Category: #bihar #livecities

  • ‘सरदार पटेल के वक्त चूक गए लेकिन वक्त आ गया है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार को PM बनाएं’, मांझी का ट्वीट

    लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी के पक्ष में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा खुलकर सामने आ गया है. पूर्व सीएम और हम नेता जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लोगों से उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है.

    मांझी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “देश को जोड़ने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल के वक्त तो हम चूक गएं थें. आज फिर वक्त आ गया है जब हमें मौका मिल रहा है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार जी को हम 2024 में प्रधानमंत्री बनाएं. तब सरदार पटेल ने देश जोड़ा था, अब फिर पटेल का बेटा ही देश तोड़ने वालों से लड़कर देश जोड़ेगा.”

    The post ‘सरदार पटेल के वक्त चूक गए लेकिन वक्त आ गया है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार को PM बनाएं’, मांझी का ट्वीट appeared first on Live Cities.

  • तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े साला-बहनोई को रौंदा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    लाइव सिटीज, औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को रौंद डाला और खुद भी गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि कार चालक समेत उस पर सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गये हैं. घटना एन एच-दो पर बारूण थाना क्षेत्र के बर्डी खुर्द मोड़ के पास की है. 

    हादसा उस वक़्त हुआ जब दोनों बस पकड़ने को लेकर सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतज़ार कर रहे थे. इसी बीच तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित हो गयी और दोनों को कुचल डाला. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और घटनास्थल पर ही सड़क को जाम कर दिया.

    टायर जलाकर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे. हादसे के बाद सड़क जाम की सूचना पाकर बारूण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और फिलहाल लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं. 

    The post तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े साला-बहनोई को रौंदा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल appeared first on Live Cities.

  • पितृपक्ष मेला 2022: एक क्लिक पर मिलेंगी गया पिंडदान से जुड़ी सभी जानकारियां

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का आगाज 10 सितंबर से हो रहा है. ये मेला 25 सितंबर तक चलेगा. मेला में गया आने वाले लोगों को अब एक क्लिक में इससे जुड़ी सारी जानकारियां मिल सकेंगी. मगध प्रमंडल के आयुक्त द्वारा आईवीआरएस, मोबाइल ऐप तथा वेबसाइट का लोकार्पण किया गया.

    मगध प्रमंडल के आयुक्त के द्वारा पितृपक्ष मेला के अवसर पर तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु IVRS जिसका नम्बर 9266628168, मोबाइल ऐप PINDDDAAN GAYA तथा वेबसाइट www.pinddaangaya.bihar.gov.in का लोकार्पण किया गया.

    इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि पहले की तुलना में वर्तमान वर्षों में तीर्थ यात्रियों की सुविधा को सरल बनाने हेतु बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन हमेशा तत्पर रहा है. विभिन्न जानकारियां / शिकायतों अथवा यात्रियों को मदद हेतु जिला प्रशासन द्वारा अनेकों कार्य किया जा रहा है.

    लोकार्पण के अवसर पर जिला पदाधिकारी गया डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कहा कि पिंडदान ऐप एवं वेबसाइट से घर बैठे-बैठे देश-विदेश के कोने-कोने के तीर्थयात्री अपनी जरूरत के अनुसार पूरी जानकारी ले सकते हैं

     

    The post पितृपक्ष मेला 2022: एक क्लिक पर मिलेंगी गया पिंडदान से जुड़ी सभी जानकारियां appeared first on Live Cities.

  • ललन सिंह का BJP पर हमला, कहा- सुशील जी, ‘चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद’

    लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार की सरकार में विवादों में आने पर कानून मंत्री से गन्‍ना मंत्री बनाए गए कार्तिक कुमार चौथे ऐसे मंत्री बन गए हैं, जिन्हें इस्तीफा देना पड़ा है. जिसके बाद बिहार की सियासत गर्म हो गय़ी है. बीजेपी बिहार सरकरा पर हमलावर है. वहीं जेडीयू भी बीजेपी पर पलटवार कर रही है. बीजेपी को घेरने के लिए जेडीयू ने अब यूपी सरकार  का सहारा लेते हुए हमला किया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सुशील कुमार मोदी पर गुरुवार को ट्वीट कर हमला बोला. उन्होंने यूपी कैबिनेट के मंत्री राकेश सचान को निशाने पर लिया और कहावत के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा. ललन सिंह ने कहा कि सुशील कुमार मोदी सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देने से पहले अपने गिरेबान में झांक लें.

    ललन सिंह ने कहा- सुशील जी, उत्तर प्रदेश सरकार के कारनामों को देख लें. यूपी के मंत्री राकेश सचान को कितने साल की सजा हुई है? सजायाफ्ता होने के बाद भी मंत्री बने हैं कि नहीं? मंत्री राकेश सचान अदालत से सजा की कॉपी लेकर भाग गए. कुछ बोलने से पहले थोड़ी तो शर्मिंदगी का अहसास कीजिए. नीतीश कुमार को ज्ञान देने की जरूरत नहीं है. एक कहावत है, ‘चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद’.

    ललन सिंह ने आगे लिखा- नैतिकता का पाठ पढ़ाने से पहले अपनी नैतिकता का भी आकलन कर लें। लखीमपुर खीरी का जवाब भी जनता आपसे जानना चाहती है। जरा मुंह तो खोलिए, कुछ तो बोलिए..! और जरा यह भी बताइये कि लखीमपुर खीरी की घटना पर सर्वोच्च न्यायालय ने क्या-क्या टिप्पणियां की थी आपकी उत्तरप्रदेश सरकार पर. आत्ममंथन कीजिए, चिंतन-मनन कीजिए….. तब बोलिए.

    The post ललन सिंह का BJP पर हमला, कहा- सुशील जी, ‘चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद’ appeared first on Live Cities.

  • मंत्री कार्तिक कुमार के इस्तीफे पर सुशील मोदी का नीतीश सरकार पर तंज, कह दी ये बड़ी बात

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार बनते ही विवादों में आए मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. इस पर पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अभी तो पहला विकेट गिरा है आगे और कई विकेट गिरेंगे. बता दें कि कार्तिक कुमार के किडनैपिंग केस में सरेंडर वारंट को लेकर बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया था और सीएम नीतीश कुमार से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी.

    कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह के बिहार कैबिनेट से इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही सुशील मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए. अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है. अभी और कई विकेट गिरेंगे.

    इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने कार्तिक कुमार को कानून मंत्री से हटाकर गन्ना उद्योग मंत्री बना दिया था. विभाग बदले जाने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. सुशील मोदी ने कार्तिक कुमार का विभाग बदले जाने को लेकर सीएम नीतीश पर चुटकी ली थी. उन्होंने कहा कि नीतीश में इतनी हिम्मत नहीं थी की वे अपहरण मामले में फरार कार्तिक कुमार को बर्खास्त कर पाते? केवल विभाग बदल दिया. नीतीश सरकार में लालू यादव की अनुमति की बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता है.

    The post मंत्री कार्तिक कुमार के इस्तीफे पर सुशील मोदी का नीतीश सरकार पर तंज, कह दी ये बड़ी बात appeared first on Live Cities.

  • राजधानी पटना समेत कई इलाके में होगी वर्षा, पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून की सक्रियता बढ़ने से एक बार फिर बादलों की अठखेल‍ियां शुरू हो गई हैं. तीन-चार दिनों से कहीं न कहीं वर्षा हो रही है. बुधवार को पटना समेत अरवल, गया, जहानाबाद, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर जिलों के एक-दो स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई.वज्रपात से मौतें भी हुईं. मौसम विभाग की ओर से पहले ही अलर्ट जारी किया गया था. एक बार फिर विभाग ने गुरुवार के लिए अलर्ट जारी किया है.

    मौसम विज्ञानी की मानें तो गुरुवार को राजधानी पटना समेत 24 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वर्षा का अलर्ट है. वहीं तराई वाले जिलों अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा में बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान है. शुक्रवार को भी सुपौल, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया व कटिहार जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। खासकर वर्षा के दौरान पेड़ के नीचे नहीं जाने, जल्‍द से जल्‍द पक्‍के छत के नीचे जाने की सलाह दी गई है.

    बुधवार को प्रदेश के शिवहर में सर्वाधिक वर्षा 112.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं 35.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया, सीतामढ़ी, नवादा प्रदेश का गर्म शहर रहा. मौसम विज्ञानी की मानें तो मानसून ट्रफ हिमालय की तराई वाले हिस्सों से गुजर रही है इसके प्रभाव से प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि के आसार है.

    The post राजधानी पटना समेत कई इलाके में होगी वर्षा, पांच जिलों के लिए अलर्ट जारी appeared first on Live Cities.

  • ‘45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति का वज्र प्रहार हूं’ हां मैं नीतीश कुमार हूं..आप बीमार हो

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में बीजेपी और जेडीयू की लड़ाई अब काव्य वार में बदल चुकी है. बीजेपी ने नीतीश कुमार पर कविता के माध्यम से तंज कसते हुए उन्हें कुर्सी कुमार बताया था. जिसके जवाब में जेडीयू ने भी कविता के जरिए बीजेपी को करारा जवाब दिया है. बीजेपी के नीतीश कुमार पर व्यंग्य वाले कविता का जवाब जेडीयू ने भी कविता से ही दिया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपनी लिखी एक कविता से जहां नीतीश कुमार का बचाव किया है, वहीं बीजेपी पर तंज भी किया है. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा है कि ‘45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति का वज्र प्रहार हूं’ हां मैं नीतीश कुमार हूं

    जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की. नीरज कुमार ने लिखा है कि रुके न जो, झुके न जो, दबे न जो मैं वो सेवादार हूं, षडयंत्रकारी और गद्दारों पर प्रहार हूं, जनता का वफादार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं. यूपीए हो या एनडीए, मैं सात निश्चय पर खड़ा हूं, CBI और ED के पैरोकारों के लिए ललकार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.

    जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आगे लिखा है कि चौकीदार द्वारा कहे गए समाजवादी इंसान हूं, सत्ता के खरीदारों के मंसूबों पर धिक्कार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं, न्याय के साथ विकास के नैया का पतवार हूं, आपदा में सबका मददगार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं. 45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति में बज्र प्रहार हूं, सत्ता से बाहर होने पर आप बीमार हो, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.

    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं

    रुके न जो, झुके न जो, दबे न जो मैं वो सेवादार हूं
    षडयंत्रकारी और गद्दारों पर प्रहार हूं
    जनता का वफादार हूं, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.
    यूपीए हो या एनडीए, मैं सात निश्चय पर खड़ा हूं

    यूपीए हो या एनडीए, मैं सात निश्चय पर खड़ा हूं,
    CBI और ED के पैरोकारों के लिए ललकार हूं,
    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं

    चौकीदार द्वारा कहे गए समाजवादी इंसान हूं
    सत्ता के खरीदारों के मंसूबों पर धिक्कार हूं
    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं
    न्याय के साथ विकास के नैया का पतवार हूं
    आपदा में सबका मददगार हूं,
    हां मैं वही नीतीश कुमार हूं
    45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति में बज्र प्रहार हूं, सत्ता से बाहर होने पर आप बीमार हो, हां मैं वही नीतीश कुमार हूं.

    बता दें कि इससे पहले बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कविता के माध्यम से महागठबंधन सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पर तंज किया था. अरविंद कुमार ने एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर किया-बेबस और लाचार हूं. मैं ही सरकार हूं लेकिन नीतीश कुमार हूं. हत्यारे लुटेरे बलात्कारियों अपराधियों को दे रहा रोजगार हूं इसलिए कुर्सी कुमार हूं. यूपीए में रहूं या एनडीए में रहूं फिर भी मैं ही सरकार हूं इसलिए नीतीश कुमार हूं. हत्यारों घोटालेबाजों अपराधियों का मनोबल अब बढाता हूं. इसलिए अब मैं प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कहलाता हूं.

    The post ‘45 विधायकों पर भी 77 विधायकों वाले के लिए राजनीति का वज्र प्रहार हूं’ हां मैं नीतीश कुमार हूं..आप बीमार हो appeared first on Live Cities.

  • जहानाबाद में अपराधियों का तांडव, युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

    लाइव सिटीज, जहानाबाद: नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर मोहल्ले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने युवक के सिर में तीन गोली मारी और घटना के बाद फरार हो गए. मृतक की पहचान श्याम नगर मोहल्ला निवासी विपिन शर्मा (30 वर्ष) के रूप में की गई है. युवक जमीन कारोबारी बताया जाता है. जमीन विवाद में ही उसकी हत्या की बात कही जा रही है.  

    स्थानीय लोगों ने बताया कि शख्स घायल अवस्था में रास्ते में गिरा था. उसने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. युवक के सिर बदमाशों ने तीन गोली मारी थी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. घटना के संबंध में मृतक विपिन शर्मी की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि जमीन को लेकर बहुत लोगों से विवाद चल रहा था. सोमवार की शाम बाजार से घर लौटने के दौरान घात लगाए अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

    घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय और नगर थानाध्यक्ष निखिल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की तफ्तीश की. बताया जाता है कि मृतक विपिन शर्मा विवादित जमीन खरीद बिक्री का कार्य करता था. आपसी रंजिश में हत्या की गई है.

    The post जहानाबाद में अपराधियों का तांडव, युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी appeared first on Live Cities.

  • जब डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव बोले- कभी मैं भी था फिट, शादी के बाद हो गया मोटा

    लाइव सिटीज, पटना: राष्‍ट्रीय खेल दिवस के मौके पर 29 अगस्‍त को बिहार की राजधानी पटना में खिलाड़ियों को सम्‍मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने खेलकूद के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्‍मानित किया. बिहार राज्‍य खेल सम्‍मान-2022 के मौके पर बिहार के डिप्‍टी सीएम ने कहा कि वह भी कभी स्‍पोर्ट्समैन हुआ करते थे. उस दौरान वह फिट भी थे, लेकिन शादी के बाद वह मोटे हो गए हैं. तेजस्‍वी ने रचेल उर्फ राजश्री के संग वैवाहिक बंधन में बंधे हैं. बिहार राज्‍य खेल सम्‍मान समारोह के मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से 211 खिलाड़ियों को सम्‍मानित किया गया.

    पटना में खेल सम्मान समारोह में तेजस्वी जब संबोधन करने पहुंचे तो उन्होंने मंच से भाषण की शुरुआत में ही कहा कि वह भी एक खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए यहां आकर बेहद खुशी महसूस हो रही है. जब वह खेलते थे तब भी उन्हें मलाल रहता था कि बिहार में क्रिकेट का कोई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं हो रहा, बिहार क्रिकेट से लोग सामने नहीं निकलकर नहीं आ रहे हैं, जबकि टैलेंट भरपूर है. ऐसे में अब जब वह सरकार में हैं तो उनका प्रयास है कि बिहार में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का पूरा मौका मिले और उन्हें आगे बढ़ने का पूरा अवसर भी मिले. इसके लिए वो पूरी कोशिश करेंगे.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार खेल प्राधिकरण का नारा है कि ‘खेल रहा है बिहार जीत रहा है बिहार’ तो उन्होंने भी 2024 के लिए नारा दिया है ‘करे के बा, लड़े के बा और जीते के बा..’ तेजस्वी ने खिलाड़ियों सो कहा कि आप लोग खेल में जीत हार की चिंता मत किजीए, एक दम खुले दिमाग से खेलिए और अपना बेस्ट देने की कोशिश किजीए, तभी आप सफल होंगे. जीत हार के बारे में मत सोचीये. बिहार के लिए गर्व की बात है कि प्रदेश के खिलाड़ी गोल्ड मेडल ला रहे हैं.

    The post जब डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव बोले- कभी मैं भी था फिट, शादी के बाद हो गया मोटा appeared first on Live Cities.

  • Bihar Flood: बाढ़ से बेहाल हुआ बिहार, बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेट खोले गये

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बारिश के बाद कई नदियां उफान पर हैं, इससे राज्य में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. कोसी-सीमांचल के बाद अब उत्तर बिहार में नदियों गंगा, महानंदा, बागमती, गंडक, कोसी जैसी बड़ी नदियां उफान पर हैं. इन नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटबंद वाले इलाकों में कटाव हो रहा है. पटना में गंगा प्रमुख घाटों पर खतरे के निशान के उपर बह रही है. मानसून पूरे बिहार में सक्रिय है जिससे बारिश लगातार अब जारी रह सकती है. उधर पश्चिम बंगाल में गंगा पर बने फरक्का बराज के 63 गेट खोल दिये गये हैं जिससे करीब 15 से 17 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है. बिहार में त्राहिमाम का संकेत है.

    बिहार में अचानक एकबार फिर से बाढ़ का संकट गहराता दिख रहा है. बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेटों को पूरी तरह खोल दिया गया है. पटना में गंगा उफान पर है. लगभग सभी प्रमुख घाटों पर पानी लाल निशान से उपर है. गंगा किनारे के क्षेत्रों के लिए अफसरों को अलर्ट किया गया है. एक तरफ जहां लगातार बारिश शुरू हो गयी है वहीं यूपी और नेपाल की बारिश ने बिहार की चिंता और बढ़ायी है. अगर पटना में गंगा का जलस्तर कुछ सेंटीमीटर और बढ़ा तो जिले में भी बाढ़ से तबाही मचेगी.

    बक्सर में चौसा-मोहनिया हाइवे पर तीन फुट तक पानी चढ़ गया है. कर्मनाशा नदी के बढ़े जलस्तर से गांव में पानी घुस चुका है.बेगूसराय में भी मकान-दुकानों में गंगा का पानी घुस गया है. मुंगेर में गंगा खतरे के निशान के बेहद करीब है. लोग पलायन करने लगे हैं. गोपालगंज में करीब 4 दर्जन गांवों पर बाढ़ का संकट मंडरा रहा है.

    The post Bihar Flood: बाढ़ से बेहाल हुआ बिहार, बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेट खोले गये appeared first on Live Cities.