Category: begusarai news

  • बेगूसराय के लोगों को बेहतर इलाज के लिए नहीं आना पड़ेगा पटना,पारस हॉस्पिटल द्वारा ओपीडी सेवा की शुरुआत

    लाइव सिटीज पटना: पटना के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पारस एचएमआरआई की ओर से अद्विता हॉस्पिटल, बेगूसराय में ओपीडी सेंटर की शुरुआत की गयी है. ओपीडी सेंटर का उद्घाटन विधायक कुंदन कुमार और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस लाल ने किया. बेगूसराय के लोगों को उच्चस्तरीय और सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस ओपीडी की शुरुआत की गयी. कैंसर और पेट रोग की किसी भी प्रकार की तकलीफ के लिए पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना के वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ एवं पेट रोग विशेषज्ञ हर शनिवार को यहां उपलब्ध होंगे.

    बेगूसराय में इस ओपीडी की शुरुआत होने से अब यहां के लोगों को कैंसर और पेट रोग के इलाज के लिए के लिए कहीं दूर भागने की जरुरत नहीं पड़ेगी. ओपीडी के अपॉइंटमेंट के लिए हेल्पलाइन नंबर 9117211721 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं. पटना के पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर सुहास आराध्य, कहते हैं कि हमारे पारस कैंसर पारस सेंटर में हर प्रकार के कैंसर का सफल इलाज उपलब्ध है और हम चाहते हैं कि बिहार के हर क्षेत्र के लोगों तक अच्छी और सफल मेडिकल सुविधा पहुचनी चाहिए. इस मौके पर पीडी गुप्ता, यूनिट हेड, पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना कहते हैं कि हमारा प्रयास है कि बिहार के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए. बेगूसराय के इस ओपीडी सेंटर में डॉक्टर परामर्श और जांच के साथ-साथ ज्यादातर सभी लैब टेस्ट भी किये जाएंगे.

    वहीं पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना द्वारा ओपीडी सेवा की शुरुवात करने के लिए अद्विता हॉस्पिटल के डायरेक्टर-डॉ हेमंत कुमार और डॉ मृणालिनी ने हर्ष जताया. उन्होंने कहा कि अब जिलावासियों को कैंसर और पेट रोग की चिकित्सा सेवा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. पारस अस्पताल के बारे में पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना बिहार और झारखंड का पहला कॉर्पोरेट हॉस्पिटल है. 350 बैडेड पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में सारी मेडिकल सुविधा एक जगह पर है, आपातकालीन सुविधा, टर्शियरी और कवाटरनरी केयर, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक कैंसर केंद्र भी है.

    The post बेगूसराय के लोगों को बेहतर इलाज के लिए नहीं आना पड़ेगा पटना,पारस हॉस्पिटल द्वारा ओपीडी सेवा की शुरुआत appeared first on Live Cities.

  • मोतिहारी में थानाध्यक्ष तो बेगूसराय में क्लर्क धराया, दो थानेदार-जमादार हुए सस्पेंड, SP ने की कार्रवाई

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में मोतिहारी एसपी ने थानाध्यक्ष को निलंबित किया वहीं पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार बीडी सिंह को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया. जबकि बेगूसराय में निगरानी विभाग ने 10 हजार रुपये घूस लेते एक लिपिक (क्लर्क) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग की टीम आरोपी लिपिक को अपने साथ पटना ले गई है. रक्सौल थानाध्यक्ष पर अनुसंधान में रिश्वत लेने और पैसा मांगने का आरोप है. वहीं पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार पर रिश्वत लेकर पिता-पुत्र को छोड़ने का आरोप है.

    मोतिहारी एसपी डॉ कुमार आशीष ने रक्सौल थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया है. रक्सौल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर पर अनुसंधान में रिश्वत लेने और पैसा मांगने के आरोप में यह कार्रवाई हुई है. वहीं एसपी ने पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार बीडी सिंह को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर किया है. इन दोनों पर रिश्वत लेकर पिता-पुत्र को छोड़ने का आरोप है. पिता ने एसपी को आवेदन देकर पचपकड़ी प्रभारी व जमादार पर आरोप लगाया था. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर पचपकड़ी ओपी अध्यक्ष विक्रांत सिंह व जमादार बीडी सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है. एसपी कुमार आशीष ने कहा कि पुलिसिंग में खरा नहीं उतरने वाले कर्मी पर कार्रवाई होगी.

    वहीं बेगूसराय में निगरानी विभाग ने 10 हजार रुपये घूस लेते एक लिपिक (क्लर्क) को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में कार्यरत आरोपी क्लर्क किशोर कुमार मिश्रा एक नियोजित शिक्षक से वेतन रीलीज करने के एवज में घूस मांग रहा था. फिलहाल निगरानी की टीम किशोर कुमार मिश्रा से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि बखरी अनुमंडल के मध्य विद्यालय हेमनपुर में पदस्थापित नियोजित शिक्षक दिनेश कुमार का वेतन लंबे समय से भुगतान नहीं हो पाया था. किरानी किशोर कुमार मिश्रा के द्वारा दिनेश कुमार से बार-बार पैसे की मांग की जाती थी. दिनेश कुमार से वेतन रिलीज करने के बदले में दस हजार की मांग की गई थी. इस बात की सूचना दिनेश कुमार ने निगरानी विभाग को दी. सूचना सही पाते ही आज निगरानी ने रंगेहाथ किशोर कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया.

    The post मोतिहारी में थानाध्यक्ष तो बेगूसराय में क्लर्क धराया, दो थानेदार-जमादार हुए सस्पेंड, SP ने की कार्रवाई appeared first on Live Cities.