Category: Bhagwanpur News

  • राशनकार्ड में सुधार को लेकर आर टी पी एस काउंटर पर उमड़ी भीड़


    भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आर टी पी एस काउंटर पर राशन कार्ड में सुधार को लेकर शनिवार को आवेदकों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार के अनुपस्थिति में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नितिश कुमार के द्वारा उक्त आवेदन का सत्यापन किया जाना था,तत्पश्चात उक्त आवेदन को काउंटर पर जमा करना है।

    आवेदन अवलोकन के दौरान पंचायती राज पदाधिकारी नितिश कुमार के कार्यालय के बाद आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई।आर टी पी एस काउंटर पर जमा करने के दौरान भीषण गर्मी में भी महिलाएं अपने छोटे छोटे बच्चे को गोद से चिपकाये कतार बद थी तथा अपनी वारी की प्रतीक्षा कर रही थी। पंक्ति में खड़ी एक आवेदिका ने बताया कि राशनकार्ड में नाम जोड़ने तथा नाम हटवाने का कार्य एक ही दिन होने से काफी भीड़ होती है, जिससे लोगों को बहुत परेशान उठानी पड़ती है, इसके लिए घंटों पंक्ति में खड़ा रहना पड़ता है।

    [rule_21]

  • देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार


    भगवानपुर (बेगूसराय) बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर तेयाय ओपी प्रभारी चन्द्रकांत कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस बल ओपी क्षेत्र के नवादा सीमा पर छापामारी कर दो लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान उक्त गांव निवासी कैलाश पासवान के पुत्र भुल्ला पासवान के रूप में हुई है। ओपी प्रभारी गिरफ्तार व्यक्ति को मद् निषेध अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    [rule_21]

  • चहक माड्यूल के प्रशिक्षण का अनुश्रवन दल ने लिया जायजा


    भगवानपुर (बेगूसराय) प्रखंड क्षेत्र स्थित माध्यमिक विद्यालय संजात में चहक मॉड्यूल के पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन शनिवार को जिला अनुश्रवन दल की ओर से बेगूसराय सदर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह एवं मेंटर उमेश मिश्र ने निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि नियमित उपस्थिति के साथ-साथ विभिन्न बाल सुलभ गतिविधियों के माध्यम से सीखने का अवसर उपलब्ध कराना प्रशिक्षण का उद्देश्य है।

    बच्चे न सिर्फ विद्यालय आएं बल्कि वहां ठहरें और सीखकर पारंगत बनें। राज्य के सरकारी विद्यालयों में काफी संख्या में बच्चों का सीधा नामांकन कक्षा एक में किया जाता है। विद्यालय में बच्चों के लिए खुशनुमा समावेशी वातावरण तैयार करने एवं विद्यालय के साथ आत्मीय संबंध विकसित करने के उद्देश्य से कक्षा एक के बच्चों के लिए तीन माह का स्कूल रेडिनस माड्यूल चहक को विकसित किया गया है।

    मध्य विद्यालय संजात प्रशिक्षण केंद्र के मेंटर विजय कुमार राय ने बताया कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक विद्यालयों में प्रति वर्ष नव नामांकित होने वाले बच्चों को विद्यालय के प्रति सहज बनाना है। प्रशिक्षण मास्टर प्रशिक्षक राहुल विकास व पवन कुमार चौरसिया दे रहे हैं।

    यह एक से दस अगस्त तक संचालित हो रहा है। इसके बाद सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे वर्ग एक के नामित शिक्षक तीन महीने तक गतिविधि के माध्यम से बच्चों को पढ़ाएंगे।मौके पर प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह,संजीव कुमार राय,प्रवीण कुमार,दिलीप कुमार,नितेश नंदन,शशिनाथ झा,शिक्षक मंजू,अजय,जानकी,प्रियंका,रुणा,ललिता, सुभद्रा, कविता आदि मौजूद थे।

    [rule_21]

  • पांच दिवसीय स्कॉउट एवं गाइड प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ


    भगवानपुर (बेगूसराय) जिला शिक्षा पदाधिकारी बेगूसराय के पत्रांक 38 दिनांक 22अगस्त के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मोख्तियारपुर में पांच दिवसीय स्कॉउट एवं गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ,जिसका उद्घाटन प्रशिक्षक प्रणव कुमार की उपस्थिति में स्थानीय सरपंच, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि, स्थानीय पंसस उमेश दास, विधायक प्रतिनिधि राजीव कुमार , बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रखंड ईकाई के अध्यक्ष रामकिंकर सिंह तथा पत्रकार नागेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

    उक्त अवसर पर उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रामकिंकर सिंह ने जहां एक ओर शिक्षकों को समर्पण भाव से अबोध बच्चे के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बनने की सलाह दी वहीं दूसरी ओर उपस्थित जनप्रतिनिधियों के बीच प्रथम टास्क के रूप में शिक्षा की लक्ष्मण रेखा खींच दी।

    उन्होंने कहा कि जन जन का सरोकार शिक्षा है उन्होंने अपनी जीवन का शेष समय शिक्षा और शिक्षार्थियों को समर्पित करने का संकल्प लिया वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी उनके द्वारा दिए गए टास्क को अंगीकार करने का संकल्प लिया। वहीं विधायक प्रतिनिधि राजीव कुमार ने विधायक से मिलकर विद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करने का आश्वासन दिया। उक्त अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

    [rule_21]