक ने उप मुखिया को दिया जान से मारने की धमकी, जाने पूरा मामला


    छौड़ाही (बेगूसराय) : छौड़ाही पुलिस की लापरवाही से एक भाजपा नेता की जान पर बन आई है । पूर्व में भी धमकी को लेकर भाजपा नेता द्वारा पुलिस को दिए आवेदन में कोई कार्यवाही नहीं करने से बेखौफ आरोपित ने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रामशंकर साह को सर तन से जुदा कर देने की धमकी दी गई है दहशत में आए भाजपा नेता ने छौड़ाही पुलिस से तुरंत प्राथमिकी दर्ज कर सुरक्षा देने और कार्रवाई की मांग की है।

    वहीं भाजपा नेताओं ने आरोपित को अविलंब गिरफ्तार करने अन्यथा आंदोलन छेड़ देने की बात कही है। छौड़ाही पुलिस मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।इस संदर्भ में छौड़ाही पुलिस को दिए आवेदन में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के ऐजनी गांव निवासी रामशंकर साह का कहना है कि वह छौड़ाही मंडल भाजपा के उपाध्यक्ष के साथ-साथ ऐजनी पंचायत के निर्वाचित उप मुखिया एवं माध्यमिक विद्यालय ऐजनी के विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष भी हैं।

    माध्यमिक विद्यालय ऐजनी के प्रधानाध्यापक मोहम्मद असलम के विरुद्ध पूर्व में विद्यालय का चावल चोरी करने, पेड़ काटकर बेच देने, छात्र से अवैध वसूली करने समेत कई मामले चल रहे हैं। विद्यालय व्यवस्था सही करने हेतु ग्रामीणों के साथ कई बार विद्यालय का निरीक्षण किए तो , गुस्साए मुस्लिम प्रधानाध्यापक ने धमकी दी कि बीजेपी नेता हो हमसे लड़ रहे हो ठीक कर देंगे। प्रधानाध्यापक द्वारा धमकी देने के बाद छौड़ाही ओपी में लिखित शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    इसके बाद आरोपित ने बीच रास्ते पर रोक कर धमकी दी है कि बहुत उछल कूद कर रहे हो। पुलिस को दिया आवेदन वापस कर लो। नहीं तो सर तन से जुदा कर देंगे, कोई बचाने नहीं आएगा।भाजपा नेता ने आवेदन में कहा है कि प्रधानाध्यापक मोहम्मद असलम अपराधियों को संरक्षण देते हैं। कुछ दिन पहले ही समस्तीपुर जिले के रोसड़ा एवं दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना पुलिस द्वारा प्रधानाध्यापक के आवास पर छापेमारी की गई थी।

    जिसमें कई कुख्यात अपराधी जो प्रधानाध्यापक के संबंधी हैं, गिरफ्तार किए गए थे। अब , प्रधानाध्यापक सर तन से जुदा कर देने की धमकी दे रहे हैं। इससे आशंका है कि अपराधियों की मदद से अन्य भाजपा समर्थक की तरह उनका भी सर तन से जुदा कर हत्या की जा सकती है।

    भाजपा नेता ने आवेदन में स्पष्ट कहा है कि छौड़ाही पुलिस भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कर समझौता का दबाव दे रही थी। जिस कारण बेखौफ आरोपित से उन्हें जान का खतरा हो गया है। अभिलंब उनकी रक्षा हेतु सुरक्षा मुहैया कराया जाए एवं आरोपित प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष को सर तन से जुदा कर देने की धमकी देने वाले आरोपित की अविलंब गिरफ्तारी करने की मांग की है।

    [rule_21]

  • बेगूसराय के लखनपुर में बंगाली विधि विधान से की जाती माता दुर्गा की पूजा, जानिए…


    भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड अंतर्गत बलान नदी की कछार पर अवस्थित लखनपुर में माता दुर्गा की पूजा की अलग ही परम्परा रही है। इस आस्था स्थल और मैया के दरबार के संबंध में कई किवदंती प्रचलित है। मंदिर के पूर्व प्रधान पूजारी स्वर्गीय अविनाश चक्रवर्ती – उर्फ टुना चक्रवर्ती ने एक मुलाकात के दौरान पूर्व में बताया था कि हमारे पूर्वज वर्षो पूर्व मुगलकाल में पश्चिम बंगाल से यहां आए थे उन दिनों पश्चिम बंगाल के नदिया जिला पर जब मुगलों का आक्रमण हुआ था तो मुगलों से त्रस्त होकर वहां से कई परिवार जहां-तहां पलायन कर गये।

    उन्हीं लोगों में से कुछ लोग बेगूसराय के विभिन्न गांवों में आकर बस गये। उन्हीं परिवारों में मनराज सिंह का परिवार भी शामिल था जो भगवानपुर प्रखंड के लखनपुर ग्राम में बस गये थे। कहा जाता है कि मनराज सिंह जब नदिया जिला से जब भागे थे तो अपने राज पुरोहित एवं अपनी आस्था की इष्ट माता की पिंडी भी लेकर आए थे। आज वह परिवार नहीं रहा, लेकिन इन्हीं के रिश्तेदार बछवाड़ा प्रखंड के बेगमसराय निवासी महेश प्रसाद सिन्हा इस देवी मंदिर के मेरपति हैं। इनसे पहले कई पुश्तों से इन्हीं के पूर्वज मेहरपति हुए हैं।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में उक्त मंदिर के दो मेरपति हुआ करते थे एक बेगमसराय व एक लखनपुर गांव के साहु जी परिवार से हुआ करते थे। कहा जाता है कि एक बार मेला के दौरान नौका दूर्घटना में एक महिला की मौत हो जाने के कारण भय से साहु जी परिवार उक्त मंदिर के मेरपति से हट गए।तब से बेगमसराय के ही लोग मेरपति बनते रहे हैं। मनराज सिंह अपनी काबिलियत के बल पर न सिर्फ इलाके के तहसीलदार बन गए थे बल्कि लखनपुर के जमींदार भी बन गए थे और साथ आए राजपुरोहित के उचित सलाह पर साथ लाए मां की पिंडी को सिद्धमंत्रो के जाप के साथ यहां स्थापित किया जो पिन्डी आज भी शक्ति पिण्डो के रूप में विराजमान है।

    नित्य प्रतिदिन सुबह-शाम यहां पूजा-पाठ की प्रथा निरंतर है जिसके लिए सहायक पुजारी के रूप में सीताराम झा नियुक्त है। यहां सिद्ध माता की पूजा आराधना का विधि-विधान भी अन्य इलाकों से कुछ अलग है। यानि बंगाल और मिथिला की तर्ज पर पारम्परिक पूजा का विधान यहां प्रचलित है। यही वजह है कि माता के आगमन और प्रस्थान दोनों बली से ही शुरू होता है। प्रथा के मुताबिक अश्विन कृष्णपक्ष बुद्धनवमी तिथि के दिन ही यहां कलश स्थापना होता है। पुजारी की मान्यता है कि इसी दिन शरदकाल को तुला राशि में देवी का आगमन होता है तथा इसी दिन भगवान श्रीराम ने लंका पर विजय हेतु देवी का आह्वान किया था। इस दिन भी बलि की प्रथा चलायमान है।

    इसके बाद पुनः अश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्थी को भी बलि दी जाती है। सप्तमी तिथि के तृतीय कलश की स्थापना नवपत्रिका पूजा के उपलक्ष्य मे किया जाता है। सप्तमी की रात्रि मे ही पूर्ण विधि-विधान के साथ देवी की आराधना-पूजा की जाती है, जिसे जागरण भी कहते हैं। महाअष्टमी तिथी की रात्रि में निशापूजा कालरात्रि के बाद भेड़, खस्सी की बलि दी जाती थी। नवमी तिथि को महानवमी पूजा के बाद महिष तथा भेड़ का संकल्प किया जाता था जो अब विगत कई वर्षों से नहीं होता है, वहीं मध्यरात्रि के बाद मंदिर के अंदर-बाहर धो-पोंछकर पुजारी कुछ विशेष लोगों के साथ मंदिर में फुलहास का कार्यक्रम आरंभ करते हैं।

    देवी के हाथों में पांच लाल अड़हुल की देकर उपस्थित भक्तगण भजन कीर्तन कर मां की प्रार्थना करते हैं। भक्तों की आराधना-पूजा उस समय सफल मानी जाती है, जब मां के हाथों की कली फूल बनकर अपने आप धरा पर आ गिरती है, देवी की प्रसन्नता के प्रतीक फूल को श्रद्धालु न सिर्फ सहेज कर रखते है, बल्कि श्रद्धा-भक्ति के साथ ताबिज आदि में भी भरकर पहनते हैं। फुलहास के उपरांत भी बलि दी जाती है, लेकिन कोरोना काल से खस्सी की बलि प्रथा स्थगित है उसके जगह सिसकोहरा की बली वर्तमान में हो रही है।

    शोभा यात्रा कार्यक्रम के बीच भी बलि की प्रथा है जिसे यात्रा बलि कहते है ऐसे आस्था स्थल को प्रशासनिक स्तर पर न सिर्फ विकसित करने की जरूरत है, बल्कि इस धरोहर के रूप में संवारने की आवश्यकता है। किंतु प्रशासनिक उदासीनता के चलते इस ऐतिहासिक महत्व के आस्था-स्थल का स्वरूप निखर कर सामने नहीं आ सका है। इस दिशा में साधन सुविधा के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि की भूमिका भी निराशाजनक ही रही है।

    [rule_21]

  • बछवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध महुआ शराब के साथ एक महिला समेत दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार, भेजा जेल


    बछवाड़ा: थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों केविभिन्न गांव में छापेमारी का बछवारा थाना पुलिस ने 16 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक महिला समेत दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि रानी दो पंचायत के बेगमसराय गांव में छापेमारी कर बेगमसराय गांव निवासी उपेंद्र पासवान की पत्नी सुंदरी देवी को 2 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है ।

    वही अरवा पंचायत के अरवा गांव में छापेमारी कर अरवा गांव निवासी रामाशीष साहनी के पुत्र उमेश साहनी को 14 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार दोनों व्यक्ति के विरुद्ध बिहार शराबबंदी एवं मद्य निषेध अधिनियम उल्लंघन मामले के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गई है ।गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया है ।

    [rule_21]

  • बेगूसराय की हर्षिता बनीं बिहार महिला क्रिकेट टीम की कप्तान, जानें – कहां आयोजित होगा टूर्नामेंट..


    डेस्क : BCCI द्वारा चेन्नई में आयोजित होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में बेगूसराय की हर्षिता भारद्वाज को महिला टीम का कप्तान बनाया गया। आपको बता दे की यह पहला मौका होगा जब बेगूसराय से बिहार का पहला कप्तान बनने वाली पहली क्रिकेटर बनी, जो की पूरे बेगूसराय जिले के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है।

    वही, इस मुकाम तक पहुंचने पर हर्षिता भारद्वाज को बधाई देते हुए मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि एक अक्तूबर से चेन्नई में आयोजित बीसीसीआइ द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बिहार अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की गयी।

    जिसमें बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखंड के हासपुर गांव की रहने वाली हर्षिता भारद्वाज बिहार महिला अंडर -19 क्रिकेट टीम की कप्तान बनायी गयी। जानकारी कि आपको बता दे की बिहार की टीम 28 सितंबर को पटना एयरपोर्ट से रवाना होगी।

    [rule_21]

  • गर्व! बेगूसराय की बेटी की ऊंची उड़ान बनी पायलट, कहा- बचपन से आसमान में उड़ाना चाहती थी प्लेन..


    डेस्क : परिस्थितियां चाहे कुछ भी हों..लेकिन अगर आपके मन में लगन है तो आप अपने किसी भी सपने को सच कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है बेगूसराय की बेटी कौकब रिजवान ने.. जी हां आपको बता दें कि जिले के पोखरिया स्थित दवा कारोबारी रिजवान अहमद की बड़ी बेटी कौकब रिजवान ने पायलट बनकर बेगूसराय की पहली मुस्लिम पायलट बनने का गौरव प्राप्त कर लिया है।

    कौकब रिजवान को इंडिगो में नौकरी लगी है और वह नोयडा स्थित प्रशिक्षण सेंटर में उड़ान का अभ्यास कर रही हैं। कौकब के पिता ने बताया कि उसकी प्रारंभिक शिक्षा जिले के एक प्राइवेट स्कूल से हुई थी, फिर मुजफ्फरपुर में भी एक निजी स्कूल में पढ़ाई की। इस दौरान उसने वुशु कराटे में ग्रीन बेल्ट हासिल की, ढेर सारे गोल्ड मेडल जीते।

    फिर आगे उच्च शिक्षा के लिए वह अरब अमीरात के यमन शहर चली गई। फिर डीजीसीए विंग एवेशन प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद से सीपीएल का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कमर्शियल पायलट की प्रशिक्षण के बाद वह दोहा-कतर से टाइप रेटिंग का कोर्स पूरा किया।

    वही, कौकब ने बताया कि वह बचपन से आसमान में उड़ान भरने का सपना देखती थी। माता-पिता ऐसे मिले कि उन्होंने कभी बेटी होने का अहसास भी नहीं होने दिया। जब जैसी इच्छा जताई, वे दोनों बस पूरा करते गए। जिसके कारण आज वह इस मुकाम तक पहुंच सकी हैं।

    आगे उन्होंने बताया कि पायलट का प्रशिक्षण पूरा करने के उपरांत उसे पांच राउंड के परीक्षा से गुजरना पड़ा। फिर वह एनएफटीआइ गोविंदिया महाराष्ट्र में ग्राउंड प्रशिक्षक के रूप में कार्य की। अब जाकर वह पूर्ण रूपेन इंडिगो ऐयरलाइंस में पायलट बनी हैं। फिलहाल नोयडा में उड़ान का अभ्यास कर रही हैं, अगले महीने यानी अक्टूबर से वह यात्रियों को लेकर उड़ान भरेंगी।

    [rule_21]

  • बेगूसराय के युवाओं को मिलेगी नौकरी – यहां लगेगा जॉब कैंप, जानें – योगिता और सैलरी..


    डेस्क : नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है। बेगूसराय के युवाओं के लिए एक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है। यह एक दिवसीय जॉब कैंप बेगूसराय जिला नियोजनालय में लगेगा। इस जॉब कैंप के तहत 50 से अधिक चयनित आवेदकों को नौकरी दी जाएगी। यह जॉब कैंप आज (19 SEP) सुबह 10:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक चलेगा। बता दें कि G4S SECURE SOLUTIONS SERVICES PVT.LTD JAMSHEDPUR द्वारा ये जॉब कैंप लगाया जा रहा है।

    नौकरी की तलाश कर रहे युवक अपने सीवी लेकर जिला नियोजनालय बेगूसराय में आयोजित इस जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक के बीच में वहां उपस्थित होना। जिला योजना अधिकारी सुश्री स्वेता वशिष्ठ ने बताया कि रोजगार शिविर में भाग लेने वाले आवेदकों को (WWW.NCS.GOV.IN) पर पंजीकरण कराना आवश्यक है।

    इस पोस्ट पर होगी बहाली :

    इस पोस्ट पर होगी बहाली : जॉब कैंप में कंपनी की ओर से भारी संख्या में युवाओं को नौकरी दी जाएगी। कंपनी ने कुल 50 सिक्योरिटी गार्ड और गनमैन की बहाली करने की बात कही है। इस नौकरी के लिए पात्रता के तौर पर अभ्यर्थी का मैट्रिक पास होना आवश्यक है। कागजात के नाम पर उन्हें मैट्रिक का सर्टिफिकेट और मार्कशीट, आवासीय प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, समेत बैंक पासबुक लाना होगा। इसके अलावा जिला नियोजनालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आधार कार्ड लाना आवश्यक है। वेतन की बात करें तो कंपनी की ओर से सुरक्षा गार्ड के लिए लगभग 17 हजार और गनमैन के लिए 20 हजार रुपए कब तनख्वाह दी जाएगी।

    [rule_21]

  • मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन ,दावा आपत्ति की तिथि हुआ निर्धारित


    बछवाङा प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत के कृषक सेवा स्वाबलंबी सहयोग समिति बछवाड़ा व बछवाड़ा व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड का मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है । साथ ही मतदाता सूची प्रकाशन के उपरांत क्षेत्र के मतदाताओं को दावा आपत्ति करने की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है ।

    मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी बछवाड़ा कुमारी पूजा ने बताया कि बछवाड़ा व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड और रानी एक पंचायत के कृषक सेवा स्वाबलंबी सहयोग समिति की मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।

    बछवाड़ा व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड में कुल 284 मतदाता हैं जबकि रानी एक कृषक सेवा स्वावलंबी सहयोग समिति में कुल 36 मतदाता हैं । उन्होंने बताया कि क्षेत्र के मतदाता प्रकाशित मतदाता सूची के संबंध में किसी प्रकार की कोई दावा आपत्ति है तो 27 सितंबर 2022 तक कर सकते हैं ।

    [rule_21]

  • बेगूसराय गोलीकांड में आरोपी के परिजनों ने जारी किया CCTV फुटेज, कहा – मेरा बेटा निर्दोष है..


    डेस्क : बेगूसराय गोलीकांड में पकड़े गए चारों अपराधियों को बाद एक और नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, जिस अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस दिन रात एक कर ढूंढने में लगे थे। अब गिरफ्तार होने के बाद उसके परिजनों का आरोप है कि उसका बेटा निर्दोष है।

    आपको बता दे की गिरफ्तार आरोपी केशव उर्फ नागा के परिजनों ने धरना शुरू कर दिया। उनका साफ तौर पर कहना है कि “पुलिस उनके बेटे को झूठे मुकदमे में फंसा रही है। नागा की मां ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार की सुबह उनके एक बेटे को गिरफ्तार किया। इसी डर से दूसरा बेटा मौर्य एक्सप्रेस से झांझा जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया।

    परिजनों का यह भी कहना है कि हमारे पास सबूत के तौर पर CCTV फुटेज भी है। एक कैमरा उनके घर पर लगा था तो वहीं दूसरा उनके होटल में था। उन्होंने CCTV फुटेज जारी कर कहा है कि घटना के दौरान मेरा बेटा दुकान पर ही बैठा था। पुलिस जबरस्ती उसे फंसाने की कोशिश कर रही है। इतना ही नहीं, नागा की मां ने ये भी कहा कि पुलिस वालों ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां भी दी है।

    बताते चलें कि अब इस घटना में नया मोड़ लेने के बाद विपक्ष भी नीतीश सरकार पर तंज कसना शुरू कर दिया। वही, राजसभा सांसद राकेश सिन्हा ने भी नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा की नीतीश सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए जातीय संघर्ष और निर्दोष के उपर उत्पीड़न ना करें। उन्होंने यह भी कहा कि “मैं पुलिस के जांच में दखल देना नहीं चाहता लेकिन फिर भी परिजनों के द्वारा जारी सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक साफ दिख रहा है निर्दोष को फंसाया जा रहा है।

    [rule_21]

  • बेगूसराय गोलीकांड मामले में सभी 4 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस..


    डेस्क : बेगूसराय में बेखौफ ढंग से अंधाधुंध फायरिंग करने वाले सभी चारों अपराधियों को बेगूसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये चारों आरोपी बेगूसराय जिले के ही रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, तीन आरोपी बेगूसराय से और एक मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से जमुई जिला के झाझा स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, सभी चार आरोपी युवराज, केशव, अर्जुन और सुमित को गिरफ्तार कर लिया है।

    मालूम हो की मंगलवार की शाम जिले के बछवारा थाना से चकिया थाना क्षेत्र तक NH पर 30 किलोमीटर के दायरे में दो बाइक पर सवार अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 11 लोगों को गोली मार दी थी। जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। वही, इस मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

    [rule_21]

  • VIDEO : झपट्टा मारने के चक्कर में ट्रेन की खिड़की में फंस गया चोर..25KM तक लटकाकर ले गए यात्री..


    डेस्क : बिहार में आए दिन ट्रेन में चोरी झपट्टा-मार की घटनाएं सुर्खियों में रहती है। खासकर, लोकल ट्रेन में तो आम बात है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

    आपने अक्सर यह खबर तो सुना ही होगा कि चलती ट्रेन में झपटमार यात्री के पैसे, मोबाईल या कोई कीमती सामान लेकर नौ दो ग्यारह हो जाते है। लेकिन आज जो आपको मामला बताने जा रहे हैं उसे जानकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे। दरअसल, झपट्टा- मार ठीक उसी प्रकार झपट्टा मारकर ट्रेन से भाग रहा था।

    लेकिन ऐन वक्त पर यात्रियों ने उसे पकड़ लिया। और चलती ट्रेन में लगभग 15 किलोमीटर तक खिड़की के सहारे लटकाये रखा..उसी कड़ी में चोर ने उस यात्री से माफ करने की गुहार लगाता रहा..”मर जाएंगे भैया हाथ मत छोड़िएगा..” इसी बीच यह वीडियो किसी पैसेंजर ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो बरौनी-कटिहार रेलखंड के साहेबपुर कमाल स्टेशन का है। इसमें एक बदमाश चलती ट्रेन में खिड़की के पास बैठी महिला यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा था। येन वक्त पर यात्रियों ने उसे चलती ट्रेन में ही खिड़की से धर दबोचा और 15Km दूर खगड़िया स्टेशन तक चलती ट्रेन में खिड़की से लटकाये रखा है। बताया जाता है कि बाद में यात्रियों ने उसे गिरफ्त में लेकर जीआरपी खगड़यिा थाना पुलिस को सौंप दिया।

    [rule_21]