Category: begusarai news

  • Begusarai Firing Case : 13 सितंबर बाइक सवार अपराधियों के द्वारा घटित घटना पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया


    तेघड़ा (बेगूसराय) दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने बछवारा से बरौनी एनटीपीसी चौक तक अंधाधुंध फायरिंग कर 11 लोगों को गोली मारी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी घटना पर तेघड़ा से अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोगों ने दी है अपनी अपनी प्रतिक्रिया। विधान पार्षद तेघड़ा प्रतिनिधि विनोद कुमार मिश्र उर्फ गोरेलाल बाबा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम होगी।

    जिले में आतंक का माहौल बनाने का प्रयास करने वालों का मंसूबा सफल नही होगा। जिला प्रशासन जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर कड़ी कारवाई कर शांति बहाल करने में सफल होगी। वहीं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष देव कुमार ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना सुनियोजित तरीके से किए गए हें ताकि जिला प्रशासन और बिहार सरकार को बदनाम किया जा सके सरकार और प्रशासन जल्द ही उद्भेदन और गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी ।

    प्रखंड राजद नेता अशोक सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम होगी इस घटना के पीछे बिहार सरकार को बदनाम करने के साथ ही राजनीतिक उल्लू सीधा करने के तहत यह षड्यंत्र है।जिलेवासियों से विनीत पूर्वक आग्रह है कि इस दुख की घड़ी में शांति, धैर्य बनाये रखें ।

    छात्र नेता मोहम्मद हसमत उर्फ बालाजी ने कहां की इस घटित घटना से पुलिस की निष्क्रियता साफ जाहिर होता है। 7 थाना क्षेत्रों से अपराधी खून की होली खेलते हुए आगे बढ़ा और पुलिस बेफिक्र रही जो बेगूसराय प्रशासन के लिए लिए एक बड़ी चुनौती है।पीड़ित परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएँ हें इस दुख की घड़ी में उनके साथ हूं।

    भाजपा नेता दीपक राय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जिस तरह से गोलीबारी कर 10 लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया एक आदमी को जान से हाथ धोना पड़ा यह घोर निंदनीय है अपराधी इतना बड़ा तांडव करते हुए फरार हो गया पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रही इससे साफ जाहिर होता है कि कानून व्यवस्था फेल हो चुकी है।

    [rule_21]

  • बेगूसराय गोलीकांड में संदिग्ध अपराधियों का DIG ने जारी की तस्वीर, ₹50,000 का इनाम घोषित..


    डेस्क : बीते मंगलवार को बेगूसराय (Begusarai) जिले के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ की दो बाइक सवार अज्ञात अपराधी NH पर 30 किलोमीटर (KM) के दायरे में 11 लोगों को गोली से छलनी करते हुए भाग निकला, और पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी रही.. इस घटना को लेकर पूरे बिहार (Bihar) में हाहाकार मचा हुआ है। सत्ताधारी पार्टी से लेकर विपक्ष और प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अभी तक पुलिस के द्वारा अपराधियों को नहीं पकड़ा गया।

    बताते चलें की बेगूसराय पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 28 के आसपास सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जिसमे पुलिस को दो बाइक पर सवार 4 बदमाशों की तस्वीरें मिली हैं। हालांकि, आरोपी अभी तक फरार है। इनकी गिरफ्तारी के लिए पटना से लेकर समस्तीपुर तक छापेमारी की जा रही है। वहीं, बदमाशों की पहचान उजागर करने वालों के लिए 50 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई है। आरोपियों के बारे में उजागर करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

    एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि बेगूसराय में बीते मंगलवार को शाम 5 बजे अपराधियों ने फायरिंग कर दी। जिसमे करीब 11 लोगों को गोली लगी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना के बाद रात भर चेकिंग की गई। आसपास के जिलों को अलर्ट कर दिया गया है। एक अलग जांच दल ने अपराधियों को दिखाते हुए सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए। हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हमारी पेट्रोलिंग टीम न तो अपराधियों को रोक सकी और न ही चेकिंग कर पाई। इस संबंध में सात पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

    बेगूसराय रेंज के डीआईजी सत्यवीर सिंह ने एचटी को बताया कि चारों संदिग्ध शूटर सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं और पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। उनकी तस्वीरें जिले और आसपास के जिलों के सभी पुलिस थानों को भेजी गई हैं। इसके अलावा सड़क पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस ने संदिग्धों को पकड़ने के लिए तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया है। पूरे जिले में नाकेबंदी कर दी गई है। हर संदिग्ध वाहन की जांच की जा रही है।

    [rule_21]

  • बेगूसराय में पैदा हुए दुनिया के सबसे कम उम्र के Serial Killer अमरजीत सदा की कहानी, वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम है दर्ज


    डेस्क : जब अपराधियों की चर्चा होती है तो बड़े से बड़े अपराधियों के नाम लिए जा सकते हैं। किसी भी देश या राज्य के लिए अपराध एक अभिशाप है। कई ऐसे अपराधी है, जिसके जुर्म की दास्तां को चाह कर भी नहीं भूल सकते हैं। आज हम ऐसे अपराधी कि जिक्र करेंगे जो सिर्फ 8 साल के उम्र में बड़े अपराध को अंजाम दे दिया।

    खेलने-कूदने की उम्र में अपराध को अपना लेना देश के लिए कतई अच्छी बात नहीं है। आज हम जिससे बच्चे की बात कर रहे हैं। वह एक खूंखार कातिल है, जिसके जुर्म कबूलने के बाद पुलिस के साथ-साथ पूरी दुनिया सन्न रह गई। इस सीरियल किलर का नाम अमरजीत सदा (Amarjeet Sada) था। इसने केवल 8 की उम्र में 3 लोगों की हत्या कर दिया।

    यह सीरियल किलर बेगूसराय के मुशहरी गांव का रहने वाला है। इसका जन्म 1998 में में हुआ। बता दे की यह सीरियल किलर (अमरजीत सदा) सामान्य बच्चों की तरह व्यवहार करता था। लेकिन इसके अंदर के कातिल का पता तब चला जब साल 2007 में पुलिस की ओर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ये गिरफ्तारी एक बच्ची की हत्या के जुर्म किया गया था। जब अमरजीत सदा से पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाले मामले सामने आए। भले ही कई खून कर दिया हो लेकिन अमरजीत सदा था तो बच्चा ही उसने पुलिस के सामने यूं ही जुर्म नहीं कबूल किए पूछताछ किए जाने पर अमरजीत सदा ने कहा ‘पहले बिस्किट खिलाओ फिर सब कुछ बताता हूं।

    पुलिस वाले ने उसके लिए बिस्किट की व्यवस्था की और बच्चों की तरह ही एक बच्चे से उसके जुर्म कुबूल करवाएं। अमरजीत सदा धीरे-धीरे सभी कहानियां कहता गया और पुलिस हैरान होती चली गई। अमरजीत ने बताया कि वे अब तक कूल 3 बच्चों का हत्या कर चुका है। इसमें से एक उसकी छोटी बहन भी है। अमरजीत ने एक-एक करके अपने सभी जून को कबूला उसने कहा हमें ऐसा ऐसा करने में मजा आता है।

    इस बात को लेकर अमरजीत के परिजनों ने उस वक्त दावा किया कि उसकी उम्र कम है और उसे सही-गलत का अंदाजा नहीं है। हालांकि, पुलिस ने मनो-चिकित्सकों की मदद ली तो पता चला कि अमरजीत कंडक्ट डिसऑर्डर से जूझ रहा था। इस डिसऑर्डर के चलते इंसान दूसरों को चोट पहुंचाने और मारने में खुशी महसूस करता है। नाबालिक को सजा सुनाने की प्रावधान नहीं है जिसके चलते इससे बाल सुधार गृह में रखा गया।

    [rule_21]

  • खुशखबरी! बेगूसराय से मुंगेर पुल के रास्ते भागलपुर तक होगा CNG बसों का परिचालन, जानें –


    डेस्क : बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से जल्द ही एक बड़ी सौगात मिल रही है। अब बिहार के अलावा दूसरे राज्यों के लिए मुंगेर से नयी सरकारी बसों की सुविधा शुरू होने जा रही है। कोसी-सीमांचल, उत्तरी बिहार, मिथिलांचल और झारखंड के जिलों के लिए भी बसें चलेंगी। जिला पथ परिवहन निगम ने इसके लिए कवायद तेज कर दी है।

    यहां से भेजे गए नये बसों के परिचालन की स्वीकृति भी जल्द मिलेगी। इन बसों का परिचालन CNG और डीजल से होगा। अधिकारी की मानें तो राज्य में 70 नयी बसें आने वाली हैं। इसमें से 10 से 12 बसें मुंगेर प्रतिष्ठान को मिलने की उम्मीदें है। मुंगेर प्रतिष्ठान ने बसों के परिचालन के लिए रूट को भी निर्धारित कर दिया है। बसों के चलने से जिले के लोगों को काफी सहूलियत भी होगी। ट्रेनों की भीड़-भाड़ से काफी हद तक राहत भी मिलेगी।

    दरअसल, मुंगेर-खगडिय़ा श्रीकृष्ण सेतु बनने के बाद उपरांत कोसी-सीमांचल, उत्तरी बिहार और मिथिलांचल के जिलों की दूरी कम हो गई है। सेतु पर बड़े वाहनों का परिचालन भी जून माह से ही शुरू हो गया है। ऐसे में कयास यह लगाया जा रहा था कि अभी सेतु होकर कई जिलों के लिए बसों का परिचालन भी होगा। CNG से बसों के परिचालन होने से प्रदूषण पर काफी हद तक नियंत्रण भी होगा। वायु के प्रदूषण में भी कमी आएगी।

    [rule_21]

  • बिहार में नगर निकाय चुनाव का हुआ ऐलान, 10 अक्टूबर से शुरू होगा मतदान


    बिहार में 10 अक्टूबर से शुरू होगा नगर निकाय चुनाव मतदान।राज्य के 224 नगरपालिका में चुनाव होना है।राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने शुक्रवार को चुनाव के तारीखों का घोषणा किया।इसके तहत राज्य के सभी नगर निकायों यानी नगर निगम, नगर परिषद,नगर पंचायत आदि के चुनाव होने।

    पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर को 156 नगरपालिका क्षेत्रों में मतदान होगा।इसमें कुल 37 जिलों में मतदान होंगे।इसकी मतगणना 12 अक्टूबर को होगी। द्वितीय चरण में 16 अक्टूबर से नामांकन होगा और 20 अक्टूबर को मतदान होगा।मतों की गिनती 22 अक्टूबर को होगी।इस बार 21 नवगठित नगरपालिका में भी चुनाव होंगे।

    [rule_21]

  • बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार ने किया नावकोठी और नयागांव के थानाध्यक्ष को सस्पेंड, जाने पूरा मामला


    बेगूसराय : एसपी योगेन्द्र कुमार के द्वारा कल गुरुवार को नावकोठी और नया गाँव दोनो थाना पर पहुँच कर औचक निरीक्षण किया गया। एसपी के द्वारा थाना में लंबित पड़े हुए कांडों की समीक्षा की गयी।दोनो थाना में थानाध्यक्षो के द्वारा थाना के कार्यो में लचर एंव नियम विरुद्ध कार्यशैली तथा अनुसंधान नियंत्रण मे लापरवाही पायी गयी ।

    इसके अलावे नावकोठी थानाध्यक्षो द्वारा एक आवेदिका का ससमय पर एफआईआर दर्ज नही करने का मामला भी संज्ञान में आया। जिस पर एसपी के द्वारा अविलंब एफआईआर दर्ज करने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया गया। जिसके कारण एसपी योगेन्द्र कुमार ने नावकोठी थानाध्यक्ष राजीव रंजन और नया गांव थानाध्यक्ष माधव कुमार दोनो को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस लाइन में योगदान करने का आदेश जारी किया है।

    [rule_21]

  • बिना समाजिक सरोकार शिक्षा में विकास असंभव -सर्वेश कुमार


    भगवानपुर ( बेगूसराय) विद्यालय शिक्षा का मंदिर है, इसमें समाजिक हित समाहित है और बीना सामाजिक सहयोग शिक्षा का विकास संभव नहीं है, इसलिए समाज को शिक्षा में विकास के लिए बढ़ चढ़कर आगे आना होगा उक्त उद्गार प्रखंड क्षेत्र के मेंहदौली गांव स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय में मंगलवार को विधान पार्षद के सम्मान में आयोजित धन्यवाद सह अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए दरभंगा स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने व्यक्त किया।

    उक्त अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि छात्रों, शिक्षकों तथा समाज सभी की अपनी समस्या है , बावजूद इसके सबको मिलकर समस्या का समाधान करना होगा। उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हमें क्षेत्र में विकास के लिए तीन करोड़ की राशि मिलती है,जिसे चार जिला के 37 विधानसभा क्षेत्र में ख़र्च करना होता है बावजूद इसके मैं विद्यालय विकास के लिए सहयोग करुंगा, वहीं स्थानीय विधायक सुरेंद्र मेहता ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह के निवेदन पर उक्त विद्यालय में चार दिवारी व गेट निर्माण के लिए राशि अनूशंसा कर दिए जाने की बात कही।

    साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठा गरीब का बेटा नरेन्द्र मोदी हमेशा गरीब गुरवों के हित में सोचता है यही कारण है कि मेरे जैसे भूमिहीन पर्चा धारी का बेटा भाजपा का विधायक बन पाया, वहीं पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि हमने शिक्षा की महत्ता को समझते हुए अपने क्षेत्र के डेढ़ दर्जन विद्यालयों में चार दिवारी का निर्माण किया, उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को ईमानदारी से ससमय विद्यालय आने तथा विद्यालयीन कार्य को ईमानदारी से निभाने की अपील कि वहीं समाज के लोगों से भी विद्यालय के विकास में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि बिना समाजिक सरोकार के शिक्षा में विकास असंभव है।

    वहीं सभा में उपस्थित बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह ने सरकार के विभिन्न कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जमकर बरसते हुए कहा कि भ्रष्ट पदाधिकारी शिक्षा में विकास के बाधक हैं वहीं उन्होंने कहा कि अगर शिक्षक ईमानदारी से विद्यालय जांय तो किसी को भी ऊंगली उठाने का अवसर नहीं मिला।

    उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि समाज और जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिलता रहा तो बहुत जल्द हम अपने विद्यालय को प्रखंड क्षेत्र में मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित कर के दिखाऊंगा। विद्यालय के शिक्षक धर्मदेव कुमार,अमरशंकर सिंह व आभा कुमारी ने विद्यालय की मूलभूत समस्याओं को उपस्थित जनप्रतिनिधियों के बीच रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन मुख्य अतिथि सर्वेश कुमार व अन्य विशिष्ट अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

    कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि विधान पार्षद सर्वेश कुमार के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधे लगाए गए सभी अतिथियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह के द्वारा माला और चादर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक ज्ञानप्रकाश ने किया व अध्यक्षता शिक्षक नेता अशोक कुमार ने किया।

    [rule_21]

  • खेल के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए बेगूसराय जिले के सभी शिक्षकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण


    बेगूसराय खेल खेल के माध्यम से बच्चों को अच्छी शिक्षा,बेहतर स्वास्थ,समूह भावना और तेज विकसित स्मरण शक्ति के साथ जीवन जीने को प्रेरित करने के लिए बेगूसराय जिला के विभिन्न प्रखण्डों में पांच दिवसीय चहक माॅडयूल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।चहक मॉड्यूल आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर तेघड़ा प्रखंड के कई प्रशिक्षण केंद्रों पर सभी विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रह है।

    बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा बच्चों में भाषा,बुनियादी साक्षरता,संख्या ज्ञान के साथ ही आनंददायक माहौल में सीखने सिखाने की प्रक्रिया को विकसित करने के उद्देश्य से चहक मॉड्यूल आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण के तहत आज चौथे दिन आरकेसी उच्च विद्यालय फुलवड़िया एवं बीआरसी सकरपुरा हसनपुर के प्रशिक्षण केंद्र पर लगभग सौ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया।प्रशिक्षण देते हुए मास्टर ट्रेनर ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों के संपूर्ण विकास में आनंददाई शिक्षा के साथ ही खेल एवं संगीत जैसे गतिविधियों को शामिल करना काफी आवश्यक है।

    उन्होंने कहा कि इस माध्यम से बच्चों का भाषा विकास, शारीरिक विकास, सामाजिक एवं मानसिक विकास, संख्यात्मक ज्ञान की विकास के अलावे पर्यावरण के प्रति भी लगाव बढ़ेगा।साथ ही खेल एवं बाल गीत संबंधित गतिविधियों को प्रतिभागियों के बीच सामूहिक प्रस्तुति की गई।मौके पर प्रशिक्षक सुशील कुमार, रूबी कुमारी,शिक्षक संदीप कुमार, प्राचार्य रंजीत कुमार शर्मा,जयशंकर प्रसाद,वेद प्रकाश,मो शकील,ओम प्रकाश गुप्ता,राजेश केसरी एवं चंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

    [rule_21]

  • बेगूसराय के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ने किया बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा


    अशोक कुमार ठाकुर, तेघड़ा (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र में बेगूसराय के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का किया दौरा । रातगाव पंचायत के विशौआ , आधारपुर पंचायत के विनलपुर , अयोध्या , बजलपुरा , बरौनी दो पंचायत और निपानिया मधुरापुर पंचायत में बाढ़ पीड़ित लोगों से मिले और उनके साथ होने वाले परेशानी से अवगत हुए । बरौनी दो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवराज कुमार और जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ित का जत्था मिला और मांग किया हमलोगों को सामुदायिक किचन की व्यवस्था , पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था , रहने के लिए तत्काल जगह उपलब्ध , पीने लायक पानी की व्यवस्था और बिजली के व्यवस्था हो ।

    सांसद ने साथ चल रहे तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार से जल्द से जल्द बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए सभी जरूरत की समान की उपलब्धता कराने का अनुरोध किया तो एसडीएम राकेश कुमार ने जल्द से जल्द सभी बाढ़ पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने की बाते कही । साथ में बेगूसराय नगर विधायक कुंदन कुमार , बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता , तेघड़ा प्रखंड सांसद प्रतिनिधि कृष्ण नंदन सिंह , तेघड़ा नगर मंडल अध्यक्ष दीपक राय , बरौनी मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता , वार्ड सदस्य संदीप कुमार , राजेश कुमार गुड्डू , जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर , बरौनी दो मुखिया प्रतिनिधि देवराज कुमार और सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे ।

    [rule_21]

  • पंजाबी सिंगर मूसेवाला को गोली मारने के बाद बीच पर जश्न मना रहे थे हत्यारे, देखें मस्ती करते हुए सबकी वायरल तस्वीरें


    डेस्क : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से अब भी उनके गांव में मातम छाया है। जबकि उनका हत्यारा उनकी मौत का जश्न मना रहा था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद आरोपी गनमैन ने बीच पर गुजराती करेंसी के साथ जश्न मनाया. इन लोगों ने फोटोशूट भी करवाया था।

    आपको बता दें कि सिद्धू मुसेवला को मारने के बाद सभी मुजरिम सीधे गुजरात के मुद्रा बंदरगाह गए, जहां उन सभी ने अपने मिशन के पूरा होने का जश्न मनाया। इसके अलावा, प्रतिवादी फोटो सेशन भी हुआ। इस बीच, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान में पुलिस ने उनकी तलाश जारी रखी। सामने आई फोटो में अंकित, दीपक मुंडी (एस्केप), सचिन, प्रियव्रत फौजी, कपिल पंडित और कशिश उर्फ ​​कुलदीप लाल शर्ट पहने हुए हैं। इनमें कपिल पंडित और सचिन ने शूटर को पंजाब से भगाने और हत्या के बाद छिपने में मदद की।

    इस हत्या के सिलसिले में मनसा पुलिस ने हाल ही में मुससेवाला हत्याकांड में अभियोग दर्ज किया था, जिसमें 20 से अधिक लोगों को आरोपित किया गया है। इन सबके बीच, सिद्धू मुससेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड सचिन बिश्नोय को अजरबैजान में गिरफ्तार कर लिया गया है और अगले 15 दिनों के भीतर पंजाब पुलिस द्वारा भारत को डिपोर्ट किया जा सकता है। बता दें कि 29 मई, 2022 पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को गोली मार दी गई थी।

    [rule_21]