Category: Bihar Government

  • पप्पू यादव ने साफ कह दिया-अपराध और अपराधियों का नामोनिशान मिटाने का संकल्प लें बिहार सरकार

    लाइव सिटीज पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराध एक चुनौती है, जिसे खत्म करने के लिए राज्य की नई सरकार को संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकार, अपराध और अपराधियों का नामोनिशान मिटाने की दिशा में आगे बढ़े, तभी प्रदेश के आम लोग सुरक्षित महसूस करेंगे.

    पप्पू यादव ने मंगलवार को नालंदा के चण्डी थाना के अफ़ज़ल बिगहा गांव निवासी अवनीश कुमार (पिता बालबृंद प्रसाद) के परिजनों से मुलाकात की. जिनकी हत्या अपराधियों ने बीते दिनों अगवा करने के बाद कर दी थी. जाप प्रमुख ने युवा अध्यक्ष राजू दानवीर के साथ मिलकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा देते हुए कहा कि अगर प्रशासन सिर्फ शराब, बालू, जमीन में उलझी रहेगी तो आम लोगों का क्या होगा?.

    पप्पू यादव ने इस मामले में डीएसपी से बात की और उनसे एसआईटी जांच के लिए आग्रह किया. पप्पू यादव ने कहा कि अवनीश के मामले का खुलासा एक सप्ताह में हो और अपराधियों को सजा स्पीडी ट्रायल से हो. इसके लिए हम मुख्यमंत्री जी को पत्र भी लिखेंगे. उन्होंने कहा कि यह घटना वीभत्स है.ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाना जरूरी है, ना कि राजनीति करना.

    इससे पहले पप्पू यादव बिहार शरीफ न्यायालय में आचार संहिता के मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष हाजिर हुए, जहां उन्हें बाइज्जत बरी किया गया. इसकी जानकारी युवा प्रदेश राजू दानवीर ने दी और कहा कि हम और हमारी पार्टी कोर्ट का सम्मान करते हैं. सच में देर हो सकती है, लेकिन सच पराजित नहीं होता है. यही वजह है कि आज माननीय न्यायालय ने जनता के सेवक आदरणीय पप्पू यादव को बरी कर दिया. इसके लिए न्यायालय का आभार व्यक्त करते हैं.

    राजू दानवीर ने कहा कि जाप सुप्रीमो दिल्ली से सीधे नालंदा की भूमि पर आए, जहां उन्हें अफ़ज़ल बिगहा गांव निवासी अवनीश कुमार की हत्या की जानकारी मिली, तो हम वहां गए और पीड़ित परिजनों को न्याय के लिए भरोसा दिलाया. मौके पर जन अधिकार पार्टी और युवा परिषद के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

    The post पप्पू यादव ने साफ कह दिया-अपराध और अपराधियों का नामोनिशान मिटाने का संकल्प लें बिहार सरकार appeared first on Live Cities.

  • बिहार में नौकरियों की बहार, एक्शन में नीतीश-तेजस्वी सरकार, विभागों से मांगा ब्यौरा, जल्द होगी बहाली

    लाइव सिटीज पटना: बेरोजगारी को दूर करने के लिए नीतीश सरकार (Nitish Government) ने कवायद शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने सभी शासकीय विभागों से खाली पदों का ब्योरा मंगाया है. बताया जा रहा है कि विभागवार पदों को भरने के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जा सकता है. तेजस्वी यादव के साथ आते ही नीतीश सरकार बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में बहाली कर सकती है. दरअसल चुनाव के समय तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. बीते दिनों 15 अगस्त को गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि 10 लाख तो देना ही है, हमलोग और 10 लाख रोजगार देंगे. यानी आने वाले दिनों में बिहार सरकार 20 लाख नौकरी देने जा रही है.

    बिहार में सबसे ज्यादा रिक्तियां शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग में है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग में एक लाख 80 हजार सीट खाली है. जबकि शिक्षा विभाग में 14000 खाली पदों पर बहाली होने वाली है. जिसमें सबसे ज्यादा एएनएम 8853, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर- 4050, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर- 193, हॉस्पिटल मैनेजर- 94 और काउंसलर के 579 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. वहीं पुलिस विभाग में भी बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है. बीते दिनों कैबिनेट की बैठक में सरकार ने पुलिस विभाग में कई नए पदों का ऐलान किया था. वहीं शिक्षा, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अलावे कई अन्य विभागों में भी बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है.

    सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से खाली पदों का ब्योरा देने को कहा गया है. विभागीय प्रमुख को कहा गया है कि उनके यहां स्वीकृत पदों के विरुद्ध कितने पदों पर संविदा या नियोजन द्वारा कितने लोग काम कर रहे हैं. पहले से नियुक्त लोगों के अलावा कितने पद खाली पड़े हैं, जिन पर संविदा या स्थाई आधार पर नियुक्ति की जानी है. संविदा या नियोजन के लिए प्रक्रियाधीन पदाधिकारियों और कर्मियों की संख्या कितनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि महागठबंधन सरकार बनते ही बिहार में बड़े पैमाने पर बहाली होने वाली है.

    बता दें कि तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रोजगार को लेकर बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने 20 लाख रोजगार का जो ऐलान किया था. वह तय है. उसको तो देना ही है. तेजस्वी यादव ने कहा किलोगों की सेवा करते रहेंगे. हमारा तो मुद्दा ही रहा है पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार देने का. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने जो प्रण लिया था उसको पूरा करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस काम को हमलोग मिलकर पूरा करेंगे.

    The post बिहार में नौकरियों की बहार, एक्शन में नीतीश-तेजस्वी सरकार, विभागों से मांगा ब्यौरा, जल्द होगी बहाली appeared first on Live Cities.